- मनुष्य के अंगों में से कौन एक हानिकारक विकिरणों से सर्वाधिक सुप्रभाव्य है - आँख
- पोलियो का वायरस शरीर में प्रवेश करता है - दूषित भोजन तथा जल से
- पोलियो का कारण है - विषाणु द्वारा
- पोलियो के टीके की खोज किसने की - जोन्स साल्क
- 'एथलीट फूट' बीमारी होती है - फफूंद से
- ब्रेन की बीमारी को पहचाना जाता है - ई,ई.जी.
- पेथोजीन, जो सामान्य जुकाम के लिए उत्तरदायी है, - रिनो वायरस
- खुजलाने से खाज मिटती है क्योंकि - इससे कुछ तंत्रिकाएं उद्दीप्त होती है जो मस्तिष्क को प्रतिहिस्टामिन रसायनों का उत्पाद बढ़ने का निर्देश देती है
- एनोस्मिया कहते है - घ्राण संवेदना की कमी को
- डाउन सिंड्रोम एक आनुवांशिक विकार है जो होता है - गुणसूत्रों की संख्या में परिवर्तन के कारण
- यकृत रोग हेपेटाइटिस-बी कारक है - डी.एन.ए. वाइरस
- किस सूक्ष्मजीव के द्वारा हेपेटाइटिस B की बीमारी होती है - वायरस
- हेपेटाइटिस रोग से मनुष्य शरीर का सीधा प्रभावित होने वाला अंग है - यकृत (लीवर)
- किसके द्वारा होने वाली बिमारियों के लिए सल्फा दवाइयां किसके लिए कारगर है - जीवाणु
- कौन सी प्रतिसुक्ष्मजीवी औषधि यक्ष्मा और कुष्ठ दोनों की चिकित्सा के लिए उपयुक्त है - ऐमिनोसैसिलिक एसिड
- तपेदिक रोग किसके द्वारा उत्पन्न होता है - जीवाणु
- 'टिटेनस नामक रोग किस नाम से भी जाना जाता है - लॉक्जा
- मिनीमाता व्याधि किस धातु की हानिकारक मात्रा के कारण हुई - पारा
- एलर्जी के कारण कौन-सी बीमारी होती है - अस्थमा
- यदि एक व्यक्ति केवल दूध, अण्डों एवं रोटी का आहार करता है, तो उसको रोग हो सकता है - स्कर्वी का
- बच्चों में प्रोटीन की न्यूनता के कारण जो रोग उत्पन्न होता है, वह है - मैरास्मस
- गोलकृमि (निमेटोड) से होने वाला रोग है - फाइलेरिया
- अबिन्दुकता एक बीमारी है - आँखों की
- निकट दृष्टि दोष को ठीक किया जाता है - अवतल लेंस प्रयुक्त करके
- दृष्टि दोष 'मायोपिया' वाला व्यक्ति देख सकता है - नजदीक स्थित वस्तु को स्पष्ट रूप से
- दूर दृष्टि से पीड़ित व्यक्ति को कठिनाई होती है - पास की वस्तु स्पष्ट देखने में
- आँख के किस भाग में 'अंध बिंदु' या पीत बिंदु' पाए जाते हैं - दृष्टिपटल
- रेटिना अपवृद्धि है - अग्र मस्तिष्कपश्च की
- मनुष्य की आँख में प्रकाश तरंगें किस स्थान पर स्नायु उद्वेगों में परवर्तित होती है - अक्षपट (रेटिना)
- यदि आँख का लेंस अपारदर्शी हो जाए तो आँख का रोग कहा जाता है - मोतियाबिंद
- कौन सा ब्रांड स्पेक्ट्रम औषधि है - क्लोरेम्फेनीकॉल
- मानव आँखों की पुतली जिस एल्कलायड के अति तनु विलयन से फैलाई जाती है, वह है - एट्रापिन
- निद्रा रोग नामक बीमारी होती है - ट्रिपैनोसोमा नामक एककोशीय जीव से
- स्लीप एप्निया एक भयंकर निद्रादोष है, जिसमे लोग - निद्रा में बार-बार थोड़ी-थोड़ी देर के लिइ श्वास बाधित रहता है
- एड्स विषाणु में होता है - RNA+प्रोटीन
- एड्स के लिए उत्तरदायी विषाणु उदाहरण है - रेट्रो विषाणु का
- कौन सा प्रभेद भारत में प्रभावी है - एच आई वी 1C
- AIDS का संक्षिप्त रूप है - एक्वायर्ड इम्यून डेफिशियेंसी सिंड्रोम
- एड्स वायरस एच.टी.एल.वी. III की खोज किसने की थी - राबर्ट गेलो
- AIDS विषाणु के लिए सबसे ज्यादा आजमाई गई दवा है - जिडोवुडिन
- एलिसा (ELISA) परिक्षण किया जाता है - एड्स पहचानने के लिए
- जापानी एनसेफेलाइटिस का कारक होता है - विषाणु
- सूअरों को मानव रिहायशी क्षेत्र से दूर रखना किसके उन्मूलन में सहायक है - जापानी इंसेफेलाइटिस के
- शरीर में लोहे की कमी से कौन-सी बीमारी हो जाती है - रक्त्तक्षीणता
- खसरा की बीमारी होती है - वाइरस से
- मदिरा के अतिशय सेवन से कौन-सा रोग होता है - यकृत का सुषणरोग
- ओरल सबम्युकस फाइब्रोसिस बीमारी का कारण है - तंबाकू युक्त गुटखा
- पीलिया से दुष्प्रभावित होता है - यकृत
- स्त्रियों की तुलना में अधिक पुरुष वर्णांधता से पीड़ित हो सकते है, क्योंकि - उनमें केवल एक X क्रोमोसोम होता है
- 'इम्यूनोलॉजी' का जनक कौन है - एडवर्ड जेनर
- एक वर्णांध पुरुष एक सामान्य महिला से विवाह करता है, वर्णांधता के लक्षण उत्पन्न होंगे, उसके - पुत्रियों के पुत्रों में
- एल वर्णांध पुरुष का विवाह एक सामान्य स्त्री से होता है जिसके माता-पिता की दृष्टि भी सामान्य थी उनके बच्चों में कितने प्रतिशत की वर्णांध होने की संभावना है - 50%
- 'रानीखेत बीमारी' संबंधित है - मुर्गियों से
- मुर्गियों में रिकेट्स रोग किस विटामिन की कमी के कारन होता है - विटामिन D
- दंतक्षय का मुख्य कारण है मुख के भीतर होने वाले जीवाणु व - कार्बोहाइड्रेट के खाद्य कणों के मध्य अन्तर्व्यवहार
- दंतक्षय के कारण है - बैक्टीरियल संक्रमण
- टाइफाॅइड और कॉलरा रोग कैसे होता है - जल-जन्य रोगों के
- बी.सी.जी. का टीका किसमें लगाया जाता है - यक्ष्मा
- बी.सी.जी. का टीका नवजात शिशु को कितने दिन के भीतर लगाना चाहिए - जन्म के तुरंत बाद
- ब्राइट्स रोग शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है - गुर्दा
- फुफ्फुसधुलिमयता (न्युमोकोनिओसिस) से वे श्रमिक रोगग्रस्त होते हैं जो मुख्यतः कार्यरत है - कोयला खनन उद्योग में
- गलती से रामू किसी इंजेक्शन को अधिक मात्रा में लगा लेता है, जिसके कारण उसे ऐंठन, मिर्गी, बेहोशी जो जाती है, अंततः कुछ समय पश्चात् उसकी मृत्यु हो जाती है, इसका कारण है - रक्त्त में अवसामान्य शर्करा सांद्रता
- 'मैडकाऊ' रोग का कारक है - प्रायॉन्स
- कुष्ठ रोग उत्पन्न किया जाता है - जीवाणु द्वारा
- थैलेसिमिया के रोगी में शरीर संश्लेषण की क्षमता नहीं रखता - हिमोग्लोबिन
- थैलेसिमिया एक वंशानुगत बीमारी है जो किसको प्रभावित करती है - खून
- इंटरफेरॉन का प्रयोग किया जाता है नियंत्रण के लिए - कैंसर
- बीमारी जिसमें उच्च मात्रा में रक्त्त में यूरिक अम्ल प्रधान रूप में पाया जाता है वह है - गठिया (गाउट)
- किसके बीज मधुमेह के रोगी को रक्त्त शर्करा का स्तर सामान्य बनाये रखने में लाभ पहुंचाते है - मेथी के बीज
- मधुमेह के उपचार हेतु प्रयुक्त्त हारमोन इन्सुलिन का आविष्कार किया था - एफ.जी. बैंटिंग ने
- Cu-T का सर्वसामान्य दुष्प्रभाव है - रक्त्तस्राव
- इम्फाइसीमा एक ऐसी व्याधि है जो पर्यावरणीय प्रदुषण द्वारा होती है, और इससे प्रभावित मानव अंग है - फुफ्फुस (फेफड़े)
- अस्पताल के किस विभाग में 'कैथ लैब' होगी - कार्डियोलॉजी विभाग में
- मनुष्य में एफ्लाटाॅक्सिन खाद्य विषाक्त्तन द्वारा सामान्यतः कौन-सा अंग प्रभावित होता है - यकृत
- कौन-सा बर्ड फ्लू विषाणु है - एच5एन1
- EBOLA है एक - प्राणघातक विषाणु
- इबोला वायरस का नाम लिया गया है - एक नदी नाम से
- मक्का में सफेद कलि किस तत्त्व की कमी से होती है - जिंक
- मक्का की पत्तियों के शीर्ष का सफेद होना सूचक है - Zn की कमी का
- सहज प्रणाली का परिवर्द्धन कौन-सा है - प्रणाली की स्वपोषी क्रिया
- पाइरिला किस फसल का कीट है - गन्ना
- सफेद कीट एक महत्त्वपूर्ण कवक रोग है - सरसों का
- गेहूं पर पाए जाने वाले दो प्रमुख कवक रोग है - काला किट्ट और स्मट
- धान का टुंगरो विषाणु प्रसारित होता है - हरी पट्टी के फुदके द्वारा
- आलू में 'ब्लैक हार्ट' का कारक कौन है - ऑक्सीजन की कमी
- भिण्डी में पीत वर्ण शिरा की बीमारी होती है - सफेद मक्खी से
- कलायखंज, रोग क्या अधिक मात्रा में खाने से होता है - खेसारी दाल के
- औषधि वितरण में काम आने वाले खाली सम्पुट बने होते है - मांडी के
- डी.एन.ए. की किस विशिष्टता ने उसे पीढ़ी-दर-पीढ़ी आनुवांशिक सुचना संग्रह करने और प्रेषण करने के लिए अद्वितीय रूप से उपयुक्तत बनाया है - दो रजुक्कों की पूरकता
- जेनेटिक-इंजीनियरिंग में किसका प्रयोग होता है - प्लास्मिड
- कौन मनुष्य द्वारा निर्मित आनुवांशिक रूप से अभियांत्रित प्रथम जीवित जीव है - डॉली
- कौन-सा पहला सफल क्लोन जंतु था - भेड़
- एन.डी.आर. आई. करनाल (हरियाणा) के वैज्ञानिकों ने किस जानवर का दूसरा क्लोन विकसित किया - भैंस
- 'परखनली शिशु' के मामले में - निषेचन माता के शरीर के बाहर होता है
- विश्व स्तर के प्रोग्राम 'ह्युमन जीनोम प्रोजेक्ट' का सम्बन्ध है - मानव जीनों और उनके अनुक्रमों की पहचान और मानचित्रण से
- हाइब्रिडोमा प्रौद्योगिकी एक नया जीव-प्रौद्योगिकीय उपागम है - एककलोनी प्रतिरक्षियों के वाणिज्यिक उत्पादन के लिए
- कपास के कीट-रोधी पौधे आनुवांशिक इंजीनियरी द्वारा एक जीन निविष्ट कर निर्मित किये गये हैं जो लिया गया है - जीवाणु से
- सूक्ष्मजीव, जो बीटी कपास के उत्पादन से सम्बंधित है, वह है, एक - जीवाणु
- भारतीय किसान 'टर्मिनेटर बीज प्रौद्योगिकी' के प्रवेश से असंतुष्ट हैं क्योंकि इस प्रौद्योगिकी से बीजों से संभावना होती है - अंकुरणक्षम बीज बनाने में असमर्थ पौधों के उगने की
- साधारणतः ओरोबैंकी खरपतवार पाया जाता है - तंबाकू के खेत में
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS