Sunday 22 July 2018

100 रुपये का नया नोट होगा जारी, जानिए विशेषताएं


भारतीय रिजर्व बैंक जल्द ही 100 रुपये के नये नोट जारी करेगा यह नोट भी महात्मा गांधी सीरीज का ही होगा जिस पर वर्तमान गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे यह नोट बैंगनी रंग का होगा

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस नए नोट के पिछले हिस्से पर गुजरात के पाटन जिले में स्थित 'रानी की वाव' का चित्र होगा जो भारत की विरासत को प्रदर्शित करेगा इसका आकार 66 mm × 142 mm का होगा

नोट का अगला भाग
  • छोटे अक्षरों में 'RBI', 'भारत', 'India' और '100' लिखा हुआ है
  • सुरक्षा के लिहाज से इसमें सिक्योरिटी थ्रेड भी लगाई गई है जिसमें कलर शिफ्ट भी है
  • नोट पर अंकों में ही 100 लिखा हुआ है
  • देवनागरी में भी 100 अंक लिखा हुआ है
  • महात्मा गांधी की तस्वीर मध्य में लगी हुई है
  • छोटे शब्द जैसे आरबीआई, भारत, इंडिया और 100 लिखे गए हैं
  • नोट को टेढ़ा करने में उसके धागे का हरा रंग नीला हो जाता है इस धागे में भारत और RBI लिखा हुआ है
  • आरबीआई के गवर्नर का गारंटी देने वाला कथन महात्मा गांधी की तस्वीर के दाहिने ओर लिखा हुआ है
  • नोट के दाहिने हिस्से में अशोक स्तम्भ है


नोट का पिछला भाग
  • नोट प्रकाशन वर्ष अंकित है
  • स्वच्छ भारत का लोगो तथा नारा
  • भाषा का पैनल यथावत रखा गया है
  • रानी की वाव का चित्र है
  • देवनागरी लिपी में 100 अंक लिखा गया है

रानी की वाव क्या है?


"रानी की वाव" गुजरात के पाटन जिले में स्थित एक प्रसिद्ध बावड़ी (सीढ़ीदार कुआं) है जिसे यूनेस्को ने वर्ष 2014 में विश्व धरोहर स्थलों की सूची में शामिल किया था रानी की वाव भूमिगत जल संसाधन और जल संग्रह प्रणाली का एक उत्कृष्ट उदाहरण है जो भारतीय महाद्वीप में में प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का बेहतरीन उदहारण है सात मंजिला इस वाव में मारू-गुर्जर स्‍थापत्‍य शैली का सुन्‍दर उपयोग किया गया है जो जल संग्रह की तकनीक, बारीकियों और अनुपातों की क्षमता की जटिलता को दर्शाता है