Wednesday, 1 February 2017

बजट 2017-2018, (Current Affairs in Hindi,भाग-16)

बजट 2017-2018
मुख्य विन्दु
 इस बार बजट में तीन रिफॉर्म अहम हैं। इसमें रेल बजट का मर्जर किया गया और बजट की तारीख पहले करना शामिल है
• पिछले एक साल में बैंकरप्सी बिल, आधार बिल, एफडीआई छूट लिमिट बढ़ाने जैसे कई बड़े रिफॉर्म किया गए
• नोटबंदी से आने वाले समय में जीडीपी बढ़ेगी
• किसानों की इनकम 5 साल में दोगुनी की जाएगी
• एडवांस्ड इकोनॉमी की ग्रोथ 1.6 से 1.9 फीसदी रहने का अनुमान है। जबकि, इमर्जिंग इकोनॉमी की ग्रोथ 4.1 से 4.5 फीसदी के बीच रहने का अनुमान
• एग्री क्रेडिट के लिए इस साल 10 लाख करोड़ का टारगेट
• एग्रीकल्चर सेक्टर की ग्रोथ इस साल 4.1 फीसदी रहने का अनुमान
• नाबार्ड के तहत इरिगेशन फंड को बढ़ाकर 20 हजार करोड़ तक बढ़ा दिया गया
• फसलों की बीमा के लिए 9000 करोड़ रुपए का प्रावधान
• नाबार्ड के अंतर्गत 8000 करोड़ रुपए का डेयरी प्रोसेसिंग इन्फ्रा फंड बनाया जाएगा
• एग्री कोऑपरेटिव के डिजिटाइजेशन के लिए तीन साल में 1900 करोड़ का प्रस्ताव
• ई-नैम के तहत हर एपीएमसी के लिए 75 लाख रुपए का प्रावधान
• मनरेगा के लिए 48,000 करोड़ रुपए का प्रस्ताकव
• नॉर्थ ईस्ट के किसानों को लोन देने में तरहीज दी जाएगी
• रूरल प्रोग्राम्स के लिए हर साल 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के खर्च का प्रस्ताव
• 2019 तक 50 हजार ग्राम पंचायतों को गरीबी से मुक्तक किया जाएगा
• पीएम सड़क योजना के तहत रोजाना 133 किमी सड़क बनाई जाएगी
• कृषि‍ सेक्टर के लि‍ए 10 लाख करोड़ रुपए का कर्ज देने से ट्रैक्टर सेल्स को बूस्ट मि‍लेगा
• प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए 19 हजार करोड़ रुपए का प्रस्ताव
• प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए फंड आवंटन बढ़ाकर 23000 करोड़ करने का प्रस्ताव
• रूरल एग्री और इससे जुड़े सेक्टर्स के लिए 1.87 लाख करोड़ का प्रस्तााव
• दीनदयाल आवास योजना के लिए 4500 करोड़ रुपए का प्रस्तााव
• 1 मई 2018 तक 100 फीसदी रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन का टारगेट
• सेकेंडरी एजुकेशन के लिए बनेगा इनोवेशन फंड
• बेघरों और कच्चे मकानों में रहने वालों के लिए 2019 तक 1 करोड़ मकान बनाने का लक्ष्य
• लेदर और फुटवेयर सेक्टेर के लिए स्पेशल जॉब क्रिएट की जाएंगी
• स्क्लि एक्वीजिशन प्रोग्राम के लिए 4000 करोड़ रुपए का प्रस्ता्व
• हायर एजुकेशन में एंट्रेंस एक्जाम के लिए एजेंसी बनाई जाएगी
• कृषि‍ कर्ज, मनरेगा, सिंचाई और दूसरे ग्रामीण स्की‍मों को ज्याादा आवंटन टू-व्ही‍कल और ट्रैक्टर सेक्टर्स के लि‍ए पॉजि‍टि‍व
• नेशनल हाउसिंग बैंक के लिए 20000 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
• वुमन एम्पािवरमेंट के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रस्ताव
• 2017-18 में महिलाओं और बच्चों के लिए 1.84 लाख करोड़ रुपए का आवंटन
• अफोर्डेबल हाउसिंग को मिलेगा इन्फ्रा स्ट्रक्चर का स्टेटस
• झारखंड और गुजरात में बनेंगे दो नए एम्स
• लेप्रोसी को 2018 और टीबी को 2025 तक खत्म करने का लक्ष्य
• दवाओं और कॉस्मेटिक्सट की कीमतों पर कंट्रोल के लिए रूल में संशोधन का प्रस्ताव
• सीनियर सिटीजन के लिए पेश किए जाएंगे आधार बेस्ड हेल्थ कार्ड
• माइनारिटी अफेयर्स के लिए 4195 करोड़ रुपए का आवंटन
• एससी वेलफेयर के लिए 52400 करोड़ रुपए का आवंटन
• कोच मि‍त्र सुवि‍धा लॉन्च।
• रेलवे के कैपेक्स के लिए 2017-18 में 1.31 लाख करोड़ रुपए का आवंटन
• 2017-18 में 3500 किमी रेलवे लाइन बिछाई जाएंगी
• पांच साल के लिए बनाया 1 लाख करोड़ रुपए रेल सेफ्टी फंड
• रेलवे के लिए 55000 करोड़ का आवंटन
• 7000 रेलवे स्टेंशन सोलर पावर्ड किए जाएंगे
• 2020 तक ब्रॉडगेज लाइन पर मानव रहित क्रॉसिंग खत्म की जाएगी।
• अगले वित्त वर्ष में 3500 किमी रेल लाइन कमिशन की जाएंगी। धार्मिक यात्राओं के लिए अलग से सर्किट बनाए जाएगी।
• 500 किमी नई रेल लाइन बनेगी।
• वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए रेलवे हेतु 55000 करोड़ रुपये का बजट दिया गया
• 2019 तक सभी ट्रेन्स में बायो टायलेटस लगेंगे और ई-टिकट पर सर्विस टैक्स नहीं लगेगा यानी ई-टिकिट से यात्रा सस्ती होगी।
• आईआरसीटीसी को शेयर बाजार में लिस्ट किया जाएगा
• 2017-18 में ट्रांसपोर्ट सेक्टर के लिए कुल 2.41 लाख करोड़ रुपए का आवंटन
• नेशनल हाइवे के लिए 64000 करोड़ रुपए का आवंटन
• भारतनेट के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का आवंटन
• इन्फ्रा के लिए 3.96 लाख करोड़ रुपए का आवंटन
• ट्रेड इन्फ्रा स्ट्रक्चर एक्सपोर्ट स्कीम लॉन्च करेंगे
• राजस्थान और ओडिशा में बनाए जाएंगे दो नए स्ट्रै टजिक क्रूड ऑयल रिजर्व
• 2017-18 में खत्म हो जाएगा एफआईपीबी
• इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चेरिंग के लिए 1.26 लाख करोड़ रुपए के 250 प्रस्ताव मिले
• इलीगल डिपॉजिट पर रोक के लिए मसौदा लाएगी सरकार
• आईआरसीटीसी, आईआरसीओएन और आईआरएफसी को लिस्ट कराया जाएगा
• इंटीग्रेटेड पब्लिक सेक्टआर ऑयल कंपनी बनाने का प्रस्ताव
• साइबर सिक्युपरिटी के लिए बनाई जाएगी कंप्यूकटर इमर्जेंसी रिस्पांस  टीम
• पीएसयू बैंकों को रिकैपिटलाइज करने के लिए होगा अतिरिक्त फंड का आवंटन
• मुद्रा योजना के लिए 1.22 लाख करोड़ रुपए का आवंटन
• प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 2.44 लाख करोड़ रुपये देने का लक्ष्य
• सरकारी बैंकों के लिए अलग-अलग ईटीएफ फंड बनाया जाएगा
• आधार इनेबल्ड पेमेंट स्कीम का जल्द आएगा मर्चेंट वर्जन
• भीम ऐप को बढ़ावा देने के लिए रेफरल बोनस और कैशबैक प्लान की होगी शुरुआत
• मार्च तक बैंकों के 10 लाख नए पीओए टर्मिनल बनाए जाएंगे
• डिजिटल पेमेंट स्कीम के जरिए 25 अरब डिजिटल ट्रांजैक्शन का लक्ष्यद, डिजिटल पेमेंट इन्फ्रा को बनाया जाएगा मजबूत
• सीएम डिजिटल पेमेंट पैनल के प्रस्तावों को किया जाएगा लागू
• पासपोर्ट एसवीसी के लिए हेड पोस्ट ऑफिस का होगा फ्रंट ऑफिस के रूप में इस्तेमाल
• डिफेंस पेंशन के लिए ऑनलाइन सिस्टम शुरू करने का प्रस्ताव
• 2017-18 के लिए 21.47 लाख करोड़ के कुल खर्च का प्रस्ताव
• कुछ ट्रिब्यूनल्स का किया जाएगा मर्जर
• पेंशन को छोड़कर डिफेंस के लिए 2.74 लाख करोड़ का आवंटन
• 2017-18 के लिए कैपेक्स आवंटन में 25.4 फीसदी का इजाफा
• साइंटिफिक मिनिस्ट्री के लिए 37435 करोड़ रुपए का आवंटन
• फिस्किल डेफिस‍िट 2017-18 के लिए 3.2 फीसदी और 2018-19 के लिए 3 फीसदी रहने का अनुमान
• बजट 2017-18 में कुल व्यय 21.47 लाख करोड़ रुपये रखा गया है
• 2017-18 में रेवेन्यूव डेफिसिट 1.9 फीसदी का अनुमान
• पूरे देश में 50 लाख से अधिक आय दिखाने वाले लोगों की संख्या केवल 1.72 लाख है
• 2015-16 में 3.7 करोड़ व्यक्तियों में से 99 लाख लोगों ने 2.5 लाख की छूट सीमा से कम आय दिखाई
• वर्ष 2016-17 के लिए 5.97 लाख कंपनियों ने अपने आय का विवरण प्रस्तुत किया है
• 8 नवंबर से 30 नवंबर के दौरान 1.09 करोड़ खातों में औसत 5 लाख से अधिक जमा किए गए
• 2015-16 में 3.7 करोड़ व्यक्तियों में से 99 लाख लोगों ने 2.5 लाख की छूट सीमा से कम आय दिखाई
• पर्सनल इनकम में एडवांस टैक्स 2016-17 में अभी तक 34.8 फीसदी बढ़ा
• नेट टैक्स रेवेन्यू् लगातार दूसरे साल 17 फीसदी बढ़ा
• सस्ते घरों की योजना में बड़े घर होंगे, बिल्ड-अप एरिया को कारपेट एरिया माना जाएगा
• कैपिटल टैक्सी गेन के लिए होल्डिंग पीरियड घटाकर 2 साल किया गया
• 50 करोड़ टर्नओवर तक की कंपनियों के लिए कॉरपोरेट टैक्स घटाकर 25 फीसदी कर दिया गया
• मैट के लिए कैरी फार्वर्ड की अवधि 10 साल से बढ़ाकर 15 साल की गई
• भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा
• 50 करोड़ तक सालाना टर्नओवर वाली कंपनियों पर 25 फीसदी टैक्स का प्रस्ताव
• कॉरपोरेट टैक्स में कमी से भारत की 96% कंपनियों को होगा फायदा
• एलएनजी पर बेसिक कस्टमम ड्यूटी 5 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी की गई
• 3 लाख से अधिक कैश लेन-देन पर लगेगी रोक, इसके लिए टैक्स कानून में संशोधन किया जाएगा
• डिजिटल पे डिवाइस मैन्यु फैक्टरर्स के लिए टैक्ट रियायतें
• जिन दाताओं ने किसी भी राजनीतिक पार्टी को 20 हजार या इससे अधिक कैश में दान दिया है उनकी सूची बनाने की जरूरत
• मार्च तक बैंकों में 10 लाख पीओएस मशीनें लगाई जाएंगी
• राजनीतिक पार्टियां अपने दानदाताओं से 2000 रुपये से अधिक का चंदा चेक या डिजिटल माध्यम से ही लेंगी:
• एक राजनीतिक पार्टी एक व्यक्ति से अधिकतम 2000 रुपये का कैश चंदा ले सकती है
• इलेक्टोरिल बौंड के लिए आरबीआई एक्ट में होगा संशोधन
• 50 लाख आय वाले व्यवसायियों को अग्रिम कर भुगतान एक किस्त में करने का मौका दिया गया
• 2.5 लाख से 5 लाख तक की आय वाले लोगों पर टैक्स 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी किया गया
• 3 लाख तक आय वाले व्यक्तियों के लिए कर देयता जीरो होगी
• सुपर रिच पर लगेगा 15 फीसदी टैक्स
• इन्वेस्टमेंट लिमिट के यूज पर पांच लाख तक की इनकम पर नहीं लगेगा कोई टैक्स
• 5 से 10 लाख रुपये तक की आय के लिए 20 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा। पहले भी 20 फीसदी ही टैक्स लगता था। 
• एक करोड़ से अधिक आय वाले लोगों पर 12 फीसदी सरचार्ज जारी रहेगा।
• 50 लाख से 1 करोड़ तक की टैक्सेबल इनकम पर 10 फीसदी सरचार्ज लगेगा
• इन्सुरेंस एजेंट पर 5 फीसदी टीडीएस हटाया
• जीएसटी आने के चलते इनडायरेक्टस टैक्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया

download बजट हिन्दी में   https://drive.google.com/file/d/0B_ZmEhEYvQeHNHFNQWNZV2RyMVU/view
https://drive.google.com/file/d/0B_ZmEhEYvQeHNHFNQWNZV2RyMVU/view


download आर्थिक समीक्षा 2016-2017
https://drive.google.com/file/d/0B_ZmEhEYvQeHRWQ4ejdHN2YzcEk/view
https://drive.google.com/file/d/0B_ZmEhEYvQeHRWQ4ejdHN2YzcEk/view

No comments:

Post a Comment