- राष्ट्पति भवन मेंकिस देश के प्रोफेसर यु लंग यु को दूसरा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद 'गणमान्य भारतविद' पुरस्कार प्रदान किया गया - चीन
- किस अभिनेता को वर्ष 2016 को किड्स आइकॉन के रूप में नामित किया गया - शाहरुख खान
- बेटे को माता-पिता के बनाए घर में रहने का कानूनी अधिकार नहीं हैं, यह नियम किस संस्था ने पारित किया - उच्चतम न्यायालय
- लाइफ लाइन एक्सप्रेस में कैंसर के इलाज के लिए कितने कोचों को जोड़ा गया हैं - दो
- गोवा में संपन्न हुए भारत के 47वें अंतराष्ट्रीय फिल्म समारोह में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का प्रतिष्ठित 'गोल्डन पीकॉक' सम्मान प्रदान किया गया - डॉटर
- अगस्ता वेस्टलैंड केस में सीबीआई ने पूर्व वायु सेना प्रमुख क गिरफ्तार कर लिया, पूर्व वायु सेना प्रमुख का क्या नाम हैं - एसपी त्यागी
- किस राज्य सरकार ने पहली सड़क सुरक्षा निति का अनुमोदन किया हैं - राजस्थान
- किस प्रदेश हाई कोर्ट ने गुर्जरों का विशेष आरक्षण देने वाले विशेष पिछड़ा वर्ग बिल को असंवैधानिक कहते हुए रद्द कर दिया हैं - राजस्थान
- किसे इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया - श्रीनिवासन
- हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पहले अंतराष्ट्रीय गीता महोत्सव का उद्दघाटन किसने किया - राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
- किस राज्य सरकार अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू करने का फैलसा किया - राजस्थान सरकार
- डिजिटलीकरण मार्ग को अपनाने गहेतु निति आयोग ने देश में प्रत्येक जिले को कितने लाख रूपये देने की घोषणा की - 5 लाख
- बलूचिस्तान हाईकोर्ट ने बलूच राष्टवादी नेता नवाब अकबर खां बुगती की हत्या के मामले में पाकिस्तान के किस पूर्व राष्ट्रपति की गिरफ़्तारी गेतु जमानती वारंट जारी किया - परवेज मुशर्रफ
- भारत और किस देश के बीच वीजा, साइबर स्पेस, नेवेश सहित पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये - कतर
- आईएफएफआई ने आईसीएफटी यूनेस्को गाँधी पदक के लिए कितने फिल्मों को नामित किया - 8
- किस बैंक ने डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक देहरादून के साथ मिलकर सिमसेपे प्लेटफार्म लॉन्च किया - यस बैंक
- प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी सेना के प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया - लेफ्टिनेंट जनरल कमर बाजवा
- क्यूबा के किस क्रांतिकारी नेता और पूर्व राष्ट्रपति का 26 नवम्बर, 2016 को निधन हो गया - फिदेल कास्त्रो
- किस भारतीय खिलाडी ने आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता - पंकज आडवाणी
- सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ते प्रदुषण की वजह से किस शहर में पटाखे बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा दिया हैं - दिल्ली-एनसीआर
- बेंगलुरु में नवम्बर 2016 को संपन्न हुए एक समारोह में किसे मिस्टर इण्डिया वर्ल्ड 2016 के रुप में चयनित किया गया - विष्णु राज मेनन
- जापान ने किस देश के साथ हाल ही में परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किये - अमेरिका
- जॉर्ज ने हाल ही में किस विश्वविद्यालय के कुलपति पद से इस्तीफा के किया - नालंदा विश्वविद्यालय
- कितने वर्ष बाद पृथ्वी के नजदीक आने पर एशिया में सुपर मून दिखाई दिया - 68 वर्ष
- केंद्र सरकार ने भारतीय वायु सेना के बेड़े में विस्तार हेतु कितने करोड़ की नौ संविदाओं पर हस्ताक्षर किये - 90,720 करोड़
- मर्सिडीज के ब्रिटिश ड्राईवर लुइस हैमिल्टन ने नवम्बर 2016 में कौन-सा ख़िताब जीता - ब्राजीलियन ग्रां. प्री.
- हाल ही में किस आईआईटी संस्थान ने लगातार दूसरी बार भारतीय संस्थानों पर अंतराष्ट्रीय सर्वे में शीर्ष पर रहा - आईआईटी खड़गपुर
- अमरीका ने किस देश के लिए 95 मिलियन डॉलर की दो वित्तीय परियोजनाओं की घोषणा की - भारत
- क्रेडिट सुइस द्वारा नवम्बर 2016 की दौरान जारी किए गए वैश्विक सम्पत्ति से सम्बंधित आंकड़ों पर अनुसार भारत के सबसे धनी 1% लोगों के पास देश की कुल ससम्पत्ति में कितनी हिस्सेदारी हैं - 58.4%
- नवतेज सरना ने हाल ही में किस देश में भारत के नए राजदूत का पद भार संभाला - अमेरीका
- भारतीय रिजर्व बैंक ने डिजिटल लेने-देन पर जोर देने के उद्देश्य से प्रीपेड पेमेंट्स इनस्टुमेंट्स में पैसे रखने की अधिकतम सीमा को नवम्बर 2016 को बढाकर कितना कर दिया - 20,000 रुपये
- अंतराष्ट्रीय सौर गठजोड़ प्रारूप समझौते पर कितने देशों ने हस्ताक्षर किये - 20 से अधिक
- किस देश में 13वें विश्व रोबोट ओलंपियाड का आयोजन किया जाएगा - भारत
- भारत और किस देश के बीच जल संसाधन प्रबंधन और कृषि में सहयोग पर समझौते किए गए - इजरायल
- चीनी प्रोद्योगिकी कम्पनी लेनोवो ने नकदरहित लेनदेन के लिए से किसके साथ साझेदारी की - पेटीएम
- जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक में भारत कितने स्थान पर रहा - 20वें
- भारत, टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार अक्षय मुकुल को उनकी पुस्तक गीता प्रेस एंड द मेकिंग ऑफ हिन्दू इण्डिया के लिए किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया - शक्ति भट्ट पुरस्कार
- ईरान और किस देश के बीच व्यापार को सुविधाजनक बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का शुभारम्भ किया गया - भारत
- कौन-सा उपक्रम भारत में पेमेंट्स बैंक का संचालन शुरू करने वाला पहला उपक्रम नवम्बर 2016 को बना - एयरटेल पेमेंट्स बैंक लिमिटेड
- किस देश ने अंतराष्ट्रीय अपराध न्यायालय से अपना नाम वापस लिया - रूस
- भारत और किस देश की बीच नवम्बर 2016 में स्वतः सुचना आदान-प्रदान के क्रियान्वयन संबंधी संयुक्त घोषणा पत्र हस्ताक्षर किए - स्विट्जरलैंड
- भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आंध्र प्रदेश के अपने गोद लिए गाँ पुत्तम्राजुवारी में कितने करोड़ के परियोजना उदघटन किया - 6 करोड़
- किस भौतिक शास्त्री प्रोफेसर का नवम्बर 2016 में नई दिल्ली में निधन हो गया - एमजीके मेनन
- किस देश की ओर से भारत ने अक्टूबर 2016 में सर्वाधिक पर्यटकों का आगमन हुआ - बांग्लादेश
- विमुद्रीकरण के कारण देश भर में व्याप्त नकदी संकट के चलते भारतीय रिजर्व बैंक ने नवम्बर 2016 को छोटे ऋणों की आदायगी के लिए समय सीमा को कितने दिन बढ़ाने की घोषणा कर दी - 60 दिन
- विश्व के ज्ञात सबसे पहले कितने धमदिशों के पत्थर के शिलालेखों को नवम्बर 2016 में बेवर्ली हिल्स, कैलिफोर्निया में हुई एक नीलामी में 850000 अमेरिकी डॉलर में बेचा गया - दस
- किस देश ने हाल ही में पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते का अनुमोदन किया - पाकिस्तान
- विश्व बैंक ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए किस देश को दो अरब डॉलर सहायता राशि देने की घोषणा की - बांग्लादेश
- किस भारतीय बल्लेबाज को आगामी वर्ष होने वाले दुसरे दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया - राहुल द्रविड़
- किसे स्वच्छ रेल मिशन का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया - डॉ. बिन्देश्वर पाठक
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS
Sunday, 29 January 2017
Current Affairs in Hindi (भाग-13)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment