Saturday 30 December 2017

कैटालोनिया, स्पेन से अलग क्यों होना चाहता है

 Why Does Catalonia Want to Leave Spain.

कैटालोनिया की क्षेत्रीय सरकार ने स्पेन से आजादी पर सवाल के जवाब के लिए 1 अक्टूबर को जनमत संग्रह कराया, जिसमे ज्यादा लोगों ने हाँ में जवाब दिए इस विवादित जनमत संग्रह में स्पेनिश पुलिस की करवाई से लगभग 800 से ज्यादा लोग घायल हो गए इन सब के बावजूद 5.3 मिलियन पंजीकृत मतदाताओं की संख्या में से 90% मतदाता ने हाँ पक्ष में अपना मत डाला, 8% मतदाता ने आजादी को खारिज कर दिया हाँ में बहुमत पड़ी, जिसके साथ ही स्थानीय सरकार ने केटोलोनिया को स्पेन से स्वतंत्र घोषित कर दिया लेकिन स्पेन की सरकार ने कहा है कि यह घोषणा एक तरफा है जिस वजह से कैटालोनिया और स्पेन का विवाद चर्चा में बना हुआ है



कैटालोनिया और स्पेन का इतिहास (Catalonia Spain History)
कैटालोनिया, स्पेन का एक स्वायत अर्थात अपनी सरकार बनाने का अधिकार रखने वाले समुदायों का क्षेत्र है, जो इबेरियन प्रायद्वीप के पूर्वी छोर पर स्थित है। कैटालोनिया में चार प्रान्त है बार्सिलोना, गिरोना, ल्लेइदा और तर्रगोना बार्सिलोना, जनसँख्या की दृष्टि से स्पेन में दूसरी सबसे बड़ी नगरपालिका है और यूरोपीय संघ में सातवें सबसे अधिक आबादी वाला शहरी क्षेत्र है कैटालोनिया स्पेन के सबसे धनी और सबसे अधिक उत्पादक क्षेत्रों में से एक है. कैटालोनिया का पूर्वोत्तर स्पेन में 32,107 वर्ग किलोमीटर का अपना एक अलग क्षेत्र है। कैटालोनिया का एक विशिष्ट क्षेत्र के रूप में इतिहास 1000 साल का है इसकी अपनी एक भाषा है स्पेनिश गृह युद्ध से पहले वहपूरी तरह से स्वतंत्र क्षेत्र था, लेकिन यह स्वायत्तता अर्थात स्थानीय स्वशासन का अधिकार 1939 से 1975 तक जनरल फ्रांसिस्को फ्रेकों की तानाशाही से दब गया था, उसके बाद जब फ्रांसिस्को का निधन हो गया तो कैटालोनिया का अपने क्षेत्र पर स्थनीय स्वशासन का अधिकार फिर से कायम हो गया और अंततः 1978 के संविधान के तहत उत्तर-पूर्वी क्षेत्र को फिर से स्वायत्ता प्रदान करने की मांग उठने लगी। कैटालोनिया और स्पेन दोनों की ही अपनी एक अलग पार्लियामेंट है, 2006 में दोनों ने मिलकर यह तय किया कि वो एक दुसरे को हर प्रकार से स्वायत्तता अर्थात उन्हें स्थानीय स्वशासन का अधिकार प्रदान करेंगे, लेकिन इस स्वायत्तता को सुप्रीम कोर्ट ने कानूनी रूप से खारिज कर दिया गया

कैटालोनिया, स्पेन से अलग क्यों होना चाहता है  (Why Does Catalonia Want to Leave Spain)


कैटालोनिया के राष्ट्रपति कार्ल्स पुइग्देमोंट कैटालोनिया की स्वतंत्रता के लिए दो साल से प्रयास कर रहे हैकैटालोनिया भूमध्य और पायरिन्स की सीमा वाले 7.5 मिलियन लोगों से बसा एक क्षेत्र है जो की स्पेन के क्षेत्र का 6.3% है और स्पेन की जनसंख्या का 16% है कैटालोनिया राज्य की राजधानी बार्सिलोना है कैटालोनिया अपने उद्योग, अनुसंधान और पर्यटन के माध्यम से अर्थव्यवस्था के आर्थिक उत्पादन या उसे मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान करता है इन सबके बावजूद यह स्पेन के ऋणी क्षेत्रों में से एक है। इस प्रकार से कैटालोनिया द्वारा स्पेन से अलग होने की मांग के निम्नलिखित कारण है जो निम्नवत है। 
⇰ कैटालोनिया पहले से अपने खुद के क्षेत्रीय संसद के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याणकारी कार्यों जैसे मामलें की देखभाल करता है 
⇰ क्षेत्रीय सरकार का यह तर्क है कि एक स्वतंत्र कैटालोनिया अपनी भाषा और संस्कृति की रक्षा स्वयंबेहतर तरीके से कर सकता है। 
⇰ स्पेन के साथ रहने पर आर्थिक संकट और असंतोष के कारण यह क्षेत्र मैड्रिड से मिलने वाले करों में अरबों यूरो का अधिक भुगतान करता है
⇰ कैटालोनिया के लोगों का मानना है कि उनसे कर अधिक लिया जाता है और इसके बदले उन्हें ज्यादा कुछ सुविधा प्राप्त नहीं होती है कैटालोनिया स्पेन के सकल घरेलु उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान करता है इसका योगदान स्पेन की कुल जीडीपी में 19% तक का है

निष्कर्ष (Conclusion)
जनमत को ध्यान में रख कर कैटालोनिया और स्पेन की सरकार को शांतिपूर्ण वार्ता करके इस विवाद का हल निकलना होगा। जनमत को दबाने की कोशिश हिंसा का रूप ग्रहण कर सकती है, इसलिए सुप्रीम कोर्ट की भी इस विवाद को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी

Friday 29 December 2017

Current Affairs in Hindi (भाग-79)


  • भारत का पहला संगठन जिसके पर्वतारोहियों की एक टीम ने 'सात शिखरों' (सेवेन सम्मिट्स) पर विजय पायी है - भारतीय वायु सेना
  • भारत का यह शहर सनबर्न ईडीएम त्योहार की मेजबानी के लिए तैयार है - पुणे
  • भारत, विश्व बैंक ने इस राज्य में क्लाइमेट रेजिलिएंट एग्रीकल्चर का समर्थन करने हेतु 318 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है - तमिलनाडु
  • यह संस्थान नए रिमोट सेंसर कैमरे को विकसित करेगा - स्पेस एप्लीकेशन सेण्टर
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के गरीब परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन के लिए एक नयी योजना शुरु की है - प्रकाश है तो विकास है
  • पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता यह कंपनी और उसके सहयोगियों ने अरब सागर में अपना पहला परिचालित अपतटीय (ऑफशोर) मेट स्टेशन स्थापित किया है - सुजलॉन एनर्जी
  • चीन ने पहली त्रिपक्षीय वार्ता में चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) से इस देश को जोड़ने की पेशकश की है - अफगानिस्तान
  • चीन की एक अदालत ने देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इतने रुपये में एक गगनचुम्बी इमारत की नीलामी करने का फैसला किया है - 84.2 मिलियन डॉलर
  • भारत की मदद से वर्ष 2018 में यह देश एक स्वदेशी तेल रिफायनरी का निर्माण करेगा – मंगोलिया
  • नीति आयोग द्वारा आरंभ किये गये इस राष्ट्रव्यापी मिशन के तहत अटल टिंकरिंग लैब (एटीएल) की स्था पना के लिए 1500 स्कू लों का चयन किया गया है – अटल इनोवेशन मिशन
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में निर्धन परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन दिए जाने हेतु यह योजना आरंभ की – प्रकाश है तो विकास है
  • वह देश जिसके साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने कौशल विकास कार्यक्रम हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – दक्षिण कोरिया
  • हाल ही में जिस देश के खिलाड़ी जेम्स ऐंडरसन ने बतौर तेज गेंदबाज सर्वाधिक टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड बना दिया है- इंग्लैंड
  • जिस देश में आसियान-इंडिया प्रवासी भारतीय दिवस जनवरी 2018 में आयोजित किया जाएगा- सिंगापुर
  • जिस देश ने अमेरिका का अनुसरण करते हुए इजरायल का अपना दूतावास यरुशलम में स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है- ग्वाटेमाला
  • जिस राज्य सरकार ने रायगढ़ किले हेतु 17 सदस्यीय विकास प्राधिकरण स्थापित किया है- महाराष्ट्र
  • जिस भाषा की फिल्मों के जाने-माने अभिनेता पार्थ मुखोपाध्याय का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया- बांग्ला
  • हाल ही में यह शहर देश का पहला ऐसा शहर बन गया है जिसे अपनी ब्रांड पहचान और लोगो मिल गया है- बेंगलुरु
  • वह देश जिसने हाल ही में दक्षिण क्षेत्रीय बैडमिंटन का खिताब जीता है – भारत
  • वह मंत्रालय जिसका नाम बदलकर हाल ही में शिक्षा मंत्रालय रखा गया है - मानव संसाधन मंत्रालय
  • इन्हें हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - मोहम्मद अल जोंडी
  • फ्रांस में वुली मैमथ के जितने हजार साल पुराने कंकाल की नीलामी करीब 4.15 करोड़ रुपए में हुई है-15 हज़ार साल
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 दिसम्बर 2017 को ओखी चक्रवात से प्रभावित राज्यों के लिए जितने करोड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की- 325 करोड़ रुपए
  • जिस राज्य सरकार ने राज्यपाल की मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी कर बताया है कि अब राज्य में 24x7 दुकानें खुली रह सकती हैं- महाराष्ट्र सरकार
  • जिस देश की संसद ने 2040 तक देश के भीतर और विदेशी क्षेत्रों में तेल और प्राकृतिक गैस की खोज और उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने के लिए कानून पास कर दिया है- फ्रांस
  • नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड में जितने परियोजनाओं की आधारशिलाएं रखी गई- 32
  • केंद्र सरकार ने जिस न्यायमूर्ति को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी ) का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है- न्यायमूर्ति उमेश दत्तात्रेय साल्वी
  • अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली जिस स्थान पर बरकरार हैं- दूसरे
  • एनजीटी ने पिछले आदेश में संशोधन करते हुए पहाड़ी क्षेत्रों में गंगा नदी के तट के जितने मीटर के दायरे मे निर्माण गतिविधियों पर पाबंदी लगायी है- 50
  • जिस देश की सरकार ने 23 विश्वविद्यालयों के लिए पायलट छात्र वीजा योजना विस्तारित की है- ब्रिटेन
  • जिस देश ने भारत को एक बढ़ती हुई वैश्विक शक्ति बताते हुए हाल ही में अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति जारी की है- अमेरिका
  • हाल ही में जिस अभिनेता को पंजाब रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है- सोनू सूद

Saturday 16 December 2017

Current Affairs in Hindi (भाग-78)


  • मालदीव और जिस देश के बीच हाल ही में मुक्त व्यापार समझौता हुआ- चीन
  • दिल्ली सरकार द्वारा जीबी पंत अस्पताल में दिल्ली वालों को जितने प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव किया गया हैं- 50%
  • वह देश जो बारूदी सुरंग प्रतिबंध संधि से जुड़ने वाला 163वां देश बना- श्रीलंका
  • केंद्र सरकार हाल ही में दागी सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों के जल्द निपटारे हेतु जितने स्पेशल कोर्ट का गठन करेगी- 12
  • एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ युवा बॉक्सर के रूप में जिसे चुना गया है- सचिन सिवाच
  • नीरज वोरा का हाल ही में निधन हो गया है. वे जिस क्षेत्र से जुड़े थे- अभिनय एवं निर्देशन
  • फेडरल रिजर्व ने 13 दिसंबर 2017 को लिए गए फैसले में ब्याज दरों में जितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है- 0.25%
  • महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में पिछड़े वर्गों के लिए नॉन-क्रीमीलेयर की सीमा को बढ़ाकर जितने लाख किया है- 8 लाख
  • एशियन डवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष 2017-18 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान सात प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है- 6.7 प्रतिशत
  • भारत और जिस देश ने 14 दिसम्बर 2017 को जल संसाधन, सड़क और समुद्री क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौतों पर हस्तानक्षर किये- मोरक्को
  • जिस देश ने राष्ट्रीय एफएम चैनलों का प्रसारण बंद करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है- नॉर्वे
  • यह रेलवे स्टेशन भारत का पहला ऊर्जा कुशल (एनर्जी एफिशिएंट) 'ए 1 श्रेणी' स्टेशन बन गया है - काचेगुड़ा
  • 2017-18 से 2019-20 की अवधि के लिए लांच किये गए खेलो इंडिया कार्यक्रम की कुल लागत है - 1756 करोड़ रुपये
  • इस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पानी के भीतर मानचित्रण और निगरानी के लिए एअंडरवाटर रोबोट 'मंटाड्रॉइड' विकसित किया है - नेशनल सिंगापुर युनिवर्सिटी
  • एक नई पैन इंडिया छात्रवृत्ति योजना जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, के तहत वार्षिक छात्रवृत्ति की राशि जो एक एथलीट को 8 वर्षों तक प्राप्त होगी - 5 लाख
  • केंद्रीय खेल मंत्रालय इस वर्ष को खेल वर्ष के रूप में मनाएगा – 2018
  • इस देश ने कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर में खेले गए हॉकी वर्ल्ड लीग में कांस्य पदक जीता है – भारत
  • यह स्थान 10वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप की मेजबानी कर रहा है - वाको शहर, जापान
  • भारतीय तैराकी टीम ने इंडोनेशिया ओपन एक्वाटिक चैम्पियनशिप में 2017 में इतने स्वर्ण पदक जीते - 6 (1 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक)
  • इस प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक को भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने येरारिग़नर (Yerarignar) पुरस्कार से सम्मानित किया था - प्रोफेसर एमएस स्वामिनाथन
  • वर्ष 2017 के व्यास सम्मान के लिए इस हिंदी साहित्यिक आलोचक को चुना गया है - ममता कालिया
  • जिस समुदाय से काचेगुड़ा रेलवे स्टेशन का नाम आया है वह है - काची समुदाय
  • इस वर्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) प्रभाव में आया - 2013 (12 सितम्बर)
  • नेत्र चोटों के इलाज के लिए दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय (यूएससी) के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किये गए हाइड्रोजेल का नाम - पीएनआईपीएएम [पॉली (एन-आईसोप्रोपिलएक्रिलामाइड)]
  • भारत में डीएनए फिंगरप्रिटिंग के जनक कहे जाने वाले विद्वान का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – लालजी सिंह
  • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बीमारी के निदान के लिए पोलियो उन्मूलन की तर्ज पर घर-घर तक उपचार की पहुंच बनाने हेतु एक राष्ट्रव्यापी अभियान आरंभ किया – क्षय रोग (टीबी)
  • वह व्यक्ति/संस्था जिसे वर्ष 2017 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया – आईकैन
  • वह राज्य जिसमें ‘द मिलेनियर्स फार्मर्स स्कूल’ नामक जागरुकता अभियान आरंभ किये जाने की घोषणा की गयी – उत्तर प्रदेश
  • वह देश जिसकी महिला सेना को भारतीय सेना द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा – अफगानिस्तान
  • एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी का नाम – प्रदीप यादव
  • वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का नाम जिन्होंने एयर इंडिया के चेयरमैन के तौर पर चार्ज संभाल लिया – प्रदीप सिंह खरोला
  • जिस राज्य सरकार ने देश के सबसे स्वच्छ तीर्थ स्थल के रूप में कामख्या मंदिर को तैयार करेगी- असम
  • केंद्र सरकार ने जिस राज्य में एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र की स्थापना हेतु 75 करोड़ रुपये की मंजूरी दी- मेघालय
  • संयुक्त राष्ट्र ने जिस देश की राजधानी के रूप में येरुशलम की अमेरिकी मान्यता को खारिज किया- इजरायल
  • भारत ने कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जर्मनी को 2-1 से पराजित करते हुए जो पदक जीता- कांस्य पदक
  • जिस शहर में 11 से 12 दिसंबर 2017 को आसियान-भारत संपर्क शिखर सम्मेलन आयोजित होगा- नई दिल्ली
  • दक्षिण कोरिया, जापान और जिस देश ने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों के कार्यक्रम के कारण बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच संयुक्त मिसाइल खोज अभ्यास शुरू किया है- अमेरिका
  • जिस बैंक ने लोगों को बैंक खातों में होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं के प्रति सचेत करने हेतु एसएमएस अभियान तथा मिस्ड कॉल हेल्पलाइन की शुरआत की है- भारतीय रिजर्व बैंक
  • अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस विश्वभर में जिस तारीख को मनाया जाता हैं- 11 दिसम्बर

Friday 15 December 2017

UP Lekhpal Solved Paper (GS) in Hindi


The UP Lekhpal Exam was conducted on 13 September 2015. 

1. भारत की लगभग आधी जनसंख्या मात्र पांच राज्यों में रहती है। निम्नलिखित में से कौन–सा एक इन पांच धनी जनसंख्या वाले राज्यों में से नहीं है?
(a) पश्चिम बंगाल (b) केरल (c) महाराष्ट्र (d) बिहार (Ans : b)

2. निम्नलिखित में से कौन अवध के कृषक आन्दोलन का नेता था?
(a) महात्मा गांधी (b) बी.आर. अंबेडकर (c) अल्लूरी सीताराम राजू (d) बाबा राम चन्द्र (Ans : d)

3. 'वर्ष 2015 के सर्वोत्तम कल्याण संगठन' पुरस्कार से ........... को सम्मानित किया गया।
(a) इंडियन रेलवे वेलफैयर ऑर्गेनाइजेशन (b) स्माइल फाउण्डेशन
(c) नेशनल यूनियन ऑफ सीफेयरर्स ऑफ इंडिया (d) इंडियन कम्युनिटी वेलफैयर ऑर्गेनाइजेशन (Ans : c)

4. निम्नलिखित में से किसको 'लोकनायक' के रूप में जाना जाता था?
(a) जयप्रकाश नारायण (b) चित्तरंजन दास
(c) आशुतोष मुखर्जी (d) सी.एफ. एन्ड्रयूज (Ans : a)

5. निम्नलिखित में से कौन वर्तमान में विश्व बैंक का अध्यक्ष है?
(a) लेविस प्रेस्टन (b) बार्बर कोनेबल
(c) पॉल वॉल्फोविट्ज (d) जिम योंग किम (Ans : d)

6. अशोक के आक्रमण के दौरान कलिंग (पूर्वी प्रांत) की राजधानी कौन–सी थी?
(a) पाटलीपुत्र (b) उज्जैन (c) तोशाली (d) तक्षशिला (Ans : c)

7. यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करने के लिए ........... का प्रयोग किया जाता है।
(a) माइक्रोफोन (b) विद्युत मोटर (c) बैटरी (d) डायनेमो (Ans : d)

8. मशरूम किसके उदाहरण हैं?
(a) लाइकेन (शैक) के (b) फंजाई (कवक) के
(c) बैक्टीरिया (जीवाणु) के (d) वायरस (विषाणु) के (Ans : b)

9. निम्नलिखित में से कौन–से देश का संसार में धान उत्पादन में दूसरा स्थान है?
(a) यू.एस.ए. (b) रूस (c) भारत (d) चीन (Ans : c)

10. भारत में पंचायती राज स्थापित करने वाले प्रथम दो राज्य कौन–से ​थे?
(a) राजस्थान और पश्चिम बंगाल (b) राजस्थान और आंध्र प्रदेश
(c) राजस्थान और पंजाब (d) राजस्थान और महाराष्ट्र (Ans : b)

11. हाल ही में किस देश ने नए Wu-14 अतिध्वनिक स्ट्राइक यान का चौािा सफल परीक्षण किया जो परमाणु अस्त्र प्रदान करने में सक्षम है?
(a) चीन (b) रूस (c) यू.एस.ए. (d) भारत (Ans : a)

12. भारत ने पृथ्वी के धरातल की कितना प्रतिशत घेरा हुआ है?
(a) 4.4 (b) 5.4 (c) 2.4 (d) 3.4 (Ans : c)

13. दिल्ली मेट्रो को अपनी प्रथम ड्राइवर–रहित रेलगाड़ी किस देश से प्राप्त हुई थी?
(a) दक्षिण कोरिया (b) फ्रांस (c) यू.एस.ए. (d) रूस (Ans : a)

14. 15 मार्च, 2015 को बैडमिंटन चैम्पियनशिप–स्विस ग्रांड प्रिक्स गोल्ड का विजेता कौन था?
(a) अभिमन्यु सिंह (b) समीर वर्मा (c) साइना नेहवाल (d) के. श्रीकांत (Ans : d)

15. काबिनी, हेमवती और अमरावती कौन–सी नदी की सहायक नदियां हैं?
(a) कृष्णा (b) कावेरी (c) गोदावरी (d) महानदी (Ans : b)

16. समान प्रावस्था में कम्पायमान, माध्यम के किन्हीं दो सबसे निकटतम कणों के बीच की दूरी ........... होती है। 
(a) आवृत्ति (b) वेग (c) आयाम (d) तरंगदैर्ध्य (Ans : d)

17. शहरों के बाहर आर्थिक सुअवसर बनाने के लिए ........... मॉडल शहरी आधारभूत संरचना और सेवाएं ग्रामीण केंद्रों में स्थापित करने का प्रस्ताव रखता है।
(a) पुरा (b) गांधीवादी (c) एल.पी.जी.  (d) महालनोबिस (Ans : a)

18. 1857 के प्रथम स्वतंत्रता विद्रोह में भाग लेने वाली प्रसिद्ध महिला स्वतंत्रता सेनानी कौन थी?
(a) भीकाजी कामा (b) सरोजिनी नायडू (c) बेगम हजरत महल (d) कस्तूरबा गांधी (Ans : c)

19. गांधीजी ने भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरू किया था?
(a) 1942 (b) 1945 (c) 1946 (d) 1940 (Ans : a)

20. राष्ट्रीय आय को प्राय: कहा जाता है :
(a) NDPFC (b) NNPMP (c) NNPFC (d) NDPMP (Ans : c)

21. गदर क्रान्ति आरंभ होने का सबसे प्रमुख कारण क्या था?
(a) करतार सिंह सराभा को फांसी देना (b) कोमागात मारू घटना
(c) लाला हरदयाल की गिरफ्तारी (d) प्रथम विश्व युद्ध आरंभ होना (Ans : d)

22. मोहिनीअट्टम नृत्य रूप निम्नलिखित में से किस राज्य से संबद्ध है?
(a) केरल (b) कर्नाटक (c) तमिलनाडु (d) ओडिशा (Ans : a)

23. निम्नलिखित में से कौन–सा मेरु–रज्जु का एक महत्वपूर्ण कार्य है?
(a) श्वसन नियंत्रण (b) प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण
(c) रक्त का पम्पन (d) द्रव्य स्थानांतरण (Ans : b)

24. उप–राष्ट्रपति को अपना कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व अपने पद से हटाने का अधिकार निम्नलिखित में से किसके पा है?
(a) उच्चतम न्यायालय (b) राष्ट्रपति (c) लोकसभा (d) राज्यसभा (Ans : d)

25. निम्नलिखित में से किसका प्रशांतक औवध के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) ऐम्पिसिलिन (b) ऐस्पिरिन (c) वैलियम (d) ग्लूकोस (Ans : c)

जनमत-संग्रह (referendum) लोकप्रिय शासन का सबसे शुद्ध रूप है और इसका चलन भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बना देगा।” क्या आप सहमत हैं?


जनमत-संग्रह प्रत्यक्ष लोकतंत्र का महत्त्वपूर्ण उपकरण है। जनमत संग्रह एक प्रत्यक्ष मतदान है, जिसके जरिये एक क्षेत्र के सभी लोगों से एक प्रस्ताव को स्वीकार या अस्वीकार करने के लिये पूछा जाता है। इसमें नागरिकों को राजनीतिक प्रतिनिधियों की बजाय विशिष्ट और महत्वपूर्ण मुद्दों पर सीधे वोट देने पड़ते हैं।
इसे विशेष रूप से आधुनिक राष्ट्रों में एक बेहतर लोकतांत्रिक साधन माना जाता है, क्योंकि यहाँ निर्णय प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी का विशेष महत्त्व है। ब्रेक्सिट पर जनमत, स्कॉटलैंड के यूनाइटेड किंगडम में बने रहने के लिये हुए जनमत तथा विश्व में कई अन्य जगहों पर इस उपकरण की स्वीकार्यता ने भारत में भी अपनी उपयुक्तता पर बहस को जन्म दे दिया है।

लाभ
⇰ यह वास्तविक लोकतंत्र का एक रूप है, क्योंकि इससे शक्ति का हस्तांतरण सीधे आम लोगों की तरफ होता है।
⇰ वे कठिन विधायी विकल्पों को वैधता प्रदान करते हैं, क्योंकि निर्णयकर्त्ताओं के लिये अलोकप्रिय विकल्प का चयन करना जोखिम भरा होता है।
⇰ विभिन्न मुद्दों को लेकर आम लोगों के बीच बढ़ती हताशा कभी-कभी विरोध-प्रदर्शनों, हड़तालों और कई बार हिंसा के रूप में अभिव्यक्त होती है। जनमत की प्रक्रिया ऐसे मुद्दों के शांतिपूर्ण हल को सुनिश्चित करती है।

हानि
⇰ बहुमत की निरंकुशता- स्विटज़रलैंड में 2009 में एक मस्जिद के निर्माण को इस्लामी आक्रमण समझकर वहाँ की जनता ने जनमत संग्रह द्वारा नकार दिया था।
⇰ यह जटिल मुद्दों को केवल ‘हाँ’ या ‘न’ तक सीमित कर देता है। यह लोकप्रिय भावनाओं द्वारा संचारित होने वाली प्रक्रिया है।
⇰ कई बार लोकप्रिय भावनाएँ महत्त्वपूर्ण कानूनों के खिलाफ हो सकती हैं, जैसे- नस्लीय भेदभाव के खिलाफ कानून बनाने और मृत्यदंड को समाप्त करने।
भारतीय संविधान में जनमत-संग्रह का कोई प्रावधान नहीं, लेकिन इसका यह आशय नहीं कि सरकार किसी संवेदनशील मुद्दे पर जनता की राय न ले सके। ब्रिटेन इसका ज्वलंत उदाहरण है। ब्रिटिश संविधान में भी जनमत-संग्रह का कोई प्रावधान नहीं, लेकिन हेराल्ड विल्सन सरकार ने 1975 में ब्रिटेन में पहला जनमत-संग्रह इस बात पर करवाया कि ब्रिटेन को यूरोपियन इकॉनमिक कम्युनिटी में रहना है या नहीं।
इसकी स्वीकार्यता भारत में भी नागरिकों को सशक्त बनाएगी, क्योंकि यह उनकी पसंद के विकल्प अपनाने के लिये एक मंच प्रदान करता है। यह देश तथा नागरिकों को प्रभावित करने वाले महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों के बारे में आम जनता को अधिक जागरूक बनाता है।
इसे और प्रभावी बनाने के लिये एक प्रक्रिया विकसित की जा सकती है, जिसमें जनमत के इस उपकरण को केवल चयनित बिलों और अधिनियमों पर ही मत देने के लिये सीमित किये जाने का प्रावधान किया जा सकता है।

उदाहरण- सार्वजनिक सेवाओं का लाभ उठाने के लिये आधार संख्या को अनिवार्य बनाने के मुद्दे पर।
भारतीय परिप्रेक्ष्य में संघ, राज्य या स्थानीय सरकारों को किसी विषय पर जनमत-संग्रह कराने की बाध्यता तो नहीं, लेकिन यदि कोई सरकार किसी विषय पर दलगत दृष्टिकोण से अलग हटकर जनता की राय जानना चाहे तो उसकी कोई मनाही भी नहीं है।

Sunday 10 December 2017

बनें विजेता: जानिए वो खास बातें जो बनाती हैं एक साधारण व्यक्ति को विजेता


कई साल पहले हाई जंप का वर्ल्ड रेकॉर्ड था – 7 फुट, 4 इंच। सवाल यह था कि इसे तोड़ने के लिए इतने ऊंचे डंडे के ऊपर से कैसे छलांग लगाई जाए। जब एथलीट से एक आम आदमी ने पूछा, ‘आप इतना ऊंचा कैसे कूदोगे?’ तो उसने जबाव में कहा, ‘मैं अपने दिल को डंडे के ऊपर फेंकता हूँ, जिस्म अपने आप ऊपर चला आता है।’
जिंदगी में कोई भी काम सिर्फ हाथ और दिमाग से ही नहीं होता। जब तक किसी काम से दिल नहीं जुड़ा होगा, तब तक उसे कुशलतापूर्वक नहीं किया जा सकता। एक कारीगर और एक कलाकार में बस यही फर्क होता है। याद रखिए कि,
“जो इंसान सिर्फ हाथ से काम करता है, उसे मजदूर कहा जाता है।
जो इंसान हाथ और दिमाग से काम करता है, उसे कारीगर कहा जाता है।
और जो इंसान हाथ, दिमाग और दिल, तीनों से काम करता है, उसे कलाकार कहा जाता है।”
जब तक हम हर कार्य को कला का रूप नहीं देंगे, जिंदगी में कभी सफल नहीं हो सकते। अलग ढंग से काम करने वाले हाथ, दिमाग और दिल, तीनों का इस्तेमाल बखूबी ढंग से करते हैं, और यही बात उन्हें विजेता बनाती है। तो इसमें क्या ताज्जुब की बात है कि वह एथलीट चैंपियन बना!
मंजिल पाने के लिए इंसान को सच्चा और ईमानदार होना बेहद जरूरी है। जब तक हम खुद के प्रति ईमानदार और सच्चे नहीं होंगे, तब तक दूसरे के प्रति वफादार नहीं हो सकते। इसलिए जीवन में कोई भी संकल्प लेने से पहले यह जरूर विचार कर लें कि ‘मैं इस संकल्प में अपना 100 प्रतिशत न्यौछावर करने के लिए पूरी तरह तैयार हूँ या नहीं।’ क्योंकि जो लोग कोशिश करने की बात करते हैं, वो हमेशा असफलता को गले लगाते हैं। ध्यान रखें कि संकल्प करने के बाद जो व्यक्ति रास्ते में आने वाली सभी चुनौतियों का जवाब देकर आगे बढ़ना जारी रखता है, वही जीतता है।
बहुत से लोग प्रोजेक्ट या योजनाएं तो बनाते हैं, फिर उन्हें शुरू भी करते हैं, लेकिन उन्हें खत्म नहीं करते। इसका नतीजा यह होता है कि उनके अंदर कभी पूर्ति का अहसास नहीं हो पाता। उनमें वह भाव या उत्साह नहीं आ पाता, जो उस संकल्प या योजना को पूरा करके आ सकता था। इसलिए जिस काम की शुरुआत की जाए, उसे पूरा भी करना चाहिए, वरना इंसान खुद को अंदर से खोखला महसूस करता है।

हमेशा याद रखिए, दुनिया भी हमेशा सफलता को सलाम करती है, मेहनत को नहीं।

"भारत में राष्ट्रवाद ने एक ऐसी शक्ति का संचार किया है जो लोगों के अंदर सदियों से निष्क्रिय पड़ी थी।" इस कथन के आलोक में भारत के स्वाधीनता संघर्ष की दिशा में सुभाष चंद्र बोस के योगदानों की चर्चा कीजिये।


उन्नीसवीं सदी के उत्तरार्द्ध में भारत में राष्ट्रवाद का तेजी से विकास हुआ और एक संगठित राष्ट्रीय आंदोलन का आरंभ हुआ। इस राष्ट्रवाद के विकास में ब्रिटिश शासन की शोषणपरक एवं प्रजातीय विभेद की नीतियों, आर्थिक और सामाजिक असंतोष, अंग्रेजों द्वारा किया गया भारत का प्रशासनिक और आर्थिक एकीकरण, पाश्चात्य चिंतन, अंग्रेजी शिक्षा एवं सामाजिक-धार्मिक सुधार आंदोलनों से उत्पन्न चेतना आदि ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
राष्ट्रवादी चेतना के विकास के परिणामस्वरूप भारतीयों के मनोबल में वृद्धि हुई और उनमें एक तर्कवादी आलोचनात्मक दृष्टिकोण का विकास हुआ जिसके द्वारा उन्होंने शासन व उसकी नीतियों का स्वमूल्यांकन शुरू किया एवं उसके शोषणपरक स्वरूप की अनुभूति कर असंतोष से भर गए तथा सदियों से आच्छादित निष्क्रियता से बाहर आए। फलतः वे अंग्रेजों के विरुद्ध संगठित हुए, जिस कारण भारत में कई राजनीतिक संस्थाओं, जैसे- लैण्डहोल्डर्स सोसाइटी, मद्रास महाजन सभा और सबसे महत्त्वपूर्ण भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आदि की स्थापना हुई। कांग्रेस के नेतृत्व में चले राष्ट्रीय आंदोलन ने देश की जनता को संगठित किया और उन्हें औपनिवेशिक शासन के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। सुभाष चंद्र बोस ने भी कांग्रेस से जुड़कर राष्ट्रीय आंदोलन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सुभाष चंद्र बोस ने जवाहरलाल नेहरू के साथ मिलकर कांग्रेस को समाजवादी दिशा प्रदान की और उसे सर्वहारा वर्ग के प्रति और अधिक प्रतिबद्ध बनाने का प्रयास किया। सुभाष ने नेहरू रिपोर्ट के निर्माण में योगदान दिया, कांग्रेस के हरिपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता की तथा राष्ट्रीय योजना समिति की स्थापना की। 1939 में कांग्रेस से अलग होकर उन्होंने फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना की।
द्वितीय विश्वयुद्ध की परिस्थितियों से लाभ उठाकर भारत को स्वतंत्र कराने की इच्छा के साथ वे भारत के बाहर गए तथा ब्रिटिश विरोधी शक्तियों से भारत की स्वतंत्रता हेतु मदद मांगी, जिसके फलस्वरूप आज़ाद हिंद फौज का गठन हुआ। आजाद हिंद फौज के सर्वोच्च सेनापति के रूप में सुभाष ने ब्रिटिश विरोधी शक्तियों के साथ मिलकर भारत को अंग्रेजों से स्वतंत्र कराने का प्रयास किया। यद्यपि वे अपने प्रयास में सफल न हो सके परंतु उनके कार्यों ने देश की जनता को उद्वेलित किया जिसे आज़ाद हिंद फौज पर मुकदमे के दौरान महसूस किया गया।
इस प्रकार राष्ट्रवाद की भावना के प्रसार एवं स्वतंत्रता आंदोलन में सुभाष चंद्र बोस ने बहुमूल्य योगदान दिया। राष्ट्र सदैव उनके प्रयत्नों के प्रति आभारी रहेगा।

Saturday 9 December 2017

दुनिया का सबसे विवादित स्थल: यरूशलम क्यों है

World's Most Controversial Site: Why is Jerusalem (Author: Rajeev Ranjan)


वर्तमान में चर्चा में क्यों?
यरूशलम इस्लाम, ईसाई और यहूदी धर्मों का पवित्र स्थल है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप यरूशलम को इजराइल की राजधानी मान लिया हैं ऐसा करने वाले वो पहले वैश्विक नेता  हैं। अमरीकी अधिकारियों को कहना है कि हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप तुरंत ही अमरीकी दूतावास को तेल अवीव से यरूशलम नहीं ले जाएंगे



मध्य-पूर्व के अरब नेताओं का कहना है कि ऐसा करना मुसलमानों को उकसाना होगा और इससे मध्य पूर्व के हालात बिगड़ जाएंगे

इजराइलियों और फलस्तीनियों के पवित्र शहर यरूशलम को लेकर विवाद बहुत पुराना और गहरा है! राष्ट्रपति ट्रंप यरूशलम को इजराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता दे दिये हैं। यरूशलम इसराइल-अरब तनाव में सबसे विवादित मुद्दा भी है। ये शहर इस्लाम, यहूदी और ईसाई धर्मों में बेहद अहम स्थान रखता है

पैगंबर इब्राहीम को अपने इतिहास से जोड़ने वाले ये तीनों ही धर्म यरूशलम को अपना पवित्र स्थान मानते हैं

यही वजह है कि सदियों से मुसलमानों, यहूदियों और ईसाइयों के दिल में इस शहर का नाम बसता रहा है हिब्रू भाषा में येरूशलायीम और अरबी में अल-कुद्स के नाम से जाना जाने वाला ये शहर दुनिया के सबसे प्राचीन शहरों में से एक है

इस शहर को कई बार कब्याजा गया है, ध्वस्त किया गया है और फिर से बसाया गया है यही वजह है कि यहाँ की मिट्टी की हर परत में इतिहास की एक परत छुपी हुई है

कौन से चार हिस्से?

आज यरूशलम अलग-अलग धर्मों के लोगों के बीच विभाजन और संघर्ष की वजह से सुर्खियों में रहता है लेकिन इस शहर का इतिहास इन्हीं लोगों को आपस में जोड़ता भी है

शहर के केंद्र बिंदू में एक प्राचीन शहर है जिसो "ओल्ड सिटी" कहा जाता है संकरी गलियों और ऐतिहासिक वास्तुकला की भूलभुलैया इसके चार इलाकों- ईसाई, इस्लामी, यहूदी और अर्मेनियाईं- को परिभाषित करती हैं

इसके चारों ओर एक किलेनुमा सुरक्षा दीवार है जिसके आसपास दुनिया के सबसे पवित्र स्थान स्थित हैं हर इलाके  की अपनी आबादी है

ईसाइयों को दो इलाके हैं क्योंकि अर्मेनियाई भी ईसाई ही होते हैं चारों इलाकों में सबसे पुराना इलाका अर्मेनियाइयों का ही है


ये दुनिया में अर्मेनियाइयों का सबसे प्राचीन केंद्र भी है सेंट जेंम्स चर्च और मोनेस्ट्री में अर्मेनियाई समुदाय ने अपना इतिहास और संस्कृति सुरक्षित रखी है

पहले चर्च की कहानी

ईसाई इलाके में 'द चर्च आफ द होली सेपल्कर' है ये दुनियाभर के ईसाइयों की आस्था का केंद्र है ये जिस स्थान पर स्थित है वो ईसा मसीह की कहानी का केंद्रबिंदू है

यहीं ईसा मसीह की मौत हुई थी, उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था और यहीं से वो अवतरित हुए थे दातर ईसाई परंपराओं के मुताबिक, ईसा मसीह को यहीं 'गोलगोथा' पर सूली पर चढ़ाया गया था

इसे ही हिल ऑफ द केलवेरी कहा जाता है ईसा मसीह का मकबरा सेपल्कर के भीतर ही है और माना जाता है कि यहीं से वो अवतरित भी हुए थे

इस चर्च का प्रबंधन ईसाई समुदाय के विभिन्न संप्रदायों, खासकर ग्रीक ऑर्थोडॉक्स पैट्रियार्केट, रोमन कैथोलिक चर्च के फ्रांसिस्कन फ्रायर्स और अर्मेनियाई पैट्रियार्केट के अलावा इथियोपियाई, कॉप्टिक और सीरियाई ऑर्थोडॉक्स चर्च से जुड़े पादरी भी संभालते हैं

दुनियाभर के करोड़ों ईसाइयों के लिए ये धार्मिक आस्था का मुख्य केंद्र हैं हर साल लाखों लोग ईसा मसीह के मकबरे पर आकर प्रार्थना और पश्चाताप करते हैं

मस्जिद की कहानी?


मुसलमानों का इलाका चारों इलाकों में सबसे बड़ा है और यहीं पर डोम ऑफ द रॉक और मस्जिद अल अक्सा स्थित है यह एक पठार पर स्थित है जिसे मुस्लिम हरम अल शरीफ या पवित्र स्थान कहते हैं

मस्जिद अल अक्सा इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थल है और इसका प्रबंधन एक इस्लामिक ट्रस्ट करती है जिसे वक्फ कहते हैं

मुसलमानों का विश्वास है कि पैगंबर मोहम्मद ने मक्का से यहाँ तक एक रात में यात्रा की थी और यहां पैगंबरों की आत्माओं के साथ चर्चा की थी यहाँ  से कुछ कदम दूर ही डोम ऑफ द रॉक्स का पवित्र स्थल है यहीं पवित्र पत्थर भी है मान्यता है कि पैगंबर मोहम्मद ने यहीं से जन्नत की यात्रा की थी

मुसलमान हर दिन हजारों की संख्या में इस पवित्र स्थल में आते हैं और प्रार्थना करते हैं रमजान के महीने में जुमे के दिन ये तादाद बहुत ज्यादा होती है

पवित्र दीवार

यहूदी इलाके में ही कोटेल या पश्चिमी दीवार है ये "वॉल ऑफ दा माउंट" का बचा हिस्सा है माना जाता है कि कभी यहूदियों का पवित्र मंदिर इसी स्थान पर था


इस पवित्र स्थल के भीतर ही द होली ऑफ द होलीज या यूहूदियों का सबसे पवित्र स्थान था

यहूदियों का विश्वास है कि यही वो स्थान है जहाँ से विश्व का निर्माण हुआ और यहीं पर पैगंबर इब्राहिम ने अपने बेटे इश्हाक की बलि देने की तैयारी की थी कई यहूदियों का मानना है कि वास्वत में डोम ऑफ द रॉक ही होली ऑफ द होलीज है


आज पश्चिमी दीवार वो सबसे नजदीक स्थान है जहाँ से यहूदी होली ऑफ द होलीज की अराधना कर सकते हैं

इसका प्रबंधन पश्चिमी दीवार के रब्बी करते हैं यहां हर साल दुनियाभर से दसियों लाख यहूदी पहुंचते हैं और अपनी विरासत के साथ जुड़ाव महसूस करते हैं

क्यों हैं तनाव

यरूशलम की स्थिति में जरा सा भी बदलाव हिंसक झड़पों की वजह बनता रहा है। फलस्तीनी और इसराइली विवाद के केंद्र में प्राचीन यरूशलम शहर ही है यहाँ की स्थिति में बहुत मामूली बदलाव भी कई बार हिंसक तनाव और बड़े विवाद का रूप ले चुका है यही वजह है कि यरूशलम में होने वाली हर घटना महत्वपूर्ण होती है

इस प्राचीन शहर में यहूदी, ईसाई और मुस्लिम धर्म के सबसे पवित्र स्थल हैं ये शहर सिर्फ धार्मिक रूप से ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि कूटनीतिक और राजनीतिक रूप से भी बेहद अहम है

अधिकतर इसराइली यरूशलम को अपनी अविभाजित राजधानी मानते हैं इसराइल राष्ट्र की स्थापना 1948 में हुई थी तब इसराइली संसद को शहर के पश्चिमी हिस्से में स्थापित किया गया था 1967 के युद्ध में इसराइल ने पूर्वी यरूशलम पर भी कब्जा कर लिया था

प्राचीन शहर भी इसराइल के नियंत्रण में आ गया था बाद में इसराइल ने इस इलाके पर कब्जा कर लिया लेकिन इसे अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली

यरूशलम पर इसराइल की पूर्ण संप्रभुता को कभी मान्यता नहीं मिली है और इसे लेकर इसराइल नेता अपनी खीज जाहिर करते रहे हैं

जाहिर तौर पर फलस्तीनियों का नजरिया इससे बिलकुल अलग है वो पूर्वी यरुशलम को अपनी राजधानी के रूप में मांगते हैं। इसराइल-फलस्तीन विवाद में यही शांति स्थापित करने का अंतरराष्ट्रीय फार्मूला भी है

इसे ही दो राष्ट्र समाधान के रूप में भी जाना जाता है इसके पीछे इसराइल के साथ-साथ 1967 से पहले की सीमाओं पर एक स्वतंत्र फलस्तीनी राष्ट्र के निर्माण का विचार है। संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों में भी यही लिखा गया है

यरूशलम की एक तिहाई आबादी फलस्तीनी मूल की है जिनमें से कई के परिवार सदियों से यहाँ रहते आ रहे हैं शहर के पूर्वी हिस्से में यहूदी बस्तियों का विस्तार भी विवाद का एक बड़ा का कारण है अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत ये निर्माण अवैध हैं पर इसराइल इसे नकारता रहा है

अंतरराष्ट्रीय समुदाय दशकों से ये कहता रहा है कि यरूशलम की स्थिति में कोई भी बदलाव शांति प्रस्ताव से ही आ सकता है यही वजह है कि इसराइल में दूतावास रखने वाले सभी देशों के दूतावास तेल अवीव में स्थित हैं और यरूशलम में सिर्फ कांसुलेट हैं

लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप जोर दे रहे हैं कि वो अपने दूतावास को यरूशलम में स्थानांतरित करना चाहते हैं ट्रंप का कहना है कि इसराइलियों और फलस्तीनियों के बीच शांति के अंतिम समझौतों के तौर पर ऐसा कर रहे हैं। वो दो राष्ट्रों की अवधारणा को नकारते हैं। ट्रंप कहते हैं कि मैं एक ऐसा राष्ट्र चाहता हूँ  दोनों पक्ष सहमत हों

Current Affairs in Hindi (भाग-77)


  • वह भुगतान आधारित मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर जिसने अगले कुछ वर्षों में देश में एक लाख एटीएम खोलने की घोषणा की – पेटीएम
  • चीन ने पाकिस्तान के साथ मिलकर बनाई जा रही इस परियोजना में उसे दी जा रही आर्थिक सहायता बंद करने का निर्णय लिया – चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा
  • जमीन से हवा में मार करने वाली वह सुपरसोनिक मिसाइल जिसका भारत द्वारा सफल परीक्षण किया गया – आकाश
  • जलवायु परिवर्तन के समाधान के संबंध में भारत द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय संगठन की पहल की गई थी जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में बनाया गया है - अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन
  • वह समूह जिससे अलग होकर संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब ने नया आर्थिक समूह बनाने की घोषणा की - खाड़ी सहयोग परिषद
  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 04 दिसंबर 2017 को उत्तर प्रदेश के जिस जिले को शामिल किया गया है- शामली
  • अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने जितने मुस्लिम देशों के ख़िलाफ़ यात्रा प्रतिबंध के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के फ़ैसले का समर्थन किया है- 6
  • वह दो खिलाड़ी जिन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय खेल पर्यवेक्षक के पद से इस्तीफा दिया – सुशील कुमार और मैरी कॉम
  • भारत यात्रा पर आये लंदन के मेयर जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड पर कहा कि इसके लिए ब्रिटिश सरकार को माफी मांगनी चाहिए – सादिक खान
  • वह पत्रिका जिसने हाल ही में ‘मी टू अभियान’ की प्रतिभागी महिलाओं को पर्सन ऑफ़ द इयर-2017 चयनित किया है – टाइम मैगजीन
  • वह स्थान जिसे डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा इज़राइल की राजधानी के रूप में मान्यता दी गयी – यरुशलम
  • वह राजनेता जिनके द्वारा किया गया ट्वीट वर्ष 2017 का सबसे लोकप्रिय ट्वीट बना – बराक ओबामा
  • भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट को जितने प्रतिशत पर बरकरार रखा है- 6%
  • जिस चक्रवात से प्रभावित व्यक्तियों हेतु ऑपरेशन सिनर्जी का शुभारंभ किया गया है- ओखी
  • केरल सरकार ने शराब पीने की उम्र 21 साल से बढ़ाकर जितने साल कर दी है- 23 साल
  • आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली जिस स्थान पर हैं- दूसरे
  • हाल ही में जिस ओलंपिक पदक विजेता ने पहलवानी के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक पद से इस्तीफा दे दिया है- सुशील कुमार
  • यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल सूची में ताजमहल जिस स्थान पर है- दूसरे
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर ने शोध के बाद यह साबित किया है कि बड़ी नदियां सूखने के बाद भी सिंधु घाटी सभ्यता जितने हजार साल तक जिंदा रही- तीन हजार साल
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 दिसंबर 2017 को डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का जिस शहर में उद्घाटन किया- नई दिल्ली
  •  जिस शहर में 6वां अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन हाट शुरू हुआ- गुवाहाटी
  • भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने हाल ही में बैंकाक में सम्पन्न इंडोर आर्चरी वर्ल्डकप स्टेज-टू चैम्पियनशिप में जो पदक जीता- कांस्य पदक
  • जिस शहर में आयुष और तंदुरूस्ती पर पहले अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘आरोग्य 2017’ का आयोजन किया गया- नई दिल्ली
  • अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने डोपिंग मामले में वर्ष 2018 में दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में होने वाले विंटर ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने से जिस देश को प्रतिबंधित कर दिया है- रूस
  • जिस देश के शोधकर्ताओं ने 'कैंसर मेटास्टेसिस' से संबंधित दवा विकसित करने की हाल ही में घोषणा की- भारत
  • केंद्र सरकार ने हाल ही में 'सार्वजनिक ऋण प्रबंधन' की ताजा रिपोर्ट जारी की. यह रिपोर्ट जिस समय हेतु जारी की गई- जुलाई-सितंबर 2017
  • 22वें एएचडब्यूपी सम्मेलन का जिस शहर में शुभारंभ हुआ- नई दिल्ली
  • वह राज्य जिसने तीन तलाक सम्बन्धी विधेयक के मसौदे पर सहमति जताने वाला पहला राज्य बन गया है- उत्तर प्रदेश
  • भारतीय मूल की महिला नेता का जो अमेरिका की पहली महिला सिख मेयर बनीं- प्रीत डिडबल
  • हाल ही में जिस खिलाड़ी ने क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड बनाया- मार्को मरैस
  • दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर तिमाही) में जीडीपी ग्रोथ रेट बढ़कर हो गई है- 6.3 फीसदी
  • भारतीय रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, रेल आरक्षण केंद्रों पर जिस मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक होंगे-भीम
  • भारत ने हाल ही में जिस देश के साथ कृषि और पादप स्वउच्छमता के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये- इटली
  • किस सरकारी विभाग ने हाल ही में महिला उद्यमियों की सहायता हेतु महिला प्रकोष्ठ बनाने की घोषणा की-नीति आयोग
  • हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाये गये विश्व एड्स दिवस-2017 का विषय क्या था-एवरीबडी काउंट्स 
  • उस वर्चुअल करेंसी का नाम हाल ही में जिसकी एक मुद्रा की कीमत 16,000 डॉलर क पार हो गई – बिटकॉइन
  • हाल ही में कोलकाता और बांग्लादेश के बीच आरंभ की गयी रेल सेवा है - बंधन एक्सप्रेस
  • अमेरिकी नागरिकों पर इस देश की यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया गया है – क्यूबा
  • राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक के रूप में जिसे नियुक्त किया गया- प्रीतम सिंह
  • एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में जिसे नियुक्त किया गया- प्रदीप सिंह खरोला
  • भारत सरकार द्वारा जिस देश के परिवहन मंत्रालय को करीब 18.5 करोड़ रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी- अफगानिस्तान
  • जिस राज्य में 28 नवंबर 2017 को सौभाग्य योजना शुरू की गई है- मणिपुर
  • केंद्र सरकार ने जिस आईएएस अधिकारी को राष्ट्रीय मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया है- बद्री नारायण शर्मा
  • भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर प्रतिस्पर्धा विरोधी रवैये के कारण जितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया- 52.24 करोड़ रुपये
  • विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत की मीराबाई चानू ने जिस पदक को जीता- स्वर्ण पदक
  • दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने अपने पहले वार्षिक सम्मेलन में जिस भारतीय क्रिकेटर को 50 अंतर्राष्ट्रीय शतक बनाने के लिए सम्मानित किया- विराट कोहली
  • वह देश जिसके साथ भारत ने हाल ही में स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये – इटली
  • अमेरिका की वह यूनिवर्सिटी जिसने आकाशगंगा के ब्लैक होल के नजदीक तारे की खोज की घोषणा की - नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी
  • रेल मंत्रालय ने परियोजना स्वर्ण के तहत इस स्थान से पहली स्वर्ण राजधानी ट्रेन की शुरूआत की – नई दिल्ली
  • भारत की महिला खिलाड़ी जिसने वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए कुल 194 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता - सैखोम मीराबाई चानू

Saturday 2 December 2017

पराक्रमी राजा पोरस की जीवनी गाथा


राजा पोरस (King Porus) और सिकन्दर की कहानी काफी मशहूर है जिसे ना केवल एतेहासिक लेखो में बल्कि लोगों की जुबान पर भी इनके बीच हुए युद्ध की कहानी याद है। यूनानी इतिहास में ना केवल सिकन्दर की बहादुरी की प्रशंशा है बल्कि पोरस की प्रसंशा भी की गयी है। आइये आज हम आपको उस महान राजा पोरस की जीवनी से रूबरू करवाते है।

पोरस एक बहादुर राजा थे जिन्हें पुरु, पर्वतक या पुरूवास नाम से भी जाना जाता है। वे सिकंदर महान से युद्ध में लोहा लेने के कारण आज भी याद किये जाते हैं। उनका राज्यकाल 340-315 ईपू माना जाता है।

पोरस का साम्राज्य पंजाब में झेलम नदी से ले कर चेनाब नदी तक फैला हुआ था। यह दोनों नदी वर्तमान समय में पाकिस्तान देश का हिस्सा हैं। रणकौशल और नेतृत्व कुशल यह राजा महावीर योद्धा अवश्य था परंतु कई इतिहास कार उन्हें एक देशभक्त नहीं मानते हैं। इस राजा के बारे में जो भी ठोस जानकारी है वह ग्रीक साक्ष्य अनुसार है।

परिचय
चूँकि पोरस को लेकर अधिक साक्ष्य मौजूद नहीं हैं इसलिए उनकी वंशावली को लेकर स्पष्ठता से नहीं कहा जा सकता है।  कई भारतीय इतिहासकार मानते हैं कि वे महान योद्धा चंद्रवंशी राजा ययाति के बेटे पौरवा के वंश से थे। भागवत पुराण और महाभारत में ययाति का ज़िक्र आता है। पोरस का उत्तराधिकारी मलयकेतु था, जो पोरस के भाई का पोता था ।

पोरस का जन्म पंजाब की पृष्टभूमि में हुआ था, और आजीवन वह उसी क्षेत्र में रहे थे। पोरस के पुत्र झेलम नदी के उत्तरीय क्षेत्र में सिकंदर की सेना की एक छोटी टुकड़ी से युद्ध करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। झेलम नदी के किनारे हुए हाइडस्पेश युद्ध में सिकंदर जीता था या पोरस इस बात पर मतभेद है, कुछ हिस्टोरियंस तो दोनों के बीच संधि होने की बात कहते हैं।

पोरस और सिकंदर का युद्ध 
भारत देश पर यूनानी राजा सिकंदर का आक्रमण एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना थी। राजगद्दी पर 13 वर्ष राज्य करने के बाद पोरस का सामना सिकंदर से युद्धभूमि में हुआ था। जैसा की हम जानते हैं सिकंदर दुनियां जीत लेना चाहता था और इसी इरादे से भारत पर आक्रमण करने के लिए, उसने सिंधु नदी पार कर के तक्षशिला (अब उतर-पश्चिम पाकिस्तान) तक का सफर तय किया था। तक्षशिला पर उस वक्त अंभी राजा का शाशन था। उसने बिना प्रतिक्रमण किए सिकंदर के सामने घुटने टेक दिये थे। बल्कि उल्टा सिकन्दर का भव्य स्वागत किया गया और सोना-चांदी उपहार स्वरुप भेंट किया गया।

सिकंदर एक महान योद्धा था जिसकी ताकत के आगे बड़े-बड़े राजा-महाराजा भी बिना युद्ध लड़े ही हार मान लेते थे. ऐसे में पोरस का युद्ध करने का साहस सचमुच प्रशंशनीय है।
अब सिकंदर का अगला ध्येय पोरस था। अपनी बत्तीस हजार सैनिकों की विशाल सेना लिए वह झेलम नदी की और रुख करता है। नदी की दूसरी और अब उसका सामना एक ऐसे महावीर से था जो हार का स्वाद ही नहीं जानता था और आत्मविश्वास से भरपूर था।

हाइडस्पेश की लड़ाई / झेलम का युद्ध 
युद्ध से पहले सिकंदर ने पोरस के पास यह संदेश भिजवाया कि वह भी राजा अंभी की तरह बिना युद्ध किए आत्मसमर्पण कर दे। पोरस ने एक ही झटके में इस पेशकश को ठुकरा दिया। और उल्टा सिकंदर को खुली चुनौती दे दी और कहा कि-

अब हमारा सामना रणभूमि में होगा।

326 ईसापूर्व में लड़ा गया झेलम का यह युद्ध बहुत भीषण और विनाशकारी था। दोनों सेनाओं के अनगिनत योद्धा चोटिल और हताहत हुए।

पोरस की सेना 
इतिहासकार एरियन के अनुसार राजा पोरस के पास-

करीब तीन हजार पैदल सैनिक थे।
चार हजार घुड़सवार थे।
करीब तीन सौ रथी योद्धा थे।
इनके अलावा उनके पास प्रशिक्षित एक सौ तीस हाथीयों की फौज भी थी। जो सामने पड़ने वाली हर चीज को पैरों तले कुचल देते थे।
इसके अतरिक्त पोरस ने करीब २ हजार सैनिक और 120 रथ अपने पुत्र के साथ पहले ही भेज दिए थे। कुछ सैनिक शिविर में भी तैनात थे ताकि अगर दुश्मन वहां तक पहुँचता है तो उसे रोका जा सके।

सिकंदर की सेना 
माना जाता है कि सिकन्दर के शिविर में 1 लाख से भी अधिक लोग थे। इतिहासकार टॉर्न का मानना है कि-

सिकन्दर की सेना बहुत बड़ी थी, लेकिन इस युद्ध के लिए उसने 35-40 हजार लड़ाकू मकदूनियाई सैनिक प्रयोग किये थे जो घातक हथियारों से लैस थे।
सिकन्दर के घुड़सवारों की संख्या भी पोरस की अपेक्षा कहीं अधिक थी। हालांकि इस युद्ध के लिए उसने करीब 5000 घुड़सवार प्रयोग किये थे।
सिकन्दर की सेना में हाथी नहीं थे। कहा जा सकता है कि सिकन्दर की सेना पोरस के मुकाबले 3 से पांच गुना बड़ी थी।

महायुद्ध के दौरान सिकन्दर की रणनीति और पोरस की बहादुरी 
सिकंदर जानता था कि पोरस जैसे पराक्रमी राजा को हराना इतना आसान नहीं है। इसलिए उसने चालाकी से काम लिया। झेलम नदी के किनारे पर उसने अपनी सेना खड़ी कर दी और ऐसा दिखावा करने लगा मानो वे लोग नदी पार करने का रास्ता ढूंढ रहे हों। कई दिन इस तरह बीतने पर पोरस के पहरेदार कुछ कम चौकन्ने हो गए। इसी बीच सिकन्दर नदी की दिशा में करीब 17 मील ऊपर हज़ारों सैनिकों और घुड़सवारों के साथ नदी पार कर गया।

पोरस की सेना अभी भी यही मान रही थी कि सिकन्दर नदी पार करने का रास्ता ढूंढ रहा है जबकि सिकन्दर दूसरी और से खुद उनके समीप पहुँच चुका था। अचानक हुए हमले से पोरस की सेना घबड़ा गयी पर फिर भी उन्होंने कड़ा मुकाबला किया।

बारिश के कारण पोरस के रथ मिट्टी वाली जमीन पर सहजता से आगे नहीं बढ़ पा रहे थे और कीचड़ में धंस जा रहे थे। लेकिन पोरस की सेना में शामिल हाथियों ने सिकन्दर की सेना के पसीने छुड़ा दिए और पोरस की सेना को सम्भलने का मौका दिया। पर इसी बीच नदी के उस पार इंतजार करने का नाटक कर रहे सिकन्दर के कमांडरों ने भी नदी पार कर हमला बोल दिया।

पोरस युद्द के दौरान एक विशालकाय हाथी पर सवार हो सेना का संचालन कर रहा था। वह बहादुरी से अंत तक लड़ता रहा और सिकन्दर की सेना के छक्के छुड़ा दिए। सिकन्दर भी पोरस की बहादुरी देखकर दंग था, इससे पहले किसी राजा ने उसे कड़ा मुकाबला नहीं दिया था।

पर युद्ध के दौरान पोरस के दाएं कंधे पर चोट लग जाती है और वह रणक्षेत्र छोड़ कर चला जाता है।

युद्ध में नुक्सान 
चूँकि इतिहास हमेशा विजेता लिखता है इसलिए यूनानी इतिहासकार ने इस युद्ध में सिकन्दर की जीत को बढ़ा-चढ़ा कर बताया है। एरियन के अनुसार इस युद्ध में पोरस के करीब 20 हजार सैनिक और तीन हज़ार घुड़सवार मारे गए जबकि सिकन्दर की सेना के 500 से भी कम सैनिक, धनुर्धर और अश्वारोही मारे गए।

इस युद्ध के बाद सिकन्दर भारत में और आगे नहीं बढ़ा। माना जाता है की पोरस की बहादुरी देखकर और हाथियों के भय से सिकन्दर के योद्धा भारत में और आगे नहीं बढ़ना चाहते थे, इसलिए सिकन्दर ने पोरस को अपनी ओर मिलाना ही उचित समझा और अपने पुराने मित्र मोरोस (मौर्य) से प्रस्ताव भिजवाया। जिसके बाद दोनों राजा आपस में मिले।

सिकन्दर और पोरस की मुलाकात 
जब युद्ध जीतने के बाद सिकंदर पोरस से मिला तो उसने पूछा कि-

तुम्हारे साथ कैसा व्यवहार किया जाए ?

इसके उत्तर में पोरस ने कहा कि:- जैसा एक राजा दूसरे राजा के साथ करता है।

इन शब्दों को सुनने के बाद सिकंदर बहुत खुश हुआ और उसने यह फैसला किया कि वह पोरस को उसका राज्य लौटा देगा, बल्कि सिकन्दर ने उसका राज्य और भी बढ़ा कर दे दिया।

युद्ध के परिणाम को ले कर इतिहासकारों में मतभेद
कई भारतीय इतिहासकार लिखते हैं की, सिकंदर की जंग में बुरी तरह हार हुई इसी कारण उसे वापिस लौटना पड़ा था। परंतु इस बात पर कई जानकार बताते हैं की अगर पोरस युद्ध जीत गया था तो सिकंदर व्यास नदी तक जा ही नही सकता था। यह विस्तार पोरस के राज्य से कई गुना अंदर की और आगे है। ऐसा माना जाता है की, दोनों योद्धाओं में संधि हुई थी। जिसके अनुसार पोरस को सिकंदर के साथी और सहायक की तरह काम करना था। और इस के उपलक्ष में सिकंदर व्यास नदी तक जीते हुए सारे राज्य पोरस को सौंप देने वाला था।

पोरस के सामने सिकंदर की जीत को ले कर संदेह
हाइडस्पेश युद्ध में सिकंदर की जीत और जीत के बाद पोरस के राज्य पर कब्जा ना करने की बात पर विवाद है। चूँकि सिकंदर का जीवन चरित्र और आचरण दर्शाता है की वह एक शराबी, निर्दय, अत्याचारी और अत्यंत कुटिल लड़ाकू था। सत्ता हासिल करने के लिए उसने तो अपने ही पिता और भाई का कत्ल करवा दिया था। तो वह एक दुश्मन राजा के लिए इस तरह की दरियादिली कैसे दिखा सकता था। कुछ इतिहासकार बताते हैं की, सिकंदर के साथ ऐसे चापलूस इतिहासकार चलते थे जो, सच्चे तथ्यों पर लीपापोती कर के सिकंदर को ऊंचा और महान दर्शाते थे।

पोरस की मृत्यु
अगर हम पोरस को राजा पर्वतक ही समझे तो उसकी मृत्यु एक विषकन्या द्वारा हुई थी। और कुछ इतिहासकार यह बताते हैं कि सिकंदर के एक खास सेनानायक यूदोमोस ने राजा पोरस को 321 ईसा पूर्व से 315 ईसापूर्व समयकाल में कत्ल कर दिया था। इसके अलावा एक तर्क यह भी है की चन्द्रगुप्त मौर्य के करीबी आचार्य चाणक्य ने पोरस की हत्या करवा दी थी। ताकि वह आगे चल कर उनके विजय अभियान में रोड़ा ना बन सके। पोरस नाम के महान योद्धा के जीवन प्रसंग भले ही संदेह और रहस्य से भरपूर हों, पर उनकी वीरता पर कोई संदेह नहीं कर सकता है।
पोरस की शूरवीरता से प्रेरित होकर सोनी टीवी ने टीवी इतिहास का सबसे महंगा सीरियल पोरस बनाया है जिसकी लागत 500 करोड़ है और यह 260 एपिसोड का है इसे Sony Entertainment Television पर 27 November से दिखाया जा रहा रहा।