Monday 12 March 2018

‘बीजिंग उद्घोषणा’ (Beijing Declaration)


यह 189 सरकारों द्वारा हस्ताक्षरित एक ऐतिहासिक रोडमैप है, जो महिलाओं के अधिकारों से संबंधित 12 महत्त्वपूर्ण सोचनीय विषयों पर केंद्रित है तथा एक ऐसी दुनिया की कल्पना करता है, जहाँ प्रत्येक महिला और लड़की हिंसा और भेदभाव से मुक्त समाज में अपनी पसंद की जिंदगी जी सके तथा विभिन्न क्षेत्रों जैसे- राजनीति में भाग लेना, शिक्षा प्राप्त करना और समान आय प्राप्त करना आदि में अपनी समान उपस्थिति दर्ज करा सके।

ध्यातव्य है कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा सितंबर 1995 में चीन के बीजिंग शहर में ‘महिलाओं पर चौथे विश्व सम्मेलन: समानता, विकास और शांति के लिये कार्य’ (The Fourth World Conference on Women: Action for Equality, Development and Peace) का आयोजन किया गया था, जिसके अंतर्गत महिलाओं के सशक्तीकरण हेतु विभिन्न उपायों को स्वीकारा गया। इसे ही ‘बीजिंग उद्घोषणा’ के नाम से जाना जाता है।