Thursday 23 February 2017

Current Affairs in Hindi (भाग-25)

  • केन्द्रीय चुनाव आयोग ने ऐसे कितने 'कागजी' राजनैतिक दलों को हटाया है – 200
  • 15 दिसंबर 2016 को कौन सा दिवस मनाया गया – अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस
  • किस राज्य में भारत-पाक सीमा पर वाघा बॉर्डर भांति दर्शन स्थल बनेगा – गुजरात
  • वर्ष 2016 का मिस वर्ल्ड ख़िताब किसे प्राप्त हुआ – स्टेफनी डेल
  • नदी जल विवादों के शीघ्र निपटान हेतु केंद्र सरकार ने हाल ही में क्या कदम उठाया है – स्थायी न्यायाधिकरण के गठन हेतु मंजूरी
  • भारतीय मूल की महिला सविता वैद्यनाथन को हाल ही में मेरिका में किस शहर की मेयर निर्वाचित किया गया – कुपेर्टिनो सिटी
  • किस लेखक को वर्ष 2016 के लिए हिंदी भाषा हेतु साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया – नासिरा शर्मा
  • किस जानवर को हाल ही में विलुप्तप्राय प्रजातियों की सूची में डाला गया है – जिराफ
  • किस न्यायाधीश को पाकिस्तान के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया – न्यायाधीश साकिब निसार
  • भारत का कौन सा पहला राज्य है जिसमें महिला पुलिस स्वयंसेवी पहल शुरू की गयी – हरियाणा
  • जापान, रूस के मध्य आयोजित शांति समझौता शिखर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था – तोक्यो
  • कश्मीर के किस गांव को देश का पहला कैशलेस गांव बनने का गौरव प्राप्त हुआ – लानुरा
  • हाल ही में किस देश ने भारतीय कपास से अघोषित प्रतिबंध हटाया – पाकिस्तान  
  • उस महिला का क्या नाम है जिन्होंने बिमारी के कारण नौ वर्ष की उम्र में अंडाशय ऊतक फ्रीज कराए और वे 24 वर्ष की उम्र में लन्दन में मां बनी – मातरूषी
  • वाराणसी के उस गांव का क्या नाम है जो डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत पहला कैशलेस गांव बन गया – मिसिरपुर
  • अंडमान द्वीप समूह में गंभीर चक्रवात से आम लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया, चक्रवात का क्या नाम है – वरदाह
  • पाकिस्तान द्वारा 700 किलोमीटर मारक क्षमता वाली किस क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया – बाबर
  • किस प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिसम्बर 2016 में बनिहाल में बच्चों हेतु विशेष रूप से अब तक की पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई – जम्मू एंड कश्मीर
  • किसे वायुसेना प्रमुख नियुक्त किया गया – बी एस धनोआ 
  • भारत का पहला एवं एशिया का सबसे लम्बा साइकिल  हाइवे किस राज्य में आरंभ किया गया – उत्तर प्रदेश 
  • लेखिका नासिरा शर्मा को हिन्दी के किस उपन्यास हेतु वर्ष 2016 का साहित्य अकादमी पुरस्कार देने की घोषणा की गयी – पारिजात
  • किस भारतीय मूल के व्यापारी को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अपनी आर्थिक सलाहकार समिति में शामिल किया – इंदिरा नूयी
  • भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) द्वारा हाल ही में लद्दाख के किस क्षेत्र में प्राचीन कैंपिंग स्थल की खोज की गयी – नुब्रा घाटी
  • किस खाड़ी देश द्वारा कफाला नियमों को समाप्त करने की घोषणा की गयी – कतर
  • वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फण्ड की रिपोर्ट के अनुसार किस क्षेत्र में 163 नई प्रजातियों को खोज की गयी – ग्रेटर मेकोंग
  • किसे नया थल सेना प्रमुख नियुक्त किया गया – बिपि रावत
  • महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा कितने संगठनों के संरक्षक पद से हटने का निर्णय लिया गया – 25
  • केंद्र सरकार ने चैक के फॉर्मों को अंग्रेजी के अतिरिक्त किस भाषा में छापने के आदेश जारी किए – हिंदी
  • राष्ट्रीय गणित दिवस किस तारीख को मनाया जाता है – 22 दिसम्बर
  • किस देश में बच्चों को गंभीर आनुवांशिक बीमारियों से बचाने की दिशा में ऐतिहासिक ‘थ्री पैरेंट बेबीज’ पहल को मंजूरी दे दी है – ब्रिटेन
  • किसे संयुक्त राष्ट्र का उपमहासचिव नियुक्त किया गया – अमीना मोहम्मद
  • भारत को खुले में शौच से मुक्त बनाने हेतु संसदीय समिति ने केंद्र सरकार को कब तक का समय आधारित किया है – 2019
  • तुर्की में रूस के राजदूत कौन थे जिनकी एक स्तब्धकारी घटना में एक बंदूकधारी ने 19 दिसम्बर 2016 को अंकारा में गोली मारकर हत्या कर दी – आंद्रेई कालरेव
  • ‘मट्टोली’ नामक मलयालम फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले उस अभिनेता का नाम बताइए जिनका हाल ही में निधन हो गया – जगन्नाथ वर्मा
  • किस राज्य की सरकार ने अपनी अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी तथा रक्षा नीति की घोषणा की – गुजरात सरकार
  • किसे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा भारत के 44वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में चयनित किया गया – जस्टिस जे एस खेहर
  • सुप्रीम कोर्ट द्वारा हाल ही में दिए गये एक निर्णय में देश के किस स्थान पर शराब की दुकानों पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया गया – हाईवे पर
  • भारत की ब्राह्य खुफिया एजेंसी रिसर्च एण्ड एनालिसिस विंग का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया – अनिल धस्माना
  • भारत के उत्तर पूर्व में किस स्थान पर आयुर र्वेद संस्थान का शुभारंभ किया गया – शिलांग
  • न्यूजीलैंड में सत्तारूढ़ नेशनल पार्टी ने बिल इंग्लिश को नया प्रधान मंत्री निर्वाचित किया गया। उन्होंने किसका स्थान लिया – जॉन की 
  • तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद किसको एआईएडीएमके (AIADMK) प्रमुख नामित किया गया – शशिकला
  • भारत में विजय दिवस किस तारीख को मनाया जाता है – 16 दिसम्बर
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में मुख्य बंदरगाह प्राधिकरण विधेयक, 2016 का अनुमोदन कर दिया। यह विधेयक किस का स्थान लेगा – मुख्य बंदरगाह न्यास अधिनियम, 1963
  • किस मंत्रालय द्वारा स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम आरंभ किया गया – आयुष मंत्रालय
  • दूरसंचार नियामक ट्राई ने सरकार से किन क्षेत्रों में प्रतिमाह कुछ इंटरनेट डेटा मुफ्त में मुहैया कराने की सिफारिश की – ग्रामीण
  • किस राज्य ने 17 ओबीसी जातियों को अनुसूचित जातियों की श्रेणी में शामिल किया – उत्तर प्रदेश
  • किसे आईसीएफए ग्लोबल एग्रीकल्चर लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया – रतन टाटा
  • किस अभिनेता को वर्ष 2016 के किड्स आइकॉन के रूप में नामित किया गया – शाहरुख खान
  • देश में राजस्थान के पहले विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का क्या नाम है, जो कैशलेस होगा – श्रीकरणपुर
  • टाइम पत्रिका ने किस भारतीय तस्वीर को 100 सबसे प्रभावशाली तस्वीरों के संकलन में शामिल किया – महात्मा गांधी का चरखा
  • वह राज्य सरकार जिसने जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में शिकारियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया – उत्तराखंड सरकार
  • जिस सरकार ने हाईकोर्ट को बताया है कि उसने तेजाब हमलों की पीड़िताओं के लिए मुआवजा राशि 3 लाख रु से बढ़ाकर 7 लाख रु कर दी - दिल्ली सरकार