Tuesday 17 July 2018

काइली जेनर ने तोड़ा मार्क जुकरबर्ग का रिकॉर्ड - अमेरिका की यंगेस्ट सेल्फमेड अरबपति

काइली जेनर अमेरिका की यंगेस्ट सेल्फमेड अरबपति बन गई है। फोर्ब्स के मुताबिक उनका 'काइली' मेकअप प्रोडक्ट ब्रांड 5,477 करोड़ रुपए का बन गया है। जिसके कारण वह 20 साल की उम्र में यंगेस्ट अरबपति बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग को भी पीछे छोड़ दिया है क्योंकि वह 23 साल की उम्र में अरबपति कारोबारियों की गिनती में शामिल हुए थे।     काइली जेनर ने तीन साल पहले 2015 में 2000 रुपये (29 डॉलर) इन्वेस्टमेंट से 'काइली' कस्मेटिक प्रोडक्ट की शुरूआत की थी। अभी तक कंपनी 4,313 करोड़ रुपए के मेकअप प्रोडक्ट बेच चुकी है। काइली के लिपस्टिक, आईशैडो किट, कंसीलर, कॉम्पैक्ट, लिप लाइनर जैसे प्रोडक्ट हैं। उनका बिजनेस मॉडल अल्ट्रालाइट स्टार्टअप की गिनती में आता है। फोर्ब्स के अनुसार उनका बिजनेस मॉडल ऐसा है जिसके कारण उनकी मार्केटिंग कॉस्ट बहुत कम आती है और पूरा प्रॉफिट जैनर की पॉकेट में जाता है।    उन्होंने शुरूआत में लिप्सटिक और मैचिंग लिपलाइनर बेचना शुरू किया जो उनके ट्रेडमार्क पाउट के कारण सबसे ज्यादा बिका। जेनर की कंपनी में 7 फुल टाइम और 5 पार्ट टाइम कर्मचारी हैं। वह मैन्युफैक्चरिंग, पैकेजिंग और सेल सहित सभी सर्विसेज आउटसोर्स करती हैं।

काइली जेनर अमेरिका की यंगेस्ट सेल्फमेड अरबपति बन गई है। फोर्ब्स के मुताबिक उनका 'काइली' मेकअप प्रोडक्ट ब्रांड 5,477 करोड़ रुपए का बन गया है। जिसके कारण वह 20 साल की उम्र में यंगेस्ट अरबपति बन गई हैं। इस मामले में उन्होंने फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग को भी पीछे छोड़ दिया है क्योंकि वह 23 साल की उम्र में अरबपति कारोबारियों की गिनती में शामिल हुए थे। 

काइली जेनर ने तीन साल पहले 2015 में 2000 रुपये (29 डॉलर) इन्वेस्टमेंट से 'काइली' कस्मेटिक प्रोडक्ट की शुरूआत की थी। अभी तक कंपनी 4,313 करोड़ रुपए के मेकअप प्रोडक्ट बेच चुकी है। काइली के लिपस्टिक, आईशैडो किट, कंसीलर, कॉम्पैक्ट, लिप लाइनर जैसे प्रोडक्ट हैं। उनका बिजनेस मॉडल अल्ट्रालाइट स्टार्टअप की गिनती में आता है। फोर्ब्स के अनुसार उनका बिजनेस मॉडल ऐसा है जिसके कारण उनकी मार्केटिंग कॉस्ट बहुत कम आती है और पूरा प्रॉफिट जैनर की पॉकेट में जाता है।

उन्होंने शुरूआत में लिप्सटिक और मैचिंग लिपलाइनर बेचना शुरू किया जो उनके ट्रेडमार्क पाउट के कारण सबसे ज्यादा बिका। जेनर की कंपनी में 7 फुल टाइम और 5 पार्ट टाइम कर्मचारी हैं। वह मैन्युफैक्चरिंग, पैकेजिंग और सेल सहित सभी सर्विसेज आउटसोर्स करती हैं।