Tuesday, 27 December 2016

मिश्र धातुएं और उनके उपयोग, (सामान्य ज्ञान, भाग-9)

सोल्डर
टिन तथा लैड
टांका लगाने में
कांसा
कॉपर तथा टिन
बर्तन, मूर्तियाँ आदि बनाने में
टाइप मैटल
टिन, लैड तथा एन्टिमनी
छपाई में
ब्युटन
टिन, लैड
बर्तन बनाने में
बैल मैटल
कॉपर, टिन
घण्टे, पुर्जे
गन मैटल
कॉपर,टिन,जिंक
बंदूकें, हथियार, मशीनों के पुर्जे
पीतल
कॉपर, जिंक
तार, मशीनों के पुर्जे,बर्तन
एल्युमिनियम ब्रांज
कॉपर,एल्युमिनियम
सिक्के, सस्ते आभूषण
जर्मन सिल्वर
कॉपर,जिंक, निकिल
बर्तन, मूर्तियाँ आदि
कॉन्सटेनटन
कॉपर, निकिल
तार,विद्दुतीय यंत्र
डैंटल मिश्र धातु
सिल्वर, मरकरी, जिंक, टिन
दांतों में भरने के लिए
स्टेनलैस स्टील
आयरन, क्रोमियम,निकिल
बर्तन,चिकित्सा के औजार
एल्नीको
आयरन, एल्युमिनियम, निकिल
स्थाई चुम्बक
मैग्नेलियम
मैग्नीशियम, एल्युमिनियम
वायुयान तथा जहाजो को बनाने में

No comments:

Post a Comment