General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS
Wednesday, 21 February 2018
Polity Practice (Set-2)
Polity Practice (Set-2)
Polity Practice (Set-2)
Quiz
भारत के उच्चतम न्यायलय की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी?
पिट्स इंडिया एक्ट, 1784
रेग्युलेटिंग एक्ट,1773
चार्टर एक्ट,1793
इनमें से कोई नहीं
किस अधिनियम का भारतीय संविधान के निर्माण पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है?
भारत शासन आधिनियम, 1919
भारत शासन आधिनियम,1935
भारत शासन आधिनियम,1915
भारत शासन आधिनियम,1909
भारत में केन्द्रीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदायी है?
राज्यसभा
राष्ट्रपति
लोकसभा
प्रधानमंत्री
निम्न में से कौन सा भारतीय संविधान में दिया गया मौलिक कर्त्तव्य नहीं है?
सार्वजनिक संपत्ति की रक्षा करना
प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण व सुधार करना
महिलाओं का सम्मान करना
वैज्ञानिक सोच व जिज्ञासु प्रवृत्ति का विकास करना
भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से सम्बंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही नहीं है?
इसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है
इसे उसी प्रक्रिया द्वारा पद से हटाया जा सकता है जो उच्चतम न्यायलय के न्यायाधीश के लिए दी गयी है|
अन्य निर्वाचन आयुक्तों को मुख्य निर्वाचन आयुक्त की सलाह पर राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता है
टी.स्वामीनाथन भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त थे
स्वतंत्र भारत का प्रथम संघीय बजट किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था?
जवाहरलाल नेहरु
वल्लभभाई पटेल
आर.के.षणमुखम शेट्टी
मोरार जी देसाई
निम्नलिखित में किसे देश के शासन में निहित मूलभूत तत्वों की संज्ञा प्रदान की गयी है?
मौलिक अधिकार
मौलिक कर्तव्य
राज्य के नीति-निदेशक तत्व
मौलिक अधिकार व मौलिक कर्तव्य
भारत के संविधान की कौन सी विशेषता यह संकेत करती है कि वास्तविक कार्यपालिका शक्ति प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाले मंत्रिपरिषद में निहित होगी?
संघवाद
प्रतिनिधिक विधायिका
सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार
संसदीय लोकतंत्र
भारतीय संविधान की नौंवीं अनुसूची, किस संविधान संशोधन द्वारा संविधान में जोड़ी गयी ?
प्रथम
आठवें
नौंवें
बयालीसवें
निम्न में से कौन से चुनाव केन्द्रीय निर्वाचन आयोग की देख-रेख में आयोजित नहीं किये जाते हैं?
भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव
लोकसभा व राज्यसभा के चुनाव
राज्य विधानमंडलों के चुनाव
राज्य के स्थानीय निकायों का चुनाव
राज्य वित्त आयोग के सम्बन्ध में कौन सा कथन सही है ?
अनुच्छेद 280 के तहत, केंद्र के वित्त आयोग की तर्ज पर 1993 से भारत के सभी राज्यों में राज्य वित्त आयोग की स्थापना की गयी थी
राज्य वित्त आयोग का उद्देश्य पंचायतों की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करना
पंचायतों को कितने कर, शुल्क, टोल और फीस सौंपी जा सकती है, का निर्धारण करना
उपर्युक्त सभी
निम्न में से कौन भारत को धर्मनिरपेक्ष राज्य घोषित करता है ?
संविधान की प्रस्तावना
नीति निर्देशक तत्व
अनुच्छेद 44
मौलिक कर्तव्य
भारतीय संसद के बारे में कौन सा कथन ठीक है ?
भारतीय संविधान के अनुच्छेद 79– 122 में भारत के संसद की संरचना, शक्तियां और प्रक्रियाओं के बारे में उल्लेख किया गया है
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 79 कहता है कि संघ के लिए संसद होनी चाहिए
संविधान का अनुच्छेद 72 राज्य सभा की संरचना निर्दिष्ट करता है
20 से अधिक लोग/सदस्य केंद्र शासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते
. यदि भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाये और कोई उप राष्ट्रपति भी न हो तब निम्न में से कौन कार्यवाहक राष्ट्रपति होगा
लोकसभा अध्यक्ष
भारत का महान्यायवादी
राज्यसभा का उप सभापति
सुप्रीम कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश
संविधान की प्रस्तावना में संशोधन के मामले में कौन सा कथन सही नहीं है ?
बेरूबरी यूनियन के मामले में (1960) सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा कि प्रस्तावना संविधान का हिस्सा नहीं है
अभी तक प्रस्तावना में परिवर्तन नही किया गया है
अभी तक प्रस्तावना में सिर्फ एक बार परिवर्तन किया गया है
42 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा प्रस्तावना में संशोधन किया गया था जिसमें तीन नए शब्द- समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता को जोड़ा गया था
निम्न में से कौन सा कथन आपातकाल के बारे में ठीक है ?
1976, में राज्य आपातकाल की अवधि 3 माह से 6 माह कर दी गई है
अनुच्छेद 360– के तहत वित्तीय आपातकाल लगाया जा सकता है इसे अब तक सिर्फ 1991 में लगाया गया था
सिर्फ अनुच्छेद 21 और 22 को छोड़कर सभी मौलिक अधिकार समाप्त हो जाते हैं
सिर्फ कैबिनेट की लिखित सलाह पर ही राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं
निम्न में से कौन सा कथन मैलिक कर्तव्यों के बारे में गलत है ?
42वें संशोधन अधिनियम 1978 द्वारा हमारे वर्तमान संविधान के भाग 4 में मौलिक कर्तव्य शामिल किये
वर्तमान में अनुच्छेद 51 A के तहत हमारे संविधान में 11 मौलिक कर्तव्य हैं
पर्यावरण की रक्षा करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है
86 वां संशोधन अधिनियम, कानूनी रूप से 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को मुफ्त औऱ अनिवार्य शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान करता है
कौन सा संविधान संशोधन कहता है कि मंत्रिमंडल में प्रधानमंत्री समेत मंत्रियों की कुल संख्या लोकसभा के कुल सदस्यों के पंद्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।
91वां संशोधन
92वां संशोधन
93वां संशोधन
94वां संशोधन
निम्न में से कौन सा कथन प्रधानमंत्री के बारे में सही है ?
संविधान में प्रधानमंत्री का कार्यकाल तय होता है
प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाएगी
संविधान के अनुच्छेद 75 में यह व्यीवस्थाो की गई है कि राष्ट्रrपति की सहायता करने तथा उसे सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगी जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री होगा
सभी कथन ठीक हैं
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्त कितनी अवधि के लिए की जाती है?