Sunday 11 March 2018

BIHAR SI (बिहार दरोगा) : Exam Question [11.03.2018]


बिहार पुलिस अवसर सेवा आयोग द्वारा आयोजित बिहार पुलिस बल में पुलिस अवसर निरीक्षक (Police Sub Inspector) नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंकों का एक प्रश्न-पत्र है जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 है एवं परीक्षा की अवधि 2 घंटे। उक्त प्रश्न-पत्र में सामान्य ज्ञान एवं समसामयिक मुद्दों से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए। इसमें 30 प्रतिशतसे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी  मुख्य परीक्षा के लिए असफल घोषित किये जायेंगे। प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के 20 गुणासफल अभ्यार्थियों का चयन आरक्षण कोटिवार किया जायेगा। मुख्य लिखित परीक्षा हेतु अर्हता प्राप्त अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या में अनुपलब्धता ही दशा में उक्त अनुपात उपयुक्त रूप से कम किया जा सकेगा।

यहाँ जो भी प्रश्न दिया गया है वह स्मृति पर आधारित पश्न है:- 

परीक्षा में पूछे गये कुछ प्रश्न निम्न है :- 
⇰गौतम बुद्ध ने किस भाषा में अपना उपदेश दिया था
⇰युनेस्को (UNESCO) का महा सचिव कौन है
⇰कर्क रेखा किन किन देशो के बीच गुजरती है
⇰भारत से कौन सी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा स्पर्श नही करती है
⇰भारत का नियंत्रक महालेखा परीक्षक कौन है
⇰तरल पदार्थो का गुरुत्व मापन किसके द्वारा की जाती है
⇰किताब-उल-हिंद किसके द्वारा लिखी गयी था
⇰फ्रंटियर गाँधी (frontier Gandhi) किसे कहा जाता था
⇰कौन सी चावल गोल्डन (Golden) चावल है
⇰सुमेलित कीजिये :-
ब्रह्मचर्य जन्म से वर्ष
गृहस्थ 25 से 50 वर्ष
वानप्रस्थ 50 से 75 वर्ष
संन्यास 75 से 100 वर्ष
⇰महिला क्रिकेट ICC विश्व कप 2017 किस देश ने जीता है
⇰भारत के लिए अमेरिका से कच्चा तेल का पहला आयात (शिपमेंट) किस पोर्ट पर पहुँचा
⇰वह भारतीय महिला कौन है, जिन्होंने मंगल पर नासा के साथ उड़ान भरी.
⇰“ऑपरेशन दुर्गा” (Operation DURGA ) महिला से सम्बंधित सुरक्षा किस राज्य ने शुरु किया था
⇰बंगाल विभाजन किसके शासन कल में रद्द किया गया था
⇰निम्मू बाजगो बांध किस नदी पर है
⇰निति आयोग के उपाध्यक्ष कौन है
⇰हवा से परागकण को क्या कहते हैं 
⇰उर्जा को संरछित करने के लिए उपयोग में लाया जाता है
⇰केसर का मुख्य उत्पादन कौन सा राज्य है 
⇰1926 में नौजवान भारत सभा किसके द्वारा बनाई गई 
⇰किताब उल-हिन्द पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई 
⇰ब्लूचिप कंपनी क्या है
⇰चंगेज खां किसके समकालीन था 
⇰रक्त का थक्का कौन सा विटामिन के कारण जमता है 
⇰मानव रक्त में PH का मान कितना होता है
⇰'India After Gandhi : The History of the world' Largest Democracy नामक पुस्तक के रचियता कौन हैं 
⇰फरवरी 2017 में किस बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक ने अनुसूचित बैंक का दर्जा दिया
⇰पौधे मिट्टी में घुले हुए नाइट्रेट को अवशोषित करते हैं तथा उन्हें परिवर्तित कर देते हैं 
⇰विश्ब एड्स दिवस कब मनाया जाता है 
⇰जनगणना 2011 के अनुसार सर्वाधिक  लिंगानुपात वाला राज्य कौन है
⇰सिन्धु घाटी सभ्यता कौन नदी तट पर स्थित है
⇰ओजोन परत क्यों पतला होता जा रहा है 
⇰वर्तमान में भारत के राष्ट्रपति राजनाथ कोविंद कौन से स्थान पर काविज हैं! (Ans.14)
⇰भारत में कौन सा ऐसा राज्य है जहाँ पूर्ण रूपेण टुबेल (Tub Well) द्वारा सिंचाई की जाती है
⇰The largest Buddhist temple in the world.

⇰'Nangal' is Known for: ('नागल' किसके लिए जाना जाता है)
(A) Copper
(B) Oil Refinery
(C)Fertilizers 
(D)Penicillin Industry

⇰ 'Global Hunger Index' is published annually by which of the following?
(A) Central Food Technological Research Institute
(B) International Food Policy Research Institute 
(C) Institute of Food Technologists
(D) NAFARI

⇰ Which state of India has been honoured with UN Public Service Award?
(A) Odisha
(B)Kerala
(C) West Bengal
(D) Jammu and Kashmir

⇰Which of following Mobile Apps ws launched by Union Ministry of Rural Development for maintenance of rural roads?
(A) Aarambh
(B) Sadak
(C)Aabhar
(D)Vahan

⇰ Which of the following has decided to ban the sale of petrol and Diesel cars till year.
(A) America
(B) Britain
(C) France
(D) Japan


⇰Sir Creek dispute is between which of the following two countries?
(A) India - Pakistan
(B) Afghanistan - Pakistan
(C) China - India
(D) India - Bangladesh

⇰Who has been appointed as Comptroller and Auditor General of India?
(A) Rajiv Mahrshi
(B) Suresh Narayan
(C) Vivek Sharma
(D) Naresh Lyer

⇰What is the name of the world's smallest spacecraft launched by the India rocket?
(A) Aryabhatta
(B) Bhaskara -II
(C) Sprites
(D) INSAT-IA

⇰Which one of the following estimated National Income for the first time India?
(A) Dadabhai Naoroji
(B) Annie Beasant
(C) M.K. Gandhi
(D) Jawaharlal Nehru

⇰Which one of following areas in Index is a hotspot of biodiversity?
(A) Sunderbans
(B) Western Ghats
(C) Eastern Ghats
(D) Gangetic Plains

⇰निम्नलिखित में से कौन सा संविधान राष्ट्रपति को किसी भी मसले को पुनःविचार के लिए मंत्रिमंडल को भेजने की शक्ति प्रदान करता है?
(A) 39
(B) 40
(C) 42
(D) 44

⇰निम्नलिखित में से कौन सी 'प्राथना समाज' की माँग नहीं थी!
(A) स्त्री 
(B) विधवा पुनर्विवाह 
(C) लडके व लड़कियों की विवाह आयु में वृधि करना 
(D) अस्पृश्यता की समाप्ति

⇰भारत के लिए अमेरिका से कच्चा तेल का पहला शिपमेंट किस पोर्ट पर पहुँचा है?
(A) कांडला पोर्ट 
(B) मुंबई पोर्ट
(C) कोलकाता पोर्ट
(D) पारादीप पोर्ट

⇰रामनाथ कोविंद भारत के _____ राष्ट्रपति बनें?
(A) 13 वें     
(B) 14 वें 
(C) 15 वें 
(D) 16 वें 

⇰ किसी तत्व के समस्थानिक से तात्पर्य है
(A) उस तत्व के वे परमाणु जिनकी द्र्व्यमान  संख्या अलग-अलग हो
(B) उस तत्व के वे परमाणु जिसकी द्र्व्यमान संख्या सामान हो
(C) उस तत्व के वे परमाणु जिनकी परमाणु संख्या अलग-अलग हो 
(D) उस तत्व के वे परमाणु जिनकी परमाणु संख्या सामान हो  

⇰ निम्नलिखित में से किस सिख गरु ने गुरुमुखी लिपि की शुरुआत की?
(A) गुरु अनगद देव
(B) गुरु अर्जुन देव
(C) गुरु नानक 
(D) गुरु गोविन्द सिंह 

⇰ किसी भी राजनैतिक दल को रास्ट्रीय दल बनने के लिए कितने राज्यों में मान्यता जरुरी है?
(A) 4 राज्य 
(B) 6 राज्य
(C) 9 राज्य 
(D) 12 राज्य

⇰ निम्मू बाजगो' (Nimoo Bazgo) नामक बाँध निम्नलिखित में से कौन सी नदी पर स्थित है ?
(A) सिन्धु
(B) कोयना 
(C) बाराकर 
(D) पेरियार  

⇰ किसी वास्तु  की कीमत में वृद्धि से क्या अभिप्रेत है?
(A) केवल मुद्रा के मूल्य में वृद्धि  
(B) केवल मुद्रा के मूल्य में गिरावट
(C) केवल वेस्तु के मूल्य में वृद्धि 
(D) मुद्रा के मूल्य में गिरावट और वस्तु के मूल्य में वृद्धि 

⇰ 'सत्रीया' किस राज्य की शास्त्रीय नृत्य है?
(A) Manipur
(B) Uttar Pradesh
(C) Assam
(D) Andhra Pradesh

⇰निम्नलिखित में से कौन-सा गैसीय वायु प्रदुषण नहीं है?
(A) Oxide of Sulphur
(B) Oxide of Nitrogen
(C) Hydrocarbon
(D) Smoke



जब सारे प्रश्न हामरे यहाँ ('ekawaz18') उपलब्ध हो जायेंगे तो सारे प्रश्न और उनका हल वो भी व्याख्या के साथ आपलोगों को उपलब्ध करा दिया जाएगा!
Please Share your Question on ekawaz18@gmail.com