Wednesday 28 March 2018

जानें क्या होता है ‘मॉण्ट्रियाक्स रिकार्ड’ (Montreux Record)


‘मॉण्ट्रियाक्स रिकॉर्ड’ अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व की आर्द्रभूमियों की ऐसी सूची है, जिसके अंतर्गत उन आर्द्रभूमियों को सम्मिलित किया जाता है जिनका तकनीकी विकास, प्रदूषण अथवा अन्य मानवीय हस्तक्षेपों के कारण पारिस्थितिकी चरित्र (ecological character) या तो बदल चुका है, या बदल रहा है, या फिर बदलने वाला है।

वर्तमान में भारत से केवलादेव घाना राष्ट्रीय उद्यान (राजस्थान) एवं लोकटक झील (मणिपुर) दो ऐसी आर्द्रभूमियाँ हैं, जिन्हें ‘मॉण्ट्रियाक्स रिकॉर्ड’ के अंतर्गत शामिल रखा गया है। हालाँकि इस सूची में पहले चिल्का झील (ओडिशा) को भी शामिल किया गया था, किन्तु ओडिशा सरकार के प्रयासों से स्थिति में आए सुधार को देखते हुए बाद में इसे मॉण्ट्रियाक्स रिकॉर्ड से बाहर कर दिया गया।