● भारतीय चुनाव आयोग का गठन कब हुआ? – 25 जनवरी 1950
● भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे? – सुकुमार सेन (Sukumar Sen) [RRB, SSC]
● भारत का दूसरा मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था? – आर. के. त्रिवेदी [Constable]
● भारत के वर्तमान मुख्य चुनाव आयुक्त का नाम क्या है? – ओम प्रकाश रावत (Om Prakash Rawat)
● मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है? – राष्ट्रपति
● मुख्य चुनाव आयुक्त का वेतन कितना है? – 250,000 प्रति माह
● भारत के 22वें मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है? – ओम प्रकाश रावत (Om Prakash Rawat)
● निर्वाचन आयोग का प्रमुख होता है? – मुख्य निर्वाचन आयुक्त [B.Ed.]
● निर्वाचन आयोग का चेयरमैन कौन होता है? – मुख्य निर्वाचन आयुक्त [GIC]
● मुख्य चुनाव आयुक्त के कार्यकाल कितना होता है? – 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो होता है।
● मुख्य चुनाव आयुक्त को वेतन कौन देता है? – भारत की संचित निधि से
● निर्वाचन आयोग में कुल कितने मुख्य पदाधिकारी हैं? – 3 (तीन-सदस्यीय निकाय)
● परिसीमन आयोग का अध्यक्ष होता है? – मुख्य चुनाव आयुक्त [Force]
● अन्य निर्वाचन आयुक्त अपना त्यागपत्र किसको देते हैं? – राष्ट्रपति [Force]
● किसी जिले में निर्वाचन कार्य की देख रेख कौन करता है? – जिला निर्वाचन अधिकारी
● किसी संसदीय या विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने का उत्तरदायित्व किस पर होता है? – निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी
● किसी संसदीय या विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचनों के संचालन के लिए कौन उत्तरदायी होता है? – रिटर्निंग अधिकारी
● कौन सा प्राधिकरण भारत के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति के पदों के लिए निर्वाचनों का संचालन करता है? – भारत निर्वाचन आयोग
● कौन सा प्राधिकरण राज्य विधान सभाओं और विधान परिषदों के निर्वाचनों का संचालन करता है? – भारत निर्वाचन आयोग
● कौन सा प्राधिकरण संसद के निर्वाचनों का संचालन करता है? – भारत निर्वाचन आयोग
● जिला निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति कौन करता है? – भारत निर्वाचन आयोग
●निगमों, नगरपालिकाओं और दूसरे स्थानीय निकायों के लिए निर्वाचनों का प्राधिकार किसे है? – राज्य निर्वाचन आयोग
● निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की नियुक्ति कौन करता है? – भारत निर्वाचन आयोग
● निर्वाचन आयुक्तों (मुख्य निर्वाचन आयुक्त को छोड़ कर) की संख्या कौन निश्चित करता है? – राष्ट्रपति
● पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों की नियुक्ति कौन करता है? – जिला निर्वाचन अधिकारी
●प्रादेशिक निर्वाचन आयुक्त को किसकी सिफारिस के आधार पर हटाया जा सकता है? – मुख्य चुनाव आयुक्त
● प्रेक्षकों की नियुक्ति कौन करता है? – भारत निर्वाचन आयोग
● भारत के विभिन्न राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल का दर्जा देने का अधिकार किसको है? – चुनाव आयोग [BPSC (Pre)]
● भारत में मतदान की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कब किया गया? – 1989 ई. [SSC mat.]
● मतदाताओं के पंजीयन का उत्तरदायित्व किस पर है? – निर्वाचन आयोग [ITI]
● मतदान केन्द्र पर मतदान का संचालन कौन करता है? – पीठासीन अधिकारी
● मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कौन नियुक्त करता है? – भारत निर्वाचन आयोग
● मुख्य निर्वाचन आयुक्त और निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति कौन करता है? – राष्ट्रपति
● मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति तथा उसको पदच्युत करने का अधिकार किसको है? – राष्ट्रपति [Police (SI)]
● रिटर्निंग आफिसर की नियुक्ति कौन करता है? – भारत निर्वाचन आयोग
● दिनेश गोस्वामी समिति का संबंध किससे था? – निर्वाचन सुधारों से [IAS (Pre)]
No comments:
Post a Comment