- हाल ही में राज्यसभा में पारित किया गया 122वां संविधान बिल किससे संबंधित हैं - वस्तु एवं सेवा कर
- वर्ष 2014-15 के पर्यटन पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार किसे दिया गया - मध्य प्रदेश
- किस भारतीय मूल की लेखिका को पेन/हेम ट्रांसलेशन फण्ड ग्रांट 2016 पुरस्कार से सम्मानित्त किया गया - अनीता गोपालन
- पुस्तक 'आर डी बर्मनियाः पंचमेमोयर्स के लेखक - चैतन्य पादुकोण
- खेल मंत्री विजय गोयल द्वारा किस स्थान पर वॉल ऑफ विशेज नामक अभियान आरंभ किया गया - इण्डिया गेट (दिल्ली)
- वह व्यक्ति जिसे भारत भूषण कविता पुरस्कार 2016 हेतु चुना गया - शुभमश्री
- हाल ही में मोंडेलेज इण्डिया के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया - दीपक अय्यर
- माइक्रोसॉफ्ट इण्डिया के अध्यक्ष के रुप में किसे नियुत किया गया - अनंत महोश्व्री
- किस तूफान के कारन चीन के दापेंग पेनिन्सुला के नजदीक स्थित गुआंगडोंग में भूस्खलन हुआ - नीडा
- पुस्तक इण्डिया राइजिंग ः फ्रेश होप, न्यू फीयर्स' के लेखक हैं - रवि बेल्लुर
- मद्रास उच्च न्यायालय का नाम बदलकर जो रखने का प्रस्ताव पारित किया गया - तमिलनाडु उच्च न्यायालय
- आंध्र प्रदेश ने राज्य में खाद्य मूल्य सृंखला विकसित करने हेतु किस देश के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये - जापान
- किस व्यक्ति ने बिना पैराशूट के 25000 फुट की ऊंचाई से कूदने का रिकॉर्ड बनाया - ल्युक एकिंस
- विज्ञापन एजेंसी एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने वर्ष 2016 का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार जिसे दिया - श्रीनिवासन कश्मीर स्वामी
- किस राज्य के मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को 'मधु बाबु पेंशन योजना' के विस्तार के लिए निर्देश जारी किया - ओड़िसा
- प्रो-कबड्डी सीजन 4 में किस टीम ने खिताब जीता - पटना पाइरेट्स
- हिंसा से पीड़ित महिलाओं को चिकित्सा, क़ानूनी और मानसिक सहायता मुहैया कराने हेतु केंद्र सरकार ने देश में कितने वैन स्टॉप सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा हैं - 660
- अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस पर फारी आंकड़ो के अनुसार, भारत में बाघों की जनसँख्या कितने बताई गयी - 2,226
- पुलित्जर पुरस्कार जितने वाले पहले अश्वेत लेखक, जिनका हाल ही में निधन हो गया - जेम्स एलन मैकफरसन
- अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस पर जारी आंकड़ों के अनुसार, विश्व के जिस देश में बाघों की संख्या सर्वाधिक हैं - भारत
- ब्रिक्स निति नियाजन वार्ता का सफलतापूर्वक समापन जिस राज्य में हुआ - बिहार
- रेल मंत्रालय द्वारा स्वच्छता पर किये गये सर्वेक्षण के अनुसार जिस राज्य में सबसे स्वच्छ रेलवे स्टेशन हैं - गुजरात
- पैदल ही स्वर्णिम चतुर्भुज का सफ़र तय करने वाले मिशेल काकडे जिस स्थान के निवासी हैं - पुणे
- भारतीय नौ सेना वर्ष 2016 को जिस नाम से मन रही हैं - इयर ऑफ दी सिविलियन
- वह राज्य जिसने सूक्ष्म लघु एवं माध्यम उद्योगों के लिए फ्रेट सहायता योजना का अधिसूचित किया - हरियाणा
- होम टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज - जेम्स एंडरसन
- फ्लिपकार्ट ने जुलाई 2016 में जिस ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का अधिग्रहण किया - जाबोंग
- वह बैंक जो स्विफ्ट वैश्विक भुगतान में पहल कर रहे हैं - एक्सिस बैंक एवं आईसीआईसीआई
- वह राज्य जिसने संगीतकार बप्पी लाहिड़ी को महानायक सामान द्वारा पुरस्कृत किया गया - पश्चिम बंगाल
- संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड में अंशदान करने वाला पहला देश - भारत्त
- विश्व मौसम विज्ञान संगठन (डब्ल्यूएम्ओ) द्वारा पृथ्वी के तापमान में दर्ज की गयी वृद्धि - 1.3 डिग्री सेल्सियस
- भारत सरकार द्वारा बंदरगाह आधारित आर्थिक विकास के व्यापक उद्देश्यों की पूर्ति हेतु आरंभ किये गये कार्यक्रम, के तहत गठित कम्पनी - सागरमाला डेवलपमेंट कम्पनी
- वैज्ञानिकों ने पहली बार इतने वर्ष पुराने जौ के दानों से जींस अनुक्रमण में सफलता प्राप्त की - 6,000 वर्ष
- केंद्र सरकार ने नई शिक्षा निति बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं जिसमें 33 विषयों को शामिल किया गया हैं, पिछली शिक्षा निति जब बनायीं गयी थी - वर्ष 1986
- एनएचआई ने राजस्थान में राष्ट्रिय राजमार्ग के जिस खंड को बनाने हेतु अनुबंध किया - सालासर-नागौर
- जिस देश ने जुलाई 2016 में मनुष्यों पर जीका वैक्सीन का प्रयोग करने का निर्णय लिया - कनाडा
- वह देश जो चौथे वार्षिक सेवा निवृत्ति सूचकांक में पहले स्थान पर हैं - स्विट्जरलैंड
- इस स्थान पर नये ड्राई डॉक के निर्माण हेतु आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमिटी ने मंजूरी प्रदान की - कोचीन
- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने किन्नरों को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक रूप से सशक्त बनाने हेतु जो कदम उठाया - किन्नरों के अधिकार अधिनियम, 2016 को मंजूरी दी
- ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ 1897 के 'पायका विद्रोह के दो सौ साल पुरे होने पर किस राज्य ने जश्न मनाने का फैसला किया - ओडिशा
- वह कारगार जिसके कैदियों के लिए जेलकर्मियों ने संगीत प्रशिक्षण आरंभ किया - शिमला
- किस भारतीय कम्पनी ने दक्षिण अफ्रीका की डिस्केरिया ट्रेडिंग कम्पनी का अधिग्रहण किया - डाबर
- किन राज्यों को देश के पहले एकीकृत आपराधिक न्याय प्रणाली योजना के लिए चुना गया - आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना
- रेलवे ने कोहरे से निपटने हेतु किस यंत्र को विकसित किया हैं - त्रिनेत्र
- चंडीगढ़ का वह स्थान जिसे विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया गया - कैपिटल कॉम्प्लेक्स
- भारत की पहली बहु-नगरीय मैराथन दौड़ का शुभारम्भ जिस शहर से किया गया - दिल्ली
- भारतीय फुटबॉल टीम फीफा की तजा रैंकिंग में कितने स्थान पर हैं - 152वें
- कालेधन पर अंकुश लगाने हेतु किस संस्था ने एक दिन में तीन लाख से अधिक की निकासी पर प्रतिबन्ध की सिफारिश की - एसआईटी
- भारत की सुचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दूसरी बड़ी कंपनी इंफोसिस के मुनाफे में पहली तिमाही के दौरान किसने प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई - 13 प्रतिशत
- वह क्षेत्र जहाँ की भेड़ को राष्ट्रिय पशु आनुवांशिक संसाधन ब्यूरो द्वारा पंजीकृत नस्ल का दर्जा प्रदान किया गया - केंद्रपाड़ा भेड़
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS
Monday, 6 February 2017
Current Affairs in Hindi (भाग-23)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment