Wednesday 28 March 2018

फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में भारत 67वें स्थान पर


इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने वाली दिग्गज कंपनी ऊकला के स्पीडटेस्ट इंडेक्स के मुताबिक ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में दुनिया के 130 देशों में भारत 67वें स्थान पर है मोबाइल डाउनलोड की स्पीड के मामले में भारत 130 देशों में 109वें स्थान पर है 

नॉर्वे 62.07 एमबीपीएस की औसत स्पीड के साथ पहले स्थान पर रहा  फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में सिंगापुर पहले स्थान पर हैं  सिंगापुर की डाउनलोडिंग स्पीड 161.53 एमबीपीएस हैं 

ब्रॉडबैंड के मामले में भारत का बेहतर प्रदर्शन

⇰ ऊकला इंडेक्स के मुताबिक देश ने ब्रॉडबैंड के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है  इस लिहाज से देश पिछले साल के 76 वें स्थान की तुलना में इस साल फरवरी में 67 वें स्थान पर आ गया 

⇰ इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने वाली दिग्गज कंपनी ऊकला के स्पीडटेस्ट इंडेक्स के मुताबिक ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में दुनिया के 130 देशों में भारत 67वें स्थान पर है  मोबाइल डाउनलोड की स्पीड के मामले में भारत 130 देशों में 109वें स्थान पर है 

⇰ नॉर्वे 62.07 एमबीपीएस की औसत स्पीड के साथ पहले स्थान पर रहा  फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के मामले में सिंगापुर पहले स्थान पर हैं सिंगापुर की डाउनलोडिंग स्पीड 161.53 एमबीपीएस हैं 

ब्रॉडबैंड के मामले में भारत का बेहतर प्रदर्शन

⇰ ऊकला इंडेक्स के मुताबिक देश ने ब्रॉडबैंड के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है  इस लिहाज से देश पिछले साल के 76 वें स्थान की तुलना में इस साल फरवरी में 67 वें स्थान पर आ गया 

⇰ नवंबर, 2017 में देश की औसत ब्रॉडबैंड स्पीड 18.82 एमबीपीएस था. यह फरवरी में 20.72 एमबीपीएस हो गया 

⇰ औसत डाउनलोड स्पीड नवंबर के 8.80 एमबीपीएस से बढ़कर फरवरी में 9.01 एमबीपीएस हुई है 

⇰ पिछले वर्ष की रिपोर्ट में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की स्पीड बढ़ने वाले दुनिया के सर्वाधिक आबादी वाले देशों में भारत शामिल था 

⇰ ऊकला की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्यादा आबादी वाले देशों में ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है 

स्पीडटेस्ट

स्पीडटेस्ट इंडेक्स में दुनिया के हर कोने से डाटा डाउनलोड करने की स्पीड का अध्ययन किया जाता हैदुनियाभर में ऊकला के 7021 स्पीडटेस्ट सर्वर मौजूद हैं, जिसमें से 439 भारत में हैं