Wednesday, 21 February 2018

Current Affairs Practice (Set-1)

Current Affairs Practice (Set-1)

Current Affairs Practice (Set-1)

Quiz

1 / 15
  1. प्रश्न-अग्नि-II के बारे में निम्नांकित कथनों पर विचार कीजिए-
    1.   1. 20 फरवरी , 2018 को नाभिकीय सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-II का ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप (व्हीलर द्वीप) से सफल परीक्षण किया गया। यह सतह से सतह पर मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र जिसका परास (मारक क्षमता) 2000 किमी.से अधिक है।
    2.   2. यह सतह से हवा में मार करने वाला प्रक्षेपास्त्र है
    3.   3. इस मिसाइल के दोनों चरणों में ठोस प्रणोदक का प्रयोग किया गया है।
    4.   इनमें से कोई नहीं