Wednesday 28 March 2018

‘TX2 लक्ष्य’


‘TX2 लक्ष्य’ वर्ष 2022 तक बाघों की संख्या को दोगुना करने हेतु लक्षित है। वर्ष 2016 में हुई जनगणना के आधार पर वर्तमान में बाघों की कुल संख्या लगभग 3,890 है। गौरतलब है कि पिछले सौ वर्षों में बाघों की आबादी में लगभग 97% तक की कमी आई है। अतः इनके संरक्षण हेतु वर्ष 2010 में ‘सेंट पीटर्सबर्ग’ में हुए ‘टाइगर शिखर सम्मेलन’ (Tiger Summit) में नेपाल तथा 12 अन्य बाघ श्रेणी के देशों (tiger range countries) द्वारा ‘TX2 लक्ष्य’ को निर्धारित किया गया था। यही वजह है कि इसे ‘सेंट पीटर्सबर्ग उद्घोषणा’ (St. Petersburg declaration) के नाम से भी जाना जाता है। 

यह एक 12 वर्षीय (2010-2022) लक्ष्य है तथा इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु देशों की सहायता ‘विश्व वन्यजीव कोष’ (World Wildlife Fund - WWF) संस्था द्वारा की जाती है।