Friday, 1 December 2017

Current Affairs in Hindi (भाग-76)


  • इस प्रदेश की सरकार ने आगामी दिसम्बर और जनवरी माह में पटाखे जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है - छत्तीसगढ़
  • आईएफएफआई 2017 में इस फिल्म को सम्मानित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार प्रदान किया गया है - 120 बिट्स पर मिनट
  • इस राज्य के गुरुग्राम में कोरिया की समृद्ध कला, संस्कृति और विरासत पर दो दिवसीय ‘कोरिया संस्कृति और पर्यटन महोत्सव’ का उद्घाटन किया गया - हरियाणा
  • इस देश की नेता ऑंन्ग सैन सू की से देश में रोहिंग्या शरणार्थी संकट संभालने में उनकी "निष्क्रियता" और हिंसा को नजरन्दाज करने के लिए फ्रीडम ऑफ ऑक्सफोर्ड पुरस्कार को वापस लिया गया है - म्यांमार
  • भारत सरकार द्वारा इस देश के परिवहन मंत्रालय को 2.87 मिलियन डॉलर (करीब 18.5 करोड़ रूपए) की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी - अफगानिस्तान
  • आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा की वर्तमान रैंकिंग यह है - दूसरी
  • इंटरनेशनल ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा एंटी-डोपिंग के नियमों के उल्लंघन पर इस देश के पांच और प्रतियोगियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है - रूसकेंद्र सरकार ने देश के इतने सबसे पिछड़े जिलों में 'प्रधान मंत्री महिला शक्ति केंद्र' की स्थापना को मंजूरी दी है - 115
  • सरकार ने प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य इतने डॉलर प्रति टन तय कर दिया है - 850 डॉलर
  • आईएफएफआई ने इस अवॉर्ड के लिए नौ फिल्मों को मनोनीत किया है - आईसीएफटी यूनेस्को गांधी
  • राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और यह संस्थान सुनामी तैयारियों पर बहु-राज्य मेगा मॉक अभ्यास आयोजित करेगा - भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केन्द्र
  • पूर्वोत्तर ग्रामीण आजीविका परियोजना इस चार राज्यों के लिए शुरू की गयी है - मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा
  • निर्वाचन आयोग ने एकीकृत एआईएडीएमके को यह चुनाव चिह्न आवंटित किया है - दो पत्ती
  • इस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने योनो (You Need Only One) नामक एक संयुक्त एकीकृत ऐप शुरू किया है - भारतीय स्टेट बैंक
  • केंद्र सरकार ने एक ऐतिहासिक पहल में भारतीय वन (संशोधन) अध्यादेश, 2017 की घोषणा की है जिससे कि गैर वन क्षेत्रों में उगाए गए इस पेड़ को वृक्ष की परिभाषा के दायरे में लाए जाने से छूट मिलेगी - बांस
  • इस संस्थान द्वारा "पूर्वोत्तर ग्रामीण आजीविका परियोजना" का समर्थन किया जा रहा है - विश्व बैंक
  • प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मोबाइल एप्लिकेशन को शुरू किया है, जो कि नागरिक सेवाओं हेतु सरकार के लिए एक एकीकृत मंच है - उमंग (unified mobile app for new age)
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने इस वित्त आयोग की स्थापना को मंजूरी दे दी है - 15वें
  • हाल ही में राष्ट्रपति ने 1500 करोड़ की जोहार योजना इस राज्य में शुरू की है - झारखंड
  • पर्यावरण संगठन जर्मन वॉच द्वारा जारी किए गए जलवायु परिवर्तन परफॉर्मेंस इंडेक्स (CCPI) 2018 में भारत 56 देशों में से इस स्थान पर है - 14वें
  • इस संस्थान को टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा प्रकाशित ग्लोबल यूनिवर्सिटी एम्प्लॉबिलिटी रैंकिंग 2017 में शीर्ष 150 विश्वविद्यालयों में से 29वें स्थान पर रखा गया है - इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी)
  • भारत के राष्ट्रपति ने इस शहर में एससी और एसटी विधायक और संसद सदस्यों के फोरम द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय अम्बेडकर निर्वाचिका सभा का उद्घाटन किया - नई दिल्ली
  • महिला और बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने इस शहर में पंचायती राज संस्थानों और मास्टर प्रशिक्षकों की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों (ईडब्ल्यूआर) के लिए एक गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम लॉन्च किया - नई दिल्ली
  • प्रगति मैदान में आयोजित 37वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2017 में इस मंत्रालय को अपने रचनात्मक और सूचनात्मक प्रदर्शन के लिए कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है - स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
  • इस स्कीम के तहत, केंद्र सरकार ने रेडीमेड कपड़ों के निर्यात के लिए प्रोत्साहन दरों को दोगुना कर दिया है और 2% से 4% तक इसे बढ़ा दिया है - भारत से मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट्स स्कीम (MEIS)
  • इस राज्य के कोरापुट जिले के वार्षिक सांस्कृतिक त्योहार ‘परब-2017’ के तहत आदिवासी कला और संस्कृति का प्रदर्शन शुरू हुआ - उड़ीसा
  • बीएसई लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली बीएसई इंस्टीट्यूट लिमिटेड (बीआईएल) ने इस शहर में भारत की पहली अत्याधुनिक ब्लॉक चेन लैब स्थापित करने के लिए DLT लैब्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं - मुंबई
  • इन्हें हाल ही में राष्ट्रपति के निजी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है – विक्रम सिंह
  • इन्हें हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया – सत्य गोपाल
  • जिस देश के एथलीटों ने दिल्ली हाफ मैराथन के महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक जीता है- इथियोपिया
  • अफगानिस्तान एशिया कप अंडर-19 फाइनल मुकाबले में जिस देश को हराकर पहली बार चैंपियन बना है- पाकिस्तान
  • विश्व कैंसर शिखर सम्मेलन हाल ही में जिस शहर में शुरू हुआ है- मेक्सिको सिटी
  • भारत के जिस बल्लेबाज ने हाल ही में किसी टेस्ट मैच में सभी पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाला तीसरा भारतीय बल्लेबाज बन गया है- चेतेश्वर पुजारा
  • विश्व के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट जिस देश की क्रिकेट टीम को कोचिंग देने जा रहे हैं- ऑस्ट्रेलिया
  • जिस राज्य में वैज्ञानिकों ने नए परजीवी पौधे का पता लगाया है- नागालैंड
  • विश्व मत्स्य दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है- 21 नवंबर
  • विश्व प्रतिभा रैंकिंग में भारत जितने स्थान पर पहुंचा- 51वें
  • भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम पर अंतर्राष्ट्रीरय सेमिनार का आयोजन स्थल – नई दिल्ली
  • भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में प्रदर्शित फिल्म - बीआँड द क्लाउड (माजिद माजिदी)
  • वह भारतीय न्यायधीश जिन्हें हाल ही में अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का न्यायाधीश चुना गया – दलवीर भंडारी
  • भारत और म्यांमार के मध्य पहले संयुक्त युद्धाभ्यास का आयोजन स्थल – मेघालय
  • ‘सोलर पार्क परियोजना के लिए साझा बुनियादी ढांचा’ हेतु 98 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण के लिए एक गारंटी समझौते पर भारत ने इस अंतरराष्ट्रीय संस्था के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये – विश्व बैंक