- 1 जनवरी, 2016 को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सेंसर बोर्ड) की कार्य प्रणाली में सुधार लाने तथा इसमें तमाम ढांचागत सुधार लाने के लिए गठित छः सदस्यीय समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया हैं - श्याम बेनेगल
- 1 जनवरी, 2016 को किस राज्य के तमाम मंदिरों में प्रवेश करने के लिए श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड को लागू कर दिया गया - तमिलनाडु
- वर्ष 2011 की जनगणना से सम्बंधित हाल ही में जारी अतिरिक्त आंकड़ो के अनुसार देश के किड समुदाय में सबसे कम लिंगानुपात पाया गया हैं - सिख
- सऊदी अरब के सरकार ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोपों में लिप्त रहने के आरोपों के चलते देश के सबसे प्रख्यात शिया धर्मगुरु को 46 अन्य लोगों के साथ 2 जनवरी, 2016 को फाँसी पर चढ़ा दिया, यह शिया धर्मगुरु कौन था - शेख निम्र अल-निम्र
- 3 जनवरी, 2016 को हुए फ़ाइनल मैच में गत चैम्पियन अफगानिस्तान को 2-1 से पराजित कर दक्षिण एशिया फुटबॉल फेडरेशन कप वर्ष 2015 का खिताब जित लिया, इस खिताबी के साथ भारत ने यह खिताब अब तक कुल कितनी बार जीता हैं - सात बार
- इंग्लैण्ड के किस बल्लेबाज ने 3 जनवरी, 2016 को टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 250 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम किया - बेन स्टोक्स
- 3 जनवरी, 2016 को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAIL) की नई हैलीकॉप्टर निर्माण इकाई की आधारशिला किस स्थान पर राखी गयी जहाँ केंद्र सरकार 5000 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश से यह नई इकाई स्थापित कर रही हैं - टुमकुरु (कर्नाटक)
- 6 जनवरी, 2016 को केन्द्रीय कैबिनेट ने मुद्रा लिमिटेड, जोकि वर्तमान में एक गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी (NBFC) के रूप में कार्य कर रहा हैं, को एक बैंक में तब्दील करने के प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी, मुद्रा बैंक किस वित्तीय उप्क्रम्के पूर्ण स्वामित्व वाला बैंक होगा - सिडबी
- 6 जनवरी, 2016 को किस देश ने दावा किया की उसने हाइड्रोजन बम का सफलतापूर्वक परिक्षण कर लिया हैं - उत्तर कोरिया
- 7 जनवरी, 2016 को बनकर पत्रिका ने वर्ष 2015 के लिए किसे वैश्विक एवं एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ केन्द्रीय बनकर (बैंकर ऑफ द ईयर) सम्मान प्रदान करने की घोषणा की - रघुराम, राजन, RBI गवर्नर
- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का 7 जनवरी, 2016 को निधन हो गया, सईद दो बार जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे थे तथा देश के पहले मुस्लिम गृहमंत्री थे, उन्होंने किस वर्ष जम्मू-कश्मीर पीपुल्स के पहले मुस्लिम गृहमंत्री थे, उन्होंने किस वर्ष जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP) की स्थापना की थी - 1999 में
- 10 जनवरी, 2016 को संपन्न गोल्डन ग्लोब पुरस्कार समारोह में किस अमेरिकी फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तथा सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के प्रमुख पुरस्कार प्राप्त हुए - द रेवेनेण्ट
- भारतीय जीवन बिमा निगम (LIC) ने 11 जनवरी, 2016 से किस क्लोज-एंडेड एकल प्रीमियम जीवन बिमा पॉलिसी को बेचना शुरू किया हैं - जीवन शिखर
- 11 जनवरी, 2016 को फीफा (FIFA) के वर्ष 2015 के विश्व के सर्वश्रेष्ठ पुरुष तथा महिला फुटबॉलर पुरस्कार किन्हें प्रदान किया गया - लियोनल मेसी (पुरुष) तथा कार्ली लॉयड (महिला)
- 12 जनवरी, 2016 को माइक्रोसॉफ्ट ने अपनी प्रसिद्ध वेब-ब्राउजर इन्टरनेट एक्सप्लोरर (IE) से सम्बंधित क्या अहम् घोषणा की - इन्टरनेट एक्सप्लोरर के 8, 9 व 10 संस्करणों को दिए जा रहे सपोर्ट को रोकने की घोषणा
- 13 जनवरी, 2016 को 92 वर्ष की आयु में दिवंगत हुए सेवानिवृत ले. जनरल जे. एफ. आर. जैकब किस युद्ध में अपने शानदार नेतृत्व के बल पर भारतीय सेना की जित में भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं - 1971 का भारत-पाक युद्ध
- जनवरी, 2016 के दौरान 80 वर्ष की आयु में दिवंगत हुए शास्त्रीय वादक शंकर घोष का सम्बंध किस वाद्ययंत्र से था - तबला
- भारत की किस महिला टेनिस खिलाडी ने स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर वर्ष 2016 को राज्यपाल शासन लागु किया गया - जम्मू-कश्मीर
- 26 जनवरी, 2016 को भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि किन्हें बनाया गया हैं - फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद
- जनवरी 2016 में केंद्र सरकार द्वारा तमिलनाडु के किस प्रतिबंधित खेल, जिसमें सांड का प्रयोग होता हैं, को पुनः अनुमति प्रदान कर की, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी - जलीकट्टू
- इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन वर्ष 2016 में कहा आयोजित हो रहा हैं - बांग्लादेश में
- जर्मनी के एडोल्फ हिटलर की पुस्तक मं केम्फ (Mein Kampf) का नया व्याख्यायित अंक किस शीर्षक से जनवरी 2016 में प्रकाशित में हुआ - ध्वनियों के आलोक में स्त्री
- उत्तर प्रदेश में जनवरी 2016 में संपन्न जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में किस राजनितिक दल के प्रत्याशी सर्वाधिक सीटों (74 में से 60 सीटें) पर विजय रहे - समाजवादी पार्टी (सपा)
- किस व्यक्ति ने पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इण्डिया (FTII) का अध्यक्ष पद छात्रों एवं अन्य लोगों के विरोध के बावजूद 7 जनवरी, 2016 को संभाला - गजेन्द्र चौहान
- केंद्र सरकार के किस मंत्रालय का विलय विदेशी मामलों के मंत्रालय में 7 जनवरी, 2016 को कर दिया गया हैं - मिनिस्ट्री ऑफ ओवरसीज इन्डियन अफेयर्स
- जनवरी 2016 में हैदराबाद में आयोजित भारत की सीनियर राष्ट्रिय टेबल टेनिस चैम्पियन में दोनों पुरुष एवं महिला टीम खिताब किसने जीते - पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (PSPB)
- वर्ष 2016 में अर्द्ध कुम्भ मेला कहाँ आयोजित किया जा रहा हैं - हरिद्वार (उत्तराखंड) में
- 140 मिलियन डॉलर से अधिक की लागत से निर्मित फुटबॉल से सम्बंधित फीफा (FIFA) संग्रहालय (Museum) 28 फरवरी को दर्शकों के लिए कहाँ खोल दिया गया - ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड)
- अर्जेंटीना एवं एफ. सी. बार्सिलोना के किस फुटबॉल खिलाडी को जनवरी 2016 में विश्व के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का बेलाॅन डी ओर अवार्ड देने की घोषणा की हैं - लियोनेल मैसी
- केंद्र सरकार ने घड़ी बनाने वाली किस पब्लिक सेक्टर कंपनी को बंद करने का निर्णय 6 जनवरी, 2016 को लिया हैं - एचएम्टी वाचेज लि.
- भारत की किस महिला निशानेबाज ने जनवरी 2016 में स्वीडिश कप ग्रैंड प्रिक्स की महिला 10 मीटर एयर रायफल प्रतियोगिता में विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता - अपुर्वी चंदेला
- उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त किस समिति ने जनवरी 2016 में प्रस्तुत की गई अपनी रिपोर्ट में राजनेताओं (मंत्रियो) एवं नौकरशाहों को बीसीसीआई में प्रमुख पदों पर नियुक्ति न करने की संस्तुति की हैं - जस्टिस आर.एम.लोढ़ा समिति
- भारत सरकार के पर्यावरण वैन एवं मंत्रालय द्वारा दिसंबर, 2015 में जारी द्विवार्षिक भारत वन रिपोर्ट-2015 के अनुसार भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला राज्य हैं - मध्य प्रदेश
- 14 जनवरी, 2016 को केन्द्रीय प्रमाणन बोर्ड (CBFC) की कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने के लिए कुछ समय पूर्व गठित श्याम बेनेगल सिमिति में कौन-से दो नए सदस्य शामिल किये गये - कमल हसन और गौतम घोष
- भारत के किस राज्य द्वारा 14 जनवरी, 2016 को की गई घोषणा के अनुसार देश का पहला पूर्ण जैविक राज्य बन गया हैं - सिक्किम
- 14 जनवरी, 2016 को भारत की सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने महिला डबल्स में लगातार 29वाँ मैच जीतकर एक 22 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, लगातार 28 जीत का यह पुराना रिकॉर्ड किसके नाम पर दर्ज था - नताशा ज्वेरेवा (बेलारूस) और जीजी फर्नांडीज पोर्टोरिको)
- कौन-सा बैंक 14 सेवाएँ प्रदान करने वाला देश का पहला सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक बना - भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- 14 जनवरी, 2016 को देश के निजी क्षेत्र के किस बैंक ने दावा किया की वह गृह-ऋण के क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रुपए ऋण प्रदान करने वाला देश का पहला निजी बैंक हो गया हैं - आईसीआईसीआई बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 14 जनवरी, 2016 को नए उदीयमान व्यवसायों (स्टार्ट-अप्स) की वित्तीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर शुरू की गई अपनी तरह की पहल विशेषीकृत शाखा को क्या नाम दिया गया हैं - एसबीआई इन्क्यूब
- 15 जनवरी, 2016 से राष्ट्रिय आपदा अनुक्रिया बल (NDRF) की 12वीं नवीनतम बटालियन का संचालन कहाँ स्थापित की गई हैं - ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश)
- 15 जनवरी, 2016 को सुप्रसिद्ध गंगासागर मेला संपन्न हो गया, यह वार्षिक आयोजन कहाँ आयोजित होता हैं - सागर द्वीप (प. बंगाल)
- 16 जनवरी, 2016 को देश में नए उद्यमियों तथा उद्यमों को बढ़ावा देने की अत्यंत महत्वाकांक्षी पहल के तहत केंद्र सरकार ने स्टार्ट-अप मिशन को अमली जमा पहनाया, स्टार्ट-अप्स को एक बड़ी राहत देते हुए उन्हें कितने वर्षो की कर-छुट देने की घोषणा की गई - 3 वर्ष
- 16 जनवरी, 2016 को उत्तर भारत के पहले स्थाई परमाणु प्रदर्शनी (हॉल ऑफ न्यूक्लियर पॉवर) का उद्घाटन कहाँ किया गया - नई दिल्ली
- 16 जनवरी, 2016 को एशिया प्रशांत क्षेत्र में मुलभुत संरचना के ढांचे को मजबूत करने के मुख्य उद्देश्य से गठित नई अंतराष्ट्रीय वित्तीय संस्था एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) का पहला अध्यक्ष किसे बनाया गया - जिन लीकुन (चीन)
- 16 जनवरी, 2016 को हरियाणा की राज्य सरकार द्वारा किये गये दावे के अनुसार राज्य के लिंगानुपात के क्षेत्र में क्या बड़ी उपलब्धि दिसंबर, 2015 के दौरान हासिल की हैं - हरियाणा का लिंगानुपात पिछले 10 वर्षों के दौरान पहली बार 900 के आंकड़े को पार कर लिया
- 17 जनवरी, 2016 को संपन्न हुए प्रीमियम बैडमिन्टन लीग (PBL) के दुसरे संस्करण का ख़िताब किसने जीता - दिल्ली एसर्स
- 18 जनवरी, 2016 को किसे टाटा मोटर्स का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) तथा प्रबंध निदेशक (MD) नियुक्त किया गया - गुंटेर बुन्ट्सचेक
- 19 जनवरी, 2016 को बिहार सरकार नौकरियों में महिलों को कितने प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की - 35%
- आयकर कानून, 1961 को सरल बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा गठित एक विशेषज्ञ सिमिति की पहली रिपोर्ट जनवरी, 2016 के दौरान जारी की गई, इस समिति की अध्यक्षता कौन कर रहा हैं - आईआरएनएसएस-1E
- 20 जनवरी, 2016 को किस टीम ने टी-20 क्रिकेट के लिए खेली जाने वाली वर्ष 2015-16 के सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीत लिया - उत्तर प्रदेश
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS
Thursday, 2 February 2017
Current Affairs in Hindi (भाग-17)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment