Saturday 16 December 2017

Current Affairs in Hindi (भाग-78)


  • मालदीव और जिस देश के बीच हाल ही में मुक्त व्यापार समझौता हुआ- चीन
  • दिल्ली सरकार द्वारा जीबी पंत अस्पताल में दिल्ली वालों को जितने प्रतिशत आरक्षण देने का प्रस्ताव किया गया हैं- 50%
  • वह देश जो बारूदी सुरंग प्रतिबंध संधि से जुड़ने वाला 163वां देश बना- श्रीलंका
  • केंद्र सरकार हाल ही में दागी सांसदों और विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक मामलों के जल्द निपटारे हेतु जितने स्पेशल कोर्ट का गठन करेगी- 12
  • एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ युवा बॉक्सर के रूप में जिसे चुना गया है- सचिन सिवाच
  • नीरज वोरा का हाल ही में निधन हो गया है. वे जिस क्षेत्र से जुड़े थे- अभिनय एवं निर्देशन
  • फेडरल रिजर्व ने 13 दिसंबर 2017 को लिए गए फैसले में ब्याज दरों में जितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है- 0.25%
  • महाराष्ट्र सरकार ने हाल ही में पिछड़े वर्गों के लिए नॉन-क्रीमीलेयर की सीमा को बढ़ाकर जितने लाख किया है- 8 लाख
  • एशियन डवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष 2017-18 के लिए भारत की विकास दर का अनुमान सात प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है- 6.7 प्रतिशत
  • भारत और जिस देश ने 14 दिसम्बर 2017 को जल संसाधन, सड़क और समुद्री क्षेत्रों में सहयोग के लिए समझौतों पर हस्तानक्षर किये- मोरक्को
  • जिस देश ने राष्ट्रीय एफएम चैनलों का प्रसारण बंद करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है- नॉर्वे
  • यह रेलवे स्टेशन भारत का पहला ऊर्जा कुशल (एनर्जी एफिशिएंट) 'ए 1 श्रेणी' स्टेशन बन गया है - काचेगुड़ा
  • 2017-18 से 2019-20 की अवधि के लिए लांच किये गए खेलो इंडिया कार्यक्रम की कुल लागत है - 1756 करोड़ रुपये
  • इस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने पानी के भीतर मानचित्रण और निगरानी के लिए एअंडरवाटर रोबोट 'मंटाड्रॉइड' विकसित किया है - नेशनल सिंगापुर युनिवर्सिटी
  • एक नई पैन इंडिया छात्रवृत्ति योजना जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा, के तहत वार्षिक छात्रवृत्ति की राशि जो एक एथलीट को 8 वर्षों तक प्राप्त होगी - 5 लाख
  • केंद्रीय खेल मंत्रालय इस वर्ष को खेल वर्ष के रूप में मनाएगा – 2018
  • इस देश ने कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर में खेले गए हॉकी वर्ल्ड लीग में कांस्य पदक जीता है – भारत
  • यह स्थान 10वीं एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप की मेजबानी कर रहा है - वाको शहर, जापान
  • भारतीय तैराकी टीम ने इंडोनेशिया ओपन एक्वाटिक चैम्पियनशिप में 2017 में इतने स्वर्ण पदक जीते - 6 (1 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य पदक)
  • इस प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक को भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने येरारिग़नर (Yerarignar) पुरस्कार से सम्मानित किया था - प्रोफेसर एमएस स्वामिनाथन
  • वर्ष 2017 के व्यास सम्मान के लिए इस हिंदी साहित्यिक आलोचक को चुना गया है - ममता कालिया
  • जिस समुदाय से काचेगुड़ा रेलवे स्टेशन का नाम आया है वह है - काची समुदाय
  • इस वर्ष राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) प्रभाव में आया - 2013 (12 सितम्बर)
  • नेत्र चोटों के इलाज के लिए दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय (यूएससी) के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किये गए हाइड्रोजेल का नाम - पीएनआईपीएएम [पॉली (एन-आईसोप्रोपिलएक्रिलामाइड)]
  • भारत में डीएनए फिंगरप्रिटिंग के जनक कहे जाने वाले विद्वान का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया – लालजी सिंह
  • केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बीमारी के निदान के लिए पोलियो उन्मूलन की तर्ज पर घर-घर तक उपचार की पहुंच बनाने हेतु एक राष्ट्रव्यापी अभियान आरंभ किया – क्षय रोग (टीबी)
  • वह व्यक्ति/संस्था जिसे वर्ष 2017 के नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया – आईकैन
  • वह राज्य जिसमें ‘द मिलेनियर्स फार्मर्स स्कूल’ नामक जागरुकता अभियान आरंभ किये जाने की घोषणा की गयी – उत्तर प्रदेश
  • वह देश जिसकी महिला सेना को भारतीय सेना द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा – अफगानिस्तान
  • एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी का नाम – प्रदीप यादव
  • वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का नाम जिन्होंने एयर इंडिया के चेयरमैन के तौर पर चार्ज संभाल लिया – प्रदीप सिंह खरोला
  • जिस राज्य सरकार ने देश के सबसे स्वच्छ तीर्थ स्थल के रूप में कामख्या मंदिर को तैयार करेगी- असम
  • केंद्र सरकार ने जिस राज्य में एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र की स्थापना हेतु 75 करोड़ रुपये की मंजूरी दी- मेघालय
  • संयुक्त राष्ट्र ने जिस देश की राजधानी के रूप में येरुशलम की अमेरिकी मान्यता को खारिज किया- इजरायल
  • भारत ने कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जर्मनी को 2-1 से पराजित करते हुए जो पदक जीता- कांस्य पदक
  • जिस शहर में 11 से 12 दिसंबर 2017 को आसियान-भारत संपर्क शिखर सम्मेलन आयोजित होगा- नई दिल्ली
  • दक्षिण कोरिया, जापान और जिस देश ने उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों के कार्यक्रम के कारण बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच संयुक्त मिसाइल खोज अभ्यास शुरू किया है- अमेरिका
  • जिस बैंक ने लोगों को बैंक खातों में होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं के प्रति सचेत करने हेतु एसएमएस अभियान तथा मिस्ड कॉल हेल्पलाइन की शुरआत की है- भारतीय रिजर्व बैंक
  • अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस विश्वभर में जिस तारीख को मनाया जाता हैं- 11 दिसम्बर