Tuesday, 17 July 2018

विम्बलडन 2018-विजेताओं की पूर्ण सूची

  132वें विम्बलडन लॉन टेनिस टूर्नामेंट 2018 का आयोजन 2 जुलाई से 15 जुलाई के बीच लंदन के पास विम्बलडन गांव में हुआ। इसका आयोजन ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब व इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन द्वारा किया गया।    नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल का खिताब जीता। वर्ष 2016 के फ्रेंच ओपन के पश्चात उनका यह पहला ग्रैंड स्लाम टूर्नामेंट विजय है। ओवरऑल जोकोविच का यह चौथा विम्बलडन तथा 13वां ग्रांड स्लैम ट्रॉफी है।    विम्बलडन 2018 के वितेजाओं की पूर्ण सूची इस प्रकार हैः    पुरुष एकलः सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-2 6-2 7-6 से पराजित कर टूर्नामेंट जीता।    महिला एकलः जर्मनी की एजेंलिक कर्बेर ने यूएसए की सेरेना विलियम्स को 6-3 6-3 से पराजित किया।    पुरुष युगलः माइक ब्रायन व जैक सोक ने दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन व न्यूजीलैंड के माइकल वीनस को पराजित कर पुरुष युगल का खिताब जीता।    महिला युगलः चेक गणराज्य की बार्बोरा क्रेजिस्कोवा व कैटरिना सिनियाकोवा ने क्वेटा पेश्चकके व निकोले मेलिचार को पराजित कर महिला युगल का खिताब जीता।    मिश्रित युगलः आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया व अमेरिका की निकोले मेलिचार ने जेमी मरे व विक्टोयिा अजारेंका को पराजित किया।

132वें विम्बलडन लॉन टेनिस टूर्नामेंट 2018 का आयोजन 2 जुलाई से 15 जुलाई के बीच लंदन के पास विम्बलडन गांव में हुआ। इसका आयोजन ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब व इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन द्वारा किया गया।

नोवाक जोकोविच ने पुरुष एकल का खिताब जीता। वर्ष 2016 के फ्रेंच ओपन के पश्चात उनका यह पहला ग्रैंड स्लाम टूर्नामेंट विजय है। ओवरऑल जोकोविच का यह चौथा विम्बलडन तथा 13वां ग्रांड स्लैम ट्रॉफी है।

विम्बलडन 2018 के वितेजाओं की पूर्ण सूची इस प्रकार हैः

पुरुष एकलः सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-2 6-2 7-6 से पराजित कर टूर्नामेंट जीता।

महिला एकलः जर्मनी की एजेंलिक कर्बेर ने यूएसए की सेरेना विलियम्स को 6-3 6-3 से पराजित किया।

पुरुष युगलः माइक ब्रायन व जैक सोक ने दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन व न्यूजीलैंड के माइकल वीनस को पराजित कर पुरुष युगल का खिताब जीता।

महिला युगलः चेक गणराज्य की बार्बोरा क्रेजिस्कोवा व कैटरिना सिनियाकोवा ने क्वेटा पेश्चकके व निकोले मेलिचार को पराजित कर महिला युगल का खिताब जीता।

मिश्रित युगलः आस्ट्रिया के एलेक्जेंडर पेया व अमेरिका की निकोले मेलिचार ने जेमी मरे व विक्टोयिा अजारेंका को पराजित किया।