Saturday 31 March 2018

वैज्ञानिकों ने मानव शरीर में एक नए अंग 'इंटरस्टिटियम' की खोज की


वैज्ञानिकों ने मानव शरीर में एक नए अंग 'इंटरस्टिटियम' की खोज की है।  वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस नई खोज की मदद से मनुष्य के शरीर में कैंसर कैसे फैलता है इसे आसानी से समझा जा सकेगा। 

इंसान के शरीर के नए अंग के बारे में लेख साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में प्रकाशित हुआ है। रिसर्च में ये भी दावा किया जा रहा है कि ये अंग हर इंसान के शरीर में मौजूद है।

खोज कैसे हुई?

माउंड सिनाइ बेथ इजरायल मेडिकल सेंटर मेडिक्स के डॉ डेविड कार-लॉक और डॉ पेट्रोस बेनियास इस बात की जांच कर रहे थे कि ह्यूमन बॉडी में कैंसर कैसे फैलता है?

जांच के दौरान उनकी नजर इस विशेष टिश्यूज पर पड़ी जिसे उन्होंने इंटरस्टिटियम का नाम दिया। इंटरस्टिटियम को शरीर के बड़े अंगों में से एक माना जा रहा है। वैज्ञानिकों का ऐसा दावा है कि इसकी मदद से कैंसर के लिए एक नए टेस्ट को डेवलप करने में मदद मिलेगी।

इंटरस्टिटियम क्या है?

इंटरस्टिटियम इंसान के शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। ये सिर्फ स्कीन में ही नहीं, बल्कि आंत, फेफड़े, रक्त नलिका और मांसपेशियों के नीचे भी मिलते हैं ये काफी लचीले होते हैं, इनके अंदर प्रोटीन की मोटी लेयर होती है। वैज्ञानिकों के हिसाब से 'इंटरस्टीशियम' शरीर के टीशूज के बचाव का काम करते हैं।

पृष्ठभूमि

गौरतलब है कि सदियों से मानव शरीर का अध्य यन किया जाता रहा है। अब तक यही तथ्य था कि मानव शरीर में कुल 79 अंग होते हैं। अब इस 80वां अंग की खोज है। यह बात बहुत ही आश्चर्यजनक है कि अभी तक इस सबसे बड़े अंग से हम अंजान रहे है।

चिपको आंदोलन क्या है?


26 मार्च, 2018 को Google द्वारा चिपको आंदोलन की 45वीं वर्षगाठ पर इसे अपने डूडल में स्थान दिया गया।

चिपको आंदोलन क्या है?

खेजड़ली (जोधपुर) राजस्थान में 1730 के आस-पास अमृता देवी विश्नोई के नेतृत्व में लोगों ने राजा के आदेश के विपरीत पेड़ों से चिपककर उनको बचाने के लिये आंदोलन चलाया था। इसी आंदोलन ने आजादी के बाद हुए चिपको आंदोलन को प्रेरित किया, जिसमें चमोली, उत्तराखंड में गौरा देवी सहित कई महिलाओं ने पेड़ों से चिपककर उन्हें कटने से बचाया था।

‘अप्पिको आंदोलन’ की तर्ज पर

दक्षिण भारत में भी चिपको आंदोलन की तर्ज पर 1983 में ‘अप्पिको आंदोलन शुरू हुआ। 38 दिनों तक चलने वाले इस आंदोलन में भी उत्तरी कर्नाटक के गाँवों में महिलाओं ने पेड़ों को गले लगाकर उनकी रक्षा की थी।

नर्मदा बचाओ आंदोलन और साइलेंट वैली आंदोलन में भी महिलाओं ने सराहनीय भूमिका निभाई है।  महिलाओं पर पर्यावरणीय मुद्दों  के प्रभावों को निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है-

➽ जिन इलाकों में अंधाधुंध पेड़ काटे जा रहे हैं, उन इलाकों में जलावन लकड़ी के लिये महिलाओं को दूर तक भटकना पड़ता है।

➽ वहीं कई लघु व कुटीर उद्योगों को कच्चा माल भी इन्हीं वनों से प्राप्त होता है, जो महिलाओं के रोजगार को भी प्रभावित करता है।

➽ रेगिस्तानी, पठारी और पहाड़ी प्रदेशों में जहाँ जल की भीषण कमी है, वहाँ महिलाओं को जल की व्यवस्था करने के लिये कई किलोमीटर पैदल चलना होता है इत्यादि।

फ्रांस की क्रांति


फ्रांस की क्रांति 18 वीं शताब्दी में हुई, जिसका पूरे विश्व में व्यापक प्रभाव पड़ा। फ्रांसीसी क्रांति में स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व की जिस भावना का विकास हुआ उसने विश्व के अन्य राष्ट्रों को भी प्रभावित किया।

फ्रांसीसी क्रांति के कारण


1789 की फ्रांस की क्रांति की पृष्ठभूमि बहुत पहले ही तैयार हो चुकी थी। तत्कालीन राजनितिक, सामाजिक, आर्थिक और बौद्धिक कारणों से फ़्रांस का वातावरण उद्वेलित था। अमरीकी स्वतंत्रता संग्राम ने इस क्रांति को निकट ला दिया। इस क्रांति के प्रमुख कारण निम्नलिखित थे —

राजनीतिक कारण

1.निरंकुश राजशाही — यूरोप के अन्य देशों के समान फ्रांस में भी निरंकुश राजतंत्र था। राजा के हाथों में सारी शक्ति केंद्रित थी। राजा अपने आप को ईश्वर का प्रतिनिधित्व मानता था। उसकी इच्छा ही कानून थी। फ्रांस के बूर्बों वंश का सम्राट लुई चौदहवाँ दंभपूर्वक कहता था – “मैं ही राज्य हूँ”। लुई 16 वां का कहना था कि “मेरी इच्छा ही कानून है”। इस व्यवस्था में राजा की आज्ञा का उल्लंघन करना अपराध था।

2.राजदरबार की विलासिता – फ्रांस का राजदरबार विलासिता का केंद्र था। जनता से वसूला गया धन निर्ममतापूर्वक राजा अपने भोग – विलास और अमोद – प्रमोद पर खर्च करता था।

3.प्रशासनिक भ्रष्टाचार – राजा के सलाहकार, सेवक और अधिकारी भ्रष्ट थे। उनका एकमात्र उद्देश्य राजा की चाटुकारिता कर अपना उल्लू सीधा करना था। राजा के प्रमुख पदों पर योग्यता के आधार पर नहीं बल्कि पैरवी पर नियुक्ति की जाती थी। पदाधिकारी एवं दरबारी एक दूसरे को निचा दिखाने के लिए षड़यंत्र में लगे रहते थे। इससे प्रशासन पर बुरा प्रभाव पड़ा।

4.अतिकेन्द्रीकृत प्रशासन – फ्रांस की प्रशासनिक व्यवस्था की एक बड़ी दुर्बलता यह थी कि प्रशासन कि सारी शक्ति राजा के हाथों में केंद्रित थी। उसकी इच्छा और सहमति के बिना कोई कार्य नहीं हो सकता था। स्वायत्त प्रशासनिक संस्थाओं का प्रचलन नहीं था। इस परिस्थिति में प्रशासनिक व्यवस्था शिथिल पड़ गई, क्योंकि राजा को भोग विलास से निकल कर प्रशासन की और ध्यान देने की फुर्सत ही नहीं थी।

5.प्रशासनिक अव्यवस्था – फ्रांस में प्रशासनिक एकरूपता का सर्वथा अभाव था वहां का प्रशासन अव्यविस्थित और बेढंगा था। विभिन्न प्रांतों, जिलों और अन्य प्रशासनिक इकाइयों में अलग अलग कानून प्रचलित थे। माप – तौल की प्रणाली, न्याय व्यवस्था एवं कानून तथा मुद्रा के प्रचलन में भी एकरूपता का अभाव था।

6.न्याय व्यवस्था की दुर्बलता – फ्रांस की न्याय व्यवस्था में भी अनेक दुर्गुण विद्यमान थे। न्याय व्यवस्था अत्यंत महँगी थी। छोटे – छोटे मुक़दमे में भी अत्यधिक धन खर्च होता था। सुयोग्य जज भी नहीं थे। इसीलिए, न्याय पाना अत्यंत कठिन था। फ्रांस की न्यायिक प्रक्रिया की सबसे विचित्र व्यवस्था थी राजाज्ञा या लेटर दी कैचे इसके द्वारा कोई भी कुलीन, दरबारी या सम्राट या प्रियपात्र अपने विरोधोयों को दंडित करवा सकता था। इसके आधार पर किसी भी व्यक्ति पर बिना मुकदमा चलाए उसे गिरफ्तार किआ जा सकता था। इसके अतिरिक्त दंड सम्बन्धी कानून में वर्ग विभेद था। समान अपराध के लिए उच्च वर्ग को कम सजा, परन्तु जनसाधारण को कड़ी सजा दी जाती थी।

7.व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अभाव – फ्रांस की राजनीतिक – प्रशासनिक व्यवस्था में व्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए कोई स्थान नहीं था। राजा के विरुद्ध भाषणों अथवा लेखों के माध्यम से आवाज नहीं उठाई जा सकती थी। भाषण,लेखन एवं प्रकाशन पर कठोर नियंत्रण था। राजा मुकदमा चलाए बिना भी किसी की गिरफ्तार कर दंडित कर सकता था। धार्मिक स्वतंत्रता भी नहीं थी। फ्रांस का राजधर्म कैथोलिक धर्म था। इसलिए प्रोटेस्टेंट धर्मावलंबियों के लिए कड़े दंड की व्यवस्था की गई थी।

सामाजिक कारण

फ्रांस का समाज वर्ग विभाजित था। प्रत्येक वर्ग की स्थिति दूसरे वर्ग से भिन्न थी। समाज तीन वर्गों अथवा इस्टेट्स में विभक्त था। प्रत्येक वर्ग के उपवर्ग भी थे। पहला वर्ग पादरियों का तथा दूसरा वर्ग कुलीनों का था। तीसरे वर्ग में समाज के अन्य सभी लोग आते थे। पादरियों की संख्या सबसे कम थी। लेकिन उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा सर्वाधिक थी। उन्हें किसी प्रकार का कर नहीं देना पड़ता था। इसके विपरीत किसानों की सामाजिक स्थिति दयनीय थी और करों का बोझ सर्वाधिक उन्हें ही झेलना पड़ता था। इन्हीं सब कारणों से समाज में एक विरोध की भावना पनप रही थी।

आर्थिक कारण

1789 की फ्रांस की क्रांति के लिए अनेक आर्थिक कारण भी उत्तरदायी थे। इनमे निम्नलिखित कारण महत्वपूर्ण है –

1.अव्यवस्थित अर्थव्यवस्था – फ्रांस की अर्थव्यवस्था अव्यवस्थित थी। राजकीय आय और राजा की व्यक्तिगत आय में अंतर नहीं था। किस स्रोत से कितना धन आना है और किन किन मदों में उन्हें खर्च करना है, निश्चित नहीं था। निश्चित योजना के अभाव में फ्रांस में आर्थिक तंगी थी।

2.दोषपूर्ण कर व्यवस्था – फ्रांस  की करप्रणाली दोषपूर्ण थी। समाज के प्रथम दो वर्ग करमुक्त थे। कर का सारा बोझ तृतीय वर्ग, विशेषतः किसानों पर था। इसीलिए कहा जाता था कि फ्रांस में पादरी पूजा करते हैं, कुलीन युद्ध करते हैं और जनता कर देती हैं। ऐसी व्यवस्था में असंतोष होना स्वाभाविक था।

3.कर – वसूली के प्रणाली – फ्रांस में कर निश्चित नहीं थे। इन्हे इच्छानुसार बढ़ाया जा सकता था। कर वसूली का कार्य ठिका पर दिया जाता था। ये ठीकेदार अधिक से अधिक कर वसूलते थे और इसके लिए वे किसानों पर अत्याचार भी करते थे।

4.व्यापारिक एवं व्यावसायिक अवरोध – अव्यवस्थित अर्थव्यवस्था में व्यवसाय एवं वाणिज्य का विकास भी ठप पड़ गया। व्यवसायियों और व्यापारियों पर अनेक प्रकार के प्रतिबन्ध लगे हुए थे.उन्हें प्रत्येक प्रान्त, जिला, शहर और स्थान से विभिन्न प्रकार के कर देने पड़ते थे। इसका बुरा प्रभाव फ्रांस की अर्थव्यवस्था पर पड़ा।

5.बेकारी की समस्या – बेकारी की समस्या ने भी आर्थिक स्थिति को दयनीय बना दिया। औद्योगीकरण के कारण घरेलू उद्योग धंधे बंद हो गए। इनमे कार्यरत कारीगर और मजदूर बेकार हो गए, अतः वे क्रांति के समर्थक बन गए।

6.सैनिक का असंतोष – फ्रांस का सैनिक वर्ग, जिसमे अधिकांशतः किसान थे भी तत्कालीन व्यवस्था से असंतुष्ट था। उन्हें नियमित वेतन नहीं मिलता था। क्रांति के समय सैनिकों का बहुत दिनों से वेतन बकाया था। सैनिकों के भोजन वस्त्र का भी समुचित प्रबंध नहीं था। सेना में पदोन्नति योग्यता के आधार पर नहीं दी जाती थी। उच्च पदों पर सिर्फ कुलीन वर्ग के लोग ही नियुक्त होते थे। इससे सेना संतुष्ट थी।

बौद्धिक कारण

फ्रांस की क्रांति में फ्रांस के बौद्धिक वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका थी। फ्रांस में अनेक दार्शनिक, विचारक और लेखक हुए। इन लोगों ने तत्कालीन व्यवस्था पर करारा प्रहार किया। जनता उनके विचारों से गहरे रूप से प्रभावित हुई एवं क्रांति के लिए तैयार हो गई। जिन दार्शनिकों ने फ्रांस के जनमानस को झकझोर दिया उनमें मांटेस्क्यू , वाल्तेयर और रूसो का नाम उल्लेखनीय हैं।

विदेशी घटनाओं का प्रभाव

फ्रांस की क्रांति पर विदेशी घटनाओं का भी प्रभाव पड़ा। फ्रांस की क्रांति के पूर्व ही 1688 में इंग्लैंड में गौरव पूर्ण क्रांति हो चुकी थी। इसके परिणामस्वरूप इंग्लैंड में निरंकुश एवं स्वेच्छाचारी शासन समाप्त हुआ तथा जनता के नागरिक अधिकारों की सुरक्षा हुई। फ्रांस में भी लोग इंग्लैंड जैसी संविधानिक शासन- व्यवस्था की कामना करने लगे।

फ्रांस पर अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम का व्यापक प्रभाव पड़ा। इस युद्ध में फ़्रांस ने अमेरिका को आर्थिक और सैनिक सहायता दी थी। फ्रांसीसी सैनिकों ने इस युद्ध में अमेरिका की तरफ से इस संघर्ष में भाग लिया। युद्ध के बाद जब वे सैनिक और स्वयंसेवक स्वदेश लौटे तो उन्हें इस बात की अनुभूति हुई कि जिस स्वतंत्रता तथा समानता के सिद्धांतों के लिए वे संघर्ष कर रहे थे, अपने देश में उन्ही का अभाव था। अतः वे भी राजतंत्रविरोधी हो गए। इसके अतिरिक्त अमेरिका कि सहायता करने से फ्रांस  की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई। सर कार दिवालियापन के कगार पर पहुंच गई। इन घटनाओं ने 1789 की फ्रांस  की क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

तात्कालिक कारण

लुई सोलहवाँ की अयोग्यता – फ्रांस में विषम परिस्थिति होते हुए भी संभवतः क्रांति नहीं होती अगर शासन का बागडोर एक योग्य राजा के हाथों में होती। लुई सोलहवाँ मात्र 20 वर्ष की आयु में 1774 में गद्दी पर बैठा। उसमें प्रशासनिक अनुभव नहीं था। वह प्रशासन चलने में असमर्थ था उसका सारा समय भोग विलास में व्यतीत होता था। उस समय फ्रांस में आर्थिक संकट छाया हुआ था और राज्य तेजी से दियालीयपन की ओर बढ़ रहा था। जो फ्रांस की क्रांति का एक महवपूर्ण कारण था।

Current Affairs in Hindi (भाग-87)

  • हाल ही में इस राज्य ने अपने बजट में जिला सुशासन सूचकांक शुरू करने की घोषणा की – हिमाचल प्रदेश
  • वह आईआईटी संस्थान जिसने विदेश जाकर इंटर्नशिप करने के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की – आईआईटी खड़गपुर
  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 से बढ़ाकर जितने वर्ष करने की घोषणा की है-62 वर्ष
  • कार्मिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, रेलवे कर्मचारियों को भी एलटीसी (लीव ट्रैवल कंसेशन) की सुविधा दी जाएगी और वे जितने साल में एक बार इसका इस्तेमाल कर सकेंगे-4
  • जिस राज्य ने संगठित अपराध से निपटने हेतु महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) की भांति ही क़ानून पास किया है- उत्तर प्रदेश
  • सशस्त्रा बलों के सैन्यत कर्मियों को विशिष्ट सेवाओं हेतु वीरता पुरस्कार जिनके द्वारा प्रदान किया गया- राष्ट्रपति
  • जिस राज्य की विधानसभा ने विधायकों के वेतन में वृद्धि करने के लिए हाल ही में एक बिल पारित किया है- केरल
  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के जिस हेड कोच ने 29 मार्च 2018 को अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की- डैरेन लेहमन
  • हाल ही में पाकिस्तान ने इस महान शहीद स्वतंत्रता नायक के केस से जुड़ी सभी फाइलों को सार्वजनिक करने की घोषणा की – भगत सिंह
  • वह देश जिसने हाल ही में अमेरिका के 60 राजनयिकों को निष्कासित करने का निर्णय लिया – रूस
  • हाल ही में सुजुकी ने इस कम्पनी के साथ मिलकर भारतीय बाजार में एक दूसरे के वाहन बेचने का निर्णय किया है – टोयोटा
  • वह सरकारी अधिकारी जिन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पासपोर्ट जारी नहीं किया जायेगा – सिविल सेवा अधिकारी
  • हाल ही में नीति आयोग द्वारा जारी की गयी बेसलाइन रैंकिंग में जिस जिले को सबसे पिछड़ा जिला बताया गया- मेवात
  • इसरो द्वारा सेना की संचार व्यवस्था में सहायता के लिए जो सेटेलाईट प्रक्षेपित किया गया- GSAT-6A
  • बॉल टैम्परिंग विवाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को यह सज़ा सुनाई है- एक वर्ष का प्रतिबंध
  • फोर्ब्स द्वारा जारी 30 अंडर 30 एशिया 2018 सूची में कुल जितने लोगों को शामिल किया गया है जिनमें से सर्वाधिक 65 लोग भारतीय हैं-300
  • जिस देश के वैज्ञानिकों ने मानव शरीर में एक नए अंग 'इंटरस्टिसम' की खोज का दावा किया है जो त्वचा के ठीक नीचे, नसों, धमनियों, मांसपेशियों के बीच ऊतकों, पाचन तंत्र और मूत्र प्रणाली के आसपास हो सकता है- अमेरिका
  • जिस देश की नौसेना ने आतंकी संगठन लिट्टे के एक जहाज़ समेत कई बुलेटप्रूफ वाहनों को अपने पश्चिमी तट पर समुद्री गहरे क्षेत्र में डुबा दिया है- श्रीलंका
  • जिस मशहूर फिल्म निर्देशक को 65 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की केंद्रीय समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया- शेखर कपूर
  • भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) ने 28 मार्च 2018 को अपने जितने लेनदार बैंकों के साथ एकमुश्त समाधान समझौते पर हस्ता क्षर किए- आठ
  • चीन ने जिस देश के साथ ब्रह्मपुत्र और सतलुज नदियों के पानी संबंधी आंकड़े साझा करने पर सहमति जताई है- भारत
  • हाल ही में जिस नोबल शांति पुरस्कार विजेता ने उन पर हुए आतंकी हमला होने के छह वर्ष बाद अपने देश का दौरा किया- मलाला यूसुफ़ज़ई
  • हाल ही में जिस देश ने घोषणा की कि वह ब्रह्मपुत्र और सतलज नदियों को लेकर सूचनाओं की साझेदारी बहाल करेगा- चीन
  • उत्तर प्रदेश में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का नाम अब यह लिखें जाने का फैसला लिया गया- डॉ. भीमराव “रामजी” आंबेडकर
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन (स्थाई खाता संख्या) को आधार से जोड़ने की अंतिम तारीख 31 मार्च से बढ़ाकर जिस तारीख तक कर दी गई है-30 जून
  • वह ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति जिसने व्हीलचेयर के सहारे एवरेस्ट के आधार शिविर तक पहुंचने में सफलता हासिल की - स्कॉट डूलान
  • उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने हाल ही में इस देश के राष्ट्राध्यक्ष से उनके देश जाकर मुलाकात की - चीन
  • सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जिनके खिलाफ विपक्षी दल महाभियोग लाना चाहते हैं – दीपक मिश्रा
  • वह कंपनी जिसने हाल ही में फोर्टिस हॉस्पिटल्स का अधिग्रहण कर लिया – मणिपाल हेल्थो इंटरप्राइजेस
  • इन्हें हाल ही में आयुष्मान भारत राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा का सीईओ नियुक्त किया गया - इंदु भूषण
  • उत्तर प्रदेश विधानसभा द्वारा हाल ही में आपराधिक रोकथाम हेतु पारित किया गया विधेयक – UPCOCA
  • जिस देश ने फर्जी खबरों के लिए 10 साल की जेल का प्रस्ताव रखा है- मलेशिया
  • केंद्र सरकार ने जिस आनुवंशिक विकार के लिए नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है- डाउन सिंड्रोम
  • डाक विभाग ने भारत और जिस देश के बीच ‘कूल ईएमएस’ सेवा शुरू की- जापान
  • हाल ही में जिस देश में दुनिया की सबसे लंबी रेतीले पत्थर की गुफा की खोज की गयी है- भारत
  • भारत में आयोजित पहले 'प्रिंट बिएनाले इंडिया 2018' का आयोजन जिस शहर में किया जा रहा है- नई दिल्ली
  • भारत और जिस देश के बीच 26 मार्च 2018 को संयुक्त आर्थिक समूह की बैठक नई दिल्लीर में सम्पन्न हुई- चीन
  • इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने वाली दिग्गज कंपनी ऊकला के स्पीडटेस्ट इंडेक्स के मुताबिक ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में दुनिया के 130 देशों में भारत जितने स्थान पर है-67वें
  • वह देश जिसके 100 राजनयिकों को अमेरिका सहित यूरोप के कई देशों ने निष्कासित करने का निर्णय लिया – रूस
  • वह कम्पनी जिसने घोषणा की कि वह टेक्सस के बेटाउन वाली लॉस मेकिंग स्टील प्लेट एंड पाइप मिल्स में 50 करोड़ डॉलर इनवेस्ट करेगी – जेएसडब्ल्यू
  • वह देश जिसने यमन के हाउती विद्रोहियों की ओर से दागी गईं सात मिसाइलों को आसमान में ही नष्ट कर दिया – सऊदी अरब
  • वह विवादित सागर जिसमें चीन की वायुसेना के युद्धाभ्यास के बाद विवाद पैदा हो गया है – दक्षिण चीन सागर
  • सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आईपीसी की इस धारा में दोषी पाए गये व्यक्तियों को उम्रकैद से कम सजा देना गैरकानूनी घोषित किया – धारा-302
  • वह राज्य जिसने हर जिले में बागवानी उत्कृष्टता केन्द्र आरंभ किये जाने की घोषणा की – हरियाणा
  • जिस देश से विश्व के सबसे बड़े क्रूज लाइनर, सिम्फनी ऑफ़ सीज ने अपनी जलयात्रा शुरू की है- फ्रांस
  • मनु भाकर ने महिला वर्ग में 10 मीटर रेंज की एयर पिस्टल स्पर्धा में जूनियर आईएसएसएफ वर्ल्ड कप में जो पदक जीता है- स्वर्ण पदक
  • राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की योजना के तहत जिस राज्य में 90 लाख में से 2.5 लाख पशुओं को 'आधार' जैसी 12 अंकों की खास पहचान संख्या जारी हुई है- मध्य प्रदेश
  • जिस देश की वायुसेना ने विवादित दक्षिण चीन सागर और जापानी द्वीपों से गुज़रते हुए पश्चिमी प्रशांत महासागर में एक और दौर का सैन्याभ्यास किया है- चीन
  • जिस देश के कोहेनूर न्यूज चैनल ने अपने न्यूज ऐंकरों की टीम में माविया मलिक नामक ट्रांसजेंडर महिला को शामिल किया है जिसे देश की पहली ट्रांसजेंडर ऐंकर बताया जा रहा है- पाकिस्तान
  • वह देश जहां हाल ही में राष्ट्रीय समोसा सप्ताह मनाये जाने की घोषणा की गई है – ब्रिटेन
  • नासा के परमाणु ऊर्जा से संचालित क्यूरियोसिटी रोवर अंतरिक्षयान ने मंगल ग्रह पर अपने खोज अभियान के जितने दिन (सोल) पूरे कर लिए हैं-2000 दिन
  • सियाचिन बॉर्डर के पास वह स्थान जहां चीन ने 36 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई – शक्सगम घाटी
  • वह कंपनी जिसने छोटे शहरों को ध्यान में रखते हुए कंटेंट डिलिवरी ऐप लॉन्च किया – इनयूनी
  • हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जिस स्थान का दौरा करके 170 किलोमीटर लंबी 3,473 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया- वाराणसी
  • वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा जारी घोषणा में कहा गया कि वर्ष 2017 में 32.5 गीगाटन कार्बन का उत्सर्जन हुआ – अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी
  • यूआईडीएआई द्वारा जारी हाल ही की घोषणा के अनुसार आधार नंबर के सत्यापन का नया प्रकार है –  फेस ऑथेंटिकेशन
  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 5 वर्षों में नशीले पदार्थों की जब्ती के मामलों में जितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है-300%
  • रक्षा मामलों की संसदीय समिति ने सरकार से सशस्त्र सेना चिकित्सा महाविद्यालय (पुणे) से प्रशिक्षण के बाद सैन्य नौकरी छोड़ने वाले डॉक्टरों से जितने करोड़ रुपये की राशि जमा कराने को कहा है-2 करोड़ रुपये

Wednesday 28 March 2018

‘इलेक्टोरल बॉण्ड स्कीम, 2018’ (Electoral Bond Scheme, 2018)


भारत सरकार ने राजपत्र अधिसूचना द्वारा हाल ही में ‘इलेक्टोरल बॉण्ड  स्कीम, 2018’ को अधिसूचित किया है, जिसका उद्देश्य देश में राजनीतिक वित्तपोषण की व्यवस्था को सही करना है। ‘इलेक्टोरल बॉण्ड’ राजनीतिक दलों को दान करने के लिये लाया गया एक वित्तीय साधन है, जिसे केंद्र सरकार की अनुज्ञा (authorization) पर अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों द्वारा जारी किया जाता है। इसे केवल चेक (cheque) एवं डिजिटल भुगतान के माध्यमों द्वारा ही खरीदा जा सकता है। अर्थात् नकद भुगतान करके इसे नहीं खरीदा जा सकता है। इसकी प्रमुख विशेषताएँ निम्नलिखित हैं- 

➤ इसे देश के किसी नागरिक अथवा देश में निगमित किसी निकाय द्वारा मौजूदा के.वाई.सी. मानदंडों की पूर्ति कर तथा बैंक खाते से भुगतान करके ही खरीदा जा सकेगा। 

➤ इसे 1000 रुपए, 10,000 रुपए, 1,00,000 रुपए, 10,00,000 रुपए तथा 1,00,00,000 रुपए के गुणकों में (किसी भी मात्रा में) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की निर्दिष्ट शाखाओं से बैंक खाते से भुगतान करके खरीदा जा सकेगा। 

➤ इसे ‘जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951’ की धारा 29(ए) के तहत पंजीकृत केवल वैसे राजनीतिक दलों को ही दान दिया जा सकेगा, जिन्होंने पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनाव में कुल मतदान का कम-से-कम 1 प्रतिशत वोट अर्जित किया हो। 

➤ इस चुनावी बॉण्ड में प्राप्तकर्त्ता (payee) का नाम दर्ज नहीं किया जाएगा। किंतु इसे एक अधिकृत राजनीतिक दल द्वारा किसी प्राधिकृत बैंक के केवल अधिकृत बैंक खाते के जरिये ही आहरित किया जा सकेगा।

➤ वचन-पत्र (Promissory Note) की प्रकृति के इस बैंकिंग उपकरण पर किसी भी प्रकार का ब्याज देय नहीं होगा। 

'ट्रेड वॉर' है क्या? जानिये एकदम सरल शब्दों में



ट्रेड वॉर को हिंदी में कारोबार के जरिए युद्ध कह सकते हैं किसी दूसरे युद्ध की तरह इसमें भी एक देश दूसरे पर हमला करता है और पलटवार के लिए तैयार रहता है। लेकिन इसमें हथियारों की जगह करों का इस्तेमाल करके विदेशी सामान को निशाना बनाया जाता है। ऐसे में जब एक देश दूसरे देश से आने वाले सामान पर टैरिफ यानी कर बढ़ाता है तो दूसरा देश भी इसके जवाब में ऐसा ही करता है और इससे दोनों देशों में टकराव बढ़ता है। इससे देशों की अर्थव्यवस्थाएं प्रभावित होती हैं जिससे दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ता है

अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप मानते हैं कि ट्रेड वॉर आसान और बेहतर हैं और वह कर बढ़ाने के मुद्दे से भी नहीं पीछे हटेंगे

लेकिन टैरिफ आखिर क्या है?

➽ टैरिफ टैक्स यानी कर का वो रूप होता है जो विदेशों में बनने वाले सामान पर लगता है

➽ सैद्धांतिक रूप से, विदेशी सामान पर कर बढ़ाने का मतलब ये होता है कि वह सामान महंगे हो जाएंगे और लोग उन्हें खरीदना कम कर देंगे

➽ ऐसा करने के पीछे मंशा ये होती है कि लोग विदेशी सामान की कमी या उनके दाम ज्यादा  होने की स्थिति में स्वदेशी सामान खरीदेंगे जिससे घरेलू अर्थव्यवस्था को फायदा होता है

फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में भारत 67वें स्थान पर


इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने वाली दिग्गज कंपनी ऊकला के स्पीडटेस्ट इंडेक्स के मुताबिक ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में दुनिया के 130 देशों में भारत 67वें स्थान पर है मोबाइल डाउनलोड की स्पीड के मामले में भारत 130 देशों में 109वें स्थान पर है 

नॉर्वे 62.07 एमबीपीएस की औसत स्पीड के साथ पहले स्थान पर रहा  फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में सिंगापुर पहले स्थान पर हैं  सिंगापुर की डाउनलोडिंग स्पीड 161.53 एमबीपीएस हैं 

ब्रॉडबैंड के मामले में भारत का बेहतर प्रदर्शन

⇰ ऊकला इंडेक्स के मुताबिक देश ने ब्रॉडबैंड के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है  इस लिहाज से देश पिछले साल के 76 वें स्थान की तुलना में इस साल फरवरी में 67 वें स्थान पर आ गया 

⇰ इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने वाली दिग्गज कंपनी ऊकला के स्पीडटेस्ट इंडेक्स के मुताबिक ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में दुनिया के 130 देशों में भारत 67वें स्थान पर है  मोबाइल डाउनलोड की स्पीड के मामले में भारत 130 देशों में 109वें स्थान पर है 

⇰ नॉर्वे 62.07 एमबीपीएस की औसत स्पीड के साथ पहले स्थान पर रहा  फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में सिंगापुर पहले स्थान पर हैं सिंगापुर की डाउनलोडिंग स्पीड 161.53 एमबीपीएस हैं 

ब्रॉडबैंड के मामले में भारत का बेहतर प्रदर्शन

⇰ ऊकला इंडेक्स के मुताबिक देश ने ब्रॉडबैंड के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है  इस लिहाज से देश पिछले साल के 76 वें स्थान की तुलना में इस साल फरवरी में 67 वें स्थान पर आ गया 

⇰ नवंबर, 2017 में देश की औसत ब्रॉडबैंड स्पीड 18.82 एमबीपीएस था. यह फरवरी में 20.72 एमबीपीएस हो गया 

⇰ औसत डाउनलोड स्पीड नवंबर के 8.80 एमबीपीएस से बढ़कर फरवरी में 9.01 एमबीपीएस हुई है 

⇰ पिछले वर्ष की रिपोर्ट में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की स्पीड बढ़ने वाले दुनिया के सर्वाधिक आबादी वाले देशों में भारत शामिल था 

⇰ ऊकला की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादा आबादी वाले देशों में ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है 

स्पीडटेस्ट

स्पीडटेस्ट इंडेक्स में दुनिया के हर कोने से डाटा डाउनलोड करने की स्पीड का अध्ययन किया जाता हैदुनियाभर में ऊकला के 7021 स्पीडटेस्ट सर्वर मौजूद हैं, जिसमें से 439 भारत में हैं 

मेघालय में विश्व की सबसे लंबी रेतीली गुफा


मेघालय की पूर्वी खासी पहाड़ियों के मेसिनराम क्षेत्र में क्रेम पुरी नाम की एक बलुआ पत्थर की गुफा पाई गई है। यह बलुआ पत्त्थर से निर्मित विश्व की सबसे लंबी गुफा है।


➤ इस गुफा के बारे में सबसे पहले 2016 में पता चला था।

➤ भारत की सबसे लंबी गुफा मेघालय की जंयतिया पहाड़ियों में अवस्थित क्रेम लिअत प्राह (Krem Liat Prah) है। यह गुफा 30,957 मीटर लंबी है तथा दुनिया की सबसे लंबी गुफाओं में से एक है।

➤ इस गुफा की खोज करने वाली संस्था मेघालय एडवेंचर एसोशिएसन ने इस गुफा का नाम क्रेम पुरी दिया है। इस गुफा की लंबाई 24.5 किलोमीटर मापी गई है।

➤ इस गुफा के एक स्थान का आकार तो इतना है कि इसमें एक एयरक्राफ्ट आसानी से आ सकता है। यही कारण है कि इसे एयरक्राफ्ट हैंगर के नाम से भी जाना जाता है।

➤ स्थानीय खासी भाषा में क्रेम (Krem) का अर्थ गुफा होता है।

➤ गुफा में डायनासोर के जीवाश्म हैं, जो 66-76 मिलियन वर्ष पहले रहते थे।

यह सामान्य श्रेणी में भारत की दूसरी सबसे लंबी गुफा भी बन गई है। मेघालय के जैंतिया पहाड़ियों में भारत की सबसे लम्बी गुफा क्रेम लिअट प्राह-उमीम-लैबिट प्रणाली है।

इस गुफा की खोज कर रहे टीम में इंग्लैंड, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, रोमानिया, पोलैंड, नीदरलैंड, इटली आदि देशों के तीस वैज्ञानिक शामिल थे। इस टीम ने 25 दिनों में इस गुफा की माप की और छानबीन की।

जानें आखिर बाजार में उपलब्ध मछलियाँ कितनी सुरक्षित हैं?


चर्चा में क्यों?

पिछले कुछ समय से बाजार में उपलब्ध मछलियों के स्वास्थ्यकारी होने तथा खतरनाक रासायनिक तत्त्वों से सुरक्षित होने का मुद्दा तूल पकड़ा हुआ है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मछली उत्पादकों द्वारा मछलियों को बाजा र तक पहुँचाने के लिये बर्फ से भरे डिब्बों/बर्तनों आदि का प्रयोग किया जाता है। इन डिब्बों/बर्तनों में पैक मछलियों में फॉर्मेल्डिहाइड और अमोनिया जैसे हानिकारक रसायन उपस्थित होते हैं।

फॉर्मेल्डिहाइड और अमोनिया का इस्तेमाल

➤ मछली कारोबारी लंबे समय तक मछली में ताजगी बनाए रखने के लिये इन खतरनाक रसायनों का इस्तेमाल करते हैं। फॉर्मेल्डिहाइड मछली को अधिक समय तक ताजा  बनाए रखता है और कृत्रिम रूप में मछलियों का ताजा  स्वरूप बनाए रखने में मददगार साबित होता है। इसकी सहायता से मछली कारोबारी लंबे समय तक बाजा र में इन्हें बेच पाते हैं।

➤ वहीं दूसरी तरफ अमोनिया बर्फ पिघलने की प्रक्रिया को धीमी करने में सहायक होती है, स्पष्ट रूप से यह मछलियों की सड़ने की दर को तो कम करती ही है साथ ही उनमें होने वाली सड़न का पता भी नहीं लगने देती है। इससे मछलियों के गिल का लाल रंग बरकरार रहता है और उनकी त्वचा की चमक भी बनी रहती है।

स्वास्थ्य के लिये खतरे का संकेत

➤ आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की संस्था इंटरनैशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर द्वारा फॉर्मेल्डिहाइड को कैंसर का कारण बनने वाले तत्त्व के रूप में वर्गीकृत किया गया है।

➤ यह तत्त्व नाक के पीछे वाले भाग और गले के ऊपरी भाग के कैंसर का कारण बन सकता है, इसके संबंध में उक्त संस्था द्वारा विभिन्न साक्ष्य भी मौजूद कराए गए हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए बहुत से देशों द्वारा खाद्य उत्पादों में इसका इस्तेमाल तक को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

➤ कोच्चि स्थित सेंटर इंस्टीट्यूट ऑफ फिशरीज  टेक्नोलॉजी (Central Institute of Fisheries Technology-CIFT) के वैज्ञानिकों के अनुसार, खाद्य पदार्थ में फॉर्मेल्डिहाइड की अधिक मात्रा होने से पेट दर्द, दस्त, गुर्दे संबंधी समस्याएँ होती हैं। कुछ मामलों में तो इसके कारण मौत भी हो सकती है।

➤ फॉर्मेल्डिहाइड और इसके संकेद्रित घोल फॉर्मेलिन का इस्तेमाल जीवाणु (बैक्टीरिया) को मारने के लिये किया जाता है। इतना ही नहीं, इसका इस्तेमाल प्लास्टिक, पेंट और वस्त्र जैसे उद्योगों में भी होता है।

➤ स्पष्ट है कि इतने खतरनाक तत्त्व का इस्तेमाल मछलियों में किये जाने का सीधा असर मानव के स्वास्थ्य पर पड़ता है और वह विभिन्न प्रकार की खतरनाक बीमारियों का शिकार हो जाता है।

➤ हालाँकि, इसी तुलना में अमोनिया उतना खतरनाक नहीं माना जाता है, तथापि मछलियों को ज्यादा देर तक ताजा  बनाए रखने में इसका इस्तेमाल अनुचित माना गया है।

➤ इस विषय में की गई शोध में यह जानकारी सामने आई है कि मछलियों के कारोबार, इसके परिवहन तथा मछलियों को सुरक्षित बनाए रखने हेतु प्रयुक्त बर्तनों में अमोनिया की मौजूदगी की पुष्टि की है।

➤ इस तरह का अनुचित व्यवहार रोकने के लिये खाद्य गुणवत्ता के क्षेत्र में काम करने वाली एजेंसियों के साथ-साथ सरकार को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

समाधान हेतु किये गए उपाय

➤ इन अशुद्धियों का पता लगाने के लिये सीआईएफटी द्वारा पोर्टेबल रैपिड टेस्टिंग किट विकसित की गई है। इस किट को 'सीआईएफटी टेस्ट किट' नाम दिया गया है।

➤ इस किट में एक विशेष कागज  की पट्टी (पेपर स्ट्राइप), रीएजेंट सॉल्यूशन और एक स्टैंडर्ड कलर चार्ट होता है।

➤ अशुद्धियों का पता लगाने के लिये सबसे पहले मछली के शरीर के विभिन्न हिस्सों के ऊपर पेपर स्ट्राइप रखी जाती है, इसके बाद रीएजेंट सॉल्यूशन डाला जाता है। ऐसा करने के एक से दो मिनट के बाद पेपर स्ट्राइप के रंग में आए बदलाव का मिलान स्टैंडर्ड चार्ट से किया जाता है।

➤ प्रत्येक जाँच पर इस समय 2 रुपए खर्च होते हैं, क्योंकि यह बहुत सस्ती और प्रयोग में सरल होती है।

➤ कुछ मछली कारोबारियों द्वारा दूसरे हानिकारक तत्त्वों जैसे- सोडियम बेंजोएट आदि का भी इस्तेमाल किया जाता है। इसके संदर्भ में सीआईएफटी द्वारा एक डिटेंशन किट विकसित की जा रही है।

➤ आपको बता दें कि कुछ समय पहले भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India –FSSAI) को मछली और मछली उत्पादों की गुणवत्ता की जाँच के लिये आधिकारिक प्रयोगशाला घोषित किया गया है।

➤ कई राज्य, जैसे- त्रिपुरा, गोवा, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु द्वारा भी मछली संरक्षण एवं परिवहन के क्षेत्र में इन हानिकारक तत्त्वों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिये इस किट में विशेष रुचि प्रकट की गई है।

निष्कर्ष

ग्राहकों की अच्छी गुणवत्ता वाली ताजा  एवं स्वास्थ्यवर्द्धक मछलियों तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिये राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारों के साथ-साथ केंद्र सरकार को भी कुछ कड़े एवं प्रभावी कदम उठाने चाहियें। साथ ही प्रदेश के मछलीपालन केंद्रों और खाद्य विभागों द्वारा इस प्रकार की किट के इस्तेमाल को अधिक-से-अधिक बढ़ावा देने पर भी बल दिया जाना चाहिये।

कटहल (jackfruit) केरल का आधिकारिक फल


हाल ही में केरल राज्य सरकार द्वारा कटहल को अपना आधिकारिक फल घोषित किया गया है।

➤ सरकार का उद्देश्य 'केरल कटहल' के माध्यम से (इसके जैविक और पौष्टिक गुणों को प्रदर्शित करते हुए) देश और विदेश के बाजारों में एक ब्रॉण्ड के रूप में प्रवेश करना है।

➤ इससे मूल्यवर्द्धित उत्पादों को बढ़ाने के अलावा, फलों के उत्पादन और बिक्री में भी मदद मिलेगी।

➤ इस फल की ब्रॉण्डिंग के माध्यम से कटहल और इससे संबद्ध उत्पादों की बिक्री के जरिये 15,000 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है।

➤ ‘केरल कटहल' अधिक कार्बनिक और स्वादिष्ट होता है क्योंकि यह किसी भी रासायनिक उर्वरक या कीटनाशकों का उपयोग किये बिना पूर्णतः प्राकृतिक तरीके से उत्पादित किया जाता है।

जानें क्या होता है ‘मॉण्ट्रियाक्स रिकार्ड’ (Montreux Record)


‘मॉण्ट्रियाक्स रिकॉर्ड’ अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की आर्द्रभूमियों की ऐसी सूची है, जिसके अंतर्गत उन आर्द्रभूमियों को सम्मिलित किया जाता है जिनका तकनीकी विकास, प्रदूषण अथवा अन्य मानवीय हस्तक्षेपों के कारण पारिस्थितिकी चरित्र (ecological character) या तो बदल चुका है, या बदल रहा है, या फिर बदलने वाला है।

वर्तमान में भारत से केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान (राजस्थान) एवं लोकटक झील (मणिपुर) दो ऐसी आर्द्रभूमियाँ हैं, जिन्हें ‘मॉण्ट्रियाक्स रिकॉर्ड’ के अंतर्गत शामिल रखा गया है। हालाँकि इस सूची में पहले चिल्का झील (ओडिशा) को भी शामिल किया गया था, किन्तु ओडिशा सरकार के प्रयासों से स्थिति में आए सुधार को देखते हुए बाद में इसे मॉण्ट्रियाक्स रिकॉर्ड से बाहर कर दिया गया।

‘TX2 लक्ष्य’


‘TX2 लक्ष्य’ वर्ष 2022 तक बाघों की संख्या को दोगुना करने हेतु लक्षित है। वर्ष 2016 में हुई जनगणना के आधार पर वर्तमान में बाघों की कुल संख्या लगभग 3,890 है। गौरतलब है कि पिछले सौ वर्षों में बाघों की आबादी में लगभग 97% तक की कमी आई है। अतः इनके संरक्षण हेतु वर्ष 2010 में ‘सेंट पीटर्सबर्ग’ में हुए ‘टाइगर शिखर सम्मेलन’ (Tiger Summit) में नेपाल तथा 12 अन्य बाघ श्रेणी के देशों (tiger range countries) द्वारा ‘TX2 लक्ष्य’ को निर्धारित किया गया था। यही वजह है कि इसे ‘सेंट पीटर्सबर्ग उद्घोषणा’ (St. Petersburg declaration) के नाम से भी जाना जाता है। 

यह एक 12 वर्षीय (2010-2022) लक्ष्य है तथा इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु देशों की सहायता ‘विश्व वन्यजीव कोष’ (World Wildlife Fund - WWF) संस्था द्वारा की जाती है।

Saturday 24 March 2018

करेंट अफेयर्स क्विज (भाग-14)


प्रश्नः कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई आयुष्मान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए;
1. इसके तहत प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान किया जाएगा।
2. इसके तहत आयुष्मान भारत-नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन परिषद् के गठन का प्रस्ताव है जिसका अध्यक्ष केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री होंगे।
उपर्युक्त में कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1 
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) दोनों कथन असत्य हैं।
उत्तरः c

प्रश्नः केंद्र सरकार ने परिवारा व तलवारा को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्रदान किया गया है। ये किस राज्य की अनुसूचित जनजातियां हैं?
(a) कर्नाटक
(b) आंध्र प्रदेश
(c) नगालैंड
(d) मध्य प्रदेश
उत्तरः a

प्रश्नः झारखंड के किस जिले में प्लास्टिक पार्क की स्थापना को मंजूरी दी गई है?
(a) कोडरमा
(b) हजारीबाग
(c) रांची
(d) देवघर
उत्तरः d

प्रश्न: सर्वोच्च न्यायालय की जिस सांविधानिक पीठ ने व्यक्ति के पैसिव यूथेनेसिया को सही ठहराया, उसकी अध्यक्षता किसने की?
(a) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
(b) न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ
(c) न्यायमूर्ति रंजन गोगोई
(d) न्यायमूर्ति डी.वाई.चंद्रचूड़
उत्तरः a

प्रश्नः प्यारेलाल वडाली, जिनका 9 मार्च, 2018 को देहांत हो गया, का संबंध निम्नलिखित में से किस क्षेत्र से था?
(a) शास्त्रीय नृत्य
(b) सूफी गायन
(c) बांसुरी वादन
(d) शिक्षाविद्
उत्तरः b

प्रश्नः सर्वोच्च न्यायालय के अनुसार पैसिव यूथेनेसिया पर अंतिम मूहर किसके द्वारा लगायी जाएगी?
(a) अस्पताल का मेडिकल बोर्ड
(b) जिला कलेक्टर
(c) न्यायिक मजिस्ट्रेट
(d) उच्च न्यायालय का कोई न्यायाधीश
उत्तरः c

प्रश्नः हाल में राजस्थान विधानसभा ने 12 वर्ष से कम उम्र की लड़कियों का बलात्कार करने वालों को फांसी की सजा देने संबंधी एक विधेयक पारित किया। ऐसा विधेयक पारित करने वाला राजस्थान देश का दूसरा राज्य है, पहला राज्य कौन है? 
(a) हरियाणा
(b) छत्तीसगढ़
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तरः d

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस धार्मिक संस्थान ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ‘दर्शन क्यू’ परियोजना आरंभ किया है?
(a) वैष्णो देवी जम्मू
(b) जगन्नाथ पुरी
(c) तिरूपति मंदिर
(d) शिरडी साई बाबा
उत्तरः d

प्रश्नः भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किन्हें विशिष्ट फैमिली पेंशन देने की घोषणा की है?
(a) जम्मू-कश्मीर में शहीद सैनिकों के परिवारों को
(b) नक्सली हिंसा में मारेे गये अर्द्धसैनिक बलों के परिवारों को
(c) कर्नल रैंक तक पहुंचे अधिकारियों को
(d) लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल की सुरक्षा कर रहे जवानाें को
उत्तरः d

प्रश्नः निम्नलिखित में से किससे हाल में ‘एली वीजल अवार्ड’ वापस ले लिया गया?
(a) आंग सान सू की से
(b) रनिल विक्रमसिंघे से
(c) डोनाल्ड ट्रंप से
(d) अहमदी नेजाद से
उत्तरः a

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस टीम ने देवधर ट्रॉफी चैंपियनशिप 2018 जीती है?
(a) कर्नाटक
(b) भारतीय रेलवे
(c) इंडिया बी
(d) महाराष्ट्र
उत्तरः c

प्रश्नः इस्पात कारोबारी संजीव गुप्ता को किस देश में ‘इंडस्ट्रीयल कैडेट प्रोग्राम का एंबेसडर’ नियुक्त किया गया?
(a) यूएसए में
(b) यूके में
(c) कनाडा में 
(d) आस्ट्रेलिया में
उत्तरः b

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2018 की थीम क्या है?
(a) महिला व नेतृत्व
(b) प्रेस फॉर प्रोग्रेस
(c) डिवाइड द गैप, रिशेप द वर्ल्ड
(d) वुमेन गवर्नेंस
उत्तरःb

प्रश्नः बालकृष्ण दोषी को प्रित्ज्कर पुरस्कार 2018 देने की घोषणा की गई है। निम्नलिखित में से किसकी डिजाइन उन्होंने तैयार नहीं की है?
(a) आईआईएम अहमदाबाद
(b) टैगोर मेमोरियल अहमदाबाद
(c) आईआईएम बंगलुरू
(d) आईआईएम इंदौर
उत्तरः d

प्रश्न: यूनेस्को की हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार विगत एक दशक में भारत में बाल विवाह 47 प्रतिशत से कम होकर कितना कितना प्रतिशत रह गया है?
(a) 18 प्रतिशत
(b) 22 प्रतिशत
(c) 27 प्रतिशत
(d) 30 प्रतिशत
उत्तरः c

प्रश्नः केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पत्रकारों की कल्याणकारी स्कीम की राशि को 20 लाख रुपये से बढ़ाकर कितना कर दिया है?
(a) 50 लाख रुपये
(b) 70 लाख रुपये
(c) 80 लाख रुपये 
(d) एक करोड़ रुपये
उत्तरः d

प्रश्नः नेफियू रियो ने नगालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। वे अब तक कितनी बार नगालैंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं?
(a) दो बार
(b) तीन बार
(c) चार बार
(d) पांच बार
उत्तरः c

प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किस जगह पर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया?
(a) वाराणसी
(b) रायपुर
(c) राजनंदगांव
(d) झूंझूनु
उत्तरः d

प्रश्नः कैबिनेट सचिव द्वारा 8 मार्च को आरंभ किया गया ‘आई मेट्रो’ क्या है?
(a) बायोमीट्रिक पहचान पत्र
(b) प्रवेश टोकन
(c) ग्राहक सुविधा केंद्र
(d) ऑल इंडिया मेट्रो रेल कंपनी एसोसिएशन
उत्तरः d

प्रश्नः 8 मार्च, 2018 को केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री द्वारा 100 प्रतिशत ऑक्सो-बायोडिग्रेडेब्ल सैनिटरी नैपकिन लॉन्च किया गयाा। उसका नाम क्या है?
(a) खुशी
(b) आवाज
(c) सम्मान
(d) सुविधा
उत्तरः d

प्रश्नः भारत में प्रथम जन औषधि मेडिकल स्टोर किस राज्य में खोला गया था?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) पंजाब
(d) कर्नाटक
उत्तरः c

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसके द्वारा 8 मार्च, 2018 को ‘महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म’ का शुभारंभ किया गया?
(a) नीति आयोग द्वारा
(b) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(c) कौशल विकास मंत्रालय
(d) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
उत्तरः a

प्रश्नः केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रलय के अनुसार भारत में कच्चा तेल का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता कौन देश हो गया है?
(a) ईरान
(b) इराक
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका
(d) यूएई
उत्तरः a

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘सपोशी’ क्या है?
(a) पश्चिमी घाट में मिली सांप की एक प्रजाति
(b) साइबर मालवेयर
(c) एक रोबोटिक्स जिसने खुद पर नियंत्रण रखना स्थापित कर लिया है
(d) मलेरिया की नई टीका
उत्तरः b

प्रश्नः नील बासु को किस देश में आतंकवाद रोधी पुलिस का प्रमुख बनाया गया है?
(a) कनाडा में
(b) यूएसए में
(c) यूके में
(d) न्यूजीलैंड में
उत्तरः c

प्रश्नः कोबे ब्रायंट, जिन्हें हाल में ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया, किस खेल से संबंधित है?
(a) बास्केटबॉल
(b) गोल्फ
(c) टेनिस
(d) फुटबॉल
उत्तरः a

प्रश्नः वियतनाम युद्ध के पश्चात पहली बार कोई अमेरिकी पोत वियतनाम के तट पर पहुंचा है। उस पोत का नाम क्या है?
(a) यूएसएस कार्ल विंसन
(b) यूएसएस लेविस पुलर
(c) यूएसएस लॉस एंजल्स
(d) यूएसएस ब्लू रिज
उत्तरः a

प्रश्नः किस राज्य ने ‘कोऑपरेटिव इलेक्शन अथॉरिटी’ का गठन किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) पंजाब
(d) कर्नाटक
उत्तरः b

प्रश्नः किस देश ने एक कानून पारित कर क्रिप्टोकरेंसी को यूएस डॉलर के बराबर विनिमय की वैधानिकता प्रदान किया?
(a) उत्तर कोरिया
(b) मार्शल द्वीप
(c) सेशेल्स
(d) तुवालू
उत्तरः b

प्रश्नः 90वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड इबिंग, मिसूरी
(b) डार्केस्ट ऑवर
(c) ब्लेड रनर 2049
(d) शेप ऑफ वाटर
उत्तरः d

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन सी दूरसंचार कंपनी वर्ष 2019 के मून मिशन हेतु चंद्रमा पर 4जी नेटवर्क स्थापित करने की योजना की घोषणा की है?
(a) वोडाफोन
(b) जियो
(c) चाइना मोबाइल
(d) एटीएंडटी
उत्तरः  a

प्रश्नः जावेद आबिदी, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस क्षेत्र में कार्य के लिए लोकप्रिय थे?
(a) महिला शिक्षा
(b) दिव्यांग अधिकार
(c) कुपोषण
(d) जनजातीय अधिकार
उत्तरः  b

प्रश्नः इंडियन टर्फ इनविटेशन कप का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) गोल्फ
(b) घुड़दौड
(c) पोलो
(d) नौकायन
उत्तरः b

प्रश्नः उत्तर प्रदेश के मेरठ के शहजार रिज्वी ने मैक्सिको में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में निम्नलिखित में से किस प्रतिस्पर्धा में विश्व रिकार्ड स्थापित कर स्वर्ण पदक जीता? 
(a) 5 मीटर एयर पिस्टल
(b) 10 मीटर एयर पिस्टल
(c) 15 मीटर एयर पिस्टल
(d) 20 मीटर एयर पिस्टल
उत्तरः  b

प्रश्नः ‘सपोर्ट इस्लाम एंड मुस्लिम्स’ नामक संगठन ने किस देश में हुये बम विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है? 
(a) बुर्किना फासो
(b) तुर्की
(c) सियरा लियोन
(d) कजाखस्तान
उत्तरः a

प्रश्नः 3 मार्च, 2018 को पूर्वोतर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना संपन्न हुआ। निम्नलिखित में से कौन सा राज्य इन तीन राज्यों में शामिल नहीं है?
(a) मेघालय
(b) मणिपुर
(c) त्रिपुरा
(d) नगालैंड
उत्तरः b

प्रश्नः माणिक सरकार किस वर्ष से लगातार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद पर बने रहे?
(a) वर्ष 1994 से 
(b) वर्ष 1995 से
(c) वर्ष 1997 से
(d) वर्ष 1998 से
उत्तरः d

प्रश्नः विश्व बैंक के अनुसार सितेरम विश्व की सबसे प्रदूषित नदी है। यह किस देश में स्थित है?
(a) बोलिविया में
(b) थाईलैंड में
(c) इंडोनेशिया में
(d) नाइजीरिया में
उत्तरः c

प्रश्नः सेशेल्स का वह द्वीप जहां भारत अपना नौसैनिक सैन्य अड्डा बना रहा है?
(a) अस्तोवे आईलैंड
(b) एजंप्शन आईलैंड
(c) प्रास्लिन आईलैंड
(d) ला डिगुई आईलैंड
उत्तरः b

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘शिग्मोत्सव 2018’ का आयोजन हो रहा है?
(a) गोवा में
(b) केरल में
(c) कर्नाटक में
(d) आंध्र प्रदेश में
उत्तरः a

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य में ‘भगोरिया मेला’ का आयोजन हुआ?
(a) बिहार में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) झारखंड में
(d) उत्तर प्रदेश में
उत्तरः b

प्रश्नः द्वितीय विश्व युद्ध से जुड़ा ‘कंफर्ट वुमेन’ विवाद किन दो देशों के बीच है?
(a) यूके व यूएसए
(b) जर्मनी एवं चीन
(c) जापान एवं दक्षिण कोरिया
(d) फ्रांस एवं जर्मनी
उत्तरः c

प्रश्नः हाल में पूर्वोत्तर मामलों के मंत्री श्री जीतेंद्र सिंह ने किस देश के संबंध को समर्पित ‘नमस्ते-शालोम’ पत्रिका के सोशल मीडिया को लॉन्च किया? 
(a) भारत-कनाडा
(b) भारत-फिलीस्तीन
(c) भारत-इजराइल
(d) भारत-बांग्लादेश
उत्तरः c

प्रश्नः मिस्र के सर्वोच्च न्यायालय ने लाल सागर में स्थित दो द्वीपों तिरान व सनाफिर को किस देश को सौपने के मिस्र सरकार के समझौते को सही ठहराया है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) ओमान
(c) सउदी अरब
(d) तुर्की
उत्तरः c

प्रश्नः किस राज्य ने आंगनवाड़ी सेविकाओं के पारिश्रमिक को थोक मूल्य सूचकांक से जोड़ने का निर्णय लिया है? आप पढ़ रहे हैं 'ekawaz18' पर! ekawaz18.blogspot.com is a free education portal for the students who are preparing for competitive exams like IAS, PCS, NDA, CDS, IB SSC, CHSL, RRB, POLICE, BANK PO, IBPS, CTET, TET & all types of recruitment exams and academic exams. (ekawaz18.blogspot.com, आईएएस, संघ लोक सेवा आयोग, विभिन्न राज्य लोक सेवाओं व अन्य प्रतियोगीता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को सामान्य अध्ययन व समसामयिक पर अध्ययन सामग्री प्रदान करता है।)
(a) बिहार
(b) हरियाणा
(c) कर्नाटक
(d) राजस्थान
उत्तरः b

प्रश्नः आर्मेन सर्किसियन किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुये हैं?
(a) आर्मेनिया
(b) अजरबेजान
(c) मैसिडोनिया
(d) स्पेन
उत्तरः a

प्रश्नः देश के किस जिला प्रशासन द्वारा ‘राब्ता’ नामक वेब पोर्टल आरंभ किया गया है?
(a) मुर्शीदाबाद (पश्चिम बंगाल)
(b) राजौरी (जम्मू-कश्मीर)
(c) अमृतसर (पंजाब)
(d) श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर)
उत्तरः  b

प्रश्नः बांग्लादेश के रूप्पुर परमाणु संयंत्र के लिए भारत एवं बांग्लादेश के अलावा किस देश ने एक समझौता किया है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) फ्रांस
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) रूस
उत्तरः d

प्रश्नः क्राइसिल की इनक्लूसिक्स इंडेक्स में किस राज्य को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुयी है?
(a) तमिलनाडु
(b) गोवा
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
उत्तरः  d

प्रश्नः किस देश ने मार्च 2018 में एसिड को ‘अत्यधिक खतरनाक हथियार’ के रूप में वर्गीकृत किया है?
(a) नॉर्वे
(b) आयरलैंड
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) न्यूजीलैंड
उत्तरः c

प्रश्नः बिश्केक में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में नवजोत कौर ने किस वर्ग में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता?
(a) 55 किलोग्राम
(b) 60 किलोग्राम
(c) 65 किलोग्राम
(d) 50 किलोग्राम
उत्तरः c

प्रश्नः ‘इंडिया बाय द नाइल’, जो हाल में खबरों में है, क्या है?
(a) मिस्र के राजदूत के द्वारा लिखित पुस्तक
(b) मिस्र में भारत सरकार द्वारा आरंभ सड़क परियोजना
(c) भारत में मिस्र की सहायता हेतु आयोजित एक सम्मेलन
(d) मिस्र में आयोजित सांस्कृति समारोह
उत्तरः d

प्रश्नः साइनेस्तिया, जो कि हाल में खबरों में रहा क्या है?
(a) सीरिया में एक जगह जहां हवाई हमलों में 500 से अधिक लोग मारे गये
(b) चंद्रमा के सृजन के लिए उत्तरदायी वाष्पीकृत गैस शैल
(c) एक प्रकार का गैस जिसे हाल में संयुक्त राष्ट्र संघ ने प्रतिबंधित कर दिया
(d) प्रशांत महासागर में आया एक चक्रवात
उत्तरः  b

प्रश्नः किस राज्य में होली के साथ डोला पूर्णिमा का आयोजन होता है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तराखंड
(c) ओडिशा
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर: c

प्रश्नः लेविस गिल्बर्ट, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल की थी?
(a) फिल्म निर्देशन
(b) साहित्य लेखन
(c) अंतरिक्ष विज्ञान
(d) पुरातत्व विज्ञान
उत्तरः  a

प्रश्नः हाल के शोध के अनुसार मधुमेह बीमारी के कितने प्रकार हैं?
(a) चार
(b) पांच
(c) छह
(d) सात
उत्तरः  b

प्रश्नः हाल जारी अनुमानों के अनुसार वर्ष 2011-12 के आधार वर्ष के आधार पर वर्ष 2017-18 में भारत की प्रतिव्यक्ति आय कितनी है?
(a) 86,689 रुपये
(b) 91,234 रुपये
(c) 96,336 रुपये
(d) 1,02,344 रुपये
उत्तरः a

प्रश्नः भारत सरकार ने ‘नेशनल फिनांसियल रिपोर्टिंग अथॉरिटी’ (एनएफआरए) की स्थापना को मंजूरी दी है। इससे संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. लेखा व्यवसाय के लिए यह एक स्वतंत्र विनियामक होगी।
2. इस प्राधिकरण के न्याय क्षेत्र में सूचीबद्ध कंपनियों के साथ-साथ गैर-सूचीबद्ध बड़ी सार्वजनिक कंपनियां भी होंगी।
3. इस प्राधिकरण में अध्यक्ष के अलावा तीन पूर्णकालिक सदस्य होंगे।
उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः  d

प्रश्नः अप्रैल 2018 में डिफेंसएक्सपो 2018 (DefExpo) कहां आयोजित होगा?
(a) चेन्नई में
(b) बंगलुरू में
(c) नई दिल्ली में
(d) मुंबई में
उत्तरः a

प्रश्नः केंद्रीय कैबिनेट ने 1 मार्च 2018 को ‘भगौड़ा अपराधी विधेयक 2018’ को मंजूरी प्रदान की। इस विधेयक के अनुसार कितनी राशि से अधिक के अपराधों पर इसके प्रावधान लागू होंगे?
(a) 50 करोड़ रुपये
(b) 100 करोड़ रुपये
(c) 150 करोड़ रुपये
(d) 200 करोड़ रुपये
उत्तरः b

प्रश्नः फरवरी-मार्च 2018 में भारत की यात्र पर आये अब्दुल्ला द्वितीय बिन हसन किस देश के शाह हैं?
(a) सऊदी अरब
(b) कतर
(c) ओमान
(d) जॉर्डन
उत्तरः d

प्रश्नः 42वां सिविल आउंट्स दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 26 फरवरी
(b) 27 फरवरी
(c) 28 फरवरी
(d) 1 मार्च
उत्तरः  d

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा भारत सरकार के ‘भविष्य’ एप्लिकेशन का संबंध किससे है?
(a) स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने से 
(b) कर्मचारियों के पेंशन से 
(c) स्कूलों मेंं नियमित ऑनलाइन क्विज से
(d) विज्ञान छात्रवृत्ति से 
उत्तरः b

प्रश्नः महाराष्ट्र का पहला मेगा फुड पार्क 1 मार्च, 2018 को कहां आरंभ हुआ?
(a) नागपुर में
(b) पुणे में 
(c) नासिक में
(d) सतारा में
उत्तरः d

प्रश्नः विश्व दुर्लभ बीमारी दिवस कब मनाया जाता है?
(a) मार्च के प्रथम सोमवार को
(b) फरवरी के अंतिम दिन
(c) फरवरी के अंतिम शनिवार को
(d) मार्च के प्रथम रविवार को
उत्तरः b

प्रश्नः लॉरियस अंतरराष्ट्रीय वार्षिक खेल पुरस्कार में किस खिलाड़ी को वर्ष 2017 का सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्सपर्सन का पुरस्कार दिया गया?
(a) रोजर फेडरर को
(b) क्रिस्टियानो रोनाल्डो को
(c) लियोनेल मेसी को
(d) विराट कोहली के
उत्तरः  a

प्रश्नः कांची पीठ के शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती, जिनका 82 वर्ष की आयु में 28 फरवरी को निधन हो गया, थेः 
(a) कांची पीठ के 65वें शंकराचार्य
(b) कांची पीठ के 61वें शंकराचार्य
(c) कांची पीठ के 69वें शंकराचार्य
(d) कांची पीठ के 71वें शंकराचार्य
उत्तरः c

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘इंडियासाइज’ क्या है?
(a) NIFT द्वारा भारत में वार्षिक सर्वेक्षण
(b) इसरो द्वारा चंद्रयान द्वितीय के साथ भेजा जाने वाला तिरंगा
(c) अंटार्कटिका में भारत द्वारा प्रस्तावित नया स्टेशन
(d) भारतीय थल सेना का अभ्यास
उत्तरः a

प्रश्नः नाग, जिसका डीआरडीओ द्वारा 28 फरवरी, 2018 को परीक्षण किया गया, है:
(a) तीसरी पीढ़ी की एंटी टैंक मिसाइल
(b) चौथी पीढ़ी की एंटी टैंक मिसाइल
(c) पांचवीं पीढ़ी की एंटी टैंक मिसाइल
(d) दूसरी पीढ़ी की एंटी टैंक मिसाइल
उत्तरः a

प्रश्नः प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) को किस वर्ष तक के लिए बढ़ा दिया गया है?
(a) वर्ष 2019-20 तक के लिए
(b) वर्ष 2021-22 तक के लिए
(c) वर्ष 2022-23 तक के लिए
(d) वर्ष 2024-25 तक के लिए
उत्तरः a

प्रश्नः केंद्रीय कैबिनेट ने सांसदों की सांसद क्षेत्र भत्ता को 45,000 रुपये मासिक से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?
(a) 55,000 रुपये मासिक
(b) 60,000 रुपये मासिक
(c) 65,000 रुपये मासिक
(d) 70,000 रुपये मासिक
उत्तरः b

प्रश्नः हाल में केंद्र सरकार ने वाणिज्य विभाग द्वारा सेवा के कितने क्षेत्रें को ‘चैंपियंस’ क्षेत्र के रूप में विकास को मंजूरी दी है?
(a) 12
(b) 18
(c) 20
(d) 24
उत्तरः  a

प्रश्नः हाल में हाथी की एक नई प्रजाति की पहचान अफ्रीका में की गई है। इसके पश्चात आधुनिक हाथियों की प्रजातियों की संख्या तीन हो गयी है। निम्नलिखित में से कौन हाथी की प्रजाति नहीं है?
(a) अफ्रीकन सवाना
(b) अफ्रीकी वन हाथी
(c) एशियाई हाथी
(d) बोर्नियाई हाथी
उत्तरः  d

प्रश्नः भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा अपनी तरह का पहला ‘उड्डयन बहु-कौशल विकास केंद्र’ का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) हैदराबाद में
(b) चंडीगढ़ में
(c) बनारस में
(d) नई दिल्ली में
उत्तरः b

प्रश्नः माइकन मैककोरमैक को कहां का उप-प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया?
(a) कनाडा
(b) न्यूजीलैंड
(c) आस्ट्रेलिया
(d) इंगलैंड
उत्तरः c

प्रश्नः हाल में फेसबुक ने ‘विराथु’ का फेसबुक पृष्ठ हटा दिया। विरूथा का संबंध किस देश से है?
आप पढ़ रहे हैं 'ekawaz18' पर! 
Why to choose ekawaz18.
Our Team provide free study material like:- General Knowledge, Current Affairs, Articles, Social Issue, Interesting Facts & More....... Our group provides proper guidelines and better learning experience to students for their better future.
ekawaz18, website is a free and Non-profit social working and social welfare website for Students, Teachers as well as Others in all over the World.
(a) सीरिया
(b) म्यांमार
(c) थाईलैंड
(d) श्रीलंका
उत्तरः b

प्रश्नः केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रलय ने जेएनयू के अलावा निम्नलिखित में से किस विश्वविद्यालय को स्वायतता की सर्वोच्च श्रेणी-1 में शामिल किया है?
(a) हैदराबाद विश्वविद्यालय
(b) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
(c) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(d) दिल्ली विश्वविद्यालय
उत्तरः a

प्रश्नः हाल में खबरों में रही ‘बादुश’ जगह किस देश में स्थित है?
(a) सीरिया में
(b) तुर्की में
(c) मिस्र में
(d) इराक में
उत्तरः d

प्रश्नः ‘सूडान’ नामक एकमात्र नॉर्थन सफेद नर गैंडा का निधन निम्नलिखित में से किस देश में हो गया?
(a) सूडान में
(b) नाइजीरिया में
(c) दक्षिण अफ्रीका में
(d) केन्या में
उत्तरः d

प्रश्नः हाल में खबरों में रही ‘ट्राइबल डायरिज’ क्या है?
(a) भारत में निवास करने वाले सभी जनजातियों का डाटाबेस 
(b) एक डाक्युमेंटरी
(c) मोबाइल ऐप
(d) जनजातीय संस्कृति सम्मेलन
उत्तरः c

प्रश्नः नवरेह निम्नलिखित में से किनका त्योहार है?
(a) कश्मीरी पंडितों का
(b) गुजरात में रहने वाले पारसियों का 
(c) शिया मुस्लिमों का
(d) श्वेतांबर जैन संप्रदाय का
उत्तरः a

प्रश्नः ‘चेति चंद’ त्योहार जो 19 मार्च को मनाया गया। यह निम्नलिखित में से किनका त्योहार है?
(a) कश्मीरी पंडितों का
(b) सिंधी समुदाय का
(c) गोरखाओं काा
(d) वैश्व समुदाय का
उत्तरः b

प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए;
1. सातवीं महिला विज्ञान कांग्रेस का आयोजन इंफाल में हुआ।
2. पहली महिला विज्ञान कांग्रेस वर्ष 2012 में आयोजित हुई थी। 
इनमें कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 
(c) 1 व 2, दोनों
(d) दोनों कथन असत्य हैं।
उत्तरः c

प्रश्नः कॉपरनिकस कार्यक्रम, जो हाल में खबरों में रहा, किसका कार्यक्रम है?
(a) यूरोपीय संघ
(b) यूएसए
(c) रूस
(d) चीन
उत्तरः a

प्रश्नः केदारनाथ सिंह, जिनका हाल में देहांत हो गया, को किस वर्ष ज्ञानपीठ पुरस्कार प्रदान किया गया था?
(a) 2000 में
(b) 2003 में
(c) 2005 में
(d) 2006 में
उत्तरः b

प्रश्नः श्रीलंका में आयोजित निदहास टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द सीरिज का खिताब किसे प्रदान किया गया?
(a) दिनेश कार्तिक
(b) शाकिब उल हसन
(c) वाशिंगटन सुंदर
(d) युजवेंद्र चहल
उत्तरः c

प्रश्नः प्योंगचैंग पैरालंपिक खेल 2018 में किस देश को सर्वाधिक पदक प्राप्त हुआ? 
(a) रूस
(b) चीन
(c) यूएसए
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तरः c

प्रश्नः वाटर स्ट्राइडर की दो नई प्रजातियों की खोज हाल में किस राज्य में की गई है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) तमिलनाडु
(d) नगालैंड
उत्तरः d

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य ने कटहल को राजकीय फल घोषित किया है?
(a) बिहार
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तरः b

प्रश्नः उगादी पर्व निम्नलिखित में से किस राज्य में आयोजित हुआ?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) कर्नाटक
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तरः d

प्रश्नः अमीना गुरिब फकीम हाल में किस देश की राष्ट्रपति पद से त्यागपत्र दे दिया?
(a) इंडोनेशिया
(b) लाइबेरिया
(c) नाइजीरिया
(d) मॉरीशस
उत्तरः d

प्रश्नः अंसुपा, जो कि हाल में खबरों में रहा/रही, क्या है?
(a) प्रवासी पक्षी जो अपने साथ बग लेकर भारत में आयी।
(b) एक नवपाषाणकालीन स्थल जहां से भारत में मानव के प्राचीनतम प्रमाण प्राप्त हुये हैं।
(c) पश्चिमी घाट में खोजी गयी गिलहरी की एक नई प्रजाति
(d) ओडिशा में ताजे पानी की झील
उत्तरः d

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘फुमडी’ क्या है?
(a) कश्मीरी मृग
(b) खोजी गयी फूलों की झाड़ी
(c) नगालैंड की जनजातियों का त्योहार
(d) झील में तैरता द्वीप
उत्तरः d

प्रश्नः एम.सुकुमारन जिनका हाल में देहांत हो गया, किस भाषा के लेखक थे?
(a) तमिल
(b) तेलुगु
(c) कन्नड़
(d) मलयालम
उत्तरः  d

प्रश्नः उत्तर प्रदेश सरकार ने किस न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 40 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदने का फैसला 16 मार्च, 2018 को लिया?
(a) 1535 रुपये प्रति क्विंटल
(b) 1635 रुपये प्रति क्विंटल
(c) 1735 रुपये प्रति क्विंटल
(d) 1835 रुपये प्रति क्विंटल
उत्तरः c

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस देश ने भारत की निर्यात सब्सिडी कार्यक्रमों को विश्व व्यापार संगठन में चुनौती दी है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) चीन
(c) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका
(d) पाकिस्तान
उत्तरः c

प्रश्नः सिख धनाढ्य बॉब ढिल्लन द्वारा 10 मिलियन डॉलर का दान देने के पश्चात यूनिवर्सिटी ऑफ लेथब्रिज, अल्बर्टा ने यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल का नाम बदलकर बॉबी ढिल्लन के नाम पर रख दिया। यह यूनिवर्सिटी किस देश में स्थित है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) इंगलैंड
(c) कनाडा
(d) न्यूजीलैंड
उत्तरः c

प्रश्नः किस देश के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने देश के 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया पर लिखी ‘ए ट्रिब्यूट टू जग्गू’ नामक पुस्तक विमोचित किया?
(a) श्रीलंका
(b) आस्ट्रेलिया
(c) अफगानिस्तान
(d) न्यूजीलैंड
उत्तरः  a

प्रश्नः उपन्यासकार व महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाली एमिली नस्रल्लाह, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस देश की रहने वाली थीं?
(a) मिस्र
(b) लेबनान
(c) सउदी अरब
(d) फिलीस्तीन
उत्तरः b

प्रश्नः अमेरिका के किस प्रांत ने अपराधियों के मौत की सजा देने के लिए नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है?
(a) न्यूयार्क
(b) अलबामा
(c) एरिजोना
(d) ओक्लाहामा
उत्तरः d

प्रश्नः लोकसभा से पारित ग्रैच्युटी विधेयक के तहत निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को दी जाने वाली कर मुक्त ग्रैच्युटी की अधिकतम राशि बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?
(a) 12 लाख रुपये
(b) 15 लाख रुपये
(c) 18 लाख रुपये
(d) 20 लाख रुपये
उत्तरः d

प्रश्नः मार्च 2018 में पांचवां नदी महोत्सव का आयोजन कहां हुआ?
(a) गढ़मुक्तेश्वर
(b) गंगोत्री
(c) होशंगाबाद
(d) वाराणसी
उत्तरः c

प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 16 मार्च, 2018 को निम्नलिखित में से किस जगह पर राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी?
(a) गुजरात
(b) उत्तर प्रदेश
(c) असम
(d) मणिपुर
उत्तरः d

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र विकास नीति कमेटी ने चार देशों को अल्प विकसित देश की श्रेणी से बाहर कर उससे ऊपर की श्रेणी में शामिल करने की घोषणा की है। निम्नलिखित में से कौन सा देश इन चार देशों में शामिल नहीं हैं?
(a) भूटान
(b) किरिबाती
(c) रवांडा
(d) सोलोमन द्वीप
उत्तरः c

प्रश्नः राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2018 की थीम क्या है? 
(a) समग्र विकास का आधार विज्ञान
(b) जन कल्याण और विज्ञान
(c) टिकाऊ भविष्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
(d) जीवन का आधार विज्ञान
उत्तर: c

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने स्कूल जाने वाली लड़कियों के लिए निःशुल्क सैनिटरी उपलब्ध कराने हेतु ‘खुशी’ स्कीम आरंभ किया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) ओडिशा
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तरः b

प्रश्नः असम सरकार ने किस तिथि को ‘राइनो दिवस’ मनाने का निर्णय लिया गया है?
(a) 20 अगस्त
(b) 22 सितंबर
(c) 24 अक्टूबर
(d) 26 नवंबर
उत्तरः b

प्रश्नः हाल में यूआईडीएआई ने कितनी उम्र तक के बच्चों के लिए नीले रंग का आधार कार्ड ‘बाल आधार’ जारी किया है?
(a) 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए
(b) 7 वर्ष तक के बच्चों के लिए
(c) 8 वर्ष तक के बच्चों के लिए
(d) 10 वर्ष तक के बच्चों के लिए
उत्तरः  a

प्रश्नः केंद्रीय कृषि मंत्रलय ने वर्ष 2017-18 के दूसरे अनुमान के तहत रिकॉर्ड कितना खाद्यान्न उत्पादन का अनुमान लगाया है?
(a) 270.34 मिलियन टन
(b) 277.49 मिलियन टन
(c) 281.24 मिलियन टन
(d) 284.39 मिलियन टन
उत्तरः b

प्रश्नः ‘स्वजल पायलट परियोजना’ किस राज्य में आरंभ किया गया?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तरः  a

प्रश्नः ‘बीकमिंग’ नमक पुस्तक जो नवंबर 2018 में प्रकाशित होगी, के लेखक/लेखिका कौन हैं?
(a) डोनाल्ड ट्रंप
(b) बराक ओबामा
(c) मिशेल ओबामा
(d) हिलेरी क्लिंटन
उत्तरः c 

प्रश्नः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने किस बीमारी के इलाज हेतु 26 फरवरी, 2018 को ‘वायरल लोड टेस्ट’ लॉन्च किया?
(a) एड्स
(b) हेेपेटाइटिस-बी
(c) मानव पैपिलोमैवायरस
(d) इन्फ्रलुएंजा
उत्तरः a

प्रश्नः कार्यक्रम ‘90ः90ः90’ का संबंध निम्नलिखित में से किस बीमारी से है?
(a) पोलियो
(b) मलेरिया
(c) तपेदिक
(d) एड्स
उत्तरः d

प्रश्नः हाल में वैज्ञानिकों ने यूरोपा पर पृथ्वी के चंद्रमा जैसा वातावरण होने का अनुमान लगाया है। यूरोपा के संबंध निम्नलिखित में से कौन सा कथन असत्य है?
(a) यह बृहस्पति का सबसे बड़ा चंद्रमा है।
(b) इसकी खोज गैलिलियो गैलिली ने की थी।
(c) इसका निर्माण सिलिकेट रॉक से हुआ है। 
(d) हमारी सौर प्रणाली का यह छठा सबसे बड़ा चंद्रमा है।
उत्तरः a  (गैनिमीड बृहस्पति का सबसे बड़ा चंद्रमा है)

प्रश्नः 68वें बर्लिन फिल्म समारोह में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ‘गोल्डेन बीयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(a) डार्केस्ट ऑवर
(b) लेडी बर्ड
(c) टच मी नॉट
(d) थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड इबिंग, मिसूरी
उत्तरः c

प्रश्नः 23वें शीतकालीन ओलंपिक खेलों से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. इसका आयोजन प्योंगचांग में हुआ जो कि दक्षिण कोरिया में है।
2. सर्वाधिक पदक नॉर्वे ने जीता।
3. भारत को कोई पदक प्राप्त नहीं हुआ।
उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d

प्रश्नः 24वां शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन कहां होगा?
(a) ओंटारियो, कनाडा में
(b) बीजिंग, चीन में
(c) ओस्लो, नॉर्वे में
(d) लंदन, इंगलैंड में
उत्तरः b

प्रश्नः 69वें स्ट्रांड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2018 का आयोजन कहां हुआ?
(a) सैंटियागो, चिली में
(b) बैंकॉक, थाईलैंड में
(c) सोफिया, बुल्गारिया में
(d) अंकारा, तुर्की में
उत्तरः c

प्रश्नः 69वें स्ट्रांड्जा मेमोरियल बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2018 में भारत ने कुल कितने पदक जीते?
(a) तीन स्वर्ण सहित कुल 9 मेडल
(b) दो स्वर्ण सहित कुल 11 मेडल
(c) चार स्वर्ण सहित कुल 10 मेडल
(d) पांच स्वर्ण सहित कुल 12 मेडल
उत्तरः  b

प्रश्नः वर्ष 2012 का प्रधानमंत्री श्रम रत्न पुरस्कार टाटा स्टील के श्री सुब्रत कुमार को प्रदान किया गया। प्रधानमंत्री श्रम रत्न पुरस्कार के तहत पुरस्कार स्वरूप कितनी नगद राशि प्रदान की जाती है?
(a) एक लाख रुपये
(b) दो लाख रुपये
(c) तीन लाख रुपये
(d) चार लाख रुपये
उत्तरः b

प्रश्नः प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह केवल वैसे प्रतिष्ठानों के कर्मकारों को प्रदान किया जाता है जहां कम से 500 लोग काम करते हों।
2. यह पुरस्कार सार्वजनिक क्षेत्र के साथ-साथ निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को भी प्रदान किया जाता है। 
3. प्रधानमंत्री श्रम पुरस्कार चार श्रेणियों में प्रदान किये जाते हैं।
उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d

प्रश्नः 21वें राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ?
(a) हैदराबाद में
(b) चेन्नई में
(c) नई दिल्ली में
(d) लखनऊ में
उत्तरः a

प्रश्नः टीएसआर सुब्रमणियन, जिनका हाल में देहांत हो गया, से संबंधित निम्नलिखित विकल्पों में कौन सा विकल्प असत्य है?
(a) वे 1996-98 तक भारत सरकार के कैबिनेट सचिव रहे।
(b) वे 1961 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी थे।
(c) नई शिक्षा नीति का प्रारूप तैयार करने के लिए गठित समिति के वे अध्यक्ष रह चुके थे।
(d) वे केंद्रीय पर्यावरण मंत्रलय द्वारा गठित उस समिति के भी अध्यक्ष् रह चुके थे जिसे सभी पर्यावरण कानूनों पर विचार करने हेतु सिफारिश करने को कहा गया था। 
उत्तरः b (वे उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।)

प्रश्नः दो दिवसीय (26-27 फरवरी) सतत जैव ईंधन अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2018 कहां आयोजित हुआ?
(a) मुंबई में
(b) भोपाल में
(c) नई दिल्ली में
(d) चंडीगढ़ में
उत्तरः c

प्रश्नः ड्राइपेटेस कलामी, नामक एक नयी प्रजाति की खोज पश्चिम बंगाल में की गई है। यह किसकी नई प्रजाति है?
(a) पौधे की नई प्रजाति
(b) सांप की नई प्रजाति
(c) मेढ़क की नई प्रजाति
(d) मछली की नई प्रजाति
उत्तरः a

प्रश्नः हाल में ‘मॉडी’ (MODY) के लिए उत्तरदायी एक और जीन की पहचान की गई है। मॉडी का संबंध निम्नलिखित में से किस बीमारी से है?
(a) डेमेंशिया
(b) डायबेटिज
(c) डिप्रेशन
(d) ड्राई स्कीन
उत्तरः b

प्रश्नः हाल के एक अध्ययन के मुताबिक डार्क एनर्जी के कारण हमारे ब्रह्मांड का विस्तार तेजी से हो रहा है। हमारे ब्रह्मांड का कितना प्रतिशत डार्क एनर्जी है?
(a) 28 प्रतिशत
(b) 48 प्रतिशत
(c) 68 प्रतिशत
(d) 88 प्रतिशत
उत्तरः c

प्रश्नः मान मंदिर किला में राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का उद्घाटन 24 फरवरी, 2018 को हुआ। मान मंदिर किला कहां स्थित है?
(a) उदयपुर
(b) ओरछा
(c) ग्वालियर
(d) मांडु
उत्तरः c

प्रश्नः अरुणा बी. रेड्डी किस विश्व कप में कांस्य पदक जीतने वाली प्रथम भारतीय बनीं?
(a) गोल्फ
(b) जावेलिन थ्रो
(c) भारोत्तोलन
(d) जिम्नास्टिक
उत्तरः d

प्रश्नः हाल की एक अध्ययन रिपोर्ट के अनुसार विश्व की सबसे पुरानी गुफा चित्रकारी निएंडरथल मानव द्वारा की गई थी जो कि 64800 वर्ष पुरानी है। इस गुफा चित्रकारी के प्रमाण कहां से प्राप्त हुये हैं?
(a) स्पेन
(b) इथियोपिया
(c) इजराइल से
(d) इटली से
उत्तरः a

प्रश्नः धनुष मिसाइल जिसका परीक्षण 23 फरवरी, 2018 को किया गया, से संबधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. यह परमाणु क्षमता से लैस मिसाइल है।
2. यह जमीन से जमीन पर मार करने वाली मिसाइल है।
3. यह पृथ्वी मिसाइल की नौसैनिक संस्करण मिसाइल है।
उपर्युक्त कथनों में कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d

प्रश्नः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दक्षिण अफ्रीका में खेले गये तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला 2018 में मैन ऑफ द सीरिज का खिताब किसे प्रदान किया गया?
(a) विराट कोहली
(b) भुवनेश्वर कुमार
(c) क्रिस माोरिस
(d) जे.पी.डुम्नी
उत्तरः  b

प्रश्नः प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किस जगह पर 25 फरवरी, 2018 को ‘रन फॉर न्यू इंडिया मैराथन’ को झंडी दिखाकर शुरुआत की घोषणा की?
(a) सूरत
(b) देहरादून
(c) सिल्वासा
(d) लखनऊ
उत्तरः a

प्रश्नः स्वच्छ भारत अभियान की सदभावना राजदूत 106 वर्षीय कुंवर बाई, जिनका हाल में निधन हो गया और जो अपनी बकरी बेचकर शौचालय का निर्माण करने के कारण चर्चा में आयी थीं, किस राज्य की रहने वाली थीं?
(a) मध्य प्रदेश
(b) झारखंड
(c) छत्तीसगढ़
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तरः c

प्रश्नः ओलंपिसीन (Olympicene), जो हाल में चर्चा में रहा, क्या है?
(a) खलों में प्रतिबंध दवा की जांच करने वाली प्रणाली
(b) केप्लर मिशन द्वारा आकाशगंगा के बाहर खोजा गया धूमकेतु
(c) दक्षिण कोरिया में शीतकालीन ओलंपिक में फैली बीमारी
(d) हाइड्रोकार्बन मोलेक्यूल
उत्तरः  d

प्रश्नः जसपाल अटवाल, जो हाल में चर्चा में रहे, कौन है?
(a) भारतीय मूल का कनाडाई जिसका संबंध खालिस्तान आतंकवाद से है।
(b) भारतीय मूल का अमेरिकी व्यवसायी जिसे अमेरिका में भारतीय व्यवसायी संघ का अध्यक्ष चुना गया।
(c) गोल्फर जिसने न्यूजीलैंड में सर्वश्रेष्ठ गोल्फर का खिताब जीता।
(d) कनाडा में ओंटारियो प्रांत का भारतीय मूल का प्रथम प्रधानमंत्री
उत्तरः a

प्रश्नः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडेउ ने फरवरी 2018 में अपनी आठ दिवसीय भारत यात्रा केे दौरान निम्नलिखित में से किस जगह की यात्रा नहीं की? 
(a) साबरमती
(b) आगरा
(c) हैदराबाद
(d) अमृतसर
उत्तरः c 

प्रश्नः सैक अक्टुन गुफा प्रणाली, जिसे जल के भीतर का सर्वाधिक महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थल माना जा रहा है, किस देश में स्थित है?
(a) अर्जेंटीना
(b) पेरू
(c) मैक्सिको
(d) नाइजीरिया
उत्तरः c 

प्रश्नः भारत में पहली बार किस राज्य में अवैध व्यापार पर निगरानी रखने के लिए बगीचों की डीएनए बारकोडिंग करने का निर्णय लिया गया है?
(a) कर्नाटक
(b) असम
(c) उत्तराखंड
(d) केरल
उत्तरः c

प्रश्नः ऑक्सफेम की एक हाल की रिपोर्ट के अनुसार भारत के अरबपतियों की संपति भारत की जीडीपी का कितना प्रतिशत है?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 15 प्रतिशत
(c) 18 प्रतिशत
(d) 20 प्रतिशत
उत्तरः b

प्रश्नः जोखांग मंदिर, जो हाल में आग लगने के कारण चर्चा में आया, कहां स्थित है?
(a) ल्हासा
(b) लेह
(c) गंगटोक
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तरः a

प्रश्नः उत्तर प्रदेश में कहां पर 20 हजार करोड़ रुपये निवेश वाले ‘डिफेंस प्रोडक्शन कॉरिडोर’ की स्थापना की घोषणा की गई है?
(a) बुंदेलखंड
(b) सहारणपुर
(c) वाराणसी
(d) उन्नाव
उत्तरः  a

प्रश्नः केंद्रीय समुद्री मत्स्यन शोध संस्थान के अनुसार भारत में किस राज्य के समुद्री तटों पर कचरों का सर्वाधिक अंबार है?
(a) गोवा
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तरः  a

प्रश्नः ‘एस दुर्गा’ नामक फिल्म को हाल में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने सिनेमा हॉल में दिखाने की मंजूरी दी। यह किस भाषा की फिल्म है?
(a) मराठी
(b) मलयाली
(c) तमिल
(d) ओडिया
उत्तरः b

प्रश्नः जापान ने हाल में किस देश को चुनाव कराने के लिए बैलट बॉक्स दान में देने की घोषणा की?
(a) थाईलैंड
(b) कंबोडिया
(c) लाओस
(d) मलेशिया
उत्तरः b

प्रश्नः केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री हर्षवर्धन ने किस जगह पर सुपर क्रिटिकल कार्बन डाई-ऑक्साइड ब्रेटॉन टेस्ट लॉप केंद्र का उद्घाटन किया?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरू
(c) विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र, तिरूवनंतपुरम
(d) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, ट्रॉम्बे
उत्तरः b

प्रश्नः देश में पहला इलेक्ट्रॉल बॉण्ड एक मार्च, 2018 को जारी होगा। यह बॉण्ड कितने दिनों तक वैध रहेगा? 'ekawaz18'
(a) 15 दिनों तक
(b) 30 दिनों तक
(c) दो माह तक
(d) छह माह तक
उत्तरः a

प्रश्नः कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने 5 करोड़ सदस्यों को वर्ष 2017-18 के लिए कितना प्रतिशत ब्याज देने की घोषणा की है?
(a) 8.55 प्रतिशत
(b) 8.75 प्रतिशत
(c) 8.85 प्रतिशत
(d) 9.15 प्रतिशत
उत्तरः a

प्रश्नः हाल में किस राज्य ने अगले सत्र से विद्यालयों में नामांकन के लिए टीकाकरण को अनिवार्य कर दिया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
उत्तरः d

प्रश्नः हाल में रक्षा विश्वविद्यालय के पास बस-बे निर्माण को मंजूरी दी गई है। भारतीय रक्षा विश्वविद्यालय का निर्माण किस जगह किस जगह पर किया जा रहा है?
(a) भोपाल
(b) गुरुग्राम
(c) अहमदाबाद
(d) खुर्जा
उत्तरः  b

प्रश्नः करप्शन परसेप्शन इंडेक्स 2017 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए;
1. यह ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल द्वारा जारी किया जाता है जिसका मुख्यालय बर्लिन में है।
2. भारत की रैंकिंग 81वीें है और वर्ष 2016 के मुकाबले भारत की रैंकिंग में दो रैंकों की गिरावट दर्ज की गई है।
3. न्यूजीलैंड दुनिया का सबसे स्वच्छ राष्ट्र है जबकि सोमालिया विश्व का सबसे भ्रष्ट राष्ट्र है।
उपर्युक्त कथनों में कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d

प्रश्नः हाल में कमल हासन द्वारा ‘मक्कल नीधि मैयम’ नामक राजनीतिक दल का गठन किया गया। ‘मक्कल नीधि मैयम’ का क्या अर्थ है?
(a) जन आशा केंद्र
(b) दिव्य जन संगठन
(c) स्वच्छ जन विचारधारा
(d) जन न्याय केंद्र
उत्तरः d

प्रश्नः भारतीय वायुसेना का युद्धक विमान उड़ाने वाली भारत की प्रथम महिला कौन हैं?
(a) भावना कंठ
(b) मोहाना सिंह
(c) अवनी चतुर्वेदी
(d) निहारिका सिंह
उत्तरः c

प्रश्नः किस राज्य सरकार ने ‘परिवर्तन स्कीम’ की शुरुआत की है?
(a) हरियाणा
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तरः a

प्रश्नः हाल में वैज्ञानिकों को किस देश के समुद्र तट पर विश्व के सबसे कुरुप जीव ‘मिस्टर ब्लॉबी’ के रिश्तेदारों की खोज की है?
(a) ब्राजील
(b) जापान
(c) आस्ट्रेलिया
(d) भारत
उत्तरः c

प्रश्नः बिली ग्राहम, जिनका हाल में देहांत हो गया, कौन थे?
(a) भौतिकी नोबेल पुरस्कार से सम्मानित वैज्ञानिक
(b) कान फिल्म पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक
(c) विज्ञान कथा लेखक
(d) एक ईसाई धर्म प्रचारक
उत्तरः d

प्रश्नः ईस्टर्न घोउटा, जहां फरवरी 2018 में हवाई हमले में 100 से अधिक लोग मारे गये, किस देश में है?
(a) सीरिया में
(b) दक्षिण सूडान में
(c) इराक
(d) मिस्र
उत्तरः a

प्रश्नः पंजाब नेशनल बैंक घोटाला से बैंकिंग प्रणाली में आयी खामियों की जांच करने व उसे दूर करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने किसकी अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है?
(a) वाई. वी. रेड्डी
(b) विनोद राय
(c) वाई.एच.मालेगाम
(d) चंदा कोचर
उत्तरः c

प्रश्नः देश में उत्कृष्टता के 20 विशिष्ट संस्थानों के चयन हेतु विश्विविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा किसकी अध्यक्षता में फरवरी 2018 में एक कमेटी का गठन किया गया?
(a) विमल जालान
(b) के.एस.सुब्रमणियन
(c) उषा थोराट
(d) एन. गोपालास्वामी
उत्तरः d

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस नगरपालिका ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत 15 मार्च, 2018 तक शौचालय का निर्माण करने वाले लोगों का सोने का सिक्का देने की घोषणा की है?
(a) करईकल नगरपालिका तमिलनाडु
(b) नागपुर नगरपालिका महाराष्ट्र
(c) पुरी नगरपालिका ओडिशा
(d) राजनंदगांव नगरपालिका छत्तीसगढ़
उत्तरः a

प्रश्नः हाल में किस देश में महिलाओं को पति या पुरुष अभिभावक की अनुमति के बिना ही अपना व्यवसाय आरंभ करने की अनुमति पहली बार दी गई है?
(a) सउदी अरब
(b) कतर
(c) संयुक्त अरब अमीरात
(d) ओमान
उत्तरः a

प्रश्नः इत्खोरी में विश्व का सबसे बड़ा स्तूप बनाने की घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा की गई। यह किस राज्य में है?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) झारखंड
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तरः c

प्रश्नः कपिल कुमार को हाल में ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी’ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह संस्थान निम्नलिखित में से कहां स्थित है?
(a) शिमला में
(b) हैदराबाद में
(c) नई दिल्ली में
(d) नोएडा में
उत्तरः a

प्रश्नः भारत को वर्ष 2018 के पर्यावरण दिवस की मेजबानी सौपी गयी है। पहला विश्व पर्यावरण दिवस किस वर्ष मनाया गया था?
(a) वर्ष 1972 में
(b) वर्ष 1974 में
(c) वर्ष 1978 में
(d) वर्ष 1982 में
उत्तरः b

प्रश्नः बाफ्टा फिल्म पुरस्कार 2018 से संबंधित निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए:
1. सर्वश्रेष्ठ फिल्मः थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड इबिंग, मिसौरी
2. सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रीः फ्रांसेेस मैकडोमांड
3. सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी भाषी फिल्मः द हैंडमेडेन
उपर्युक्त में कौन से युग्म सुमेलित हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d

प्रश्नः ‘ऑरोरा बोरियालिस’ जो हाल में खबरों में था, क्या है?
(a) हवाई द्वीप पर मच्छरों को नपुंसक करने के लिए छोड़ा गया मच्छरों का समूह
(b) हाल में हमारी सौर प्रणाली से बाहर खोजा गया एक धुमकेतु
(c) आर्कटिक में संयुक्त राज्य अमेरिका का कृत्रिम प्रकाशिकी प्रयोगशाला
(d) उत्तरी ध्रुव का प्राकृतिक लाइट शो
उत्तरः d

प्रश्नः हाल में किस देश ने बजट आधिक्य को देखते हुये अपने नागरिकों को बोनस देने की घोषणा की?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) आइसलैंड
(c) नॉर्वे
(d) सिंगापुर
उत्तरः d

प्रश्नः केंद्रीय कैबिनेट ने 20 फरवरी, 2018 को कितनी राशि वाले ‘नेशनल अर्बन हाउसिंग फंड’ की स्थापना को मंजूरी दी?
(a) 4000 करोड़ रुपये
(b) 6000 करोड़ रुपये
(c) 8000 करोड़ रुपये
(d) 10000 करोड़ रुपये
उत्तरः b

प्रश्नः केंद्रीय कैबिनेट ने 20 फरवरी, 2018 को महानदी जल विवाद ट्रिब्यूनल के गठन की घोषणा की। महानदी जल विवाद किन दो राज्यों के बीच मुख्य रूप से संबंधित है?
(a) ओडिशा व पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा व छत्तीसगढ़
(c) ओडिशा व आंध्र प्रदेश
(d) ओडिशा व झारखंड
उत्तरः b

प्रश्नः संस्कृति महोत्सव ‘स्वच्छाग्रह-बापू को कार्याजंली’ का आयोजन कहां हुआ?
(a) वाराणसी में
(b) साबरमती में
(c) हरिद्वार में
(d) नई दिल्ली में
उत्तरः a

प्रश्नः किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने शिक्षा से संबंधित ‘मिशन बुनियाद’ की शुरुआत की है?
(a) उत्तर प्रदेश सरकार ने
(b) दिल्ली सरकार ने
(c) बिहार सरकार ने
(d) मध्य प्रदेश
उत्तरः b

प्रश्नः मुंबई व पुणे के बीच देश की पहली हाइपरलूप सेवा के लिए महाराष्ट्र सरकार ने किस कंपनी के साथ समझौता किया है?
(a) वर्जिन ग्रुप
(b) टेस्ला
(c) अली बाबा
(d) टोयोटा
उत्तरः a

प्रश्नः राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद हाल में अपनी विदेश यात्रा के क्रम में निम्नलिखित में किस देश की स्वतंत्रता की 50वीं सालगिरह में भाग लिया?
(a) मेडागास्कर
(b) मार्शल द्वीप
(c) मॉरीशस
(d) पेरू
उत्तरः c

प्रश्नः किस देश ने हाल में राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद को विदेशी अतिथियों को दिये जाने वाले सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘स्टार क्रॉस’ से सम्मानित किया?
(a) मॉरीशस
(b) मेडागास्कर
(c) कनाडा
(d) इंडोनेशिया
उत्तरः b

प्रश्नः 105वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस कहां आयोजित हुआ?
(a) हैदराबाद
(b) उदयपुर
(c) खड़गपुर
(d) इंफाल
उत्तरः d

प्रश्नः 105वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस की थीम क्या है?
(a) रिचिंग द अनरिच्ड थ्रो साइंस एंड टेक्नोलॉजी
(b) रोल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन सस्टेनेब्ल डेवलपमेंट
(c) इनक्लुसिव डेवलपमेंट थ्रो साइंस एंड टेक्नोलॉजी
(d) मेक इन इंडिया थ्रो साइंस एंड टेक्नोलॉजी
उत्तरः a

प्रश्नः कृषि उन्नति मेला 2018 का आयोजन कहां हुआ?
(a) मणिपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय, इंफाल
(b) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र
(c) आईआईटी कानपुर
(d) भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद्, पूसा
उत्तरः d

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस देश के मुख्य न्यायाधीश को प्रमाणपत्र में जन्म तिथि गलत बताने के कारण उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया?
(a) पाकिस्तान
(b) श्रीलंका
(c) नेपाल
(d) बांग्लादेश
उत्तरः c

प्रश्नः विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 14 मार्च
(b) 15 मार्च
(c) 16 मार्च
(d) 18 मार्च
उत्तरः b

प्रश्नः वर्ष 2018 के विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस की थीम क्या है?
(a) मेकिंग डिजिटल मार्केटप्लेसेज फेयरर
(b) कंजुमर्स राइट्स इन ग्लोब्लाइजेशन
(c) ट्रेड वार्स एंड कंजुमर्स राइट्स
(d) सेफगार्डिंग कंजुमर्स इन कंपीटिटिव एनवायर्नमेंट
उत्तरः a

प्रश्नः किस देश ने जासूस को जहर देने के आरोप के पश्चात 23 रूसी दूतावास अधिकारियों को निष्कासित कर दिया?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) इजरायल
(c) फ्रांस
(d) यूनाइटेड किंगडम
उत्तरः d

प्रश्नः भारतीय शहर प्रणाली पर वार्षिक सर्वेक्षण (Annual Survey of India’s City-Systems: ASICS 2017) 2017 में किस भारतीय शहर को सर्वोच्च रैंकिंग प्रदान की गई है?
(a) तिरूवनंतपुरम
(b) कोलकाता
(c) भुवनेश्वर
(d) पुणे
उत्तरः d

प्रश्नः केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रलय ने बोदी वेस्ट हिल्स में ‘भारत स्थित न्यूट्रिनो ऑब्जरवेटरी’ स्थापित करने को पर्यावरणीय मंजूरी प्रदान कर दी। यह किस राज्य में स्थित है?
(a) केरल
(b) तेलंगाना
(d) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
उत्तरः d

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस देश द्वारा हाल में ‘स्टेट इंटरनेशनल डेवलपमेंट कॉपरेशन एजेंसी’ (SIDCA) की स्थापना करने की घोषणा की गई है?
(a) चीन
(b) यूएसए
(c) भारत
(d) ब्रिटेन
उत्तरः a

प्रश्नः एजेंला मर्केला 14 मार्च, 2017 को किस कार्यकाल के लिए जर्मनी की चांसलर पुनर्निर्वाचित हुयी हैं?
(a) तीसरे
(b) चौथे
(c) पांचवें
(d) दूसरे
उत्तरः  b

प्रश्नः विश्व बैंक ने 14 मार्च, 2018 को जारी रिपोर्ट में वर्ष 2018-19 के लिए भारत का विकास दर कितना अनुमानित किया है?
(a) 6.7 प्रतिशत
(b) 6.9 प्रतिशत
(c) 7.1 प्रतिशत
(d) 7.3 प्रतिशत
उत्तरः d

प्रश्नः सर्वेश्वर फूड्स भारतीय स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होने वाली किस राज्य की अब तक केवल दूसरी कंपनी है?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) सिक्किम
(c) ओडिशा
(d) जम्मू कश्मीर
उत्तरः d

प्रश्नः भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् (आईसीएमआर) को निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में शोध व विकास के लिए ‘कोचॉन प्राइज’ 2017 से सम्मानित किया गया?
(a) मलेरिया
(b) तपेदिक
(c) एचआईवी/एड्स
(d) पोलियो
उत्तरः b

प्रश्नः रेक्स टिलेरसन को निम्नलिखित में से किस पद से अमेरिकी राष्ट्रपति ने बर्खास्त कर दिया?
(a) विदेश मंत्री
(b) वित्त मंत्री
(c) रक्षा मंत्री
(d) सीआईए निदेशक
उत्तरः a

प्रश्नः गिना हॉस्पेल हाल में किस पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला हैं?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन महानिदेशक
(b) अमेरिकी विदेश मंत्री
(c) सीआईए निदेशक
(d) एशियाई विकास बैंक अध्यक्ष
उत्तरः  c

प्रश्नः स्टीफन हॉकिंग, जिनका हाल में निधन हो गया, किस क्षेत्र में शोध के लिए जाने जाते हैं?
(a) आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
(b) क्रायोजेनिक इंजन
(c) ब्लैक होल्स
(d) एटॉमिक क्लॉक
उत्तरः c

प्रश्नः राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने 13 मार्च, 2018 को किस देश में विश्व हिंदी सचिवालय का उद्घाटन किया?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका में
(b) त्रिनिदाद एवं टौबेगो में
(c) मॉरीशस में
(d) सिंगापुर में
उत्तरः  c

प्रश्नः विद्या देवी भंडारी किस देश के राष्ट्रपति पद पर पुनर्निर्वाचित हुयी हैं?
(a) सिंगापुर
(b) मॉरीशस
(c) नेपाल
(d) फिजी
उत्तरः c

प्रश्नः किस देश द्वारा मार्च 2018 में ‘किंझाल मिसाइल (डैगर)’ का परीक्षण किया गया?
(a) चीन
(b) रूस
(c) इजरायल
(d) उत्तर कोरिया
उत्तरः  b

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे महानदी जल विवाद न्यायाधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) न्यायमूर्ति ए.पी.शाह
(b) न्यायमूर्ति डॉ. रवि रंजन
(c) न्यायमूर्ति इंदरमीत कौर कोचर
(d) न्यायमूर्ति ए.एम.खानविलकर
उत्तरः d

प्रश्नः 13 मार्च, 2018 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने तपेदिक मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की। इसके तहत निम्नलिखित में से किस वर्ष तक भारत में तपेदिक से मुक्ति का लक्ष्य रखा गया है?
(a) वर्ष 2022 तक
(b) वर्ष 2025 तक
(c) वर्ष 2028 तक
(d) वर्ष 2030 तक
उत्तरः b

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य ने अपने नागरिकों का ‘आनंद लब्धि’ जानने के लिए सर्वेक्षण करवाने का निर्णय किया है?
(a) गुजरात
(b) छत्तीसगढ़
(c) केरल
(d) मध्य प्रदेश 
उत्तरः d

प्रश्नः हीरो इंडिया गोल्फ ओपन टाइटल 2018 के विजेता मैट वैलेस किस देश के हैं?
(a) न्यूजीलैंड
(b) आस्ट्रेलिया
(c) इंगलैंड
(d) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तरः c

प्रश्नः भारत के समुद्री तटों की सुरक्षा के लिए देश की प्रथम राष्ट्रीय एकेडमी कहां स्थापित हो रही है?
(a) कोचीन (केरल)
(b) चिल्का (ओडिशा)
(c) द्वारका (गुजरात)
(d) कन्याकुमारी (तमिलनाडु)
उत्तरः c

प्रश्नः हाल की एक रिपोर्ट के अनुसार कितने सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे लंबित हैं?
(a) 1245
(b) 1555
(c) 1660
(d) 1765
उत्तरः d

प्रश्नः सुल्तान अजलान शाह कप टूर्नामेंट 2018 का विजेता कौन है?
(a) इंगलैंड
(b) नीदरलैंड
(c) मलेशिया
(d) पाकिस्तान
उत्तरः a

प्रश्नः सुल्तान अजलान शाह कप 2018 में भारत किस स्थान पर रहा?
(a) तीसरे
(b) चौथे
(c) पांचवें
(d) छठे
उत्तरः c

प्रश्नः इंटरनेशनल सोलर अलाएंस का प्रथम स्थापना सम्मेलन निम्नलिखित में से कहां आयोजित हुआ?
(a) नई दिल्ली में
(b) गुरुग्राम में
(c) मणिकर्ण में
(d) अहमदाबाद में
उत्तरः a

प्रश्नः इंटरनेशनल सोलर अलाएंस में वर्ष 2030 तक सौर ऊर्जा के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए कितनी राशि तक के निवेश करने का निर्णय किया गया है?
(a) 50 अरब डॉलर
(b) 70 अरब डॉलर
(c) 80 अरब डॉलर
(d) एक ट्रिलियन डॉलर
उत्तरः d

प्रश्नः शी जिनपिंग को जीवनकाल के लिए चीन का सर्वोच्च नेता घोषित किया गया है। अब तक चीन में राष्ट्रपति का एक कार्यकाल कितने वर्षों का होता था?
(a) तीन साल 
(b) चार साल
(c) पांच साल
(d) छह साल
उत्तरः c

प्रश्नः अखिल श्योरैन ने मैक्सिको में आयोजित आईएसएसएफ विश्व कप में किस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है?
(a) 20 मीटर राइफल
(b) 30 मीटर राइफल
(c) 40 मीटर राइफल
(d) 50 मीटर राइफल
उत्तरः d

प्रश्नः डीआरडीओ का महिला केंद्रित वर्कशॉप ‘दिवस 2018’ का आयोजन निम्नलिखित में से कहां हुआ?
(a) चांदीपुर में
(b) बंगलुरू में
(c) लेह में
(d) शिमला में
उत्तरः c

प्रश्नः पैसिफिक एरिया ट्रैवल राइटर्स एसोसिएशन ने निम्नलिखित में से किसे ‘टूरिस्ट ट्रेन ऑफ द इयर’ अवार्ड प्रदान किया?
(a) पैलेस ऑन व्हील्स, राजस्थान
(b) महाराजा एक्सप्रेस, आईआरसीटीसी
(c) गोल्डेन चैरियट, कर्नाटक
(d) दक्कन ओडिसी, महाराष्ट्र
उत्तरः  a

प्रश्नः जॉन सुल्स्टन, जिनका हाल में निधन हो गया, जीन संरचना संबंधी शोध के लिए किस वर्ष नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?
(a) वर्ष 2002
(b) वर्ष 2004
(c) वर्ष 2008
(d) वर्ष 2011
उत्तरः a

प्रश्नः नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो निम्नलिखित में से किस पर पहली बार डाटा संग्रह करना आरंभ किया है?
(a) कार्यस्थलों पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़
(b) बैंकों का कर्ज डुबाने वाले व्यक्तियों
(c) क्रेडिट/डेविट कार्ड जालसाजी
(d) ऑनलाइन बाल लैंगिक दुर्व्यवहार
उत्तरः d

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा ‘रेप रोको मूवमेंट’ नामक सत्याग्रह आरंभ किया गया है?
(a) हरियाणा महिला आयोग
(b) दिल्ली महिला आयोग
(c) महाराष्ट्र महिला आयोग
(d) राजस्थान महिला आयोग
उत्तरः b

प्रश्नः ब्रेंडा लकी किस देश की शाही माउंटेड पुलिस का स्थायी प्रमुख नियुक्त होने वाली प्रथम महिला हैं?
(a) यूनाइटेड किंगडम
(b) आस्ट्रेलिया
(c) कनाडा
(d) नॉर्वे
उत्तरः c

प्रश्नः डिजीज-एक्स से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए;
1. इसका रोगजनक अज्ञात है।
2. इसका कोई उपचार अभी उपलब्ध नहीं है।
3. इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन की सक्षम वैश्विक महामारी सूची में शामिल किया गया है।
उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 एवं 3
उत्तरः d

प्रश्नः भारत सरकार ने न्यूनतम कितनी राशि के कर्ज लेने के लिए पासपोर्ट का विवरण देना अनिवार्य कर दिया है?
(a) 20 करोड़ रुपये व उससे अधिक
(b) 50 करोड़ रुपये व उससे अधिक
(c) 60 करोड़ रुपये व उससे अधिक
(d) 100 करोड़ रुपये व उससे अधिक
उत्तरः b

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘संवेदना’ मानवीय अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है?
(a) भारतीय वायुसेना द्वारा
(b) भारतीय थल सेना द्वारा
(c) भारतीय नौसेना द्वारा
(d) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा
उत्तरः a

प्रश्नः भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) ने निम्नलिखित में से किस संगठन के साथ 150 मिलियन कर्ज के समझौता पर 10 मार्च, 2018 को हस्ताक्षर किया?
(a) विश्व बैंक
(b) अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष
(c) यूरोपीयन विकास बैंक
(d) एशियाई विकास बैंक
उत्तरः c

प्रश्नः भारत का निम्नलिखित में से किससे ‘ब्रॉड बेस्ड ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट एग्रीमेंट’ (Broad Based Trade and Investment Agreement-BTIA) पर वार्ता चल रही है?
(a) यूरोपीय संघ
(b) एपेक
(c) अफ्रीकी संघ
(d) मर्कोसुर
उत्तरः a

प्रश्नः फ्रांस के राष्ट्रपति की मार्च 2018 में भारत यात्रा के दौरान भारत एवं फ्रांस के बीच कितने समझौतों पर हस्ताक्षर हुये हैं?
(a) नौ
(b) 11
(c) 12
(d) 14
उत्तरः d

प्रश्नः प्योंगचांग शीतकालीन पैरालंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक हेनरीता फर्कासोवा ने जीता। वे किस देश की एथलीट हैं?
(a) रूस
(b) सर्विया
(c) स्लोवाकिया
(d) बेलारूस
उत्तरः c

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस राज्य के नव निर्मित पाक्योंग हवाईअड्डा पर 10 मार्च, 2018 को पहली बार वाणिज्यिक उड़ान स्पाइसजेट द्वारा आरंभ की गई?
(a) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) नगालैंड
(d) मेघालय
उत्तरः a

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार निम्नलिखित में से किस तिथि तक भारत में बासेल-3 पूंजी विनियमन का पूर्णतः क्रियान्वयन हो जाएगा?
(a) 31 मार्च, 2018 तक
(b) 31 मार्च, 2019 तक
(c) 31 मार्च, 2020 तक
(d) 31 मार्च, 2021 तक
उत्तरः b

प्रश्नः नई पीढ़ी की दो दवाइयां; बेडाक्विलाइन व डेलामिनिड निम्नलिखित में से किस बीमारी के उपचार के लिए है?
(a) एचआईवी/एड्स
(b) मलेरिया
(c) जिका वायरस
(d) दवा प्रतिरोध टीबी
उत्तरः d

प्रश्नः हाल में किस राज्य ने बिजली की चोरी पर निगरानी रखने के लिए ‘डेडिकेटेड पुलिस स्टेशनों’ की स्थापना की घोषणा की है?
(a) बिहार
(b) आंध्र प्रदेश
(c) उत्तर प्रदेश
(d) झारखंड
उत्तरःc

प्रश्नः वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैंपियनशिप में भारत को कुल कितने पदक प्राप्त हुये?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d) 10
उत्तरः b

प्रश्नः ‘वरुण-18’ अभ्यास से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए;
1. यह एक नौसैनिक अभ्यास है।
2. यह भारत एवं फ्रांस के बीच संयुक्त अभ्यास है।
इनमें कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2 
(c) 1 व 2, दोनों
(d) दोनों कथन असत्य हैं।
उत्तरः c