Sunday 29 July 2018

व्यक्तियों का दुर्व्यापार (निवारण, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक, 2018 पारित

लोकसभा ने 26 जुलाई, 2018 को व्यक्तियों का दुर्व्यापार (निवारण, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक, 2018 (Trafficking of Persons (Prevention, Protection and Rehabilitation) Bill, 2018) पारित कर दिया।सीपीआई (एम), सीपीआई व बीजेडी जैसे दलों ने इस विधेयक को संसद् की स्थायी कमेटी को भेजने की मांग की थी परंतु सरकार ने यह मांग नहीं मानी। यह विधेयक व्यक्तियों विशेषकर महिलाओं और बालकों के दुर्व्यापार के निवारण के लिए और उनकी देख-रेख तथा संरक्षण के उद्देश्य से पारित किया गया है।    विधेयक की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं:  राष्ट्रीय दुर्व्यापार विरोधी ब्यूरो (National Anti-Trafficking Bureau) का गठन किया जाएगा जो दुर्व्यापार के मामलों पर निगरानी करेगा। दुर्व्यापार के गंभीर मामलों में 10 वर्षों की जेल की सजा का प्रावधान किया गया है। गंभीर मामलों में शामिल हैंः बंधुुआ मजदूरी या बच्चों के जन्म के लिए व्यक्तियों की खरीद-बिक्री तथा रासायनिक पदार्थों को खिलाना। उत्पीडि़तों को राहत एवं पुनर्वास सेवाओं हेतु राष्ट्रीय दुर्व्यापार विरोधी राहत व पुनर्वास कमेटी (National Anti-Trafficking Relief and Rehabilitation Committee) का गठन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रलय में सचिव इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। राज्यों में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य दुर्व्यापार विरोधी राहत व पुनर्वास कमेटी का गठन का प्रावधान भी किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में जिला दुर्व्यापार विरोधी राहत व पुनर्वास कमेटी का गठन किया जाएगा। पुनर्वास निधि की स्थापना की जाएगी जिसकी आरंभिक पूंजी 10 करोड़ रुपये की होगी। इस निधि का क्रियान्वयन राष्ट्रीय दुर्व्यापार विरोधी राहत व पुनर्वास कमेटी का गठन किया जाएगा। अपराध में उपयोग की कई संपत्ति को जब्त करने का भी प्रावधान किया गया है। राज्य सरकारों द्वारा राज्य नोडल अधिकारी की नियुक्ति की व्यवस्था की गई है।

लोकसभा ने 26 जुलाई, 2018 को व्यक्तियों का दुर्व्यापार (निवारण, संरक्षण और पुनर्वास) विधेयक, 2018 (Trafficking of Persons (Prevention, Protection and Rehabilitation) Bill, 2018) पारित कर दिया।सीपीआई (एम), सीपीआई व बीजेडी जैसे दलों ने इस विधेयक को संसद् की स्थायी कमेटी को भेजने की मांग की थी परंतु सरकार ने यह मांग नहीं मानी। यह विधेयक व्यक्तियों विशेषकर महिलाओं और बालकों के दुर्व्यापार के निवारण के लिए और उनकी देख-रेख तथा संरक्षण के उद्देश्य से पारित किया गया है।

विधेयक की प्रमुख विशेषताएं निम्नलिखित हैं:
  • राष्ट्रीय दुर्व्यापार विरोधी ब्यूरो (National Anti-Trafficking Bureau) का गठन किया जाएगा जो दुर्व्यापार के मामलों पर निगरानी करेगा।
  • दुर्व्यापार के गंभीर मामलों में 10 वर्षों की जेल की सजा का प्रावधान किया गया है। गंभीर मामलों में शामिल हैंः बंधुुआ मजदूरी या बच्चों के जन्म के लिए व्यक्तियों की खरीद-बिक्री तथा रासायनिक पदार्थों को खिलाना।
  • उत्पीडि़तों को राहत एवं पुनर्वास सेवाओं हेतु राष्ट्रीय दुर्व्यापार विरोधी राहत व पुनर्वास कमेटी (National Anti-Trafficking Relief and Rehabilitation Committee) का गठन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रलय में सचिव इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे।
  • राज्यों में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य दुर्व्यापार विरोधी राहत व पुनर्वास कमेटी का गठन का प्रावधान भी किया गया है।
  • जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में जिला दुर्व्यापार विरोधी राहत व पुनर्वास कमेटी का गठन किया जाएगा।
  • पुनर्वास निधि की स्थापना की जाएगी जिसकी आरंभिक पूंजी 10 करोड़ रुपये की होगी। इस निधि का क्रियान्वयन राष्ट्रीय दुर्व्यापार विरोधी राहत व पुनर्वास कमेटी का गठन किया जाएगा।
  • अपराध में उपयोग की कई संपत्ति को जब्त करने का भी प्रावधान किया गया है।
  • राज्य सरकारों द्वारा राज्य नोडल अधिकारी की नियुक्ति की व्यवस्था की गई है।

कंचनजंगा को यूनेस्को बायोस्फेयर का दर्जा


यूनस्को के मैन एंड बायोस्फेयर रिजर्व (एमएबी) कार्यक्रम की इंडोनेशिया के पालेमबांग में 23-28 जुलाई, 2018 को रही बैठक के दौरान विश्व के 24 नए स्थलों को ‘यूनेस्को के वर्ल्ड बायोस्फेयर रिजर्व नेटवर्क’ में शामिल किया गया जिनमें भारत के सिक्किम स्थित कंचनजंगा स्थित बायोस्फेयर रिजर्व भी शामिल है।

कंचनजंगा के अलावा जिन अन्य 23 स्थलों को बायोस्फेयर रिजर्व घोषित किया गया, वे हैंः अर्ली (बुर्किना फासो), माउंट हुआंगशान (चीन), माउंट कुमगांग (उत्तर कोरिया), चोको एंडिनो डी पिचेंचा (इक्वाडोर), बरबक-सेम्बेलांग, बेटुंग केरीहुन दानौ सेंटारम कपुआस हूलू और रिनजानी-लंबोक (इंडोनेशिया), कोपेट-डैग (ईरान), मोंट पेग्लिया और वैल कैमोनिका-अल्टो सेबिनो (इटली), सिमानैम्पसोटसे-नोसी वी एंड्रोक (मेडागास्कर), लोअर प्रट (मोल्दोवा), क्विरंबस (मोजाम्बिक), माशेहेगेन (नीदरलैंड), चेरिन बायोस्फीयर रिजर्व और झोंगर बायोस्फीयर रिजर्व (कज़ाखस्तान), सनचेन बायोस्फीयर रिजर्व (दक्षिण कोरिया), माउंटेन यूराल्स (रूस), मुरा नदी (स्लोवेनिया), मैरिको (दक्षिण अफ्रीका), पोंगा (स्पेन), वाडी वारायह (संयुक्त अरब अमीरात) और गोम्बे मासिटो उगाल्ला (तंजानिया )। 

कंचनजंगा बायोस्फेयर रिजर्व
  • कंचनजंगा बायोस्फेयर रिजर्व जिसे कंचनचेंदजोंगा भी कहा जाता है, नेपाल एवं तिब्बत की सीमा पर सिक्किम राज्य में स्थित है।
  • यह विश्व के सबसे ऊंचे पारितंत्रें में से एक है जिसकी ऊंचाई 1220 से 8586 मीटर तक है।
  • यह विश्व के 34 बायोडायवर्सिटी हॉट-स्पॉट में से एक है।
  • कंचनजंगा नेशनल पार्क को यूनेस्को ने वर्ष 2016 में विश्व विरासत स्थल का भी दर्जा प्रदान किया था।
  • यहां का भूदृश्य बौद्ध (बेयुल) एवं लेप्चा (मायेल ल्यांग) के लिए पवित्र है।
  • विश्व की तीसरी सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा भी यहीं स्थित है।

कंचनजंगा को मिलाकर भारत में यूनेस्को के कुल 11 बायोस्फेयर रिजर्व हो गये हैं। इनकी सूची इस प्रकार हैंः

निलगिरी: 2000
मन्नार की खाड़ीः 2001
सुंदरबन: 2001
नंदा देवी: 2004
नोकरेक: 2009
पंचमढ़ी: 2009
सिम्लीपाल: 2009
अचनकमार-अमरकंटकः 2012
ग्रेट निकोबाररः 2013
अगस्त्यमाला:  2016
कंचनजंगा: 2018 

मैन एंड बोयोस्फेयर कार्यक्रम

➤ मैन एंड बाायोस्फेयर कार्यक्रम यूनेस्को ने 1970 के दशक में आरंभ किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों एवं उनके प्राकृतिक पर्यावरण के बीच संबंध को बढ़ाना है। इसके तहत प्राकृतिक संसाधनों के सतत उपयोग के द्वारा जैव विविधता के संरक्षण व मानव गतिविधियों के बीच संतुलन स्थापित किया जाता है।

विश्व में अभी 686 यूनेस्को बायोस्फेयर रिजर्व हैं जो 122 देशों में हैं जिनमें 20 एक से अधिक देशों में फैला है।

भारतीय रेलवे द्वारा ‘मिशन सत्यनिष्ठा’ की शुरूआत



भारतीय रेलवे ने 27 जुलाई, 2018 को ‘मिशन सत्यनिष्ठा’ (Mission Satyanishtha) का शुभारंभ किया। नई दिल्ली के रेल संग्रहालय में लोक शासन में इथिक्स विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इस मिशन की शुरूआत की। इस कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री श्री पियुष गोयल अधिकारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।यह मिशन सभी रेल कर्मचारियों को अच्छी इथिक्स के प्रति समर्पण की आवश्यकता तथा कार्य के दौरान सत्यनिष्ठा के उच्च मानक रखने के लिए आरंभ किया गया है।


इस मिशन के प्रमुख उद्देश्य निम्नलिखित हैंः

निजी एवं सार्वजनिक जिंदगी में प्रत्येक कर्मचारी को इथिक्स की आवश्यकता व मूल्य में प्रशिक्षण देना, जीवन व लोक शासन नैतिक दुविधा का समाधान खोजना, इथिक्स व सत्यनिष्ठा पर भारतीय रेलवे की समझ बढ़ाना तथा इनके अनुपालन में रेलवे कर्मचारियों की भूमिका को समझाना व आंतरिक संसाधनों के द्वारा आंतरिक शासन विकसित करना।

Wednesday 25 July 2018

पिच ब्लैक युद्धाभ्यास में पहली बार भाग लेगी भारतीय वायुसेना

आस्ट्रेलिया की वायुसेना द्वारा आयोजित बहुराष्ट्रीय वायुसैनिक अभ्यास पिच ब्लैक-2018 में भारत वायुसेना पहली बार भाग लेने जा रहा है। इस वायुसैनिक अभ्यास में भारत अपना लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई के अलावा हक्र्यूलस और ग्लोब मास्टर विमानों को भी उतार रहा है। यह युद्धाभ्यास 27 जुलाई 2018 से 17 अगस्त 2018 तक चलेगा। यह पहला अवसर है जिसमें भारतीय वायुसेना दल रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स के साथ ऑस्ट्रेलिया में बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास में भाग ले रहा है। पूरे विश्व के 100 से अधिक विमान इस अभियास कार्यक्रम में शामिल होंगे और वायु योद्धाओं को युद्ध जैसी परिस्थिति में संचालन का अनूठा अवसर प्रदान करेंगे।    महत्व:    राष्ट्रमंडल देशों के सदस्यों के रूप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से अच्छे द्विपक्षीय संबंध रहे हैं. दोनों देशों की वायु सेनाओं ने दूसरे विश्व युद्ध में भाग लिया था। एसयू -30 एमकेआई विमान ने समुद्र पार करके हमारी रणनीतिक पहुंच और व्यावसायिकता को प्रदर्शित किया है। गगन शक्ति अभ्यास 2018 के तहत भारतीय वायुसेना ने इंडोनेशिया और मलेशिया की वायु सेनाओं के साथ अभ्यास किया था। अब भारतीय वायुसेना ऑस्ट्रेलिया की वायुसेना के साथ पहली बार पिच ब्लैक-18 अभ्यास में भाग ले रही है। यह भारतीय वायुसेना की क्षमता को दर्शाता है।    पिच ब्लैक युद्धाभ्यास:    पिच ब्लैक युद्धाभ्यास रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना (आरएएएफ) द्वारा आयोजित एक द्विवार्षिक रोजगार युद्ध अभ्यास है। भारतीय वायुसेना के मुताबिक दल पश्चिम बंगाल में वायुसेना स्टेशन, कालीकुंडा में इकट्ठा होगा और 27 जुलाई 2018 को इंडोनेशिया के रास्ते से अभ्यास के लिए प्रस्थान करेगा। दल का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन सीयूवी राव करेंगे। इस दौरान आइएएफ की परिचालन क्षमता को बढ़ाने के लिए एक नियंत्रित वातावरण में अनुरूपित वायु युद्ध अभ्यास और सर्वोत्तम प्रथाओं के आपसी आदान-प्रदान का लक्ष्य रखेगा।    भारत से ऑस्ट्रेलिया की उड़ान:    भारत से ऑस्ट्रेलिया की उड़ान के दौरान, सुखोई -30 एमकेआइ जेट आइएल -78 टैंकर विमान के साथ एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग करेंगे। पहली बार सुखोई-30 हवा में एमकेआई विमान आरएएएफ के केसी-30 ए टैंकर विमान द्वारा हवा में रिफ्यूलिंग करेगा।    अभ्यास गतिशील युद्ध वातावरण में विभिन्न देशों के साथ ज्ञान और अनुभव के आदान-प्रदान के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा। बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास में भागीदारी इंडोनेशियाई और मलेशियाई वायु सेनाओं के साथ आइएएफ की निरंतर भागीदारी के संदर्भ में महत्वपूर्ण है।

आस्ट्रेलिया की वायुसेना द्वारा आयोजित बहुराष्ट्रीय वायुसैनिक अभ्यास पिच ब्लैक-2018 में भारत वायुसेना पहली बार भाग लेने जा रहा है। इस वायुसैनिक अभ्यास में भारत अपना लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई के अलावा हक्र्यूलस और ग्लोब मास्टर विमानों को भी उतार रहा है। यह युद्धाभ्यास 27 जुलाई 2018 से 17 अगस्त 2018 तक चलेगा। यह पहला अवसर है जिसमें भारतीय वायुसेना दल रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयरफोर्स के साथ ऑस्ट्रेलिया में बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास में भाग ले रहा है। पूरे विश्व के 100 से अधिक विमान इस अभियास कार्यक्रम में शामिल होंगे और वायु योद्धाओं को युद्ध जैसी परिस्थिति में संचालन का अनूठा अवसर प्रदान करेंगे

महत्व

राष्ट्रमंडल देशों के सदस्यों के रूप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से अच्छे द्विपक्षीय संबंध रहे हैं. दोनों देशों की वायु सेनाओं ने दूसरे विश्व युद्ध में भाग लिया था। एसयू -30 एमकेआई विमान ने समुद्र पार करके हमारी रणनीतिक पहुंच और व्यावसायिकता को प्रदर्शित किया है। गगन शक्ति अभ्यास 2018 के तहत भारतीय वायुसेना ने इंडोनेशिया और मलेशिया की वायु सेनाओं के साथ अभ्यास किया था अब भारतीय वायुसेना ऑस्ट्रेलिया की वायुसेना के साथ पहली बार पिच ब्लैक-18 अभ्यास में भाग ले रही है। यह भारतीय वायुसेना की क्षमता को दर्शाता है

पिच ब्लैक युद्धाभ्यास

पिच ब्लैक युद्धाभ्यास रॉयल ऑस्ट्रेलियाई वायु सेना (आरएएएफ) द्वारा आयोजित एक द्विवार्षिक रोजगार युद्ध अभ्यास है। भारतीय वायुसेना के मुताबिक दल पश्चिम बंगाल में वायुसेना स्टेशन, कालीकुंडा में इकट्ठा होगा और 27 जुलाई 2018 को इंडोनेशिया के रास्ते से अभ्यास के लिए प्रस्थान करेगा दल का नेतृत्व ग्रुप कैप्टन सीयूवी राव करेंगे। इस दौरान आइएएफ की परिचालन क्षमता को बढ़ाने के लिए एक नियंत्रित वातावरण में अनुरूपित वायु युद्ध अभ्यास और सर्वोत्तम प्रथाओं के आपसी आदान-प्रदान का लक्ष्य रखेगा

भारत से ऑस्ट्रेलिया की उड़ान

भारत से ऑस्ट्रेलिया की उड़ान के दौरान, सुखोई -30 एमकेआइ जेट आइएल -78 टैंकर विमान के साथ एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग करेंगे पहली बार सुखोई-30 हवा में एमकेआई विमान आरएएएफ के केसी-30 ए टैंकर विमान द्वारा हवा में रिफ्यूलिंग करेगा

अभ्यास गतिशील युद्ध वातावरण में विभिन्न देशों के साथ ज्ञान और अनुभव के आदान-प्रदान के लिए एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास में भागीदारी इंडोनेशियाई और मलेशियाई वायु सेनाओं के साथ आइएएफ की निरंतर भागीदारी के संदर्भ में महत्वपूर्ण है

BSNL ने देश की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा ‘WINGS’ शुरू की


सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने 12 जुलाई को देश की पहली इंटरनेट टेलिफोन सेवा पेश करने की घोषणा की। कंपनी की यह सेवा 25 जुलाई से शुरू हो रही है। बीएसएनएल देश में इंटरनेट टेलीफोनी सेवा शुरू करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन गयी है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा बीएसएनएल के विंग्स सेवा को लांच किया। ट्राई ने एक माह पहले ही इंटरनेट टेलीफोनी सेवा के लिए अपनी मंजूरी दी थी। इससे बीएसएनएल के यूजर्स को उसके ‘विंग्स’ मोबाइल ऐप से देश भर में किसी भी टेलीफोन नंबर पर कॉल करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सब्स्क्राइबर को 1,099 रुपये का वार्षिक शुल्क देना होगा। उसके बाद वह बीएसएनएल या किसी अन्य कंपनी के वाई-फाई से देशभर में असीमित कॉल कर सकेंगे।

जाने BSNL की विंग्स सेवा के मुख्य फीचर-
  • बीएसएनएल के विंग्स सेवा का फायदा उठाने के लिए बीएसएनएल के लैंडलाइन फ़ोन का कनेक्शन की दरकार होगी।
  • आपको अपने मोबाइल पर ‘WINGS’ एप डाउनलोड करना होगा जिसे लैंडलाइन नंबर से केवल एक बार कन्फिगर करना होगा।
  • इंटरनेट टेलीफोनी सेवा के लिए मोबाइल डेटा या वाईफ़ाई का इस्तेमाल जरूरी होगा।
  • इस सेवा के इस्तेमाल से आप मोबाइल से देश और विदेश में किसी से भी बात या वीडियो कॉल कर सकते है।
  • इंटरनेट टेलीफोनी सेवा का इस्तेमाल SMS भेजने के लिए भी किया जा सकेगा।
  • ऐप को डाउनलोड करने वालों को 1099 रूपये में रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके बाद एक साल तक लैंडलाइन मोबाइल से दुनियाभर में फ्री वीडियो या वॉइस कालिंग की जा सकेगी।

"एक थी फूलन"


25 जुलाई 2001 फूलन देवी की पुण्यस्मृति पर नमन है-

       फूलन देवी का नाम आते ही शरीर के रोएं फूट पड़ते हैं। एक अजीब तरह का अहसास होता है क्योंकि एक समय था जब, फूलन देवी के बीहड़ के कारनामों की तूती बोलती थी।"

फूलन देवी कहती है कानून मेरी मुट्ठी में" सहित कई -कई फिल्में फूलन देवी पर बन चुकी थीं। फिल्म "बैंडिड क्वीन" ने भी फूलन की व्यथा कथा समाज के समक्ष रखी।

मेरा निश्चित मत है कि फूलन देवी को एक आदर्श नारी चरित्र कहा जा सकता है जिसने पढ़ाई-लिखाई न होने के बावजूद मनुवाद और मनुवादी संस्कृति को न केवल नकारा बल्कि इसे तार-तार कर स्त्री अस्मिता की अलग ही आधारशिला भी रखी।

फूलन के साथ भी मनुविधान दुहराया गया और सामूहिक रूप से फूलन की अस्मिता तार-तार की गई लेकिन वाह रे फूलन, आपने इसे संयोग, परम्परा, त्रासदी, सामंती रुआब, मनुवादी विधान, गरीबी का अभिशाप, जातिगत इंतजाम न मानकर खुलेआम विद्रोह कर भारतीय संविधान को तार-तार करने वालो या संवैधानिक इंतजामो को अपना दास बनाके रखने वालों का जबाब ईंट के बदले पत्थर से दिया।

फूलन देवी ने प्रतिकार का जो स्वरूप अख्तियार किया वह सभ्य समाज मे अस्वीकार्य है लेकिन क्या फूलन के साथ जो हुवा वह सभ्य समाज मे स्वीकार्य है?

एक बेहमई इलाके की निषाद की भोली-भाली,अपढ़,गरीब बेटी बिद्रोही वीर बाला फूलन देवी मानवीय पहलुओं पर मोम सरीखी तो सामाजिक कुरीतियों, अपमानजनक कार्यो पर चट्टान सरीखी थी। कम से कम इतना तो उस रूप में था कि यह सभ्य समाज तब न फूलन को छू सकता था, न आंख दिखा सकता था और न मार सकता था।


मुझे याद है अखबारों में छपा एक वाकया जो कुछ इस कदर था। फूलन जी ट्रेन से यात्रा कर रही थीं लेकिन वे टिकट नही बनवा सकी थीं। ट्रेन में टिकट चेकिंग करते हुए जब टीटी फूलन देवी जी के पास पहुँचा तो उसने उनसे टिकट मांगा। फूलन जी ने कहा कि टिकट नहीं है, टिकट बना दो। टीटी ने टिकट बनाने के लिए जब नाम पूछा तो उन्होंने ज्योही अपना नाम फूलन देवी बताया, टीटी भाग खड़ा हुआ और स्टेशन से स्टेशन मास्टर व जीआरपी के जवानों के साथ कूपे में वापस लौटा।

फूलन देवी के नाम का ऐसा हनक था लेकिन चंबल की फूलन बनने से पूर्व भी फूलन अस्मत लूटने के बाद मन से मारी गयी और बीहड़ छोड़ने के बाद शरीर से।

इस भारतीय सभ्य समाज ने एक बहादुर नारी को बर्दाश्त नही किया और 25 जुलाई को नृशंस हत्या कर उन्हें शरीर से भले मार डाला लेकिन फूलन को ऐतिहासिक पात्र बनने से कोई  रोक नहीं सकता है। 
        
बहादुर नारी फूलन देवी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन है.....

मातृ मृत्युदर: लक्ष्य और हासिल

  देश के जिन हिस्सों में भुखमरी, गरीबी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार और जागरूकता की कमी है, वहाँ प्रसव के दौरान मातृ मृत्युदर के सर्वाधिक मामले देखने को मिलते हैं। कम उम्र में लड़कियों का विवाह भी मातृ मृत्युदर में वृद्धि का बड़ा कारण है। दरअसल, बहुत ही कम उम्र में मातृत्व से खतरनाक बीमारियां पनपती हैं और साथ ही जान जाने का भी खतरा बना रहता है।    विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का यह खुलासा संतोष प्रदान करने वाला है कि मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्तायुक्त पहुंच में सुधार और महिलाओं के बीच शिक्षा पर जोर दिए जाने से भारत में मातृ मृत्युदर में कमी आई है। संगठन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत में मातृ मृत्युदर (एमएमआर) में तकरीबन सतहत्तर प्रतिशत की कमी आई है। रिपोर्ट के अनुसार 1990 में मातृ मृत्युदर दर पांच सौ छप्पन प्रति लाख जीवित प्रसव थी, जो 2016 तक घटती हुई एक सौ तीस पर आ गई।    सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस) ने भी बताया है कि भारत में मातृ मृत्युदर 2011-13 के दैरान एक सौ सड़सठ प्रति लाख थी, जो 2014-16 के दौरान एक सौ तीस पर आ गई। इसमें तीन राज्य केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ऐसे हैं जो पहले ही सतत विकास लक्ष्य हासिल कर चुके हैं।    भारत में मौजूदा मातृ मृत्युदर अभी भी सहस्राब्दी विकास लक्ष्य (एमडीजी) से नीचे है। यह वाकई चिंता का विषय है जो देश को 2030 तक सत्तर से नीचे के मातृ मृत्युदर के सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित करती है। आंकड़े बताते हैं कि 2005 के मुकाबले स्वास्थ्य सेवाओं का दोगुना विस्तार हुआ है और सार्वजनिक सुविधाओं में संस्थागत प्रसव का अनुपात लगभग तिगुना हो गया है। यह 2005 के अठारह प्रतिशत से 2016 में बावन प्रतिशत हो गया है। अगर निजी सुविधाओं को शामिल कर लें तो संस्थागत प्रसव का दायरा उनासी प्रतिशत हो जाता है। लेकिन मातृ मृत्युदर के आंकड़ों को और नीचे लाने की जरूरत है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट पर गौर करें तो भारत में अभी भी गर्भधारण संबंधी जटिलताओं के कारण और प्रसव के दौरान पांच लाख से अधिक महिलाएं हर साल दम तोड़ देती हैं।    इसमें कोई दो राय नहीं कि पिछले डेढ़ दशक में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार हुआ है। जगह-जगह अस्पताल खुले हैं जिससे प्रसव कार्य में सुगमता आई है। लेकिन जागरूकता के अभाव में मातृत्व को सुरक्षित बनाना अभी भी चुनौती बना हुआ है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में प्रति एक लाख जन्म पर मातृत्व मृत्युदर तीन सौ है। यह आंकड़ा दुनिया के सबसे पिछड़े हुए अफ्रीका और लातिन अमेरिकी देशों के समान है। गौर करें, तो कुपोषण के कारण सिर्फ गर्भवती महिलाएं मौत के मुंह में नहीं जा रही हैं, बल्कि उनके शिशु भी काल-कवलित हो रहे हैं।    उत्तर प्रदेश में शिशुओं की मृत्युदर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। यहाँ जन्म लेने वाले पचास प्रतिशत बच्चे कुपोषित होते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य 2017 तक प्रति एक लाख जन्म पर मातृ मृत्युदर को दो सौ से नीचे लाना था। लेकिन यह लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका है। देश के अन्य राज्यों की स्थिति भी उत्तर प्रदेश से अलग नहीं है। इस लक्ष्य को साधना तभी संभव होगा जब राज्यों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा। इसलिए यह सवाल भी उठता है कि बजट में पूरा पैसा मिलने के बाद भी सरकारों के स्वास्थ्य महकमे ऐसे मिशनों और कार्यक्रमों को सफल क्यों नहीं बना पाते।    मातृ मृत्युदर का प्रमुख कारण तीस प्रतिशत रक्तस्राव, उन्नीस प्रतिशत एनीमिया, सोलह प्रतिशत संक्रमण, दस प्रतिशत जटिल व जोखिम वाले प्रसव और आठ प्रतिशत उच्च रक्तचाप संबंधी विकार हैं। गर्भवती महिलाओं को कुपोषण के कारण कभी-कभार गर्भपात भी कराना होता है जिससे उनकी जान जाने का खतरा बना रहता है।    मैटरनल मॉर्टेलिटी रेशियो (एमएमआर) और इंटरनेशनल प्रेग्नेंसी एडवाइजरी सर्विसेज की रिपोर्ट की मानें तो भारत में असुरक्षित गर्भपात से हर दो घंटे में एक स्त्री की जान चली जाती है। दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य यह है कि स्वास्थ्य जागरूकता के बावजूद आज भी गांवों में तकरीबन चालीस प्रतिशत प्रसव बेहद खतरनाक स्थिति में घरों में ही कराए जाते हैं। इसके पीछे बड़े कारण अशिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है।     संयुक्त राष्ट्र की ‘पापुलेशन फंड-इंडिया’ की रिपोर्ट बताती है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में पचास प्रतिशत और राजस्थान में इकतालीस प्रतिशत से ज्यादा महिलाओं ने अपने घरों में शिशुओं को जन्म दिया। देश के अन्य राज्यों की हालत भी ऐसी ही है। इससे न सिर्फ गर्भवती महिलाओं की जान जोखिम में पड़ रही है, बल्कि वे खतरनाक बीमारियों की चपेट में भी आ रही हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने की भी जरूरत है।    लेकिन दुख की बात यह है कि मातृ मृत्युदर में जिस तेजी से कमी लाने के लिए काम होने चाहिए थे, उनके शुरू नहीं हो पाने के पीछे सरकार की स्वास्थ्य संबंधी नीतियां जिम्मेदार हैं। किसी से छिपा नहीं है कि देश में अस्पतालों और डॉक्टरों की भारी कमी है। अस्पतालों में न तो डॉक्टर हैं और न ही दवा। अस्पताल और डॉक्टर हैं वहां चिकित्सकीय उपकरण एवं अन्य जरूरी सुविधाएं नहीं हैं। दूसरी ओर, देश में प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की भारी कमी है। एक आंकड़े के मुताबिक देश में तकरीबन पचास हजार मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकताओं और लगभग पंद्रह हजार सहायक नर्सों की कमी है। दवा और उचित इलाज के अभाव में बीस वर्ष से कम उम्र की पचास प्रतिशत महिलाएं प्रसव के दौरान दम तोड़ देती हैं। इसी तरह अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की भारी कमी और डॉक्टरों की लापरवाही से तकरीबन दस से पंद्रह प्रतिशत गर्भवती महिलाएं मौत के मुंह में चली जाती हैं।    आज गांवों में डॉक्टरों की कमी की वजह से नब्बे प्रतिशत गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए झोलाछाप डॉक्टरों पर निर्भर हैं। इसकी कीमत उन्हें जान देकर चुकानी पड़ती है। एक रिपोर्ट के अनुसार माँ बनने के लिहाज से भारत खराब देशों में शुमार है। महत्त्वपूर्ण बात यह कि देश के जिन हिस्सों में भुखमरी, गरीबी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार और जागरूकता की कमी है, वहां प्रसव के दौरान मातृत्व मृत्युदर के सर्वाधिक मामले देखने को मिलते हैं। कम उम्र में लड़कियों का विवाह भी मातृ मृत्युदर में वृद्धि का बड़ा कारण है। दरअसल, बहुत ही कम उम्र में मातृत्व से खतरनाक बीमारियां पनपती हैं और साथ ही जान जाने का भी खतरा बना रहता है। पर अच्छी बात यह है कि केंद्र सरकार महिलाओं और विशेषकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित व सतर्क है। महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू भी हुई हैं। गर्भवती महिलाओं को प्रसव और टीकाकरण के लिए छह हजार रुपए की आर्थिक मदद भी शुरू की गई है। चूंकि देश भर में कुपोषण और गंभीर बीमारियों की वजह से गर्भवती महिलाओं की समस्याएं बढ़ रही है, इस अर्थ में यह मदद उनके लिए संजीवनी का काम कर सकती है।    गर्भवती महिलाओं की मौत का एक बड़ा कारण उन्हें समुचित पौष्टिक आहार न मिलना और समुचित इलाज की कमी है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय पोषण मिशन की दिशा में कदम बढ़ाया है जिसके तहत महिलाओं और बच्चों को पूरक पोषण दिया जाना आसान होगा। सरकार ने इसके लिए पिछले साल साढ़े तीन अरब रुपए से ज्यादा का प्रावधान किया था। सरकार ने इस मिशन को कामयाब बनाने के लिए जमीनी स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए निगरानी की व्यवस्था की है। महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा सरकार ने बच्चों के पोषक देखभाल के लिए एक नई व्यवस्था बनाई है। उम्मीद की जानी चाहिए कि सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों पर तेजी से और ईमानदारी से अमल हो, ताकि भारत में मातृ मृत्युदर और कम हो सके।

देश के जिन हिस्सों में भुखमरी, गरीबी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार और जागरूकता की कमी है, वहाँ प्रसव के दौरान मातृ मृत्युदर के सर्वाधिक मामले देखने को मिलते हैं। कम उम्र में लड़कियों का विवाह भी मातृ मृत्युदर में वृद्धि का बड़ा कारण है। दरअसल, बहुत ही कम उम्र में मातृत्व से खतरनाक बीमारियां पनपती हैं और साथ ही जान जाने का भी खतरा बना रहता है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) का यह खुलासा संतोष प्रदान करने वाला है कि मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्तायुक्त पहुंच में सुधार और महिलाओं के बीच शिक्षा पर जोर दिए जाने से भारत में मातृ मृत्युदर में कमी आई है। संगठन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि भारत में मातृ मृत्युदर (एमएमआर) में तकरीबन सतहत्तर प्रतिशत की कमी आई है। रिपोर्ट के अनुसार 1990 में मातृ मृत्युदर दर पांच सौ छप्पन प्रति लाख जीवित प्रसव थी, जो 2016 तक घटती हुई एक सौ तीस पर आ गई।

सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एसआरएस) ने भी बताया है कि भारत में मातृ मृत्युदर 2011-13 के दैरान एक सौ सड़सठ प्रति लाख थी, जो 2014-16 के दौरान एक सौ तीस पर आ गई। इसमें तीन राज्य केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ऐसे हैं जो पहले ही सतत विकास लक्ष्य हासिल कर चुके हैं।

भारत में मौजूदा मातृ मृत्युदर अभी भी सहस्राब्दी विकास लक्ष्य (एमडीजी) से नीचे है। यह वाकई चिंता का विषय है जो देश को 2030 तक सत्तर से नीचे के मातृ मृत्युदर के सतत विकास लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित करती है। आंकड़े बताते हैं कि 2005 के मुकाबले स्वास्थ्य सेवाओं का दोगुना विस्तार हुआ है और सार्वजनिक सुविधाओं में संस्थागत प्रसव का अनुपात लगभग तिगुना हो गया है। यह 2005 के अठारह प्रतिशत से 2016 में बावन प्रतिशत हो गया है। अगर निजी सुविधाओं को शामिल कर लें तो संस्थागत प्रसव का दायरा उनासी प्रतिशत हो जाता है। लेकिन मातृ मृत्युदर के आंकड़ों को और नीचे लाने की जरूरत है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट पर गौर करें तो भारत में अभी भी गर्भधारण संबंधी जटिलताओं के कारण और प्रसव के दौरान पांच लाख से अधिक महिलाएं हर साल दम तोड़ देती हैं।

इसमें कोई दो राय नहीं कि पिछले डेढ़ दशक में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार हुआ है। जगह-जगह अस्पताल खुले हैं जिससे प्रसव कार्य में सुगमता आई है। लेकिन जागरूकता के अभाव में मातृत्व को सुरक्षित बनाना अभी भी चुनौती बना हुआ है। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में प्रति एक लाख जन्म पर मातृत्व मृत्युदर तीन सौ है। यह आंकड़ा दुनिया के सबसे पिछड़े हुए अफ्रीका और लातिन अमेरिकी देशों के समान है। गौर करें, तो कुपोषण के कारण सिर्फ गर्भवती महिलाएं मौत के मुंह में नहीं जा रही हैं, बल्कि उनके शिशु भी काल-कवलित हो रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में शिशुओं की मृत्युदर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। यहाँ जन्म लेने वाले पचास प्रतिशत बच्चे कुपोषित होते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का लक्ष्य 2017 तक प्रति एक लाख जन्म पर मातृ मृत्युदर को दो सौ से नीचे लाना था। लेकिन यह लक्ष्य पूरा नहीं किया जा सका है। देश के अन्य राज्यों की स्थिति भी उत्तर प्रदेश से अलग नहीं है। इस लक्ष्य को साधना तभी संभव होगा जब राज्यों में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा। इसलिए यह सवाल भी उठता है कि बजट में पूरा पैसा मिलने के बाद भी सरकारों के स्वास्थ्य महकमे ऐसे मिशनों और कार्यक्रमों को सफल क्यों नहीं बना पाते।

मातृ मृत्युदर का प्रमुख कारण तीस प्रतिशत रक्तस्राव, उन्नीस प्रतिशत एनीमिया, सोलह प्रतिशत संक्रमण, दस प्रतिशत जटिल व जोखिम वाले प्रसव और आठ प्रतिशत उच्च रक्तचाप संबंधी विकार हैं। गर्भवती महिलाओं को कुपोषण के कारण कभी-कभार गर्भपात भी कराना होता है जिससे उनकी जान जाने का खतरा बना रहता है।

मैटरनल मॉर्टेलिटी रेशियो (एमएमआर) और इंटरनेशनल प्रेग्नेंसी एडवाइजरी सर्विसेज की रिपोर्ट की मानें तो भारत में असुरक्षित गर्भपात से हर दो घंटे में एक स्त्री की जान चली जाती है। दुर्भाग्यपूर्ण तथ्य यह है कि स्वास्थ्य जागरूकता के बावजूद आज भी गांवों में तकरीबन चालीस प्रतिशत प्रसव बेहद खतरनाक स्थिति में घरों में ही कराए जाते हैं। इसके पीछे बड़े कारण अशिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। 

संयुक्त राष्ट्र की ‘पापुलेशन फंड-इंडिया’ की रिपोर्ट बताती है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में पचास प्रतिशत और राजस्थान में इकतालीस प्रतिशत से ज्यादा महिलाओं ने अपने घरों में शिशुओं को जन्म दिया। देश के अन्य राज्यों की हालत भी ऐसी ही है। इससे न सिर्फ गर्भवती महिलाओं की जान जोखिम में पड़ रही है, बल्कि वे खतरनाक बीमारियों की चपेट में भी आ रही हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाने की भी जरूरत है।

लेकिन दुख की बात यह है कि मातृ मृत्युदर में जिस तेजी से कमी लाने के लिए काम होने चाहिए थे, उनके शुरू नहीं हो पाने के पीछे सरकार की स्वास्थ्य संबंधी नीतियां जिम्मेदार हैं। किसी से छिपा नहीं है कि देश में अस्पतालों और डॉक्टरों की भारी कमी है। अस्पतालों में न तो डॉक्टर हैं और न ही दवा। अस्पताल और डॉक्टर हैं वहां चिकित्सकीय उपकरण एवं अन्य जरूरी सुविधाएं नहीं हैं। दूसरी ओर, देश में प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मियों की भारी कमी है। एक आंकड़े के मुताबिक देश में तकरीबन पचास हजार मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकताओं और लगभग पंद्रह हजार सहायक नर्सों की कमी है। दवा और उचित इलाज के अभाव में बीस वर्ष से कम उम्र की पचास प्रतिशत महिलाएं प्रसव के दौरान दम तोड़ देती हैं। इसी तरह अस्पतालों में चिकित्सकीय उपकरणों की भारी कमी और डॉक्टरों की लापरवाही से तकरीबन दस से पंद्रह प्रतिशत गर्भवती महिलाएं मौत के मुंह में चली जाती हैं।

आज गांवों में डॉक्टरों की कमी की वजह से नब्बे प्रतिशत गर्भवती महिलाएं स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए झोलाछाप डॉक्टरों पर निर्भर हैं। इसकी कीमत उन्हें जान देकर चुकानी पड़ती है। एक रिपोर्ट के अनुसार माँ बनने के लिहाज से भारत खराब देशों में शुमार है। महत्त्वपूर्ण बात यह कि देश के जिन हिस्सों में भुखमरी, गरीबी, अशिक्षा, भ्रष्टाचार और जागरूकता की कमी है, वहाँ प्रसव के दौरान मातृत्व मृत्युदर के सर्वाधिक मामले देखने को मिलते हैं। कम उम्र में लड़कियों का विवाह भी मातृ मृत्युदर में वृद्धि का बड़ा कारण है। दरअसल, बहुत ही कम उम्र में मातृत्व से खतरनाक बीमारियां पनपती हैं और साथ ही जान जाने का भी खतरा बना रहता है। पर अच्छी बात यह है कि केंद्र सरकार महिलाओं और विशेषकर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर बेहद चिंतित व सतर्क है। महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू भी हुई हैं। गर्भवती महिलाओं को प्रसव और टीकाकरण के लिए छह हजार रुपए की आर्थिक मदद भी शुरू की गई है। चूंकि देश भर में कुपोषण और गंभीर बीमारियों की वजह से गर्भवती महिलाओं की समस्याएं बढ़ रही है, इस अर्थ में यह मदद उनके लिए संजीवनी का काम कर सकती है।

गर्भवती महिलाओं की मौत का एक बड़ा कारण उन्हें समुचित पौष्टिक आहार न मिलना और समुचित इलाज की कमी है। इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने राष्ट्रीय पोषण मिशन की दिशा में कदम बढ़ाया है जिसके तहत महिलाओं और बच्चों को पूरक पोषण दिया जाना आसान होगा। सरकार ने इसके लिए पिछले साल साढ़े तीन अरब रुपए से ज्यादा का प्रावधान किया था। सरकार ने इस मिशन को कामयाब बनाने के लिए जमीनी स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी के जरिए निगरानी की व्यवस्था की है। महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए राष्ट्रीय और बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा सरकार ने बच्चों के पोषक देखभाल के लिए एक नई व्यवस्था बनाई है। उम्मीद की जानी चाहिए कि सरकारी नीतियों और कार्यक्रमों पर तेजी से और ईमानदारी से अमल हो, ताकि भारत में मातृ मृत्युदर और कम हो सके।

Tuesday 24 July 2018

कंबोडिया में है दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर, सनातन धर्म के लिए है सबसे पवित्र स्थल

  आज हम आपको कंबोडिया में स्थित दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं। इस मंदिर का नाम है अंकोरवाट। यूनेस्को द्वारा इस मंदिर को विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया है। यह राजधानी नोम पेन्ह से करीब 206 किमी की दूरी पर स्थित है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक भी कहा जाता है।    भगवान विष्णु की पूजा के लिए बना था मंदिर    162.6 हेक्टेयर भूमि पर बने इस मंदिर को मूल रूप से खमेर साम्राज्य के लिए भगवान विष्णु के एक हिंदू मंदिर के रूप में बनाया गया था। लेकिन यह धीरे-धीरे 12वीं शाताब्दी के अंत में बौद्ध मंदिर के रूप मे परिवर्तित हो गया। यह कंबोडिया के अंकोर में स्थित है जिसका पुराना नाम यशोधरपुर था।    माना जाता है कि मंदिर का निर्माण सम्राट सूर्यवर्मन द्वितीय के शासनकाल में हुआ था। यह एक विष्णु मंदिर है। जबकि इससे पहले के राजाओं ने शिव मंदिरों का निर्माण किया था।    संसार का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर के नाम से जाना जाने वाला ये मंदिर मीकांग नदी के किनारे पर बसा है। यह सैंकड़ों वर्ग मील में फैला हुआ है। इसे राष्ट्र के लिए सम्मान का प्रतीक भी माना जाता है।    कंबोडिया के राष्ट्रीय ध्वज में दिया गया स्थान    इसे 1983 के बाद से कंबोडिया के राष्ट्रध्वज में भी स्थान दिया गया है। यह मंदिर मेरु पर्वत का एक प्रतीक भी माना जाता है। इसके आसपास स्थित अन्य मंदिर भी सुंदरता के प्रतीक हैं। इस प्राचीन मंदिर को दूर-दूर से लोग देखने आते हैं। दीवारों पर चित्रित हैं भारतीय धर्म ग्रंथों के प्रसंग!    इस मंदिर की एक अन्य खासियत यह भी है कि यहाँ की दीवारों पर भारतीय धर्म ग्रंथों के प्रसंगों का चित्रण किया गया है। इन प्रसंगों में बहुत ही सुंदर तरीके से अप्सराओं का भी चित्रण किया गया है। इन पर असुरों और देवताओं के बीच समुद्र मंथन के दृश्य भी बने हैं।    सनातन धर्म के लिए सबसे पवित्र स्थल    यहाँ लोग केवल वास्तुशास्त्र का आनंद लेने नहीं आते बल्कि यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त देखने भी आते हैं। इसका दृस्य भी यहाँ बहुत सुंदर लगता है। यह सनातनी लोगों के लिए एक पवित्र तीर्थस्थान है

आज हम आपको कंबोडिया में स्थित दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं। इस मंदिर का नाम है अंकोरवाट। यूनेस्को द्वारा इस मंदिर को विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया है। यह राजधानी नोम पेन्ह से करीब 206 किमी की दूरी पर स्थित है। इसे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक स्मारक भी कहा जाता है।

भगवान विष्णु की पूजा के लिए बना था मंदिर

162.6 हेक्टेयर भूमि पर बने इस मंदिर को मूल रूप से खमेर साम्राज्य के लिए भगवान विष्णु के एक हिंदू मंदिर के रूप में बनाया गया था। लेकिन यह धीरे-धीरे 12वीं शाताब्दी के अंत में बौद्ध मंदिर के रूप मे परिवर्तित हो गया। यह कंबोडिया के अंकोर में स्थित है जिसका पुराना नाम यशोधरपुर था।

माना जाता है कि मंदिर का निर्माण सम्राट सूर्यवर्मन द्वितीय के शासनकाल में हुआ था। यह एक विष्णु मंदिर है। जबकि इससे पहले के राजाओं ने शिव मंदिरों का निर्माण किया था।

संसार का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर के नाम से जाना जाने वाला ये मंदिर मीकांग नदी के किनारे पर बसा है। यह सैंकड़ों वर्ग मील में फैला हुआ है। इसे राष्ट्र के लिए सम्मान का प्रतीक भी माना जाता है।

कंबोडिया के राष्ट्रीय ध्वज में दिया गया स्थान

इसे 1983 के बाद से कंबोडिया के राष्ट्रध्वज में भी स्थान दिया गया है। यह मंदिर मेरु पर्वत का एक प्रतीक भी माना जाता है। इसके आसपास स्थित अन्य मंदिर भी सुंदरता के प्रतीक हैं। इस प्राचीन मंदिर को दूर-दूर से लोग देखने आते हैं। दीवारों पर चित्रित हैं भारतीय धर्म ग्रंथों के प्रसंग!

इस मंदिर की एक अन्य खासियत यह भी है कि यहाँ की दीवारों पर भारतीय धर्म ग्रंथों के प्रसंगों का चित्रण किया गया है। इन प्रसंगों में बहुत ही सुंदर तरीके से अप्सराओं का भी चित्रण किया गया है। इन पर असुरों और देवताओं के बीच समुद्र मंथन के दृश्य भी बने हैं।

सनातन धर्म के लिए सबसे पवित्र स्थल

यहाँ लोग केवल वास्तुशास्त्र का आनंद लेने नहीं आते बल्कि यहां का सूर्योदय और सूर्यास्त देखने भी आते हैं। इसका दृस्य भी यहाँ बहुत सुंदर लगता है। यह सनातनी लोगों के लिए एक पवित्र तीर्थस्थान है

मानसून उत्पत्ति की तापीय संकल्पना का संक्षेप में वर्णन कीजिये।


     मानसून की उत्पत्ति की तापीय संकल्पना का सर्वप्रथम प्रतिपादन हैले ने 1686 ई. में किया था। मानसून की उत्पत्ति से संबंधित तापीय संकल्पना के अनुसार, मानसून की उत्पत्ति पृथ्वी पर स्थल तथा जल के असमान वितरण और उनके गर्म एवं ठंडा होने के विरोधी स्वभाव के कारण होती है।    यदि सूक्ष्म दृष्टि से देखा जाए तो मानसूनी हवाएँ स्थल तथा जल समीर का ही विस्तृत रूप होती हैं। गर्मियों में अधिक सूर्यातप के कारण स्थलीय भाग सागरों की अपेक्षा अधिक गर्म हो जाने के कारण वहाँ न्यून दाब के क्षेत्र विकसित हो जाते हैं तथा सागरीय भागों से स्थल की ओर हवाएँ चलने लगती हैं। इसके विपरीत सर्दियों में स्थल भाग उच्च दाब के केंद्र बन जाते हैं तथा सागरीय भाग न्यून दाब के क्षेत्र। तापीय संकल्पना के आधार पर मानसून को दो भागों में विभाजित किया जाता है।    ग्रीष्मकालीन मानसूनः 21 मार्च के बाद सूर्य उत्तरायण होने लगता है। 21 जून को कर्क रेखा पर सूर्य के सीधा चमकने से उत्तरी गोलार्द्ध में सर्वाधिक सौर्यिक ऊर्जा प्राप्त होती है।     अत्यधिक तापमान के कारण एशिया पर न्यून वायुदाब बन जाता है। इसके विपरीत दक्षिणी गोलार्द्ध में शीतकाल के कारण दक्षिण हिंद महासागर तथा उत्तर-पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पास उच्च दाब विकसित हो जाता है। परिणामस्वरूप उच्च दाब वाले क्षेत्रों से अर्थात् महासागरीय भागों से निम्न दाब वाले स्थलीय भागों की ओर हवाएँ चलने लगती हैं। सागरों के ऊपर से आने के कारण नमी से लदी ये हवाएँ पर्याप्त वृष्टि प्रदान करती हैं। जब निम्न दाब का क्षेत्र अधिक सक्रिय हो जाता है तो दक्षिण-पूर्वी व्यापारिक हवा भी भूमध्य रेखा को पार करके मानसूनी हवाओं से मिल जाती है। इसे दक्षिण-पश्चिमी मानसून अथवा भारतीय मानसून भी कहा जाता है। इस प्रकार एशिया में मानसून की दो शाखाएँ हो जाती हैं-    चीन तथा जापान की मानसून शाखा  दक्षिण एशिया की मानसून शाखा    भारत में भी दक्षिण-पश्चिम मानसून की दो शाखाएँ हो जाती हैं-    बंगाल की खाड़ी तथा  अरब सागर की शाखा।    शीतकालीन मानसूनः शीतकाल में 22 दिसंबर को सूर्य मकर रेखा पर सीधा चमकता है जिस कारण उत्तरी गोलार्द्ध में शीतकाल तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में ग्रीष्मकाल होता है। साथ ही एशिया महाद्वीप पर बैकाल झील तथा पेशावर के पास उच्च दाब स्थापित हो जाता है। जबकि दक्षिणी गोलार्द्ध में ग्रीष्मकाल के कारण ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में निम्न दाब बन जाता है जिस कारण स्थलीय भाग से सागरों की ओर हवाएँ चलने लगती हैं। इसे उत्तर-पूर्वी मानसून कहते हैं। स्थल की ओर से आने के कारण ये हवाएँ शुष्क होती हैं। अतः वर्षा प्रदान करने में असमर्थ होती हैं।    इस तरह से तापीय संकल्पना के अनुसार, दोनों प्रकार के मानसून की उत्पत्ति तापीय अंतर तथा उससे जनित वायुदाब में अंतर के कारण होती है।

मानसून की उत्पत्ति की तापीय संकल्पना का सर्वप्रथम प्रतिपादन हैले ने 1686 ई. में किया था। मानसून की उत्पत्ति से संबंधित तापीय संकल्पना के अनुसार, मानसून की उत्पत्ति पृथ्वी पर स्थल तथा जल के असमान वितरण और उनके गर्म एवं ठंडा होने के विरोधी स्वभाव के कारण होती है।

यदि सूक्ष्म दृष्टि से देखा जाए तो मानसूनी हवाएँ स्थल तथा जल समीर का ही विस्तृत रूप होती हैं। गर्मियों में अधिक सूर्यातप के कारण स्थलीय भाग सागरों की अपेक्षा अधिक गर्म हो जाने के कारण वहाँ न्यून दाब के क्षेत्र विकसित हो जाते हैं तथा सागरीय भागों से स्थल की ओर हवाएँ चलने लगती हैं। इसके विपरीत सर्दियों में स्थल भाग उच्च दाब के केंद्र बन जाते हैं तथा सागरीय भाग न्यून दाब के क्षेत्र। तापीय संकल्पना के आधार पर मानसून को दो भागों में विभाजित किया जाता है।

ग्रीष्मकालीन मानसूनः 21 मार्च के बाद सूर्य उत्तरायण होने लगता है। 21 जून को कर्क रेखा पर सूर्य के सीधा चमकने से उत्तरी गोलार्द्ध में सर्वाधिक सौर्यिक ऊर्जा प्राप्त होती है। 

अत्यधिक तापमान के कारण एशिया पर न्यून वायुदाब बन जाता है। इसके विपरीत दक्षिणी गोलार्द्ध में शीतकाल के कारण दक्षिण हिंद महासागर तथा उत्तर-पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पास उच्च दाब विकसित हो जाता है। परिणामस्वरूप उच्च दाब वाले क्षेत्रों से अर्थात् महासागरीय भागों से निम्न दाब वाले स्थलीय भागों की ओर हवाएँ चलने लगती हैं। सागरों के ऊपर से आने के कारण नमी से लदी ये हवाएँ पर्याप्त वृष्टि प्रदान करती हैं। जब निम्न दाब का क्षेत्र अधिक सक्रिय हो जाता है तो दक्षिण-पूर्वी व्यापारिक हवा भी भूमध्य रेखा को पार करके मानसूनी हवाओं से मिल जाती है। इसे दक्षिण-पश्चिमी मानसून अथवा भारतीय मानसून भी कहा जाता है। इस प्रकार एशिया में मानसून की दो शाखाएँ हो जाती हैं-

चीन तथा जापान की मानसून शाखा
दक्षिण एशिया की मानसून शाखा

भारत में भी दक्षिण-पश्चिम मानसून की दो शाखाएँ हो जाती हैं-

बंगाल की खाड़ी तथा
अरब सागर की शाखा।

शीतकालीन मानसूनः शीतकाल में 22 दिसंबर को सूर्य मकर रेखा पर सीधा चमकता है जिस कारण उत्तरी गोलार्द्ध में शीतकाल तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में ग्रीष्मकाल होता है। साथ ही एशिया महाद्वीप पर बैकाल झील तथा पेशावर के पास उच्च दाब स्थापित हो जाता है। जबकि दक्षिणी गोलार्द्ध में ग्रीष्मकाल के कारण ऑस्ट्रेलिया के उत्तर में निम्न दाब बन जाता है जिस कारण स्थलीय भाग से सागरों की ओर हवाएँ चलने लगती हैं। इसे उत्तर-पूर्वी मानसून कहते हैं। स्थल की ओर से आने के कारण ये हवाएँ शुष्क होती हैं। अतः वर्षा प्रदान करने में असमर्थ होती हैं।

इस तरह से तापीय संकल्पना के अनुसार, दोनों प्रकार के मानसून की उत्पत्ति तापीय अंतर तथा उससे जनित वायुदाब में अंतर के कारण होती है।

भ्रंश घाटी (Rift Valley) से आप क्या समझते हैं? पूर्वी अफ्रीका में इनके अत्यधिक विकसित होने के सुसंगत कारकों की व्याख्या कीजिये।


भ्रंश घाटी का विकास तब होता है जब दो भ्रंश रेखाओं के बीच का चट्टानी स्तंभ नीचे की ओर धँस जाता है। जब तनावजनित बल के कारण दो भू-खंडों का विपरीत दिशा में खिसकाव होता है, तब इसका निर्माण होता है। भ्रंश घाटियाँ लंबी, संकरी व गहरी होती हैं। इन्हें जर्मन भाषा में ‘ग्राबेन (Graben)’ कहा जाता है।

भ्रंश घाटियों के निर्माण की प्रक्रिया पूर्वी अफ्रीका में बहुत स्पष्ट तरीके से समझी जा सकती है। पूर्वी अफ्रीका में भ्रंश घाटी लाल सागर से दक्षिण की ओर तक़रीबन 3000 किमी तक विस्तृत है। पूर्वी अफ्रीका में एक क्रियाशील महाद्वीपीय भ्रंश जोन है जो मायोसीन काल (22-25 मिलियन वर्ष पहले) में प्रारम्भ हुआ था।


पूर्वी अफ्रीका में भ्रंश की दो मुख्य शाखाएँ हैं- पूर्वी भ्रंश घाटी या ग्रेगरी भ्रंश तथा दूसरी, मुख्य इथियोपियन भ्रंश। यह इथियोपिया में ‘अफार त्रिकोण’ (Afar Triangle) से शुरू होकर मोजाम्बिक तक समाप्त होती है। अफार त्रिकोण पूर्वी अफ्रीका में महान भ्रंश घाटी (Great Rift Valley) का ही एक भाग है। यह इथियोपिया, केन्या, यूगांडा, रवांडा, बुरुंडी, जाम्बिया, तंजानिया, मलावी तथा मोजाम्बिक तक विस्तृत है।

पूर्वी अफ्रीका में भ्रंश की उत्पत्ति का प्रमुख कारण पर्पटीय घनत्व में भिन्नता तथा विवर्तनिकी गतिविधियाँ हैं। अफ्रीकी प्लेट दो विवर्तनिकी प्लेटों- सोमाली प्लेट और नुबियन प्लेट में विभाजित होने की प्रक्रिया में है। अतः भ्रंश क्षेत्र अभिसरण विवर्तनिकी प्लेट सीमांत विकसित कर रहा है जिसके कारण भ्रंश घाटी का विस्तार हो रहा है। अभिसरण की यह दर 6-7 मिमी. प्रति वर्ष है। अगर यह विस्तार लगातार होता है तो 10 मिलियन साल बाद स्थलमंडलीय दरार (rupture) उत्पन्न होगी, इसके परिणामस्वरूप सोमालियन प्लेट टूट जाएगी और एक नई महासागरीय घाटी का निर्माण होगा।

पूर्वी अफ्रीका में भ्रंश घाटी पर अनेक सक्रिय एवं निष्क्रिय ज्वालामुखी अवस्थित हैं। पृथ्वी पर वर्तमान में यह सर्वाधिक बड़ा सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र है। ये सभी विवर्तनिकी एवं भू-भौतिकीय घटनाएँ गर्त उत्पन्न करती हैं जो धीरे-धीरे घाटियों का रूप धारण कर लेती हैं।

Monday 23 July 2018

Current Affairs Quiz (July,Part-2)

  ➤ हाल ही में केंद्रीय रेल तथा कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने स्टेशन परिसरों के सौंदर्यीकरण के लिए पुरस्कार दिए। इसमें किस स्टेशन को प्रथम पुरस्कार मिला?  (a) बलहारशाह व चंद्रपुर रेलवे स्टेशन  (b) मधुबनी व मदुरै रेलवे स्टेशन  (c) गांधीधाम व सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन  (d) सतना व मधुबनी रेलवे स्टेशन  उत्तर: a   ➤ हाल ही में कौन विश्व के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी पर्वत माउंट ओजोस डेल सलाडो पर चढ़ाने वाले दूसरे भारतीय पर्वतारोही बने?  (a) मल्ली मस्तान बाबू  (b) सत्यरूप सिद्धांत  (c) जान्हवी पाठक  (d) मालवथ पूर्णा  उत्तर: b (मल्ली मस्तान बाबू इस पर चढ़ने वाले प्रथम भारतीय पर्वतारोही थे। उल्लेखनीय है कि ओजोस डेल सलाडो अर्जेंटीना-चिली सीमा पर एंडीज पर्वत शृंखला में स्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी (StratoValcano) है।6893 मीटर ऊंचा यह विश्व का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी है। सत्यरूप सिद्धांत अंटार्कटिका के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी पर्वत ‘माउंट सिडले’ पर चढ़ने वाले पहले भारतीय भी है।)    ➤ 12 सालों में एक बार खिलने वाला नीलकुरिंजी का फूल, जो हाल में खबरों में रहा, कहाँ पाया जाता है?   (a) पश्चिमी घाट   (b) सुंदरबन   (c) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह   (d) हिमालय गिरिपाद  उत्तरः  a (नीलकुरिंजी पश्चिमी घाट की विशिष्टता है। नीले रंग का यह फूल 12 वर्षों के पश्चात सितंबर-अक्टूबर 2018 में यह एक बार फिर से खिलने वाला है)   ➤ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में स्थित बंसगर नहर परियोजना को देश के लिए समर्पित किया है?  (a) मध्य प्रदेश  (b) हरियाणा  (c) उत्तर प्रदेश  (d) राजस्थान  उत्तर: c   ➤ चुनाव आयोग ने 19 जुलाई, 2018 को निम्नलिखित में से किस जगह पर नई ईवीएम उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया है?   (a) महेंद्रगिरी   (b) भोपाल   (c) बंगलुरू   (d) पुणे  उत्तरः c (चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा ने बंगलुरू स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में ईवीएम उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया।)   ➤ हाल ही में पारित अपराधियों के बिल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?  (1) विधेयक विशेष अदालतों को केंद्र सरकार को एक भगोड़ा आर्थिक अपराधी से संबंधित सभी संपत्ति जब्त करने के लिए निर्देशित करता है, जिसमें अपराध की आय वाली संपत्तियां शामिल हैं और जो अपराधी से संबंधित नहीं हैं।  (2) 500 करोड़ से उप्पर की संपत्ति पर यह कानून लागू होता है।  (a) केवल 1  (b) केवल 2  (c) दोनों 1 और 2  (d) इनमे से कोई नहीं  उत्तर: a   ➤ केंद्रीय संस्कृति मंत्रलय द्वारा कोलकाता स्थित नेशनल लाइब्रेरी में बंगाल की चार विभूतियों की प्रदर्शनी स्थायी तौर पर लगाई जाएगी। इन चार विभूतियों में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं हैं?   (a) अरविंद घोष   (b) रवींद्रनाथ टैगोर   (c) सुभाष चंद्र बोस   (d) श्यामा प्रसाद मुखर्जी  उत्तरः a (केंद्रीय संस्कृति मंत्रलय ने कोलकाता स्थित नेशनल लाइब्रेरी में बंगाल की चार विभूतियों की प्रदर्शनी स्थायी तौर पर लगाने की घोषणा 19 जुलाई को की। ये चार विभूतियां हैंः रवींद्रनाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी।)    ➤ प्रोo एम.एम. सालुंखे कमेटी का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?   (a) भूजल दोहन   (b) स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देना   (c) परीक्षा सुधार   (d) बच्चों के पोषण स्तर में सुधार  उत्तरः c (यूजीएसी ने परीक्षा सुधार से संबंधित मुद्दों पर विचार करने के लिए राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो- एम-एम- सालुंखे की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है।)   ➤ 17वें विश्व संस्कृत सम्मेलन जुलाई 2018 में कहां आयोजित हुआ?   (a) बैंकॉक   (b) कोलंबो   (c) वैंकूवर   (d) पोर्ट लुईस  उत्तरः c (17वें विश्व संस्कृत सम्मेलन कनाडा के वैंकूवर में 9 से 13 जुलाई, 2018 को आयोजित हुआ। इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर ने किया।)   ➤ जून, 2017 में सरकार ने बेड़े मोड में 700 मेगावॉट के दस स्वदेशी दबाव वाले भारी जल रिएक्टरों (PHWRS) की स्थापना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति और वित्तीय मंजूरी दे दी। अपने स्थान के साथ परमाणु रिएक्टरों के निम्नलिखित जोड़े पर विचार करें।   निम्नलिखित में से कौन सा सही मिलान किया गया है?  (1) चुटका 1 (Chutka 1) और 2-मध्य प्रदेश  (2) कैगा 5 (Kaiga 5) और 6 – कर्नाटक  (3) (GHVAP 3) और 4 – हरियाणा  (a) केवल 1  (b) केवल 1 और 2  (c) केवल 2 और 3  (d) उपर्युक्त सभी  उत्तर: d   ➤ भारत के विदेश मंत्री के अनुसार इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत की दृष्टि ‘सागर’ पर आधारित है। निम्नलिखित में से कौन एक ‘सागर’ (SAGAR) का पूर्ण रूप है?   (a) सिक्योरिटी एंट ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन   (b) स्टैबिलिटी एंट ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन   (c) सस्टेनेबिलिटी एंट ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन   (d) सॉवरिनिटी एंट ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन  उत्तरः  a   ➤ 19 जुलाई, 2018 को दिल्ली में आयोजित ‘दिल्ली डॉयलाग’ का संबंध निम्नलिखित में से किस समूह से है?   (a) भारत-यूरोपीय संघ   (b) भारत-आसियान   (c) भारत-ब्रिक्स   (d) भारत-जी 15  उत्तरः b   ➤ काला धन पर गठित न्यायमूर्ति एम.बी.शाह एसआईटी ने कैश होल्डिंग को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर कितना करने की सिफारिश की है?   (a) 50 लाख रुपए   (b) 70 लाख रुपए   (c) 80 लाख रुपए   (d) 1 करोड़ रुपए  उत्तरः d   ➤ भारतीय जंगली कुत्ते (ढोले) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?  (1) भले ही इसे "कुत्ता" कहा जाता है, लेकिन इसमें कई विशिष्ट कुत्ते के गुण नहीं होते हैं।  (2) मनुष्य घरेलू कुत्ते की बीमारी के लिए जानवर को उजागर कर रहे हैं  (3) उन्हें आईयूसीएन (IUCN) द्वारा गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजातियों के रूप में वर्गीकृत किया गया है  (a) केवल 1  (b) केवल 1 और 2  (c) केवल 2 और 3  (d) उपर्युक्त सभी  उत्तर: b   ➤ फोर्ब्स की वर्ष 2018 में 100 सर्वाधिक आय वाले सितारों की सूची’ में भारत के कौन से दो सितारें शामिल हैं?   (a) शाहरूख खान व सलमान खान   (b) शाहरूख खान विराट कोहली   (c) विराट कोहली व अक्षय कुमार   (d) अक्षय कुमार व सलमान खान  उत्तरः d   ➤ व्यायाम "पिच ब्लैक" (PITCH BLACK) निम्नलिखित देशों में से एक द्विवार्षिक युद्ध अभ्यास है?  (a) भारत  (b) यू.एस.  (c) रूस  (d) ऑस्ट्रेलिया  उत्तर: d   ➤ किस राज्य ने हिमा दास को अपना खेल सदभावना दूत नियुक्त किया है?   (a) असम   (b) हरियाणा   (c) ओडिशा   (d) आंध्र प्रदेश  उत्तरः a   ➤ अगस्त, 2018 में मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की ‘आयुष्मान भारत’ योजना शुरू की जाएगी। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?  (a) यह योजना प्रदेश में 15 अगस्त, 2018 से शुरू होगी।  (b) योजनांतर्गत सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना के आधार पर वंचित श्रेणी के 68 लाख परिवारों को शामिल किया गया है।  (c) योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के परिवारों और खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के पात्र लाभार्थी परिवारों को भी प्राप्त होगा।  (d) इस योजना में शामिल परिवारों को प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवर प्रदान किया जाएगा।  उत्तर: b    ➤ हाल में किस नए भूवैज्ञानिक युग की घोषणा की गई है जिसकी शुरूआत आज से 4200 वर्ष पहले हुई थी?   (a) असमिया युग   (b) मणिपुरी युग   (c) मेघालयन युग   (d) मिजो युग  उत्तरः c   ➤ भारतीय रिजर्व बैंक ने निम्नलिखित में से किस यूनेस्को धरोहर के चित्र वाला 100 रुपए का नया नोट जारी किया है?   (a) रानी की वाव   (b) हिमालयन रेलवे   (c) फूलों की घाटी   (d) एलोरा की गुफा  उत्तरः a   ➤ नीरज चोपड़ा ने फ्रांस में आयोजित सोत्तेविले एथलेटिक्स आयोजन में निम्नलिखित में से किस प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?   (a) जैवलिन थ्रो   (b) हैमर थ्रो   (c) डिस्कस थ्रो   (d) शॉट पुट  उत्तरः a    ➤ ब्लूमबर्ग इंडेक्स 2018 के अनुसार जेफ बेजोस आधुनिक इतिहास के सर्वाधिक धनी व्यक्ति बन गए हैं। वे निम्नलिखित में से किस कंपनी के मालिक हैं?   (a) स्पेश एक्स   (b) जीई   (c) मर्सीडीज   (d) आमेजन  उत्तरः d (ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार आमेजन डॉट कॉम के संस्थापक जेफ बेजोस की संपति 150 अरब डॉलर हो गई है। माइक्रोसॉफ्रट के बिल गेट्स की संपति से यह 55 बिलियन डॉलर अधिक है।)   ➤ निम्नलिखित में से किस देश में ‘आईपाल’ (IPal) नामक रोबोट विकसित किया गया है जो एकांत बच्चों को मित्रता प्रदान करेगा?   (a) चीन में   (b) जापान में   (c) यूएसए में   (d) दक्षिण कोरिया में  उत्तरः  a (चीन की अवतार-माइंड कंपनी ने आईपाल रोबोट विकसित किया है जो अकेलापन महसूस कर रहे बच्चों को साथ देगा। यह रोबोट गणित के सबक दे सकता है, व्यंग्य सुना सकता है।)   ➤ हाल में खबरों में रहा ‘जोवियन इन्फ्रारेड ऑरोरल मैपर’ यानी जिरम (JIRAM) क्या है?   (a) भूकंप तरंग मापी यंत्र   (b) जूनो अंतरिक्षयान का उपकरण   (c) चिली में स्थापित नासा का टेलीस्कोप   (d) मंगल के लिए नासा का भावी मिशन  उत्तरः b (हाल में नासा का अंतरिक्षयान जूनो ने बृहस्पति ग्रह के लो चंद्रमा पर ज्वालामुखी की तस्वीर ली है। इसे जूनो में लगे जोवियन इन्फ्रारेड ऑरोरल मैपर’ यानी जिरम से लिया गया है।)   ➤ बिहार सरकार ने बलात्कार की उत्पीडि़ता व तेजाब हमलों की शिकार महिलाओं की क्षतिपूर्ति की राशि 3 लाख रुपए से बढ़ाकर कितनी कर दी है?   (a) 5 लाख रुपए   (b) 6 लाख रुपए   (c) 7 लाख रुपए   (d) 10 लाख रुपए  उत्तरः c   ➤ केंद्र सरकार ने 18 जुलाई, 2018 को अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय में निम्नलिखित में से किस जगह पर एक नया मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है?   (a) देवरिया   (b) बस्ती   (c) मुगलसराय   (d) मिर्जापुर  उत्तरः a   ➤ भारत में किस जगह पर लाइगो-भारत वेधशाला स्थापित करने का प्रस्ताव है?   (a) हिंगोली, महाराष्ट्र   (b) थेनी, तमिलनाडु   (c) श्री हरिकोटा, आंध्र प्रदेश   (d) चांदीपुर, ओडिशा  उत्तरः a   ➤ केंद्रीय भूविज्ञान मंत्रलय के अनुसार विगत दस वर्षों में भारत का औसत तापमान कितना रहा है?   (a) 26 डिग्री सेल्सियस   (b) 29 डिग्री सेल्सियस   (c) 30 डिग्री सेल्सियस   (d) 32 डिग्री सेल्सियस  उत्तरः a   ➤ हाल में खबरों में रहा ‘कॉरडेक्स’ (CORDEX) का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?   (a) जेनेरिक दवाइयों से   (b) खाद्य सुरक्षा मानक से   (c) जलवायु परिवर्तन से   (d) खेलों में डोपिंग से  उत्तरः c   ➤ हाल में खबरों में रहा ‘फास्टैग्स’ (FASTags) का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?   (a) टॉल संग्रह   (b) गति अवरोधक से   (c) वीजा मुक्त यात्र से   (d) हवाई अड्डा सुरक्षा जांच  उत्तरः a   ➤ जुलाई 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन के बीच निम्नलिखित में से किस जगह पर द्विपक्षीय वार्ता हुई?   (a) कोपेनहेगेन में   (b) पेरिस में   (c) ओटावा में   (d) हेलसिंकी में  उत्तरः d   ➤ निम्नलिखित में से किस देश की ब्लैक डीजर्ट आर्कियोलॉजिकल स्थल से विश्व की प्राचीनतम ब्रेड के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं?   (a) मिस्र   (b) जॉर्डन   (c) चीन   (d) स्पेन  उत्तरः b   ➤ नेशनल कैडेट कॉर्प्स व नेशनल सर्विसे स्कीम की मजबूती के लिए निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है?   (a) श्री प्रकाश सिंह   (b) श्री अमिताभ कांत   (c) श्री अनिल स्वरूप   (d) श्री के.के.पॉल  उत्तरः c   ➤ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई, 2018 को नई दिल्ली में भारतीय पुरातत्व विभाग के नई भवन का उद्घाटन किया। इस भवन का क्या नाम है?   (a) विरासत भवन   (b) धरोहर भवन   (c) संस्कृति भवन   (d) भारत भवन  उत्तरः b   ➤ ‘हिचकी’ फिल्म में रानी मुखर्जी निम्नलिखित में से किस सिंड्रोम से पीडि़त रहती है?   (a) टॉरेटी सिंड्रोम   (b) रामसे हंट सिंड्रोम   (c) पैनकॉस्ट सिंड्रोम   (d) पोस्ट रूबेला सिंड्रोम  उत्तरः a   ➤ केंद्र सरकार ने निम्नलिखित में से किन तीन देशों के अल्पसंख्यकों को दीर्घकालिक वीजा प्रक्रिया के लिए सुरक्षा अनुमति की अवधि 45 दिन से घटाकर 21 दिन कर दिया है?   (a) पाकिस्तान, म्यांमार, बांग्लादेश   (b) श्रीलंका, म्यांमार, नेपाल   (c) अफगानिस्तान, पाकिस्तान एवं बांग्लादेश   (d) अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं श्रीलंका  उत्तरः c   ➤ निम्नलिखित में से किस देश में एक व्यक्ति को मगरमच्छ द्वारा मारने के पश्चात स्थानीय लोगों ने 292 मगरमच्छों को मार दिया?   (a) थाईलैंड   (b) म्यांमार   (c) इंडोनेशिया   (d) लाओस  उत्तरः c   ➤ भारत ने सर्बिया के सुबोटिका में आयोजित गोल्डेन ग्लोव ऑफ वोज्वोदिनायुथ टूर्नामेंट (बॉक्सिंग) में कुल कितने पदक जीते?   (a) 14   (b) 17   (c) 19   (d) 21  उत्तरः b (भारत मुक्केबाजों ने सर्बिया के सुबोटिका में आयोजित गोल्डेन ग्लोव ऑफ वोज्वोदिनायुथ टूर्नामेंट में 7 स्वर्ण, 6 रजत व 4 कांस्य सहित कुल 17 पदक जीते और पदक तालिका में प्रथम स्थान पर रहा।)   ➤ प्रधानमंत्री ने निम्नलिखित में से किस जगह पर 14 जुलाई, 2018 को 340 किलोमीटर लंबी पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन किया?   (a) पटना   (b) वाराणसी   (c) आजमगढ़   (d) गोरखपुर  उत्तरः c   ➤ राष्ट्रपति ने निम्नलिखित में से किस जगह पर 15 जुलाई, 2018 को आयोजित ‘शिरोमणि कबीर प्रकट दिवस’ समारोह में भाग लिया?   (a) अमृतसर, पंजाब   (b) फतेहाबाद, हरियाणा   (c) मगहर, उत्तर प्रदेश   (d) विज्ञान भवन, दिल्ली  उत्तरः b   ➤ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने निम्नलिखित में से किस जगह पर बाणसागर नहर परियोजना राष्ट्र को समर्पित किया?   (a) हरदोई   (b) आजमगढ़   (c) मिर्जापुर   (d) सोनभद्र   उत्तरः c   ➤ भारत के कितने समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा?   (a) 10   (b) 11   (c) 12   (d) 13  उत्तरः d   ➤ ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः   1- यह समुद्री तटों के लिए एक मानक है।   2- यह फाउंडेशन फॉर एनवायर्नमेंटल एजुकेशन द्वारा प्रदान किया जाता है जो कि कोपेनहेगेन में स्थित है।   3- ब्लू फ्लैग प्रमाणन के लिए 33 मानकों को पूरा करना होता है।   4- विश्व में पहला ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट प्राप्त समुद्र तट पेरिस है। उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं?   (a) केवल 1, 2 व 3   (b) केवल 2, 3 व 4   (c) केवल 1, 2 व 4   (d) 1, 2, 3 व 4  उत्तरः  d   ➤ हाल में पाकिस्तान के निम्नलिखित में से किस जगह पर सातवीं शताब्दी के बुद्ध की एक मूर्ति जिसमें वे बैठे हुए हैं, को इटली की सहायता से जीर्णोद्धार किया गया?   (a) करांची   (b) हैदराबाद   (c) जहानाबाद   (d) पेशावर  उत्तरः c (7वीं शताब्दी के आइकनिक बुद्धा ऑफ स्वात को, जिसे तहरीक-ए-तालिबान ने सितंबर 2007 में नुकसान पहुंचाया था, उसका हाल में इटली के सहयोग से जीर्णोद्धार किया गया है। पाकिस्तान की स्वात घाटी के जहानाबाद शहर में बैठे हुए मुद्रा में चट्टान को काटकर इस मूर्ति का निर्माण किया गया था।)   ➤ विश्व का सबसे खाली हवाईअड्डा का दर्जा प्राप्त मट्टाला हवाईअड्डा के संचालन के लिए भारत सरकार निम्नलिखित में से किस देश के साथ समझौता कर रहा है?   (a) चीन   (b) श्रीलंका   (c) ईरान   (d) बांग्लादेश  उत्तरः b (मट्टाला हवाई अड्डा श्रीलंका के हंबनटोटा जिला में स्थित है जिसका निर्माण चीन के सहयोग से हुआ है। इसका नामकरण पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के नाम पर हुआ है। उड़ानों की अनिश्चित समय के कारण इसे विश्व का सबसे खाली हवाईअड्डा का दर्जा दिया गया है।)   ➤ वर्ष 1958 में पेले के पश्चात फुटबॉल विश्व कप फाइनल में गोल करने वाला विश्व का दूसरा सबसे युवा खिलाड़ी कौन है?   (a) लुका मोड्रिक   (b) इडेन हजार्ड   (c) एश्ले यंग   (d) काइलियन एमबाप्पे   उत्तरः d (फ्रांस के काइलियन एमबाप्पे (19 वर्ष 207 दिन), पेले (17 वर्ष 249 दिन) के पश्चात फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में गोल करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं।)   ➤ ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स के अनुसार निम्नलिखित में से किसे पीछे छोड़कर मुकेश अंबानी एशिया के सबसे धनी व्यक्ति हो गए हैं?   (a) लि का शिंग   (b) जैक मा   (c) ली शाउ की   (d) वांग जियालिन  उत्तरः b   ➤ फीफा विश्व कप 2018 में गोल्डेन बॉल का पुरस्कार किसे दिया गया?   (a) हैरी केन   (b) लुका मोड्रिक   (c) इडेन हजार्ड   (d) एंतोनियो ग्रिजमैन  उत्तरः b (क्रोएशिया के लुका मोड्रिक को गोल्डेन बॉल पुरस्कार प्रदान किया गया।)   ➤ सेरेना विलियम्स को पराजित कर निम्नलिखित में से किसने विम्बल्डन 2018 के महिला एकल का खिताब जीता?   (a) एंजेलिक कर्बर   (b) सिमोना हालेप   (c) कैरोलिना वोजनियास्की   (d) जेलेना ओस्टापेंको  उत्तरः a   ➤ निम्नलिखित में से किसने कर्ज से डूबा आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का निर्णय लिया है?   (a) भारतीय स्टेट बैंक   (b) रिलायंस इंडस्ट्रीज   (c) एलआईसी   (d) ईपीएफओ  उत्तरः c   ➤ निम्नलिखित में से किस राज्य ने वनाच्छादन बढ़ाने के लिए 15 जुलाई, 2018 को ‘पौधागिरी’ अभियान का शुभारंभ किया?   (a) मध्य प्रदेश   (b) महाराष्ट्र   (c) उत्तर प्रदेश   (d) हरियाणा  उत्तरः d (हरियाणा सरकार के इस अभियान के तहत कक्षा छठी से 12वीं तक के 22 लाख छात्र जुलाई, अगस्त व सितंबर माह में पौधारोपण करेंगे।)   ➤ सुप्रीम कोर्ट ने दक्षिण भारत के किस मंदिर में महिलाओं को प्रवेश और पूजा करने को उनका अधिकार बताया?  (a) सबरीमाला मंदिर  (b) वेंकटेश्वर मंदिर  (c) पद्मनाभन मंदिर  (d) तिरुमाला मंदिर  उत्तर: a   ➤ जैक गाई लैफोटैंट ने हाल में किस देश के प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया?   (a) सोमालिया   (b) नीदरलैंड   (c) हैती   (d) इथियोपिया  उत्तरः c   ➤ मुरूक्कु, वडाई व अधिरासम जो हाल में खबरों में रहा, क्या हैं?   (a) तमिलनाडु की जनजातियां   (b) पश्चिमी घाट में खोजी तीन नई पादप प्रजातियां   (c) तमिलनाडु के मंदिरों में चढ़ाया जाने वाला प्रसाद   (d) कथकली नृत्य की भंगिमाएं  उत्तरः c (हाल में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने तमिलनाडु के मंदिरों में भगवान को प्रसाद चढ़ाने से पूर्व इन प्रसादों को की सुरक्षा व गुणवत्ता जांच अनिवार्य कर दिया है।)   ➤ म्यांमार सीमा के पास तेग्नोउपाल जिला स्थित क्वाथा खुनोऊ हाल में चर्चा में रहा। यह भारत के किस राज्य में स्थित है?   (a) नगालैंड   (b) मिजोरम   (c) मणिपुर   (d) अरुणाचल प्रदेश  उत्तरः c (मणिपुर के तेग्नोउपाल जिला स्थित म्यांमार सीमा के पास क्वाथा खुनोऊ में स्तंभ संख्या-81 के किसी अन्य जगह स्थापित करने की चर्चा समाचारपत्रें में छपी थी। 1967 में भारत-म्यांमार समझौता के पश्चात 1970 में इसका निर्माण कराया गया था।)   ➤ आस्ट्रेलियाई शोधकर्त्ताओं ने विश्व का प्रथम जैविक रंग ‘गुलाबी रंग’ (पिंक पिंगमैंट) की खोज कहाँ की है?   (a) अटकामा मरुस्थल   (b) सहारा मरुस्थल   (c) नामीब मरुस्थल   (d) थार मरुस्थल  उत्तरः b (आस्ट्रेलियाई शोधकर्त्ताओं ने सहारा मरुस्थल में विश्व का प्राचीनतम बायोलॉजिकल रंग-पिंक पिंगमैंट की खोज सहारा मरुस्थल में की गई है। यह रंग आज से 1.1 अरब वर्ष पहले सूक्ष्म जीव साइनोबैक्टीरिया द्वारा छोड़ा गया था जो चट्टान पर अंकित है।)   ➤ गेरडाउ स्टील इंडस्ट्रीज (तटीपत्री) में कार्बन मोनोक्साइड की चपेट में आने से 12 जुलाई, 2016 को छह श्रमिकों की मौत हो गई। यह किस उद्योग किस राज्य में स्थित है?   (a) आंध्र प्रदेश   (b) महाराष्ट्र   (c) तमिलनाडु   (d) ओडिशा  उत्तरः a   ➤ किस राज्य में वर्षा के लिए ‘बेंगई नाचा’ नामक परंपरागत मेढ़क नृत्य का आयोजन किया गया?   (a) ओडिशा   (b) छत्तीसगढ़   (c) पश्चिम बंगाल   (d) कर्नाटक  उत्तरः a (ओडिशा के गंजाम जिला के मसियाखली गांव के लोग इंद्र देवता को रिझाने के लिए बेंगई नाचा नामक मेढ़क नृत्य का आयोजन करते हैं। इस परंपरा के तहत दो मेढ़कों को हल्दी के पानी से नहलाकर सिंदूर लगाया जाता है।)   ➤ हिमा दास ने फिनलैंड के टैम्पेयर शहर में आयोजित आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की किस प्रतिस्पर्धा में 12 जुलाई, 2018 को स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया?   (a) 200 मीटर   (b) 100 मीटर   (c) 400 मीटर   (d) 1000 मीटर  उत्तरः c   ➤ हाल में खबरों में रहा ‘अनायूत्तु’ क्या है?   (a) केरल में नौका प्रतिस्पर्धा   (b) हाथियों को सामूहिक रूप से भोजन कराना   (c) केरल का मार्शल आर्ट   (d) केरल का शास्त्रीय नृत्य  उत्तरः b (केरल के श्री वडाक्कुन्नाथा मंदिर में 17 जुलाई, 2018 को अनायूत्तु का आयोजन है जिसमें हाथियों को सामूहिक तौर पर भोजन प्रदान कराया जाता है।)   ➤ निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए, जो हाल में खबरों में रहा:        प्रजाति         जीव   1.  नीली रविः    भैंस   2.  बीटलः        बकरी   3.   कडकनाथः चिकेन   उपर्युक्त में कौन से युग्म सुमेलित हैं?   (a) केवल 1 व 2   (b) केवल 2 व 3   (c) केवल 1 व 3   (d) 1, 2 व 3  उत्तरः d   ➤ हाल में किस मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने ‘द विनर्स’ नाम से महिलाओं का एक पुलिस दस्ता का गठन किया है जो सड़क छाप रोमियो पर नजर रखेगी व महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी?   (a) दिल्ली पुलिस   (b) मुंबई पुलिस   (c) कोलकाता पुलिस   (d) चेन्नई पुलिस  उत्तरः c   ➤ हाल में किस राज्य ने ‘वाइल्डलाइफ प्राइवेट कंजर्वेंसी’ (Wildlife Private Conservancy) की स्थापना के लिए प्राइवेट कंजर्वेंसी नियम बनाया है?   (a) कर्नाटक   (b) छत्तीसगढ़   (c) मध्य प्रदेश   (d) ओडिशा  उत्तरः a (कर्नाटक सरकार के प्राइवेट कंजर्वेंसी प्रारूप नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति जिसके पास 100 एकड़ से अधिक जमीन है और यह जमीन नेशनल पार्क से सटा है तो वह इसे ‘वाइल्डलाइफ प्राइवेट कंजर्वेंसी’ में बदल सकता है।’ )   ➤ राज्यसभा सभापति द्वारा गठित किस कमेटी ने इरादतन अपराधी या विलफुल ऑफेंडर की सदस्यता स्वतः समाप्ति की सिफारिश की है?   (a) सुभाष कश्यप समिति   (b) जयराम रमेश   (c) वी.के. अग्निहोत्री   (d) पी.डी.टी. आचार्य  उत्तरः c   ➤ जुलाई 2018 में राइज (RISE) इंटरनेशनल टेक सम्मेलन निम्नलिखित में से कहाँ आयोजित हुआ?   (a) बीजिंग   (b) हांगकांग   (c) सिंगापुर   (d) टोक्यो  उत्तरः b   ➤ हाल में खबरों में रहा ‘नोविचोक’ (Novichok) क्या है?   (a) रूस का सबसे बड़ा फुटबॉल मैदान   (b) रूसी युद्धपोत जिसे भारत ने खरीदने का निर्णय लिया है।   (c) नर्व एजेंट   (d) रेलगाड़ी का नाम जो रूस एवं चीन के बीच चलेगी।  उत्तरः c (जुलाई 2018 में ब्रिटेन में दो व्यक्तियों के नोविचोक नामक नर्व एजेंट के संपर्क में आने की खबर छपी थी जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रूसी जासूस स्क्रिप्ल की मृत्यु के लिए भी इसी नर्व एजेंट को उत्तरदायी ठहराया गया। इस नर्व एजेंट का विकास रूस में किया गया है।)   ➤ निम्नलिखित में से किस अभिनेता/अभिनेत्री को विश्व के अमूल्य कला पुरस्कारों में से एक जापान के ‘प्रीमियम इम्पेरियाली’ से सम्मानित किया गया?   (a) कैथरीन डेनेयुवे   (b) जेनिफर लॉरेंस   (c) निकोल किडमैन   (d) मेरिल स्ट्रीप  उत्तरः a   ➤ दादा जे.पी. वासवानी, जिनका हाल में देहांत हो गया, क्या थे?   (a) एक आध्यात्मिक गुरु   (b) विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार   (c) आभूषण कंपनी के मालिक   (d) आयुर्वेद चिकित्सक  उत्तरः a (साधु वासवानी मिशन के संस्थापक दाादा जे-पी-वासवानी का 12 जुलाई, 2018 को पुणे निधन हो गया। उनका जन्म 2 अगस्त, 1918 को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद में हुआ था। वे शाकाहारी व जानवरों के अधिकारों के हिमायती थे। उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ ने ऊ-थांट शांति पुरस्कार से 1998 में नवाजा था।)   ➤ विश्व बैंक के अनुसार वर्ष 2017 के अंत में फ्रांस को छोड़कर भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। वर्ष 2017 के अंत में भारत की जीडीपी कितनी थी?   (a) 2.397 ट्रिलियन डॉलर   (b) 2.597 ट्रिलियन डॉलर   (c) 3.197 ट्रिलियन डॉलर   (d) 3.397 ट्रिलियन डॉलर   उत्तरः b (विश्व बैंक द्वारा जारी वर्ष 2017 की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस को पीछे छोड़कर भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। वर्ष 2017 के अंत में भारत की जीडीपी 2.597 ट्रिलियन डॉलर हो गयी वहीं फ्रांसीसी अर्थव्यवस्था 2.582 ट्रिलियन डॉलर की है। 19.39 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ अमेरिका अभी भी विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यस्था है।)   ➤ सबांग बंदरगाह में प्रवेश करने वाला भारतीय नौसेना का पोत आईएनएस सुमित्र प्रथम युद्धपोत है। सबांग बंदरगाह किस देश में है?   (a) मलेशिया   (b) फिलीपींस   (c) इंडोनेशिया   (d) मॉरीशस   उत्तरः c (भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस सुमित्र 11 जुलाई, 2018 को इंडोनेशिया के सबांग बंदरगाह में प्रवेश करने वाला पहला युद्धपोत है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मई 2018 में इंडोनेशिया यात्र के दौरान सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सबांग बंदरगाह के विकास पर सहमति बनी थी। यह बंदरगाह हिंद महासागर में अंडमान के करीब है।)   ➤ निम्नलिखित में से किस दूरसंचार कंपनी ने ‘विंग्स’ नाम से अपना पहला इंटरनेट टेलीफोनी सेवा आरंभ किया है?   (a) बीएसएनल   (b) एमटीएनएल   (c) रिलायंस जियो   (d) एयरटेल   उत्तरः a (केंद्रीय संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने 10 जुलाई, 2018 को भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल की प्रथम इंटरनेट टेलीफोन सेवा का शुभारंभ नई दिल्ली में किया। इसका ब्रांड नाम ‘विंग्स’ है। सेवा का लाभ उठाने के लिए विंग्स एप्प डाउनलोड करना पड़ेगा।)   ➤ विश्व जनसंख्या दिवस 2018 की थीम क्या थी?   (a) परिवार नियोजन-लोगों का सशक्तीकरण   (b) किशोर लड़कियों में निवेश   (c) पुनर्जनन स्वास्थ्य सेवाओं तक सार्वभौम पहुँच   (d) परिवार नियोजन मानवाधिकार है।  उत्तरः d (विश्व जनसंख्या दिवस 2018 की थीम थी, ‘परिवार नियोजन मानवाधिकार है ()। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सम्मेलन 1968 की 50वीं वर्षगांठ है जिसमें पहली बार परिवार नियोजन को मानवाधिकार माना गया था। 11 जुलाई, 1987 को विश्व की आबादी पांच अरब हो गई थी। इसी के मद्देनजर 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।)   ➤ अंकटाड द्वारा जेनेवा में 10 जुलाई, 2018 को आयोजित विशेषज्ञों का तीसरा अंतर-सरकारी समूह की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया?   (a) श्रीमती स्मृति ईरानी   (b) श्री राम विलास पासवान   (c) श्रीमती मेनका गांधी   (d) श्री पियुष गोयल  उत्तरः  b   ➤ किस देश के कूटनीतिज्ञों ने अपने राष्ट्र दिवस के अवसर पर खादी पहनने की घोषणा की है?   (a) सर्विया   (b) यूके   (c) मांटेनिग्रो   (d) स्पेन  उत्तरः c   ➤ निम्नलिखित में से किस राज्य ने 10 जुलाई, 2018 को ‘सीमा दर्शन’ परियोजना को मंजूरी दी है?   (a) गुजरात   (b) राजस्थान   (c) उत्तराखंड   (d) पंजाब  उत्तरः a (गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी ने 10 जुलाई, 2018 को 39 करोड़ रुपए की ‘सीमा दर्शन’ परियोजना को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत राज्य के बनासकांठा जिला में सुइगाम के नजदीक नदाबेट में जीरो प्वाइंट पर आधार संरचना का विकास किया जाएगा।)   ➤ हाल में किस देश ने तस्करी द्वारा ले जाया गया भालू ‘रंगीला’, भारत को वापस कर दिया है?   (a) नेपाल   (b) बांग्लादेश   (c) पाकिस्तान   (d) म्यांमार   उत्तरः a (दिसंबर 2017 में रंगीला नामक भालू को तस्करी करके नेपाल ले जाया गया था। नेपाल के जे गूडॉल इंस्टीट्यूट एवं भारत के गैर सरकारी संगठन एसओएस के सहयोग से इसे भारत वापस ले आया गया है। इसे आगरा भालू बचाव केंद्र लाया गया है।)   ➤ ‘खाओ अधिकार आंदोलन’ (The Eat Right Movement) निम्नलिखित में से किसके द्वारा आरंभ किया गया है?   (a) केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रलय   (b) एफएसएसएआई   (c) भारतीय खाद्य निगम   (d) मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया  उत्तरः b (भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण यानी एफएसएसएआई ने ने 10 जुलाई, 2018 को ‘इट राइट मुवमेंट’ का शुभारंभ किया। इसके दो स्तंभ हैं_ स्वस्थ खाओ व सुरक्षित खाओ। इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य सही खाना का चुनाव के द्वारा स्वास्थ्य व रहन-सहन में सुधार करना है। इस आंदोलन की शुरूआत नई दिल्ली में अभिनेता राज कुमार राव द्वारा की गई। इस आंदोलन का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में नमक/चीन एवं तेल के उपभोग में 30 प्रतिशत की कमी लाना है।)   ➤ देश का वह प्रथम राज्य कौन सा है जिसने सरकारी कॉलेजों के 95000 छात्रों को डिजिटल प्रशिक्षण देने के लिए माइक्रोसॉफ्रट के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है?   (a) राजस्थान   (b) कर्नाटक   (c) महाराष्ट्र   (d) पंजाब  उत्तरः a   ➤ निम्नलिखित में से किस देश में विशाल डायनासोर का प्रथम जीवाष्म प्राप्त हुआ है जिसे ‘इग्निया प्राइमा’ नाम दिया गया है?   (a) जापान   (b) दक्षिण अफ्रीका   (c) अर्जेंटीना   (d) इटली  उत्तरः c   ➤ लॉनली प्लैनेट की ‘2018 में एशिया में सर्वश्रेष्ठ’ पांच में भारत के किस क्षेत्र को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है?   (a) पश्चिमी घाट   (b) हिमालयी क्षेत्र   (c) सुंदरबन   (d) गोवा   उत्तरः a (लॉनली प्लैनेट की इस रिपोर्ट में प्रथम तीन स्थान पर हैं; बुसान, उज्बेकिस्तान एवं हो ची मिन्ह सिटी। इस रिपोर्ट में पश्चिमी घाट की नीलकुरिंजी का भी उल्लेख है जो मुन्नार हिल स्टेशन में पायी जाती है।)   ➤ 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहाँ होगा?   (a) हैदराबाद   (b) कानपुर   (c) नोएडा   (d) जालंधर  उत्तरः d (व्याख्याः 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस 3-7 जनवरी, 2019 को लवली प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, जालंधर (पंजाब) में आयोजित होगी।)   ➤ केंद्रीय औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग द्वारा जारी राज्य व्यवसाय सुगमता रैंकिंग में किस राज्य को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुई है?   (a) महाराष्ट्र   (b) कर्नाटक   (c) आंध्र प्रदेश   (d) तेलंगाना  उत्तरः  c (आंध्र प्रदेश को सर्वाेच्च रैंकिंग हासिल हुई है। दूसरे व तीसरे स्थान पर तेलंगाना व हरियाणा है। झारखंड और गुजरात ने इस मामले में क्रमशः चौथी एवं पांचवीं रैंकिंग हासिल की है। संपदा पंजीकरण में छत्तीसगढ़, निर्माण परमिट देने में राजस्थान, श्रम विनियमन में पश्चिम बंगाल और पर्यावरणीय पंजीकरण में कर्नाटक को सर्वाेच्च रैंकिंग प्राप्त हुई है।)   ➤ हाल में भारत का किस देश के साथ आर्थिक समझौता के संदर्भ में ‘अर्ली हार्वेस्ट पैकेज’ का उल्लेख किया गया?   (a) यूनाइटेड किंगडम   (b) इजरायल   (c) दक्षिण कोरिया   (d) यूएसए  उत्तरः c (व्याख्याः दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन की भारत यात्र के क्रम में व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता के उन्नयन हेतु अर्ली हार्वेस्ट पैकेज पर बातचीत हुई। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति की भारत यात्र के क्रम में 11 समझौतों पर हस्ताक्षर हुये।)   ➤ हाल में किस राज्य ने अपने कर्मचारियों एवं पुलिस बल का डोप टेस्ट कराने की घोषणा की है?  (a) पंजाब   (b) असम   (c) नगालैंड   (d) हरियाणा   उत्तरः a (पंजाब के मुख्यमंत्री श्री अमरिंदर सिंह ने सरकारी कर्मचारियों एवं राज्य पुलिस बल का वार्षिक डोप टेस्ट कराने की घोषणा की है। इन कर्मचारियों को प्रोन्नति से पूर्व ड्रग परीक्षण कराया जाएगा परंतु इन्हें बर्खास्त नहीं किया जाएगा।)    ➤ मोटरयान अधिनियम, 1998 की किस धारा के अंतर्गत परमिट संबंधी विभिन्न कार्यों के संबंध में शुल्क निर्धारण का अधिकार राज्य सरकार को प्राप्त हैं?  (a) धारा-85  (b) धारा-92  (c) धारा-96  (d) धारा-98  उत्तर: c (10 जुलाई, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में वाहनों के परमिट शुल्क में वृद्धि तथा उत्तर प्रदेश मोटर यान नियमावली, 1998 में संशोधन का निर्णय किया गया।)   ➤ थाईलैंड की किस गुफा में वाइल्ड बोअर फुटबॉल टीम के 12 सदस्य व कोच फंस गए थे?   (a) हैम सोन डूंग   (b) अवसालोम गुफा   (c) एंकापुने या मुटो   (d) थाम लुआंग गुफा  उत्तरः d (थाईलैंड के वाइल्ड बोअर्स फुटबॉल टीम के 12 युवा खिलाड़ी तथा कोच दो सप्ताह से अधिक समय तक पटाया तट के पास स्थित थाम लुआंग गुफा में फंस गए थे। इन्हें 8-10 जुलाई के बीच तीन खेपों में सुरक्षित बाहर लाया गया। यह गुफा थाईलैंड के चियांग राय प्रांत में स्थित है।)   ➤ ‘सदमृदंगम’ हाल में खबरों में रहा?   (a) हाल में इसे पेटेंट प्रदान किया गया।   (b) हाल में इस जीआई टैग प्रदान किया गया।   (c) इसे में यूएन द्वारा पुरस्कृत किया गया।   (d) इसे यूनेस्को ने अमूर्त विरासत का दर्जा प्रदान किया है।  उत्तरः a (व्याख्याः कुझालमन्नम रामकृष्णन द्वारा निर्मित मृदंगम, जिसे उन्होंने ‘सदमृदंगम’ नाम दिया, को केंद्र सरकार के पेटेंट कार्यालय ने पेटेंट का दर्जा दिया है। इसे ‘ड्रम’ श्रेणी में नवाचार उत्पाद के रूप में पेटेंट का दर्जा दिया है। सदमृदंगम का निर्माण इस्पात एवं फाइबर से हुआ है।)   ➤ हाल में बोरिस जॉनसन ने किस पद से त्यागपत्र दिया है?   (a) अमेरिकी वित्त मंत्री   (b) ब्रिटिश विदेश मंत्री   (c) विश्व स्वास्थ्य संगठन महानिदेशक   (d) यूरोपीय संघ के अध्यक्ष  उत्तरः b   ➤ भारत के निम्नलिखित में से किस संस्था ने अपने 76 वर्षों के इतिहास में पहली बार अपने समकक्ष किसी विदेशी संस्थान के साथ समझौता (एमओयू) किया है?   (a) लोकसभा   (b) राज्यसभा   (c) निर्वाचन आयोग   (d) महालेखा एवं नियंत्रक परीक्षक  उत्तरः b (राज्यसभा और रवांडा के सिनेट के बीच 10 जुलाई, 2018 को एक समझौता पर हस्ताक्षर किया गया। इस तरह राज्यसभा ने अपने 76 वर्षों के इतिहास में पहली बार अपने समकक्ष किसी विदेशी संस्थान के साथ समझौता (एमओयू) किया है। इसी प्रकार श्री एम- वेकैया नायडु एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले राज्यसभा के प्रथम सभापति हैं)    ➤ ब्राजील में आयोजित विश्व जूनियर वुशु चैंपियनशिप 2018 में भारत में ने कितने पदक जीते?   (a) चार रजत व पांच कांस्य सहित नौ पदक   (b) एक स्वर्ण, चार रजत व चार कांस्य सहित नौ पदक   (c) पांच रजत व चार कांस्य सहित नौ पदक   (d) तीन रजत व छह कांस्य सहित नौ पदक  उत्तरः a   ➤ हाल की एक खबरों के अनुसार बांदेर रिजर्व फॉरेस्ट में मैंग्रोव वनों के नष्ट होने से गोल्‍डन जैकाल (Golden Jackal) अपने पर्यावास से बाहर निकल रहे हैं। बांदेर रिजर्व फॉरेस्ट किस राज्य में स्थित है?   (a) कर्नाटक   (b) आंध्र प्रदेश   (c) कर्नाटक   (d) केरल  उत्तरः b   ➤ हाल ही में नई दिल्ली में कृषि एवं मनरेगा के संबंध में नीति आयोग की उपसमिति की पहली बैठक किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुई?  (a) विश्वराज सिंह चौहान  (b) योगी आदित्यनाथ  (c) नीतिश कुमार  (d) चंद्रबाबू नायडू  उत्तर: a

➤ हाल ही में केंद्रीय रेल तथा कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने स्टेशन परिसरों के सौंदर्यीकरण के लिए पुरस्कार दिए। इसमें किस स्टेशन को प्रथम पुरस्कार मिला?
(a) बलहारशाह व चंद्रपुर रेलवे स्टेशन
(b) मधुबनी व मदुरै रेलवे स्टेशन
(c) गांधीधाम व सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन
(d) सतना व मधुबनी रेलवे स्टेशन
उत्तर: a

➤ हाल ही में कौन विश्व के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी पर्वत माउंट ओजोस डेल सलाडो पर चढ़ाने वाले दूसरे भारतीय पर्वतारोही बने?
(a) मल्ली मस्तान बाबू
(b) सत्यरूप सिद्धांत
(c) जान्हवी पाठक
(d) मालवथ पूर्णा
उत्तर: b (मल्ली मस्तान बाबू इस पर चढ़ने वाले प्रथम भारतीय पर्वतारोही थे। उल्लेखनीय है कि ओजोस डेल सलाडो अर्जेंटीना-चिली सीमा पर एंडीज पर्वत शृंखला में स्थित एक सक्रिय ज्वालामुखी (StratoValcano) है।6893 मीटर ऊंचा यह विश्व का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी है। सत्यरूप सिद्धांत अंटार्कटिका के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी पर्वत ‘माउंट सिडले’ पर चढ़ने वाले पहले भारतीय भी है।)


➤ 12 सालों में एक बार खिलने वाला नीलकुरिंजी का फूल, जो हाल में खबरों में रहा, कहाँ पाया जाता है? 
(a) पश्चिमी घाट 
(b) सुंदरबन 
(c) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह 
(d) हिमालय गिरिपाद
उत्तरः  a (नीलकुरिंजी पश्चिमी घाट की विशिष्टता है। नीले रंग का यह फूल 12 वर्षों के पश्चात सितंबर-अक्टूबर 2018 में यह एक बार फिर से खिलने वाला है)

➤ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में स्थित बंसगर नहर परियोजना को देश के लिए समर्पित किया है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) उत्तर प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर: c

➤ चुनाव आयोग ने 19 जुलाई, 2018 को निम्नलिखित में से किस जगह पर नई ईवीएम उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया है? 
(a) महेंद्रगिरी 
(b) भोपाल 
(c) बंगलुरू 
(d) पुणे
उत्तरः c (चुनाव आयुक्त श्री सुनील अरोड़ा ने बंगलुरू स्थित भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में ईवीएम उत्पादन इकाई का उद्घाटन किया।)

➤ हाल ही में पारित अपराधियों के बिल के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(1) विधेयक विशेष अदालतों को केंद्र सरकार को एक भगोड़ा आर्थिक अपराधी से संबंधित सभी संपत्ति जब्त करने के लिए निर्देशित करता है, जिसमें अपराध की आय वाली संपत्तियां शामिल हैं और जो अपराधी से संबंधित नहीं हैं।
(2) 500 करोड़ से उप्पर की संपत्ति पर यह कानून लागू होता है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों 1 और 2
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर: a

➤ केंद्रीय संस्कृति मंत्रलय द्वारा कोलकाता स्थित नेशनल लाइब्रेरी में बंगाल की चार विभूतियों की प्रदर्शनी स्थायी तौर पर लगाई जाएगी। इन चार विभूतियों में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं हैं? 
(a) अरविंद घोष 
(b) रवींद्रनाथ टैगोर 
(c) सुभाष चंद्र बोस 
(d) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
उत्तरः a (केंद्रीय संस्कृति मंत्रलय ने कोलकाता स्थित नेशनल लाइब्रेरी में बंगाल की चार विभूतियों की प्रदर्शनी स्थायी तौर पर लगाने की घोषणा 19 जुलाई को की। ये चार विभूतियां हैंः रवींद्रनाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस, बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी।)

➤ प्रोo एम.एम. सालुंखे कमेटी का संबंध निम्नलिखित में से किससे है? 
(a) भूजल दोहन 
(b) स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देना 
(c) परीक्षा सुधार 
(d) बच्चों के पोषण स्तर में सुधार
उत्तरः c (यूजीएसी ने परीक्षा सुधार से संबंधित मुद्दों पर विचार करने के लिए राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो- एम-एम- सालुंखे की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है।)

➤ 17वें विश्व संस्कृत सम्मेलन जुलाई 2018 में कहाँ आयोजित हुआ? 
(a) बैंकॉक 
(b) कोलंबो 
(c) वैंकूवर 
(d) पोर्ट लुईस
उत्तरः c (17वें विश्व संस्कृत सम्मेलन कनाडा के वैंकूवर में 9 से 13 जुलाई, 2018 को आयोजित हुआ। इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री प्रकाश जावेडकर ने किया।)

➤ जून, 2017 में सरकार ने बेड़े मोड में 700 मेगावॉट के दस स्वदेशी दबाव वाले भारी जल रिएक्टरों (PHWRS) की स्थापना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति और वित्तीय मंजूरी दे दी। अपने स्थान के साथ परमाणु रिएक्टरों के निम्नलिखित जोड़े पर विचार करें।

निम्नलिखित में से कौन सा सही मिलान किया गया है?
(1) चुटका 1 (Chutka 1) और 2-मध्य प्रदेश
(2) कैगा 5 (Kaiga 5) और 6 – कर्नाटक
(3) (GHVAP 3) और 4 – हरियाणा
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: d

➤ भारत के विदेश मंत्री के अनुसार इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में भारत की दृष्टि ‘सागर’ पर आधारित है। निम्नलिखित में से कौन एक ‘सागर’ (SAGAR) का पूर्ण रूप है? 
(a) सिक्योरिटी एंट ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन 
(b) स्टैबिलिटी एंट ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन 
(c) सस्टेनेबिलिटी एंट ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन 
(d) सॉवरिनिटी एंट ग्रोथ फॉर ऑल इन द रीजन
उत्तरः  a

➤ 19 जुलाई, 2018 को दिल्ली में आयोजित ‘दिल्ली डॉयलाग’ का संबंध निम्नलिखित में से किस समूह से है? 
(a) भारत-यूरोपीय संघ 
(b) भारत-आसियान 
(c) भारत-ब्रिक्स 
(d) भारत-जी 15
उत्तरः b

➤ काला धन पर गठित न्यायमूर्ति एम.बी.शाह एसआईटी ने कैश होल्डिंग को 20 लाख रुपए से बढ़ाकर कितना करने की सिफारिश की है? 
(a) 50 लाख रुपए 
(b) 70 लाख रुपए 
(c) 80 लाख रुपए 
(d) 1 करोड़ रुपए
उत्तरः d

➤ भारतीय जंगली कुत्ते (ढोले) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(1) भले ही इसे "कुत्ता" कहा जाता है, लेकिन इसमें कई विशिष्ट कुत्ते के गुण नहीं होते हैं।
(2) मनुष्य घरेलू कुत्ते की बीमारी के लिए जानवर को उजागर कर रहे हैं
(3) उन्हें आईयूसीएन (IUCN) द्वारा गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजातियों के रूप में वर्गीकृत किया गया है
(a) केवल 1
(b) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर: b

➤ फोर्ब्स की वर्ष 2018 में 100 सर्वाधिक आय वाले सितारों की सूची’ में भारत के कौन से दो सितारें शामिल हैं? 
(a) शाहरूख खान व सलमान खान 
(b) शाहरूख खान विराट कोहली 
(c) विराट कोहली व अक्षय कुमार 
(d) अक्षय कुमार व सलमान खान
उत्तरः d

➤ व्यायाम "पिच ब्लैक" (PITCH BLACK) निम्नलिखित देशों में से एक द्विवार्षिक युद्ध अभ्यास है?
(a) भारत
(b) यू.एस.
(c) रूस
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर: d

➤ किस राज्य ने हिमा दास को अपना खेल सदभावना दूत नियुक्त किया है? 
(a) असम 
(b) हरियाणा 
(c) ओडिशा 
(d) आंध्र प्रदेश
उत्तरः a

➤ अगस्त, 2018 में मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की ‘आयुष्मान भारत’ योजना शुरू की जाएगी। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह योजना प्रदेश में 15 अगस्त, 2018 से शुरू होगी।
(b) योजनांतर्गत सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना के आधार पर वंचित श्रेणी के 68 लाख परिवारों को शामिल किया गया है।
(c) योजना का लाभ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के परिवारों और खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के पात्र लाभार्थी परिवारों को भी प्राप्त होगा।
(d) इस योजना में शामिल परिवारों को प्रति परिवार प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवर प्रदान किया जाएगा।
उत्तर: b

➤ हाल में किस नए भूवैज्ञानिक युग की घोषणा की गई है जिसकी शुरूआत आज से 4200 वर्ष पहले हुई थी? 
(a) असमिया युग 
(b) मणिपुरी युग 
(c) मेघालयन युग 
(d) मिजो युग
उत्तरः c

➤ भारतीय रिजर्व बैंक ने निम्नलिखित में से किस यूनेस्को धरोहर के चित्र वाला 100 रुपए का नया नोट जारी किया है? 
(a) रानी की वाव 
(b) हिमालयन रेलवे 
(c) फूलों की घाटी 
(d) एलोरा की गुफा
उत्तरः a

➤ नीरज चोपड़ा ने फ्रांस में आयोजित सोत्तेविले एथलेटिक्स आयोजन में निम्नलिखित में से किस प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता? 
(a) जैवलिन थ्रो 
(b) हैमर थ्रो 
(c) डिस्कस थ्रो 
(d) शॉट पुट
उत्तरः a

➤ ब्लूमबर्ग इंडेक्स 2018 के अनुसार जेफ बेजोस आधुनिक इतिहास के सर्वाधिक धनी व्यक्ति बन गए हैं। वे निम्नलिखित में से किस कंपनी के मालिक हैं? 
(a) स्पेश एक्स 
(b) जीई 
(c) मर्सीडीज 
(d) आमेजन
उत्तरः d (ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार आमेजन डॉट कॉम के संस्थापक जेफ बेजोस की संपति 150 अरब डॉलर हो गई है। माइक्रोसॉफ्रट के बिल गेट्स की संपति से यह 55 बिलियन डॉलर अधिक है।)

➤ निम्नलिखित में से किस देश में ‘आईपाल’ (IPal) नामक रोबोट विकसित किया गया है जो एकांत बच्चों को मित्रता प्रदान करेगा? 
(a) चीन में 
(b) जापान में 
(c) यूएसए में 
(d) दक्षिण कोरिया में
उत्तरः  a (चीन की अवतार-माइंड कंपनी ने आईपाल रोबोट विकसित किया है जो अकेलापन महसूस कर रहे बच्चों को साथ देगा। यह रोबोट गणित के सबक दे सकता है, व्यंग्य सुना सकता है।)

➤ हाल में खबरों में रहा ‘जोवियन इन्फ्रारेड ऑरोरल मैपर’ यानी जिरम (JIRAM) क्या है? 
(a) भूकंप तरंग मापी यंत्र 
(b) जूनो अंतरिक्षयान का उपकरण 
(c) चिली में स्थापित नासा का टेलीस्कोप 
(d) मंगल के लिए नासा का भावी मिशन
उत्तरः b (हाल में नासा का अंतरिक्षयान जूनो ने बृहस्पति ग्रह के लो चंद्रमा पर ज्वालामुखी की तस्वीर ली है। इसे जूनो में लगे जोवियन इन्फ्रारेड ऑरोरल मैपर’ यानी जिरम से लिया गया है।)

➤ बिहार सरकार ने बलात्कार की उत्पीडि़ता व तेजाब हमलों की शिकार महिलाओं की क्षतिपूर्ति की राशि 3 लाख रुपए से बढ़ाकर कितनी कर दी है? 
(a) 5 लाख रुपए 
(b) 6 लाख रुपए 
(c) 7 लाख रुपए 
(d) 10 लाख रुपए
उत्तरः c

➤ केंद्र सरकार ने 18 जुलाई, 2018 को अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय में निम्नलिखित में से किस जगह पर एक नया मेडिकल कॉलेज खोलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है? 
(a) देवरिया 
(b) बस्ती 
(c) मुगलसराय 
(d) मिर्जापुर
उत्तरः a

➤ भारत में किस जगह पर लाइगो-भारत वेधशाला स्थापित करने का प्रस्ताव है? 
(a) हिंगोली, महाराष्ट्र 
(b) थेनी, तमिलनाडु 
(c) श्री हरिकोटा, आंध्र प्रदेश 
(d) चांदीपुर, ओडिशा
उत्तरः a

➤ केंद्रीय भूविज्ञान मंत्रलय के अनुसार विगत दस वर्षों में भारत का औसत तापमान कितना रहा है? 
(a) 26 डिग्री सेल्सियस 
(b) 29 डिग्री सेल्सियस 
(c) 30 डिग्री सेल्सियस 
(d) 32 डिग्री सेल्सियस
उत्तरः a

➤ हाल में खबरों में रहा ‘कॉरडेक्स’ (CORDEX) का संबंध निम्नलिखित में से किससे है? 
(a) जेनेरिक दवाइयों से 
(b) खाद्य सुरक्षा मानक से 
(c) जलवायु परिवर्तन से 
(d) खेलों में डोपिंग से
उत्तरः c

➤ हाल में खबरों में रहा ‘फास्टैग्स’ (FASTags) का संबंध निम्नलिखित में से किससे है? 
(a) टॉल संग्रह 
(b) गति अवरोधक से 
(c) वीजा मुक्त यात्र से 
(d) हवाई अड्डा सुरक्षा जांच
उत्तरः a

➤ जुलाई 2018 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं रूसी राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन के बीच निम्नलिखित में से किस जगह पर द्विपक्षीय वार्ता हुई? 
(a) कोपेनहेगेन में 
(b) पेरिस में 
(c) ओटावा में 
(d) हेलसिंकी में
उत्तरः d

➤ निम्नलिखित में से किस देश की ब्लैक डीजर्ट आर्कियोलॉजिकल स्थल से विश्व की प्राचीनतम ब्रेड के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं? 
(a) मिस्र 
(b) जॉर्डन 
(c) चीन 
(d) स्पेन
उत्तरः b

➤ नेशनल कैडेट कॉर्प्स व नेशनल सर्विसे स्कीम की मजबूती के लिए निम्नलिखित में से किसकी अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है? 
(a) श्री प्रकाश सिंह 
(b) श्री अमिताभ कांत 
(c) श्री अनिल स्वरूप 
(d) श्री के.के.पॉल
उत्तरः c

➤ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 12 जुलाई, 2018 को नई दिल्ली में भारतीय पुरातत्व विभाग के नई भवन का उद्घाटन किया। इस भवन का क्या नाम है? 
(a) विरासत भवन 
(b) धरोहर भवन 
(c) संस्कृति भवन 
(d) भारत भवन
उत्तरः b

➤ ‘हिचकी’ फिल्म में रानी मुखर्जी निम्नलिखित में से किस सिंड्रोम से पीडि़त रहती है? 
(a) टॉरेटी सिंड्रोम 
(b) रामसे हंट सिंड्रोम 
(c) पैनकॉस्ट सिंड्रोम 
(d) पोस्ट रूबेला सिंड्रोम
उत्तरः a

➤ केंद्र सरकार ने निम्नलिखित में से किन तीन देशों के अल्पसंख्यकों को दीर्घकालिक वीजा प्रक्रिया के लिए सुरक्षा अनुमति की अवधि 45 दिन से घटाकर 21 दिन कर दिया है? 
(a) पाकिस्तान, म्यांमार, बांग्लादेश 
(b) श्रीलंका, म्यांमार, नेपाल 
(c) अफगानिस्तान, पाकिस्तान एवं बांग्लादेश 
(d) अफगानिस्तान, बांग्लादेश एवं श्रीलंका
उत्तरः c

➤ निम्नलिखित में से किस देश में एक व्यक्ति को मगरमच्छ द्वारा मारने के पश्चात स्थानीय लोगों ने 292 मगरमच्छों को मार दिया? 
(a) थाईलैंड 
(b) म्यांमार 
(c) इंडोनेशिया 
(d) लाओस
उत्तरः c

➤ भारत ने सर्बिया के सुबोटिका में आयोजित गोल्डेन ग्लोव ऑफ वोज्वोदिनायुथ टूर्नामेंट (बॉक्सिंग) में कुल कितने पदक जीते? 
(a) 14 
(b) 17 
(c) 19 
(d) 21
उत्तरः b (भारत मुक्केबाजों ने सर्बिया के सुबोटिका में आयोजित गोल्डेन ग्लोव ऑफ वोज्वोदिनायुथ टूर्नामेंट में 7 स्वर्ण, 6 रजत व 4 कांस्य सहित कुल 17 पदक जीते और पदक तालिका में प्रथम स्थान पर रहा।)

➤ प्रधानमंत्री ने निम्नलिखित में से किस जगह पर 14 जुलाई, 2018 को 340 किलोमीटर लंबी पूर्वांचल एक्सप्रेस का उद्घाटन किया? 
(a) पटना 
(b) वाराणसी 
(c) आजमगढ़ 
(d) गोरखपुर
उत्तरः c

➤ राष्ट्रपति ने निम्नलिखित में से किस जगह पर 15 जुलाई, 2018 को आयोजित ‘शिरोमणि कबीर प्रकट दिवस’ समारोह में भाग लिया? 
(a) अमृतसर, पंजाब 
(b) फतेहाबाद, हरियाणा 
(c) मगहर, उत्तर प्रदेश 
(d) विज्ञान भवन, दिल्ली
उत्तरः b

➤ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने निम्नलिखित में से किस जगह पर बाणसागर नहर परियोजना राष्ट्र को समर्पित किया? 
(a) हरदोई 
(b) आजमगढ़ 
(c) मिर्जापुर 
(d) सोनभद्र 
उत्तरः c

➤ भारत के कितने समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा? 
(a) 10 
(b) 11 
(c) 12 
(d) 13
उत्तरः d

➤ ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः 
1- यह समुद्री तटों के लिए एक मानक है। 
2- यह फाउंडेशन फॉर एनवायर्नमेंटल एजुकेशन द्वारा प्रदान किया जाता है जो कि कोपेनहेगेन में स्थित है। 
3- ब्लू फ्लैग प्रमाणन के लिए 33 मानकों को पूरा करना होता है। 
4- विश्व में पहला ब्लू फ्लैग सर्टिफिकेट प्राप्त समुद्र तट पेरिस है। उपर्युक्त में कौन से कथन सत्य हैं? 
(a) केवल 1, 2 व 3 
(b) केवल 2, 3 व 4 
(c) केवल 1, 2 व 4 
(d) 1, 2, 3 व 4
उत्तरः  d

➤ हाल में पाकिस्तान के निम्नलिखित में से किस जगह पर सातवीं शताब्दी के बुद्ध की एक मूर्ति जिसमें वे बैठे हुए हैं, को इटली की सहायता से जीर्णोद्धार किया गया? 
(a) करांची 
(b) हैदराबाद 
(c) जहानाबाद 
(d) पेशावर
उत्तरः c (7वीं शताब्दी के आइकनिक बुद्धा ऑफ स्वात को, जिसे तहरीक-ए-तालिबान ने सितंबर 2007 में नुकसान पहुंचाया था, उसका हाल में इटली के सहयोग से जीर्णोद्धार किया गया है। पाकिस्तान की स्वात घाटी के जहानाबाद शहर में बैठे हुए मुद्रा में चट्टान को काटकर इस मूर्ति का निर्माण किया गया था।)

➤ विश्व का सबसे खाली हवाईअड्डा का दर्जा प्राप्त मट्टाला हवाईअड्डा के संचालन के लिए भारत सरकार निम्नलिखित में से किस देश के साथ समझौता कर रहा है? 
(a) चीन 
(b) श्रीलंका 
(c) ईरान 
(d) बांग्लादेश
उत्तरः b (मट्टाला हवाई अड्डा श्रीलंका के हंबनटोटा जिला में स्थित है जिसका निर्माण चीन के सहयोग से हुआ है। इसका नामकरण पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के नाम पर हुआ है। उड़ानों की अनिश्चित समय के कारण इसे विश्व का सबसे खाली हवाईअड्डा का दर्जा दिया गया है।)

➤ वर्ष 1958 में पेले के पश्चात फुटबॉल विश्व कप फाइनल में गोल करने वाला विश्व का दूसरा सबसे युवा खिलाड़ी कौन है? 
(a) लुका मोड्रिक 
(b) इडेन हजार्ड 
(c) एश्ले यंग 
(d) काइलियन एमबाप्पे 
उत्तरः d (फ्रांस के काइलियन एमबाप्पे (19 वर्ष 207 दिन), पेले (17 वर्ष 249 दिन) के पश्चात फुटबॉल विश्व कप के फाइनल में गोल करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं।)

➤ ब्लूमबर्ग बिलियनायर्स इंडेक्स के अनुसार निम्नलिखित में से किसे पीछे छोड़कर मुकेश अंबानी एशिया के सबसे धनी व्यक्ति हो गए हैं? 
(a) लि का शिंग 
(b) जैक मा 
(c) ली शाउ की 
(d) वांग जियालिन
उत्तरः b

➤ फीफा विश्व कप 2018 में गोल्डेन बॉल का पुरस्कार किसे दिया गया? 
(a) हैरी केन 
(b) लुका मोड्रिक 
(c) इडेन हजार्ड 
(d) एंतोनियो ग्रिजमैन
उत्तरः b (क्रोएशिया के लुका मोड्रिक को गोल्डेन बॉल पुरस्कार प्रदान किया गया।)

➤ सेरेना विलियम्स को पराजित कर निम्नलिखित में से किसने विम्बल्डन 2018 के महिला एकल का खिताब जीता? 
(a) एंजेलिक कर्बर 
(b) सिमोना हालेप 
(c) कैरोलिना वोजनियास्की 
(d) जेलेना ओस्टापेंको
उत्तरः a

➤ निम्नलिखित में से किसने कर्ज से डूबा आईडीबीआई बैंक में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का निर्णय लिया है? 
(a) भारतीय स्टेट बैंक 
(b) रिलायंस इंडस्ट्रीज 
(c) एलआईसी 
(d) ईपीएफओ
उत्तरः c

➤ निम्नलिखित में से किस राज्य ने वनाच्छादन बढ़ाने के लिए 15 जुलाई, 2018 को ‘पौधागिरी’ अभियान का शुभारंभ किया? 
(a) मध्य प्रदेश 
(b) महाराष्ट्र 
(c) उत्तर प्रदेश 
(d) हरियाणा
उत्तरः d (हरियाणा सरकार के इस अभियान के तहत कक्षा छठी से 12वीं तक के 22 लाख छात्र जुलाई, अगस्त व सितंबर माह में पौधारोपण करेंगे।)

➤ सुप्रीम कोर्ट ने दक्षिण भारत के किस मंदिर में महिलाओं को प्रवेश और पूजा करने को उनका अधिकार बताया?
(a) सबरीमाला मंदिर
(b) वेंकटेश्वर मंदिर
(c) पद्मनाभन मंदिर
(d) तिरुमाला मंदिर
उत्तर: a

➤ जैक गाई लैफोटैंट ने हाल में किस देश के प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया? 
(a) सोमालिया 
(b) नीदरलैंड 
(c) हैती 
(d) इथियोपिया
उत्तरः c

➤ मुरूक्कु, वडाई व अधिरासम जो हाल में खबरों में रहा, क्या हैं? 
(a) तमिलनाडु की जनजातियां 
(b) पश्चिमी घाट में खोजी तीन नई पादप प्रजातियां 
(c) तमिलनाडु के मंदिरों में चढ़ाया जाने वाला प्रसाद 
(d) कथकली नृत्य की भंगिमाएं
उत्तरः c (हाल में भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने तमिलनाडु के मंदिरों में भगवान को प्रसाद चढ़ाने से पूर्व इन प्रसादों को की सुरक्षा व गुणवत्ता जांच अनिवार्य कर दिया है।)

➤ म्यांमार सीमा के पास तेग्नोउपाल जिला स्थित क्वाथा खुनोऊ हाल में चर्चा में रहा। यह भारत के किस राज्य में स्थित है? 
(a) नगालैंड 
(b) मिजोरम 
(c) मणिपुर 
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तरः c (मणिपुर के तेग्नोउपाल जिला स्थित म्यांमार सीमा के पास क्वाथा खुनोऊ में स्तंभ संख्या-81 के किसी अन्य जगह स्थापित करने की चर्चा समाचारपत्रें में छपी थी। 1967 में भारत-म्यांमार समझौता के पश्चात 1970 में इसका निर्माण कराया गया था।)

➤ आस्ट्रेलियाई शोधकर्त्ताओं ने विश्व का प्रथम जैविक रंग ‘गुलाबी रंग’ (पिंक पिंगमैंट) की खोज कहाँ की है? 
(a) अटकामा मरुस्थल 
(b) सहारा मरुस्थल 
(c) नामीब मरुस्थल 
(d) थार मरुस्थल
उत्तरः b (आस्ट्रेलियाई शोधकर्त्ताओं ने सहारा मरुस्थल में विश्व का प्राचीनतम बायोलॉजिकल रंग-पिंक पिंगमैंट की खोज सहारा मरुस्थल में की गई है। यह रंग आज से 1.1 अरब वर्ष पहले सूक्ष्म जीव साइनोबैक्टीरिया द्वारा छोड़ा गया था जो चट्टान पर अंकित है।)

➤ गेरडाउ स्टील इंडस्ट्रीज (तटीपत्री) में कार्बन मोनोक्साइड की चपेट में आने से 12 जुलाई, 2016 को छह श्रमिकों की मौत हो गई। यह किस उद्योग किस राज्य में स्थित है? 
(a) आंध्र प्रदेश 
(b) महाराष्ट्र 
(c) तमिलनाडु 
(d) ओडिशा
उत्तरः a

➤ किस राज्य में वर्षा के लिए ‘बेंगई नाचा’ नामक परंपरागत मेढ़क नृत्य का आयोजन किया गया? 
(a) ओडिशा 
(b) छत्तीसगढ़ 
(c) पश्चिम बंगाल 
(d) कर्नाटक
उत्तरः a (ओडिशा के गंजाम जिला के मसियाखली गांव के लोग इंद्र देवता को रिझाने के लिए बेंगई नाचा नामक मेढ़क नृत्य का आयोजन करते हैं। इस परंपरा के तहत दो मेढ़कों को हल्दी के पानी से नहलाकर सिंदूर लगाया जाता है।)

➤ हिमा दास ने फिनलैंड के टैम्पेयर शहर में आयोजित आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की किस प्रतिस्पर्धा में 12 जुलाई, 2018 को स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया? 
(a) 200 मीटर 
(b) 100 मीटर 
(c) 400 मीटर 
(d) 1000 मीटर
उत्तरः c

➤ हाल में खबरों में रहा ‘अनायूत्तु’ क्या है? 
(a) केरल में नौका प्रतिस्पर्धा 
(b) हाथियों को सामूहिक रूप से भोजन कराना 
(c) केरल का मार्शल आर्ट 
(d) केरल का शास्त्रीय नृत्य
उत्तरः b (केरल के श्री वडाक्कुन्नाथा मंदिर में 17 जुलाई, 2018 को अनायूत्तु का आयोजन है जिसमें हाथियों को सामूहिक तौर पर भोजन प्रदान कराया जाता है।)

➤ निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिए, जो हाल में खबरों में रहा: 
     प्रजाति         जीव 
1.  नीली रविः    भैंस 
2.  बीटलः        बकरी 
3.   कडकनाथः चिकेन 
उपर्युक्त में कौन से युग्म सुमेलित हैं? 
(a) केवल 1 व 2 
(b) केवल 2 व 3 
(c) केवल 1 व 3 
(d) 1, 2 व 3
उत्तरः d

➤ हाल में किस मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने ‘द विनर्स’ नाम से महिलाओं का एक पुलिस दस्ता का गठन किया है जो सड़क छाप रोमियो पर नजर रखेगी व महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी? 
(a) दिल्ली पुलिस 
(b) मुंबई पुलिस 
(c) कोलकाता पुलिस 
(d) चेन्नई पुलिस
उत्तरः c

➤ हाल में किस राज्य ने ‘वाइल्डलाइफ प्राइवेट कंजर्वेंसी’ (Wildlife Private Conservancy) की स्थापना के लिए प्राइवेट कंजर्वेंसी नियम बनाया है? 
(a) कर्नाटक 
(b) छत्तीसगढ़ 
(c) मध्य प्रदेश 
(d) ओडिशा
उत्तरः a (कर्नाटक सरकार के प्राइवेट कंजर्वेंसी प्रारूप नियम के अनुसार कोई भी व्यक्ति जिसके पास 100 एकड़ से अधिक जमीन है और यह जमीन नेशनल पार्क से सटा है तो वह इसे ‘वाइल्डलाइफ प्राइवेट कंजर्वेंसी’ में बदल सकता है।’ )

➤ राज्यसभा सभापति द्वारा गठित किस कमेटी ने इरादतन अपराधी या विलफुल ऑफेंडर की सदस्यता स्वतः समाप्ति की सिफारिश की है? 
(a) सुभाष कश्यप समिति 
(b) जयराम रमेश 
(c) वी.के. अग्निहोत्री 
(d) पी.डी.टी. आचार्य
उत्तरः c

➤ जुलाई 2018 में राइज (RISE) इंटरनेशनल टेक सम्मेलन निम्नलिखित में से कहाँ आयोजित हुआ? 
(a) बीजिंग 
(b) हांगकांग 
(c) सिंगापुर 
(d) टोक्यो
उत्तरः b

➤ हाल में खबरों में रहा ‘नोविचोक’ (Novichok) क्या है? 
(a) रूस का सबसे बड़ा फुटबॉल मैदान 
(b) रूसी युद्धपोत जिसे भारत ने खरीदने का निर्णय लिया है। 
(c) नर्व एजेंट 
(d) रेलगाड़ी का नाम जो रूस एवं चीन के बीच चलेगी।
उत्तरः c (जुलाई 2018 में ब्रिटेन में दो व्यक्तियों के नोविचोक नामक नर्व एजेंट के संपर्क में आने की खबर छपी थी जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई। रूसी जासूस स्क्रिप्ल की मृत्यु के लिए भी इसी नर्व एजेंट को उत्तरदायी ठहराया गया। इस नर्व एजेंट का विकास रूस में किया गया है।)

➤ निम्नलिखित में से किस अभिनेता/अभिनेत्री को विश्व के अमूल्य कला पुरस्कारों में से एक जापान के ‘प्रीमियम इम्पेरियाली’ से सम्मानित किया गया? 
(a) कैथरीन डेनेयुवे 
(b) जेनिफर लॉरेंस 
(c) निकोल किडमैन 
(d) मेरिल स्ट्रीप
उत्तरः a

➤ दादा जे.पी. वासवानी, जिनका हाल में देहांत हो गया, क्या थे? 
(a) एक आध्यात्मिक गुरु 
(b) विश्व प्रसिद्ध मूर्तिकार 
(c) आभूषण कंपनी के मालिक 
(d) आयुर्वेद चिकित्सक
उत्तरः a (साधु वासवानी मिशन के संस्थापक दाादा जे-पी-वासवानी का 12 जुलाई, 2018 को पुणे निधन हो गया। उनका जन्म 2 अगस्त, 1918 को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के हैदराबाद में हुआ था। वे शाकाहारी व जानवरों के अधिकारों के हिमायती थे। उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ ने ऊ-थांट शांति पुरस्कार से 1998 में नवाजा था।)

➤ विश्व बैंक के अनुसार वर्ष 2017 के अंत में फ्रांस को छोड़कर भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। वर्ष 2017 के अंत में भारत की जीडीपी कितनी थी? 
(a) 2.397 ट्रिलियन डॉलर 
(b) 2.597 ट्रिलियन डॉलर 
(c) 3.197 ट्रिलियन डॉलर 
(d) 3.397 ट्रिलियन डॉलर 
उत्तरः b (विश्व बैंक द्वारा जारी वर्ष 2017 की रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस को पीछे छोड़कर भारत विश्व की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है। वर्ष 2017 के अंत में भारत की जीडीपी 2.597 ट्रिलियन डॉलर हो गयी वहीं फ्रांसीसी अर्थव्यवस्था 2.582 ट्रिलियन डॉलर की है। 19.39 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी के साथ अमेरिका अभी भी विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यस्था है।)

➤ सबांग बंदरगाह में प्रवेश करने वाला भारतीय नौसेना का पोत आईएनएस सुमित्र प्रथम युद्धपोत है। सबांग बंदरगाह किस देश में है? 
(a) मलेशिया 
(b) फिलीपींस 
(c) इंडोनेशिया 
(d) मॉरीशस 
उत्तरः c (भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस सुमित्र 11 जुलाई, 2018 को इंडोनेशिया के सबांग बंदरगाह में प्रवेश करने वाला पहला युद्धपोत है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मई 2018 में इंडोनेशिया यात्र के दौरान सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सबांग बंदरगाह के विकास पर सहमति बनी थी। यह बंदरगाह हिंद महासागर में अंडमान के करीब है।)

➤ निम्नलिखित में से किस दूरसंचार कंपनी ने ‘विंग्स’ नाम से अपना पहला इंटरनेट टेलीफोनी सेवा आरंभ किया है? 
(a) बीएसएनल 
(b) एमटीएनएल 
(c) रिलायंस जियो 
(d) एयरटेल 
उत्तरः a (केंद्रीय संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने 10 जुलाई, 2018 को भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल की प्रथम इंटरनेट टेलीफोन सेवा का शुभारंभ नई दिल्ली में किया। इसका ब्रांड नाम ‘विंग्स’ है। सेवा का लाभ उठाने के लिए विंग्स एप्प डाउनलोड करना पड़ेगा।)

➤ विश्व जनसंख्या दिवस 2018 की थीम क्या थी? 
(a) परिवार नियोजन-लोगों का सशक्तीकरण 
(b) किशोर लड़कियों में निवेश 
(c) पुनर्जनन स्वास्थ्य सेवाओं तक सार्वभौम पहुँच 
(d) परिवार नियोजन मानवाधिकार है।
उत्तरः d (विश्व जनसंख्या दिवस 2018 की थीम थी, ‘परिवार नियोजन मानवाधिकार है ()। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सम्मेलन 1968 की 50वीं वर्षगांठ है जिसमें पहली बार परिवार नियोजन को मानवाधिकार माना गया था। 11 जुलाई, 1987 को विश्व की आबादी पांच अरब हो गई थी। इसी के मद्देनजर 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।)

➤ अंकटाड द्वारा जेनेवा में 10 जुलाई, 2018 को आयोजित विशेषज्ञों का तीसरा अंतर-सरकारी समूह की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया? 
(a) श्रीमती स्मृति ईरानी 
(b) श्री राम विलास पासवान 
(c) श्रीमती मेनका गांधी 
(d) श्री पियुष गोयल
उत्तरः  b

➤ किस देश के कूटनीतिज्ञों ने अपने राष्ट्र दिवस के अवसर पर खादी पहनने की घोषणा की है? 
(a) सर्विया 
(b) यूके 
(c) मांटेनिग्रो 
(d) स्पेन
उत्तरः c

➤ निम्नलिखित में से किस राज्य ने 10 जुलाई, 2018 को ‘सीमा दर्शन’ परियोजना को मंजूरी दी है? 
(a) गुजरात 
(b) राजस्थान 
(c) उत्तराखंड 
(d) पंजाब
उत्तरः a (गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय रूपाणी ने 10 जुलाई, 2018 को 39 करोड़ रुपए की ‘सीमा दर्शन’ परियोजना को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत राज्य के बनासकांठा जिला में सुइगाम के नजदीक नदाबेट में जीरो प्वाइंट पर आधार संरचना का विकास किया जाएगा।)

➤ हाल में किस देश ने तस्करी द्वारा ले जाया गया भालू ‘रंगीला’, भारत को वापस कर दिया है? 
(a) नेपाल 
(b) बांग्लादेश 
(c) पाकिस्तान 
(d) म्यांमार 
उत्तरः a (दिसंबर 2017 में रंगीला नामक भालू को तस्करी करके नेपाल ले जाया गया था। नेपाल के जे गूडॉल इंस्टीट्यूट एवं भारत के गैर सरकारी संगठन एसओएस के सहयोग से इसे भारत वापस ले आया गया है। इसे आगरा भालू बचाव केंद्र लाया गया है।)

➤ ‘खाओ अधिकार आंदोलन’ (The Eat Right Movement) निम्नलिखित में से किसके द्वारा आरंभ किया गया है? 
(a) केंद्रीय उपभोक्ता मंत्रलय 
(b) एफएसएसएआई 
(c) भारतीय खाद्य निगम 
(d) मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया
उत्तरः b (भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण यानी एफएसएसएआई ने ने 10 जुलाई, 2018 को ‘इट राइट मुवमेंट’ का शुभारंभ किया। इसके दो स्तंभ हैं- स्वस्थ खाओ व सुरक्षित खाओ। इस आंदोलन का मुख्य उद्देश्य सही खाना का चुनाव के द्वारा स्वास्थ्य व रहन-सहन में सुधार करना है। इस आंदोलन की शुरूआत नई दिल्ली में अभिनेता राज कुमार राव द्वारा की गई। इस आंदोलन का लक्ष्य अगले तीन वर्षों में नमक/चीन एवं तेल के उपभोग में 30 प्रतिशत की कमी लाना है।)

➤ देश का वह प्रथम राज्य कौन सा है जिसने सरकारी कॉलेजों के 95000 छात्रों को डिजिटल प्रशिक्षण देने के लिए माइक्रोसॉफ्रट के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है? 
(a) राजस्थान 
(b) कर्नाटक 
(c) महाराष्ट्र 
(d) पंजाब
उत्तरः a

➤ निम्नलिखित में से किस देश में विशाल डायनासोर का प्रथम जीवाष्म प्राप्त हुआ है जिसे ‘इग्निया प्राइमा’ नाम दिया गया है? 
(a) जापान 
(b) दक्षिण अफ्रीका 
(c) अर्जेंटीना 
(d) इटली
उत्तरः c

➤ लॉनली प्लैनेट की ‘2018 में एशिया में सर्वश्रेष्ठ’ पांच में भारत के किस क्षेत्र को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है? 
(a) पश्चिमी घाट 
(b) हिमालयी क्षेत्र 
(c) सुंदरबन 
(d) गोवा 
उत्तरः a (लॉनली प्लैनेट की इस रिपोर्ट में प्रथम तीन स्थान पर हैं; बुसान, उज्बेकिस्तान एवं हो ची मिन्ह सिटी। इस रिपोर्ट में पश्चिमी घाट की नीलकुरिंजी का भी उल्लेख है जो मुन्नार हिल स्टेशन में पायी जाती है।)

➤ 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कहाँ होगा? 
(a) हैदराबाद 
(b) कानपुर 
(c) नोएडा 
(d) जालंधर
उत्तरः d (व्याख्याः 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस 3-7 जनवरी, 2019 को लवली प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा, जालंधर (पंजाब) में आयोजित होगी।)

➤ केंद्रीय औद्योगिक नीति एवं संवर्द्धन विभाग द्वारा जारी राज्य व्यवसाय सुगमता रैंकिंग में किस राज्य को सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त हुई है? 
(a) महाराष्ट्र 
(b) कर्नाटक 
(c) आंध्र प्रदेश 
(d) तेलंगाना
उत्तरः  c (आंध्र प्रदेश को सर्वाेच्च रैंकिंग हासिल हुई है। दूसरे व तीसरे स्थान पर तेलंगाना व हरियाणा है। झारखंड और गुजरात ने इस मामले में क्रमशः चौथी एवं पांचवीं रैंकिंग हासिल की है। संपदा पंजीकरण में छत्तीसगढ़, निर्माण परमिट देने में राजस्थान, श्रम विनियमन में पश्चिम बंगाल और पर्यावरणीय पंजीकरण में कर्नाटक को सर्वाेच्च रैंकिंग प्राप्त हुई है।)

➤ हाल में भारत का किस देश के साथ आर्थिक समझौता के संदर्भ में ‘अर्ली हार्वेस्ट पैकेज’ का उल्लेख किया गया? 
(a) यूनाइटेड किंगडम 
(b) इजरायल 
(c) दक्षिण कोरिया 
(d) यूएसए
उत्तरः c (व्याख्याः दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन की भारत यात्र के क्रम में व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता के उन्नयन हेतु अर्ली हार्वेस्ट पैकेज पर बातचीत हुई। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति की भारत यात्र के क्रम में 11 समझौतों पर हस्ताक्षर हुये।)

➤ हाल में किस राज्य ने अपने कर्मचारियों एवं पुलिस बल का डोप टेस्ट कराने की घोषणा की है?
(a) पंजाब 
(b) असम 
(c) नगालैंड 
(d) हरियाणा 
उत्तरः a (पंजाब के मुख्यमंत्री श्री अमरिंदर सिंह ने सरकारी कर्मचारियों एवं राज्य पुलिस बल का वार्षिक डोप टेस्ट कराने की घोषणा की है। इन कर्मचारियों को प्रोन्नति से पूर्व ड्रग परीक्षण कराया जाएगा परंतु इन्हें बर्खास्त नहीं किया जाएगा।)


➤ मोटरयान अधिनियम, 1998 की किस धारा के अंतर्गत परमिट संबंधी विभिन्न कार्यों के संबंध में शुल्क निर्धारण का अधिकार राज्य सरकार को प्राप्त हैं?
(a) धारा-85
(b) धारा-92
(c) धारा-96
(d) धारा-98
उत्तर: c (10 जुलाई, 2018 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में वाहनों के परमिट शुल्क में वृद्धि तथा उत्तर प्रदेश मोटर यान नियमावली, 1998 में संशोधन का निर्णय किया गया।)

➤ थाईलैंड की किस गुफा में वाइल्ड बोअर फुटबॉल टीम के 12 सदस्य व कोच फंस गए थे? 
(a) हैम सोन डूंग 
(b) अवसालोम गुफा 
(c) एंकापुने या मुटो 
(d) थाम लुआंग गुफा
उत्तरः d (थाईलैंड के वाइल्ड बोअर्स फुटबॉल टीम के 12 युवा खिलाड़ी तथा कोच दो सप्ताह से अधिक समय तक पटाया तट के पास स्थित थाम लुआंग गुफा में फंस गए थे। इन्हें 8-10 जुलाई के बीच तीन खेपों में सुरक्षित बाहर लाया गया। यह गुफा थाईलैंड के चियांग राय प्रांत में स्थित है।)

➤ ‘सदमृदंगम’ हाल में खबरों में रहा? 
(a) हाल में इसे पेटेंट प्रदान किया गया। 
(b) हाल में इस जीआई टैग प्रदान किया गया। 
(c) इसे में यूएन द्वारा पुरस्कृत किया गया। 
(d) इसे यूनेस्को ने अमूर्त विरासत का दर्जा प्रदान किया है।
उत्तरः a (व्याख्याः कुझालमन्नम रामकृष्णन द्वारा निर्मित मृदंगम, जिसे उन्होंने ‘सदमृदंगम’ नाम दिया, को केंद्र सरकार के पेटेंट कार्यालय ने पेटेंट का दर्जा दिया है। इसे ‘ड्रम’ श्रेणी में नवाचार उत्पाद के रूप में पेटेंट का दर्जा दिया है। सदमृदंगम का निर्माण इस्पात एवं फाइबर से हुआ है।)

➤ हाल में बोरिस जॉनसन ने किस पद से त्यागपत्र दिया है? 
(a) अमेरिकी वित्त मंत्री 
(b) ब्रिटिश विदेश मंत्री 
(c) विश्व स्वास्थ्य संगठन महानिदेशक 
(d) यूरोपीय संघ के अध्यक्ष
उत्तरः b

➤ भारत के निम्नलिखित में से किस संस्था ने अपने 76 वर्षों के इतिहास में पहली बार अपने समकक्ष किसी विदेशी संस्थान के साथ समझौता (एमओयू) किया है? 
(a) लोकसभा 
(b) राज्यसभा 
(c) निर्वाचन आयोग 
(d) महालेखा एवं नियंत्रक परीक्षक
उत्तरः b (राज्यसभा और रवांडा के सिनेट के बीच 10 जुलाई, 2018 को एक समझौता पर हस्ताक्षर किया गया। इस तरह राज्यसभा ने अपने 76 वर्षों के इतिहास में पहली बार अपने समकक्ष किसी विदेशी संस्थान के साथ समझौता (एमओयू) किया है। इसी प्रकार श्री एम- वेकैया नायडु एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले राज्यसभा के प्रथम सभापति हैं)


➤ ब्राजील में आयोजित विश्व जूनियर वुशु चैंपियनशिप 2018 में भारत में ने कितने पदक जीते? 
(a) चार रजत व पांच कांस्य सहित नौ पदक 
(b) एक स्वर्ण, चार रजत व चार कांस्य सहित नौ पदक 
(c) पांच रजत व चार कांस्य सहित नौ पदक 
(d) तीन रजत व छह कांस्य सहित नौ पदक
उत्तरः a

➤ हाल की एक खबरों के अनुसार बांदेर रिजर्व फॉरेस्ट में मैंग्रोव वनों के नष्ट होने से गोल्‍डन जैकाल (Golden Jackal) अपने पर्यावास से बाहर निकल रहे हैं। बांदेर रिजर्व फॉरेस्ट किस राज्य में स्थित है? 
(a) कर्नाटक 
(b) आंध्र प्रदेश 
(c) कर्नाटक 
(d) केरल
उत्तरः b

➤ हाल ही में नई दिल्ली में कृषि एवं मनरेगा के संबंध में नीति आयोग की उपसमिति की पहली बैठक किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुई?
(a) विश्वराज सिंह चौहान
(b) योगी आदित्यनाथ
(c) नीतिश कुमार
(d) चंद्रबाबू नायडू
उत्तर: a
A New Venture Started by R.Ranjan. GK and GS For:- BPSC, BSSC, SSC, Railway, CTET, TET and Other Competitive Exams. Ranjan's Classes in Bihar Sharif (30 July), 4:00 Pm-5:30 PM, Near North-East V2 Mall. Con:- 7631888826, 8677888867