Thursday, 25 October 2018

'सियोल शांति पुरस्कार-2018'

Prime Minister Modi Awarded the 2018 Seoul Peace Prize (Author: Rajeev Ranjan)


भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ष 2018 के 'सियोल शांति पुरस्कार' के लिए चयनित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार भारतीय और वैश्विक अर्थव्यवस्था में योगदान के लिए दिया जायेगा। 

पुरस्कार समिति ने भारत में अमीर और गरीब के बीच के सामाजिक और आर्थिक अंतर को कम करने के लिए उनकी 'मोदीनॉमिक्स' को सराहा है सियोल शांति पुरस्कार सांस्कृतिक फाउंडेशन के चेयरमैन क्वॉन ई-हायोक की अध्यक्षता में सियोल के जंग-यू में हुई चयन समिति की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सियोल शांति पुरस्कार

 चयन समिति के अध्यक्ष चोइ चुंग-हो ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चयन भारत के 1.35 अरब लोगों का जीवन सुधारने की खातिर उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए किया गया है

 उन्होंने लोक कल्याण के क्षेत्र में सुधार के लिए कई देशों के साथ आर्थिक संबंध स्थापित किए हैं 

 मोदी विश्व शांति और एशिया पैसिफिक क्षेत्र की स्थिरता के लिए बड़ा योगदान कर रहे हैं

 वह कूटनीति के जरिये अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा दे रहे हैं

 पुरस्कार चयन समिति ने प्रधानमंत्री मोदी को इस पुरस्कार के लिए 'उत्तम प्रत्याशी' बताया है मोदी इस पुस्कार को पाने वाले 14वें शख्स है

 समिति ने पीएम मोदी को सक्रिय विदेश नीति के जरिये वैश्विक और विश्व शांति में योगदान का श्रेय भी दिया है

 समिति ने खास तौर पर 'मोदी डॉक्टरेन' और 'एक्ट ईस्ट पॉलिसी' की जिक्र किया है

 इस पुरस्कार के साथ पीएम मोदी को 2 लाख डॉलर की राशि भी दी जाएगी


कैसे हुआ चयन?

बारह सदस्यीय चयन  समिति ने दुनिया भर के 100 से ज्यादा प्रत्याशियों के बीच से एक कड़ी, उद्देश्यपरक और गहन मंत्रणा के बाद विजेता का चुनाव किया है। जिन लोगों के बीच इस पुरस्कार के लिए मुकाबला था उनमें कई देशों के मौजूदा और पूर्व प्रमुख, राजनेता, बिजनेस जगत के दिग्गज, धार्मिक नेता, स्कॉलर, पत्रकार, सांस्कृतिक शख्सियतें, कलाकार, खिलाड़ी और अंतरराष्ट्रीय संगठन शामिल थे


सियोल शांति पुरस्कार के बारे में

➤ सियोल शांति पुरस्कार जीतने वालों में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के चेयरमैन जुआन एंटोनियो समरंच, अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज शुल्ट्ज, एनजीओ डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर, नोबेल शांति पुस्कार विजेता, डेनिस मुकवेज और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कोफी अन्नान और बान की मून शामिल हैं

 यह गौर करने लायक बात है कि जिन 13 लोगों को यह पुरस्कार मिला उनमें से चार को नोबेल शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया

 इनमें एनजीओ डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर, कोफी अन्नान, ग्रामीण बैंक के संस्थापक मोहम्मद यूनुस और पंजी हॉस्पिटल के संस्थापक डेनिस मुकवेज शामिल हैं

 वर्ष 1990 में सियोल में आयोजित 24वें ओलंपिक खेलों के समापन के बाद सियोल शांति पुरस्कार की स्थापना की गई थी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के पूर्व अध्यक्ष जुआन एंटोनियो समरंच को सबसे पहले इस सम्मान से नवाजा गया था

Wednesday, 24 October 2018

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मैं नहीं हम' ऐप लांच किया

PM Modi to launch 'Main Nahin Hum' portal (Author: Rajeev Ranjan)


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 24 अक्टूबर 2018 को 'मैं नहीं हम' पोर्टल और ऐप लौंच किया। ये पोर्टल 'सेल्‍फ फॉर सोसायटी' की थीम पर काम करेगा। इससे आईटी पेशेवरों और संगठनों को सामाजिक सरोकार की दिशा में काम करने के लिए एक मंच मिलेगा। इसके माध्यम से समाज के कमजोर तबके को प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई उद्योगपतियों से मिले और आईटी पेशेवरों तथा आईटी और इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनियों के कर्मचारियों को संबोधित किया इस अवसर पर देश भर के 100 से ज्‍यादा स्‍थानों से आईटी और इलेक्‍ट्रॉनिक विनिर्माता वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आयोजन से जुड़े

उद्देश्य

इसका उद्देश्य आईटी क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन होने वाले लाभ का फायदा समाज के कमजोर तबकों को पहुँचाना  है, यही नहीं पोर्टल के जरिए समाज की बेहतरी के लिए काम करने के इच्‍छुक लोगों की व्‍यापक सहभागिता को भी बढ़ावा दिया जा सकेगा


'मैं नहीं हम' नाम क्यों?

यह पोर्टल पर आईटी क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों, सामाजिक संगठनों और समाज सेवा से जुड़े लोगों को एक साथ लाने का काम करेगा और इसलिए इसका नाम 'मैं नहीं हम' रखा गया है

डिजिटल भारत का हिस्सा

मोदी सरकार का ये कदम उनके डिजिटल भारत का ही हिस्सा है, जिसके जरिए वो आम लोगों को आईटी के जरिए एक साथ मंच पर लाना चाहती है इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बिना कागज के इस्तेमाल के सरकारी सेवाएं इलेक्ट्रॉनिक रूप से जनता तक पहुंच सकें. इस योजना का एक उद्देश्य ग्रामीण इलाकों को हाई स्पीड इंटरनेट के माध्यम से जोड़ना भी है

'मैं नहीं, हम' नारे का इस्तेमाल

ekawaz18 ने आपको बहुत पहले ही अपने आर्टिकल में बता दिया था कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने 'मैं नहीं, हम' नारे का इस्तेमाल किया था। कांग्रेस से पहले इस नारे का इस्तेमाल बीजेपी ने वर्ष 2011 में किया था। 'मैं नहीं, हम' का नारा नरेन्द्र मोदी ने फरवरी 2011 में ही दिया था मोदी का यह कैंपेन गुजरात सरकार के कामों से जुड़ा हुआ था

Thursday, 18 October 2018

हिमाचल प्रदेश में सुरंग के अंदर देश का पहला रेलवे स्टेशन बनेगा



हिमाचल प्रदेश में सुरंग के अंदर रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा जो देश में इस तरह का पहला स्टेशन होगा 

➤ हिमाचल प्रदेश के केलांग में बनने वाला यह स्टेशन समुद्र तल से तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर होगा

 यह चीन और भारत सीमा के लिहाज से रणनीतिक महत्व के भानुपल्ली-बिलासपुर-मनाली-लेह रेलमार्ग का हिस्सा है 

➤ कोलकाता एवं दिल्ली में कई ऐसे मेट्रो स्टेशन हैं जो जमीन के अंदर बने हैं, लेकिन देश में जल्द ही अब एक रेलवे स्टेशन भी ऐसा होगा जो सुरंग के भीतर बनाया जाएगा


परियोजना की लागत

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार परियोजना की लागत 83,360 करोड़ रुपये आंकी गई है इस रेलमार्ग के लिए अंतिम सर्वेक्षण 30 महीनों में पूरा होने की उम्मीद है


केलांग के बारे में

केलांग, हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले का प्रशासनिक केंद्र है। यह मनाली से 26 किलोमीटर और भारत-तिब्बत सीमा से 120 किलोमीटर दूर है


27 किलोमीटर लंबी सुरंग

यह स्टेशन लगभग 3,000 मीटर की ऊंचाई पर होगा और अंदर 27 किलोमीटर लंबी सुरंग का हिस्सा होगा। इस मार्ग पर 74 सुरंग बननी हैं साथ ही 124 बड़े पुल और 396 छोटे पुलों का भी निर्माण किया जाना है


कार्य तीन चरणों में पूरा

यह कार्य तीन चरणों में पूरा किया जाएगा पहले फेस में डिजिटल माध्यम से मॉडलों का मूल्यांकन होगा, दूसरे फेज में बेहतर अलाइनमेंट को लेकर काम होगा तीसरे फेज में पुल और सुरंगों की एक परियोजना रिपोर्ट बनेगी इसमें अधिकतर पुल और सुरंगे होंगी


दिल्ली और लेह के बीच समय की बचत

इस रेलमार्ग के पूरा हो जाने पर दिल्ली एवं लेह के बीच की दूरी पूरा करने में लगने वाला समय लगभग आधा हो जाएगा फिलहाल इस दूरी को पूरा करने में लगभग 40 घंटे लगते हैं, रेलमार्ग बनने के बाद यह समय लगभग 20 घंटे हो जाएगा

इस मार्ग के पूरा होने पर बिलासपुर और लेह के बीच में सुंदरनगर, मंडी, मनाली, केलांग, कोकसार, दारचा, उप्शी और कारू रेलवे स्टेशन होंगे यह रेलमार्ग भारत और चीन सीमा पर सामान तथा कर्मचारियों की आवाजाही के लिहाज से रणनीतिक तौर पर अहम है


लेह-मनाली-हाईवे

लेह-मनाली हाईवे (500 किलोमीटर) बर्फबारी के वजह से सात महीने के लिए देश और दुनिया से कटा रहता है यहाँ पर रोहतांग पास के अलावा, बारालाचा, तंगलंगला, दारचा, केलांग जैसे स्थानों पर भारी बर्फ गिरती है और हाईवे पूरी तरह से बंद हो जाता है. रोहतांग पास से आगे वाहनों की आवाजाही बंद हो जाती है


पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण

यह परियोजना देश की सामरिक जरूरतों, सामाजिक-आर्थिक विकास और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैइससे लेह-लद्दाख के विकास में तेजी आएगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। अभी लेह से सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन हिमाचल प्रदेश का भानुपल्ली है और वहाँ से लेह की दूरी 730 किलोमीटर है रेल सेवा शुरू होने से पूरे वर्ष आवागमन संभव हो सकेगा। चीन की सीमा के नजदीक होने के कारण यह रेल परियोजना सामरिक रूप से भी बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए इसके निर्माण में भारतीय सेना की जरूरतों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है


ट्रेन में विशेष तरह के कोच

अधिक ऊंचाई की वजह से लेह-लद्दाख में ऑक्सीजन की कमी रहती है इसे ध्यान में रखकर यहां चलने वाली ट्रेन में विशेष तरह के कोच लगाए जाएंगे। स्टेशन के बनावट में भी इसका ध्यान पूरा रखा जाएगा कि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो


केंद्रीय बजट में 422 करोड़ रुपये का प्रावधान

हिमाचल में रेलवे के विकास हेतु वर्ष 2018-19 के केंद्रीय बजट में 422 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। जिसे प्रस्तावित चार रेल परियोजनाओं पर खर्च किया जाएगा इस बजट में सबसे ज्यादा राशि 120 करोड़ रुपए चंडीगढ़-बद्दी रेल लाइन (33.23 किमी), 120 करोड़ ही भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेलवे लाइन (63.1 किमी) के लिए दी गई है

बिहार में महिलाओं की सहायता हेतु इंदिरा शक्ति एप्प लॉन्च किया गया


राजीव गांधी की 74वीं जयंती के अवसर पर 20 अगस्त 2018 को इंदिरा शक्ति एप्प लॉन्च किया गया इस मोबाइल एप्प का उद्देश्य मुसीबत में फंसी महिलाओं को त्वरित सहायता एवं सुरक्षा उपलब्ध कराना है।

यह एप्प भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर रखा गया है भारत में विभिन्न एप्प कार्यरत हैं लेकिन बिहार में अभी तक किसी एप्प की विशेष पहुंच नहीं थी जिसके चलते इंदिरा शक्ति एप्प को लॉन्च किया गया


इंदिरा शक्ति एप्प की विशेषताएं

➤ यह एप्प महिलाओं की सुरक्षा के लिहाज से बनाया गया बेहद उपयोगी एप्प है एक बार डाउनलोड करने के बाद यह एप्प ऑफलाइन भी काम करता है

 इसमें सेफ्टी फीचर के तौर पर महिला को चार लोगों के मोबाइल नंबर दर्ज करने होते हैं आपातकाल में उपयोग हेतु इसमें दो विकल्प दिए गये हैं

 पहला, आवश्यकता पड़ने पर एप्प ऑन करें और ‘प्रेस’ बटन को दबाना होता है बटन दबाते ही दर्ज किये गये नंबर पर स्वतः ही कॉल तथा मेसेज चला जायेगा

 दूसरा, यदि महिला अथवा उपयोगकर्ता मोबाइल अनलॉक करने की स्थिति में नहीं है तो वह मोबाइल के पावर बटन को तीन बार दबाये, इससे दर्ज किये गये नंबरों पर कॉल तो जाएगा ही साथ ही सहायता की मांग का मेसेज भी चला जायेगा


क्या है विशेष?

सबसे खास विशेषता यह है कि दोनों ही विकल्पों में मेसेज के साथ-साथ मुसीबत में पड़े व्यक्ति की लोकेशन भी दर्ज किये गये नंबरों पर मेसेज के साथ ही भेजी जाती है इसे गूगल प्ले स्टोर से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है इसे भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को समर्पित किया गया है तथा उन्हीं के नाम पर इसका नाम रखा गया है

एप्प विकसित करने में विशेष योगदान देने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के राष्ट्रीय सचिव (बिहार प्रभारी) राजेश लिलोथिया के अनुसार, एप्प के बारे में अधिक से अधिक महिलाओं को जोडने के इरादे से प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालय प्रोफेसरों से मदद ली जा रही है तथा उन्हें सुरक्षा उपायों के बारे में जागरुक भी किया जा रहा है। यह एप्प ‘एसओएस’ की तर्ज पर काम करता है

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में (अक्टूबर, भाग-1)

Current Affairs One-Liners (Author: Rajeev Ranjan)

  • जिस देश में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की 17वीं सीएचजी बैठक आयोजित की गई- ताजिकिस्तान
  • हाल ही में इंडोनेशिया और किस देश के बीच समन्वयित गश्त का आयोजन इंडोनेशिया में किया जा रहा है- भारत
  • कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी और सीईओ पी.एस. जयकुमार को जितने साल का कार्यकाल विस्तार दिया है- एक साल
  • निजी इक्विटी फर्म क्रिस कैपिटल ने देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के जिस पूर्व चेयरपर्सन को सलाहकार नियुक्त किया है- अरुंधती भट्टाचार्य
  • विश्व बैंक द्वारा हाल ही में जारी मानव पूँजी सूचकांक में भारत को दिया गया स्थान है – 115वां
  • वह देश जिसकी द्वारा निर्मित सोयुज रॉकेट की आपात लैंडिंग करवानी पड़ी – रूस
  • वह नदी जिसके लिए केंद्र सरकार ने पहली बार न्यूनतम मात्रा में पानी के प्रवाह को अनिवार्य करने की घोषणा की है –गंगा
  • असम का वह स्थान जहाँ हाल ही में रोल-ऑन-रोल-ऑफ (रो-रो) सेवा आरंभ की गई – माजुली
  • पर्यावरणविद तथा गंगा एक्ट की मांग करने वाले एक्टिविस्ट जिनका हाल ही में निधन हो गया – प्रोफेसर जी डी अग्रवाल
  • वोडाफोन द्वारा हाल ही में महिला सुरक्षा के लिए आरंभ की गई पहल का नाम है – सखी
  • बॉस्टन कंसल्टिंग ग्रुप (बीसीजी) के मुताबिक किस वर्ष तक भारत दुनिया का 11वां सबसे अमीर देश बन जाएगा- साल 2022
  • एचएसबीसी की सालाना एक्सपैट एक्सप्लोरर रिपोर्ट के अनुसार, रहने और काम करने के लिए दुनिया का सबसे अच्छा देश जो है और वह पिछले चार साल से इस सूची में शीर्ष पर है- सिंगापुर
  • वह अफ्रीकी देश जिसने देश में चीन के साथ $40 करोड़ की लागत वाले 'मममाह एयरपोर्ट' बनाने का सौदा रद्द कर दिया है- सियरा लियोन
  • हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2018 के मुताबिक, सिंगापुर को पछाड़कर किस 
  • Like us on facebook:- https://www.facebook.com/ekawaz18/
  • देश का पासपोर्ट दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट बन गया है- जापान
  • किसने 10 अक्टूबर 2018 को एशियन पैरा गेम्स इतिहास में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बन गए- हरविंदर सिंह
  • रिसर्च फर्म ऑक्सफेम द्वारा मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, असमानता दूर करने की प्रतिबद्धता के मामले में 157 देशों की सूची में कौन देश 147वें स्थान पर है- भारत
  • पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा इस समय से देश के 24 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में भारत का पहला राष्ट्रीय पर्यावरण सर्वेक्षण कराये जाने की घोषणा की गई – जनवरी 2019
  • इन्हें हाल ही में भारत का नया सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया – तुषार मेहता
  • वह यूनिवर्सिटी जिसने हाल ही में विश्व की पहली बायोइलेक्ट्रिक मेडिसिन विकसित की है – वाशिंगटन यूनिवर्सिटी
  • हाल ही में दक्षिण भारतीय राज्यों में आये चक्रवातीय तूफान का नाम है – तितली
  • एसिड अटैक पीड़िताओं के लिए चलाया जा रहा वह कैफे जिसे हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नौ महीने का वक्त दिया है – शीरोज हैंगआउट
  • इन्होने हाल ही में आईडीबीआई बैंक के एमडी तथा सीईओ का पदभार संभाला है – राकेश शर्मा
  • रायबरेली के पास इस रेलगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी - न्यू फरक्का एक्सप्रेस
  • हाल ही में इन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का चीफ नियुक्त किया गया है – जनरल असीम मुनीर
  • भारतीय वायुसेना द्वारा लॉन्च की गई मोबाइल हेल्थ एप्लीकेशन का नाम है – मेड-वॉच
  • वह कम्पनी जिसे हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (ISSA) गुड प्रैक्टिस अवार्ड प्रदान किया गया – ESIC
  • वह भारतीय महिला खिलाड़ी जिसने युवा ओलिंपिक, 2018 में लड़कियों के 44 किलोग्राम वर्ग में जुडो में रजत पदक जीता – तबाबी देवी
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के इस वरिष्ठ पत्रकार की गुमशुदगी पर चिंता जताई है – जमाल खशोज्जी
  • वह वैश्विक संस्था जिसकी रिपोर्ट के अनुसार कोका कोला, पेप्सिको और नेस्ले विश्व भर में सबसे अधिक प्लास्टिक कचरा फैलाती हैं – ग्रीनपीस
  • आईपीसीसी द्वारा जारी रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि ग्रीन हाउस गैसों के मौजूदा उत्सर्जन स्तर को देखते हुए 2030  तक दुनिया का तापमान कितना बढ़ जाएगा – 1.5 डिग्री
  • सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्येक घंटे जान गंवाने वाले लोगों की संख्या है – 17
  • इन्होने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अमेरिका की राजदूत पद से इस्तीफा दे दिया – निक्की हेली
  • हाल ही में जिस राज्य के सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले संविधान पीठ के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की गई है- केरल
  • केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कंपनियों के लिए 2017-18 का आयकर रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर जितने अक्टूबर कर दी-31 अक्टूबर
  • हाल ही में किस देश ने अपने युद्धपोत से विश्व युद्ध-II का प्रतीक 'उगते सूर्य' वाला झंडा हटाने की दक्षिण कोरिया की मांग को खारिज किया है और इंटरनैशनल फ्लीट रिव्यू (नौसेना अभ्यास) से हट गया है- जापान
  • चीन और किस देश के बीच व्यापार युद्ध के गहराने और बीजिंग की ओर से दक्षिण चीन सागर में सैन्य मौजूदगी में वृद्धि करने को लेकर बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने बीजिंग में मुलाकात की- अमेरिका
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में निर्माण कुसुम योजना को लांच किया- ओडिशा
  • वह राज्य जहाँ मुख्यमंत्री सशक्त किसान योजना तथा मुख्यमंत्री कृषि समूह योजना लॉन्च की गई – अरुणाचल प्रदेश
  • रामनाथ कोविंद द्वारा इस देश की यात्रा के दौरान दो करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया गया तथा नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये – ताजिकिस्तान
  • आरएएफ की पांच नई बटालियनों के गठन के बाद देश में कुल बटालियनों की संख्या हो जाएगी – 15
  • वह राज्य जिसने आतंकवाद निरोधक बल ‘कवच’ का गठन किया है – हरियाणा
  • वह स्थान जहाँ जीका वायरस से 22 लोगों के संक्रमण की पुष्टि की गई है – जयपुर
  • भारत और जिस देश के बीच द्विपक्षीय समुद्री युद्धाभ्यास (जेआईएमईएक्स) 07 अक्टूबर 2018 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शुरू हुआ है- जापान
  • अमेरिका के साथ व्यापार युद्ध के बीच चीन के सेंट्रल बैंक 'पीपल्स बैंक ऑफ चाइना' (पीबीओसी) ने इस साल 15 अक्टूबर से सीआरआर (भारत में सीआरआर) में जितने प्रतिशत कटौती की घोषणा की है-1 प्रतिशत
  • विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की आर्थिक वृद्धि में मजबूती आ रही है और चालू वित्त वर्ष में इसके 7.3 प्रतिशत तक बढ़ने व अगले दो वित्त वर्षों में इसके कितने प्रतिशत तक पहुँचने का अनुमान है-7.5 प्रतिशत
  • विश्व चैंपियन भारत ने किस देश को 144 रनों से हराकर रिकॉर्ड छठी बार U-19 एशिया कप जीत लिया है- श्रीलंका
  • नासा ने तकनीकी कारणों से किस ग्रह पर स्थित क्यूरियोसिटी रोवर का एक कंप्यूटर अस्थाई रूप से बंद कर दिया है ताकि 15 सितंबर से निष्क्रिय पड़े इस कंप्यूटर से दोबारा साइंस और इंजीनियरिंग डेटा एकत्रित हो सके- मंगल ग्रह
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 अक्टूबर 2018 को किस राज्य में निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन किया- उत्तराखंड
  • इन्होंने हाल ही में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के 114वें न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है – ब्रेट कावानाह
  • वह राज्य जहाँ जेल प्रशासन ने देश में पहली बार कैदियों को अपने परिवार और रिश्तेदारों को वीडियो कॉल करने की सुविधा प्रदान की है – महाराष्ट्र
  • गृह मंत्रालय द्वारा रैपिड एक्शन फोर्स की इतनी नई बटालियनों को मंज़ूरी प्रदान की है – पांच
  • भारत का वह स्थान जहाँ एशिया का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर स्थापित किया जायेगा – पटना
  • वह क्षेत्र जहाँ के अल्फोंसो आमों को हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया – कोंकण
  • वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने फ्यूचर ऑफ वर्क इन इंडिया रिपोर्ट जारी की – विश्व आर्थिक मंच    
  • भारत और जिस देश ने सैन्य सहयोग, विशेषकर रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं- कजाकिस्तान
  • अंतर्राष्ट्रीय भारतीय विज्ञान उत्सव 2018 उत्तर प्रदेश के जिस शहर में 5 अक्टूबर 2018 को शुरू हुआ- लखनऊ
  • वेस्टइंडीज के खिलाफ राजकोट में जारी पहले टेस्ट में 04 अक्टूबर 2018 को विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर अपना इतना अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा कर लिया हैं-30वां
  • दक्षिण कोरिया की एक अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति ली म्यूंग-बाक को भ्रष्टाचार का दोषी ठहराते हुए जितने साल जेल की सजा सुनाई है-15 साल
  • हिग्स बोसॉन कण को 'द गॉड पार्टिकल' का नाम देने वाले जिस नोबेल पुरस्कार विजेता का 96 वर्ष में निधन हो गया है- लियोन लीडरमैन
  • हाल ही में सरकार द्वारा यात्री के चेहरे और बायोमैट्रिक से एयरपोर्ट पर इंट्री करने की सुविधा जारी की गई, इस सुविधा का नाम है – डिजी यात्रा
  • भारत की यात्रा पर आये रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये – आठ
  • भारतीय मूल की वह अधिकारी जिसे हाल ही में ट्रम्प प्रशासन द्वारा अमेरिकी परमाणु विभाग का प्रमुख नियुक्त किया गया – रीता बरनवाल
  • Like us on facebook:- https://www.facebook.com/ekawaz18/
  • वर्ष 2018 के नोबल शांति पुरस्कार के लिए इस यजीदी दुष्कर्म पीड़िता को संयुक्त रूप से कांगो के डॉ मुकवेगे के साथ चयनित किया गया है – नदिया मुराद
  • भारतीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में जिन्हें नियुक्त किया गया है – मदन भीमराव
  • किस राज्य सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी कर बताया है कि अफसरों को अब अपने घर से ऑफिस जाने और 1,000 किलोमीटर तक गैर-आधिकारिक यात्रा के लिए सरकारी वाहनों का इस्तेमाल करने पर 1,000 रुपये देने होंगे- हरियाणा सरकार
  • इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी के कारण प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए जिस देश ने 'ऑपरेशन समुद्र मैत्री' लॉन्च किया है- भारत
  • इंग्लैंड के जिस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है- ऐंड्रयू स्ट्रॉस
  • आरबीआई ने हाल ही में नियमों का पालन नहीं करने को लेकर जिस बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है- फेडरल बैंक
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 3 अक्टूबर 2018 को किस जस्टिस को भारत के 46वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ दिलाई- रंजन गोगोई
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सड़क यातायात एवं सड़क उद्योग के क्षेत्र में भारत और किस के बीच द्विपक्षीय सहयोग के लिए समझौता-ज्ञापन को मंजूरी दे दी है- रूस
  • चंदा कोचर के स्थान पर इन्हें हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक का एमडी और सीईओ बनाया गया है – संदीप बक्शी
  • वह राज्य जहाँ मुंबई के बाद स्वच्छ रेल आरंभ की गई है – दिल्ली
  • वह बैंक जिसने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर का उद्यमी जागरूकता अभियान “उद्यम अभिलाषा” लॉन्च किया है – सिडबी
  • नोबेल पुरस्कार की रसायन विज्ञान श्रेणी में पुरस्कृत किये जाने वाले वैज्ञानिकों में अमेरिकी वैज्ञानिक फ्रांसेस अर्नोल्ड, जॉर्ज पी स्मिथ के अलावा तीसरे वैज्ञानिक हैं - ग्रेगोरी विंटर
  • वह स्थान जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली बैठक का आयोजन किया – नई दिल्ली
  • वह अंतरराष्ट्रीय संस्था जिसने हाल ही में वैश्विक स्वच्छता एवं स्वास्थ्य दिशा-निर्देश जारी किये – संयुक्त राष्ट्र
  • इस देश को हाल ही में युवा ओलंपिक खेलों का आयोजक चयनित किया गया है – अर्जेंटीना
  • इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय कार्मिक प्रबंधन संस्थान के एनआईपीएम रत्न पुरस्कार से नवाजा गया है - डॉ. तपन कुमार चंद 
  • इन्होने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया – जस्टिस रंजन गोगोई
  • इन्होने हाल ही में महानिदेशक एयर (ओपीएस) के रूप में कार्यभार संभाला – एयर मार्शल अमित देव
  • वह स्थान जहाँ भारत,  ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका की नौसेनाओं के बीच संयुक्त बहुराष्ट्रीय सामुद्रिक अभ्यास आईबीएसएएमएआर आयोजित किया जा रहा है - सिमन्स टाउन 
  • वह राज्य जिसे स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण पुरस्कार-2018 का सर्वोच्च सम्मान मिला है – हरियाणा
  • वह भारतीय मूल की महिला अधिकारी जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया गया – गीता गोपीनाथ
  • वर्ष 2018 के भौतिकी के नोबेल पुरस्कारों की घोषणा की गई जिसमें शामिल महिला वैज्ञानिक का नाम है - डोना स्ट्रिकलैंड
  • इन दो वैज्ञानिकों को चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है - जेम्स पी एलिसन और तासुकू होंजो
  • राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना (एनआरसीपी) के माध्यम से जम्मू और कश्मीर के इस जिले के लिए नदी प्रदूषण समाप्ति योजना को मंजूरी दी गई है – उधमपुर
  • किस देश ने हाल ही में पहली बार एक साथ हाइपरसॉनिक विमान के तीन मॉडलों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया- चीन
  • अमेरिका और किस देश के बीच 30 सितम्बर 2018 को नाफ्टा समझौते (उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते) को लेकर सहमति बन गई- कनाडा
  • तुर्की में आयोजित विश्व कप फाइनल्स में भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने महिलाओं की रिकर्व स्पर्धा में लिजा उनरू को हराकर जो पदक जीत लिया है- कांस्य पदक
  • वह देश जिसके वैज्ञानिकों ने पश्चिमी घाट में छिपकली की दो नई प्रजातियां 'मॉन्टाने फॉरेस्ट' और 'स्पिनी-हेडेड फॉरेस्ट' खोजीं हैं- भारत
  • हाल ही में समाप्त हुए एशिया क्रिकेट कप 2018 में प्लेयर ऑफ द सीरीज जिसे चुना गया- शिखर धवन
  • वह राज्य जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 190 करोड़ रुपये के निवेश के साथ आधुनिक खाद्य प्रसंस्करण सुविधाओं का उद्घाटन किया – गुजरात
  • यह भी पढ़ें: करेंट अफेयर्स ( सितम्बर, भाग-2)
  • यह भी पढ़ें: करेंट अफेयर्स (सितम्बर, भाग-1)
  • वह राज्य जिसने चाय बागानों में कार्यरत महिलाओं को मातृत्व लाभ दिए जाने की घोषणा की – असम
  • वह तकनीकी कम्पनी जिसके साथ आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने #LooReview अभियान आरंभ किया है – गूगल
  • पेट्रोलियम मंत्रालय ने वैकल्पिक ईंधन के उपयोग के तौर पर कंप्रेस्ड बायो गैस को बढ़ावा देने हेतु इस पहल का आरंभ किया – स्टैट
  • वह देश जहाँ टेस्ट ट्यूब तकनीक द्वारा शेर के शावकों के जन्म में सफलता हासिल की गई – दक्षिण अफ्रीका

करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में (सितम्बर, भाग-2)

Current Affairs One-Liners (Author: Rajeev Ranjan)

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने सेंट्रलाइज्ड इनफार्मेशन एंड मैनेजमेंट सिस्टम के क्रियान्वयन के लिए जितने आईटी कंपनियों को शार्टलिस्ट किया है- पांच
  • भारत ने संयुक्त राष्ट्र के सोलर प्रोजेक्ट के लिए कितने मिलियन डॉलर का योगदान दिया है-1 मिलियन डॉलर (आप पढ़ रहें हैं ekawaz18.com पर)
  • वह फिल्म जो ऑस्कर 2019 हेतु भारत की आधिकारिक प्रविष्टि है- विलेज रॉकस्टार
  • कानून मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में प्रति दस लाख लोगों पर केवल इतने जज हैं-19
  • वह देश जिसमें पहली बार किसी महिला ने टीवी पर शाम का न्यूज बुलेटिन दिया- सऊदी अरब
  • सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने हॉटस्टार के जिस सीईओ को फेसबुक इंडिया का उपाध्यक्ष और एमडी नियुक्त करने की घोषणा की है- अजीत मोहन
  • हाल ही में वैज्ञानिक चार्ल्स काओ का 84 वर्ष की आयु में हांगकांग में निधन हुआ। उन्हें जिस क्षेत्र में नोबल पुरस्कार प्राप्त हुआ था- भौतिक शास्त्र
  • वह कार्यक्रम जिसके तहत नौवीं से स्नातकोत्तर तक की 15 लाख कक्षाओं को डिजिटल कक्षा में बदलने की घोषणा की गई – ऑपरेशन डिजिटल बोर्ड
  • वह देश जिसमें पहली बार स्वतंत्रता समर्थक राजनीतिक दल को प्रतिबंधित किया गया – हांगकांग
  • पहली बार वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में स्टेम कोशिकाओं (पीएससी) का उपयोग करके मानव शरीर के इस भाग को विकसित करने में सफलता हासिल की है – ग्रास नली
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 सितम्बर 2018 को जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और धावक हिमा दास समेत कुल जितने ऐथलीटों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया-20
  • भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने जिस देश की टेक्नोलॉजी स्टार्टअप अपस्ट्रीम कॉमर्स का अधिग्रहण किया है- इजरायल
  • पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने के साथ जिस पूर्व क्रिकेटर को पछाड़कर दूसरे सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारतीय बन गए- राहुल द्रविड़
  • जापानी एरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए) के मुताबिक, पृथ्वी से 30 करोड़ किलोमीटर दूर स्थित 'रोइगु' ऐस्टेरॉयड पर उसने सफलतापूर्वक जितने रोबोट रोवर उतार लिए हैं- दो
  • नासा के मार्स एटमॉस्फेयर ऐंड वोलाटाइल एवेलयूशन मिशन (एमएवीईएन) अंतरिक्षयान ने मंगल ग्रह की कक्षा में परिक्रमा करते हुए अपने जितने वर्ष पूरे कर लिए हैं- चार
  • फिच रेटिंग्स ने भारत के वर्तमान वित्त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की सकल घरेलु उत्पादन दर के अनुमान को 7.4 से बढ़ाकर जितने प्रतिशत कर दिया है-7.8 प्रतिशत
  • किस राज्य सरकार ने हाल ही में नीलकुरिंजी नामक पौधे के संरक्षण के लिए योजना की घोषणा की- तमिलनाडु
  • अंतर्राष्ट्रीय सोलर गठबंधन की पहली महासभा का आयोजन नई दिल्ली में जिस तारीख को किया जायेगा-2 अक्टूबर
  • मैसेजिंग एप व्हाट्सएप द्वारा भारत के लिए इन्हें बतौर शिकायत निपटान अधिकारी नियुक्त किया गया है – कोमल लाहिरी
  • इन्हें हाल ही में मालदीव का राष्ट्रपति नियुक्त किया गया - इब्राहिम सोलिह
  • वह स्थान जहाँ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की – रांची
  • भारत ने हाल ही में दो परतों वाली बैलिस्टिक मिसाइल रक्षा प्रणाली का सफल परीक्षण किया है इस रक्षा प्रणाली का नाम है- पृथ्वी डिफेन्स व्हीकल
  • पोलैंड में आयोजित हुई 13वीं अंतर्राष्ट्रीय साइलेज़िअन मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भारत की संदीप कौर ने जितने किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है-52 किलोग्राम
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 सितम्बर 2018 को क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और जिस महिला वेटलिफ्टर को देश के शीर्ष खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया- मीराबाई चानू
  • जिस देश ने एलआईडीएआर टेक्नोलॉजी, कैमरा सेंसर्स और कई रडार से लैस दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रैम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया- जर्मनी
  • जिस भारतीय अभिनेता को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान ताइक्वांडो में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है- सोनू सूद
  • वह टैंक जिसके लिए भारतीय सेना 1,000 इंजन की खरीद को मंजूरी दी है – टी-72
  • सुप्रीम कोर्ट ने आधार कार्ड की मान्यता संबंधी फैसला सुनाते हुए इस काम के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया - स्कूल में एडमिशन के लिए
  • भारतीय हॉकी की आवाज के रूप में प्रसिद्ध कमेंटेटर जिनका हाल ही में निधन हो गया – जसदेव सिंह
  • वह भाला फेंक खिलाड़ी जिसे हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया – नीरज चोपड़ा
  • वह मशीन जिसे दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए लॉन्च किया गया – वायु
  • वह शहर जहाँ उपराष्ट्रपति एम. वैंकया नायडू ने स्मार्ट सिटी एक्सपो-2018 का उद्घाटन किया – जयपुर
  • बैंकिंग सुविधाओं को आसान बनाने के लिए वित्त मंत्रालय ने यह एप्पस लॉन्च किया है – जन धन दर्शक
  • वह देश जिसे ह्यूमन कैपिटल रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त हुआ है – फिनलैंड
  • वह राज्य जो 2 अक्टूबर को पेंशन योजना शुरू करेगा – असम
  • वह देश जो नवंबर 2018 में इंटरफेथ एलायंस फोरम की मेजबानी करेगा – संयुक्त अरब अमीरात
  • भारतीय दंड संहिता की वह धारा जिसके तहत विवाहेतर संबंध को अपराध नहीं ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया है – धारा 497
  • Like us on facebook:- https://www.facebook.com/ekawaz18/
  • मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को भंग करने पर इसके स्थान पर इसकी अध्यक्षता में बनाई गई सात सदस्यों की समिति इसका कार्य देखेगी – डॉ. वी.के. पॉल
  • हवा से हवा में मार करने वाली वह स्वदेश निर्मित मिसाइल जिसका सुखोई विमान से सफल परीक्षण किया गया – अस्त्र
  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ किस देश के राष्ट्र प्रमुख को संयुक्त रूप से चैंपियंस ऑफ अर्थ अवार्ड से सम्मानित किया गया - इमैनुएल मैक्रों (फ्रांस)
  • विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है-27 सितंबर
  • केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने जितने गैर-आवश्यक उपभोक्ता वस्तुओं के आयात में कमी करने हेतु आयात शुल्क में वृद्धि की-19
  • भारत और जिस देश ने हाल ही में रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सहमती प्रकट की- मोरक्को
  • भारतीय सेना द्वारा एलओसी पार आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक के जितने  साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोधपुर (राजस्थान) में 3 दिवसीय 'पराक्रम पर्व' की शुरुआत की-2 साल
  • आर्म्ड कॉनफ्लिक्ट लोकेशन ऐंड इवेंट डेटा प्रोजेक्ट (ऐसीएलईडी) के आंकड़ों के अनुसार, यमन में जून 2018 से अब तक आम नागरिकों की मौत की संख्या में जितने प्रतिशत बढ़ोतरी हुई-164 प्रतिशत
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार इजरायल और जिस देश के बीच संघर्ष सुलझाने के लिए दो देश सिद्धांत का समर्थन किया है- फिलिस्तीन
  • इन्होने हाल ही में संपन्न हुई जी4 बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया – सुषमा स्वराज
  • वह स्थान जहां दिल्ली के अतिरिक्त पहली बार कमांडर कांफ्रेस आयोजित की जा रही है – जोधपुर
  • वह स्थान जिसके एयरपोर्ट को सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का पुरस्कार प्राप्त हुआ है – इंदौर
  • वह वर्ष जब तक हर एक ग्राम पंचायत को एक जीबीपीएस की ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है – 2020
  • सबरीमाला मंदिर किस राज्य में है जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फैसला सुनाते हुए कहा कि यहाँ महिलाओं को प्रवेश करने का अधिकार है-  केरल
  • जिस देश के राष्ट्रपति ट्रान दैई क्वांग का 21 सितम्बर 2018 को लंबी बीमारी के बाद 61 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- वियतनाम
  • सयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2005-06 से 2015-16 के बीच जिस देश में 27.1 करोड़ लोग गरीबी से उबरे हैं-भारत
  • जिस भारतीय अभिनेत्री को 34वें प्रियदर्शिनी अकैडमी ग्लोबल अवॉर्ड्स के दौरान 'स्मिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है- कंगना रनौत
  • विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों को जितने सितंबर को 'सर्जिकल स्ट्राइक दिवस' का आयोजन करने के आदेश दिए है- 29 सितंबर
  • कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने निम्न में से जिसे सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया में गैर-आधिकारिक स्वतंत्र निदेशक बनाने की मंज़ूरी दे दी है- डी. पुरंदेश्वरी
  • जिस देश की सरकार ने रूस से सुखोई एसयू-35 लड़ाकू विमान और ज़मीन से हवा में मार करने वाली एस-400 मिसाइलें खरीदने के लिए चीनी सेना की एक इकाई पर कड़े प्रतिबंध लगाए हैं- अमेरिकी सरकार
  • वह सरकारी संस्था जिसके साथ गृह मंत्रालय ने आपातकालीन स्थिति के लिए एक अत्याधुनिक समेकित नियंत्रण कक्ष की स्थापना हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया – इसरो
  • केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा देश में महिला सुरक्षा सुदृढ़ करने हेतु लॉन्च किये गये पोर्टल की संख्या - दो
  • हाल ही में जारी विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में पिछले वर्ष एक करोड़ लोग टीबी से पीड़ित हुए, जिनमें भारत के लोगों की संख्या है – 27%
  • उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे ने हाल ही जिस पर्वत पर मुलाकात की- माउंट पेक्टू
  • चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) में वह देश जो तीसरे रणनीतिक साझेदार के रूप में शामिल होने जा रहा है – सऊदी अरब
  • भारत में जिस स्थान पर पहली बार हींग का पौधा उगाने में सफलता हासिल हुई है-  किन्नूर (हिमाचल प्रदेश)
  • पीएम फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा कंपनियों को अब किसानों को देरी से भुगतान हेतु जितने प्रतिशत ब्याज दर का भुगतान करना होगा-12 प्रतिशत
  • भारत और जिस देश ने कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हवाई सेवा समझौते पर किए हस्तााक्षर किए हैं- मोरक्को
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 20 सितंबर 2018 को किस शहर में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) की आधारशिला रखा गया हैं- नई दिल्ली
  • सरकार ने पीपीएफ, एनएससी और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी अवधि वाली जमा योजनाओं की ब्याज दरों में तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए जितने प्रतिशत तक की वृद्धि की है-0.4 प्रतिशत
  • वह देश जिसकी कंपनी सोलर इम्पैक्ट यॉट ने सौर ऊर्जा से संचालित यॉट का कॉन्सेप्ट पेश किया है जो बिना रुके दुनियाभर की यात्रा करने में सक्षम है- स्विट्जरलैंड
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और देना बैंक समेत सार्वजनिक क्षेत्र के जितने बैंकों में मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ की नियुक्ति को मंज़ूरी दे दी है-10
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्किल्स के क्षेत्र में जारी रैंकिंग में भारत को स्थान प्राप्त हुआ – तीसरा
  • वह राज्य जिसकी विधानसभा द्वारा गाय को 'राष्ट्र माता' का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित किया गया – उत्तराखंड
  • इन्हें हाल ही में परमाणु ऊर्जा आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है – के. एन. व्यास
  • वह संगठन जिसके द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले केवल एक चौथाई बच्चे ही सामान्य वाक्यों वाली छोटी कहानी पढ़ने और समझने में सक्षम हैं – मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन
  • ‘एक गैर रूमानी समय में’ नामक काव्य संकलन के रचयिता जिनका हाल ही में निधन हो गया – विष्णु खरे
  • वह दवाएं जिन पर सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध को हटा दिया है तथा अब इन्हें बेचा जा सकेगा – सेरिडॉन
  • वह प्रसिद्ध खिलाड़ी जिसने हाल ही में डीडीसीए की क्रिकेट कमेटी से इस्तीफा दे दिया है – वीरेंद्र सहवाग
  • संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) की ओर से जारी मानव विकास रैकिंग (Human Development Index) में भारत को प्राप्त स्थान – 130वां
  • वह देश जिसके दो उपग्रहों को इसरो ने हाल ही में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया – ब्रिटेन
  • केंद्र सरकार द्वारा रुपये की स्थिरता हेतु हाल ही में इतने सूत्रीय उपाय लॉन्च किये गये – पांच
  • भारत से पूर्व नेशनल रजिस्ट्री ऑफ सेक्सुअल ऑफेंडर्स जारी कर चुकने वाले देशों की संख्या – आठ
  • रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने जितने करोड़ रुपये के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी हैं- 9,100 करोड़
  • रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जिस देश के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन के बीच सीरिया के इदलिब प्रांत में डिमिलिट्राइज़्ड (सेना हटाना) जोन बनाने पर सहमति बनी है- तुर्की
  • वह देश जिसकी सरकार ने कहा है कि वर्ष 2019 में सिर्फ 30,000 शरणार्थियों को देश में प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जबकि वर्ष 2018 में यह संख्या 45,000 है- अमेरिका
  • केंद्र सरकार ने जिस बीमा योजना के अंतर्गत बीमा दावों के निपटान में विलंब करने वाले राज्यों और बीमा कंपनियों पर जुर्माना लगाने के प्रस्ताव को शामिल किया है- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जिस देश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने 18 सितम्बर 2018 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संयुक्त रूप से दो विकास परियोजनाओं की शुरुआत की- बांग्लादेश
  • अमेरिका ने हाल ही में चीनी उत्पादों पर जितने फीसदी शुल्क लगाया हैं-10 फीसदी
  • गृह मंत्रालय ने सुरक्षा मंजूरी के लिए यह पोर्टल लॉन्च किया – ई-सहज
  • वह रिपोर्ट जिसमें कहा गया है कि वर्ष 2025 तक मनुष्यों से अधिक रोबोट काम करने लगेंगे - फ्यूचर ऑफ जॉब्स
  • वह देश जिसने आर्थिक तंगी से उबरने के लिए हाल ही में मिनी बजट पेश किया – पाकिस्तान
  • वह देश जहाँ विश्व की पहली हाइड्रोजन इंजन चालित ट्रेन का सफल परीक्षण किया गया – जर्मनी
  • वह विधानसभा जिसमें मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और विधायकों की सैलरी बढ़ाने के लिए एक विधेयक पारित कर दिया गया – गुजरात
  • अमेरिका ने हाल ही में किस देश से आयात होने वाले 200 अरब डॉलर के माल पर 10% शुल्क लगाने का निर्णय लिया है – चीन
  • किस देश के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, वहाँ की कुल जनसंख्या में 28.1% बुज़ुर्ग शामिल हैं जो दुनिया में सबसे अधिक है- जापान
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ जारी 'ट्रेड वॉर' के बीच 200 अरब मूल्य के चीनी उत्पादों पर जितने आयात शुल्क लगा दिया है-10 प्रतिशत
  • जिस देश ने पहली बार विवादित दक्षिण चीन सागर में पनडुब्बी अभ्यास किया है- जापान
  • हाल ही में भारत और सर्बिया के डाक विभाग ने संयुक्त  रूप से जिसे समर्पित डाक टिकट प्रकाशित किया है- स्वामी विवेकानंद और निकोला टेस्ला
  • फिलीपींस और जिस देश में तबाही मचाने के बाद तूफान मांगखूट (मैंगकूट) चीन में पहुँच गया है- हॉन्ग कॉन्ग
  • प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों के निर्माण के तहत वर्ष 2017-18 में वह राज्य जो सर्वश्रेष्ठा स्थाकन पर रहा- उत्तराखंड
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 सितम्बर 2018 को जिस शहर में 550 करोड़ रूपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण किया- वाराणसी
  • वह अन्तराष्ट्रीय संस्था जिसके द्वारा किये गये अध्ययन में कहा गया है कि वर्ष 2025 तक मशीनें मनुष्यों की तुलना में अधिक काम करेंगी – वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम
  • हाल ही में इस शहर में ऑड-इवन स्कीम के तहत सुप्रीम कोर्ट ने दोपहिया वाहनों एवं महिलाओं को छूट प्रदान की –सुप्रीम कोर्ट
  • वह अंतरराष्ट्रीय एजेंसी जिसने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह दावा किया है कि वर्ष 2017 में शिशु मृत्यु दर पिछले पांच वर्षों में सबसे कम दर्ज की गई हैं – संयुक्त राष्ट्र
  • हाल ही में सरकार द्वारा तीन बैंकों के विलय की घोषणा की देना बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अलावा तीसरा बैंक है – विजया बैंक
  • Like us on facebook:- https://www.facebook.com/ekawaz18/
  • इन्होने हाल ही में प्रतिष्ठित टाइम मैगजीन को खरीदा है - मार्क बेनिऑफ
  • भारत और जिस देश की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास 16 सितंबर 2018 से उत्तराखंड के अल्मोडा जिले में बसे चौबटिया में शुरू हो गया- अमेरिका
  • जिस राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से राज्य के सभी सिनेमाहॉल और मल्टीप्लेक्स में बंगाली फिल्में दिखाना अनिवार्य कर दिया है- पश्चिम बंगाल सरकार
  • द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि देशभर के जितने  गांवों में आज भी स्कूल नहीं हैं-13,511
  • जिस पूर्व पेट्रोलियम मंत्री का 84 वर्ष की उम्र में 16 सितम्बर 2018 को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया- सत्यप्रकाश मालवीय
  • यह भी पढ़ें: करेंट अफेयर्स अगस्त, भाग-2)
  • केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 17 सितम्बर 2018 को जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर 5.5 किलोमीटर लंबे जिस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की- स्मार्ट फेंसिंग
  • भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और सर्बिया के प्रेजिडेंट अलेक्जेंडर वुसिस ने 15 सितंबर 2018 को द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए कितने समझौते पर हस्ताक्षर किए- दो
  • वह स्थान जहाँ भारत के किस स्थान पर पहली बार डॉग पार्क खोला गया है – हैदराबाद

सिक्किम ने संयुक्त राष्ट्र से विश्व के पहले पूर्ण जैविक राज्य का पुरस्कार प्राप्त किया

Sikkim receives UN award for becoming world's first 100% organic state (Author: Rajeev Ranjan)


सिक्किम ने 15 अक्टूबर 2018 को संयुक्त राष्ट्र समर्थित फ्यूचर पॉलिसी अवार्ड (FPA) जीता सिक्किम को यह पुरस्कार राज्य को पूर्ण रूप से जैविक राज्य में तब्दील करने के लिए बनाई गई नीतियों के कारण दिया गया है

पुरस्कार आयोजकों ने इस अवसर पर कहा कि राज्य की नीतियों से जहाँ 66,000 किसानों को फायदा हुआ है वहीं पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही अन्य देशों के लिए उदाहरण भी प्रस्तुत किया है। सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने यह पुरस्कार ग्रहण किया


मुख्य बिंदु

➤ यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिए विश्व के 51 देशों में से विभिन्न राज्यों को नामांकित किया गया था। पहला पुरस्कार जीतते हुए सिक्किम सभी देशों से आगे निकल गया, वहीं ब्राजील, डेनमार्क, क्विटों, इक्वाडोर ने दूसरा पुरस्कार अपने नाम किया

 पुरस्कार का सह-आयोजन करने वाली संस्था खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) की उपमहानिदेशक मारिया हेलेना सेमेडो ने कहा कि यह पुरस्कार भूख, गरीबी और पर्यावरणीय गिरावट के खिलाफ राजनीतिक नेताओं द्वारा बनाई गई असाधारण नीतियों का सम्मान है

 स्कूल के भोजन के लिए खाद्य पदार्थो की खरीद संबंधी नीति तैयार करने के लिए ब्राजील को सम्मानित किया गया है

 अधिक जैविक खाद्य पदार्थो की खरीद संबंधी नीति बनाने पर डेनमार्क को सम्मान मिला है

 शहरी बागवानी को बढ़ावा देने के लिए एक्वाडोर की राजधानी क्विटो को भी सम्मानित किया गया है

 सिक्किम के अनुभव से पता चलता है कि 100 फीसदी जैविक खेती एक सपना नहीं है बल्कि वास्तविकता है

➤ रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों को खत्म करने के साथ ही उनके स्थान पर स्थायी विकल्पों को प्रतिस्थापित करने पर सिक्किम को 2016 में देश का पहला जैविक राज्य घोषित किया गया था


पृष्ठभूमि

इस कार्यक्रम के दौरान एक फिल्म भी दिखाई गई जिसमें सिक्किम के काम करने के तरीकों, मार्केटिंग, किसानों में जागरूकता आदि कदम को दिखाया गया इस दिशा में 2003 से कार्यक्रम शुरू किया गया था, जो 2010 तक रखे गए सिक्किम ऑर्गेनिक मिशन तक पूरा हुआ। राज्य की इस नीति ने सिक्किम को 100 प्रतिशत आर्गेनिक राज्य बनाया

आईआरसीटीसी ने 'Ask Disha' चैट बॉट लॉन्च किया


भारतीय रेलवे के आईआरसीटीसी ने रेल यात्रा संबंधी पूछताछ का जवाब देने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक नया चैट-बॉट शुरू किया है इस सुविधा द्वारा रेलवे यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर यात्रा, ट्रेन, टिकट और कैटरिंग से जुड़ी जानकारियां हासिल कर सकेंगे। 

सुविधा आरंभ किये जाने के बाद आईआरसीटीसी ने दावा किया है कि देश में वह पहला सरकारी विभाग है, जिसने इस तरह का सिस्टम शुरू किया है


‘Ask Disha’ चैट-बॉट सुविधा

➤ आईआरसीटीसी के अनुसार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए चैट-बॉट Ask Disha लॉन्च किया गया है

 यह आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दायीं ओर नीचे की ओर दिया गया है

 इस पर क्लिक करते ही एक बॉक्स खुलकर सामने आता है जिसमें आप अपने सवाल दाखिल कर सकते हैं

 इसके लिए स्पेशल कंप्यूटर प्रोग्राम डिजाइन किया गया है, जो यात्रियों के सवालों का जवाब देगा

 आईआरसीटीसी का कहना है कि इस सुविधा द्वारा यात्री टिकट बुकिंग से लेकर कैटरिंग तक के सवालों का जवाब पा सकेंगे

 इसका कई क्षेत्रीय भाषाओं में उपयोग किया जा सकेगा। इसे जल्द ही आईआरसीटीसी के ऐंड्रॉयड ऐप से भी जोड़ा जाएगा

 आईआरसीटीसी का कहना है कि न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी नागरिकों को भी इसके जरिए अपने सवालों के जवाब मिल सकेंगे


चैट-बॉट क्या होता है?

एक चैट-बॉट (बात करने वाला रोबोट) एक कंप्यूटर प्रोग्राम है जो प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण (एनएलपी), छवि और वीडियो प्रसंस्करण, और ऑडियो विश्लेषण जैसी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग करके टेक्स्ट या बोली जाने वाली भाषा सहित अपने प्राकृतिक प्रारूप में मानव वार्तालापों की नकल करता है। चैट-बॉट की सबसे दिलचस्प विशेषता यह है कि वे पिछले संवाद से सीखते हैं और उस समय के साथ और अधिक बुद्धिमान बनते जाते हैं

चैट-बॉट दो प्रकार के होते हैं, रूल आधारित और मशीन आधारित. रूल आधारित चैटबॉट पहले से दर्ज किये गये कीवर्ड तथा प्रतिउत्तर के अनुसार ही जवाब देते हैं। जबकि, मशीन आधारित चैटबॉट आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करते हुए उपभोक्ता के सवाल के अनुरूप ही जवाब देते हैं