Friday 17 April 2020

Top 2800+ One Liner GK

One Liner GK 


Top One Liner Gk

One Liner Gk Question & Answer Should Be Part of your Study. General Knowledge is an Important part of every competitive examinations held in India. One Liner gk for banking,one liner gk for ssc and etc. Competitive examinations held across India generally asked questions from four main sections i.e. General Knowledge, Reasoning, English and Mathematics. General Knowledge is one subject which is very difficult to prepare and needed much time. Thus, candidates needs to have a thorough understanding of the subject. Since it is very difficult to revise all sections of One Liner Gk Questions few days before exams, therefore, I am presenting One Liner Approach To General Knowledge (GK) containing more than 2800+ questions frequently asked in various competitive examinations such as UPSC, SSC CGL, SSC CHSL, SSC TAX ASSISTANT, CDS, NDA, BANKS, LIC, RAILWAYS, MBA, PSC, etc. 

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 2800+ One Liner General Knowledge Question and Answer की एक महत्वपूर्ण सूची उपलब्ध करा रहें हैं। जो कि आपको सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बहुत उपयोगी सिद्द होंगी। आपलोग दिए गए टॉपिक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं

क्लिक करें:-  
































Tuesday 7 April 2020

हनुमान के पुत्र मकरध्वज का जन्म कैसे हुआ

Hanuman Ji Ka Putra Makardhwaj


वनवास काल के दौरान जब  रावण सीता का अपहरण कर लेता हैं, तब सीता की खोज में श्री राम की मुलाकात हनुमान जी से होती है और वे सीता के खो जाने की कथा हनुमान को सुनाते हैं तब हनुमान और उनके सखा सुग्रीव और उसकी वानर सेना सीता की खोज में श्री राम एवम लक्ष्मण की मदद करते हैं बहुत प्रयासो के बाद जब श्री राम और उनके साथियों को यह पता चलता हैं कि सीता का अपहरण लंका पति रावण ने किया हैं तब वे हनुमान को समुद्र पार सीता की खोज में भेजते हैं। हनुमान मायावी थे वे अपनी शक्ति की सहायता से आकाश मार्ग से लंका पहुँचते हैं और लंका की अशोक वाटिका में बैठी सीता से मुलाकात करते हैं जिसके लिए वे सीता को श्री राम के दूत होने के प्रमाण के रूप में श्री राम द्वारा दी हुई मुद्रिका दिखाते हैं जिसे देखते ही सीता समझ जाती हैं और उन्हें यकीन हो जाता हैं कि उनके पति श्री राम उन्हें लेने आ चुके हैं हनुमान सीता की खबर लेने के बाद अशोक वाटिका में लगे वृक्षों के फल खाकर अपना पेट भरते हैं और पूरी अशोक वाटिका को उजाड़ देते हैं तब रावण के सेना के राक्षस हनुमान से युद्ध करते हैं लेकिन कोई उन्हें पकड़ नहीं पाता तब उन्हें रावण का पुत्र मेघनाद पकड़ने जाता हैं और पकड़ कर दरबार में रावण के सामने बंधी बनाकर लाता हैं तब हनुमान..........आगे पढ़ने के लिए लिए गए लिंक पर क्लिक करें:- हनुमान के पुत्र मकरध्वज का जन्म कैसे हुआ




Sunday 5 April 2020

रामायण और इतिहास

14 वर्ष के वनवास में श्रीराम प्रमुख रूप से 17 जगह रुके, देखिए यात्रा का नक्शा


प्रभु श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास हुआ। इस वनवास काल में श्रीराम ने कई ऋषि-मुनियों से शिक्षा और विद्या ग्रहण की, तपस्या की और भारत के आदिवासी, वनवासी और तमाम तरह के भारतीय समाज को संगठित कर उन्हें धर्म के मार्ग पर चलाया। संपूर्ण भारत को उन्होंने एक ही विचारधारा के सूत्र में बांधा, लेकिन इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा भी घटा जिसने उनके जीवन को बदल कर रख दिया।

रामायण में उल्लेखित और अनेक अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार जब भगवान राम को वनवास हुआ तब उन्होंने अपनी यात्रा अयोध्या से प्रारंभ करते हुए रामेश्वरम और उसके बाद श्रीलंका में समाप्त की। इस दौरान उनके साथ जहां भी जो घटा उनमें से 200 से अधिक घटना स्थलों की पहचान की गई है।

जाने-माने इतिहासकार और पुरातत्वशास्त्री अनुसंधानकर्ता डॉ. राम अवतार ने श्रीराम और सीता के जीवन की घटनाओं से जुड़े ऐसे 200 से भी अधिक स्थानों का पता लगाया है, जहां आज भी तत्संबंधी स्मारक स्थल विद्यमान हैं, जहां श्रीराम और सीता रुके या रहे थे। वहां के स्मारकों, भित्तिचित्रों, गुफाओं आदि स्थानों के समय-काल की जांच-पड़ताल वैज्ञानिक तरीकों से की। आओ जानते हैं कुछ प्रमुख स्थानों के नाम..   और अधिक जानकारी के लिए दिए गये लिंक पर किल्क करें:- क्लिक करें रामायण और इतिहास


Friday 3 April 2020

भौतिक विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी

General Science MCQs in Hindi


भौतिक विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी, बैंकिंग, सिविल जज, डिस्ट्रिक्ट जज, पटवारी, वन विभाग, आईबीपीएस, पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर।


➦ कार्य का मात्रक है – [RRB 2005]
(a) जूल
(b) न्यूटन
(c) वाट
(d) डाइन

जूल


➦ प्रकाश वर्ष इकाई है – [ MPPSC 2009; JPSC 2013; SSC 2014, NDA 2017]
(a) दूरी की 
(b) समय की
(c) प्रकाश तीव्रता की
(d) द्रव्यमान की 

दूरी की


निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है –
(a) अधि वर्ष
(b) चन्द्र माह
(c) प्रकाश वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रकाश वर्ष


➦ पारसेक (Parsec) इकाई है – [UPPCS 1997]
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश की चमक की
(d) चुम्बकीय बल की

दूरी की


➦ निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(a) डेसिबल – ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(b) अश्व शक्ति – शक्ति की इकाई
(c) समुद्री मील – दूरी की इकाई
(d) सेल्सियस – ऊष्मा की इकाई

सेल्सियस - ऊष्मा की इकाई


➦ ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है?
(a) ज्योति तीव्रता का
(b) ज्योति फ्लक्स का
(c) a एवं b दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं

ज्योति फ्लक्स का


➦ यंग प्रत्यास्थता गुणांक का S.I. मात्रक है – [RRB 2005]
(a) डाइन/सेमी
(b) न्यूटन/मी.
(c) न्यूटन/मी.2
(d) मी./से.

न्यूटन/मी.2


➦ निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं हैं? [RRB 2002]
(a) बल एवं दाब
(b) कार्य एवं ऊर्जा
(c) आवेग एवं संवेग
(d) भार एवं बल

बल एवं दाब


➦ शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की / का –  [RRB 2002]
(a) समान गति होती है
(b) समान वेग होता है
(c) समान त्वरण होता है
(d) समान बल होता है

समान त्वरण होता है

और ऐसे ही कई प्रश्नों और उसके उत्तर देखने के लिए क्लिक करें:- भौतिक विज्ञान के प्रश्न-उत्तर हिंदी में


Thursday 2 April 2020

BPSC Pre Exam Year-wise General Studies Solved Papers 1995 -2018

Bihar Psc 24 Years Prelims Solved Papers (1995-2018) Hindi Edition


BPSC PRE की तैयारी जितनी अच्छी होगी उतना ही लाभ Mains Exam में मिलेगा। इसलिए आप लोगों के लिए BPSC PRE Solved पेपर लाया हूँ (Year-wish Solved Paper) 100% सफलता के  तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है।

Solved Paper बिहार लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित है इसमें BPSC के विगत  24 वर्षो का  हल प्रश्न पत्र दिया गया है जो अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है 

नीचे दिये गये लिंक पे Click करने पर Solved Papers ओपन हो जायेगा।







Monday 16 March 2020

Bihar Police: सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा का परिणाम मई तक आएगा

Bihar Police 11880 Constable exam result date


बिहार पुलिस सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा का परिणाम मई 2020 तक आ सकता है। अभ्यर्थियों की बड़ी तादाद के चलते कॉपियों की जांच में दो से ढाई महीने का वक्त लग सकता है। विस्तारित रूप पढ़ने के लिए क्लिक करें:- सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा का परिणाम मई तक आएगा

Saturday 14 March 2020

भारत के प्रमुख सरकारी ऐप/पोर्टल की सूची 2020

Government App/Portal


भारत सरकार के प्रमुख सरकारी एप्‍प एवं पोर्टल (Government App/Portal)-केंद्र व राज्य सरकारें जनता के हितों व जरूरी सूचना हेतु समय समय पर एप्‍प एवं पोर्टल जारी करती है। इसी पर आधारित कई प्रश्न करेंट अफेयर्स के अन्तर्गत लगभग सभी सामान्य ज्ञान के पेपर में पूछे जाते हैं। हम यहाँ प्रमुख “सरकारी ऐप/पोर्टल (Government App/Portal) की पूरी सूची दे रहे हैं। जिसके अध्ययन से आप न सिर्फ खुद जान सकोगें बल्कि पूछे गये सवालों का सही उत्तर भी दे सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो अपने दोस्तों को ​शेयर जरूर करें। 

भारत के प्रमुख सरकारी ऐप/पोर्टल की सूची 2020 पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-  Government App/Portal

Friday 13 March 2020

इन 52 केंद्रों पर करवा सकते हैं कोरोना वायरस का टेस्ट

Health ministry make 52 centre for covid 19 test here is list


सरकार ने 22 राज्यों और 6 केंद्र शासित प्रदेश में कुल 52 केंद्र बनाए हैं। अगर आप को कोरोना के लक्षण दिखे या आपने उन इलाकों की यात्रा की है जो कोरोना से प्रभावित हैं तो जरूर टेस्ट कराएं!


इस लेख में हम आपको इस टेस्ट के बारे में और सभी 52 टेस्ट केंद्रों के बारे में बता रहे हैं, जहां आप Covid-19 का टेस्ट करा सकते हैं।


कैसे होता है कोरोना वायरस का टेस्ट?

स्वैब/पट्टी टेस्ट: आपके गले या फिर नाक से पट्टी की मदद से एक सैंपल कलेक्ट किया जाएगा।

नेजल एसपिरेट: इस मेथड में, एक लैब तकनीशियन आपकी नाक में एक स्लाइन सॉल्यूशन इंजेक्ट करता है और फिर सक्शन की मदद से सैंपल लिया जाता है।

ट्रेकीअल एसपिरेट यानी कि सांस की नली का सैंपल: ब्रोंकोस्कोप नाम की एक पतली, रौशनी वाली ट्यूब को आपके फेफड़ों/लंग्स में डाला जाता है और वहां से एक सैंपल लिया जाता है।

लार टेस्ट: लार एक एक पट्टी की मदद से नाक से ली जाती है या फिर मरीज़ को बलगम खांसने के लिए कहा जाता है।

ब्लड टेस्ट: ब्लड सैंपल लेकर इसे लैब में टेस्ट के लिए दिया जाता है। इसे दो तरह से किया जाता है- एक तो पूरा टेस्ट करना यानी कि कोरोना वायरस के हर एक वेरिएंट के लिए टेस्ट करना, जिसमें सामान्य फ्लू भी शामिल होता है। दूसरा, एक स्पेशल जीन-सीक्वेंसिंग टेस्ट करना जो कोरोना वायरस के लिए मार्कर को लोकेट करता है।

अगर आपको इन्फेक्शन हो या आपने हाल में उन इलाकों की यात्रा की है जो कोरोना से प्रभावित हैं तो आपको अपना टेस्ट कराना चाहिए। अगर आपके जान-पहचान के किसी व्यक्ति ने इस तरह की यात्रा की है और आप उनके संपर्क में रहे हों तब भी आपको कोरोना का टेस्ट कराने की जरूरत है।


इन केंद्रों पर करवा सकते हैं टेस्ट:

1. आंध्र प्रदेश: 

श्री वेंकेटेश्वर आयुर्विज्ञान संस्थान, तिरुपति
संपर्क सूत्र: +91-8772287777

आंध्र मेडिकल कॉलेज, विशाखापटनम, आंध्र प्रदेश
संपर्क सूत्र: +91- 89127 12258

सरकारी मेडिकल कॉलेज, अनंतपुर, आंध्र- प्रदेश
संपर्क सूत्र: +91 85542 49115


2. अंडमान और निकोबार

रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, पोर्ट ब्लेयर
संपर्क सूत्र: 03192 251158/59


3. असम

गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज, गुवाहाटी
संपर्क सूत्र: 03612132751

रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, डिब्रूगढ़
संपर्क सूत्र: 03732381494


4. बिहार

राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, पटना
संपर्क सूत्र: 06122636651


5. चंडीगढ़

पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
संपर्क सूत्र: 01722747585


6. छत्तीसगढ़




ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज, रायपुर
संपर्क सूत्र: 07712572240


7. दिल्ली- एनसीआर

ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली
संपर्क सूत्र: 01126588500

नैशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल, दिल्ली
संपर्क सूत्र: 01123913148


8. गुजरात

बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद
संपर्क सूत्र: 07922680074

एम. पी. शाह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जामनगर
संपर्क सूत्र: 02882553515


9. हरियाणा

पंडित बी. डी. शर्मा पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, रोहतक
संपर्क सूत्र: 01262211307

बीपीएस गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सोनीपत
संपर्क सूत्र: 01263 283 025


10. हिमाचल प्रदेश




इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज, शिमला
संपर्क सूत्र: 01772654713

डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, काँगड़ा, टांडा
संपर्क सूत्र: 01892287187


11. जम्मू और कश्मीर

शेर- ए- कश्मीर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, श्रीनगर
संपर्क सूत्र: 01942401013

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू
संपर्क सूत्र: 01912584247


12. झारखंड

एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर
संपर्क सूत्र: 06572360859


13. कर्नाटक

बंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, बंगलुरु
संपर्क सूत्र: 08026700810

नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वायरोलोजी फील्ड यूनिट, बंगलुरु
संपर्क सूत्र: 08026654084

मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, मैसूर
संपर्क सूत्र: 08212520512

हासन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, हासन
संपर्क सूत्र: 08172231699

शिमोगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, शिमोगा
संपर्क सूत्र: 08182229933


14. केरल

नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वायरोलोजी फील्ड यूनिट, केरल
संपर्क सूत्र: 04772970004

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम, केरल
संपर्क सूत्र: 04712528300

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, कोड़िकोड/ कैलीकट
संपर्क सूत्र: 04952350216


15. मध्य-प्रदेश




ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, भोपाल
संपर्क सूत्र: 07552672322

नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ, जबलपुर
संपर्क सूत्र: 07612370800


16. मेघालय

नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गाँधी रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ हेल्थ एंड मेडिकल साइंसेज, शिलोंग
संपर्क सूत्र: 03642538013


17. महाराष्ट्र

इंदिरा गाँधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर
संपर्क सूत्र: 07122725423

कस्तूरबा हॉस्पिटल फॉर इन्फेक्शस डिजीजेज, मुंबई
संपर्क सूत्र: 022300432333


18. मणिपुर

जे. एन. इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज हॉस्पिटल, इम्फाल-ईस्ट, मणिपुर
संपर्क सूत्र: 03852443144


19. ओड़िशा/उड़ीसा

रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, भुवनेश्वर
संपर्क सूत्र: 06742301322


20. पुदुचेरी

जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्टग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुदुचेरी
संपर्क सूत्र: 04132271301


21. पंजाब

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला, पंजाब
संपर्क सूत्र: 01752212018

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर
संपर्क सूत्र: 01832426918


22. राजस्थान




सवाई मान सिंह हॉस्पिटल, जयपुर
संपर्क सूत्र: 01412744283

डॉ. एस. एन. मेडिकल कॉलेज, जोधपुर
संपर्क सूत्र: 02912434374

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, झालावाड़, राजस्थान
संपर्क सूत्र: 07432233388

एसपी मेडिकल कॉलेज, बीकानेर, राजस्थान
संपर्क सूत्र: 01512220115


23. तमिलनाडु

किंग्स इंस्टिट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, चेन्नई
संपर्क सूत्र: 04422501520

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, तेनी
संपर्क सूत्र: 04546244502


24. त्रिपुरा

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अगरतला
संपर्क सूत्र: 03812357130


25. तेलंगाना




गाँधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद
संपर्क सूत्र: 04027505566


26. उत्तर प्रदेश

किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
संपर्क सूत्र: 05222257540

इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
संपर्क सूत्र: 05422367568

जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़
संपर्क सूत्र: 05712721165


27. उत्तराखंड

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी
संपर्क सूत्र: 05946282824


28. पश्चिम बंगाल




नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉलेरा एंड एंटरीक डिजीजेज, कोलकाता
संपर्क सूत्र: 03323633373

आईपीजीएमईआर, कोलकाता
संपर्क सूत्र: 03322041101

अगर आपको या फिर आपके परिवार को टेस्ट कराने की जरूरत है तो आप इनमें से किसी नजदीकी केंद्र पर जा सकते हैं!

Monday 3 February 2020

नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास करने वाला चौथा राज्य बना पश्चिम बंगाल

West Bengal becomes 4th state to pass resolution demanding scrapping of CAA


पश्चिम बंगाल विधानसभा ने 27 जनवरी 2020 को संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को पारित कर दिया है। वे ऐसा करने वाला चौथा राज्य बन गया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने विधानसभा में यह प्रस्ताव पेश किया था कि विवादास्पद सीएए कानून को निरस्त किया जाए और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर), राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को वापस लिया जाए।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रस्ताव पर विधानसभा में कहा कि एनपीआर, एनआरसी और सीएए आपस में जुड़े हुए हैं और नया नागरिकता कानून जन-विरोधी है। उन्होंने कहा कि कानून को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएए जन विरोधी है और संविधान विरोधी है। यह प्रस्ताव पश्चिम बंगाल के संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी ने सदन में पेश किया था।


कितने राज्यों ने इस प्रस्ताव को पारित किया?




नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने वाला पश्चिम बंगाल देश का चौथा राज्य बन गया है। इससे पहले केरल, पंजाब और राजस्थान में इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा ने 06 सितंबर 2019 को एनआरसी के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया था।


केरल, पंजाब और राजस्थान सरकार ने इस कानून पर क्या कहा?

केरल सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून और अन्य नियमों को चुनौती देते हुए कहा था कि यह कानून अनुच्छेद 14, 21 और 25 के तहत मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है तथा यह कानून अनुचित और तर्कहीन है।

पंजाब सरकार ने भी नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरुद्ध सदन में पारित किया। पंजाब सरकार ने इस प्रस्ताव में नागरिकता संशोधन कानून को असंवैधानिक बताते हुए मांग की कि इस कानून को खत्‍म किया जाए।

राजस्थान सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरुद्ध विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया था। सरकार ने प्रस्ताव में कहा था कि संसद में हाल ही में पारित किए गए नागरिकता संशोधन कानून का उद्देश्य धर्म के आधार पर अवैध प्रवासियों को अलग-थलग करना है।


नागरिकता कानून पर सुप्रीम कोर्ट

नागरिकता कानून का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया है। कोर्ट ने इस मुद्दे पर सरकार को जवाब देने हेतु चार हफ्ते का समय दिया है. कोर्ट ने सीएए पर अंतरिम रोक लगाने से भी मना कर दिया है। उसने कहा कि अब इस पर फैसला भी संविधान पीठ ही करेगी। सीएए के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में कुल 143 याचिकाएं दायर की गई हैं। इनमें केरल सरकार की याचिका भी शामिल है जिसमें इस कानून को असंवैधानिक घोषित करने की मांग की गई है।


पृष्ठभूमि

यह कानून राज्य में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच तकरार का नया विषय बन कर उभरा है। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए गैर-मुस्लिम समुदायों- हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी तथा ईसाई समुदायों के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान किया गया है।

कानून की शुरुआत के पीछे मुख्य उद्देश्य मुस्लिम-बहुल पड़ोसी देशों में उत्पीड़न का सामना करने वाले धार्मिक अल्पसंख्यकों की मदद करना है। अभी भी दिल्ली के शाहीन बाग सहित देश के कई इलाकों में इस कानून के विरुद्ध धरना-प्रदर्शन जारी है

Friday 5 April 2019

फीफा रैंकिंग में भारत 101वें स्थान पर


फीफा द्वारा 04 अप्रैल 2019 को जारी विश्व रैंकिंग में भारत को 101वां स्थान प्राप्त हुआ है भारतीय टीम के कुल अंक 1219 हैं और वह एशियाई देशों में 18वें स्थान पर है

भारतीय टीम ने सात फरवरी को पिछली रैकिंग जारी होने के बाद कोई मैच नहीं खेला है ईरान (विश्व रैकिंग में 21वें स्थान) एशियाई रैंकिंग में शीर्ष पर है। उसके बाद जापान (26वें स्थान), दक्षिण कोरिया (37वें स्थान), आस्ट्रेलिया (41 वेंस्थान) और कतर (55वें स्थान) का नंबर आता है। फीफा रैंकिंग में टॉप-3 टीमों के स्थान में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। बेल्जियम 1737 अंको के साथ पहले स्थान पर, फ्रांस 1734 अंको के साथ दूसरे स्थान पर और ब्राजील 1676 अंको के साथ तीसरे नंबर पर है


फीफा द्वारा मार्च 2018 में जारी रैंकिंग में भारत

फीफा द्वारा मार्च 2018 में जारी रैंकिंग में भारत 100वें स्थान के भीतर 99 पर पहुँच गया था लेकिन भारत का यह स्थान ज्यादा समय तक बरकरार नहीं रह सका और अगली ही रैंकिंग में 103 पर पहुँच गया


भारत की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग

भारत की सर्वश्रेष्ठ रैकिंग 94 है जो उसने 1996 में हासिल की थी स्टीफन कांस्टेनटाइन की कोचिंग वाली टीम वर्ष 2017 में 96वें स्थान पर पहुंची थी, लेकिन वह अपने इस स्थान को बरकरार रखने में नाकाम रही थी


फीफा रैंकिंग में टॉप 10 टीमें:

रैंक      टीम            कुल अंक

1        बेल्जियम      1737

2        फ्रांस           1734

3        ब्राज़ील         1676

4        इंग्लैंड          1647

5        क्रोएशिया     1621

6        उरुग्वे          1613

7        पुर्तगाल        1607

8        स्विट्जरलैंड 1604

9        स्पेन            1601

10     डेनमार्क        1586


फीफा विश्व रैंकिंग

•    यह पुरुषों की फुटबॉल स्पर्धा के लिए दिए जाने वाली रैंकिंग है

•    वर्तमान रैंकिंग प्रक्रिया में टीम द्वारा पिछले चार वर्षों में किये गये प्रदर्शन को आधार बनाकर किया जाता है

•    फीफा के प्रतिभागी देशों को उनके परिणाम के आधार पर चयनित किया जाता है

•    फीफा रैंकिंग की प्रक्रिया दिसंबर 1992 में आरंभ हुई थी

Thursday 4 April 2019

विश्वभर में 11 करोड़ 13 लाख लोग भुखमरी से प्रभावित


विश्वभर में करीब 11 करोड़ 13 लाख लोगों को पिछले वर्ष घोर भुखमरी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा था. संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ की एक नई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है

रिपोर्ट के अनुसार युद्ध, जलवायु से जुड़ी आपदाओं और आर्थिक अशांति जैसे कारणों से पैदा हुए खाद्य संकट की वजह से दुनिया के 53 देशों के लोगों को पिछले साल घोर भुखमरी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा था


मुख्य बिंदु

खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ), विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) और यूरोपीय संघ की ‘ग्लोबल रिपोर्ट ऑन फूड क्राइसिस 2019’ रिपोर्ट में बताया गया है कि एक करोड़ से ज्यादा लोग पिछले तीन साल से लगातार भुखमरी का सामना कर रहे हैं

रिपोर्ट के मुताबिक करीब 11 करोड़ 13 लाख से ज्यादा लोग 53 देशों में घोर भुखमरी का सामना कर रहे हैं और उन्हें जल्द से जल्द खाद्य पदार्थ, पोषक आहार और आजीविका की जरूरत है

खाद्य पदार्थ का सबसे भयावह संकट का सामना अफगानिस्तान, इथियोपिया, सीरिया, यमन, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, सूडान, दक्षिणी सूडान और उत्तरी नाइजीरिया जैसे देश कर रहे हैं इन देशों में कुल सात करोड़ 20 लाख लोग खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं

रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्‍चों को उचित भोजन नहीं मिल पा रहा, जिसकी वजह से कुपोषण के शिकार बच्‍चों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है

रिपोर्ट के अनुसार भुखमरी की वजह से महिलाओं के स्‍वास्‍थ्‍य पर भी इन देशों में बेहद प्रतिकूल प्रभाव पड़े हैं

रिपोर्ट में इसके अलावा संघर्षों की रोकथाम और शांति को टिकाऊ बनाने की महत्व को बताया गया है जिससे आजीविका बचाने, संरचनात्मक कमजोरियों को कम करने एवं भुखमरी के मूल कारणों दूर करने में मदद मिल सके

रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल जलवायु और प्राकृतिक आपदाओं ने 2.9 करोड़ लोगों को खाद्य असुरक्षा की दिशा में धकेल दिया

यह रिपोर्ट प्रत्येक साल अंतरराष्ट्रीय मानवीय राहत और विकास से जुड़े साझेदार संगठनों के नेटवर्क ‘ग्लोबल नेटवर्क अगेंस्ट फूट क्राइसिस’ द्वारा तैयार किया जाता है


विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी)

विश्व खाद्य कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र की खाद्य-सहायता शाखा है और दुनिया की सबसे बड़ी मानवीय संस्था है जो भूख को संबोधित करती है और खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देती है। डब्ल्यूएफपी के अनुसार, यह प्रत्येक वर्ष 83 देशों में औसतन 91.4 मिलियन लोगों को भोजन सहायता प्रदान करता है


खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ)

खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ तंत्र की सबसे बड़ी विशेषज्ञता प्राप्त एजेंसियों में से एक है एफएओ की स्‍थापना साल 1945 में कृषि उत्‍पादकता और ग्रामीण आबादी के जीवन निर्वाह की स्‍थिति में सुधार करते हुए पोषण तथा जीवन स्‍तर को उन्‍नत बनाने के अधिदेश के साथ की गई थी


संयुक्त राष्ट्र के बारे में

संयुक्त राष्ट्र (यूएन) एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है. इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय कानून को सुविधाजनक बनाने के सहयोग, अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, मानव अधिकार और विश्व शांति के लिए कार्यरत है संयुक्त राष्ट्र की स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को संयुक्त राष्ट्र अधिकारपत्र पर 50 देशों के हस्ताक्षर होने के साथ हुई

वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र में 193 देश है, विश्व के लगभग सारे अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त देश हैं. इस संस्था की संरचन में आम सभा, सुरक्षा परिषद, आर्थिक व सामाजिक परिषद, सचिवालय और अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय सम्मिलित है