General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS
Wednesday, 21 February 2018
Current Affairs Practice (Set-1)
Current Affairs Practice (Set-1)
Current Affairs Practice (Set-1)
Quiz
प्रश्न-अग्नि-II के बारे में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 20 फरवरी , 2018 को नाभिकीय सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-II का ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) से सफल परीक्षण किया गया। यह सतह से सतह पर मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र जिसका परास (मारक क्षमता) 2000 किमी.से अधिक है।
2. यह सतह से हवा में मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है
3. इस मिसाइल के दोनों चरणों में ठोस प्रणोदक का प्रयोग किया गया है।
इनमें से कोई नहीं
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ कब मनाया जाता है?
23 फरवरी
21 फरवरी
20 फरवरी
19 फरवरी
‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’ कब मनाया जाता है?
19 जनवरी
22 फरवरी
20 फरवरी
30 जनवरी
कौन-सा देश विश्व पर्यावरण दिवस, 2018 की मेजबानी करेगा?
कनाडा
अमेरिका
ब्राजील
भारत
-18 फरवरी, 2018 को 71वें बाफ्टा पुरस्कार, 2018 में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया?
ला ला लैंड
थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग, मिसौरी
द शेप ऑफ वॉटर
डार्केस्ट आवर
8वें अंतरराष्ट्रीय थिएटर ओलंपिक्स का समापन कहां होगा?
लाल किला, दिल्ली
गेटवे ऑफ इंडिया, मुंबई
इंडिया गेट, दिल्ली
इंदिरा गांधी स्टेडियम, दिल्ली
हाल ही में किसने नेपाल के 41 वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया?
के.पी. शर्मा ओली
शेर बहादुर देउबा
राम नरेश यादव
पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’
12 फरवरी, 2018 को ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2017’ जारी की गई। इस रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य के वन क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि हुई है?
तमिलनाडु
केरल
आंध्र प्रदेश
मध्य प्रदेश
हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम को प्रायोजित करने का फैसला किया गया?
पंजाब
कर्नाटक
ओडिशा
उत्तर प्रदेश
हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे महात्वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत’ योजना का नया निदेशक नियुक्त किया?
मनोज झालानी
डॉ. दिनेश चंद्रा
डॉ. दिनेश अरोड़ा
डॉ. सौम्या स्वामीनाथन
हाल ही में अरबीआई द्वारा प्रारंभिक चरण में कितनी राशि की परिसंपत्ति धारक गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) हेतु लोकपाल नियुक्ति की घोषणा की गई है?
दस लाख रुपए
पांच लाख रुपए
तीन लाख रुपए
एक लाख रुपए
फरवरी, 2018 में संपन्न सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप, 2017-18 का खिताब किस टीम ने जीता?
तमिलनाडु
मणिपुर
पंजाब
रेलवे
हाल ही में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिकल्स लिमिटेड द्वारा विकसित पहली हॉक-आई फ्लाइट किस तकनीक पर आधारित है?
रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम (RTOS
रियल टाइम लैंडिंग सिस्टम (RTLS
रियल टाइम ऑपरेटिंग एंड लैंडिंग सिस्टम (RTOLS)
इनमें से कोई नहीं
रूट मोबाइल द्वारा झारखंड राज्य में कितनी सीट का बीपीओ केंद्र शुरू किया जाएगा?
250
450
550
100
राज्य में व्यापार और निवेश के सभी पहलुओं पर नजर रखने के लिए असम सरकार की भावी एजेंसी कौन-सी है?