Monday, 16 July 2018

Current Affairs Quiz (July, Part-1)

  ➤ 15 जुलाई, 2018 से हरियाणा के किस जिले में इन्द्रधनुष कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी?  (a) पलवल  (b) नूंह  (c) मेवात  (d) रोहतक  उत्तर-(b)    ➤ स्पेशल ओलंपिक भारत के सहयोग से निम्नलिखित में से किसने विशेष बच्चों के लिए त्रिशुल स्पेशल ओलंपिक एवं पैरालंपिक गेम्स का आयोजन किया गया?   (a) इंडियन आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन   (b) इंडियन एयरफोस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन   (c) इंडियन नेवी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन   (d) इंडियन कोस्ट गार्ड आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन  उत्तरः b     ➤ किस राज्य सरकार ने माध्यमिक स्कूल पाठ्यक्रम में अंगदान को शामिल करने की घोषणा की है?   (a) महाराष्ट्र   (b) कर्नाटक   (c) केरल   (d) तमिलनाडु  उत्तरः a    ➤ निम्नलिखित में से राज्य ने अधिसूचित टीबी मरीजों को उनकी इलाज अवधि के दौरान 1 अप्रैल, 2018 से प्रतिमाह 500 रुपये को पोषण सहायता देने की घोषणा की है?   (a) हरियाणा   (b) मध्य प्रदेश   (c) उत्तर प्रदेश   (d) राजस्थान  उत्तरः  a    ➤ 28-29 जून, 2018 के मध्य ‘सीईईडब्ल्यू नवीकरणीय ऊर्जा वार्ता, 2018’ कहां संपन्न हुई?  (a) मुंबई  (b) नई दिल्ली  (c) जयपुर  (d) हैदराबाद  उत्तर-(b)    ➤ 29 जून, 2018 को नीति आयोग ने आकांक्षी जिलों की पहली डेल्टा रैंकिंग जारी की। इस रैंकिंग में किस जिले ने पहला स्थान प्राप्त किया?  (a) दाहोद  (b) आसिफाबाद  (c) बीजापुर  (d) मिर्जापुर  उत्तर-(a)    ➤ अंकिता रैना, हाल में चर्चा में क्यों थी?   (a) वे प्रथम भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्हें डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप 200 में जगह मिली है।   (b) वे दूसरी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्हें डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप 200 में जगह मिली है।   (c) वे तीसरी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्हें डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप 200 में जगह मिली है।   (d) वे दूसरी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्हें डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप 100 में जगह मिली है।  उत्तरः c    ➤ हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ई-प्रवेश, 2018-19 की प्रक्रिया में निःशुल्क उच्च शिक्षा योजना, 2018-19 को लागू करने का निर्देश जारी किया गया?  (a) उत्तर प्रदेश  (b) मध्य प्रदेश  (c) छत्तीसगढ़  (d) राजस्थान  उत्तर-(b)    ➤ हाल ही में पूर्व-पश्चिम रेल कॉरिडोर के निर्माण, संचालन और संधारण हेतु किसके बीच कन्सेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया?  (a) छत्तीसगढ़ सरकार और भारतीय रेल मंत्रालय  (b) दाक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे और छत्तीसगढ़ पूर्व-पश्चिम रेलवे लिमिटेड  (c) पूर्व-पश्चिम रेलवे लिमिटेड और इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड  (d) पूर्व-पश्चिम रेलवे और दक्षिण-पश्चिम रेलवे  उत्तर-(b)    ➤ 1 जुलाई, 2018 से सरल बिजली बिल योजना और मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना लागू हुई। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है।  (a) सरल बिजली बिल योजनान्तर्गत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बिजली बिल मात्र 200 रुपये देना होगा, शेष राशि की सब्सिडी सरकार प्रदान करेगी।  (b) सरल बिजली बिल योजना का लाभ 88 लाख पंजीकृत श्रमिकों को प्राप्त होगा।  (c) मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजनान्तर्गत अगस्त, 2018 तक बिजली बिल की बकाया पूरी राशि माफ की जाएगी।  (d) मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजनान्तर्गत 77 लाख पंजीकृत श्रमिक और बीपीएल उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।  उत्तर-(c)    ➤ पेदन्ना में कलमकारी आर्ट संग्रहालय का उद्घाटन 31 मार्च, 2018 को किया गया। यह कहां स्थित है?   (a) तेलंगाना   (b) केरल   (c) तमिलनाडु   (d) आंध्र प्रदेश   उत्तरः d     ➤ हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केंद्र (ICAT) ने किस ऑटो-मोबाइल कंपनी को प्रथम बीएस-VI इंजन प्रमाण-पत्र जारी किया?  (a) टाटा मोटर्स  (b) मारुति सुजुकी कंपनी  (c) मेसर्स वोल्वो आयशर कामर्शियल वेहिकल लि.  (d) हुंडई मोटर्स कंपनी  उत्तर-(c)      ➤ हाल में ईस्टर्न घोउटा चर्चा में रहा। यह किस देश में स्थित है?   (a) इराक   (b) मिस्र   (c) तुर्की   (d) सीरिया   उत्तरः d     ➤ हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केंद्र (ICAT) ने किस ऑटो-मोबाइल कंपनी को प्रथम बीएस-VI इंजन प्रमाण-पत्र जारी किया?  (a) टाटा मोटर्स  (b) मारुति सुजुकी कंपनी  (c) मेसर्स वोल्वो आयशर कामर्शियल वेहिकल लि.  (d) हुंडई मोटर्स कंपनी  उत्तर-(c)    ➤ हाल ही में इसरो ने अंतरिक्ष यात्री बचाव प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-  (i) 3 जुलाई, 2018 को इसरो ने अंतरिक्ष यात्री बचाव प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।  (ii) यह बचाव प्रणाली परीक्षण के निष्फल होने की स्थिति में अंतरिक्ष यात्रियों को तीव्रता से परीक्षण यान से सुरक्षित दूरी पर ले जाने की एक प्रणाली है।  उपर्युक्त कथानों में से कौन-सा/से कथन सही हैं?  (a) केवल (i)  (b) केवल (ii)  (c) (i) तथा (ii) दोनों  (d) न तो (i) न तो (ii)  उत्तर-(b)    ➤ हाल ही में मुख्यमंत्री ने ‘वन महोत्सव, 2018’ का शुभारंभ किस जिले में किया?  (a) लखनऊ  (b) सिद्धार्थ नगर  (c) बाराबंकी  (d) बहराइच  उत्तर-(c)    ➤ हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत और डेनमार्क के बीच किस क्षेत्र में सहयोग हेतु अप्रैल, 2018 में हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन के विषय में जानकारी प्रदान की गई?  (a) दोहरा कराधान  (b) रेल  (c) पशुपालन और डेयरी  (d) आयुष चिकित्सा  उत्तर-(c)    ➤ हाल ही में केंद्र सरकार ने डॉ.के. कस्तूरीरंगन समिति की अवधि बढ़ा दी है। यह समिति गठित की गई है-  (a) नई दूर संचार नीति तैयार करने के लिए  (b) नई शिक्षा नीति तैयार करने के लिए  (c) नई वन नीति तैयार करने के लिए  (d) नई आयकर नीति तैयार करने के लिए  उत्तर-(b)    ➤ गट्टू लिफ्ट सिंचाई परियोजना संबंधित है-  (a) केरल से  (b) तेलंगाना से  (c) आंध्र प्रदेश से  (d) तमिलनाडु से  उत्तर-(b)    ➤ हाल ही में सुर्खियों में रहा ‘ईएलए’ क्या हैं?  (a) दुनिया का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर  (b) कृत्रिम बुद्धिमता संचालित ड्रोन  (c) एसबीआई कार्ड का कृत्रिम बुद्धिमता आधारित आभासी सहायक  (d) भारतीय खुफिया मिशन कृत्रिम  उत्तर-(c)    ➤ भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन की स्थापना किस हवाई अड्डे पर की जाएगी?  (a) लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, वाराणसी  (b) इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, नई दिल्ली  (c) बेगमपेट एयरपोर्ट, हैदराबाद  (d) जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, देहरादून  उत्तर-(c)    ➤ कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने 5 जुलाई, 2018 को पेश राज्य के पहले बजट 2018-19 में किसान कर्ज माफी की घोषणा की। किसान कर्ज माफी की अधिकतम धनराशि है-  (a) 1 लाख  (b) 1.5 लाख  (c) 50 हजार  (d) 2 लाख  उत्तर-(d)    ➤ 5 जुलाई, 2018 को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने उपभोक्ताओं की हितों की रक्षा के लिए ‘जीएसटी वेरीफाई’ ऐप लांच किया। यह ऐप किसके द्वारा विकसित किया गया है?  (a) वी.एन. सरना  (b) एम. रमेश  (c) बी. रघु किरन  (d) दिनेश चंद्रा  उत्तर-(c)    ➤ हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा स्कूल में मिड-डे-मील बनाने वाले कुक के मानदेय में वृद्धि का निर्णय लिया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?  (a) हरियाणा सरकार द्वारा कुक का मानदेय बढ़ाकर 3,500 रुपये करने का निर्णय किया गया।  (b) सरकार ने अभी तक प्रदत्त मानदेय में 1,500 रुपये की वृद्धि की है।  (c) कुक को प्रदान किए जाने वाले 3,500 रुपये के मानदेय में 2,900 रुपये राज्य सरकार और 600 रुपये केंद्र सरकार प्रदान करेगी।  (d) इस प्रकार का निर्णय करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।  उत्तर-(b)    ➤ हाल ही में जारी ICC टी-20 रैंकिंग में 900 रेटिंग अंक प्राप्त करने वाला विश्व का पहला खिलाड़ी कौन बना?  (a) विराट कोहली  (b) रोहित शर्मा  (c) फखर जमां  (d) एरोन फिंच  उत्तर-(d)    ➤ अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने मारिजुआना से निर्मित दवा को मंजूरी दे दी, जो मिर्गी के दो गंभीर लक्षणों के इलाज के लिए है। वह दवा है-  (a) कोलोप्सा रिटार्ड  (b) सिनफ्राम  (c) एपिडियोलेक्स  (d) यूरेटिंया  उत्तर-(c)    ➤ केंद्रीय संस्कृति मंत्रलय के अधीन स्वायत संस्थाइंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र देश के छह शहरों में नये क्षेत्रीय केंद्र खोलने की घोषणा की है। निम्नलिखित में से कौन सा शहर इन छह शहरों में शामिल नहीं है?   (a) रांची   (b) पटना   (c) गोवा   (d) पुदुच्चेरी   उत्तरः b (जिन छह शहरों में क्षेत्रीय केंद्र स्थापित किये जाएंगे, वे हैं; रांची, वडोदरा, गोवा, त्रिशूर, जम्मू/श्रीनगर व पुदुच्चेरी।)    ➤ हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिसंबर 2018 में आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में किस राज्य को भागीदार राज्य के रूप में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है?  (a) उत्तर प्रदेश  (b) गुजरात  (c) मध्य प्रदेश  (d) राजस्थान  उत्तर-(b)    ➤ हाल ही में प्रसिद्ध लोकगायिका कबूतरी देवी का निधन हो गया। वह किस राज्य से संबंधित थीं?  (a) राजस्थान  (b) उत्तराखंड  (c) उत्तर प्रदेश  (d) मध्य प्रदेश  उत्तर-(b)    ➤ राष्ट्रपति भवन के उद्यान में बाओबाब वृक्ष का पौधा लगाया गया। किस देश ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को यह पौधाा उपहारस्वरूप प्रदान किया था?   (a) मॉरीशस   (b) मेडागास्कर   (c) संयुक्त अरब अमीरात   (d) नाइजीरिया  उत्तरः b    ➤ वर्ष 2018 में ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस’ कब मनाया गया?  (a) 6 जुलाई  (b) 7 जुलाई  (c) 8 जुलाई  (d) 3 जुलाई  उत्तर-(b)    ➤ हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने किसे भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह का नया प्रमुख (मुख्य सैन्य पर्यवेक्षक) नियुक्त किया?  (a) स्टीफन टी. विलियम्स  (b) मेजर जनरल गुस्ताफ लोडिन  (c) मेजर जनरल जोस एलाडियो अलकैन  (d) मेजर जनरल एंटोनी के.लूस  उत्तर-(c)    ➤ 6-7 जुलाई, 2018 के मध्य ‘गैर-लौह खनिजों और धातुओं पर 22वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 2018’ कहां संपन्न हुआ?  (a) नई दिल्ली  (b) जमशेदपुर  (c) भुवनेश्वर  (d) रांची  उत्तर-(d)    ➤ हाल ही में भारतीय रेलवे ने कहां से प्रथम डबल स्टैक ड्वार्फ कंटेनर सेवा का शुभारंभ किया?  (a) लुधियाना डिवीजन  (b) राजकोट डिवीजन  (c) लखनऊ डिवीजन  (d) कोलकाता डिवीजन  उत्तर-(b)    ➤ 26 जुलाई, 2018 से झारखंड में शुरू किए जाने वाले मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत पूरे राज्य में लगभग कितने बच्चों का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है?  (a) 1 करोड़, 5 लाख  (b) 1 करोड़, 12 लाख  (c) 1 करोड़, 17 लाख  (d) 95 लाख  उत्तर-(c)    ➤ हाल ही में अपने पदार्पण मैच में बिना कोई गेंद खेले वाइड बॉल पर स्टंप आउट होने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर कौन बने?  (a) फखर जमां  (b) साहिबजादा फरहान  (c) रेयान हरले  (d) एशले नॉफके  उत्तर-(b)    ➤ 9 जुलाई, 2018 को केंद्र सरकार ने 6 शैक्षणिक संस्थानों को ‘उत्कृष्ट संस्थान’ घोषित किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-  (i) घोषित किए गए उत्कृष्ट संस्थानों में सार्वजनिक क्षेत्र से 4 तथा निजी क्षेत्र से 2 संस्थानों का चयन किया गया है।  (ii) इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू को ‘उत्कृष्ट संस्थान’ घोषित किया गया है।  (iii) इसमें निजी क्षेत्र के एमिटी विश्वविद्यालय को ‘उत्कृष्ट संस्थान’ घोषित किया गया है।  (iv) ‘उत्कृष्ट संस्थान’ के रूप में चयनित प्रत्येक सार्वजनिक संस्थान को पांच वर्षों की अवधि में 1000 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। उपर्युक्त कथनों में से कौन-से/सा कथन सही हैं?  (a) (ii) और (iv)  (b) (i) और (iv)  (c) (ii),(iii) और (iv)  (d) उपर्युक्त सभी  उत्तर-(a)    ➤ हाल ही में किसे साहित्य, संस्कृति एवं कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कन्हैयालाल सेठिया सम्मान से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?  (a) डॉ. विजय वर्मा  (b) दिनेश शर्मा  (c) डॉ. महेंद्र भानावत  (d) डॉ. सुरेंद्र भानावत  उत्तर-(c)    ➤ हाल ही में उत्तर प्रदेश उद्यमी महासम्मेलन, 2018 का आयोजन कहां किया गया?  (a) कानपुर  (b) लखनऊ  (c) आगरा  (d) नोयडा  उत्तर-(b)    ➤ हाल ही में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DIPP) ने ‘कारोबार में सुगमता’ के मामलों में राज्यों की अंतिम रैंकिंग जारी की। इस मामले में किस राज्य को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।  (a) झारखंड  (b) तेलंगाना  (c) आंध्र प्रदेश  (d) गुजरात  उत्तर-(c)    ➤ हाल ही में पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो रियाल मैड्रिड फुटबाल क्लब को छोड़कर किस क्लब से जुड़ गए?  (a) पेरिस सेंट जर्मन  (b) बार्सिलोना  (c) मैनचेस्टर यूनाइटेड  (d) जुवेंट्स  उत्तर-(d)    ➤ 11 जुलाई, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय क्या था?  (a) परिवार नियोजन एक अधिकार है  (b) किशोर बालिकाओं में निवेश  (c) असुरक्षित खाद्य व्यवस्था  (d) परिवार नियोजनः लोगों का सशक्तीकरण, विकासशील राष्ट्र  उत्तर-(a)    ➤ प्रश्न-16-18 सितंबर, 2018 के मध्य पहले ‘भारत पर्यटन मार्ट’ का आयोजन कहां किया जाएगा?  (a) वाराणसी  (b) उदयपुर  (c) नई दिल्ली  (d) गुवाहाटी  उत्तर-(c)    ➤ 23-27 अक्टूबर, 2018 के मध्य ‘19वां IUFoST वर्ल्ड फूड साइंस कांग्रेस, 2018’ कहां आयोजित किया जाएगा?  (a) टोरंटो  (b) मुंबई  (c) शंघाई  (d) नई दिल्ली  उत्तर-(b)    ➤ आंध्र प्रदेश के गुंटुर जिला में ज्वार पौधा के द्वितीय टहनी खाने से 56 गाय 8 अप्रैल, 2018 को मर गयी। इसके लिए कौन सा अम्ल जिम्मेदार है?   (a) हाइड्रोसाइनिक एसिड   (b) कार्बोसाइलिक एसिड   (c) सल्फोनिक एसिड   (d) परक्लोरिक एसिड  उत्तरः a    ➤ ‘लोगों के द्वार तक विज्ञान को पहुंचाने के लिए निम्नलिखित में से किस संस्थान ने ‘साइंस एंड द सिटी’ नामक कार्यक्रम आरंभ किया है?   (a) काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च   (b) इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन   (c) नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंस   (d) डीआरडीओ  उत्तरः c    ➤ विश्व होम्योपैथी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?   (a) 8 अप्रैल   (b) 9 अप्रैल   (c) 10 अप्रैल   (d) 11 अप्रैल  उत्तरः c    ➤ ‘आरटीआई-स्टोरी पावर टू द पिप्ल’ नामक एक पुस्तक चांग गेट, बीवर धरना स्थल पर 9 अप्रैल, 2018 को विमोचित की गई। यही वह स्थल है जहां शासन में पारदर्शिता हेतु 1996 में 40 दिवसीय धरना का आयोजन हुआ जिसके फलस्वरूप आरटीआई कानून की ओर प्रयास आरंभ हुआ। यह धरना स्थल कहां है?   (a) अजमेर, राजस्थान   (b) उदयपुर, राजस्थान   (c) जयपुर, राजस्थान   (d) अलवर, राजस्थान  उत्तरः a    ➤ कोटिया पंचायत पर कौन से दो राज्य अपना दावा प्रस्तुत कर रहे हैं?   (a) मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़   (b) बिहार एवं झारखंड   (c) उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड   (d) ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश  उत्तरः d    ➤ विश्व स्वास्थ्य दिवस 2018 की थीम क्या थी?   (a) यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज-एवरीवन एवरीवेयर   (b) इनक्लुसिव हेल्थ-बेटर हेल्थ टू एवरीवन   (c) इरैडिक्ट टीबी बाय 2025   (d) हेल्थ एंड वाटर-कोरिलेशन एवं कोऑर्डिशनेशन  उत्तरः a    ➤ सनासर ट्युलिप गार्डेन हाल में आम लोगों के लिए खोला गया। यह किस राज्य में स्थित है?   (a) हिमाचल प्रदेश   (b) उत्तराखंड   (c) केरल   (d) जम्मू-कश्मीर  उत्तरः d    ➤ किस देश में मोटापा पर नियंत्रण पाने हेतु 6 अप्रैल, 2018 को ‘शुगर टैक्स’ लागू हुआ?   (a) यूनाइटेड किंगडम   (b) आस्ट्रेलिया   (c) न्यूजीलैंड   (d) दक्षिण अफ्रीका  उत्तरः a    ➤ किस राज्य सरकार ने कैंसर पीडि़त मरीजों की निःशुल्क कीमोथिरेपी की घोषणा की है?   (a) कर्नाटक   (b) पश्चिम बंगाल   (c) राजस्थान   (d) महाराष्ट्र  उत्तरः d    ➤ भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने निम्नलिखित में से किस देश की यात्र के क्रम में वहां के राष्ट्रपति तियोदोरो ओबियांग न्गुएमा म्बासागो के साथ 8 अप्रैल, 2018 को प्रतिनिधित्व स्तर की बैठक की?   (a) मध्य अफ्रीकी गणराज्य   (b) भूमध्यसागरिय गिनी   (c) मार्शल द्वीप   (d) सेशेल्स  उत्तरः  b    ➤ सूर्य के लिए मानवता का प्रथम मिशन नासा द्वारा जुलाई 2018 में प्रस्तावित है। उस मिशन का क्या नाम है?   (a) वाशिंगटन सोलर प्रोब   (b) नील सोलर प्रोब   (c) पार्कर सोलर प्रोब   (d) विल्सन सोलर प्रोब  उत्तरः c    ➤ सेखोम मीराबाई चानू ने निम्नलिखित में से किस श्रेणी की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 21वें राष्ट्रमंडल खेल में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता?   (a) 55 किलोग्राम वर्ग   (b) 45 किलोग्राम वर्ग   (c) 65 किलोग्राम वर्ग   (d) 50 किलोग्राम वर्ग  उत्तरः b    हाल में किस मंत्रालय द्वारा ‘उत्तम’ मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया है?   (a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय   (b) कौशल विकास मंत्रालय   (c) कोयला मंत्रालय   (d) स्वास्थ्य मंत्रालय  उत्तरः a    ➤ निम्नलिखित में से किस जगह पर केंद्रीय उद्योग मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने 5 अप्रैल, 2018 को ग्लोबल लॉजिस्टिक सम्मेलन के उद्घाटन किया?   (a) नई दिल्ली   (b) मुंबई   (c) अहमदाबाद   (d) भोपाल  उत्तरः a    ➤ हाल में मॉनसून का पूर्वानुमान करने वाली निजी कंपनी स्काइमेट ने भारत में दीर्घावधि औसत के परिप्रेक्ष्य में सामान्य मानसून का पूर्वानुमान किया है। भारत में मानसून का दीर्घावधिाक औसत (लॉन्ग पीरियड एवरेज-एलपीए) क्या है?   (a) 877 एमएम   (b) 887 एमएम   (c) 897 एमएम   (d) 879 एमएम  उत्तरः b    ➤ सीबीएसई बोर्ड के प्रश्नपत्रें के लीक होने की जांच करने के लिए किस कमेटी का गठन किया गया है?   (a) के. कस्तुरीरंगन कमेटी   (b) एन.के.सिंह कमेटी   (c) विनय शील ओबेराय कमेटी   (d) न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल कमेटी  उत्तरः  c    ➤ निम्नलिखित में से किस तिथि को राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया गया?   (a) 2 अप्रैल, 2018   (b) 3 अप्रैल, 2018   (c) 4 अप्रैल, 2018   (d) 5 अप्रैल, 2018  उत्तरः d    ➤ हाल में निम्नलिखित में से किस जगह पर ‘बहुकेंद्री विश्व में वैश्विक सुरक्षा’ (ग्लोबल सिक्योरिटी इन अ पॉलिसेंट्रिक वर्ल्ड) पर एक सम्मेलन आयोजित हुआ जिसे रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने संबोधित किया?   (a) वाशिंगटन   (b) मास्को   (c) बीजिंग   (d) नई दिल्ली  उत्तरः b    ➤ राष्ट्रीय आविष्कार अभियान किस मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है?   (a) भू-विज्ञान मंत्रालय   (b) कौशल विकास मंत्रालय   (c) मानव विकास मंत्रालय   (d) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय  उत्तरः c    ➤ चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान 450 गुलाबी मतदान केंद्र (पिंक पोलिंग बूथ) स्थापित करने की घोषणा की है। ये मतदान केंद्र किन्हें समर्पित होगा?   (a) वरिष्ठ नागरिकों को   (b) पहली बार के मतदाताओं को   (c) महिलाओं को   (d) सैन्यकर्मियों को  उत्तरः c    ➤ किस राज्य सरकार ने आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को प्रतिमाह 1000 रुपये का मासिक पेंशन देने की घोषणा की है?   (a) हरियाणा   (b) पंजाब   (c) सिक्किम   (d) उत्तराखंड  उत्तरः c    ➤ सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान निम्नलिखित में से किस सत्याग्रह की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आरंभ किया गया?   (a) खेड़ा सत्याग्रह   (b) अहमदाबाद सत्याग्रह   (c) चंपारण सत्याग्रह   (d) होमरूल आंदोलन  उत्तरः c    ➤ एनआईआरएफ रैंकिंग्स 2018 में किस संस्थान को ओवरऑल श्रेणी में सर्वोच्च रैंकिंग प्रदान की गई है?   (a) आईआईटी मद्रास   (b) आईआईटी कानपुर   (c) आईआईटी दिल्ली   (d) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरू  उत्तरः d    ➤ किस राज्य ने अनाथों को शिक्षण संस्थानों एवं नौकरियों में एक प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया है?   (a) उत्तर प्रदेश   (b) मध्य प्रदेश   (c) कर्नाटक   (d) महाराष्ट्र  उत्तरः d    ➤ भारत निम्नलिखित में से किस देश को पीछे छोड़कर मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है?   (a) फिनलैंड   (b) दक्षिण कोरिया   (c) संयुक्त राज्य अमेरिका   (d) वियतनाम  उत्तरः d    ➤ किस राज्य सरकार ने ह्मर पिप्ल्स कंवेशन (डेमोक्रेटिक) के साथ एक ऐतिहासिक समझौते पर 2 अप्रैल, 2018 को हस्ताक्षर किये?   (a) नगालैंड   (b) मणिपुर   (c) मिजोरम   (d) असम  उत्तरः b    ➤ संतोष ट्रॉफी 2018 की विजेता टीम है;   (a) मुंबई   (b) केरल   (c) गुजरात   (d) पश्चिम बंगाल  उत्तरः b    ➤ मियामी ओपन के पुरुष एकल विजेता का नाम है;   (a) रोजर फेडरर   (b) राफेल नडाल   (c) जॉन इस्नर   (d) एंडी मरे  उत्तरः c    ➤ हाल में राष्ट्रपति को ‘थिंक इंडिया’ पत्रिका की प्रति प्रस्तुत की गई। यह पत्रिका निम्नलिखित में से किन्हें समर्पित है?   (a) श्यामा प्रसाद मुखर्जी   (b) अटल बिहारी बाजपेयी   (c) दीनदयाल उपाध्याय   (d) महात्मा गांधी  उत्तरः c    ➤ नासा निम्नलिखित में से किस आकाशीय पिंड का अध्ययन करने के लिए इनसाइट मिशन प्रक्षेपित कर रहा है?   (a) मंगल ग्रह   (b) प्लूटो   (c) गोल्डिलॉक जोन   (d) शुक्र ग्रह   उत्तरः  a     ➤ निम्नलिखित में से किस तिथि से ई-वे बिल प्रणाली में लागू हुयी है?   (a) 30 मार्च, 2018   (b) 29 मार्च, 2018   (c) 1 अप्रैल, 2018   (d) 2 अप्रैल, 2018   उत्तरः c     ➤ झारखंड के मुख्यमंत्री ने राज्य के छह सर्वाधिक पिछड़े जिलों को विकसित करने की घोषणा की है। इन छह जिलों में कौन जिला शामिल नहीं हैं?   (a) खूंटी   (b) सिमडेगा   (c) गुमला   (d) कोडरमा   उत्तरः d (खूंटी, सिमडेगा, गुमला, पश्चिम सिंहभूम, पाकुड़ एवं साहिबगंज जिलों को विकसित करने की घोषणा की है।)     ➤ किस राज्य ने स्थानीय भाषा के गानों में अश्लीलता को रोकने के लिए संस्कृति आयोग के गठन की घोषणा की है?   (a) उत्तर प्रदेश   (b) पश्चिम बंगाल   (c) पंजाब   (d) हरियाणा   उत्तरः c (पंजाब सरकार ने पंजाबी गानों में बढ़ रही अश्लीलता पर नजर रखने व इसे समाप्त करने के लिए 31 मार्च, 2018 को पंजाब संस्कृति आयोग के गठन की घोषणा की।)     ➤ वैज्ञानिकों ने ‘इटाकोनेट’ जिसका हाल में पता लगाया है, का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?   (a) उपापचय प्रक्रिया   (b) कैंसर के लिए उत्तरदायी मुख्य जीन   (c) अवसाद के लिए जिम्मेदार मुख्य जीन   (d) वर्णंधता के लिए जिम्मेदार अणु   उत्तरः a

➤ 15 जुलाई, 2018 से हरियाणा के किस जिले में इन्द्रधनुष कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत की जाएगी?
(a) पलवल
(b) नूंह
(c) मेवात
(d) रोहतक
उत्तर-(b)

➤ स्पेशल ओलंपिक भारत के सहयोग से निम्नलिखित में से किसने विशेष बच्चों के लिए त्रिशुल स्पेशल ओलंपिक एवं पैरालंपिक गेम्स का आयोजन किया गया? 
(a) इंडियन आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन 
(b) इंडियन एयरफोस वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन 
(c) इंडियन नेवी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन 
(d) इंडियन कोस्ट गार्ड आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन
उत्तरः b 

➤ किस राज्य सरकार ने माध्यमिक स्कूल पाठ्यक्रम में अंगदान को शामिल करने की घोषणा की है? 
(a) महाराष्ट्र 
(b) कर्नाटक 
(c) केरल 
(d) तमिलनाडु
उत्तरः a

➤ निम्नलिखित में से राज्य ने अधिसूचित टीबी मरीजों को उनकी इलाज अवधि के दौरान 1 अप्रैल, 2018 से प्रतिमाह 500 रुपये को पोषण सहायता देने की घोषणा की है? 
(a) हरियाणा 
(b) मध्य प्रदेश 
(c) उत्तर प्रदेश 
(d) राजस्थान
उत्तरः  a

➤ 28-29 जून, 2018 के मध्य ‘सीईईडब्ल्यू नवीकरणीय ऊर्जा वार्ता, 2018’ कहाँ संपन्न हुई?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) जयपुर
(d) हैदराबाद
उत्तर-(b)

➤ 29 जून, 2018 को नीति आयोग ने आकांक्षी जिलों की पहली डेल्टा रैंकिंग जारी की। इस रैंकिंग में किस जिले ने पहला स्थान प्राप्त किया?
(a) दाहोद
(b) आसिफाबाद
(c) बीजापुर
(d) मिर्जापुर
उत्तर-(a)

➤ अंकिता रैना, हाल में चर्चा में क्यों थी? 
(a) वे प्रथम भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्हें डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप 200 में जगह मिली है। 
(b) वे दूसरी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्हें डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप 200 में जगह मिली है। 
(c) वे तीसरी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्हें डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप 200 में जगह मिली है। 
(d) वे दूसरी भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्हें डब्ल्यूटीए रैंकिंग में टॉप 100 में जगह मिली है।
उत्तरः c

➤ हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ई-प्रवेश, 2018-19 की प्रक्रिया में निःशुल्क उच्च शिक्षा योजना, 2018-19 को लागू करने का निर्देश जारी किया गया?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) राजस्थान
उत्तर-(b)

➤ हाल ही में पूर्व-पश्चिम रेल कॉरिडोर के निर्माण, संचालन और संधारण हेतु किसके बीच कन्सेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) छत्तीसगढ़ सरकार और भारतीय रेल मंत्रालय
(b) दाक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे और छत्तीसगढ़ पूर्व-पश्चिम रेलवे लिमिटेड
(c) पूर्व-पश्चिम रेलवे लिमिटेड और इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड
(d) पूर्व-पश्चिम रेलवे और दक्षिण-पश्चिम रेलवे
उत्तर-(b)

➤ 1 जुलाई, 2018 से सरल बिजली बिल योजना और मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना लागू हुई। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है।
(a) सरल बिजली बिल योजनान्तर्गत उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बिजली बिल मात्र 200 रुपये देना होगा, शेष राशि की सब्सिडी सरकार प्रदान करेगी।
(b) सरल बिजली बिल योजना का लाभ 88 लाख पंजीकृत श्रमिकों को प्राप्त होगा।
(c) मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजनान्तर्गत अगस्त, 2018 तक बिजली बिल की बकाया पूरी राशि माफ की जाएगी।
(d) मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजनान्तर्गत 77 लाख पंजीकृत श्रमिक और बीपीएल उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
उत्तर-(c)

➤ पेदन्ना में कलमकारी आर्ट संग्रहालय का उद्घाटन 31 मार्च, 2018 को किया गया। यह कहाँ स्थित है? 
(a) तेलंगाना 
(b) केरल 
(c) तमिलनाडु 
(d) आंध्र प्रदेश 
उत्तरः d 

➤ हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केंद्र (ICAT) ने किस ऑटो-मोबाइल कंपनी को प्रथम बीएस-VI इंजन प्रमाण-पत्र जारी किया?
(a) टाटा मोटर्स
(b) मारुति सुजुकी कंपनी
(c) मेसर्स वोल्वो आयशर कामर्शियल वेहिकल लि.
(d) हुंडई मोटर्स कंपनी
उत्तर-(c)


➤ हाल में ईस्टर्न घोउटा चर्चा में रहा। यह किस देश में स्थित है? 
(a) इराक 
(b) मिस्र 
(c) तुर्की 
(d) सीरिया 
उत्तरः d 

➤ हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केंद्र (ICAT) ने किस ऑटो-मोबाइल कंपनी को प्रथम बीएस-VI इंजन प्रमाण-पत्र जारी किया?
(a) टाटा मोटर्स
(b) मारुति सुजुकी कंपनी
(c) मेसर्स वोल्वो आयशर कामर्शियल वेहिकल लि.
(d) हुंडई मोटर्स कंपनी
उत्तर-(c)

➤ हाल ही में इसरो ने अंतरिक्ष यात्री बचाव प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 3 जुलाई, 2018 को इसरो ने अंतरिक्ष यात्री बचाव प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
(ii) यह बचाव प्रणाली परीक्षण के निष्फल होने की स्थिति में अंतरिक्ष यात्रियों को तीव्रता से परीक्षण यान से सुरक्षित दूरी पर ले जाने की एक प्रणाली है।
उपर्युक्त कथानों में से कौन-सा/से कथन सही हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) (i) तथा (ii) दोनों
(d) न तो (i) न तो (ii)
उत्तर-(b)

➤ हाल ही में मुख्यमंत्री ने ‘वन महोत्सव, 2018’ का शुभारंभ किस जिले में किया?
(a) लखनऊ
(b) सिद्धार्थ नगर
(c) बाराबंकी
(d) बहराइच
उत्तर-(c)

➤ हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारत और डेनमार्क के बीच किस क्षेत्र में सहयोग हेतु अप्रैल, 2018 में हस्ताक्षरित समझौता-ज्ञापन के विषय में जानकारी प्रदान की गई?
(a) दोहरा कराधान
(b) रेल
(c) पशुपालन और डेयरी
(d) आयुष चिकित्सा
उत्तर-(c)

➤ हाल ही में केंद्र सरकार ने डॉ.के. कस्तूरीरंगन समिति की अवधि बढ़ा दी है। यह समिति गठित की गई है-
(a) नई दूर संचार नीति तैयार करने के लिए
(b) नई शिक्षा नीति तैयार करने के लिए
(c) नई वन नीति तैयार करने के लिए
(d) नई आयकर नीति तैयार करने के लिए
उत्तर-(b)

➤ गट्टू लिफ्ट सिंचाई परियोजना संबंधित है-
(a) केरल से
(b) तेलंगाना से
(c) आंध्र प्रदेश से
(d) तमिलनाडु से
उत्तर-(b)

➤ हाल ही में सुर्खियों में रहा ‘ईएलए’ क्या हैं?
(a) दुनिया का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर
(b) कृत्रिम बुद्धिमता संचालित ड्रोन
(c) एसबीआई कार्ड का कृत्रिम बुद्धिमता आधारित आभासी सहायक
(d) भारतीय खुफिया मिशन कृत्रिम
उत्तर-(c)

➤ भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन की स्थापना किस हवाई अड्डे पर की जाएगी?
(a) लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, वाराणसी
(b) इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, नई दिल्ली
(c) बेगमपेट एयरपोर्ट, हैदराबाद
(d) जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट, देहरादून
उत्तर-(c)

➤ कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने 5 जुलाई, 2018 को पेश राज्य के पहले बजट 2018-19 में किसान कर्ज माफी की घोषणा की। किसान कर्ज माफी की अधिकतम धनराशि है-
(a) 1 लाख
(b) 1.5 लाख
(c) 50 हजार
(d) 2 लाख
उत्तर-(d)

➤ 5 जुलाई, 2018 को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने उपभोक्ताओं की हितों की रक्षा के लिए ‘जीएसटी वेरीफाई’ ऐप लांच किया। यह ऐप किसके द्वारा विकसित किया गया है?
(a) वी.एन. सरना
(b) एम. रमेश
(c) बी. रघु किरन
(d) दिनेश चंद्रा
उत्तर-(c)

➤ हाल ही में हरियाणा सरकार द्वारा स्कूल में मिड-डे-मील बनाने वाले कुक के मानदेय में वृद्धि का निर्णय लिया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) हरियाणा सरकार द्वारा कुक का मानदेय बढ़ाकर 3,500 रुपये करने का निर्णय किया गया।
(b) सरकार ने अभी तक प्रदत्त मानदेय में 1,500 रुपये की वृद्धि की है।
(c) कुक को प्रदान किए जाने वाले 3,500 रुपये के मानदेय में 2,900 रुपये राज्य सरकार और 600 रुपये केंद्र सरकार प्रदान करेगी।
(d) इस प्रकार का निर्णय करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है।
उत्तर-(b)

➤ हाल ही में जारी ICC टी-20 रैंकिंग में 900 रेटिंग अंक प्राप्त करने वाला विश्व का पहला खिलाड़ी कौन बना?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) फखर जमां
(d) एरोन फिंच
उत्तर-(d)

➤ अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने मारिजुआना से निर्मित दवा को मंजूरी दे दी, जो मिर्गी के दो गंभीर लक्षणों के इलाज के लिए है। वह दवा है-
(a) कोलोप्सा रिटार्ड
(b) सिनफ्राम
(c) एपिडियोलेक्स
(d) यूरेटिंया
उत्तर-(c)

➤ केंद्रीय संस्कृति मंत्रलय के अधीन स्वायत संस्थाइंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र देश के छह शहरों में नये क्षेत्रीय केंद्र खोलने की घोषणा की है। निम्नलिखित में से कौन सा शहर इन छह शहरों में शामिल नहीं है? 
(a) रांची 
(b) पटना 
(c) गोवा 
(d) पुदुच्चेरी 
उत्तरः b (जिन छह शहरों में क्षेत्रीय केंद्र स्थापित किये जाएंगे, वे हैं; रांची, वडोदरा, गोवा, त्रिशूर, जम्मू/श्रीनगर व पुदुच्चेरी।)

➤ हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिसंबर 2018 में आयोजित किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में किस राज्य को भागीदार राज्य के रूप में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) मध्य प्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर-(b)

➤ हाल ही में प्रसिद्ध लोकगायिका कबूतरी देवी का निधन हो गया। वह किस राज्य से संबंधित थीं?
(a) राजस्थान
(b) उत्तराखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(b)

➤ राष्ट्रपति भवन के उद्यान में बाओबाब वृक्ष का पौधा लगाया गया। किस देश ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को यह पौधाा उपहारस्वरूप प्रदान किया था? 
(a) मॉरीशस 
(b) मेडागास्कर 
(c) संयुक्त अरब अमीरात 
(d) नाइजीरिया
उत्तरः b

➤ वर्ष 2018 में ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 6 जुलाई
(b) 7 जुलाई
(c) 8 जुलाई
(d) 3 जुलाई
उत्तर-(b)

➤ हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने किसे भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह का नया प्रमुख (मुख्य सैन्य पर्यवेक्षक) नियुक्त किया?
(a) स्टीफन टी. विलियम्स
(b) मेजर जनरल गुस्ताफ लोडिन
(c) मेजर जनरल जोस एलाडियो अलकैन
(d) मेजर जनरल एंटोनी के.लूस
उत्तर-(c)

➤ 6-7 जुलाई, 2018 के मध्य ‘गैर-लौह खनिजों और धातुओं पर 22वां अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 2018’ कहां संपन्न हुआ?
(a) नई दिल्ली
(b) जमशेदपुर
(c) भुवनेश्वर
(d) रांची
उत्तर-(d)

➤ हाल ही में भारतीय रेलवे ने कहाँ से प्रथम डबल स्टैक ड्वार्फ कंटेनर सेवा का शुभारंभ किया?
(a) लुधियाना डिवीजन
(b) राजकोट डिवीजन
(c) लखनऊ डिवीजन
(d) कोलकाता डिवीजन
उत्तर-(b)

➤ 26 जुलाई, 2018 से झारखंड में शुरू किए जाने वाले मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत पूरे राज्य में लगभग कितने बच्चों का टीकाकरण किए जाने का लक्ष्य रखा गया है?
(a) 1 करोड़, 5 लाख
(b) 1 करोड़, 12 लाख
(c) 1 करोड़, 17 लाख
(d) 95 लाख
उत्तर-(c)

➤ हाल ही में अपने पदार्पण मैच में बिना कोई गेंद खेले वाइड बॉल पर स्टंप आउट होने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर कौन बने?
(a) फखर जमां
(b) साहिबजादा फरहान
(c) रेयान हरले
(d) एशले नॉफके
उत्तर-(b)

➤ 9 जुलाई, 2018 को केंद्र सरकार ने 6 शैक्षणिक संस्थानों को ‘उत्कृष्ट संस्थान’ घोषित किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) घोषित किए गए उत्कृष्ट संस्थानों में सार्वजनिक क्षेत्र से 4 तथा निजी क्षेत्र से 2 संस्थानों का चयन किया गया है।
(ii) इसमें सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय विज्ञान संस्थान, बंगलुरू को ‘उत्कृष्ट संस्थान’ घोषित किया गया है।
(iii) इसमें निजी क्षेत्र के एमिटी विश्वविद्यालय को ‘उत्कृष्ट संस्थान’ घोषित किया गया है।
(iv) ‘उत्कृष्ट संस्थान’ के रूप में चयनित प्रत्येक सार्वजनिक संस्थान को पांच वर्षों की अवधि में 1000 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। उपर्युक्त कथनों में से कौन-से/सा कथन सही हैं?
(a) (ii) और (iv)
(b) (i) और (iv)
(c) (ii),(iii) और (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)

➤ हाल ही में किसे साहित्य, संस्कृति एवं कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कन्हैयालाल सेठिया सम्मान से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?
(a) डॉ. विजय वर्मा
(b) दिनेश शर्मा
(c) डॉ. महेंद्र भानावत
(d) डॉ. सुरेंद्र भानावत
उत्तर-(c)

➤ हाल ही में उत्तर प्रदेश उद्यमी महासम्मेलन, 2018 का आयोजन कहाँ किया गया?
(a) कानपुर
(b) लखनऊ
(c) आगरा
(d) नोयडा
उत्तर-(b)

➤ हाल ही में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (DIPP) ने ‘कारोबार में सुगमता’ के मामलों में राज्यों की अंतिम रैंकिंग जारी की। इस मामले में किस राज्य को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
(a) झारखंड
(b) तेलंगाना
(c) आंध्र प्रदेश
(d) गुजरात
उत्तर-(c)

➤ हाल ही में पुर्तगाल के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो रियाल मैड्रिड फुटबाल क्लब को छोड़कर किस क्लब से जुड़ गए?
(a) पेरिस सेंट जर्मन
(b) बार्सिलोना
(c) मैनचेस्टर यूनाइटेड
(d) जुवेंट्स
उत्तर-(d)

➤ 11 जुलाई, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय क्या था?
(a) परिवार नियोजन एक अधिकार है
(b) किशोर बालिकाओं में निवेश
(c) असुरक्षित खाद्य व्यवस्था
(d) परिवार नियोजनः लोगों का सशक्तीकरण, विकासशील राष्ट्र
उत्तर-(a)

➤ प्रश्न-16-18 सितंबर, 2018 के मध्य पहले ‘भारत पर्यटन मार्ट’ का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
(a) वाराणसी
(b) उदयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) गुवाहाटी
उत्तर-(c)

➤ 23-27 अक्टूबर, 2018 के मध्य ‘19वां IUFoST वर्ल्ड फूड साइंस कांग्रेस, 2018’ कहाँ आयोजित किया जाएगा?
(a) टोरंटो
(b) मुंबई
(c) शंघाई
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)

➤ आंध्र प्रदेश के गुंटुर जिला में ज्वार पौधा के द्वितीय टहनी खाने से 56 गाय 8 अप्रैल, 2018 को मर गयी। इसके लिए कौन सा अम्ल जिम्मेदार है? 
(a) हाइड्रोसाइनिक एसिड 
(b) कार्बोसाइलिक एसिड 
(c) सल्फोनिक एसिड 
(d) परक्लोरिक एसिड
उत्तरः a

➤ ‘लोगों के द्वार तक विज्ञान को पहुंचाने के लिए निम्नलिखित में से किस संस्थान ने ‘साइंस एंड द सिटी’ नामक कार्यक्रम आरंभ किया है? 
(a) काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च 
(b) इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन 
(c) नेशनल सेंटर फॉर बायोलॉजिकल साइंस 
(d) डीआरडीओ
उत्तरः c

➤ विश्व होम्योपैथी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है? 
(a) 8 अप्रैल 
(b) 9 अप्रैल 
(c) 10 अप्रैल 
(d) 11 अप्रैल
उत्तरः c

➤ ‘आरटीआई-स्टोरी पावर टू द पिप्ल’ नामक एक पुस्तक चांग गेट, बीवर धरना स्थल पर 9 अप्रैल, 2018 को विमोचित की गई। यही वह स्थल है जहां शासन में पारदर्शिता हेतु 1996 में 40 दिवसीय धरना का आयोजन हुआ जिसके फलस्वरूप आरटीआई कानून की ओर प्रयास आरंभ हुआ। यह धरना स्थल कहां है? 
(a) अजमेर, राजस्थान 
(b) उदयपुर, राजस्थान 
(c) जयपुर, राजस्थान 
(d) अलवर, राजस्थान
उत्तरः a

➤ कोटिया पंचायत पर कौन से दो राज्य अपना दावा प्रस्तुत कर रहे हैं? 
(a) मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ 
(b) बिहार एवं झारखंड 
(c) उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड 
(d) ओडिशा एवं आंध्र प्रदेश
उत्तरः d

➤ विश्व स्वास्थ्य दिवस 2018 की थीम क्या थी? 
(a) यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज-एवरीवन एवरीवेयर 
(b) इनक्लुसिव हेल्थ-बेटर हेल्थ टू एवरीवन 
(c) इरैडिक्ट टीबी बाय 2025 
(d) हेल्थ एंड वाटर-कोरिलेशन एवं कोऑर्डिशनेशन
उत्तरः a

➤ सनासर ट्युलिप गार्डेन हाल में आम लोगों के लिए खोला गया। यह किस राज्य में स्थित है? 
(a) हिमाचल प्रदेश 
(b) उत्तराखंड 
(c) केरल 
(d) जम्मू-कश्मीर
उत्तरः d

➤ किस देश में मोटापा पर नियंत्रण पाने हेतु 6 अप्रैल, 2018 को ‘शुगर टैक्स’ लागू हुआ? 
(a) यूनाइटेड किंगडम 
(b) आस्ट्रेलिया 
(c) न्यूजीलैंड 
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तरः a

➤ किस राज्य सरकार ने कैंसर पीडि़त मरीजों की निःशुल्क कीमोथिरेपी की घोषणा की है? 
(a) कर्नाटक 
(b) पश्चिम बंगाल 
(c) राजस्थान 
(d) महाराष्ट्र
उत्तरः d

➤ भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने निम्नलिखित में से किस देश की यात्र के क्रम में वहां के राष्ट्रपति तियोदोरो ओबियांग न्गुएमा म्बासागो के साथ 8 अप्रैल, 2018 को प्रतिनिधित्व स्तर की बैठक की? 
(a) मध्य अफ्रीकी गणराज्य 
(b) भूमध्यसागरिय गिनी 
(c) मार्शल द्वीप 
(d) सेशेल्स
उत्तरः  b

➤ सूर्य के लिए मानवता का प्रथम मिशन नासा द्वारा जुलाई 2018 में प्रस्तावित है। उस मिशन का क्या नाम है? 
(a) वाशिंगटन सोलर प्रोब 
(b) नील सोलर प्रोब 
(c) पार्कर सोलर प्रोब 
(d) विल्सन सोलर प्रोब
उत्तरः c

➤ सेखोम मीराबाई चानू ने निम्नलिखित में से किस श्रेणी की भारोत्तोलन प्रतियोगिता में 21वें राष्ट्रमंडल खेल में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता? 
(a) 55 किलोग्राम वर्ग 
(b) 45 किलोग्राम वर्ग 
(c) 65 किलोग्राम वर्ग 
(d) 50 किलोग्राम वर्ग
उत्तरः b

हाल में किस मंत्रालय द्वारा ‘उत्तम’ मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया गया है? 
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय 
(b) कौशल विकास मंत्रालय 
(c) कोयला मंत्रालय 
(d) स्वास्थ्य मंत्रालय
उत्तरः a

➤ निम्नलिखित में से किस जगह पर केंद्रीय उद्योग मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने 5 अप्रैल, 2018 को ग्लोबल लॉजिस्टिक सम्मेलन के उद्घाटन किया? 
(a) नई दिल्ली 
(b) मुंबई 
(c) अहमदाबाद 
(d) भोपाल
उत्तरः a

➤ हाल में मॉनसून का पूर्वानुमान करने वाली निजी कंपनी स्काइमेट ने भारत में दीर्घावधि औसत के परिप्रेक्ष्य में सामान्य मानसून का पूर्वानुमान किया है। भारत में मानसून का दीर्घावधिाक औसत (लॉन्ग पीरियड एवरेज-एलपीए) क्या है? 
(a) 877 एमएम 
(b) 887 एमएम 
(c) 897 एमएम 
(d) 879 एमएम
उत्तरः b

➤ सीबीएसई बोर्ड के प्रश्नपत्रें के लीक होने की जांच करने के लिए किस कमेटी का गठन किया गया है? 
(a) के. कस्तुरीरंगन कमेटी 
(b) एन.के.सिंह कमेटी 
(c) विनय शील ओबेराय कमेटी 
(d) न्यायमूर्ति मुकुल मुदगल कमेटी
उत्तरः  c

➤ निम्नलिखित में से किस तिथि को राष्ट्रीय समुद्री दिवस मनाया गया? 
(a) 2 अप्रैल, 2018 
(b) 3 अप्रैल, 2018 
(c) 4 अप्रैल, 2018 
(d) 5 अप्रैल, 2018
उत्तरः d

➤ हाल में निम्नलिखित में से किस जगह पर ‘बहुकेंद्री विश्व में वैश्विक सुरक्षा’ (ग्लोबल सिक्योरिटी इन अ पॉलिसेंट्रिक वर्ल्ड) पर एक सम्मेलन आयोजित हुआ जिसे रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने संबोधित किया? 
(a) वाशिंगटन 
(b) मास्को 
(c) बीजिंग 
(d) नई दिल्ली
उत्तरः b

➤ राष्ट्रीय आविष्कार अभियान किस मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया है? 
(a) भू-विज्ञान मंत्रालय 
(b) कौशल विकास मंत्रालय 
(c) मानव विकास मंत्रालय 
(d) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
उत्तरः c

➤ चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान 450 गुलाबी मतदान केंद्र (पिंक पोलिंग बूथ) स्थापित करने की घोषणा की है। ये मतदान केंद्र किन्हें समर्पित होगा? 
(a) वरिष्ठ नागरिकों को 
(b) पहली बार के मतदाताओं को 
(c) महिलाओं को 
(d) सैन्यकर्मियों को
उत्तरः c

➤ किस राज्य सरकार ने आर्गेनिक खेती करने वाले किसानों को प्रतिमाह 1000 रुपये का मासिक पेंशन देने की घोषणा की है? 
(a) हरियाणा 
(b) पंजाब 
(c) सिक्किम 
(d) उत्तराखंड
उत्तरः c

➤ सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान निम्नलिखित में से किस सत्याग्रह की 100वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आरंभ किया गया? 
(a) खेड़ा सत्याग्रह 
(b) अहमदाबाद सत्याग्रह 
(c) चंपारण सत्याग्रह 
(d) होमरूल आंदोलन
उत्तरः c

➤ एनआईआरएफ रैंकिंग्स 2018 में किस संस्थान को ओवरऑल श्रेणी में सर्वोच्च रैंकिंग प्रदान की गई है? 
(a) आईआईटी मद्रास 
(b) आईआईटी कानपुर 
(c) आईआईटी दिल्ली 
(d) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरू
उत्तरः d

➤ किस राज्य ने अनाथों को शिक्षण संस्थानों एवं नौकरियों में एक प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया है? 
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) मध्य प्रदेश 
(c) कर्नाटक 
(d) महाराष्ट्र
उत्तरः d

➤ भारत निम्नलिखित में से किस देश को पीछे छोड़कर मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता बन गया है? 
(a) फिनलैंड 
(b) दक्षिण कोरिया 
(c) संयुक्त राज्य अमेरिका 
(d) वियतनाम
उत्तरः d

➤ किस राज्य सरकार ने ह्मर पिप्ल्स कंवेशन (डेमोक्रेटिक) के साथ एक ऐतिहासिक समझौते पर 2 अप्रैल, 2018 को हस्ताक्षर किये? 
(a) नगालैंड 
(b) मणिपुर 
(c) मिजोरम 
(d) असम
उत्तरः b

➤ संतोष ट्रॉफी 2018 की विजेता टीम है; 
(a) मुंबई 
(b) केरल 
(c) गुजरात 
(d) पश्चिम बंगाल
उत्तरः b

➤ मियामी ओपन के पुरुष एकल विजेता का नाम है; 
(a) रोजर फेडरर 
(b) राफेल नडाल 
(c) जॉन इस्नर 
(d) एंडी मरे
उत्तरः c

➤ हाल में राष्ट्रपति को ‘थिंक इंडिया’ पत्रिका की प्रति प्रस्तुत की गई। यह पत्रिका निम्नलिखित में से किन्हें समर्पित है? 
(a) श्यामा प्रसाद मुखर्जी 
(b) अटल बिहारी बाजपेयी 
(c) दीनदयाल उपाध्याय 
(d) महात्मा गांधी
उत्तरः c

➤ नासा निम्नलिखित में से किस आकाशीय पिंड का अध्ययन करने के लिए इनसाइट मिशन प्रक्षेपित कर रहा है? 
(a) मंगल ग्रह 
(b) प्लूटो 
(c) गोल्डिलॉक जोन 
(d) शुक्र ग्रह 
उत्तरः  a 

➤ निम्नलिखित में से किस तिथि से ई-वे बिल प्रणाली में लागू हुयी है? 
(a) 30 मार्च, 2018 
(b) 29 मार्च, 2018 
(c) 1 अप्रैल, 2018 
(d) 2 अप्रैल, 2018 
उत्तरः c 

➤ झारखंड के मुख्यमंत्री ने राज्य के छह सर्वाधिक पिछड़े जिलों को विकसित करने की घोषणा की है। इन छह जिलों में कौन जिला शामिल नहीं हैं? 
(a) खूंटी 
(b) सिमडेगा 
(c) गुमला 
(d) कोडरमा 
उत्तरः d (खूंटी, सिमडेगा, गुमला, पश्चिम सिंहभूम, पाकुड़ एवं साहिबगंज जिलों को विकसित करने की घोषणा की है।) 

➤ किस राज्य ने स्थानीय भाषा के गानों में अश्लीलता को रोकने के लिए संस्कृति आयोग के गठन की घोषणा की है? 
(a) उत्तर प्रदेश 
(b) पश्चिम बंगाल 
(c) पंजाब 
(d) हरियाणा 
उत्तरः c (पंजाब सरकार ने पंजाबी गानों में बढ़ रही अश्लीलता पर नजर रखने व इसे समाप्त करने के लिए 31 मार्च, 2018 को पंजाब संस्कृति आयोग के गठन की घोषणा की।) 

➤ वैज्ञानिकों ने ‘इटाकोनेट’ जिसका हाल में पता लगाया है, का संबंध निम्नलिखित में से किससे है? 
(a) उपापचय प्रक्रिया 
(b) कैंसर के लिए उत्तरदायी मुख्य जीन 
(c) अवसाद के लिए जिम्मेदार मुख्य जीन 
(d) वर्णंधता के लिए जिम्मेदार अणु 
उत्तरः a