Tuesday, 4 December 2018

लुका मॉड्रिक ने जीता बैलन डी’और पुरस्कार 2018


लुका मॉड्रिक ने वर्ष 2018 का बैलन डी’और पुरस्कार जीता। उन्होंने दो दिग्गज फुटबॉलरों क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी का पिछले 10 साल से चला आ रहा वर्चस्व खत्म कर दिया। क्रोएशिया को पहली बार फीफा विश्व कप के फाइनल में पहुँचाने वाले करिश्माई कप्तान लुका ने रियल मैड्रिड के ही अपने पूर्व साथी पुर्तगाल के रोनाल्डो और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) व फ्रांस के कलियान म्बापे और एटलेटिको मैड्रिड के एंटोनी ग्रिजमैन को पछाड़कर पहली बार बैलन डी’और की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया महिला वर्ग में नॉर्वे की फॉरवर्ड ऐडा हेजरबर्ग ने बैलन डी’और जीता है

मुख्य बिंदु

 33 वर्षीय लुका यह पुरस्कार जीतने वाले क्रोएशिया के पहले फुटबॉलर बने

 लुका ने पिछले सत्र में रियल मैड्रिड को लगातार तीसरी बार चैंपियंस लीग की ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी

 फ्रांस और पेरिस सेंट जर्मेन के युवा फॉरवर्ड काइलियन म्बापे को साल का सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी चुना गया

 लुका ने पिछले सीजन में रियल मैड्रिड को चैंपियंस लीग का चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थ

पृष्ठभूमि

रोनाल्डो और मेसी ने पिछले दस वर्षों में (2008 से 2017 तक) रिकॉर्ड पांच-पांच बार यह पुरस्कार जीता है

इन दोनों से पहले आखिरी बार ब्राजील और एसी मिलान के काका ने 2007 में यह ट्रॉफी जीती थी पांच-पांच बार यह दोनों खिलाड़ी उपविजेता रहे हैं विदित कि ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले के बाद विश्व कप में गोल दागने वाले म्बापे दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने थे 1958 में पेले ने यह उपलब्धि हासिल की थी

बैलन डी’और पुरस्कार के बारे में

➤ यह फ्रेंच साप्ताहिक पत्रिका ‘फ्रांस फुटबॉल’ द्वारा दिया जाने वाला वार्षिक पुरस्कार है

 पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इसे 7 दिसंबर, 2017 को पांचवीं बार जीता था

 रोनाल्डो ने वर्ष 2008, 2013, 2014, 2016 तथा 2017 में यह पुरस्कार जीता है

 वहीं लियोनेल मेसी वर्ष 2009, 2010, 2011, 2012 एवं 2015 में यह पुरस्कार जीत चुके हैं

 इस अवॉर्ड के लिए विश्व भर के फुटबॉल पत्रकार वोट करते हैं

 उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 से 2015 तक फ्रांस के बैलोन डी’ओर तथा फीफा के ‘वर्ल्ड प्लेयर ऑफ ईयर’ को एक दूसरे में समाहित कर ‘फीफा बैलन डी’और’ अवॉर्ड बनाया गया था