- सिग्नल की शक्ति कम हुए बिना नेटवर्क की लम्बाई बढाने के लिए हम उपयोग करेंगे - रिपीटर
- कंप्यूटर शब्दावली में U.S.B. का पूर्ण रूप क्या है - युनिवर्सल सीरियल बस
- कंप्यूटर में जहां एसेसरीज जुडती है उसे कहते हैं - पोर्ट
- कंप्यूटर में 'पासवर्ड' सुरक्षा करता है - तंत्र के अनाधिकृत अभिगमन से
- सुचना प्रौद्योगिकी की शब्दावली जिसे उपयोगकर्ता के ई-मेल का पता ज्ञात करने के लिए प्रयुक्त करते है - फिंगर
- डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है - लॉजिकल सिद्धांत पर
- कौन एक कंप्यूटर आंकड़ों की त्रुटियाँ प्रदर्शित करता हैं - बग
- ओ.एम.आर. का क्या तात्पर्य हैं - ऑप्टिकल मार्क रीडर
- कौन-सा वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा में उत्तर पत्रक को जांचने के लिए प्रयुक्त किया जाता हैं - ओ एम् आर
- आई.आर. सी. का तात्पर्य हैं - इन्टरनेट रिले चैट
- सी.ए.डी. का तात्पर्य हैं - कंप्यूटर एडेड डिजाइन
- शासन के लिए कंप्यूटर के प्रयोग को कहा जाता हैं - ई-गवर्नेन्स
- मल्टीमिडिया में सम्मिलित हो सकता हैं - ग्राफिक्स, एनिमेशन, वीडियो, म्यूजिक और आवाज
- कंप्यूटर में एक ही समय पर एक से अधिक माध्यमों के प्रयोग का तरीका कहलाता हैं - मल्टीमिडिया
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हैं - दूरसंचार प्रौद्योगिकी का का उपयोग करते हुए वीडियो कॉल का परिचालन
- ई-मेल का विस्तृत रूप हैं - इलेक्ट्रोनिक मेल
- ई-मेल पते के दो भाग कौन-कौन से होते हैं - हस्ताक्षर और पासवर्ड
- 'डाटा' का एकवचन क्या हैं - डेटम
- 'ब्लॉग' शब्द दो शब्दों का संयोजन हैं - वेब-लॉग
- ईरान के कंप्यूटरों में पकड़ा गया 'स्टक्सनेट' वर्म (कृमि) हैं - नाभिकीय सेंट्रीफ्यूजों को नष्ट करने का एक द्वेषपूर्ण प्रोग्राम
- 'कमांड्स' को ले जाने की प्रक्रिया हैं - एक्जिक्युटिंग
- 'मेन्यु' में किसकी सूची होती हैं - कमांड
- वर्चुअल मेमोरी का आकार निर्भर करता हैं - डिस्क स्पेस पर
- चित्र सन्देश निजी इनबॉक्स में कितने दिन रहेगा - 30 दिन
- सिम (SIM) का पूरा स्वरुप हैं - सबस्क्राइबर्स आइडेंटीटी माड्यूल
- एस.एम्.एस. का अर्थ हैं - शार्ट मैसेंजिंग सर्विस
- कंप्यूटर हैकर हैं - एक व्यक्ति जो व्यक्तिगत लाभ के दूषित इरादों से कंप्यूटर सुरक्षा का पालन नहीं करता
- मूल निवेश-निर्गम प्रणाली कंप्यूटर में विद्यमान रहती हैं - हार्ड डिस्क पर
- योजना बनाने में प्रयुक्त डाटा यंत्र प्रायः कहा जाता हैं - निर्णय विश्लेषण यंत्र
- कार में लगा हुआ गति मापक यंत्र निरुपित करता हैं - एनालॉग कंप्यूटर
- कौन से मेमोरी का सबसे कम एक्सेस समय हैं - कैश मेमोरी
- लिखित प्रोग्राम, जिसके कारण कंप्यूटर वांछित तरीके से कार्य करते हैं, कहलाता हैं - सॉफ्टवेयर
- माइक्रोसॉफ्ट हैं - सोफ्टवेयर विकास करने वाली एक संस्था
- कौन-सी भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कम्पनी हैं - एम-जंक्शन
- 'स्काईड्राइव' किस कम्पनी की क्लाउड कंप्यूटिंग सेवा का नाम हैं - माइक्रोसॉफ्ट
- आई.बी.एम्. का पूर्ण रूप हैं - इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
- एच.टी.एम्.एल. का विस्तृत रूप हैं - हायर टेक्स्ट मार्कअप लेंग्वेज
- यु.आर.एल. का विस्तृत रूप हैं - यूनिफार्म रिसोर्स लोकेटर
- एफ.टी.पी. का पूरा नाम हैं - फाइल ट्रांसफर प्रोटोकॉल
- SMPS का विस्तारण हैं - स्विच्ड मोड पॉवर सप्लाई
- कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता हैं - मदर बोर्ड
- आई.सी.चिपों द्वारा निर्मित प्रथम डिजिटल कंप्यूटर जाना जाता हैं - आई.बी. एम्. सिस्टम/360
- व्यापक पैमाने पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाले कंप्यूटर वायरसों में से एक की डिजायन MS-DOS को 6 मार्च, 1992 को संक्रमित करने के लिए की गई थी, वायरस का नाम हैं - माइकल एंजिलो
- विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता हैं - 2 दिसंबर को
- किसके बारे में विश्व का सबसे सस्ता 'टैबलेट पी.सी.' होने का दावा किया गया हैं - आकाश
- विद्या वाहिनी परियोजना किस पर बल देती हैं - कंप्यूटर शिक्षा पर
- कंप्यूटर की समस्त सूचनाएं या आउटपुट देखने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता हैं - मॉनिटर
- कंप्यूटर सिस्टम में टेक्स्ट और न्यूमेरिकल डाटा प्रवेश कराने की सर्वाधिक सामान्य पद्धति हैं - की-बोर्ड
- बैंकों में चेक व ड्राफ्ट में इसका प्रयोग किया जा रहा हैं - माइकर
- एमएस वर्ड प्रयोग किया जाता है - पधांश डाटा संशोधन हेतु
- वर्ड- डॉक्युमेंट्री , वीडियो या MP3 किसी प्रकार का है - फाइल
- आधुनिक कम्प्यूटर का लघु-रुपकरण संभव हो सका है निम्न के प्रयोग से :- समाकलित परिपथ चिप्स
- कम्प्यूटर में उपयोग आने वाली आई. सी . चिप्स किससे बनी होती है - सिलिकॉन
- एकिकृत परिपथ में प्रयुक्त चिप निम्न की बनी होती है - सिलिकॉन
- आई.सी. चिपों का निर्माण किया जाता है - सेमीकंडक्टर से
- वह युक्ति जिसके द्वारा आंकड़ो को टेलीफोन के माध्यम से बाइनरी सिगनलों की सहायता से भेजा जाता है- मोडेम
- माइक्रो कम्प्यूटर को टेलीफोन से कौन सी पद्धति व्यवस्था जोडती है - मोडेम
- मॉडेम एक हार्डवेयर युक्ति है, जो जोडती है - टेलीफोन लाइन और कम्प्यूटर
- मॉडेम एक हार्डवेयर युक्ति है जिससे अन्तरापृष्ठ होते है - टेलीफोन लाइन तथा कम्प्यूटर एक्युप्मेंट
- रोम मेमोरी है - केवल पढ़ने के लिए
- सेलेरोन, पेंटियम और कोर क्रम प्रारूप है - कम्प्यूटर प्रोसेसर के
- कम्प्यूटर की स्थायी को क्या कहते है - ROM
- स्मृति में आंकड़ो की स्थिति को विशेष रूप से व्यक्त करने का साधन है- पता
- सी.डी. रोम का पूर्ण रूप है - कॉम्पट डिस्क रीड ओनली मेमोरी
- कम्प्यूटर की संदर्भ में RAM का तात्पर्य है - रेन्डम एक्सेस मेमोरी
- कम्प्यूटर की पावर बंद करने पर किस शर्ट टर्म मेमोरी का डाटा स्वत; ख़त्म हो जाता है - रैम
- वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेडशीट उदाहरण है - एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
- 'कोबोल' क्या है- कम्प्यूटर भाषा
- ओरोकल है- डाटा सॉफ्टवेयर
- असेम्बलर का कार्य है- असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
- भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है व् निष्पादित करता है, कहलाती है - मशीनी भाषा
- यदि किसी के डोमेन नेम के आखिर में .edu.us. है हो यां है - यू.एस.ए. में एक शैक्षणिक संस्था
- किसी संगठन की वैबसाइट का .com अंश सूचित करता है - कामर्शियल
- लैपटॉप के अविष्कारक कौन हैं - विधेयक मोग्गरीज
- इन्टरनेट पर प्रयुक्त लैंग्वेज हैं - जावा
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS