General Science MCQs in Hindi
भौतिक विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी, बैंकिंग, सिविल जज, डिस्ट्रिक्ट जज, पटवारी, वन विभाग, आईबीपीएस, पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर।
➦ कार्य का मात्रक है – [RRB 2005]
(a) जूल
(b) न्यूटन
(c) वाट
(d) डाइन
जूल
➦ प्रकाश वर्ष इकाई है – [ MPPSC 2009; JPSC 2013; SSC 2014, NDA 2017]
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश तीव्रता की
(d) द्रव्यमान की
दूरी की
➦निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है –
(a) अधि वर्ष
(b) चन्द्र माह
(c) प्रकाश वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं
प्रकाश वर्ष
➦ पारसेक (Parsec) इकाई है – [UPPCS 1997]
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश की चमक की
(d) चुम्बकीय बल की
दूरी की
➦ निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(a) डेसिबल – ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(b) अश्व शक्ति – शक्ति की इकाई
(c) समुद्री मील – दूरी की इकाई
(d) सेल्सियस – ऊष्मा की इकाई
सेल्सियस - ऊष्मा की इकाई
➦ ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है?
(a) ज्योति तीव्रता का
(b) ज्योति फ्लक्स का
(c) a एवं b दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं
ज्योति फ्लक्स का
➦ यंग प्रत्यास्थता गुणांक का S.I. मात्रक है – [RRB 2005]
(a) डाइन/सेमी
(b) न्यूटन/मी.
(c) न्यूटन/मी.2
(d) मी./से.
न्यूटन/मी.2
➦ निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं हैं? [RRB 2002]
(a) बल एवं दाब
(b) कार्य एवं ऊर्जा
(c) आवेग एवं संवेग
(d) भार एवं बल
बल एवं दाब
➦ शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की / का – [RRB 2002]
(a) समान गति होती है
(b) समान वेग होता है
(c) समान त्वरण होता है
(d) समान बल होता है
समान त्वरण होता है
और ऐसे ही कई प्रश्नों और उसके उत्तर देखने के लिए क्लिक करें:- भौतिक विज्ञान के प्रश्न-उत्तर हिंदी में
और ऐसे ही कई प्रश्नों और उसके उत्तर देखने के लिए क्लिक करें:- भौतिक विज्ञान के प्रश्न-उत्तर हिंदी में
No comments:
Post a Comment