बाफ्टा (BAFTA) अवॉर्ड्स का 72वां कार्यक्रम लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में आयोजित किया गया। जोआना लुमली ने कार्यक्रम को होस्ट किया। योर्गोस लैंथिमॉस की डार्क पीरियड कॉमेडी फिल्म 'द फेवरिट' ने बेस्ट एक्ट्रेस और आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म सहित सबसे ज्यादा 7 खिताब जीते। अल्फोंसो क्यूरों डायरेक्टेड रोमा ने बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर सहित कुल 4 खिताब अपने नाम किए।
रमी मालेक ने बोहेमियन रैपसोडी के लिए बेस्ट एक्टर और ओलिविया कोलमैन ने द फेवरिट के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता। बाफ्टा (BAFTA) अवार्ड्स की सूची इस प्रकार है:-
बेस्ट फिल्म: रोमा
लीडिंग एक्ट्रेस: ओलिविया कोलमैन (द फेवरिट)
लीडिंग एक्टर: रमी मालेक (बोहेमियन रैपसोडी)
डायरेक्टर: रोमा (अल्फोंसो क्यूरों)
कॉस्ट्यूम डिजाइन: सैंडी पॉवेल (द फेवरिट)
फिल्म नॉट इन द इंग्लिश लैग्वेंज: रोमा
स्पेशल विजुअल ईफेक्ट्स: ब्लैक पैंथर
आउटस्टैंडिंग डेब्यू बाय अ ब्रिटिश राइटर, डायरेक्टर ऑर प्रोड्यूसर: बीस्ट (माइकल पीयर्स, लॉरेन डार्क)
सिनेमेटोग्राफी: रोमा
सपोर्टिंग एक्टर: मैहरशाला अली (ग्रीन बुक)
सपोर्टिंग एक्ट्रेस: रैशल वीस्ज (द फेवरिट)
ओरिजनल स्क्रीनप्ले: द फेवरिट
ओरिजनल म्यूजिक: अ स्टार इज बोर्न (ब्रैडली कूपर, लेडी गागा, ल्यूकस नेल्सन)
एडैप्टेड स्क्रीनप्ले: ब्लैकक्लैंसमैन
राइजिंग स्टार: लेटिशिया राइट
मेकअप एंड हेयर: द फेवरिट (नाडिया स्टैसी)
एडिटिंग: वाइस (हैंक कॉर्विन)
साउंड: बोहेमियन रैपसोडी
ब्रिटिश शॉर्ट फिल्म: 73 काउस (एलेक्स लॉकवुड)
प्रोडक्शन डिजाइन: द फेवरिट
एनीमेटेड फिल्म: स्पाइडर मैन: इनटू द स्पाइडर वर्स
आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म: द फेवरिट
डॉक्यूमेंट्री: फ्री सोलो
बाफ्टा क्या है?
ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार (बाफ्टा) ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म और टेलीविजन आर्ट्स द्वारा प्रदत्त एक वार्षिक पुरस्कार है, जिसे बाफ्टा पुरस्कार भी कहा जाता है। यह अमेरिका के ऑस्कर पुरस्कार का समकक्ष है। वर्ष 2008 से यह लंदन के रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजित होता है।