➤ जापान की राजधानी टोक्यो में वर्ष 2020 में आयोजित होने वाले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक व पैरालंपिक खेलों के शुभंकरों (Mascot) की घोषणा 22 जुलाई, 2018 को गई।
➤ टोक्यो ओलंपिक का शुभंकर है ‘मिराइतोवा’ (Miraitowa)। यह मिराइ व तोवा शब्दों से बना है। मिराइ का मतलब है भविष्य व तोवा का मतलब है अनंत या शाश्वत। इस प्रकार मिराइतोवा का मतलब है अनंत भविष्य। यह शुभंकर नीले रंग का है।
➤ टोक्यो पैरालिंपिक 2020 का शुभंकर है ‘सोमाइटी’ (Someity)। यह गुलाबी रंग का चेरी ब्लॉसम है।
➤ 33वें टोक्यो ओलंपिक खेल 24 जुलाई से 9 अगस्त 2020 तक आयोजित होगा।