Wednesday, 21 February 2018

Mechanical Questions and Answers in Hindi (For RRB, ALP, TECHNICAL EXAMS)


  • किसी टरबाइन की चाल किसके समानुपाती होती है? – H1/2 के 
  • एक ड्रिल का लिप अन्तराल कोण का सामान्य मान कितना होता है? – 12°
  • ट्वीस्ट ड्रिल के लिए सामान्य बिन्दु कोण कितना होता है? – 118°
  • I.S.I. के अनुसार धूसर लोहे की कास्टिंग को किन शब्दों द्वारा अभिहित किया जाता है? – FG
  • एल्फा लोहा किस तापमान रेंज में पाया जाता है? – समान्य तापमान से 910°C तक 
  • यदि मैक संख्या 1 से अधिक हो तो प्रवाह कहलाता है– सुपरसोनिक 
  • तरल के संपीड्यता प्रभाव को नजरअंदाज किया जा सकता है, जब– M < 0.4
  • एक ग्रामोफोन के परिचालन के लिए प्रकार का गवर्नर प्रयोग किया जाता है? – मिक्सिंग 
  • यदि किसी शाफ्ट में तीन रोटर हों, तो नोडों की अधिकतम संख्या कितनी होगी? – दो 
  • एक प्रैस द्वारा शीअ में छिद्र काटने का ऑपरेशन क्या कहलाता है? – पंचिंग 
  • छड़ के अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल घटाने के लिए डाई द्वारा छड़ के बहिवर्धन की विधि कहलाती है– ड्राइंग 
  • जिस लोलक की प्रति सेकण्ड एक वीट होती है वह क्या कहलाता है? – सेकेण्ड लोलक 
  • प्रोसेज के कुछ विशेष ​अभिलक्षणों के कारण ऑपरेटन की निष्क्रियता की क्षतिपूर्ति के लिए दी जाने वाली छूट कहलाती है– प्रोसेस छूट 
  • ऑटोमोबाइल के क्लचों में किस प्रकार के स्प्रिंगों का प्रयोग होता है? – बन्द कुन्डलित हेलीकम स्प्रिंग 
  • एक स्तम्भ जिनके दोनों सिरे आबद्ध हो की समतुल्य बनाई होती है– 1/2
  • वायु के साइक्रोमैटिक गुणों को मापने के लिए प्रयोग होने वाला यंत्र क्या कहलाता है? – साइक्रोमीटर 
  • कूलिंग टावर में ड्रीफ्ट हानि​ कितनी होती है? – 10-15% 
  • एक विद्युत रूप हीटर दक्ष होता है यदि उसका परावर्तक होत है– रूब पॉलिश किया हुआ 
  • किसी कण पर समरूप बल लगाने पर कौन-सी राशि स्थिर रहती है? – त्वरण 
  • प्रत्यागार्मी इंजन की तुलना में गैस टरबाइन इंजन की स्नेहक खपत होती है– 1/30
  • अचानक प्रयुक्त लोड़ के कारण उत्प्रेरित प्रतिबल की तुलना में धीरे-धीरे लगाये गये लोड के कारण उत्प्रेरित प्रतिबल होता है– आधा 
  • थ्रैक का सबसे छोटा ब्यास क्या कहलाता है? – लघु ब्यास 
  • एक ही दिशा में शक्ति संचारित करने के लिए कौन-से प्रकार का थ्रैड प्रयोग किया जाता है? – बट्रैस 
  • पाइप रेखा में तरल के दाब में अचानक उत्थान कहलाता है– हैमर ब्लो 
  • त्रिभुजाकार चैनल के अधिकतम मितव्ययी परिच्छेद में, बराबर ढलान भुजाओं के बीच का अन्तर्गत होता है– 90°
  • एक इंजन के जनरल वीयरिंग घूर्णन करने वाला क्रैंक शाफ्ट बनता है– टर्निंग युग्म 
  • एक गतिज श्रृंखला में कम-से-कम कितना लिंक होना चा​हिए? – चार लिंक
  • मोल्ड में पेंट्रन उठाने के लिए प्रयोग किया जाने वाला टूल क्या कहलाता है? – ड्रा स्पाइक 
  • वर्क-पीस के चरम सिरे को प्रवणन करने का ऑपरेशन क्या कहलाता है? – चैम्फरिंग 
  • कौन-सा केवल S.N. इंजन से सम्बन्धित है– प्रज्जवलन कुण्डली 
  • पंच या डाई द्वारा शीट धातु में छिद्र बनाने का ऑपरेशन कहलाता है– पिअरसिंग 
  • प्रत्यागामी कम्प्रेश्सरों के निष्पादन की तुलना उनकी किससे की जाती है? – समतापीय दक्षता
  • पेल्टन व्हील के लिए आवश्यक जल का शीर्ष होता है– उच्च 
  • छोटी पर स्पर्श कोण कितना से कम नहीं होना चाहिए? – 2.5 रेडियम
  • हेलिकल स्प्रिंगों के डिजाइनों में प्रयुक्त स्प्रिंग सूचक कितना होता है– आठ 
  • EDM में, टूल का पदार्थ होता है– पीतल या तांबा 
  • लेजर बीम कैसी दिखाई पड़ती है? – लाल 
  • ऊष्मा प्रवाह में तापान्तर तथा ऊष्मीय धारा के अनुपात को क्या कहते हैं? – ऊष्मीय प्रतिरोध 
  • ऊष्मीय तरंग की गति प्रकाश तरंग से होती है– कम 
  • पाउडर, द्रवों या गेसों की ढुलाई किससे करनी चाहिए? – पाइपों द्वारा 
  • एल्फा लोहो का अपररूप किस तापमान पर गामा रूप में बदल जाता है? – 910°C
  • वात्या भट्ठी द्वारा प्राप्त उत्पाद क्या कहलाता है? – कच्चा लोहा 
  • MLT प्रणाली में निस्सरण कैसे निरूपित किया जाता है? – M < 0.4
  • प्रक्षुब्ध प्रवाह में घर्षण प्रतिरोध किस पर निर्भर नहीं करता है? – प्रवाह के दाब 
  • किसमें शक्ति शाफ्ट के अक्ष के समानान्तर दांत होते हैं, क्या कहलाते हैं? – स्पर ह्वील 
  • फ्लैट कैम फोलोअर में कैम के कार्यकारी पृष्ठ का आकार कैसा होना चाहिए? – उत्तल 
  • सीबनहीन नलिकाएं उत्पनन करने की विधि क्या कहलाती है? – पिअर सिंग 
  • पतली शीटों को प्रैस करके आकार देने का प्रचलन क्या कहलाता है? – स्पिनिंग 
  • मिट्टी के तेल का ईंधन के रूप में किसके लिए प्रयोग ​होता है? – प्रकाश और खाना पकाने में 
  • डबल स्ट्रैप बट्ट जोड़ के लिए कवर प्लेट की मोटाई? – 0.625t
  • हाइड्रालिक टरबाइन का कार्य जल ऊर्जा को किसमें परिवर्तित करना है? – यांत्रिक ऊर्जा में 
  • एक पेल्टन व्हील को अधिकतम हाइड्रोलिक दक्षता के लिए वकेट वेग और जेट वेग का अनुपात कितना होना चाहिए? – 1 : 2 
  • फ्लैट वेल्ट ड्राइव की तुलना में V-वेल्ट ड्राइव की दक्षता होती है– अधिक 
  • वेल्ट और पुली के बीच की आपेक्षित गति कहलाती है– स्लिप 
  • पिच वृत्त के व्यास के प्रति इकाई गियर पर दातों की संख्या क्या कहलाती है? – ब्यासीय पिच
  • हेलिकल स्पिंग्रों के समताप सिरों के लिए लगायें गये निष्क्रिय टनों की संख्या होती है– 1/2
  • कट की गहराई बढ़ने से टूल कटिंग बल क्या होता है? – बढ़ता है 
  • एक कैप्लान टरबाइन में ब्लेडों की संख्या कितनी होती है? – 4-6
  • क्रैंक के एक परिक्रमण में, सेकेण्डरी बल का अधिकतम मान क्या होता है? – चार गुना 
  • रिवेट छिद्र केन्द्र से प्लेट के किनारे तक की न्यूनतम दूरी कितनी होती है? – 1.5d
  • समान संपीडन अनुपात के लिए किस चक्र की ऊष्मीय दक्षता अधिकतम होती है– ओटो चक्र 
  • मृदु इस्पात का कौन-सा परिच्छेद सबसे अधिक मितव्ययी है? – 1 परिच्छेद 
  • सरल आवर्त-गति में स्थितिज ऊर्जा दोनों छोरों पर कितनी होती है? – महत्तम 
  • एक पुली पर चल रही फ्लैट बेल्ट बनाती है? – एक खुला युग्म 
  • मिलिंग कटर के लिए हेलिक्स कोण किस रेंज में होता है? – 25-45°
  • एक छिद्र को बड़ा करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है? – बोरिंग 
  • एक उथली चैनल में पृष्ठ तनाव के कारण उत्पन्न तरंग होती है– कैपीलरी तरंग 
  • वीयर पर मुफ्त नापें की तुलना में आसंजित नापें में निस्सरण की मात्रा होती है– अधिक 
  • इलैक्ट्रो-डिस्चार्च मशीनिंग की तुलना में इलैक्ट्रोकैमिकल मशीनिंग में धातु हटाने की दर होती है– अधिक 
  • संख्यातमक नियंत्रित मशीन का मुख्य लाभ क्या है? – मशीनिंग समय में कमी 
  • मटके में जल ठण्डा रहना किसका उदाहरण है? – वाष्प प्रशीतन का 
  • वायु प्रशीतन तन्त्र की तुलना में वाष्प संपीडन तंत्र की C.O.P. कितनी होती है? – अधिक 
  • पीतल की मशीनिंग के लिए टूल का कर्तन कोण कितना होता है? – 84°
  • ब्रेक इवन बिन्दु पर अंशदान किसके बराबर होता है? – स्थिर लागत के 
  • एक तैरती हुई वस्तु अस्थाई संतुलन में होगा, यदि गुरुत्व केन्द्र– आप्लव केन्द्र के ऊपर हो 
  • शॉप में भारी जॉबों को उठाने के लिए कौन-सी उपकरण प्रयोग किया जाता है? – ओवर हैड क्रेन 
  • एक सीटम राइट जोड़ के लिए कौन-सा वोल्ट प्रयोग करना चाहिए? – M 20
  • दो शाफ्टों के सिरे किसकी सहायता से जुड़े होते हैं? – एक कपलिंजग 
  • एक धारा रेखीय प्रवाह में धारा रेखा के लम्ब वेग की घटक होता है– शून्य 
  • पाइप द्वारा संचारित शक्ति की अधिकतम दक्षता होती है– 66.67%
  • डबल स्लाइडर क्रेंक श्रृंखला में संभव इनवर्सन की संख्या कितनी होती है? – 3 (तीन)
  • स्लाइडर क्रेंक श्रृंखला में संभव इनर्वसनों की संख्या कितनी होती है? – 4 (चार)
  • गैस वेल्डिंग में अत्यधिक ऑक्सीजन के कारण उत्पन्न ज्वाला क्या कहलाती है? – ऑक्सीकारक ज्वाला 
  • पिघले धातु में मौजूद होने के कारण कास्टिंग में होने वाला दोष क्या कहलाता है? – स्पंजता 
  • वह वेग जिस पर विशिष्ट ऊर्जा न्यूनतम होती है, कहलाता है– क्रांतिक वेग 
  • ऑपरशेनों के बीच रेखीय सम्बन्ध का विश्लेषण करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला चार्ट कहलाता है– गाण्ट चार्ट 
  • नॉन-पॉजिटिव डिस्प्लेसमेंन्ट किस प्रकार का कम्प्रेशर है? – अपकेन्द्रीय कम्प्रेशर 
  • चोकिंग प्रवाह के समय कम्प्रेशर का दाब अनुपात होता है– इकाई 
  • एक साधारण थर्मामीटर द्वारा मापा गया वायु का तापमान क्या कहलाता है? – शुष्क बल्व तापमान 
  • आयतन के रूप में वायु में ऑक्सीजन का प्रतिशत कितना है? – 21%