- यदि किसी प्राणी को कार्बोहाइड्रेट से भरपूर चीजें खाने को दी जाएं तब भी उसके रक्त में शर्करा का सांद्रण स्थिर बने रहने की प्रवृत्ति होती है, इसका कारण यह है की प्राणियों के मामले में - अग्नाशय के हार्मोन ऐसी परिस्थति उत्पन्न करते हैं
- अगर अग्न्याशय में खराबी हो तो क्या होगा - इन्सुलिन और ग्लुकागाॅन नहीं बनेंगे
- अग्नाशय को पाचक रस के उत्पादन के लिए उत्तेजित करने वाला हार्मोन कौन है - सीक्रिटिन
- मधुसुदनी (इन्सुलिन) अंतस्राव (हार्मोन) एक - पेप्टाइड
- इन्सुलिन होता है - प्रोटीन
- इन्सुलिन में कौन-सी धातु मौजूद है - जस्ता
- किसकी कमी से मनुष्य में मधुमेह होता है - इन्सुलिन
- मानव हार्मोन 'इन्सुलिन' उत्पन्न होता है - अग्न्याशय में
- कौन-सा पादप-हार्मोन है - साइटोकाइनिन
- इन्सुलिन प्राप्त होता है - डहेलिया की जड़ों से
- शरीर में अतिरिक्त्त ग्लुकोज्म ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता है - यकृत में
- यकृत एवं मांसपेशियों में ऊर्जा जमा होती है - ग्लाइकोजन के रूप में
- मां और शिशु के बीच गले लगना या चूमना किसके मोचन को प्रेरित करता है - ऑक्सीटोसिन
- कौन-सी ग्रंथि निष्कासन हार्मोन ऑक्सीटोसिन का स्रावन करती है - पीयूष ग्रंथि
- पीयूष ग्रंथि अपने प्रेरक हार्मोनो की वजह से अन्य अन्तःस्रावी ग्रंथियों की स्रावी सक्रियताओं को नियंत्रित करती है, कौन-सी एक अन्तःस्रावी ग्रंथि, पीयूष ग्रंथि से स्वतंत्र कार्य कर सकती हैं - परावटू
- गाय और भैंस के थनों में दूध उतरने के लिए किस हार्मोन की सुई लगाई जाती है - ऑक्सीटोसिन
- सुखा सहिष्णुता से संबंधित हार्मोन है - एबसिसिक अम्ल
- थायरॉक्सिन क्या है - हार्मोन
- आयोडीन युक्त हार्मोन है - थाइरॉक्सिन
- आयोडीन-युक्त नमक उपयोगी होता है, क्योंकि यह - थाइरॉयड ग्रंथि का नियंत्रण करता है
- आयोडीन युक्त हार्मोन थायरॉक्सिन है - एक अमीनो अम्ल
- थायराइड ग्रंथि से थायरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाली अन्तःस्रावी हार्मोन कौन-सा है - TSH
- कौन-सा हार्मोन 'लड़ो और उडो' हार्मोन कहलाता है - एड्रीनेलिन
- किस हार्मोन के स्रावित होने से हृदय गति बढ़ जाती है तथा उत्तेजना का अनुभव होता है - एड्रीनेलिन
- 'परितृप्ति' एवं 'प्यास' के केंद्र मानव मस्तिष्क के किस भाग में अवस्थित है - हाइपोथैलेमस में
- एस्ट्रोजन किसके द्वारा उत्पादित होता है - पुटिका
- एस्ट्रोजन क्या है - हार्मोनस्त्रियों में रजोनिवृति के पश्चात् किस हार्मोन का उत्पादन समाप्त हो जाता है - प्रोजेस्टेरोन
- मनुष्य के शरीर में कौन-सी ग्रंथि वाहिनीहीन है - अन्तःस्रावी ग्रंथि
- मानव शरीर में हार्मोनों में से कौन-सा रक्त कैल्शियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है - परावटू (पैराथायराइड) हार्मोन
- मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन-सी होती है - यकृत
- मानव शरीर में सबसे छोटी अन्तःस्रावी ग्रंथि कौन है - पिट्युटरी
- पित्त का संचय किसमें होता है - पित्ताशय
- चंद्रशेखर आजाद कृषि और तकनिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिको ने एक पदार्थ बनाया है जो दलहनी फसलों के पुष्पों के झड़ने के प्रतिशत को कम कर सकता है, ताकि दालों का उत्पादन बढ़ सके, वह कौन सा पदार्थ है - एक वृद्धि हार्मोन जिसे TIVA कहते हैं
- गैसीय स्थिति में पाया जाने वाला हार्मोन है - एथिलीन
- हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस है - एसीटिलीन
- कौन सा पादप हार्मोन मुख्यतः फल परिपक्वता के लिए उत्तरदायी है - एथिलीन
- जब चीटियाँ काटती है, तो वे अन्तःक्षेपित करती है - फॉर्मिल अम्ल
- नृशंस प्राणी कौन-सा है - व्हेल
- मानव शरीर का कौन-सा भाग शरीर ताप को नियंत्रित रखता है - फेफड़ा
- मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान है - 37 डिग्री से०
- मानव मस्तिष्क के भागों में से कौन-सा एक निगरण और उलटी का नियम केंद्र है - मेडुला ऑब्लांगेटा
- शरीर के जोड़ों में गठिया रोग (आर्थराइटिस) किसके जमाव से होता है - यूरिक अम्ल
- जैविक रूप से संश्लेषित नैनो कणों का उपयोग एक नई पारिस्थितिकी मित्र तकनीक है, जिसकी कन्सर उपचार में बड़ी संभावनाएं है, इस तकनीक में एक पौधे के निचोड़ का उपयोग करते है यह पौधा है - पार्थिनियम
- एल्कोहल के निराविषण के लिए मानव अंगों में कौन उत्तरदायी है - फुफ्फुस
- मलेरिया से प्रभावित होने वाला अंग है - प्लीहा (तिल्ली)
- प्लास्मोडियम परजीवी की वाहक है - मच्छर
- डेंगू एक बुखार है, जो उत्पन्न होता है तथा दुसरे मनुष्यों में पहुँचता है - वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
- डेंगू बुखार में मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती है - प्लेटलेट्स की
- उस वैज्ञानिक का नाम बताइए जिसने यह खोज की थी की मलेरिया प्लाजमोडियम नामक परजीवी से होता है - सर रोनाल्ड रॉस
- कौन-सा रोग प्रोटोजोआ द्वारा होता है - मलेरिया
- एक जीव वे सम्पूर्ण संजीन (सभी जीनों की सम्पूर्णता) का अनुक्रमण 1996 में पूरा हुआ था वह जीव था - प्लाजमोडियम वाइवैक्स
- भारत में मलेरिया के 65% रोगियों के लिए कौन परजीवी उत्तरदायी है - पी. वाइवैक्स
- एन्थोफोबिया का डर है - पुष्पों का
- हाइड्रोफोबिया किसके द्वारा होता है - विषाणु के द्वारा
- मस्तिष्क तथा मेरु रज्जू पर चढ़ी झल्ली में सुजन आ जाने से होने वाला रोग है - मेनेन्जाइटिस
- भारत में जन्मे प्रत्येक 200 शिशुओं में एक अतिसार से मर जाता है, जिसका कारण है - रोटावाइरस
- वातोत्मद (हिस्टीरिया) रोग सामान्यत किस वर्ग में होता है - जवान महिलाएं
- 'सिलिकॉसिस' एक है - फेफड़े संबंधित बीमारी
- उन देशों में जहाँ के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पालिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित है - बेरी-बेरी से
- बीमारी पता करने के यंत्र MRI का मतलब होता है - चुंबकीय रेजोनेन्स चित्रीकरण
- एमआरआई क्या है - मैग्नेटिक रेजोनेन्स इमेजिंग
- BMD परिक्षण किया जाता है पहचान करने के लिए - ऑस्टियोपोरोसिस को
- BMD परिक्षण किया जाता है - अस्थिरंध्रता हेतु
- BMD परीक्षण का पूर्ण रूप क्या है - बोन मिनरल डेंसिटी
- भोजन विषाक्तता का कारण होता है - सैल्मोनेला बैसिलाई
- भोजन का विषाक्त होना किस स्पीशीज के संदूषण से उत्पन्न होता है - क्लोस्ट्रिडियम
- अर्गटात्पय, उपभोग से होता है - संदूषित अन्न के
- इटाई-इटाई रोग किसके दीर्घकालीन विशाक्त्तन से होता है - कैडमियम
- शरीर में किस स्थिति को कैसर कहते है - सेलों ला अनियंत्रित बहुगुणन होना इससे स्वस्थ सेलों का दम घुटना और अंततः मृत्यु होना
- फेनिलकीटोनमेह उपापचय की जन्मजात भूल का एक उदहारण है - एंजाइम के वंशागत अभाव का
- एक व्यक्ति, जो फेनिलकीटोन्यूरिया रोग से प्रभावित है - मानसिक जड़ता
- यदि कोई मानवीय रोग विश्व के बृहत् क्षेत्र में फैलता है, तो उसे क्या कहते है - पेंडेमिक
- डी.पी.टी. का टीका किससे सुरक्षा हेतु किया जाता है - डिफ्थीरिया, कुकुर-खांसी, टिटेनस
- 'ब्लू बेबी' नामक प्रदुषण कारित बीमारी पीने वाले जल किसके अधिक विद्यमान होने के कारण होती है - नाइट्रेट
- बहुचर्चित 'बबल-बेबी रोग' ऐसा इसलिए कहलाता है क्योंकि - रोगग्रस्त शिशु लार के बुलबुले बनाता है
- रक्त की अधिकता से 'ब्लू बेबी सिंड्रोम' नामक बीमारी होती है - मिथेमोग्लोबिन
- चिकित्सकीय भाषा में 'गोल्डन आवर' का संबंध है - हृदयाघात से
- बीटा-ब्लॉकर एक औषधि है बचाने हेतु - हृदयाघात से
- हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए कौन-सा खनिज आवश्यक है - पोटैशियम
- कौन-सा पोटेशियम अल्पता से सम्बद्ध है - निम्न रक्तचाप
- यदि मूत्र में एल्बूमिन आ रहा हो तो ऐसे व्यक्ति के किस एक अंग के फेल हो जाने से पीड़ित होने की संभावना होती है - वृक्क
- लंबे समय तक उपवास रखने का सर्वाधिक प्रभाव शरीर के किस अंग पर पड़ता है - गुर्दे पर
- वृक्क से मूत्र की मात्रा का निस्तारण नियंत्रित होता है हार्मोन - ADH द्वारा
- ट्यूमर की पहचान गेतु प्रयुक्त रेडियोधर्मी संस्थानिक है - आर्सेनिक-74
- रेडियो-तत्वों में से किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति मापन में किया जाता है - रेडियो-सोडियम
- रक्त कैंसर (ल्यूकीमिया) बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयोग किये जाने वाला रेडियो समस्थानिक है - फॉस्फोरस-32
- ओंकोजीन संबंधित है - कर्क रोग से
- कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है - गामा किरणें
- ट्यूमर संसूचित करने में प्रयुक्त्त रेडियो समस्थानिक है - As-74 (आर्सेनिक-74)
- कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है - गामा किरणें
- रक्त्त कैंसर को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला रेडियोधर्मी समस्थानिक है - फॉस्फोरस-32
- तीव्रता एवं प्रयुक्त्तता के आधार पर कौन-सा कर्क रोग उत्पन्न कर सकता है तथा उसका उपचार भी करता है - आयनीय विकिरण
- हिमोफिलिया एक आनुवांशिक रोग है जिसका वहन - स्त्रियां करती है और जो प्रकट परुषों में होता है
- अधिरक्त्तस्राव है - एक आनुवांशिक विकार
- कौन-सा एक आनुवांशिक रोग लिंग-सहलग्न है - रॉयल हिमोफिलिया
- हिमोफिलिया एक आनुवांशिक विकार है जो उत्पन्न करता है - रक्त्त का स्कंदन न होना
- कौन सा लिंग गुणसूत्र में विद्यमान अप्रभावी जीन के निष्पीडन से उत्पन्न होता है - पेशी दुश्पोषण
- 'सेरेब्रल पाल्सी' एक मस्तिष्क संबंधी विकार है जो सामान्यतया पाया जाता है - छोटे बच्चों में
- एल्जाईमर रोग में मानव शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है - मस्तिष्क
- मनुष्य के अंगों में से हानिकारक विकिरणों से सबसे कम सुप्रभाव्य अंग है - मस्तिष्क
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS