Wednesday, 25 July 2018

BSNL ने देश की पहली इंटरनेट टेलीफोनी सेवा ‘WINGS’ शुरू की


सरकारी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने 12 जुलाई को देश की पहली इंटरनेट टेलिफोन सेवा पेश करने की घोषणा की। कंपनी की यह सेवा 25 जुलाई से शुरू हो रही है। बीएसएनएल देश में इंटरनेट टेलीफोनी सेवा शुरू करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी बन गयी है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा बीएसएनएल के विंग्स सेवा को लांच किया। ट्राई ने एक माह पहले ही इंटरनेट टेलीफोनी सेवा के लिए अपनी मंजूरी दी थी। इससे बीएसएनएल के यूजर्स को उसके ‘विंग्स’ मोबाइल ऐप से देश भर में किसी भी टेलीफोन नंबर पर कॉल करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सब्स्क्राइबर को 1,099 रुपये का वार्षिक शुल्क देना होगा। उसके बाद वह बीएसएनएल या किसी अन्य कंपनी के वाई-फाई से देशभर में असीमित कॉल कर सकेंगे।

जाने BSNL की विंग्स सेवा के मुख्य फीचर-
  • बीएसएनएल के विंग्स सेवा का फायदा उठाने के लिए बीएसएनएल के लैंडलाइन फ़ोन का कनेक्शन की दरकार होगी।
  • आपको अपने मोबाइल पर ‘WINGS’ एप डाउनलोड करना होगा जिसे लैंडलाइन नंबर से केवल एक बार कन्फिगर करना होगा।
  • इंटरनेट टेलीफोनी सेवा के लिए मोबाइल डेटा या वाईफ़ाई का इस्तेमाल जरूरी होगा।
  • इस सेवा के इस्तेमाल से आप मोबाइल से देश और विदेश में किसी से भी बात या वीडियो कॉल कर सकते है।
  • इंटरनेट टेलीफोनी सेवा का इस्तेमाल SMS भेजने के लिए भी किया जा सकेगा।
  • ऐप को डाउनलोड करने वालों को 1099 रूपये में रजिस्ट्रेशन कराना होगा इसके बाद एक साल तक लैंडलाइन मोबाइल से दुनियाभर में फ्री वीडियो या वॉइस कालिंग की जा सकेगी।