- उस चक्रवाती तूफ़ान का नाम जिसके कमजोर पड़ने के बाद वह पुदुदचेरी में कराईकल के दक्षिण तटीय क्षेत्रों को पार कर गया - नाडा
- केंद्र ने वर्ष 2018 तक जितने दिव्यांगों को कौशल विकास प्रशिक्षण उपलब्ध करने का लक्ष्य रखा हैं - पांच लाख दिव्यांगो
- पद्यनाभस्वामी मंदिर हाल ही में चर्चा रहा, यह मंदिर जिस राज्य में जिस राज्य में स्थित हैं - केरल
- किस देश के क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रिय टीम के दो खिलाडियों पर 15 हजार डॉलर का जुर्माना लगाया - बांग्लादेश
- भारत का वह पहला राज्य जिसके राजभवन में सभी भुगतान कैशलेस किये जाने की पहल की गयी - हिमाचल प्रदेश
- गोवा में संपन्न हुए भारत के 47वें अंतराष्ट्रीय फ्रिल्म समारोह में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का प्रतिष्ठित 'गोल्डन पीकॉक' सम्मान परदान किया गया - डॉटर
- किस राज्य सरकार ने पहली सड़क सुरक्षा निति का अनुमोदन किया - राजस्थान
- देश का पहला कैशलेस राज्य जो बनने जा रहा हैं - गोवा
- हाल ही में किस देश में 7000 वर्ष पुराना शहर मिला - मिस्र
- केंद्र सरकार ने हाल ही में कितने नए जवाहर नवोदर विद्यालय खोलने की मंजूरी दी - 62
- विश्व का पहला बॉलीवुड थीम पार्क किस देश में खोला गया - दुबई
- विश्व के सबसे नायाब जानवर 'इलि पिका' की खोज लगभग 20 वर्ष बाद की गई, इसका न्य नाम हैं - मैजिक रैबिट
- किस देश में हाल ही में हुए चुनाव में पहली बार मतदान रसीद पर हिंदी को स्थान दिया गया - अमेरिका
- वह अभिनेता जिन्हें 200 से अधिक सफल फिल्मों में योगदान देने के कारण मानद ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया - जैकी चैन
- फार्क विद्रोहियों ने नवम्बर, 2016 में जिस देश की सरकार से शांति समझौता किया - कोलंबिया सरकार
- देश के पहले बैंकिंग रोबोट ने काम करना शुरू किया हैं, जिसका नाम हैं - लक्ष्मी
- भारत की पहली एलएनजी संचालित बस इस राज्य में आरंभ की गई - केरल
- भारतीय पहलवानों ने राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप में कितने स्वर्ण पदक जीते - 8
- वह मंत्रालय जिसने 'स्वच्छ उपभोक्ता फोरम' और 'स्वच्छ बाजार' योजना की शुभारम्भ की - उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय
- वह स्थान जहाँ भारतीय सेना द्वारा पानी की पाइपलाइन बिछाने हेतु डेमचोक मिशन पूरा किया गया - लद्दाख
- वह देश जिसमें विश्व की पहली शून्य कार्बन उत्सर्जन हाइड्रोजन ट्रेन आरंभ की गई - जर्मनी
- विश्व बैंक द्वारा नवम्बर 2016 को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार यह राज्य विद्युत के कार्यकुशल प्रयोग के मामले में अग्रणी राज्य बना - आंध्र प्रदेश
- पुरे विश्वभर में 5 नवम्बर, 2016 को मनाये गये पहला विश्व सुनामी जागरूकता दिवस का विषय यह था - प्रभावी शिक्षा और निकासी ड्रिल
- विशे टेनिस रैंकिंग में नोवाक जोकोविच को पिछे छोड़कर जिस टेनिस खिलाड़ी ने प्रथम पायदान पर पहुंचा - एंडी मरे
- एशिया की पहली कृत्रिम जंगल सफारी इस स्थान पर हैं - छत्तीसगढ़
- किस संस्था ने हाल ही में ब्रेक्सिट पर रोक लगा दी - ब्रिटिश हाई कोर्ट
- वह बैंक जिसने होम लोन के लिए ओवरड्राफ्ट सुविधा की शुरुआत्त की - आईसीआईसीआई बैंक
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को जिस देश के विश्वविद्यालय ने डी लील की मानद उपाधि प्रदान की - नेपाल
- इन्हें हाल ही में स्वच्छ रेल मिशन का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया - डॉ. बिन्देश्वर पाठक
- एयरटेल ने जिस कंपनी के साथ वीओएलटीई (VOLTE) सेवा आरम्भ करने हेतु 402 करोड रुपये के समझौते किये - नोकिया
- बेनामी सौदों पर नकेल कसने के लिए हाल ही में प्राधिकारियों को अधिक अधिकार देने वाल यह कानून जिस सम्बंधित कानून का संशोधन हैं - बेनामी लेन-देन (प्रतिबन्ध) कानून, 1988
- वह राज्य जो खुले में शौच की प्रवृत्ति से मुक्त होने वाला देश का तीसरा राज्य नवम्बर, 2016 को बन गया - केरल
- विश्व बैंक द्वारा भारत में राज्यवार करोबार सुगमता रैंकिंग में इस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ - आंध्र प्रदेश
- वह अंतराष्ट्रीय संस्था जिसके अनुसार अनुसार वर्ष 2020 तक विश्व के दो तिहाई वन्य जीव विलुप्त हो जायेंगे - वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड
- हाल ही में जिस राज्य सरकार ने वर्ष 2017 को गरीब कल्याण वर्ष के रुप में मानाने की घोषणा किया हैं - हरियाणा
- प्रसिद्ध कश्मीरी राज बेगम का हाल ही में निधन हो गया, वे मुख्य रुप से किस पेशा से जुड़ी हुई थी - गायिका
- कर्नाटक के जिस बाँध को हाल ही में विश्व बैंक पुरस्कार दिया गया - अलमट्टी बाँध
- फीफा फुटबॉल विश्वकप 2018 के शुभंकर के नाम जबिवाका का अर्थ हैं - जो स्कोर कर सके
- भारतीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाव आचार संहिता 1961 में संशोधन कांके इस नियम को लागू किये जाने की घोषणा की - ई-मतदान की सुविधा
- वह मार्स रोवर जो मंगल की साथ में उतरने के बाद किसी भी सन्देश को भेजने में असफल रहा - शोयापरेल
- निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता शिक्षा पर अब तक पहला अंतराष्ट्रीय सम्मलेन आयोजित किया गया, इस सम्मलेन का विषय यह था - समावेशी, जागरूक और नैतिक भागीदारी के लिए मतदाता शिक्षा
- वह राज्य जिसमें राष्ट्रिय अन्टार्कटिका एवं समुद्री अनुसन्धान केंद्र द्वारा अनुसन्धान स्टेशन स्थापित किया गया - हिमाचल प्रदेश
- समान नागरिक संहिता पर विधि आयोग ने जानता की राय जानने हेतु 16 प्रश्नों की सूची तैयार की हैं, इसका मुख्य उद्देश्य हैं - तीन तलाक और बहुविवाह प्रथा पर रोक लगाना
- देश का पहला अंतराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र जिस शहर में खुला - मुंबई
- बायोफार्मसीटिकल प्रतिस्पर्धा और निवेश सर्वेक्षण (बीसीआई) में भारत का स्थान हैं - 19वां
- भारत में जिस स्थान पर दीमक की नई प्रजाति ग्लेप्टोटरमेस चिराहरिताए की खोज की गयी - केरल
- वर्ष 2016 का एक्लव्या खेल पुरस्कार जिस महिला खिलाडी ने जीता - स्रबानी नंदा
- भारत के किस राज्य में बतुकामा नामक त्यौहार मनाया जाता हैं - तेलंगाना
- वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री को सतत विकास नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया - सिक्किम
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS
Friday, 3 February 2017
Current Affairs in Hindi (भाग-19)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment