- केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत 'एचआईवी एवं एड्स विधेयक, 2014 में सजा का प्रावधान किये गये हैं - दो साल की जेल और एक लाख रूपये जुर्माना
- भारत में सबसे स्वच्छ पर्यटन स्थल का पुरस्कार किस शहर को मिला - गंगटोक
- विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व की जितने प्रतिशत जनसँख्या प्रदूषित वायु में साँस लेने को मजबूर हैं - 92%
- भारतीय क्रिकेट इतिहास का 500वां टेस्ट मैच जिस स्थान पर खेला गया - ग्रीन पार्क, कानपूर
- हाल ही में गूगल ने अपने सबसे नवीनतम स्मार्ट मैसेजिंग एप को विश्व भर में जारी कर दिया, जिस ऐप का नाम है - एलो
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने विवाह सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत थालिकू थंगम योजना की शुरुआत की - तमिलनाडु
- निति आयोग ने वर्ष 2024 के ओलम्पिक में कितने मेडल जितने की योजना बनायीं हैं - 50 मेडल
- हाल ही में वैज्ञानिकों ने समुद्र में लगभग कितने हजार तरह के वायरस खोजे - 15 हजार
- हाल ही में किस टीम ने रेलवे को हरा कर ओबेदुल्ला खां कप जीता हैं - बीपीसीएल
- वह कंपनी जिसने विश्व में रोगों की रोकथाम के लिए 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश की घोषणा की - फेसबुक
- 2030 तक जलवायु परिवर्तन से निपटने हेतु बनायीं गयी 17 'यूएन यंग लीडर्स' में कितने भारतियों को शामिल किया गया - दो
- वह दो नदियाँ जिन्हें आपस में जोड़ने के लिए राष्ट्रिय वन्यजीव बोर्ड द्वारा मंजूरी प्रदान की गई - केन-बेतवा
- वर्ष 2016 के लिए जिन्हें हार्वर्ड फाउंडेशन द्वारा 'मानवतावादी-2016' पुरस्कार से सम्मानित किया गया - आंगसां सु की
- इंदिरा आवास योजना को जो नया नाम दिया गया हैं - प्रधानमंत्री आवास योजना
- वह देश जहाँ पहला भारतीय संगीत-नृत्य महोत्सव का शुभारंभ हुआ - ऑस्ट्रेलिया
- वर्ष 2016 के अंतराष्ट्रीय शांति दिवस का विषय था - सतत विकास लक्ष्य : शांति के लिए बिल्डिंग ब्लॉक्स
- विश्व आर्थिक सूचकांक-2016 में भारत का रैंक हैं - 112
- वाईब्रेंट गुजरात-2017 के विशेष भागीदार देश हैं - अमेरिका
- विशालकाय अफ़्रीकी लैंड स्नेल को हाल ही में भारत में किस स्थान पर देखा गया - गोवा
- 193 सदस्य देशों वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा का 71वां अधिवेशन जिस स्थान पर आयोजित किया गया - न्यूयॉर्क
- किस हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायिका को इस वर्ष 'ललित अर्पण सम्मान' से सम्मानित किये जाने की हाल ही में घोश्नाकी गई - शुबहा मुद्गल
- किस धारावाहिक सीरिज को सर्वश्रेष्ठ एमी प्राइम टाइम ड्रामा अवार्ड-2016 प्रदान किया गया - गेम ऑफ थ्रोंस
- रियो पैरालंपिक खेलों के समापन समारोह के दौरान वर्ष 2020 के खेलों हेतु ध्वज किस शहर को सौंपा गया - टोक्यो
- किसे हाल ही में यूपीएससी अध्यक्ष नियुक्त किया गया - अलका सिरोही
- किस राज्य में हाल ही में 'नारोपा' के फेस्टिवल मनाया गया - जम्मू एवं कश्मीर
- आकाशवाणी अपनी बलूची सेवा हेतु मल्टीमिडिया वेबसाइट और मोबाइल अप्लिकेशन शुरू कर रहा हैं, बलूचिस्तान में प्रसार हेतु इस सेवा की शुरुआत जब की गई - वर्ष 1974
- भारतीय टीम ने ट्रैक एशिया कप साइकिलिंग टूर्नामेंट के पहले दिन कितने पदक जीते - 6 पदक
- 100 प्रतिशत घरों को बिजली उपलब्ध करने वाला देश का दूसरा राज्य बना - आन्ध्र प्रदेश
- राष्ट्रिय जल विज्ञान संस्थान रुड़की की पत्रिका को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया, इस पत्रिका का नाम हैं - जल चेतना
- रसायन और उर्वरक राजमंत्री मनसुख मांडविया ने किस प्रदेश में प्रथम 'प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र' का उद्घाटन किया - अरुणाचल प्रदेश
- देश के पहले द्वीप जिला माजुली का उपायुक्त किसे नियुक्त किया गया - पाल्ल्व गोपाल
- संयुक्त राष्ट्र चार्टर का हाल ही में किस भारतीय पारम्परिक भाषा में अनुवाद किया गया - संस्कृत
- नई दिल्ली में आयोजित प्रथम ब्रिक्स फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार किस फिल्म ने जीता - कन्नड़ फिल्म 'थीथी'
- माइक्रोसॉफ्ट, गूगल एवं सेल्स्फोर्स द्वारा किस प्राइवेसी फ्रेमवर्क को अपनाये जाने की घोषणा की गई - ईयू-यूएस प्राइवेसी शील्ड फ्रेमवर्क
- केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किस रोग के लिए निदान अभियान की शुरुआत की गयी - कुष्ठ रोग
- वह राज्य सरकार जिसने 'बीज कन्या रत्न योजना' की शुरुआत की - ओडिशा सरकार
- केरल के 'एंटी-लिकरएंटी ड्रग कैंपेन' का ब्रांड एम्बेसडर किसे नियुक्त किया गया - सचिन तेंदुलकर
- हाल ही में 'जी-20' काफी चर्चा में रहा, इस संगठन की स्थापना किस वर्ष हुई थी - 1999
- केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में प्रारंभ राष्ट्रिय अपरेंटिस प्रोत्साहन योजना के तहत वर्ष 2019-20 तक कुल कितने लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य हैं - 50 लाख
- स्वच्छ भारत मिशन हेतु शहरी विकास मंत्रालय ने किस 'कॉमिक-बुक' के साथ सहमती-पत्र पर हस्ताक्षर किये - अमर चित्र कथा
- वह राज्य सर कार जिसने 11 छोटे एअरपोर्ट विकसित करने के लिए एएआई एवं केंद्र सरकार के साथ हाल ही में एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किया - गुजरात
- एलजी इलेक्ट्रोनिक्स इंक ने किस कंपनी के साथ हाल ही में 'स्मार्ट होम सर्विसेज' हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किया - अमेजन डॉट कॉम
- वह कंपनी जिसने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड के स्पोर्ट्स चैनल 'टेन स्पोर्ट्स' का अधिग्रहण किया - सोनी पिक्चर्स
- केंद्र सरकार द्वारा संचालित उजाला योजना के तहत दो करोड़ एलईडी बल्ब वितरित करने वाला राज्य देश का पहला राज्य बन गया - गुजरात
- भारत का पहला जैव-सीएनजी इंधन संयंत्र का शुभारंभ किस शहर में किया गया - पुणे
- भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने वाले यात्रियों को इस नई सुविधा को 31 अगस्त, 2016 से प्रदान करनी शुरू कर दी - यात्रा के दौरान 10 लाख रुपये तक का यात्रा बिमा करने की सुविधा
- पश्चिम बंगाल विधानसभा ने राज्य का नाम बदलकर यह रखे जाने का प्रस्ताव पारित किया - बांगला
- भारत का पहला राज्य जिसमें पहली बार एम्बुलेंस मोबाइल एप्प सेवा आरंभ की गई - हिमाचल प्रदेश
- विश्व की पहली सेल्फ ड्राइविंग टैक्सी सेवा को पहली बार इस देश में शुरू किया गया - सिंगापूर
- दक्षिण भारत के इस शहर में पहली बाल अदालत आरम्भ किया गया - हैदराबाद
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS
Friday, 3 February 2017
Current Affairs in Hindi (भाग-21)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment