Tuesday 10 July 2018

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में (जुलाई, भाग-1)

  वह भारतीय जिम्नास्टिक खिलाड़ी जिसने जिम्नास्टिक विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा – दीपा करमाकर जिस बल्लेबाज ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 3 शतक लगाने वाले पहले भारतीय और विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं- रोहित शर्मा जिस राज्य सरकार ने सभी विभाग प्रमुखों को 50 से अधिक उम्र के कर्मचारियों के प्रदर्शनों की जांच करने का निर्देश दिया है- उत्तर प्रदेश यूएस न्यूज ऐंड वर्ल्ड रिपोर्ट के अनुसार सबसे ताकतवर 25 देशों की सूची में पहले स्थान देश है – अमेरिका दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति का नाम जो हाल ही में भारत के दौरे पर आये हैं – मून जे इन ब्रेक्सिट सेक्रेटरी का नाम जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफा दे दिया – डेविड डेविस वह स्थान जहाँ देश में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन मार्ट 16 से 18 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा – दिल्ली उत्कृष्ट संस्थानों की सूची में जिस सरकारी संस्थान को पहला स्थान प्राप्त हुआ है – आईआईटी बंगलुरु वह संस्थान जिसे उत्कृष्ट संस्थानों की सूची में पहला स्थान प्राप्त हुआ है – रिलायंस जियो इंस्टिट्यूट भारत और दक्षिण कोरिया द्वारा हाल ही में किये गये समझौता ज्ञापनों की संख्या – 5 सुप्रीम कोर्ट ने इस स्थान पर स्थित मस्जिद में बाहरी व्यक्तियों को नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी – ताजमहल थाईलैंड की वह गुफा जहाँ फंसे 12 बच्चों और उनके कोच को निकालने का अभियान चलाया जा रहा है – थाम लुआंग ब्रिटेन के विदेश मंत्री का नाम जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया – बोरिस जॉनसन जिस राज्य सरकार ने करीब 77,000 वरिष्ठ नागरिकों को हर साल मुफ्त तीर्थयात्रा कराने की योजना को मंजूरी दे दी है- दिल्ली सरकार जिस राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संस्थान के सहयोग से स्थापित देश के पहले ड्रोन ऐप्लिकेशन अनुसंधान केंद्र और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया है- उत्तराखंड वह देश जिसने अपने लॉन्ग मार्च 2-सी प्रक्षेपण स्थल से पाकिस्तान के लिए एक रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट पीआरएसएस-1 समेत दो पाकिस्तानी सैटेलाइट का प्रक्षेपण किया- चीन सुप्रीम कोर्ट ने जिस शहर में सब्सिडी वाली जमीन पर बने निजी अस्पतालों द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) का मुफ्त इलाज करने के हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है- दिल्ली वह राज्य जिसने प्रदेश में थर्मोकोल के बने बर्तनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की – हिमाचल प्रदेश वह देश जिसने हाल ही में प्रदूषण फैलाने वाली कम्पनियों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया – इजराइल वह कम्पनी जिसने हाल ही में नोएडा में विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल फोन विनिर्माण फैक्ट्री आरंभ की – सैमसंग गृह मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में भारत में अपहृत किये गये बच्चों की संख्या - 54,723  राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने शॉटपुट ऐथलीट इंदरजीत सिंह पर जितने साल का बैन लगा दिया है- चार साल आरबीआई ने बैंकों को जितने चिन्हित जिलों में प्राथमिकता के आधार पर मिलने वाले कर्ज़ के अंतर्गत अल्पसंख्यकों को पर्याप्त कर्ज़ मुहैया कराने का निर्देश दिया है-121 जिस देश ने दो परमाणु ऊर्जा इकाइयों का निर्माण चीन में करेगा जिनके काम शुरू करने की उम्मीद क्रमश: 2026 और 2027 तक है- रूस नीति आयोग द्वारा जिस शहर में भारत का पहला वैश्विक गतिशीलता शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा- नई दिल्ली जापान के धार्मिक नेता नाम जिसे हाल ही में 1995 के टोक्यो अंडरग्राउंड नर्व गैस हमले मामले में मौत की सजा सुनाई गई  - शोको असहारा रिलायंस द्वारा बीते वित्त वर्ष में बतौर जीएसटी दी गई राशि है - 42553 करोड़ रुपये यूके नेशनल ओशियनोग्राफिक सेंटर द्वारा जारी शोधपत्र के अनुसार वर्ष 2100 तक समुद्री जल स्तर में बढ़ोतरी से प्रतिवर्ष वैश्विक इतना खर्च आएगा – 14 ट्रिलियन डॉलर वह स्थान जहाँ से अंतरिक्ष यात्री बचाव प्रणाली के लिए मुख्य प्रौद्योगिकी प्रदर्शन किया गया – श्रीहरिकोटा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने चीन के इस बैंक को भारत में अपनी पहली शाखा खोलने की मंजूरी दे दी है - बैंक ऑफ चाइना वह कानून जिसे यूरोपियन यूनियन ने यूरोपियन संसद में रद्द कर दिया - यूरोपियन यूनियन कॉपीराइट कानून जिस हाईकोर्ट ने हाल ही में राज्य सरकार को रोडवेज और सार्वजनिक परिवहन के सभी ड्राइवरों की आंखों की जांच 15 दिनों में कराने का आदेश दिया है- उत्तराखंड हाईकोर्ट जिस देश में निजी तौर पर संचालित हिंदू धर्म के स्वामीनारायण स्कूल को बंद करने से रोकने हेतु शुरू किए गए एक हस्ताक्षर अभियान में करीब 3,500 से अधिक लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं- ब्रिटेन केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में पूंजी डालने की योजना की अवधि जितने साल तक के लिये बढ़ा दी है- तीन साल वह देश जिसके कप्तान माकोतो हसीबी ने विश्व कप प्रीक्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ हार के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा की- जापान जिस राज्य सरकार ने विधानसभा में 11,445 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें रखी जिनमें 15 करोड़ रुपये राज्य में वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन योजना लागू करने के लिए आवंटित किए गए- महाराष्ट्र सरकार केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कानून एवं न्या य के क्षेत्र में भारत और जिस देश के बीच सहयोग और एक संयुक्तम परामर्श समिति गठित करने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्तातक्षर को मंजूरी दी है- ब्रिटेन जिस हाईकोर्ट ने हवा, पानी व जमीन पर रहने वाले जीव-जंतुओं की सुरक्षा हेतु उन्हें इंसानों की तरह कानूनी दर्जा देते हुए राज्य के नागरिकों को उनका स्थानीय अभिभावक घोषित किया है- उत्तराखंड हाईकोर्ट उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग ने दलितों को आरक्षण न देने के मामले में जिस यूनिवर्सिटी को नोटिस भेजा है- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी इन्हें हाल ही में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है - न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी वह राज्य जहाँ सरकारी कर्मचारियों का डोप टेस्ट अनिवार्य किया गया – पंजाब इन्हें हाल ही में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है – एस. रमेश भारत के किस पड़ोसी देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दिया है – पाकिस्तान केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में इस कॉपीराईट कानून के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की - विपो कॉपी राइट संधि-1996 शिक्षा में बजटीय आवंटन के अतिरिक्त ढांचागत विकास की जरूरत पूरा करने के लिए इस एजेंसी की आधारभूत पूँजी 10,000 करोड़ रुपये करने को मंजूरी दी गई - उच्च शिक्षा वित्तीय एजेंसी जिस राज्य सरकार ने 1 अगस्त 2018 से पहली से 9वीं कक्षा तक के स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा को शामिल करने का फैसला लिया है- गोवा सरकार जिस देश के शोधकर्ताओं ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल बनाया है जो दिमाग का 'एफएमआरआई' स्कैन देखकर शख्स का बौद्धिक स्तर (आईक्यू) पता लगाएगा- अमेरिका जिस राज्य सरकार ने अलग-अलग समय पर वायु प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर साइंटिफिक स्टडी करवाने का फैसला किया है- दिल्ली सरकार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल के दिनों में बढ़ रही बाल टेम्परिंग की घटनाओं को देखते हुए इसके दोषियों पर अब छह टेस्ट या जितने वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है-12 वनडे जिस वर्ष की जनगणना के दौरान एकत्रित डेटा इलेक्ट्रॉनिक रूप से संग्रहीत किया जाएगा-2021 भारत और जिस देश ने हाल ही में एक दूसरे की जेल में कैद नागरिक कैदियों और मछुआरों की सूचियों का आदान-प्रदान किया है- पाकिस्तान भारत की ओर से एशियन गेम्स 2018 के लिए भारतीय दल के सदस्यों की संख्या – 524 सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार वह राज्य जिसे पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता – दिल्ली इन्हें भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया - जोस एलाडियो वह राज्य जहाँ 62 लाख बच्चों के लिए अन्नपूर्णा दुग्ध योजना आरंभ की गई – राजस्थान एशियन गेम्स 2018 इस शहर में आयोजित किये जा रहे हैं – जकार्ता वह बैंक जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारत में काम करने का लाइसेंस जारी किया – बैंक ऑफ चाइना भारत ने जिस देश को फाइनल में हराकर कबड्डी मास्टर्स दुबई 2018 का खिताब जीता- ईरान अमेरिकी विदेश विभाग की 2018 तस्करी व्यक्तियों की रिपोर्ट के अनुसार, जिस देश को “सबसे खराब मानव तस्करी राष्ट्र” टैग किया गया है- उत्तर कोरिया जिस राज्य में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की 'आयुष्मान भारत' योजना 15 अगस्त 2018 से लागू की जाएगी- मध्यप्रदेश पाकिस्तानी ऑल-राउंडर शोएब मलिक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में जितने मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं-100 मैच वह राज्य जिसने हाल ही में नशे की तस्करी पर लगाम लगाने हेतु ड्रग तस्करों को फांसी देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है – पंजाब स्विट्जरलैंड के 'स्विस नैशनल बैंक' द्वारा जारी सूची के मुताबिक, 2017 में स्विस बैंकों में जमा रकम के मामले में भारत जितने पायदान पर पहुँच गया-73वें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन को आधार से जोड़ने की समयसीमा 30 जून 2018 से बढ़ाकर जब तक कर दी है-31 मार्च 2019 संयुक्त राष्ट्र कुटीर, लघु और मध्यम उद्योग दिवस जब मनाया जाता है-27 जून जिस सरकार ने सभी प्रकार की आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन को बढ़ाने हेतु रीजनल इंटीग्रेटेड मल्टी-हैजार्ड अर्ली वार्निंग सिस्टम (RIMES) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- ओडिशा सरकार मलेशिया ओपन खिताब-2018 में पुरुष एकल ख़िताब जिसने जीता- ली चोंग वी जिस भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है- राहुल द्रविड़ हाल ही में इनकी अध्यक्षता में आर्थिक आंकड़ों के संकलन संबंधी नियमों में बदलाव हेतु समिति गठित की गई है – रविन्द्र ढोलकिया वह दस्तावेज जिससे ऑनलाइन तुरंत पैन कार्ड प्राप्त किया जा सकता है – आधार कार्ड सरकारी बैंकों के एनपीए अर्थात् नॉन परफॉरमिंग एसेट्स की समस्या को दूर करने के लिए इस परियोजना की घोषणा की गई – प्रोजेक्ट सशक्त वह राज्य जहाँ सरकार ने स्कूलों के लिए ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ आरंभ किया – दिल्ली वह देश जिसके अंडर-12 फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ी एक बाढ़ के पानी से भरी गुफा में फंसे हैं तथा उन्हें बाहर निकालने में 4 महीने लग सकते हैं – थाईलैंड जीएसटी दिवस के रूप में जिस दिन को नामित किया गया-1 जुलाई वह देश जिसने अमेरिकी उत्पादों के आयात पर शुल्क बढ़ाया है- कनाडा प्रधानमंत्री के सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मातृ मृत्यु दर को कम करने हेतु जिस राज्य सरकार को सम्मानित किया गया है- मध्य प्रदेश हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 'कन्या वन समृद्धि योजना' नामक नई योजना की घोषणा की है- महाराष्ट्र विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में सबसे ज्यादा गरीबों की संख्या जिस देश में है- नाइजीरिया विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के कारण जिस वर्ष तक भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) को 2.8% तक का नुकसान हो सकता है-2050
  • वह भारतीय जिम्नास्टिक खिलाड़ी जिसने जिम्नास्टिक विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा – दीपा करमाकर
  • जिस बल्लेबाज ने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 3 शतक लगाने वाले पहले भारतीय और विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं- रोहित शर्मा
  • जिस राज्य सरकार ने सभी विभाग प्रमुखों को 50 से अधिक उम्र के कर्मचारियों के प्रदर्शनों की जांच करने का निर्देश दिया है- उत्तर प्रदेश
  • यूएस न्यूज ऐंड वर्ल्ड रिपोर्ट के अनुसार सबसे ताकतवर 25 देशों की सूची में पहले स्थान देश है – अमेरिका
  • दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति का नाम जो हाल ही में भारत के दौरे पर आये हैं – मून जे इन
  • ब्रेक्सिट सेक्रेटरी का नाम जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफा दे दिया – डेविड डेविस
  • वह स्थान जहाँ देश में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पर्यटन मार्ट 16 से 18 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा – दिल्ली
  • उत्कृष्ट संस्थानों की सूची में जिस सरकारी संस्थान को पहला स्थान प्राप्त हुआ है – आईआईटी बंगलुरु
  • वह संस्थान जिसे उत्कृष्ट संस्थानों की सूची में पहला स्थान प्राप्त हुआ है – रिलायंस जियो इंस्टिट्यूट
  • भारत और दक्षिण कोरिया द्वारा हाल ही में किये गये समझौता ज्ञापनों की संख्या – 5
  • सुप्रीम कोर्ट ने इस स्थान पर स्थित मस्जिद में बाहरी व्यक्तियों को नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी – ताजमहल
  • थाईलैंड की वह गुफा जहाँ फंसे 12 बच्चों और उनके कोच को निकालने का अभियान चलाया जा रहा है – थाम लुआंग
  • ब्रिटेन के विदेश मंत्री का नाम जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया – बोरिस जॉनसन
  • जिस राज्य सरकार ने करीब 77,000 वरिष्ठ नागरिकों को हर साल मुफ्त तीर्थयात्रा कराने की योजना को मंजूरी दे दी है- दिल्ली सरकार
  • जिस राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संस्थान के सहयोग से स्थापित देश के पहले ड्रोन ऐप्लिकेशन अनुसंधान केंद्र और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया है- उत्तराखंड
  • वह देश जिसने अपने लॉन्ग मार्च 2-सी प्रक्षेपण स्थल से पाकिस्तान के लिए एक रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट पीआरएसएस-1 समेत दो पाकिस्तानी सैटेलाइट का प्रक्षेपण किया- चीन
  • सुप्रीम कोर्ट ने जिस शहर में सब्सिडी वाली जमीन पर बने निजी अस्पतालों द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) का मुफ्त इलाज करने के हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखा है- दिल्ली
  • वह राज्य जिसने प्रदेश में थर्मोकोल के बने बर्तनों के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की – हिमाचल प्रदेश
  • वह देश जिसने हाल ही में प्रदूषण फैलाने वाली कम्पनियों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया – इजराइल
  • वह कम्पनी जिसने हाल ही में नोएडा में विश्व की सबसे बड़ी मोबाइल फोन विनिर्माण फैक्ट्री आरंभ की – सैमसंग
  • गृह मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में भारत में अपहृत किये गये बच्चों की संख्या - 54,723
  •  राष्ट्रीय डोपिंगरोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने शॉटपुट ऐथलीट इंदरजीत सिंह पर जितने साल का बैन लगा दिया है- चार साल
  • आरबीआई ने बैंकों को जितने चिन्हित जिलों में प्राथमिकता के आधार पर मिलने वाले कर्ज़ के अंतर्गत अल्पसंख्यकों को पर्याप्त कर्ज़ मुहैया कराने का निर्देश दिया है-121
  • जिस देश ने दो परमाणु ऊर्जा इकाइयों का निर्माण चीन में करेगा जिनके काम शुरू करने की उम्मीद क्रमश: 2026 और 2027 तक है- रूस
  • नीति आयोग द्वारा जिस शहर में भारत का पहला वैश्विक गतिशीलता शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा- नई दिल्ली
  • जापान के धार्मिक नेता नाम जिसे हाल ही में 1995 के टोक्यो अंडरग्राउंड नर्व गैस हमले मामले में मौत की सजा सुनाई गई  - शोको असहारा
  • रिलायंस द्वारा बीते वित्त वर्ष में बतौर जीएसटी दी गई राशि है - 42553 करोड़ रुपये
  • यूके नेशनल ओशियनोग्राफिक सेंटर द्वारा जारी शोधपत्र के अनुसार वर्ष 2100 तक समुद्री जल स्तर में बढ़ोतरी से प्रतिवर्ष वैश्विक इतना खर्च आएगा – 14 ट्रिलियन डॉलर
  • वह स्थान जहाँ से अंतरिक्ष यात्री बचाव प्रणाली के लिए मुख्य प्रौद्योगिकी प्रदर्शन किया गया – श्रीहरिकोटा
  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने चीन के इस बैंक को भारत में अपनी पहली शाखा खोलने की मंजूरी दे दी है - बैंक ऑफ चाइना
  • वह कानून जिसे यूरोपियन यूनियन ने यूरोपियन संसद में रद्द कर दिया - यूरोपियन यूनियन कॉपीराइट कानून
  • जिस हाईकोर्ट ने हाल ही में राज्य सरकार को रोडवेज और सार्वजनिक परिवहन के सभी ड्राइवरों की आंखों की जांच 15 दिनों में कराने का आदेश दिया है- उत्तराखंड हाईकोर्ट
  • जिस देश में निजी तौर पर संचालित हिंदू धर्म के स्वामीनारायण स्कूल को बंद करने से रोकने हेतु शुरू किए गए एक हस्ताक्षर अभियान में करीब 3,500 से अधिक लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं- ब्रिटेन
  • केंद्र सरकार ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में पूंजी डालने की योजना की अवधि जितने साल तक के लिये बढ़ा दी है- तीन साल
  • वह देश जिसके कप्तान माकोतो हसीबी ने विश्व कप प्रीक्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ हार के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास लेने की घोषणा की- जापान
  • जिस राज्य सरकार ने विधानसभा में 11,445 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें रखी जिनमें 15 करोड़ रुपये राज्य में वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन योजना लागू करने के लिए आवंटित किए गए- महाराष्ट्र सरकार
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कानून एवं न्या य के क्षेत्र में भारत और जिस देश के बीच सहयोग और एक संयुक्तम परामर्श समिति गठित करने के लिए दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्तातक्षर को मंजूरी दी है- ब्रिटेन
  • जिस हाईकोर्ट ने हवा, पानी व जमीन पर रहने वाले जीव-जंतुओं की सुरक्षा हेतु उन्हें इंसानों की तरह कानूनी दर्जा देते हुए राज्य के नागरिकों को उनका स्थानीय अभिभावक घोषित किया है- उत्तराखंड हाईकोर्ट
  • उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग ने दलितों को आरक्षण न देने के मामले में जिस यूनिवर्सिटी को नोटिस भेजा है- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • इन्हें हाल ही में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है - न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी
  • वह राज्य जहाँ सरकारी कर्मचारियों का डोप टेस्ट अनिवार्य किया गया – पंजाब
  • इन्हें हाल ही में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है – एस. रमेश
  • भारत के किस पड़ोसी देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने अपने पद से इस्तीफा दिया है – पाकिस्तान
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में इस कॉपीराईट कानून के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की - विपो कॉपी राइट संधि-1996
  • शिक्षा में बजटीय आवंटन के अतिरिक्त ढांचागत विकास की जरूरत पूरा करने के लिए इस एजेंसी की आधारभूत पूँजी 10,000 करोड़ रुपये करने को मंजूरी दी गई - उच्च शिक्षा वित्तीय एजेंसी
  • जिस राज्य सरकार ने 1 अगस्त 2018 से पहली से 9वीं कक्षा तक के स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा को शामिल करने का फैसला लिया है- गोवा सरकार
  • जिस देश के शोधकर्ताओं ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल बनाया है जो दिमाग का 'एफएमआरआई' स्कैन देखकर शख्स का बौद्धिक स्तर (आईक्यू) पता लगाएगा- अमेरिका
  • जिस राज्य सरकार ने अलग-अलग समय पर वायु प्रदूषण के कारणों का पता लगाने के लिए वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर साइंटिफिक स्टडी करवाने का फैसला किया है- दिल्ली सरकार
  • अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल के दिनों में बढ़ रही बाल टेम्परिंग की घटनाओं को देखते हुए इसके दोषियों पर अब छह टेस्ट या जितने वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है- 12 वनडे
  • जिस वर्ष की जनगणना के दौरान एकत्रित डेटा इलेक्ट्रॉनिक रूप से संग्रहीत किया जाएगा-2021
  • भारत और जिस देश ने हाल ही में एक दूसरे की जेल में कैद नागरिक कैदियों और मछुआरों की सूचियों का आदान-प्रदान किया है- पाकिस्तान
  • भारत की ओर से एशियन गेम्स 2018 के लिए भारतीय दल के सदस्यों की संख्या – 524
  • सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार वह राज्य जिसे पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता – दिल्ली
  • इन्हें भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया - जोस एलाडियो
  • वह राज्य जहाँ 62 लाख बच्चों के लिए अन्नपूर्णा दुग्ध योजना आरंभ की गई – राजस्थान
  • एशियन गेम्स 2018 इस शहर में आयोजित किये जा रहे हैं – जकार्ता
  • वह बैंक जिसे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने भारत में काम करने का लाइसेंस जारी किया – बैंक ऑफ चाइना
  • भारत ने जिस देश को फाइनल में हराकर कबड्डी मास्टर्स दुबई 2018 का खिताब जीता- ईरान
  • अमेरिकी विदेश विभाग की 2018 तस्करी व्यक्तियों की रिपोर्ट के अनुसार, जिस देश को “सबसे खराब मानव तस्करी राष्ट्र” टैग किया गया है- उत्तर कोरिया
  • जिस राज्य में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन की 'आयुष्मान भारत' योजना 15 अगस्त 2018 से लागू की जाएगी- मध्यप्रदेश
  • पाकिस्तानी ऑल-राउंडर शोएब मलिक अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में जितने मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं- 100 मैच
  • वह राज्य जिसने हाल ही में नशे की तस्करी पर लगाम लगाने हेतु ड्रग तस्करों को फांसी देने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा है – पंजाब
  • स्विट्जरलैंड के 'स्विस नैशनल बैंक' द्वारा जारी सूची के मुताबिक, 2017 में स्विस बैंकों में जमा रकम के मामले में भारत जितने पायदान पर पहुँच गया- 73वें
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन को आधार से जोड़ने की समयसीमा 30 जून 2018 से बढ़ाकर जब तक कर दी है- 31 मार्च 2019
  • संयुक्त राष्ट्र कुटीर, लघु और मध्यम उद्योग दिवस जब मनाया जाता है- 27 जून
  • जिस सरकार ने सभी प्रकार की आपदाओं के प्रभावी प्रबंधन को बढ़ाने हेतु रीजनल इंटीग्रेटेड मल्टी-हैजार्ड अर्ली वार्निंग सिस्टम (RIMES) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए- ओडिशा सरकार
  • मलेशिया ओपन खिताब-2018 में पुरुष एकल ख़िताब जिसने जीता- ली चोंग वी
  • जिस भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है- राहुल द्रविड़
  • हाल ही में इनकी अध्यक्षता में आर्थिक आंकड़ों के संकलन संबंधी नियमों में बदलाव हेतु समिति गठित की गई है – रविन्द्र ढोलकिया
  • वह दस्तावेज जिससे ऑनलाइन तुरंत पैन कार्ड प्राप्त किया जा सकता है – आधार कार्ड
  • सरकारी बैंकों के एनपीए अर्थात् नॉन परफॉरमिंग एसेट्स की समस्या को दूर करने के लिए इस परियोजना की घोषणा की गई – प्रोजेक्ट सशक्त
  • वह राज्य जहाँ सरकार ने स्कूलों के लिए ‘हैप्पीनेस पाठ्यक्रम’ आरंभ किया – दिल्ली
  • वह देश जिसके अंडर-12 फुटबॉल टीम के 12 खिलाड़ी एक बाढ़ के पानी से भरी गुफा में फंसे हैं तथा उन्हें बाहर निकालने में 4 महीने लग सकते हैं – थाईलैंड
  • जीएसटी दिवस के रूप में जिस दिन को नामित किया गया-1 जुलाई
  • वह देश जिसने अमेरिकी उत्पादों के आयात पर शुल्क बढ़ाया है- कनाडा
  • प्रधानमंत्री के सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मातृ मृत्यु दर को कम करने हेतु जिस राज्य सरकार को सम्मानित किया गया है- मध्य प्रदेश
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने 'कन्या वन समृद्धि योजना' नामक नई योजना की घोषणा की है- महाराष्ट्र
  • विश्व बैंक की रिपोर्ट के मुताबिक 2018 में सबसे ज्यादा गरीबों की संख्या जिस देश में है- नाइजीरिया
  • विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, जलवायु परिवर्तन के कारण जिस वर्ष तक भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) को 2.8% तक का नुकसान हो सकता है- 2050