Friday, 17 April 2020

Top 2800+ One Liner GK

One Liner GK 


Top One Liner Gk

One Liner Gk Question & Answer Should Be Part of your Study. General Knowledge is an Important part of every competitive examinations held in India. One Liner gk for banking,one liner gk for ssc and etc. Competitive examinations held across India generally asked questions from four main sections i.e. General Knowledge, Reasoning, English and Mathematics. General Knowledge is one subject which is very difficult to prepare and needed much time. Thus, candidates needs to have a thorough understanding of the subject. Since it is very difficult to revise all sections of One Liner Gk Questions few days before exams, therefore, I am presenting One Liner Approach To General Knowledge (GK) containing more than 2800+ questions frequently asked in various competitive examinations such as UPSC, SSC CGL, SSC CHSL, SSC TAX ASSISTANT, CDS, NDA, BANKS, LIC, RAILWAYS, MBA, PSC, etc. 

दोस्तों आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको 2800+ One Liner General Knowledge Question and Answer की एक महत्वपूर्ण सूची उपलब्ध करा रहें हैं। जो कि आपको सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बहुत उपयोगी सिद्द होंगी। आपलोग दिए गए टॉपिक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं

क्लिक करें:-  
































Tuesday, 7 April 2020

हनुमान के पुत्र मकरध्वज का जन्म कैसे हुआ

Hanuman Ji Ka Putra Makardhwaj


वनवास काल के दौरान जब  रावण सीता का अपहरण कर लेता हैं, तब सीता की खोज में श्री राम की मुलाकात हनुमान जी से होती है और वे सीता के खो जाने की कथा हनुमान को सुनाते हैं तब हनुमान और उनके सखा सुग्रीव और उसकी वानर सेना सीता की खोज में श्री राम एवम लक्ष्मण की मदद करते हैं बहुत प्रयासो के बाद जब श्री राम और उनके साथियों को यह पता चलता हैं कि सीता का अपहरण लंका पति रावण ने किया हैं तब वे हनुमान को समुद्र पार सीता की खोज में भेजते हैं। हनुमान मायावी थे वे अपनी शक्ति की सहायता से आकाश मार्ग से लंका पहुँचते हैं और लंका की अशोक वाटिका में बैठी सीता से मुलाकात करते हैं जिसके लिए वे सीता को श्री राम के दूत होने के प्रमाण के रूप में श्री राम द्वारा दी हुई मुद्रिका दिखाते हैं जिसे देखते ही सीता समझ जाती हैं और उन्हें यकीन हो जाता हैं कि उनके पति श्री राम उन्हें लेने आ चुके हैं हनुमान सीता की खबर लेने के बाद अशोक वाटिका में लगे वृक्षों के फल खाकर अपना पेट भरते हैं और पूरी अशोक वाटिका को उजाड़ देते हैं तब रावण के सेना के राक्षस हनुमान से युद्ध करते हैं लेकिन कोई उन्हें पकड़ नहीं पाता तब उन्हें रावण का पुत्र मेघनाद पकड़ने जाता हैं और पकड़ कर दरबार में रावण के सामने बंधी बनाकर लाता हैं तब हनुमान..........आगे पढ़ने के लिए लिए गए लिंक पर क्लिक करें:- हनुमान के पुत्र मकरध्वज का जन्म कैसे हुआ




Sunday, 5 April 2020

रामायण और इतिहास

14 वर्ष के वनवास में श्रीराम प्रमुख रूप से 17 जगह रुके, देखिए यात्रा का नक्शा


प्रभु श्रीराम को 14 वर्ष का वनवास हुआ। इस वनवास काल में श्रीराम ने कई ऋषि-मुनियों से शिक्षा और विद्या ग्रहण की, तपस्या की और भारत के आदिवासी, वनवासी और तमाम तरह के भारतीय समाज को संगठित कर उन्हें धर्म के मार्ग पर चलाया। संपूर्ण भारत को उन्होंने एक ही विचारधारा के सूत्र में बांधा, लेकिन इस दौरान उनके साथ कुछ ऐसा भी घटा जिसने उनके जीवन को बदल कर रख दिया।

रामायण में उल्लेखित और अनेक अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार जब भगवान राम को वनवास हुआ तब उन्होंने अपनी यात्रा अयोध्या से प्रारंभ करते हुए रामेश्वरम और उसके बाद श्रीलंका में समाप्त की। इस दौरान उनके साथ जहां भी जो घटा उनमें से 200 से अधिक घटना स्थलों की पहचान की गई है।

जाने-माने इतिहासकार और पुरातत्वशास्त्री अनुसंधानकर्ता डॉ. राम अवतार ने श्रीराम और सीता के जीवन की घटनाओं से जुड़े ऐसे 200 से भी अधिक स्थानों का पता लगाया है, जहां आज भी तत्संबंधी स्मारक स्थल विद्यमान हैं, जहां श्रीराम और सीता रुके या रहे थे। वहां के स्मारकों, भित्तिचित्रों, गुफाओं आदि स्थानों के समय-काल की जांच-पड़ताल वैज्ञानिक तरीकों से की। आओ जानते हैं कुछ प्रमुख स्थानों के नाम..   और अधिक जानकारी के लिए दिए गये लिंक पर किल्क करें:- क्लिक करें रामायण और इतिहास


Friday, 3 April 2020

भौतिक विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी

General Science MCQs in Hindi


भौतिक विज्ञान वस्तुनिष्ठ प्रश्न
युपीएससी, पीएससी, आईएएस, आरआरबी, बैंकिंग, सिविल जज, डिस्ट्रिक्ट जज, पटवारी, वन विभाग, आईबीपीएस, पीओ क्लर्क, एसबीआई, आरबीआई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर।


➦ कार्य का मात्रक है – [RRB 2005]
(a) जूल
(b) न्यूटन
(c) वाट
(d) डाइन

जूल


➦ प्रकाश वर्ष इकाई है – [ MPPSC 2009; JPSC 2013; SSC 2014, NDA 2017]
(a) दूरी की 
(b) समय की
(c) प्रकाश तीव्रता की
(d) द्रव्यमान की 

दूरी की


निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है –
(a) अधि वर्ष
(b) चन्द्र माह
(c) प्रकाश वर्ष
(d) इनमें से कोई नहीं

प्रकाश वर्ष


➦ पारसेक (Parsec) इकाई है – [UPPCS 1997]
(a) दूरी की
(b) समय की
(c) प्रकाश की चमक की
(d) चुम्बकीय बल की

दूरी की


➦ निम्नलिखित में से कौन-सा एक सुमेलित नहीं है ?
(a) डेसिबल – ध्वनि की प्रबलता की इकाई
(b) अश्व शक्ति – शक्ति की इकाई
(c) समुद्री मील – दूरी की इकाई
(d) सेल्सियस – ऊष्मा की इकाई

सेल्सियस - ऊष्मा की इकाई


➦ ल्यूमेन (Lumen) किसका मात्रक है?
(a) ज्योति तीव्रता का
(b) ज्योति फ्लक्स का
(c) a एवं b दोनों का
(d) इनमें से कोई नहीं

ज्योति फ्लक्स का


➦ यंग प्रत्यास्थता गुणांक का S.I. मात्रक है – [RRB 2005]
(a) डाइन/सेमी
(b) न्यूटन/मी.
(c) न्यूटन/मी.2
(d) मी./से.

न्यूटन/मी.2


➦ निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र नहीं हैं? [RRB 2002]
(a) बल एवं दाब
(b) कार्य एवं ऊर्जा
(c) आवेग एवं संवेग
(d) भार एवं बल

बल एवं दाब


➦ शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की / का –  [RRB 2002]
(a) समान गति होती है
(b) समान वेग होता है
(c) समान त्वरण होता है
(d) समान बल होता है

समान त्वरण होता है

और ऐसे ही कई प्रश्नों और उसके उत्तर देखने के लिए क्लिक करें:- भौतिक विज्ञान के प्रश्न-उत्तर हिंदी में


Thursday, 2 April 2020

BPSC Pre Exam Year-wise General Studies Solved Papers 1995 -2018

Bihar Psc 24 Years Prelims Solved Papers (1995-2018) Hindi Edition


BPSC PRE की तैयारी जितनी अच्छी होगी उतना ही लाभ Mains Exam में मिलेगा। इसलिए आप लोगों के लिए BPSC PRE Solved पेपर लाया हूँ (Year-wish Solved Paper) 100% सफलता के  तैयारी के लिए महत्वपूर्ण है।

Solved Paper बिहार लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित है इसमें BPSC के विगत  24 वर्षो का  हल प्रश्न पत्र दिया गया है जो अभ्यर्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी है 

नीचे दिये गये लिंक पे Click करने पर Solved Papers ओपन हो जायेगा।