- 5 नवम्बर, 2016 में किस राज्य में होजरी भाषा के समाचार बुलेटिन का शुभारम्भ किया गया - जम्मू-कश्मीर
- हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरन का नया अध्यक्ष नियुक्त किया - युद्धवीर सिंह मलिक
- 306 किमी की लम्बाई व 6 लेन वाले भारत के सबसे लम्बे एक्सप्रेस-वे का 21 नवम्बर, 2016 को उद्घाटन किया गया, यह एक्सप्रेस-वे है - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे
- भारत के 47 वें अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह का उद्घाटन 20 नवम्बर, 2016 को गोवा में किया गया, उद्घाटन समारोह के दौरान किस हस्ती को 'सेंटेनरी इंडियन फिल्म पर्सनेलिटी ऑफ द इयर-2016' पुरस्कार से सम्मानित किया गया - एसपी बालासुब्रह्मन्यम
- भारत की वह पहली महिला मर्चेंट नेवी कैप्टन कौन है, जो 21 नवम्बर, 2016 को अंतराष्ट्रीय मैरीटाइम संगठन का बहादुरी परुस्कार जीतकर यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने वाली दुनिया की पहली महिला बनी हैं - कैप्टन राधिका मेनन
- नवम्बर, 2016 के दौरान किसे प्रमुख औद्योगिक संगठन फिक्की की नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया - पंकज पटेल
- नवम्बर, 2016 में किसे वर्ष 2016 का भारतीय ज्ञानपीठ का ज्ञान गरिमा मानद अलंकरण प्रदान किए जाने की घोषणा की गयी - ज्ञानरंजन
- दिसम्बर, 2016 में किस मंत्रालय ने स्तनपान को बढ़ावा देने हेतु मोबाइल ऐप लांच किया - आदिवासी मामले
- नवम्बर, 2016 के मध्य इजरायल के राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर रहे, वर्तमान में इजरायल के राष्ट्रपति है - रुवेन रिवलिन
- अक्टूबर, 2016 में लन्दन स्थित राष्ट्रमंडल सचिवालय द्वारा जारी 'वैश्विक युवा विकास सूचकांक-2016' में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है - 133वाँ
- अक्टूबर, 2016 में हथियारों में उपयोग हेतु रूस द्वारा किस देश के साथ किये गये अतिरिक्त प्लूटोनियम को नष्ट करने सम्बन्धी समझौते को निलंबित कर दिया गया है - अमेरिका
- सितम्बर, 2016 के मध्य जी-20 का 11वाँ शिखर सम्मलेन कहाँ संपन्न हुआ - हांगझाऊ (चीन)
- जापान ने किस देश के साथ हाल ही में परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किये - अमेरिका
- किस देश ने हाल ही में पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते का अनुमोदन किया - पाकिस्तान
- विश्व बैंक ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए किस देश को दो अरब डॉलर सहायता राशी देने की घोषणा की - बांग्लादेश
- किस भारतीय बल्लेबाज को आगामी वर्ष होने वाले दुसरे दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया - राहुल द्रविड़
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर अजहर महमूद को कितने वर्ष के लिए राष्ट्रिय क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया - दो वर्ष
- किस बैंक ने भारतीय थल सेना के साथ रक्षा वेतन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - कॉर्पोरेशन बैंक
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हल ही में सौर सुजला योजना का शुभारम्भ किस राज्य में किया - छत्तीसगढ़
- चीन द्वारा तिब्बत से सड़क मार्ग स्थापित करने के लिए समुद्र तल से कितनी ऊंचाई पर सुरंग का निर्माण किया गया - 6168 मीटर
- किस संस्था ने शोध जारी किया है जिसमे बताया है की लगभग 30 करोड़ बच्चे बाहरी वातावरण की इतनी ज्यादा विषैली हवा के संपर्क में आते है - यूनिसेफ
- किस राज्य के उप मुख्मंत्री ने नवम्बर 2016 में 100 मेगावाट सौर उर्जा संयंत्र का उद्घाटन किया - पंजाब
- हाल ही क्रिस्तालिना ज्योर्जिवा को विश्व बैंक का मुख्य अधिकारी नियुक्त किया गया, वे किस देश की नागरिक है - बुल्गारिया
- डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कितने मत प्राप्त हुए - 276
- राडार से बचकर उड़ने वाले और दुश्मन के इलाके में छिपकर हमला करने वाले चीन के किस पहले स्टेल्थ लडाकू विमान का प्रदर्शन किया गया - जे 20
- केंद्र सरकार और एडीबी ने किस राज्य की विधुत विवरण प्रणाली में सुधार हेतु 4.8 करोड़ डॉलर के ऋण पर हस्ताक्षर किए - असम
- वर्ष 2016 को मनाये गये सतकर्ता जागरुकता सप्ताह का विषय क्या था - भ्रष्टाचार को समाप्त करने में जनता की भागीदारी
- तम्बाकू नियंत्रण हेतु फ्रेमवर्क कन्वेंशन की कांफ्रेश ऑफ़ द पार्टीज का आयोजन किस स्थान पर किया गया - नोएडा
- किस अंतराष्ट्रीय संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 तक विश्व के दो-तिहाई वन्य जीव विलुप्त हो जायेंगे - वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फण्ड
- भारतीय सेना द्वारा किस स्थान पर पानी की पाइपलाइन बिछाने हेतु डेमचोक मिशन पूरा किया गया - लद्दाख
- किस स्थान की सेन्ट्रल जिल से भागकर मारे गये कथित सिमी आंतकवादियों पर हाल ही में एनआईए जाँच कराये जाने के आदेश जारी किये गये है - भोपाल
- हल ही में किस राज्य सरकार ने वर्ष 2017 को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाने का घोषणा किया है - हरियाणा
- भारत ने किस देश के साथ मिलकर रामल्लाह में एक टेक्नो पार्क स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए - फिलिस्तीन श्रीलंका
- 23वीं अन्तराष्ट्रीय पुर्नवास वर्ल्ड कांग्रेस किस देश में आयोजित करने की घोषणा की गयी - स्कॉट्लैंड
- एस बैंक के गैर कार्यकारी अध्यक्ष पद पर हाल ही में किसे नियुक्त किया गया- अशोक चावला
- भारत में 28 अक्टूबर, 2016 को मनाये गये पहले राष्ट्रिय आयुर्वेद दिवस का विषय क्या था- आयुर्वेद के माध्यम से रोकथाम और मधुमेह पर नियंत्रण.
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS
Thursday, 5 January 2017
Current Affairs in Hindi (भाग-1)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment