- तिब्बत में मानसरोवर झील के पास किस नदी का उद्गम स्रोत स्थित है → सिन्धु, सतलुज, ब्रह्मपुत्र.
- विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप 'माजुली' का निर्माण करने वाली नदी हैं → ब्रह्मपुत्र
- पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है → देशांतर रेखा
- स्थल मण्डल का तात्पर्य है → पृथ्वी की बाह्य पपड़ी
- खैबर दर्रे से कौन से दो देश जुड़े हैं → अफगानिस्तान और पाकिस्तान
- किस नदी को 'बिहार का शोक' कहा जाता है → कोसी
- वर्ष 2006 के लगभग मध्य में किस हिमालय दर्रों में से कौन-सा एक भारत और चीन के बीच व्यापार बढ़ाने के लिए पुनः खोला गया → नाथुला
- 'उड़ीसा का शोक' कहा जाता है → महानदी
- पृथ्वी के किस भाग में निकल और लोहे की प्रधानता है → निफा
- बोस्निया का सबसे प्रमुख पर्वत कौन-सा है → डिनैरिक आल्प्स
- कोला प्रायद्वीप किस देश में स्थित है → रूस
- छोटानागपुर पठारी प्रदेश का सबसे प्रमुख नगर कौन-सा है → रांची
- कोचीन का जुड़वाँ नगर कौन-सा है → एर्नाकुलम
- विश्व का एकमात्र हिन्दू राष्ट्र निम्न में से कौन सा है → नेपाल
- पृथ्वी की अनुमानित आयु कितना वर्ष है → 400 करोड़ वर्ष
- सन 1902 में भारत की सबसे पहली जलविद्युत परियोजना कहाँ स्थापित की गयी थी → शिवसमुद्रम
- भारत में सर्वप्रथम कोयला उत्खनन किस स्थान पर प्रारम्भ किया गया → रानीगंज
- विश्व का सबसे ऊँचा सक्रिय ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है → इक्वेडोर
- विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत है → चिली का एकांकागुआ
- किस क्षेत्र में विश्व का सर्वाधिक पशुओं का माँस उत्पादित किया जाता है → पम्पास क्षेत्र (अर्जेण्टीना)
- सॅरीकल्चर निम्न में से किसके उत्पादन से सम्बन्धित है → रेशम
- किस राज्य में सबरीमाला स्थित है → केरल
- भारत में सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है → अरावली पर्वतमाला
- ओंकारेश्वर जल-विद्युत संयंत्र से ऊर्जा उत्पन्न होती है → 520 मेगावाट
- तुलबुल परियोजना किस नदी से सम्बन्धित है → झेलम
- सरदार सरोवर परियोजना किस नदी पर चल रही है → नर्मदा
- सर्वप्रथम 'इण्डिया' शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया था → ग्रीक
- गहरी जड़ों वाली फसलों के लिए कौन-सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त होती है → काली मिट्टी
- माउण्ट एवरेस्ट (ऊंचाई, 8,848 मी.) के बाद विश्व की दूसरी सर्वोच्च पर्वत श्रेणी कौन-सी है → माउण्ट के-2 (गाडविन आस्टिन)
- नदियों द्वारा अपने किनारों पर प्राकृतिक रूप से बनाये गये बाँधों को किस नाम से जाना जाता है → तटबन्ध
- कालीमन्तन जिस द्वीप का अंग है, वह है → बोर्नियो
- खारी नदी जिस अपवाह तंत्र का अंग है, वह है → बंगाल की खाड़ी
- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला है → जैसलमेर
- ठण्डी तथा भारी वायु द्वारा गर्म एवं हल्की वायु के ऊपर उठा देने से निर्मित वाताग्र क्या कहलाता है → शीत वाताग्र
- किस उद्योग को 'धुरी उद्योग' या 'उद्योगों का आधार' कहा जाता है → लौह-इस्पात उद्योग
- किसे 'प्रकृति का सुरक्षा वाल्व' कहा जाता है → ज्वालामुखी
- हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में 'मेन सेण्ट्रल थर्स्ट' कहाँ स्थित है → वृहद एवं लघु हिमालय के बीच
- प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में पायी जाने वाली धातु कौन-सी है → सोना
- भारत में देश का पहला दियासलाई बनाने का कारख़ाना सन् 1921 में किस स्थान पर स्थापित किया गया था, जो आज भी सुचारु रूप से चल रहा है → अहमदाबाद
- संध्याकाल में सर्वाधिक लाल दिखने वाला मेघ है → पक्षाभ
- पृथ्वी के आरम्भिक वातावरण में नहीं था → ऑक्सीजन
- बेंगुला की धारा है → ठंडी महासागरीय धारा
- किस प्रकार के मौसम में नुकीली पत्ती वाले वन पाए जाते है → साइबेरियन
- ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है → आस्ट्रेलिया
- वन अनुसंधान संस्थान स्थित है → देहरादून में
- भारत किसके कारण एक उष्णकटिबन्धीय देश कहलाता है → अक्षांशीय विस्तार के कारण
- कोइलकारो जलविद्युत परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है → बिहार
- कुद्रेमुख लौह खनिज परियोजना किस राज्य में स्थित है → कर्नाटक
- भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यत: किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं → अवसादी या परतदार
- भारतीय जलवायु की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता कौन सी है → पवनों का विपरीत स्वभाव
- तमिलनाडु व आन्ध्र प्रदेश के तट का नाम है → कोरोमण्डल
- छोटा नागपुर का पठार जिस संसाधन में समृद्ध है, वह है → खनिज
- कोपली जिसकी सहायक नदी है, वह है → ब्रह्मपुत्र
- नेवल एअर स्टेशन 'गरुड़' कहाँ पर स्थित है → कोच्चि
- दक्षिण ध्रुव लगातार सूर्य का प्रकाश प्राप्त करता है → शरद अयनांत
- ओजोन परत अवस्थित है → समतापमण्डल में
- वायुमंडल में दैनिक मौसम परिवर्तन निम्न में से किसके कारण होते हैं → क्षोभमंडल
- वायुमण्डल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है → नाइट्रोजन
- कौन सा उच्च मेघ है → पक्षाभ मेघ
- समुद्री तट के सहारे कोहरे के निर्माण का कारण है → अभिवहन
- दक्षिण भारत में प्रवाहित होने वाली किस नदी का थाला सबसे बड़ा है → गोदावरी
- शस्य गहनता की दृष्टि से भारत का सबसे समृद्ध राज्य कौन-सा है → पंजाब
- विश्व के सम्पूर्ण धरातलीय क्षेत्र का कितने प्रतिशत भाग कृषि योग्य है → 11%
- किसने सबसे पहले यह कहा था कि पृथ्वी गोलाकार है → अरस्तू
- नदियों में जल प्रदूषण की माप की जाती है → ऑक्सीजन की घुली हुई मात्रा से
- अलमत्ती बांध किस नदी पर है → कृष्णा नदी
- रेड रिवर के डेल्टा क्षेत्र में स्थित नगर कौन-सा है → हनोई
- माकासार जलसन्धि निम्न में से किन को अलग करती है → जावा एवं सारावाक
- न्यूमर द्वीप निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है → बंगाल की खाड़ी
- 'लैपीज' किस क्षेत्र से सम्बन्धित स्थालाकृति है → कार्स्ट
- 1948 औद्योगिक नीति, में सरकारी नियंत्रण के क्षेत्र में रखे गये उद्योगों की संख्या कितनी थी → 18
- कांगो नदी घाटी में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है → भूमध्यरेखीय
- सन 1902 में भारत की सबसे पहली जलविधुत परियोजना कहाँ स्थापित की गयी थी → शिवसमुद्रम
- भारत में सर्वप्रथम कोयला उत्खनन निम्न में से किस स्थान पर प्रारम्भ किया गया → रानीगंज
- विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटीपैक्सी कहाँ स्थित है → फिलीपींस
- नीली क्रांति निम्न में से किससे सम्बन्धित है → मत्स्य पालन
- काली मिट्टी किस फ़सल की खेती के लिए सर्वाधिक उपयोगी होती है → कपास
- कौन-सी मिट्टी जैव पदार्थों से भरपूर होती है → काली मिट्टी
- किस मिट्टी का निर्माण बैसाल्ट चट्टानों के विखण्डन से हुआ है → काली मिट्टी
- किस मिट्टी में कृषि के लिए सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है → काली मिट्टी
- भारत में काली कपासी मिट्टी को किस स्थानीय नाम से जाना जाता है → रेगुड़
- ग्रेनाइट और नाइस चट्टानों से किस प्रकार की मिट्टी का निर्माण होता है → लाल मिट्टी
- किस मिट्टी में लोहे और एल्युमिनियम की ग्रंथियाँ पायी जाती हैं → लैटेराइट
- किस मिट्टी के बारे में यह कहा जा सकता है, कि इसकी जुताई स्वतः होती रहती है → काली मिट्टी
- लैटेराइट मिट्टी का प्रधान्य है → मालाबार तटीय प्रदेश में
- कौन सी मिट्टी सूख जाने पर ईंट की तरह कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपलिपी हो जाती है → लैटेराइट मिट्टी
- सिन्धु नदी का उद्गम स्थल कौन-सा है → मानसरोवर झील
- देश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस प्रकार के वन पाये जाते हैं → उष्णार्द्र पतझड़ वन
- भारत की कृषि सबसे अधिक किस पर निर्भर होती है — वर्षा पर
- जो फसल अक्टूबर में बोई जाती है और अप्रैल में काट ली जाती है, वह क्या कहलाती है — रबी की फसल
- जो फसल जुलाई में बोई जाती है और अक्टूबर में काटी जाती है, वह कौन-सी फसल होती है — खरीफ की फसल
- जो फसल रबी और खरीफ की फसल के बीच तैयार की जाती है, वह कौन-सी है — जायद की फसल
- खरीफ की फसल कौन-कौन-सी हैं — ज्वार, बाजरा, मक्का, चावल, तिल आदि
- रबी की फसल कौन-कौन सी हैं — गेहूँ, चना, जौ, मटर, सरसों, आलू आदि
- जायद की फसल कौन-कौन सी हैं — खरबूजा, ककड़ी खीरा आदी
- किस क्षेत्र को ‘चावल का कटोरा’ कहा जाता है — कृष्णा और गोदावरी के क्षेत्र को
- भारत का सबसे अधिक खाद्यान्न उत्पनन करने वाला राज्य कौन-सा है — उत्तर प्रदेश
- हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है — डॉ. एम. एस. स्वामीनाथन
- हरित क्रांति का प्रमुख उद्देश्य क्या था — खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता लाना
- हरित क्रांति किस फसल पर सबसे अधिक उपयोगी रही — गेहूँ व चावल
- किस राज्य को ‘भारत का धान्य भंडार’ कहा जाता है — पंजाब
- सब्जी उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है — द्वितीय
- फल उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है — द्वितीय
- ‘नाली क्रांति’ का संबंध किस उद्योग से है — मत्स्य उद्योग से
- ‘श्वेत क्रांति’ का संबंध किस उद्योग से है — दुग्ध उत्पादन से
- ‘सुनहरी क्रांति’ किस फसल से संबंध रखती है — बागवानी व शहद उत्पादन से
- ‘गोल क्रांति’ किसके लिए चलाई गई — आलू उत्पादन के लिए
- गुलाबी क्रांति किससे संबंधित है — झींगा उत्पादन
- भारत में कुल कार्यशील जनसंख्या का कितने % भाग कृषि में लगा हुआ है — 64.5%
- नीलगिरि के पहाड़ी क्षेत्रों में कौन-सी फसल उगाई जाती है — कॉफी
- राष्ट्रीय रसदार फल अनुसंधान केंद्र कहाँ है — नागपुर
- अंगूरों की खेती के लिए कौन-सा शहर प्रसिद्ध है — नासिक
- मूंगफली भारत में सबसे अधिक किस राज्य में उगाई जाती है — गुजरात में
- चावल का उत्पादन सर्वाधिक किस राज्य में होता है — पश्चिमी बंगाल
- भारत के किस राज्य में गेहूँ की खेती नहीं होती है — तमिलनाडु
- किस फसल की कटाई व बुवाई में सबसे अधिक समय लगता है — गन्ना
- तिलहन प्रौद्योगिकी मिशन की स्थापना कब हुई — 1986 में
- भारत का उर्वरक उत्पादन में विश्व में कौन-सा स्थान है — तीसरा
- वर्तमान में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि व संब क्षेत्र का योगदान कितना है — 13.67%
- मूँगफली में दाने का औसत % कितना होता है — 70%
- केंद्रीय शुष्क भूमि खेती अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है — हैदराबाद
- मक्का की खेती किस मौसम में की जाती है — खरीफ के मौसम में
- दुग्ध उत्पादन में श्वेत क्रांति लाने का श्रेय किसे जाता है — डॉ. वर्गीज कुरियन
- दुग्ध उत्पादन में भारत का कौन-सा स्थान है — प्रथम
- भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा की जाती है — दार्जिलिंग
- किस फसल के लिए पानी की अधिकता आवश्यक है किन्तु जमाव नहीं — चाय
- काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन-सा है — केरल
- रेशे वाली फसलें कौन-सी होती हैं — कपास, जूट, सन आदि
- भारत में लंबे रेशे के कपास का आयात मुख्यतः कहाँ से होता है — संयुक्त राज्य अमेरिका
- दलहन उत्पादन में भारत का कौन-सा राज्य सबसे आकगे है — राजस्थान
- स्वच्छ जलीय मछली का उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है — पं. बंगाल
- तंबाकू उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा राज्य करता है — तीसरा
- भारत के जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला राज्य कौन-सा है — पश्चिमी बंगाल
- भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य कौन-सा है — मध्य प्रदेश
- नारियल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है — प्रथम
- हरित क्रांति के फलस्वरूप देश में कुल खाद्यान्न में किसकी उत्पादकता में कमी आई — दलहन एवं मोटा अनाज
- बड़े पैमाने पर जूट की खेती किस नदी क्षेत्र में की जाती है — हुगली नदी क्षेत्र में
- केसर सबसे अधिक मात्रा में कहाँ होता है — कश्मीर में
- कृषि को उद्योग का दर्जा देने वाला प्रथम राज्य कौन-सा है — महाराष्ट्र
- तम्बाकू के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है → तीसरा
- भारत में आधुनिक लौह इस्पात उद्योग का वास्तविक प्रारम्भ किस स्थान पर स्थापित कारखाने के साथ हुआ → कुल्टी
- भारत में सीमेंट उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन-सा है → राजस्थान
- स्वतंत्रता से पूर्व कौन-सा भारतीय क्षेत्र "काला पानी" के नाम से जाना जाता था → अंडमान निकोबार द्वीप समूह
- भारत का एकमात्र शीत मरुस्थल कौन-सा है → लद्दाख
- सुन्दरवन का डेल्टा कौन-सी नदी बनाती है → गंगा-ब्रह्मपुत्र
- नाथूला दर्रा किस राज्य में स्थित है → सिक्किम
- बोम-डि-ला दर्रा भारत के किस राज्य में स्थित है → अरुणाचल प्रदेश
- गंगा और ब्रह्मपुत्र का उद्गम स्थान क्रमशः स्थित है → उत्तराखंड तथा तिब्बत में
- जोजिला दर्रा किस राज्य में स्थित है → जम्मू और कश्मीर
- तिब्बत में बहने वाली नदी सांगपो निम्नलिखित में से किससे होकर भारत में प्रवेश करती है → अरुणाचल प्रदेश
- सिन्धु नदी की लम्बाई उतनी ही है जितनी की ब्रह्मपुत्र की। यह लम्बाई कितनी है → 2900 किलोमीटर
- बुर्जिल तथा जोजिला दर्रा निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है → जम्मू और कश्मीर
- भारत का प्रमाणित समय किस स्थान से निश्चित किया जाता है → इलाहाबाद
- वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है → भूमध्य रेखा
- वे दो प्रमुख नदियाँ कौन-सी है जो अमरकंटक पठार से निकलती है परंतु वे अलग-अलग दिशाओं में बहती है → नर्मदा और सोन
- 'विनाशक नदी' कहलाती है → कोसी
- गेहूँ की अच्छी खेती के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा परिस्थिति-समुच्चय आवश्यक है → मध्यम ताप और मध्यम वर्षा
- भारत और ग्रीनविच के मानक समय में कितने का अंतर है → 5 घण्टा 30 मिनट
- कौन सी नदी 'बंगाल का शोक' कहलाती है → दामोदर
- तवा किसकी सहायक नदी है → नर्मदा
- यू (U) आकार की घाटियों का विकास किस प्रकार के क्षेत्र में होता है → हिमानी क्षेत्र
- जापान को पहले किस नाम से जाना जाता था → निप्पन
- विश्व प्रसिद्ध 'उलंग' किस्म की चाय निम्न में से किस देश में पैदा की जाती है → ताइवान
- सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या मापने वाला विद्वान निम्न में से कौन था → इरैटोस्थनीज
- विश्व बैंक एटलस (1993) के अनुसार निम्न में से किस देश की जनसंख्या की औसत आयु सबसे कम है → गिनी बिसाऊ
- 'बादलों के फटने' का क्या तात्पर्य है → तड़ित झंझा के साथ तीव्र मूसलाधार वर्षा की असामान्य दशा
- किसे 'पर्वतों का पालना' कहा जाता है → भूसन्नतियों को
- आदम का पुल निम्न में से किन दो देशों के बीच स्थित है → भारत एवं श्रीलंका
- विश्व के वन क्षेत्र में से किस एक के फैलाव की प्रतिशतता सर्वाधिक है → शीतोष्ण शंकुवृक्षी वन
- विश्व की सबसे ऊँचाई पर स्थित दूरबीनी वेधशाला कहाँ स्थित है → भारत में
- यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लम्बवत उठते देखता है, तो वह अवस्थित होता है → विषुवत रेखा पर
- अरावली श्रेणियों की अनुमानित आयु क्या है → 370 मिलियन वर्ष
- पृथ्वी की आयु का मापन किस विधि द्वारा किया किया जाता है → यूरेनियम विधि
- सर्वोत्तम किस्म का संगमरमर कहाँ पाया जाता है → मकराना
- उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य सागर की ओर चलने वाली हवाएँ होती हैं → व्यापारिक हवाएँ
- सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है → ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप
- कहाँ पर 'जल विद्युत गृह' स्थित है → कोयना
- 'हल्दिया बंदरगाह' से कौन-सी वस्तु आयात की जाती है → पेट्रोलियम पदार्थ
- भारत का प्राचीनतम वलित पर्वत कौन-सा है → अरावली पर्वतमाला
- भारत का सबसे बड़ा कोयला क्षेत्र कौन-सा है → झरिया
- भारत में मैग्रोव वनस्पति विस्तृत रूप में कहाँ पाई जाती है → सुन्दरवन
- भारत में प्रथम जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र कौन-सा है → नीलगिरी
- 'ग्रांड बैंक' कहाँ स्थित है → अटलांटिक महासागर
- प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारतवर्ष किस द्वीप का खण्ड था → जम्बूद्वीप
- 1992-1993 में किसकी उपज इतनी प्रचुर मात्रा में हुई कि उसे एक कीर्तिमान माना गया → दलहन
- 'नेयवली ताप विद्युत संयंत्र' का भरण किससे किया जाता हैं → तृतीयक कोयला से
- भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है → लेह
- भारत में जनसंख्या घनत्त्व की दृष्टि से सबसे विरल प्रदेश कौन-सा है → जम्मू-कश्मीर
- माउण्ट एवरेस्ट पर्वत किन दो देशों की सीमा बनाता है → नेपाल और चीन
- सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-7) कहाँ से कहाँ तक है → वाराणसी से कन्याकुमारी तक
- राजस्थान की 'इंदिरा गाँधी नहर' किस नदी से निकाली गयी है → सतलज से व्यास से
- भारत में जस्ते का अधिकतम उत्पादक क्षेत्र कौन-सा है → राजस्थान
- कौन सा महाद्वीप 'प्यासी भूमि का देश' कहा जाता है → आस्ट्रेलिया
- भारी मोटर गाड़ियों के लिये डीजल तेल को प्राथमिकता दी जाती है, क्योंकि → सस्ता ईंधन व्यय होता है।
- भारत के किस राज्य में अभ्रक का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है → झारखण्ड
- 'शिवसमुद्रम जल प्रपात' निम्न में से किस नदी पर स्थित है → कावेरी नदी
- भारत में सर्वाधिक लम्बाई वाला रेलवे प्रखण्ड कौन-सा है → उत्तर रेलवे
- 'सारगैसो सागर' निम्न में से कहाँ स्थित है → एटलाण्टिक महासागर
- दूध का रंग हल्का पीला क्यों होता है → कैरोटीन के कारण
- 'पोटवार पठार' निम्न में से किस देश में स्थित है → पाकिस्तान
- अभी तक कौन-सी 'पंचवर्षीय योजना' पूरी तरह असफल रही है → तृतीय योजना
- निम्न में से किस उद्योग में गंधक का सर्वाधिक मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है → रसायन उद्योग
- जनगणना 2001 के अनुसार, भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसकी जनसंख्या उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक है → महाराष्ट्र
- ज्वालामुखी पर्वत 'माउंट सेंट हेल्स' कहाँ स्थित है → संयुक्त राज्य अमरीका
- सौर मण्डल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है → बुध ग्रह
- भारत में सबसे बड़ा पोत प्रांगण कहाँ है → कोच्चि
- 'बैरोमीटर' के पाठ्यांक में अचानक गिरावट आ जाये, तो कौन-सी दशा इंगित होती है → तूफ़ानी मौसम
- उत्तर प्रदेश की सबसे लम्बी नहर कौन-सी है → शारदा नहर
- सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है → बृहस्पति ग्रह
- 'पेंगुइन' चिड़िया कहाँ पाई जाती है → अंटार्कटिका
- भारत का प्राचीनतम पर्वत कौन-सा है → अरावली पर्वतमाला
- अंग्रेजों ने भारत में अपनी प्रथम फैक्ट्री कहाँ पर स्थापित की थी → सूरत
- पंजाब में अमृतसर नगर को किसने स्थापित किया था → गुरु रामदास
- भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण किन दो शहरों के बीच हुआ था → मुम्बई और थाणे के बीच
- चीनी उद्योग सबसे अधिक किस राज्य में विकसित है → उत्तर प्रदेश
- निम्नलिखित में से किस एक के लिए 'सतारा' प्रसिद्ध है → ऊष्मा विद्युत संयंत्र
- 'सहरिया' जनजाति के लोग कहाँ के निवासी हैं → राजस्थान
- 'गाँधी सागर बाँध' निम्नलिखित में से किस एक का भाग है → चम्बल परियोजना
- निम्नलिखित राष्ट्रमार्गों में से किसकी लंबाई सबसे अधिक है → कोलकाता-हजीरा
- 'सांबर झील' राजस्थान के किस नगर के सबसे निकटतम है → जयपुर
- 'बोकारो' का तापीय बिजली घर कहाँ स्थित है → झारखण्ड
- अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह पर निम्नलिखित उच्च न्यायालयों में से किस एक का क्षेत्राधिकार है → कोलकाता
- भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारख़ाना निम्न स्थानों में से कहाँ स्थापित किया था → सूरत
- वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का क्या कारण है → धूलि-कण
- सूर्य के गिर्द एक परिक्रमा लगाने के लिए निम्न में से कौन-सा एक ग्रह अधिकतम समय लेता है → बृहस्पति ग्रह
- बौद्धों की अधिकतम संख्या कहाँ पाई जाती है → महाराष्ट्र में
- भारत में प्रथम बार रेल कब चली → 1853
- भारत के किस राज्य में 'नागार्जुन सागर परियोजना' है → आंध्र प्रदेश
- भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक प्रदेश कौन-सा है → उत्तर प्रदेश
- अजंता और एलोरा गुफाएँ किस प्रदेश में स्थित हैं → महाराष्ट्र
- 'महात्मा गाँधी सेतु' कहाँ स्थित है → बिहार
- 'केंद्रीय खनन अनुसंधान संस्थान' कहाँ स्थित है → धनबाद में
- संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है → सहारा मरुस्थल
- विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र निम्न में से किस स्थान पर स्थित है → तिरुअनंतपुरम
- भारत में जनजातियों के निर्धारण का क्या आधार है → सांस्कृतिक विशेषीकरण और विभिन्न आवास
- राजस्थान नहर कहाँ से निकलती है → सतलुज
- टोडा जनजाति कहाँ निवास करती है → नीलगिरि की पहाड़ियों पर
- भारतीय चमड़े का निर्यात सबसे अधिक कहाँ किया जाता है → इंग्लैंड
- भारत में हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किस फ़सल पर पड़ा → गेहूँ
- भारत में वर्षा का आधिक्य होते हुए भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है, इसका क्या कारण है → वर्षा के पानी का तेजी से बह जाना, वर्षा के पानी का शीघ्रता से भाप बनकर उड़ जाना, वर्षा का कुछ ही महीने होना.
- भारत में लौह अयस्क किस क्रम की शैलों में पाया जाता है → गोण्डवाना
- उच्चतम लवणता कहाँ पाई जाती है → झील वान-टर्की में
- गत 25 वर्षों में नलकूप सिंचाई का सर्वाधिक शानदार विकास कहाँ हुआ है → सरयू पार मैदान में
- मृगतृष्णा किसका उदाहरण है → पूर्ण आन्तरिक परावर्तन का
- कौन सा राज्य सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है → अरुणाचल प्रदेश
- उत्तर प्रदेशीय हिमालय का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है → नन्दा देवी
- ओजोन पर्त के संरक्षण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है → 16 सितम्बर को
- ग्लोब पर दो स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी क्या होती है → अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा पर
- नीली क्रांति किससे सम्बन्धित है → मत्स्य उत्पादन से
- भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य कौन-सा है → महाराष्ट्र
- जनगणना-2011 के अनुसार निम्न राज्यों में से किसका जनसंख्या घनत्व अधिकतम है → बिहार
- 'बालिआरिका' द्वीप समूह कहाँ स्थित हैं → भूमध्य सागर
- निम्न नगरों में से कौन-सा नगर कर्क रेखा के निकट स्थित है → कोलकाता
- कौन-सी फ़सल 'बरक घाटी' की महत्त्वपूर्ण फ़सल है → पटसन
- किस ग्रह के चारों ओर वलय होते हैं → शनि ग्रह
- कौन-सा फल उष्ण-कटिबन्धीय नहीं है → सेब
- 'हरित क्रांति' से सर्वाधिक उत्पादन किस खाद्यान्न का हुआ है → गेहूँ
- भारत में सर्वाधिक कोयला भंडार किस राज्य में पाए-जाते हैं → झारखण्ड
- 'वेम्बानद झील' कहाँ पर है → केरल
- ओजोन परत के संरक्षण का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है → 16 सितम्बर को
- उत्तर प्रदेश में दो परमाणु ऊर्जा इकाइयाँ कहाँ पर स्थापित हो रही हैं → नरौरा में
- मध्य प्रदेश की सर्वाधिक जनसंख्या वाली जनजाति कौन-सी है → गोंड
- तिब्बत के पठार की समुद्र तल से औसत ऊँचाई कितनी है → 5 किमी
- केसर का वाणिज्यिक स्तर पर उत्पादन निम्न में से किस राज्य में होता है → जम्मू और कश्मीर
- भारतीय बागवानी विश्वविद्यालय कहाँ पर स्थित है → सोलन, हिमाचल प्रदेश
- भूकम्पमापी यंत्र कौन-सा है → सीस्मोग्राफ़
- भारत किस खनिज के उत्पादन में आत्मनिर्भर है → ग्रेफाइट
- संगमरमर क्या है → कायांतरित चट्टान
- मध्य प्रदेश की सर्वाधिक ऊँची चोटी कौन-सी है → धूपगढ़
- जनजातीय लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था → कृषि
- भारत में ज्वारीय ऊर्जा की सर्वाधिक संभावनाएँ कहाँ पर है → भावनगर
- भारत के कुल क्षेत्रफल में वनों का क्षेत्रफल कितना है → 22 प्रतिशत
- ऑस्ट्रेलिया में स्थित 'कालगुर्ली' किसके लिए विख्यात है → स्वर्ण उत्पादन
- मध्य प्रदेश में 'कोरबा' किस खनिज के लिए जाना जाता है → एल्युमिनियम उद्योग के लिए
- संसार की सर्वमहत्त्वपूर्ण जहाज़ी नहर कौन-सी है → स्वेज नहर
- भारत के किस राज्य का समुद्री तट सबसे अधिक लम्बा है → गुजरात
- ज्वार-भाटा सामान्यतः 24 घण्टे में कितनी बार आता है → एक
- निम्न में से कौन-सी नदी भूमध्य रेखा को दो बार काटती है → कांगो नदी
- 'ब्यूनस आयर्स' किस लिए प्रसिद्ध है → डेयरी पदार्थ व माँस
- जलयान निर्माण में प्रथम स्थान रखने वाला एशियाई देश कौन-सा है → जापान
- भारत के किस राज्य में देश की 25% भैंसें पाली जाती हैं → उत्तर प्रदेश
- कश्मीर को शेष भारत से जोड़ने वाला दर्रा कौन सा है → बनिहाल
- थार मरुस्थल में सबसे बड़ी खारे पानी की झील कौन सी है → सांभर
- गंगा नदी किस राज्य से होकर नहीं गुजरती है → हरियाणा
- हमारी आकाश गंगा की आकृति किस प्रकार की है → स्पाइरल
- भारत में ताजे जल की सबसे बड़ी झील कौन सी है → वूलर झील
- भारत में सबसे बड़ा पश्चभूमि पत्तन कहाँ पर है → मुम्बई
- भारत में उष्णकटिबन्धीय सदाबहार वन कहाँ पाए जाते हैं → केरल
- काली मिट्टी किस फ़सल के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है → कपास
- दुग्ध मेखला क्या है → एक मन्दाकिनी
- सबसे छोटा दिन किस तिथि को होता है → 23 दिसम्बर
- महासागर में ऊँची जल तरंगें किससे उत्पन्न होती हैं → चन्द्रमा से
- शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फ़सल कौन-सी है → मूँगफली
- भारत की जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौन-सा वर्ष 'महाविभाजन का वर्ष' कहलाता है → 1921
- भारत में सबसे अधिक कॉफी उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है → कर्नाटक
- भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक 'अभ्रक' उत्पादन करता है → बिहार
- अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में द्वीपों की संख्या कितनी है → 250
- संख्या की दृष्टि से झारखण्ड की सबसे बड़ी जनजाति कौन-सी है → संथाल
- नर्मदा नदी का उद्गम स्थल क्या है → अमरकंटक
- भारत की तटरेखा की कुल लंबाई लगभग कितनी है → 8000 किलोमीटर
- कौन सा बादल अत्यधिक तीव्र वर्षा के लिए उत्तरदायी होता है → कापासी वर्षा
- 'शेवाराए पहाड़ियाँ' कहाँ अवस्थित हैं → तमिलनाडु
- भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक का जनसंख्या घनत्त्व सबसे कम है → अरुणाचल प्रदेश
- लक्षद्वीप में कुल कितने द्वीप हैं → 37
- भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन-सा है → उत्तर प्रदेश
- भारत के किस राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्त्व पाया जाता है → बिहार
- लौह अयस्क उत्पादन के लिए झारखंड का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण ज़िला कौन-सा है → सिंहभूम
- 'त्रिवेणी नहर' में किस नदी से पानी आता है → गंडक नदी
- बिहार का विभाजन कर कौन-सा नया राज्य बना है → झारखण्ड
- जमशेदपुर किस नदी के किनारे अवस्थित है → स्वर्णरेखा नदी
- गुजरात की राजधानी कौन-सी है → गांधीनगर
- 'भाखड़ा नांगल बाँध' किस नदी पर बनाया गया है → सतलुज नदी
- बिहार की मुख्य खाद्यान्न फ़सलें कौन-सी हैं → चावल, गेहूँ एवं मक्का
- शुष्क भूमि के लिए सर्वाधिक उचित फ़सल कौन-सी है → मूँगफली
- राजस्थान की राजधानी कौन-सी है → जयपुर
- बिहार का कौन-सा शहर झारखण्ड राज्य की राजधानी बना है → राँची
- इनमें से कौन-सा सत्य है → बिहार कोयले और अभ्रक का मुख्य उत्पादक राज्य है।
- लाल रंग का दिखायी देने वाला ग्रह कौन-सा है → मंगल ग्रह
- पृथ्वी एवं चन्द्रमा के बीच स्थित अंतरिक्ष को किस नाम से जाना जाता है → सिसलुनर
- 'एयर इण्डिया' का मुख्यालय कहाँ स्थित है → मुम्बई
- 'सरिस्का पक्षी विहार' कहाँ अवस्थित है → राजस्थान
- 'पृथ्वी की जुड़वाँ बहन' कहे जाने वाले ग्रह का नाम क्या है → शुक्र ग्रह
- 'त्रिवेणी नहर' में किस नदी से पानी आता है → गंडक नदी
- फल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है → द्वितीय
- कानपुर किसलिए प्रसिद्ध है → चमड़ा उद्योग
- 'कुकी जनजाति' के लोग कहाँ रहते हैं → मणिपुर
- 'इन्दिरा गाँधी नहर' कहाँ से निकलती है → हरिके बाँध से
- 'नेशनल वुड फ़ॉसिल पार्क' कहाँ स्थित है → जैसलमेर
- प्रथम बार मंगल ग्रह पर उतरने वाला अंतरिक्ष यान कौन-सा था → पाथ फ़ाइण्डर
- भारत में कितने राज्य तट रेखा से लगे हैं → 9
- 'संगमरमर की भूमि' के नाम से प्रसिद्ध है → इटली
- उदयपुर की जवारा खानें किस खनिज के उत्खनन के लिए प्रसिद्ध हैं → जस्ता
- महासागरीय एवं महाद्वीपीय परतों में किसके आधार पर अंतर पाया जाता है → घनत्त्व
- प्रायद्वीपीय भारत का कौन-सा तट शीतऋतु में अधिकतम वर्षा प्राप्त करता है → कोरोमण्डल तट
- निम्न में से कौन सा नगर 'जापान का डेट्रायट' के उपनाम से विख्यात है → ओसाका
- खनिज पदार्थों की दृष्टि से कौन-सा भारतीय क्षेत्र अधिक समृद्ध है → छोटा नागपुर पठार
- डलहौजी नगर नामक पर्वतीय पर्यटन केन्द्र निम्न में से किस राज्य में स्थित है → हिमाचल प्रदेश
- 'बाबाबदून' की पहाड़ियों में कौन-सा खनिज पदार्थ प्राप्त किया जाता है → लौह अयस्क
- भूगोल को मानव पारिस्थितिकी के रूप में परिभाषित करने वाला विद्वान कौन है → एच.एच.बैरोज
- 'कृषि अवस्थिति सिद्धांत' के प्रतिपादक कौन हैं → वॉन थ्यूनेन
- 'विश्व वन दिवस' निम्न में से किस दिनांक को मनाया जाता है → 21 मार्च
- विश्व में चाय का सबसे बड़ा निर्यातक देश वर्तमान में कौन-सा है → श्रीलंका
- निम्न में से कौन-सी नदी प्रारम्भ में 'अरूण नदी' के नाम से जानी जाती थी → कोसी नदी
- भारत में प्रथम बार भाषा के आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया → 1953
- पैंसिल बनाने में निम्न में से किस वृक्ष की लकड़ी का प्रयोग किया जाता है → सिडार
- शीतोष्ण कटिबन्धीय क्षेत्रों में सामान्यतः किस प्रकार की वर्षा होती है → चक्रवातीय
- पर्वतीय क्षेत्रों में की जाने वाली 'समोच्चरेखीय जुताई' का प्रमुख उद्देश्य निम्न में से कौन-सा है → मृदा संरक्षण
- भारत के कुल उत्पादन का 60% से अधिक 'डोलोमाइट' किस क्षेत्र में भण्डारित है → 'दुर्ग' (मध्य प्रदेश)
- 'वन पारिस्थैतिकी' निम्न मे से किस प्रकार के पारिस्थैतिकी तंत्र का उदाहरण है → प्रौढ़
- भारत में लम्बे रेशे वाली कपास का आयात मुख्यतः कहाँ से किया जाता है → पूर्वी अफ़्रीका, मिस्र तथा सूडान, संयुक्त राज्य अमरीका, पाकिस्तान.
- पर्वतीय क्षेत्र के निवासी निम्न में से किस व्यवसाय से सम्बन्ध नहीं रखते हैं → मत्स्यन
- पृथ्वी पर अक्षांशीय ऊष्मा संतुलन के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कारक उत्तरदायी है → वायुमण्डलीय हवाएँ, महासागरीय धाराएँ.
- निम्न में से किन क्षेत्रों में मकानों की छतें अत्यधिक ढाल वाली बनायी जाती हैं → अत्यधिक वर्षा वाले क्षेत्र
- 'भोक्सा', 'जौनसारी', 'खरवार' तथा 'थारू' जनजातियाँ किस प्रदेश में निवास करती हैं → उत्तर प्रदेश
- सीमेंट उद्योग की स्थापना के लिए निम्न में से किसकी उपस्थिति अधिक प्रभावी होती है → कोयला तथा जिप्सम
- जल के जलवाष्प में परिवर्तित होने की क्रिया निम्न में से क्या कहलाती है → वाष्पीकरण
- शीतकाल में वर्षा एवं शुष्क ग्रीष्मकाल निम्न में से किस जलवायु प्रदेश की विशेषता है → भूमध्यसागरीय
- भारत में सबसे पहले 1774 में कोयले का उत्खनन निम्न में से किस स्थान पर किया गया → रानीगंज
- भारत में प्रथम बहुउद्देशीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया गया है → दामोदर नदी
- चण्डीगढ़ नगर के वास्तु योजनाकार निम्न में से कौन थे → कार्बुजियर
- देश के कुल कृषि योग्य क्षेत्र के सर्वाधिक भाग पर निम्न में से किस फ़सल की कृषि जाती है → चावल
- विश्व के सम्पूर्ण धरातलीय क्षेत्र का कितने प्रतिशत भाग कृषि योग्य है → 11%
- वायुमण्डल में ऊपर की ओर जाने पर न्यूनतम तापमान की सीमा किस नाम से जानी जाती है → मेसोपाज
- ब्रह्माण्ड में किरणों का परिलक्षण निम्न में से किस मण्डल में किया जाता है → आयनमण्डल
- भारत तथा एशिया की एकमात्र अधोभौमिक 'संजय जलविद्युत परियोजना' किस स्थान पर स्थित है → हिमाचल प्रदेश
- किस राज्य में 'काजू' का सर्वाधिक उत्पादन किया जाता है → केरल
- दिशाओं का निर्धारण मानचित्र पर किस दिशा के परिप्रेक्ष्य में किया जाता है → उत्तर
- भारत का सबसे महत्त्वपूर्ण लघु उद्योग कौन-सा है → हथकरघा
- दक्कन, काठियावाड़ तथा कच्छ, भारत की किस प्रकार की स्थाकृतियाँ हैं → प्राय:द्वीप
- 'भारतीय सर्वेक्षण विभाग' का क्षेत्रीय किस स्थान पर स्थित है → कोलकाता, बेंगळूरू, आबू.
- देश के कुल उत्पादन का लगभग 86% पाइराइट्स खनिज किस राज्य से निकाला जाता है → आंध्र प्रदेश
- भारत में समुद्री तटरेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी हैं → 9
- हिमालय क्षेत्र में मिलने वाली संकीर्ण तथा अनुदैर्ध्य घाटियों को किस नाम से जाना जाता है → दून
- 'भूगोल पृथ्वी को केन्द्र मानकर अध्ययन करने वाला विज्ञान है' यह कथन किसका है → वारेनियस
- नम बिन्दु बस्तियाँ निम्न में से किस क्षेत्र में पायी जाती हैं → मरुस्थलीय
- निम्न में से कौन-सा सागर महासागरीय मरुस्थल के रूप में पहचाना जाता है → सारगैसो सागर
- सर्वप्रथम हरितगृह प्रभाव (ग्रीन हाउस इफेक्ट) को बताने वाला वैज्ञानिक कौन थे → आर्थीनियस
- विश्व के किस देश में सर्वाधिक जनसंख्या पायी जाती है → चीन
- भारत में दक्षिण-पश्चिमी मानसून का समय सामान्यतः कब से कब तक होता है → जून से सितम्बर
- विश्व का सबसे बड़ा द्वीप है → ग्रीनलैंड
- सुनामी किस भाषा का शब्द है → जापानी
- भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक मात्रा में निर्यात करने वाला बन्दरगाह कहाँ स्थित है → चेन्नई
- पृथ्वी की आकृति सर्वोत्तम ढंग से किस शब्द से स्पष्ट की जा सकती है → लध्वक्ष गोलाभ से
- जो पठार चारों ओर से पर्वत मालाओं द्वारा घिरे होते हैं, वे क्या कहलाते हैं → अंतरापर्वतीय पठार
- सौरमण्डल की खोज किसने की → कॉपरनिकस
- कैगा परमाणु विद्युत संयंत्र भारत के किस राज्य में स्थित है → कर्नाटक
- भारत में 'सफ़ेद क्रान्ति' का जनक किसे माना जाता है → डॉ. वर्गीज कुरियन
- रणथम्भौर चीता शरण स्थल कहाँ पर है → राजस्थान
- ब्रह्मपुत्र नदी का उद्गम कहाँ से हुआ है → तिब्बत में कैलास पर्वत पूर्वी ढाल से
- भारत में कौन-सा राज्य सबसे अधिक राज्यों की सीमाओं का स्पर्श करता है → उत्तर प्रदेश & असम
- अंकलेश्वर क्षेत्र किसके लिए जाना जाता है → खनिज तेल
- किस क्षेत्र में लोहे और कोयले के सर्वाधिक भण्डार हैं → छोटा नागपुर
- अपने उद्गम स्थल में गंगा किस नाम से जानी जाती है → अलकनन्दा नदी
- कौन सी परियोजना 'राऊरकेला स्टील प्लान्ट' को विद्युत प्रदान करती है → हीराकुंड बाँध परियोजना
- 'दफला' तथा 'सिंहपो' जनजातियाँ किस प्रदेश में पाई जाती हैं → अरुणाचल प्रदेश
- ‘राजघाट बाँध’ किस नदी पर स्थित है → बेतवा नदी
- किसे ‘वेनिशिंग ओशन’ (छिपता हुआ महासागर) कहा जाता है → आर्कटिक महासागर
- ‘बैरन द्वीप’ कहाँ पर स्थित है → अण्डमान निकोबार द्वीप समूह मे
- गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना जाता है → पद्मा नदी
- अफगानिस्तान का अधिकतम भाग किस प्रकार का है → पर्वतीय
- ‘एलीफेन्टा दर्रा’ किस देश में स्थित है → श्रीलंका
- विश्व की सबसे बड़ी तेलशोधनशाला कौन-सी है → न्यू मैक्सिको
- ‘टिहरी बाँध’ को किस नदी से जल प्राप्त होता है → भागीरथी
- भारत के पश्चिमी घाट पर्वतीय क्षेत्र में किस प्रकार की वनस्पति पायी जाती है → सदाबहार
- साबरमती नदी किस शहर के किनारे बहती है → अहमदाबाद
- भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा निर्धारण किसने किया था → सर कौरिल रेडक्लिफ़
- भारत का पूर्वी समुद्र तट किस नाम से जाना से जाना जाता है → कोरोमण्डल तट
- किसे 'पूर्व का मोती' के नाम से जाना जाता है → श्रीलंका
- विश्व का सबसे बड़ा उद्योग कौन-सा है → लौह-इस्पात उद्योग
- किस देश ने सर्वप्रथम काग़ज़ बनाना प्रारम्भ किया था → चीन
- विश्व का सबसे लम्बा रेलमार्ग कौन-सा है → ट्रान्स साइबेरियन रेलमार्ग
- भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन-सा है → गाडविन आस्टिन
- भूकम्पीय तरंगों का मापन किस यंत्र द्वारा किया जाता है → सिस्मोग्राफ़
- किस प्रकार के ज्वालामुखी की आकृति 'गोभी के फूल' जैसी होती है → स्ट्राम्बोली तुल्य
- क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा नदी डेल्टा कौन-सा है → सुन्दरवन का डेल्टा
- संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है → सहारा
- सर्वप्रथम कपास का संकर बीज किस देश ने तैयार किया था → भारत
- 'भारतीय लाह शोध संस्थान' कहाँ स्थित है → रांची
- पुरानी जलोढ़ मिट्टी किस नाम से जानी जाती है → बांगर
- भारत का सबसे बड़ा रबर उत्पादक राज्य कौन-सा है → केरल
- गेहूँ बोने का सबसे उपयुक्त मौसम कौन-सा है → अक्टूबर-नवम्बर
- पकने पर टमाटर का रंग किसकी उपस्थिति के कारण लाल हो जाता है → लाइकोपिन
- यूरिया में नाइट्रोजन किस रूप में उपस्थित होता है → एमाइड
- किस राज्य को भारत का 'अन्न भंडार' कहा जाता है → पंजाब
- कॉफी में कौन-सा एल्केलॉएड पाया जाता है → कैफी न
- हल्दी में पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है → कुरकुमिन
- ज्वार के पौधे में कौन-सा विषैला तत्व पाया जाता है → घुरिन
- गुलाबी कीट किस फ़सल से सम्बंधित है → कपास
- 'नाथुला दर्रा' किस राज्य में स्थित है → सिक्किम
- पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत के लिए सर्वप्रथम 'सियाल' शब्द का प्रयोग किसने किया → स्वेस
- लोएस पठार कहाँ स्थित है → चीन में
- अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा का निर्धारण किस वर्ष किया गया था → 1884 ई
- अन्त: सागरीय भूकम्पों द्वारा उत्पन्न समुद्री लहरों को क्या कहा जाता है → सुनामी
- सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते ग्रह का वेग → अधिकतम होता है, जब सूर्य के समीप होता है।
- एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से अधिकतम दूरी को क्या कहा जाता है → अपसौर
- विश्व का सर्वाधिक ऊँचा पठार कौन-सा है → तिब्बत का पठार
- मेघ गर्जन वायुमण्डल की किस परत में होता है → क्षोभ मण्डल
- पृथ्वी का पाँचवाँ सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है → अंटार्कटिका
- निम्न में से कौन-सा सागर हिन्द महासागर का पूर्वोत्तर भाग है → अंडमान सागर
- आदम की चोटी किस देश में स्थित है → श्रीलंका
- 26 जनवरी, 2001 को भारत के किस राज्य में तीव्र भूकम्प आया था → गुजरात
- पृथ्वी के अन्दर जिस स्थान से भूकम्प की उत्पत्ति होती है, वह स्थान कहलाता है → उद्गम केन्द्र
- उष्ण कटिबन्धीय चक्रवात की प्रचंडता का अनुभव भारत में सर्वाधिक किस क्षेत्र में होता है → बंगाल की खाड़ी
- ज्वालामुखी से लावा के अतिरिक्त शैलों तथा खनिजों के टुकड़े बाहर आते हैं, उन्हें क्या कहते हैं → पाइरोक्लास्ट
- 'कैगा परमाणु ऊर्जा केन्द्र' किस राज्य में है → कर्नाटक
- कौन सा महासागर प्रतिवर्ष छोटा होता जा रहा है → प्रशांत महासागर
- अब तक मिलने वाला सबसे बड़ा हीरा से कौन-सा है → क्यूलिनान
- भारत की सर्वाधिक उपजाऊ मिट्टी कौन-सी है → जलोढ़ मिट्टी
- सर्वप्रथम किस देश का मृदा वर्गीकरण सम्पूर्ण रूप से 1938 में प्रकाशित हुआ → संयुक्त राज्य अमरीका
- उत्तरी भारत में गर्मियों में चलने वाली गर्म पवन को क्या कहते हैं → लू
- उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन कौन-सा होता है → 21 जून
- 'हिमालय-123' किसकी एक किस्म है → मक्का
- 'उकटा रोग' से किसकी फ़सल को नुकसान पहुँचता है → अरहर
- किस पशु को 'गरीबों की गाय' कहा जाता है → बकरी
- भारत की सबसे महत्त्वपूर्ण तिलहन फ़सल कौन-सी है → मूँगफली
- नील नदी के डेल्टा क्षेत्र में सर्दी के मौसम में कौन-सी फसल उगायी जाती है → गेंहूँ
- 'केन्द्रीय खनन अनुसंधान संस्थान' कहाँ स्थित है → धनबाद
- किसे 'पक्षियों का महाद्वीप' नाम से जाना जाता है → दक्षिण अमरीका
- कौन सा राज्य साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है → अरुणाचल प्रदेश
- भारत का सर्वाधिक नगरीकृत राज्य कौन-सा है → महाराष्ट्र
- भारत में जल विद्युत शक्ति के विकास में कौन-सा राज्य अग्रणी है → उत्तर प्रदेश
- किस तिथि को दिन और रात बराबर होते हैं → 23 सितम्बर & 21 मार्च
- 'इन्दिरा गाँधी नहर' का उद्गम स्थल है → गाँधी सागर बाँध
- संसार की सबसे बड़ी पोतवाहक नहर कौन-सी है → सू नहर
- 'बरमूडा त्रिकोण' कहाँ अवस्थित है → पश्चिमी-उत्तरी अटलांटिक महासागर में
- दक्षिणी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे छोटा दिन कौन-सा होता है → 21 जून
- 21 दिसम्बर को सूर्य ठीक किस रेखा के ऊपर होता है → मकर रेखा
- वे हवाएँ जो ऋतु के अनुसार अपनी दिशा बदल लेती हैं, उन्हें क्या कहते हैं → द्वितीयक पवनें
- कौन-सा महासागर पृथ्वी का एक तिहाई भाग घेरता है → प्रशांत महासागर
- किस महासागर की आकृति अंग्रेज़ी भाषा के अक्षर 'S' की आकृति से मिलती है → अटलांटिक महासागर
- किस विश्व प्रसिद्ध विद्वान को 'आधुनिक मानव भूगोल' का जनक कहा जाता है → फ़्रेडरिक रैटजेल
- विश्व के किस देश में अनुमानत: संसार का सबसे बड़ा लौह अयस्क का भंडार है → रूस
- संसार की लगभग आधी जनसंख्या का मुख्य भोजन क्या है → चावल
- भारत का वह कौन-सा एकमात्र राज्य है, जहाँ कहवा उगाया जाता है → कर्नाटक
- 'इंडिया' शब्द की व्युत्पत्ति किस नदी के नाम पर हुई है → सिंधु नदी
- कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील कहाँ स्थित है → तिब्बत
- किस नदी में 'गेवियलिस' (घड़ियाल) बहुतायत में पाया जाता है → गंगा
- राजस्थान के किस जिले में तेल एवं प्राकृतिक गैस की संभावनाएँ अच्छी हैं → जैसलमेर
- पश्चिमी घाट, पूर्वी घाट और दक्षिणी पहाड़ियों का मिलन स्थल है → नीलगिरि
- कौन-सा खगोलीय पिण्ड 'रात की रानी' कहलाता है → चन्द्रमा
- हैली धूमकेतु का आवर्तकाल कितना होता है → 76 वर्ष
- पृथ्वी की तीन संदेन्द्री परतों में ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है → सीमा
- दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है → थार
- धरातल पर 1° अक्षांश की दूरी निम्न में से किसके बराबर होती है → 111 कि.मी.
- वह काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी को दो भागों में बाँटती है, क्या कहलाती है → भूमध्य रेखा
- 'मानसून' शब्द का क्या तात्पर्य है → हवाओं के रूख का बदलना
- किस महाद्वीप को 'श्वेत महाद्वीप' के नाम से जाना जाता है → अंटार्कटिका
- बांग्लादेश में किस नदी को 'पद्मा' के नाम से पुकारा जाता है → गंगा
- भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश के साथ में है → बांग्लादेश
- भारत के दक्षिणी छोर का नाम क्या है → निकोबार द्वीप में स्थित इन्दिरा पॉइन्ट
- न्यूमूर द्वीप कहाँ स्थित है → बंगाल की खाड़ी
- भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला कौन-सी है → अरावली
- हिमालय का विस्तार अराकान योमा कहाँ स्थित है → म्यांमार में
- कृष्णा एवं गोदावरी नदी का डेल्टा किस राज्य में पड़ता है → आन्ध्र प्रदेश
- सुभाष चन्द्र बोस ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से कब इस्तीफा दिया → 1939
- गंगा नदी की सहायक नदियों में से किसका मार्ग उत्तरमुखी है → सोन
- भारत में "मरुस्थल की राजधानी" किसे कहा जाता है → जैसलमेर
- जोग प्रपात' कहाँ पर स्थित है → कर्नाटक
- पुरे शारीर के द्रव्यमान का कितने प्रतिशत रक्त की मात्र होती है - 9%
- निद्रा के दौरान मनुष्य का ब्लड प्रेशर - घटता है
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS