Wednesday 25 January 2017

BIHAR FACTS, PART-10

बिहार की विकास योजनाएं
  • मुख्यमंत्री अक्षर आँचल योजना  -  2009
  • हुनर एवं औजार योजना  -  2009
  • कबीर अंत्येष्टि योजना  -  2007-08
  • महात्मा गाँधी राष्ट्रिय रोजगार गारंटी योजना  -  2 फरवरी, 2006
  • राशन कूपन योजना  -  2006
  • नकदी फसल प्रोत्साहन योजना  - 2006
  • सरकार आप के द्वार  -  2006
  • मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना  -  2007
  • मुख्यमंत्री जिला विकास योजना  -  2006
  • मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना  -  2006
  • मुख्यमंत्री तीव्र बिज विस्तार योजना  -  2006
  • समेकित जलछाजन योजना  -  2006
  • बिहार ग्रामीण आजीविका योजना  -  2006
  • स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना  -  1999-2000
  • ग्राम समृद्धि योजना  -  1999-2000
  • संकल्प अभियान योजना  -  2006
  • मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना (MBPY) (2006)  -  इस योजना के तहत 6ठवीं से 8ठवीं कक्षा में पढने वाली बालिकाओं को प्रति वर्ष 700रू० देने का प्रावधान हैं
  • मुख्यमंत्री बालिका साईकिल योजना (MBCY) (2007)  -  इस योजना के अंतर्गत सभी बालिकों को निःशुल्क साईकिल देने की व्यवस्था की गयी हैं
  • मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना (2007)  -  इस योजना का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना हैं की बालिकाओं का समाज में गर्व से जीने का अधिकार हो, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, लिंग अनुपात में सुधर हो तथा जन्म के नामांकन का प्रोत्साहन मिले
  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना (2006)  -  इस योजना के अंतर्गत सरकार बच्ची के जन्म के समय 2000रू० की बंद जरी करेगी,जो 18 वर्ष की उम्र के पश्चात् उसके विवाह में यह रकम सहायता करेगी
  • मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना (2006)  -  इस योजना का उद्देश्य पुरे राज्य में कहीं भी ऐसे पुलों का निर्माण करना हैं जहाँ पहले से कोई पुल नही हैं या पुरानी लकड़ियों का पुल हैं
  • बिहार सरकार की समुदाय आधारित समन्वित वैन प्रबंधन एवं संरक्षण योजना  -  यह भारत सरकार के योजना आयोग द्वारा प्रायोजित योजना हैं जिसे बिहार सरकार ICFRE (Indian council for Forest Research and Education) के तहत संचालित कर रही हैं, इस योजना का उद्देश्य बिहार में कृषि वानिकी को प्रोत्साहन देना हैं, इसकी प्रथम चरण की कुल योजना राशि रू०51 करोड़ की हैं
  • ममता योजना  -  इस योजना का उद्देश्य बिहार राज्य में नवजात बच्ची एवं उसकी माता को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करना तथा स्वस्थ वातावरण प्रदान करना हैं, इसके तहत दाईयों को जच्चा-बच्चा के देखभाल के लिए 75रू० प्रदान किया जाता हैं, इसके लिए बिहार सरकार के साथ-साथ एनी संस्थाएं NHRM (National Health Rural Mission० के तहत कोष की व्यवस्था करता हैं
  • जिला ग्रामीण विकास अभिकरण  -  ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित DRDA का उद्देश्य गरीबी निवारण कार्यक्रम की देख-रेख करना हैं, शंकर कमिटी के सिफारिश पर इस अभिकरण को 1 अप्रैल, 1999 से लागु किया गया हैं

No comments:

Post a Comment