Saturday, 30 September 2017

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना- ‘सौभाग्य’ का शुभारंभ'


25 सितंबर, 2017 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ‘सौभाग्य’ का शुभारंभ किया। इस योजना का उद्देश्य देश के सभी ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हर घर तक बिजली पहुंचाना है। इस योजना के अंतर्गत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 31 दिसंबर, 2018 तक सभी घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य पूर्ण करना होगा। योजना की कुल लागत 16,320 करोड़ रुपये है और इसमें 12,320 करोड़ रुपये का सकल बजट सहयोग (GBS) प्रदान किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए योजना की कुल लागत 14,025 करोड़ रुपये है और इसके लिए 10,587.50 करोड़ रुपये का सकल बजट सहयोग प्रदान किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों के लिए योजना की कुल लागत 2,295 करोड़ रुपये है और इसके लिए 1,732.50 करोड़ रुपये का सकल बजट सहयोग प्रदान किया जाएगा। केंद्र सरकार इस योजना के लिए राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को बड़े स्तर पर वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। योजना के अंतर्गत निःशुल्क बिजली कनेक्शन के लिए लाभकर्त्ताओं का चयन वर्ष 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही एसईसीसी आंकड़े के तहत बिना बिजली वाले घरों में भी मात्र 500 रुपये के भुगतान द्वारा कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे। यह राशि बिजली बिल की 10 किस्तो में विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा वसूल की जाएगी। दुर्गम और दूरदराज के क्षेत्रों में बिना बिजली वाले घरों में बैट्री बैंक सहित 200 से 300 डब्लूपी वाले सौर ऊर्जा पैक प्रदान किए जाएंगे। इसमें 5 एलईडी लाइट, एक डीसी पंखा और एक डीसी पावर प्लग सम्मिलित होंगे। इसके साथ ही पांच वर्षों तक मरम्मत और देखभाल की जाएगी। योजना को और सरल और तेजी से लागू करने के लिए घरों के सर्वेक्षण के लिए मोबाइल ऐप का प्रयोग किया जाएगा। ग्रामीण विद्युतीकरण कॉर्पोरेशन (REC) लि. देश भर में योजना के संचालन के लिए नोडल एजेंसी होगी।
प्रश्न-25 सितंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना-‘सौभाग्य’ का शुभारंभ किया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) यह देश के केवल ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक बिजली सुनिश्चित करने के लिए एक नवीन योजना है।
(ii) इस योजना के अंतर्गत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 31 दिसंबर, 2018 तक सभी घरों में बिजली पहुंचाने का कार्य पूर्ण करना होगा।

(iii) एनटीपीसी लि. देश भर में योजना के संचालन के लिए नोडल एजेंसी होगी।
(iv) योजना के अंतर्गत निःशुल्क बिजली कनेक्शन के लिए लाभकर्ताओं का चयन वर्ष 2011 की सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC) द्वारा किया जाएगा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही हैं-
(a) केवल (i), (ii) एवं (iv)
(b) केवल (ii) और (iv)
(c) केवल (ii),(iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर-(b)

Friday, 29 September 2017

Current Affairs in Hindi (भाग-63)


  • वह स्थान जहाँ मौजूद एलफिंसटन स्टेशन पर भगदड़ से लगभग 30 लोग मारे गये – मुंबई
  • इन्हें हाल ही में स्लोवाक रिपब्लिक के लिए भारत का राजदूत नियुक्त किया गया – हर्ष कुमार जैन
  • इन्हें हाल ही में महासागरों के दूत के रूप में नियुक्त किया गया – पीटर थॉमसन
  • जिस दो राज्यों को पर्यटन के क्षेत्र में सबसे ज्यादा माहौल विकसित करने हेतु पुरस्कार दिया गया है- गुजरात और मध्यप्रदेश
  • भारत और जिस देश ने हाल ही में स्वास्थ्य सहयोग बढ़ाने हेतु आशय पत्र पर हस्ताक्षर किया- नार्वे
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के बीच सूचना, संचार और मीडिया के क्षेत्र में सहयोग पर करार को मंजूरी दी है- इथोपिया
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने विकलांग सैनिकों, आश्रितों के लिए योजना शुरू की है- जम्मू-कश्मीर
  • दक्षिण कोरिया ने हाल ही में जिस राज्य के 'समृद्धि कॉरिडोर' में निवेश करने का निर्णय लिया है- महाराष्ट्र
  • हाल ही में जिस देश में आयोजित 5वें एशियाई इंडोर और मार्शल आर्ट्स खेलों में भारत 40 पदकों के साथ 11वें स्थान पर रहा है- तुर्कमेनिस्तान
  • वाडा ने 26 सितम्बर 2017 को जिस देश की डोपिंग विरोधी प्रयोगशाला को निलंबित किया है- फ्रांस
  • भारतीय नौसेना ने जिस स्थान पर आईएनएस तारासा का जलावतरण किया है- मुंबई
  • भारत के इन दो राज्यों के हवाई अड्डों को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के तहत सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट सम्मान प्रदान किया गया – जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़
  • वह क्षेत्र जहाँ हाल ही में जलीय सृप रबडॉप्स की खोज की गयी - पश्चिमी घाट का उत्तरी क्षेत्र
  • इन्हें हाल ही में बीएचयू का चीफ प्रॉक्टर नियुक्त किया गया - रोयाना सिंह
  • केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण द्वारा आम जनता को बच्चे गोद लेने और देने की विधिवत प्रक्रिया की जानकारी के लिए आरंभ किये गये कार्यक्रम का नाम – जनसंपर्क
  • 1918 में इजराइल में लड़े गए “हैफा के युद्ध” में भारतीय सैनिको के योगदान की याद में इस दिन को हैफा दिवस के रूप में मनाया जाता है – सितम्बर 23
  • इस केंद्र की योजना को उतर-पूर्वी के सात राज्यों में अक्टूबर 7, 2017 को लांच किया जाएगा – मिशन इन्द्रधनुष
  • हैदराबाद स्थित इस जलाशय के कि किनारे पर बहु-एजेंसी एक्सरसाइज ‘प्रलय सहायं’ आयोजित किया गया – हुसैन सागर जलाशय
  • इस भारतीय बैंक ने एफटीएसइ रुस्सेल के सहयोग से लन्दन स्टॉक एक्सचेंज में नयी बांड इंडेक्स श्रिंखला का शुभारम्भ किया – भारतीय स्टेट बैंक
  • इस एयरवेज ने खाड़ी क्षेत्र में पहला स्वसंचालित ऑनलाइन इन्सटॉलमेंट “फ्लाई नाउ प्ले लेटर” स्कीम चालू की – एतिहाद एयरवेज
  • यह देश विश्व में 2016 में परमाणु उर्जा रिएक्टरों को इनस्टॉल करने के मामले में नंबर एक स्थान पर रहा – चीन
  • आठवां ओलिंपिक समिति एथलिट फोरम का आयोजन नवम्बर 2017 में इस शहर में किया जाएगा – लुसाने, स्विट्ज़रलैंड
  • आठवां ओलिंपिक समिति एथलिट फोरम में अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ के प्रतिनिधि के रूप में चुने जाने वाली यह पहली भारतीय खिलाडी है – मैरी कोम
  • इन्हें भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में अक्टूबर 2018 तक एक और साल का एक्सटेंशन मिला – अरविन्द सुब्रमन्यन
  • यह प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाडी "टच्ड बाइ गॉड: हाउ वी वोन द मैक्सिको '86 वर्ल्ड कप" के लेखक है - डिएगो अरमांडो मारेडोना
  • इस वर्ष तक मिशन इन्द्रधनुष के तहत 90 प्रतिशत से अधिक नवजात शिशुओं का सम्पूर्ण टीकाकरण करने का भारत सरकार का लक्ष्य है - 2020
  • दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (DMIC) पर कुल अनुमानित पूंजी की लागत है – 90 बिलियन डॉलर
  • इन्होंने मथुरा में प. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती कृषि उन्नति मेला का उद्घाटन किया - केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह
  • किस अवधि के दौरान कुपोषण से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 12,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि प्रदान की है - 3 वर्ष
  • ‘‘साथ’’ यानी ‘सस्टेनेबल एक्शन फॉर ट्रांसफार्मिंग ह्यूमन कैपिटल’ इस संस्था द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम है - नीति आयोग
  • किस राज्य में नीति आयोग ने ‘‘साथ’’ कार्यक्रम की शुरुआत की है - असम
  • किस शहर के इसानपुर-मोटा गांव में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धमेंद्र प्रधान एवं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी राष्ट्रव्यापी एलपीजी पंचायत पहल का शुभारंभ करेंगे - गांधीनगर
  • निवेश बढ़ाने और उसे सुगम बनाने के लिये स्थापित किये गये इस प्रकोष्ठ को भारत और मजबूत करेगा - कोरिया प्लस
  • इस देश ने 2,000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम इस नई मिसाइल का परीक्षण किया है - खोर्रामशाहर
  • अमेरिकी ऐप बेस्ड कैब सर्विस ऊबर को इस शहर में बैन कर दिया गया है - लंदन
  • भारत ने कोलस्टार बंदरगाह में इस देश की कंपनी अल्स्टॉम से 12000 एचपी लोको के बॉडी शेल के साथ अपना पहला हाई हार्स पावर लोकोमोटिव प्राप्त किया है – फ्रांस
  • इस देश में हो रहे एशियाई इंडोर और मार्शल आर्ट खेलों के सातवें दिन भारतीय साइकलिस्ट देबोराह हेरोल्ड ने दो रजत पदक जीते हैं – तुर्कमेनिस्तान
  • फीफा अंडर 17 विश्व कप की स्थापना इस वर्ष में की गयी थी – 1985
  • फीफा अंडर 17 विश्व कप 2017 का शुभंकर यह जानवर है - चित्तिदार तेंदुआ
  • एनएचपीसी लिमिटेड, देश की प्रमुख जल विद्युत उपयोगिता के नए चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया - बलराज जोशी
  • जेक लामोटा का हाल ही में निधन हो गया है। वह थे प्रसिद्द – मुक्केबाज

Wednesday, 27 September 2017

सतत विकास लक्ष्य क्या हैं? इन्हें हासिल करने की दिशा में भारत के समक्ष क्या-क्या चुनौतियाँ हैं एवं इन्हें हासिल करने के लिये भारत द्वारा क्या-क्या प्रयास किये जा रहे हैं? उल्लेख करें


ऐसे विकास जो वर्तमान पीढ़ी की आवश्यकताओं की पूर्ति इस प्रकार से करता है कि भावी पीढ़ी को अपनी आवश्यकताएँ पूरी करने के लिये किसी प्रकार का समझौता न करना पड़े, इसे सतत विकास या धारणीय विकास (Sustainable development) कहा जाता है। इस सतत विकास को हासिल करने के लिये वर्ष 2015 में संयुक्त राष्ट्र में महत्त्वाकांक्षी ‘सतत विकास लक्ष्य’ प्रस्तुत किये गए। इनमें 17 Goals एवं 169 targets निर्धारित किये गए हैं जो वर्ष 2016-2030 तक के लिये लक्षित है।

भारत के समक्ष सतत विकास से जुड़ी चुनौतियाँ:- 
  • संकेतकों को परिभाषित करनाः हमारी नीति निर्धारण प्रक्रिया की एक बड़ी कमी यह रही है कि सतत विकास से संबंधित परिणामों के आकलन के लिये प्रासंगिक संकेतकों को ठीक प्रकार से परिभाषित नहीं किया गया है।
  • वित्त मुहैया करानाः केंद्र सरकार द्वारा सामाजिक क्षेत्र में खर्च में कटौती किये जाने के बाद अब राज्यों पर इसे पूरा करने की जिम्मेदारी आ गई है और राज्यों के पास वित्त की अपर्याप्तता के कारण इन लक्ष्यों को पूरा करना एक चुनौतिपूर्ण कार्य होगा।
  • निगरानी और जिम्मेदारीः इन लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में प्रगति की निगरानी का जिम्मा नीति आयोग पर है लेकिन इस संबंध में उचित संरचनात्मक तंत्र का अब तक विकास नहीं हो पाया है।
  • प्रगति मापनः आँकड़ों एवं सूचना की अपर्याप्त उपलब्धता, प्रशासनिक लचरता एवं राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी के कारण इन लक्ष्यों में प्रगति का मापन उचित रूप से नहीं हो पा रहा है।

सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में किये जा रहे प्रयासः-
  • भारत सरकार ने सतत विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन पर निगरानी रखने तथा इनके समन्वय की जिम्मेदारी नीति आयोग को सौंपी है जिसने सभी लक्ष्यों का अध्ययन कर उन्हें सबंधित मंत्रालयों में बाँट दिया और उनकी जवाबदेहिता सुनिश्चित कर दी।
  • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MSPI) को संबंधित राष्ट्रीय संकेतक तैयार करने का कार्य सौंपा गया।
  • भारतीय संसद द्वारा ‘अध्यक्षीय शोध पहल’ (Speaker's Research Initiative) नामक एक मंच स्थापित किया गया है जो सतत विकास लक्ष्यों से संबंधित मुद्दों पर सांसदों द्वारा इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ परामर्श को सुविधाजनक बनाता है।
  • UNDP से संबंधित सभी कार्यक्रम सतत विकास लक्ष्यों को ध्यान में रखकर ही बनाए जाते हैं।
  • संघीय ढाँचे में सतत विकास लक्ष्यों की संपूर्ण सफलता के लिये राज्यों की भूमिका भी महत्त्वपूर्ण है अतः सभी राज्यों से कहा गया है कि वे सतत विकास लक्ष्यों पर अपने दृष्टि-पत्र तैयार करें।
यद्यपि सतत विकास लक्ष्यों को पाने की दिशा में भारत की रफ्तार काफी धीमी है किंतु इरादे मजबूत हैं और भारत इस दिशा में सकारात्मक प्रयास कर रहा है। फिर भी संपूर्ण विकास के हेतु लोगों की आकांक्षाएँ पूरी करने के लिये पर्यावरण को संरक्षित रखते हुए राष्ट्रीय, राज्यीय और स्थानीय तीनों स्तरों पर प्रयास किये जाने की आवश्यकता है।

RBI ऑफिसर ग्रेड-बी बैंक परीक्षा का हल पेपर 2017 (GK Q & A, भाग-96)



यह आॅनलाइन परीक्षा 17 जून, 2017 को सम्पन्न हुई। इसमें पूछे गए 80 सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को एक पंक्ति के रूप में दिया जा रहा है। ताकि ये प्रश्न न केवल आपके ज्ञान को बढ़ायेगे बल्कि आगामी बैंक परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी साबित होगे।

1. भारतीय क्षेत्रीय उपग्रह प्रणाली (आईआरएनएसएस) भारत की वैश्विक पो​जीशनिंग सिस्टम (जीपीएस) प्रणाली है, जोकि 2018 की शुरुआत में सार्वजनिक उपयोग के लिए बाजार में उतरने के लिए निर्धारित है: – नाविक

2. हाल ही में (मई, 2017) 11.35 वर्ग किमी क्षेत्र को कवर करने वाले 'दालोंग गांव को जैविक विविधता अधिनियम, 2002 की धारा-37(i) के तहत जैविक विविधता विरासत स्थल घोषित किया गया है। यह गांव भारत के किस राज्य में स्थित है? – असम
3. अलमट्टी बांध किस एक भारतीय राज्य में कृष्णा नदी पर एक जलविधुत परियोजना है। यह भारत के किस राज्य में स्थित है? – कर्नाटक
4. भारत के किस राज्य ने सर्वप्रथम हाल ही में अपने आधिकारिक 'टी-बॉलेट' को नागरिकों के लिए एक अतिरिक्त शुल्क के साथ डिजिटली भुगतान के लिए कहीं भी प्लेटफॉर्म देने की शुरुआत की है? – आन्ध प्रदेश
5. किन बैंकों को 'प्रधानमन्त्री गरीब कल्याण जमा योजना (पीएमजीकेडीएस)' 2016 के तहत जमा स्वीकार करने की अनुमति नहीं है? – सहकारी बैंक
6. एक 'बैंकिंग आउटलेट', जो सप्ताह में कम-से-कम पांच दिनों के लिए खुलता है। यह प्रतिदिन कितने घण्टे के लिए ​क्रियात्मक रहेगा? – एक दिन में चार घण्टे
7. इस सधन का कोई ऋण साधन नहीं है? – शेयर
8. एनबीएफसी का गठन किसके अनुसार किया गया है? – भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 (अध्याय 10-12)
9. केन्द्रीय गृह मन्त्री, थी राजनाथ सिंह ने हाल ही में (मई, 2017) पुस्तक 'इण्डिया 2017' ईयरबुक' को रिलीज किया। इस पुस्तक के लेखक कौन हैं? – श्री राजवी महर्षि
10. सोनाई रूपाई वन्यजीव अम्भ्यारण्य कहां स्थित​ है? – असम
11. 2017 'उत्तरी अटलाण्टिक सन्धि संगठन (नाटो)' शिखर सम्मेलन हाल ही में (मई 2017) में कहां आयोजित किया गया? – ब्रुसेल्स (बेल्जियम)
12. 'सीजीएफएमयू' एक क्रेडिट गारण्टी फण्ड है, जिसके तहत दिए गए ऋण की गारण्टी किस स्कीम के अन्तर्गत दी गई है? – पीएमयूवाई स्कीम
13. वर्ष 2017 के वाणिज्य और उद्योग के भारतीय चैम्बर (एफआईसीसीआई) ने स्मार्ट पॉलिसी पुरस्कार हाल ही में किसे दिया? – पुणे शहर पुलिस
14. कौन-सी एकीकृत भुगतान प्रणाली हे, जो व्यापारी के स्थान का कोड स्कैन करके, ग्राहक के स्मार्ट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करती है? – यूपीआई 
15. दिशा माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड को हाल ही में (मई, 2017) रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ने किस प्रकार के संचालन की अनुमति प्रदान की है? – छोटी वित्तीय बैंकिंग
16. डिजिटल लेन-देन में वृद्धि के लिए, भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में सहकारी बैंकों को अपनी खुद की या तीसरी पार्टी की बिक्री टर्मिनलों की स्थापना करने की अनुमति दी है, यदि उनकी शुद्ध सम्पत्ति हो अधिक है? – रु. 25 करोड़
17. 'कंवर पाल सिंह गिल', जिनका हाल ही में (मई, 2017) 82 वर्ष की आयु में नि​धन हो गया, ये पूर्व कौन थे? – आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा)
18. 'मालदीव गणराज्य' की मुद्रा कौन-सी है? – रुफिया
19. एक नए सस्ते, तीव्र और प्रदूषण मुक्त 'मिट्टी-से-मिट्टी' की तकनीक द्वारा निर्माण का हाल ही में (जून, 2017) किस स्थान के शोधकर्ताओं द्वारा किया गया है? – आईआईटी-खड़गुपर
20. यूरोपीय वृहद् दूरबीन, जो निर्मित होने के पश्चात दुनिया की सबसे बड़ी ऑप्टिकल दूरबीन होगी, उसे 3000 मी ऊंचे पहाड़ पर कहां स्थापित किया जा रहा है? – चिली में अटाकामा रेगिस्तान
21. एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश ​बैंक (एआईआईबी) ने हाल ही में किस भारतीय राज्य में पॉवर प्रोजेक्ट के लिए $ 160 ​मिलियन का ऋण मंजूर किया है? – उत्तर प्रदेश
22. भुगतान समाधान प्रदाताओं की 'ऑक्सीजन सर्विसेज' और 'पेयू इण्डिया' को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया (आरबीआई) से किसरूप में संचालन की सैद्धान्तिक स्वीकृति प्रदान की गई है? – भारतीय बिल भुगतान ऑपरेटिंग यूनिट
23. पाषाण काल, के पुरातात्विक स्थल, 'भीमबेटका रॉक शेल्टर' भारत के किस राज्य में स्थित है? – मध्य प्रदेश
24. 'श्री शिव छत्रपति स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स', जिसे ​बालेवाडी स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है, कहां स्थित है? – पुणे (महाराष्ट्र)
25. नकदी और एटीएम प्रबन्धन कम्पनियों के लिए अब निजी सुरक्षा एजेन्सियों (विनियमन) के अधिनियम (पीएसएआरए) का अनुपालन आवश्यक नहीं हैं। जिसके परिणामस्वरूप उन्हें कितने प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) को आकर्षित करने की अनुमति थी? – 100%
26. किसी भी समय, किसी बीएसबीडीए लघु खाते में न्यूनतम शेष राशि निम्न से अधिक नहीं होनी चाहिए? – रु. 50000
27. केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल ने हाल ही में पांच सरकारी स्वामित्व वाली सामान्य बीमा कम्पनियों की सार्वजनिक सूची को मंजूरी दी है और उनमें सरकार की हिस्सेदारी 100% बढ़ाकर कितनी कर दी है? – 75% 
28. भारत में क्रेडिट रेटिंग एजेन्सियां बिनियमित किसके द्वारा की जाती हैं? – सेबी द्वारा
29. हाल ही में 'अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित अभिनेत्री' श्रेणी में किस अभिनेत्री को दादासाहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया? – प्रियंका चोपड़ा
30. एचसीएल एशियाई जूनियर टेनिस चैम्पियनशिप 2017 हाल ही में (27 मई-3 जून, 2017 तक) कहां आयोजित की गई? – पुणे (भारत)
31. भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों ​कि तनावग्रस्त ऋणों के संकल्प के आधार पर 'सीएपी' की जानकारी और कार्यान्वयन के लिए निर्धारित समयरेखा का पालन करने की सलाह दी है। 'सीएपी' के नाम पर वर्णमाला 'सी' का क्या अर्थ है? – करेक्टिव
32. 1980 एमडब्ल्यू 'घाटमपुर धर्मल पॉवर प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत रु. 17237 करोड़ है, इसे किस भारतीय राज्य में स्थापित करने का प्रस्ताव है? – उत्तर प्रदेश
33. 'आबू धाबी' किस देश की राजधानी है? – संयुक्त अरब अमीरात
34. सिंगरेनी कोलेरीज कम्पनी लिमिटेड (एससीसीएल) भारत सरकार अधिकृत एक सरकारी खनन कम्पनी है। इसे केन्द्र और भारत के किस राज्य की सरकार द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है? – तेलंगाना सरकार
35. 'आईआरएस' एक तरल वित्तीय प्रभावी वितरण व्युत्पन्न अनुबन्ध् हे, जिसका प्रयोग शुल्क के खिलाफ क्या निर्दिष्ट करने के लिए किया जा सकता है? – ब्याज दर
36. पंजाब नेशनल बैंक ने हाल में (मई, 2017) सौर रूफटॉप निवेश कार्यक्रम (एमआरआईपी) के तहत दी जाने वाली $ 500 मिलियन राशि में से $ 100 मिलियन की पहली किस्त किससे प्राप्त हुई है? – एशियाई विकास बैंक
37. वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ो के अनुसार, 2011 में देश में आबादी का लिंग अनुपात क्या था? – 940 महिलाओं पर 1000 पुरुष
38. हाल की (मई, 2017) छह दिनों में चार राष्ट्रों की यात्रा के दौरान प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने 'मैड्रिड' शहर का का दौरा किया। यह किस देश की राजधानी है? – स्पेन
39. भारतीय रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देश के अनुसार, एक अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक की भुगतान बैंक में धारा-19 (2) के किस ऐक्ट द्वारा निर्धारित की गई है? – बैंकिंग विनियमन अधिनियम ऐक्ट 1949
40. 11 जुलाई, हर वर्ष ​रूप में मनाया जाता है? – विश्व जनसंख्या दिवस
41. 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इण्डेक्स' सूचकांक किसके द्वारा निष्पादित किया जाता है? – विश्व बैंक समूह 
42. रिवर्ज बैंक ऑफ इण्डिया समय-समय पर बैंक लाइसेन्स विण्डो खोल रहा है। 'ऑन-टॉप' तन्त्र में कब आवेदन किया जा सकता है? – शर्त के अधीन किसी भी समय
43. सैन्य विमानन प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में, सबसे बड़े स्वदेशी-निर्मित परिवहन विमान बाई-20 को किस देश की वायुसेना से निर्मित किया है? – चीन
44. दो दिवसीय 'जी7 शिखर सम्मेलन 2017' हाल ही में (मई, 2017) किस देश में आयोजित किया गया? – इटली
45. नकद रहित अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ने के लिए, आरबीआई ने हाल में गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनियों (एनबीएफसी) की सोने पर ऋण देने की अधि​कतम सीमा कितनी तय कर दी है? – रु. 25000
46. भारत के सबसे बड़े पुल को हाल ही में (मई, 2017) 'ढोला सादिया ब्रिज' का उद्घाटन प्रधानन्त्री नरेन्द्र मोदी ने​ किया। यह पुल भारतीय राज्य असम में किस नदी पर बनाया गया है? – लोहित नदी
47. 'इण्डिकैश ब्रैण्ड' के तहत व्हाइट लेबल एटीएम कियोस्क का स्वामित्व व संचालन किसके अन्तग्रत है? – टाटा संचार भुगतान समाधान (टीसीपीएसएल)
48. मई, 2017 में जारी आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग के शीर्ष-10 में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी का क्या नाम है? – विराट कोहली
49. संयुक्त राष्ट्र मानव संसाधन विभाग पर आधारित, विश्व आर्थिक मंच ने हाल ही में विश्व के सबसे सधन (भीड़ भरे) शहरों के रूप में दो भारतीय शहरों का नाम रखा है। ये शहर में मुम्बई और : – कोटा
50. 'एलएएफ' एक मौद्रिक नीति साधन है, जो बैंकों को पुनर्खरीद समझौतों के माध्यम से धन उधार लेने की अनुमति देता है। संक्षेप में 'एलएटी' में वर्णमाला 'एल' का अर्थ है? – लिक्विडिटी (तरलता)
51. अपर्णा पोपट किस खेल की प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी है? – बैडमिण्टन
52. देशभर के गांवों में खुले शौच से मुक्ति के अभियान को बढ़ावा देने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान 'दरवाजा बन्छ' हाल ही मई, 2017 किस मन्त्रालय के शुरू किया? – पेयजल और स्वच्छता मन्त्रालय
53. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा स्थापित तरुण रामदौरा पैनल को किस लिए गठित किया गया? – भारत में घरेलु वित्त
54. 'बन्दोडकर गोल्ड ट्रॉफी' का सम्बन्ध किस खेल के साथ है? – फुटबॉल
55. एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप 2017 के फाइनल में किस भारतीय खिलाड़ी ने 65 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता? – बजरंग पुनिया
56. कौन-सा मनी मार्केट इंस्ट्रूमेण्ट नहीं होता है? – राष्ट्रीय बचत-पत्र
57. वर्ष 2017 की विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2017 हाल ही में (29 मई, से 5 जून, 2017) किस देश में आयोजित की गई? – जर्मनी
58. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा गठित डिपॉजिटर एजुकेशन एण्ड अवेयरनेस फण्ड (डीएएफ) का प्रारम्भ किस अधिनियम के अन्तर्गत किया गया? – बैंकिंग नियमन अधिनियम 1949 की धारा-26 ए
59. माउण्ट एवरेस्ट को छह बार फतह करने वाले प्रथम भारतीय पर्वतारोही का क्या नाम है? – लवराज सिंह
60. वह कौन-सा बाजार है, जिसके अन्तर्गत वैश्विक वित्तीय प्रणाली के लिए तरलता प्रदान की जाती है और पूंजी बाजार वित्तीय बाजार बनाते हैं? – डेरिवेटिव (व्युत्पन्न) बाजार
61. भारत आकांक्षा निधि (आईएफ) एक ऐसा धन है, जो पूंजी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए उद्यम पूंजी निधि में निवेश करेगा। यह किस क्षेत्र की वित्तीय जरूरतों को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है? – एमएसएमई स्टार्टअप
62. वह सुरक्षा, जिसकी आय भुगतान और मूल्य जिन सम्पत्तियों द्वारा निर्धारित होता है, कहलाती है? – सम्पत्ति समर्थित सुरक्षा
63. 'इक्विटी लिंक्ड सेविंग (ईएलएसएस)' आपेन एण्डेउ डायवर्सिफाइड इक्विटी स्कीमों द्वारा कहां निवेश किया जाता है? – शेयर बाजार
64. भारत का पहला छोटा वित्त बैंक, 'कैपिटल फाइनेन्स बैंक' का मुख्यालय कहां पर स्थित है? – जालन्धर
65. संक्षित नाम एनएसडीएल में 'एडी' शब्द का तात्पर्य क्या है? – डिपॉजिटरी (निक्षेपस्थान)
66. 'एलटीवी अनुपात' एक वित्तीय शब्द है, जिसे आमतौर पर उधारदाताओं द्वारा प्रयोग किया जाता है और सम्पत्ति की खरीद के मूल्य के लिए ऋण की अभिव्यक्ति के लिए प्रतिभूतियों का निर्माण किया जाता है। 'एलटीवी' के लिए वर्णमाला 'वी' का क्या तात्पर्य है? – वेल्यू
67. भारत की पहली अण्डरवाट मेट्रो रेल सुरंग हाल ही में (मई, 2017) किस नदी में पूरी हुई? – हुगली
68. हाल ही में लॉन्च किए गए 'पेटीएम पेमेण्ट बैंक' को बचत खातों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। जिसमें वह ग्राहकों की कितनी राशि जमा करने में सक्षम होगा? – रु. 100000
69. भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा भारत सरकार के ​'विदेशी वाणिज्यिक उधार (ईसीबी)' के दिशा-निर्देशों और नीतियों को किसके साथ नियन्त्रित किया जाता है? – आर्थिक मामलों का​ विभाग
70. कौन-सा भारतीय उद्योगपति फॉर्ब्स '25 ग्लोबल गेम चैन्जर्स 2017' की वार्षिक सूची में है, जो अपने उद्योगों में परिवर्तन विश्व के अरबों लोगों की जिन्दगी बदल रहा है? – मुकेश अम्बानी
71. एनईएफटी प्रणाली के तहत, दृष्टि 2018 के दस्तावेजों के अनुसार आरबीआई द्वारा​ निपटान की जाने वाली बैंचों की संख्या कितनी हो जाएगी? – 23
72. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में बैंकों को आरबीआई की अनुमति की आवश्यकता के बिना टियर-1 से टियर-1 के लिए 'बैंकिंग आउटलेट' खोलने की अनुमति दी है। इनमें से कौन-से बैंक इसके उम्मीदवार नहीं होंगे? – सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक
73. 'अन्तर्राष्ट्रीय उर्वरक उद्योग संघ (आईएफआईए) संगठन कहां स्थित है? – पेरिस (फ्रांस)
74. 'मन की बात : ए सोशल' रिवोल्यूशन के लेखक कौन हैं? – श्री राजेश जैन
75. अन्तर्राष्ट्रीय स्टेनलेस स्टील फोरम (आईएसएसएफ) द्वारा जारी हाल के आंकड़ो (मई, 2017) के अनुसार वर्ष 2016 में दुनिया में स्टेलनेस स्टील का सबसे बड़ा उत्पादक कौन-सा देश है? – चीन
76. हाल ही में 'बैडमिण्टन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ)' द्वारा एथलीट कमीशन के सदस्य के रूप में किस खिलाड़ी को चुना गया है? – पीवी सिन्धु
77. कौन-सा साधन वित्तीय सेवाओं के रूप में जाना जाता है? – अर्द्ध-ओपन वॉलेट
78. 9वें ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन कहां किया जाएगा? – जियामेन शहर
79. 'बॉफ्टा अवार्ड' में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार पाने वाली फिल्म है: – ला ला लैण्ड
80. विश्व में सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है? – चीन

Tuesday, 26 September 2017

राजव्यवस्था एवं संविधान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (GK Q & A, भाग-95)



  • लोक सभा तथा राज्य सभा की संयुक्त बैठक कब होती है? → संसद का सत्र शुरू होने पर
  • किस व्यक्ति ने वर्ष 1922 में यह माँग की कि भारत के संविधान की संरचना हेतु गोलमेज सम्मेलन बुलाना चाहिए? → मोती लाल नेहरू
  • कांग्रेस ने किस वर्ष किसी प्रकार के बाह्य हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा संविधान के निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया था? → 1936
  • वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने व्यस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की? → जवाहर लाल नेहरू
  • वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचित संविधान सभा का गठन होगा, जो युद्धोपरान्त संविधान का निर्माण करेगी? → क्रिप्स योजना
  • राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फ़िल्म अभिनेत्री कौन थीं? → नरगिस दत्त
  • संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है? → 5
  • कैबीनेट मिशन योजना के अनुसार, संविधान सभा के कुल कितने सदस्य होने थे? → 389
  • संविधान सभा के लिए चुनाव कब निश्चित हुआ? → जुलाई 1946
  • किसी क्षेत्र को ‘अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्र’ घोषित करने का अधिकार किसे है? → राष्ट्रपति
  • संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया?→ जवाहरलाल नेहरू
  • संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?→ 9 दिसम्बर, 1946
  • पुनर्गठन के फलस्वरूप वर्ष 1947 में संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी रह गयी? → 299
  • संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था? → हैदराबाद
  • भारतीय संविधान में किस अधिनियम के ढांचे को स्वीकार किया गया है? → भारत शासन अधिनियम 1935
  • राष्ट्रपति चुनाव संबंधी मामले किसके पास भेजे जाते हैं? → उच्चतम न्यायालय
  • प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था? → जी. वी. मावलंकर
  • पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया? → 20 जुलाई, 1951
  • संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के सम्बन्ध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया? → 1955
  • प्रधानमंत्री बनने की न्यूनतम आयु है? → 25 वर्ष
  • जवाहर लाल नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ?→ सितम्बर 1946
  • मुस्लिम लीग कब अंतरिम सरकार में शामिल हुई?→ अक्टूबर 1946
  • संविधान सभा की पहली बैठक किस दिन शुरू हुई? → 9 दिसम्बर 1946
  • संविधान सभा का पहला अधिवेशन कितनी अवधि तक चला? → 9 दिसम्बर 1946 से 23 दिसम्बर 1946
  • देश के स्वतन्त्र होने के पश्चात संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई? → 31 अक्टूबर 1947
  • संविधान सभा का अस्थायी अध्यक्ष किसे चुना गया? → सच्चिदानन्द सिन्हा
  • संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष कौन था? → डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • संविधान निर्माण की दिशा में पहला कार्य ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ था 22 जनवरी 1947 को यह प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया?→ जवाहर लाल नेहरू
  • भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का चुनाव किया गया था?→ संविधान सभा द्वारा
  • भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार, भारत के शासन की सर्वोच्च सत्ता किसमें निहित्त है? → जनता
  • भारत के प्रथम सिख प्रधानमंत्री कौन है? → मनमोहन सिंह
  • प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं? → मोरारजी देसाई
  • भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है? → राष्ट्रपति
  • भारतीय संविधान के किस भाग को उसकी ‘आत्मा’ की आख्या प्रदान की गयी है? → प्रस्तावना
  • केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है? → एर्नाकुलम
  • राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का निर्वाचन कौन करता है? → विधानसभा के निर्वाचित सदस्य
  • 31वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की गयी है? → 545
  • हरियाणा राज्य कब बना था? → 1 नवम्बर, 1966
  • दीवानी मामलों में संसद के सदस्यों को किस दौरान गिरफ़्तार नहीं किया जा सकता? → संसद के सत्र के दौरान, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन पूर्व तक, संसद के सत्र आरम्भ होने के 40 दिन बाद तक
  • संघीय मंत्रिपरिषद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम मंत्री कौन थे? → श्यामा प्रसाद मुखर्जी
  • भारत के संपरीक्षा और लेखा प्रणालियों का प्रधान कौन होता है? → भारत का नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक
  • लोकसभा के अध्यक्ष को कौन चुनता है? → लोकसभा के सदस्य
  • कौन उत्तर प्रदेश की प्रथम महिला मुख्यमंत्री बनी? → सुचेता कृपलानी
  • प्रथम लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों की संख्या कितनी थी? → 1874
  • भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री कौन रहे हैं? → सरदार वल्लभ भाई पटेल
  • सबसे लम्बी अवधि तक एक ही विभाग का कार्यभार संभालने वाले केन्द्रीय मंत्री कौन थे? → राजकुमारी अमृत कौर
  • दादरा एवं नगर हवेली किस न्यायालय के क्षेत्राधिकार में आता है? → मुम्बई उच्च न्यायालय
  • मूल संविधान में राज्यों को कितने प्रवर्गों में रखा गया? → 4
  • लोकसभा की सदस्यता के लिए उम्मीदवार को कितने वर्ष से कम नहीं होना चाहिए? → 25 वर्ष
  • भारतीय संविधान किस दिन से पूर्णत: लागू हुआ? → 26 जनवरी, 1950
  • पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कब की गई? → 26 अक्टूबर, 1962
  • डोगरी भाषा किस राज्य में बोली जाती है? → जम्मू और कश्मीर
  • भारत के नागरिकों को कितने प्रकार की नागरिकता प्राप्त है? → एक
  • भारतीय स्वाधीनता अधिनियम को किस दिन ब्रिटिश सम्राट की स्वीकृति मिली? → 21 जुलाई 1947
  • भारतीय संविधान कितने भागों में विभाजित है? → 22
  • केन्द्र और राज्य के बीच धन के बँटवारे के सम्बन्ध में कौन राय देता है? → वित्त आयोग
  • किस तरह से भारतीय नागरिकता प्राप्त की जा सकती है? → जन्म, वंशानुगत, पंजीकरण
  • भारतीय संविधान ने किस प्रकार के लोकतंत्र को अपनाया है? → लोकतांत्रिक गणतंत्र
  • मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष कौन होता है? → प्रधानमंत्री
  • जब भारत स्वतंत्र हुआ, उस समय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था? → जे. बी. कृपलानी
  • मूल संविधान में राज्यों की संख्या कितनी थी? → 27
  • 42वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा प्रस्तावना में किन शब्दों को नहीं जोड़ा गया? → गुटनिरपेक्ष
  • किस राज्य के विधान परिषद की सदस्य संख्या सबसे कम है? → जम्मू-कश्मीर
  • भारत में किस प्रकार की शासन व्यवस्था अपनायी गयी है? → ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली
  • भारत की संसदीय प्रणाली पर किस देश के संविधान का स्पष्ट प्रभाव है? → ब्रिटेन
  • राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों की प्रेरणा किस देश के संविधान से मिली है? → आयरलैण्ड
  • भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है? → दक्षिण अफ़्रीका
  • भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया 28वाँ राज्य कौन-सा है।→ झारखण्ड
  • हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्ज़ा कब प्रदान किया गया? → 1971 में
  • पहला संवैधानिक संशोधन अधिनियम कब बना? → 1951
  • राष्ट्रपति पद के निर्वाचन हेतु उम्मीदवार की अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए? → कोई सीमा नहीं
  • भारत का संविधान कब अंगीकर किया गया था? → 26 नवम्बर,1949
  • किस वर्ष गांधी जयंती के दिन केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण की स्थापना की गयी? → 1985
  • विधान परिषद को समाप्त करने वाला आखिरी राज्य कौन है? → तमिलनाडु
  • लोकसभा का सचिवालय किसकी देख-रेख में कार्य करता है? → संसदीय मामले के मंत्री
  • ‘विधान परिषद’ का सदस्य होने के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए? → 30 वर्ष
  • “राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समतुल्य है।” यह किसका कथन है? → सरोजिनी नायडू
  • देश के किस राज्य में सर्वप्रथम गैर-कांग्रेसी सरकार गठित हुई? → 1957, केरल
  • किस राज्य की विधान परिषद की सदस्य संख्या सर्वाधिक है? → उत्तर प्रदेश
  • प्रत्येक राज्य में अनुसूचित जाति और जनजातियों की सूची कौन तैयार करता है? → प्रत्येक राज्य के राज्यपाल के परामर्श से राष्ट्रपति
  • भारतीय संविधान में तीन सूचियों की व्यवस्था कहाँ से ली गयी है? → भारत शासन अधिनियम 1935 से
  • किस वर्ष सिक्किम को राज्य का दर्जा दिया गया था? → 1975 में
  • जनता पार्टी के शासन के दौरान भारत के राष्ट्रपति कौन थे? → नीलम संजीव रेड्डी
  • कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है? → लोकसभा का अध्यक्ष
  • दल-बदल से सम्बन्धित किसी प्रश्न या विवाद पर अंतिम निर्णय किसका होता है? → सदन के अध्यक्ष
  • 1922 में किस व्यक्ति ने मांग की थी कि भारत की जनता स्वयं अपने भविष्य का निर्धारण करेगी? → महात्मा गाँधी
  • संसद पर होने वाले खर्चों पर किसका नियंत्रण रहता है? → नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
  • राज्यसभा की पहली महिला महासचिव कौन हैं? → वी.एस.रमा देवी
  • संसद का कोई सदस्य अपने अध्यक्ष की पूर्वानुमति लिये बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहे, तो उसका स्थान रिक्त घोषित कर दिया जाता है? → 60 दिन
  • पांडिचेरी को किस वर्ष भारतीय संघ में सम्मिलित किया गया? → 1962
  • भारत का संविधान भारत को किस प्रकार वर्णित करता है? → राज्यों का संघ
  • वह कौन सी सभा है, जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है? → राज्य सभा
  • पूरे देश को कितने क्षेत्रीय परिषदों में बाँटा गया है? → 5
  • क्या पंचायतों को कर लगाने का अधिकार है? → हाँ
  • जवाहरलाल नेहरू के निधन के पश्चात किसने प्रधानमंत्री पद ग्रहण किया? → गुलजारीलाल नन्दा
  • राजस्थान में पंचायती राज व्यवस्था की शुरुआत किस ज़िले से हुई?→ नागौर
  • किसकी सिफारिश पर संविधान सभा का गठन किया गया? → कैबिनेट मिशन योजना
  • संविधान सभा में विभिन्न प्रान्तों के लिए 296 सदस्यों का निर्वाचन होना था। इनमें से कांग्रेस के कितने प्रतिनिधि निर्वाचित होकर आए थे? → 208
  • मुस्लिम लीग ने संविधान सभा का बहिष्कार किस कारण से किया? → मुस्लिम लीग मुस्लिमों के लिये एक अलग संविधान सभा चाहता था। 

Monday, 25 September 2017

दिल्ली सल्तनत के अंतर्गत खिलजी वंश का संक्षिप्त विवरण


खिलजी, दिल्ली के इल्बरी वंश के शासकों की सेवा करते थेl मलिक फिरोज ने खिलजी वंश की स्थापना की थी, जो मूलतः इल्बरी वंश के पतन के दिनों में “कैकूबाद” द्वारा नियुक्त “अर्ज-ए-मुमालिक” थाl बलबन के उत्तराधिकारियों के अयोग्य होने के कारण उसने राजनीतिक अस्थिरता का फायदा उठाया और 13 जून, 1290 को “जलालुद्दीन फिरोज खिलजी” के नाम से दिल्ली के सिंहासन पर आसीन हो गयाl

जलालुद्दीन फिरोज खिलजी (1290-96 ईस्वी):-
  • वह सत्तर साल की उम्र में सत्ता पर काबिज हुआ और छह सालों तक शासन कियाl लेकिन फिरोज खिलजी बलबन के सिंहासन पर नहीं बैठा, क्योंकि उसने एक गुलाम के रूप में बलबन की सेवा की थीl उसने “कैलूगढ़ी/किलोखरी” को अपनी राजधानी बनाया।
  • उसने पहले के शासकों के समय के अमीरों और मंगोलों के लिए एक समझौता नीति अपनाईl इसलिए उसने बलबन के भतीजे “मलिक चाजू” को “कारा” का गवर्नर नियुक्त किया था, लेकिन उसने विद्रोह कर दियाl
  • उसके शासनकाल की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक दक्कन क्षेत्र में यादवों के राजा रामचंद्रदेव की राजधानी “देवगिरी” पर उसके भतीजे, दामाद और “कारा” के गवर्नर “अली गुरशप” द्वारा आक्रमण करना थाl
  • अपने सफल अभियान के बाद, “अली गुरशप” ने विशाल मात्रा में एकत्रित धन को लेने के लिए “फिरोज खिलजी” को कारा आमंत्रित कियाl फिरोज खिलजी जब जुलाई 1296 में “कारा” पहुँचा तो “अली गुरशप” ने उसकी हत्या कर दी और खुद को अलाउद्दीन के नाम से सुल्तान घोषित कियाl
अलाउद्दीन खिलजी (1296-1316 ईस्वी):-
  • वह खिलजी वंश का सबसे महान शासक था और भारत के सुदूर दक्षिण तक अपने साम्राज्य का विस्तार करने वाला पहला मुस्लिम शासक थाl उसने अपने लोगों, अमीरों और मंत्रियों के बीच काफी पैसे और सोने का वितरण किया था ताकि वे लोग “जलालुद्दीन फिरोज खिलजी” की हत्या को भूल जाएं और उसका समर्थन करें।
  • वह दिल्ली सल्तनत का पहला शासक था, जिसने खलीफा से “मंशुर” (निवेश पत्र) के लिए नहीं पूछा था, लेकिन खलीफा के उत्तराधिकारी को खुद बुलाया थाl
  • उसने राज्य के सभी अधिकारों को अपने हाथों में केन्द्रित कर लिया था, जिसके कारण उसके शासनकाल में निरंकुश शासन अपनी चरम सीमा पर पहुँच गई थीl
  • ऐसा माना जाता है कि अलाउद्दीन खिलजी को “मलिक काफूर” ने जहर दे दिया था, जिसके कारण जनवरी 1316 में उसकी मृत्यु हो गई थीl
अलाउद्दीन खिलजी की मंगोल नीति:-
  • अलाउद्दीन के शासनकाल के प्रारंभिक वर्षों के दौरान मंगोलों ने कई बार दिल्ली सल्तनत पर आक्रमण किया और यहां तक कि दिल्ली और आसपास के जिलों को भी लूटा, लेकिन वे हमेशा पराजित होते रहेl
  • अलाउद्दीन ने मंगोलों से निपटने के लिए बलबन की "लौह और रक्त" की नीति अपनाई थीl इसके तहत उसने दिल्ली की रक्षा के लिए दीवार की स्थापना की और मंगोलों के मार्ग पर स्थित पुराने किलों की मरम्मत करवाई थीl
  • उसने “समाना” और “दीपालपुर” में मजबूत सैन्य टुकड़ियों को तैनात किया थाl
  • उसने सेना में सैनिकों की संख्या में बढ़ोतरी की थीl उसने अपने विश्वसनीय कमांडरों को सेना में उच्च पदों पर नियुक्त किया था, जिसमें उत्तर पश्चिम भारत में स्थित सैन्य टुकड़ी के सेनापति के रूप में नियुक्त “गाज़ी मलिक” (बाद में सुल्तान गयासुद्दीन तुगलक के नाम से प्रसिद्ध) भी शामिल थाl
अलाउद्दीन खिलजी की सुधार और प्रयोग:-
अलाउद्दीन खिलजी ने प्रशासन को बेहतर बनाने, सेना को मजबूत बनाने, भू-राजस्व प्रशासन की मशीनरी को विकसित करने, खेती में सुधार और विस्तार करने और लोगों के कल्याण के उद्देश्य से विभिन्न सुधार किये थेl

विद्रोहियों की रोकथाम के लिए अलाउद्दीन खिलजी के प्रशासनिक उपाय:-
  • दिल्ली और उसके पड़ोसी इलाकों में शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री और उपयोग पर रोक लगाई गई थी और सुल्तान ने खुद भी पीना छोड़ दिया थाl
  • अलाउद्दीन खिलजी ने बिना उसकी अनुमति के अमीरों के बीच पार्टियों और विवाह संबंधों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया थाl
  • अलाउद्दीन खिलजी ने कई जागीरों और संपत्तियों को जब्त कर लिया था और उसके मालिकों के पेंशन और भत्ते को रोक लगा दी थीl इसके अलावा उसके शासनकाल में राज्य द्वारा दिए जाने वाले सभी धार्मिक अनुदान और भूमि अनुदान (वक्फ और इनाम) रद्द कर दिए गए थे।
  • उसने अपने पूरे साम्राज्य में मसालों का एक नेटवर्क स्थापित किया थाl
अलाउद्दीन खिलजी की राजस्व / कृषि सुधार:-
  • उसका पहला राजस्व नियमन (जबाइता) खेती योग्य भूमि के माप से संबंधित थाl इसके तहत खेती योग्य भूमि के माप के लिए “बिस्वा” को मानक इकाई घोषित किया गया थाl
  • गंगा और यमुना के बीच के क्षेत्र अर्थात “दोआब” में “पैमाश” (माप) के आधार पर उत्पाद के आधे हिस्से पर भू-राजस्व (खराज) निर्धारित किया गया थाl भू-राजस्व संग्राहक का क्रम इस प्रकार था- राय, राणा, रावत (शीर्ष स्तर पर) और खुट, मुक्द्दम, चौधरी (ग्रामीण स्तर पर)l आवास कर (घड़ी) और चरागाह कर (चराई) भी लगाए गए थेl
  • भूमि राजस्व नकद में वसूल किया जाता थाl
  • अलाउद्दीन खिलजी ने एक नए राजस्व विभाग “दिवान-ए-मुस्तखराज” की स्थापना की थीl अलाउद्दीन खिलजी के समय में एक नए बिचौलिये वर्ग “खुट” की शुरूआत हुई, जो “परगना” या “शिक” (जिला) स्तर पर काम-काज देखता थाl इन्हें “जमीनदार” के रूप में सर्वप्रथम “अमीर खुसरो” ने संदर्भित किया था
अलाउद्दीन खिलजी की बाजार नियंत्रण या आर्थिक नियमन:-
  • “बरनी” के अनुसार, आर्थिक नियमन मुख्य रूप से एक सैन्य उपाय था अर्थात् यह मंगोलों पर नजर रखने के लिए एक बड़ी और कुशल सेना को बनाए रखने के लिए लागू किया गया थाl लेकिन अमीर खुसरो ने इसे उचित मूल्यों पर महत्वपूर्ण वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एक कल्याणकारी उपाय माना हैl
  • जवाबित या विस्तृत नियमन सभी वस्तुओं जैसे-अनाज, घोड़े, मवेशी और दासों के मूल्य को निर्धारित करने के लिए किया गया थाl
  • उसने अनाज, महंगे कपड़े, घोड़े, दास और मवेशी के लिए दिल्ली में तीन अलग-अलग बाजार स्थापित किए थेl
  • बाजार को दो अधिकारियों, “दीवान-ए-रियासत” और “शहना-ए-मंडी” द्वारा नियंत्रित किया जाता थाl
  • अलाउद्दीन खिलजी अमीर मुल्तानी व्यापारियों को साम्राज्य के विभिन्न हिस्सों से कपड़े खरीदने के लिए ऋण देता था और ये व्यापारी उन कपड़ों को सराई-अद्ल (कपड़ा बाजार में बदायूं गेट के अंदर एक खुली जगह पर स्थित कपड़े का बाजार) में बेचते थेl
  • घोड़ों को सीधे सैन्य विभाग (दीवान-ए-अर्ज) में बेचा जाता थाl
  • अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में राज्य द्वारा स्थापित गोदामों में अनाज का भंडारण किया गया था और अकाल या आपूर्ति की कमी के दौरान उसे लोगों में बांटा जाता थाl
  • करवानी या बंजरा गांवों से दिल्ली अनाज लाते थेl उस समय किसी प्रकार की जमाखोरी की अनुमति नहीं थी और सभी व्यापारियों को राज्य के दफ्तरों में पंजीकृत किया गया थाl
अलाउद्दीन खिलजी की सैन्य सुधार:-
  • नकद के रूप में भू-राजस्व का संग्रह करने के कारण अलाउद्दीन खिलजी ने सैनिकों को नकद रूप में वेतन भुगतान की शुरूआत की थीl ऐसा करने वाला वह पहला सुल्तान था।
  • अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में सैनिकों की सीधी भर्ती “अर्ज-ए-मुमालिक” द्वारा की जाती थीl
  • बलबन की तरह अलाउद्दीन खिलजी ने उत्तर-पश्चिमी सीमा पर कई किलों का निर्माण करवाया था और पुराने किलों की मरम्मत करवाई थीl
  • अलाउद्दीन खिलजी ने दाग (घोड़ों के ब्रांडिंग) और हुलिया या चेहरा (सैनिकों के लिए अलग-अलग भूमिका) प्रणाली की शुरूआत की थीl
  • उसने सैनिकों के लिए तीन श्रेणियों की शुरूआत की थी:- पैदल सैनिक, एक घोड़े वाला सैनिक (एक-अस्पा), दो घोड़े वाला सैनिक (दु-अस्पा)l
कला एवं संस्कृति में अलाउद्दीन खिलजीका योगदान:-
  • हालांकि अलाउद्दीन अशिक्षित था, लेकिन वह कला और संस्कृति का महान संरक्षक थाl
  • अमीर खुसरो और मीर हसन देहलवी दोनों को अलाउद्दीन खिलजी ने संरक्षण प्रदान किया थाl
  • अलाउद्दीन खिलजी ने “सिरी” नामक एक नए शहर की स्थापना की और “कुतुबी मस्जिद” का विस्तार किया उसके अंदर एक प्रवेश द्वार का निर्माण कियाl
  • उसने निजामुद्दीन औलिया की दरगाह परिसर में “जमात खाना” मस्जिद और कुतुब मीनार के नजदीक “अलाई दरवाजा” का निर्माण करवायाl
  • उसने कुतुब मीनार के निकट “अलाई मीनार” का निर्माण शुरू करवाया, लेकिन उसे पूरा नहीं करवा सकाl
अलाउद्दीन की मृत्यु के बाद उसके पसंदीदा सेवक “मलिक काफूर” ने सिंहासन को हड़पने की कोशिश कीl उसने सिंहासन पर स्वर्गीय सुल्तान के नवजात पुत्र “शिहाबुद्दीन उमर” को गद्दी रखा। लेकिन पांच हफ्ते के बाद ही “मलिक काफूर” की हत्या हो गई थीl इसके बाद अलाउद्दीन के एक अन्य पुत्र मुबारक खिलजी ने चार साल तक शासन किया। उसने अपने पिता द्वारा लागू किए गए सभी कृषि और बाजार नियंत्रण नियमों को समाप्त कर दिया। कुछ समय बाद खुसरो मलिक ने उसकी हत्या कर दी थीl
खुसरो शाह एक महान तानाशाह साबित हुआ, लेकिन पंजाब का गवर्नर और सेना प्रमुख “गाजी तुगलक” ने उसे पराजित कियाl इसके बाद गाजी तुगलक “गयासुद्दीन तुगलक” के नाम से दिल्ली सल्तनत का नया शासक बनाl इस प्रकार दिल्ली सल्तनत में खिलजी वंश का स्थान तुगलक वंश ने ले कियाl

आखिर क्यों जूनागढ़ में जनमत संग्रह कराया गया और क्यों हैदराबाद भारत से लड़ने पर आमादा था?


आजाद भारत के हर साल की सबसे महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक।

यों तो हमें इस श्रृंखला को जनवरी 1948 से शुरू करना चाहिए। 30 जनवरी को हुई गांधी की हत्या सिर्फ एक घटना नहीं थी, पूरे के पूरे इतिहास का समापन था। विख्यात इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने इसीलिए अपनी कालजई किताब का शीर्षक ‘इंडिया आफ्टर गांधी’ चुना है। लेकिन हम गांधीजी की हत्या के बारे में नहीं 1948 की दूसरी सबसे अहम घटना का जिक्र करेंगे - तमाम रियासतों का हिंदुस्तान में विलय।

अशोक, अकबर और औरंगजेब के शासन काल में भारत की सीमाएं काफी हद तक आज के हिंदुस्तान जैसी ही दिखा करती थीं। मुगलों के पतन से जो विघटन हुआ उसे अंग्रेजों ने रोका तो सही पर उनके प्रस्थान के समय हिंदुस्तान का विभाजन हो गया। लेकिन जिस आधार पर यह विभाजन हुआ, उसी आधार पर देश का एकीकरण करने की कोशिशें भी होती रहीं। और वह आधार था - धर्म।

हुमरा कुरैशी की किताब ‘अब्सोल्युट खुशवंत’ में खुशवंत सिंह कहते हैं ‘जिन्ना के दो-राष्ट्र सिद्धांत’ से काफी पहले केशवराव बलिराम हेडगेवार, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय और विनायक दामोदर सावरकर ‘हिंदू राष्ट्र’ की बात करने लग गए थे। लाजपत राय ने तो धर्म के आधार पर भारत का नक्शा भी खींच डाला था। जिन्ना ने इस आग को और भड़का दिया जिसे और लोगों ने भी हवा दी और जमीन पर लकीरें खिंच गयी।

रियासतों के एकीकरण का काम आजादी से पहले ही शुरू हो चुका था। 27 जून, 1947 को माउंटबेटन ने सरदार पटेल की सरपरस्ती में ‘राज्य विभाग’ का पुनर्गठन किया. पटेल ने इस काम में अपने सहयोगी के तौर पर वीपी मेनन को चुना जो बेहद चतुर कूटनीतिज्ञ और समझदार व्यक्ति थे।

पांच जुलाई को पटेल ने सभी रियासतों को पत्र लिखकर तीन शर्तों के साथ भारत में विलय का न्यौता दिया।उन्होंने लिखा कि रियासतों की प्रतिरक्षा, विदेश और संचार का ज़िम्मा भारत सरकार का होगा और बाकी के विभाग जैसे राजस्व इत्यादि उनके जिम्मे ही रहेंगे।

आजादी से दो हफ्ते पहले माउंटबेटन ने ‘चैंबर ऑफ़ प्रिंसेज’ के राजाओं और नवाबों को संबोधित किया।रामचंद्र गुहा अपनी किताब ‘इंडिया आफ्टर गांधी’ में लिखते हैं कि वाइसराय का ये हिंदुस्तान के लिए सबसे बड़ा योगदान था। माउंटबेटेन ने वहाँ मौजूद राजाओं को आधिकारिक तौर पर ‘इंडिया इंडिपेंडेंस एक्ट’ के पारित होने की बात कही और ये भी कहा कि उनकी ब्रिटेन की महारानी के प्रति वफ़ादारी अब खत्म होती है और अब वे अपने और अपनी रियाया के भविष्य के लिए खुद जिम्मेदार हैं।

माउंटबेटेन ने उन्हें चेतावनी भी दी कि रियासतदारों की हालात अब ‘बिना पतवार की नाव’ जैसी है और अगर उन्होंने भारत में विलय न किया तो इससे अपजी अराजकता के लिए वे ख़ुद ज़िम्मेदार होंगे. बकौल माउंटबेटन,’... आप अपने सबसे नज़दीक पडोसी यानी आज़ाद भारत से भाग नहीं सकेंगे और न ही लंदन की महारानी आपकी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेंगी. बेहतर होगा कि आप आज़ाद होने का खवाब न देखें और अगर उपस्थित राजा हिंदुस्तान में विलय को स्वीकार करते हैं, तो मैं आपके लिए कांग्रेस की निर्वाचित सरकार से कुछ बेहतर शर्तों मनवा पाऊंगा...।’

इस संबोधन का असर यह हुआ कि 15 अगस्त 1947 आते-आते लगभग सारे राजाओं और नवाबों ने विलय की संधि पर दस्तखत कर दिए। फिर भी कुछ बड़े राज्य जैसे कश्मीर, जूनागढ़, हैदराबाद अभी भी आजाद रहने का ख्वाब पाल रहे थे।

जूनागढ़ पश्चिम भारत के सौराष्ट्र इलाके का एक बड़ा राज्य था. वहां के नवाब महावत खान की रियाया का ज्यादातर हिस्सा हिंदुओं का था। जिन्ना और मुस्लिम लीग के इशारों पर जूनागढ़ के दीवान अल्लाहबख्श को अपदस्थ करके बेजनीर भुट्टो के दादा शाहनवाज भुट्टो को वहाँ का दीवान बनाया गया था।

गुहा अपनी किताब में लिखते हैं कि जिन्ना का जूनागढ़ को लेने का कोई इरादा नहीं था। वे नेहरू के साथ जूनागढ़ के बहाने कश्मीर की सौदेबाजी करना चाहते थे। भुट्टो ने महावत खान पर दवाब बनाया कि वह पाकिस्तान में विलय कर ले। 14 अगस्त, 1947 को महावत खान ने जूनागढ़ के पाकिस्तान में विलय का ऐलान कर दिया। एक महीने बाद जब पकिस्तान ने भी इसे स्वीकार कर लिया, तब सरदार पटेल उखड गए।उन्होंने जूनागढ़ के दो बड़े प्रांत, मांगरोल और बाबरियावाड़, पर ब्रिगेडियर गुरदयाल सिंह के नेतृत्व में सेना भेजकर कब्जा कर लिया।

महावत खान ने काफी छातीकूट किया पर जूनागढ़ की जनता ने उसका साथ नही दिया। इसी बीच कूटनीति का सहारा लेते हुए मेनन भुट्टो से मिले और उन्हें समझाया कि जूनागढ़ की भौगोलिकता और हिंदुओं की बहुलता होने की वजह से उसका पाकिस्तान में विलय कतई तर्कसंगत नहीं है। भुट्टो ने भी दबी-ढकी जबान में इसे स्वीकार किया और मेनन को जनमत संग्रह कराने का भरोसा दिलाया। पर यह सिर्फ कोरा भरोसा ही था।

इसी दौरान गांधीजी के पोते, समलदास गांधी, की अगुवाई में बॉम्बे में जूनागढ़ की अंतरिम सरकार बनी। इस सरकार ने जनता के साथ मिलकर और महावत खान के विरुद्ध जाकर भारत में विलय के आंदोलन को हवा दी। इस सबके पीछे सरदार पटेल की कूटनीति ही काम कर रही थी। बढ़ते आंदोलन को देखकर नवाब महावत खान कराची भाग गया। आखिरकार नंवबर, 1947 के पहले सप्ताह में शाहनवाज भुट्टो ने जूनागढ़ के पाकिस्तान में विलय को खारिज कर उसके हिंदुस्तान में विलय की घोषणा कर दी.

इसी महीने यानी नवंबर में भारतीय फौज ने जूनागढ़ पर कब्जा कर लिया। वीपी मेनन और पटेल के इस फैसले से माउंटबेटन नाराज हो गए। इसके बाद पटेल ने उनको खुश करने के लिए जूनागढ़ में जनमत संग्रह करवाया जिसमे 90 फीसदी से ज्यादा जनता ने भारत में विलय को स्वीकार किया. इस तरह से 20 फरवरी, 1948 को जूनागढ़ देश का हिस्सा बन गया।

अब जरा दक्खन का रुख करते हैं और नवाब ऑफ़ हैदराबाद, उर्फ़ निजाम साहब के राज्य चलते हैं।हैदराबाद राज्य काफी साधन-संपन्न था. इसके उत्तर में मध्य प्रांत, पश्चिम में बॉम्बे और दक्षिण और पूर्व में मद्रास प्रांत था। इसकी भी रियाया में 85 फीसदी हिंदू थे पर सेना और शासन में मुसलमानों का दबदबा था।

नवाब उस समय दुनिया के सबसे बड़े अमीरों में शामिल थे। उसकी मंशा आजाद रहने की थी और जूनागढ़ का हश्र देख, इंग्लैंड की सरकार के साथ सौदेबाजी के लिए उसने एक बड़े अंग्रेज वकील सर वॉल्टर मॉन्कटॉन को अपना एजेंट नियुक्त किया।

ब्रिटिश इतिहासकार अलेक्स वॉन तुंजेलमांन अपनी किताब ‘इंडियन समर्स’ में लिखती हैं कि मॉन्कटॉन ने नवाब को अपनी सेना बढ़ाने का सुझाव दिया जो जरूरत पड़ने पर हिंदुस्तान की सेना से लड़ सके। और उसने वाइसराय और एडविना के समक्ष हैदराबाद की आज़ादी की बात उठाई और फिर वह जिन्ना से भी मिल। जिन्ना ने हैदराबाद की आज़ादी के ख़्याल को शह देते हुए इसमें अपने सहयोग की बात की और यह भी कहा कि कोई फैसला लेने से पहले वह उन्हें (जिन्ना) भरोसे में ले।

माउंटबेटन चाहते थे कि हैदराबाद का हिंदुस्तान में विलय हो जाए और उन्होंने मॉन्कटॉन को अपनी तरफ से ऐसी कोशिश करने के लिए भी कहा। लेकिन मॉन्कटॉन बड़ा ही चालाक वकील था। उसने अपनी बातों से माउंटबेटन को भरोसा दिला दिया कि भारत के पहले गवर्नर जनरल जैसा चाहते हैं, वैसा ही होगा। पर वह करना वही चाहता था जो उसे निजाम ने कहा था।

माउंटबेटन ने लंदन की सरकार को पत्र लिखकर पूरी योजना समझायी कि हैदराबाद का हिंदुस्तान में विलय समझदारी है और अगर निजाम उस्मान अली इसे नहीं मानता है तो वे उसके बेटे को निजाम घोषित कर देंगे। इधर, मॉन्कटॉन ने दोहरी चाल चलते हुए निजाम को भारत के खिलाफ सैन्य कार्यवाही के लिए राजी कर लिया। वह जिन्ना से भी इसमें सहयोग की अपेक्षा कर रहा था।

चूंकि हैदराबाद अन्य भारतीय प्रांतों से घिरा हुआ था इसलिए मॉन्कटॉन ने यह प्लान बनाया कि सबसे पहले अन्य प्रान्तों का कुछ हिस्सा जीतकर समुद्र तक जाने का रास्ता बनाया जाए, जिससे पकिस्तान की सेना समुद्र के रास्ते हैदराबाद पहुँच सके। लेकिन पटेल मॉन्कटौन की चालाकियों को साफ़ पढ़ पा रहे थे। यह ऐसा दौर था जब पटेल जो भी कर रहे थे, बेहद सोच-समझकर और सिर्फ सही ही कर रहे थे। पटेल ने भी निजाम के खिलाफ सैन्य कार्यवाही की योजना बना ली।

जब जिन्ना को इसका पता चला तो उन्होंने सीधे इसमें पड़ने के बजाय निजाम से अपनी लड़ाई खुद लडने के लिए कहा। इस दौरान निजाम की सहायता एक मुस्लिम संगठन मजलिस-ए-इत्तेहादी-ए-मुस्लमीन कर रहा था और इसके लीडर कासिम रिजवी ने रजाकार नाम के अर्धसैनिक बल का गठन किया जो हैदराबाद में उन्माद फैलाने लग गया।

उधर, हैदराबाद के आसपास के ग्रामीण इलाकों में कम्युनिस्टों ने बगावत का झंडा लहरा दिया और शहर में आजादी के दिन यानी 15 अगस्त, 1947 को कांग्रेस पार्टी ने राष्टीय झंडा लहराकर कम्युनिस्टों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

अब ये संघर्ष ‘कांग्रेस बनाम निजाम बनाम कम्युनिस्ट’ हो गया और उधर मॉन्कटॉन चर्चिल और इंग्लैंड की टोरी पार्टी के अन्य सदस्यों को निजाम के पक्ष में करने में लग गया। लेकिन तब तक टोरी पार्टी और चर्चिल की इंग्लैंड में अहमियत कम हो चुकी थी। बात बनती न देख, जिन्ना ने वाइसराय को धमकी दी कि अगर भारत की सरकार ने निजाम के साथ कोई जोर जबरदस्ती की तो पाकिस्तान और हिंदुस्तान का मुसलमान एक होकर भारत के खिलाफ हैदराबाद के लिए लड़ेगा।

इस बीच नवंबर, 47 में निजाम हिंदुस्तान के साथ एक अलग तरह की संधि पर राजी हुआ जिसे ‘स्टैंडस्टिल एग्रीमेंट ‘ कहते हैं। इसके तहत हैदराबाद को वे सारे अधिकार दिए गए जो उसे हिंदुस्तान की अंग्रेज सरकार ने दिए थे। रिजवी और ‘रजाकारों’ ने मुसलमानों को भड़काना शुरू कर दिया और हैदराबाद के हिंदू बाहुल्य इलाके जैसे बीदर, औरंगाबाद से हिंदुओं ने मद्रास प्रांत में पलायन शुरू कर दिया।

मध्य प्रांत के मुसलमानों ने जब हैदराबाद में अपनी बढ़ती हुई आबादी देखी, तो उन्होंने भी हैदराबाद का रुख कर लिया। इससे आजाद हिंदुस्तान के भीतर एक और विभाजन के हालात पैदा हो गए थे। माहौल बिगड़ता देख, मद्रास के दीवान ने पटेल को हिंदू शरणार्थियों की समस्या पर पत्र लिखा और त्वरित कार्यवाही करने का निवेदन किया।

इधर हैदराबाद के निजाम ने सरदार पटेल को धमकी दे डाली कि अगर हैदराबाद का स्वतंत्र देश का दर्जा न कायम रखा गया तो वह संयुंक्त राष्ट्र में इस मुद्दे को लेकर जाएगा।

इसी दौरान 11 सितंबर, 1948 को जिन्ना चल बसे. पटेल ने उनकी मौत के ठीक दो दिन बाद ही भारतीय सेना को हैदराबाद पर चढ़ाई करने का आदेश दे दिया पांच दिनों के अंदर ही हैदराबाद के रजाकारों की कमर टूट गयी और 17 सितम्बर, 1948 को निजाम ने पटेल के सामने हाथ जोड़ दिए। जिन्ना ने हिंदुस्तान के मुसलमानों के हैदराबाद की तरफ से लड़ने की जो बात कही थी वह भी गलत निकली।

इस तरह सरदार पटेल और वीपी मेनन की जोड़ी ने जूनागढ़ और हैदराबाद को हमारे देश का अभिन्न हिस्सा बना दिया।

कौन हैं रोहिंग्या मुस्लिम और क्यों हो रही है देश में इनकी चर्चा?




पिछले दिनों म्यांमार के रखाइन प्रांत में हुई हिंसा के बाद से ही म्यांमार से बड़ी तादाद में रोहिंग्या मुसलमान पलायन कर रहे हैं। 
  • इनके भारत में आने की खबरों के बीच देश के आम लोगों में भी अब इस बारे में चर्चा हो रही है। भारत में इनके अवैध रूप से शरण लेने से देश के लोगों के लिए खतरा बढ़ गया है। 
  • अब तक तकरीबन 4 लाख से भी अधिक रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश में पलायन कर चुके हैं। पिछले हफ्ते ही संयुक्त राष्ट्र ने रोहिंग्या समुदाय के "जातीय सफाये" को लेकर चिंता जाहिर की थी।
  • भारत सरकार ने उच्चतम न्यायालय में रोहिंग्या मुसलमानों को अवैध आप्रवासी बताते हुए उन्हें देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है। सरकार ने कहा है कि म्यांमार के रोहिंग्या लोगों को देश में रहने की अनुमति देने से भारतीय नागरिकों के हित प्रभावित होंगे और तनाव पैदा होगा।


कौन हैं रोहिंग्या:-
  • रोहिंग्या लोगों का कोई देश नहीं है। यानी उनके पास किसी देश की नागरिकता नहीं है। वे म्यामांर में रहते हैं, लेकिन वह उन्हें सिर्फ गैरकानूनी बांग्लादेशी प्रवासी मानता है। 
  • म्यांमार सरकार की 2014 की जनगणना रिपोर्ट के मुताबिक रखाइन की कुल आबादी करीब 21 लाख है, जिसमें से 20 लाख बौद्ध हैं।
  • यहाँ करीब 29 हजार मुसलमान रहते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक राज्य की करीब 10 लाख की आबादी को जनगणना में शामिल नहीं किया गया था। रिपोर्ट में इस 10 लाख की आबादी को मूल रूप से इस्लाम धर्म को मानने वाला बताया गया है। 
  • अधिकांश रखाइन बौद्धों का मानना है कि 'रोहंग्या' एक गढ़ी हुई धार्मिक पहचान है। ऐतिहासिक दस्तावेजों का हवाला देते हुए म्यानमार के लोग दावा करते हैं कि बर्मा के अतीत में कभी भी कोई भी समुदाय नहीं था, जिसे रोहिंग्या कहा जाता है। 
  • बौद्ध और कट्टरपंथी रोहिंग्या के बीच कई बार झड़प हो चुकी है। ऐसे में वे म्यानमार से भागने को मजबूर हो रहे हैं।

बांग्लादेशी प्रवासी हैं
रोहिंग्या मुसलमान 15वीं सदी से म्यांमार में बसे हुए हैं और इन्हें बांग्लादेशी प्रवासी माना जाता है। ब्रिटिश काल के समय में साल 1948 तक भारत और बांग्लादेश से बड़ी संख्या में म्यांमार चले गए थे। 1948 में स्वतंत्र होने के बाद म्यांमार ने इनकी नागरिकता रद्द कर दी।

Sunday, 24 September 2017

भारत का भूगोल (GK Q & A, भाग-94)



  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— सातवाँ
  • जनसंख्या की दृष्टि से भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है— दूसरा
  • भारत के उत्तर में कौन-कौन-से देश हैं— चीन, नेपाल, भूटान
  • भारत के पूर्व में कौन-सा देश है— बांग्लादेश
  • भारत के पश्चिम में कौन-सा देश है— पाकिस्तान
  • भारत के दक्षिण पश्चिम में कौन-सा सागर है— अरब सागर
  • भारत के दक्षिण-पूर्व में कौन-सी खाड़ी है— बंगाल की खाड़ी
  • भारत के दक्षिण में कौन-सा महासागर है— हिन्द महासागर
  • पूर्वांचल की पहाड़ियाँ भारत को किस देश से अलग करती हैं— म्यांमार से
  • मन्नार की खाड़ी और पाक जलडमरूमध्य भारत को किस देश से अलग करते हैं— श्रीलंका से
  • संपूर्ण भारत की अंक्षाशीय विस्तार कितना है— 8° 4’ से 37°6’ उत्तरी अक्षांश
  • भारत के मध्य से कौन-सी रेखा गुजरती है— कर्क रेखा
  • भारत के उत्तर से दक्षिण तक विस्तार कितना है— 3214 किमी
  • भारत का पूर्व से पश्चिम तक विस्तार कितना है— 2933 किमी
  • अंडमान-निकोबार द्वीप समूह कहाँ स्थित है— बंगाल की खाड़ी में
  • लक्षद्वीप कहाँ स्थित है— अरब सागर में
  • भारत का दक्षिणी छोर क्या कहलाता है— इंदिरा प्वाइंट
  • इंदिरा प्वांइट को किस दूसरे नाम से भी जाना जाता है— पिगमिलियन प्वाइंट
  • भारत का क्षेत्रफल विश्व के क्षेत्रफल का कितना है— 2. 42%
  • विश्व की कुल जनसंख्या का कितने % भारत में निवास करता है— 17%
  • भारत का कुल क्षेत्रफल कितना है— 32,87,263 वर्ग किसमी
  • भारत की स्थल सीमा से कौन-से देश लगे हैं— बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान, नेपाल, वर्मा, भूटान
  • भारत की जल सीमा किन देशों से मिलती है— मालदीव, श्रीलंका, बांग्लादेश, म्यांमार व पाकिस्तान
  • कर्क रेखा किन राज्यों से होकर गुजरती है— राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिमी बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम
  • भारत की मुख्य भूमि की दक्षिणी सीमा कितने अक्षांश है— 8°4’
  • भारत का मानक समय कहाँ से लिया गया है— इलाहाबाद के निकट नैनी नामक स्थान से
  • भारत के मानक समय और ग्रीनविच समय में कितना अन्तर है— 5 1/2
  • भूमध्य रेखा से भारत के दक्षिण छोर की दूरी कितनी है— 876 किमी
  • भारत की स्थल सीमा की लंबाई कितनी है— 15200 किमी
  • भारत की मुख्य भूमि की तटरेखा की लंबाई कितनी है— 6100 किमी
  • भारत की कुल तटरेखा की लंबाई (द्वीप समूहों सहितद्ध कितनी है— 7516 किमी
  • संपूर्ण भारत के कितने % भाग पर पर्वत व पहाड़ियों का विस्तार है— 28.8%
  • संपूर्ण भारत के कितने क्षेत्रफल पर मैदानी विस्तार है— 44%
  • भारत में समुद्र तटरेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है— 9
  • किस राज्य की समुद्र तटरेखा सबसे लंबी है— गुजरात
  • कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर जाती है— 8
  • भूमध्य रेखा के निकट कौन-सा स्थान है— इंदिरा प्वाइंट
  • इंदिरा प्वाइंट कहाँ स्थित है— अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में
  • किस राज्य की समुद्र तटरेखा सबसे छोटी है— गोवा
  • भारत की स्थल सीमा किस देश के साथ सबसे ज्यादा है— बांग्लादेश के साथ
  • भारत का कौन-सा भू-आकृतिक भाग प्राचीन है— प्रायद्वीपीय पठार
  • भारत के पूर्वी समुद्र तट को किस नाम से जाना जाता है— कोरोमंडल तट
  • कोंकण तट कहाँ से यहाँ तक स्थित है— गोवा से दमन तक
  • लक्षद्वीप समूह के द्वीपों की उत्पत्ति किसके द्वारा हुई— प्रवाल द्वारा
  • न्यू मूर द्वीप कहाँ स्थित है— अंडमान सागर में
  • कौन-सा द्वीप भारत और श्रीलंका के बीच में स्थित है— रामेश्वरम्
  • लक्षद्वीप समूह के कुल द्वीपों की संख्या कितनी है— 36
  • लक्षद्वीप समूह में कुल कितने द्वीपों पर मानव का वास है— 10
  • भारत के किस स्थान को ‘सफेद पानी’ के नाम से जाना जाता है— सियाचिन
  • जम्मू-कश्मीर का वह हिस्सा जो चीन के अधिकार में है, क्या कहलाता है— ऑक्साई चीन
  • भारत में शीत मरूस्थल कौन-सा है— लद्दाख
  • भारत की देशांतर स्थिति क्या है— 68°7’ से 97°25’ तक
  • भारत में कितने केंद्रशासित प्रदेश हैं— 7
  • किस देश के साथ न्यू मूर द्वीप के कारण भारत का विवाद है— बांग्लादेश के साथ
  • भारत किस गोर्ला में स्थित है— उत्तरी
  • केंद्रशासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच में स्थित है— गुजरात व महाराष्ट्र
  • किस राज्य को पहले NEFA के नाम से जाना जाता था— अरुणाचल प्रदेश
  • केंद्रशासित प्रदेश अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर किस द्वीप पर स्थित है— दक्षिण अंडमान
  • कौन-सा राज्य उत्तरी पूर्वी राज्य की ‘सात बहनों’ का भाग नहीं है— सिक्किम व पश्चिमी बंगाल
  • कौन-सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो भागों में बांटता है— 23°3’ उत्तर

Saturday, 23 September 2017

करेंट अफेयर्स क्विज (भाग-9)

                                                     
                               
प्रश्न-हाल ही में पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण ने राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुड़ने की ऊपरी आयु सीमा को मौजूदा 60 वर्ष से बढ़ाकर कितने वर्ष तक करने की घोषणा की?
(a) 61 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) 70 वर्ष
उत्तर-(c)


प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नौवहन, जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने वार्षिक रिपोर्ट ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं-2016’ जारी की। इसके अनुसार, किस शहर में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुईं?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
उत्तर-(c)


प्रश्न-हाल ही में किसने रूपे डेबिट कार्ड लांच करने की घोषणा की है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) पेटीएम पेमेंट बैंक
(d) एयरटेल पेमेंट बैंक
उत्तर-(c)


प्रश्न-हाल ही में किस संस्थान ने एक निजी कंपनी के सहयोग से उन्नत पोर्टेबल वेंटीलेटर विकसित किया?
(a) आईआईटी, दिल्ली (b) आईआईटी, कानपुर (c) एम्स (d) आईआईटी, मद्रास
उत्तर-(c)


प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा भारत की तलछट घाटियों (जिनके विषय में सीमित आंकड़े उपलब्ध हैं) के सर्वेक्षण हेतु 48,243 लाइन किमी. 2 डी सिस्मिक डाटा अधिगृहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई। इस परियोजना के तहत कितने राज्यों में सर्वेक्षण कराया जाएगा?
(a) 20 (b) 22 (c) 24 (d) 26
उत्तर-(c)


प्रश्न-चकमा और हजोंग शरणार्थियों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में निवासरत है?
(a) मणिपुर (b) असम (c) अरुणाचल प्रदेश (d) त्रिपुरा
उत्तर-(c)


प्रश्न-हाल ही में किस देश की सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं को गैर-मुस्लिमों से शादी करने की अनुमति प्रदान की गई?
(a) इथिओपिया (b) ट्यूनीशिया (c) यमन (d) इंडोनेशिया
उत्तर-(b)


प्रश्न-हाल ही में नासा का खोजी यान ‘कैसिनी’ जलकर नष्ट हो गया। यह यान किस ग्रह और उसके रहस्यमय वलयों तथ चंद्रमाओं (उपग्रहों) की अहम जानकारी एकत्रित करने के लिए भेजा गया था?
(a) शुक्र (b) बुध (c) शनि (d) बृहस्पति
उत्तर-(c)
प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत व मोरक्को के बीच किस क्षेत्र में सहयोग पर आधारित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) शिक्षा  (b) स्वास्थ्य (c) सूचना प्रौद्योगिकी (d) विद्युत
उत्तर-(b)

प्रश्न-भारत का पहला पशु चिकित्सा कानून केंद्र किस विश्वविद्यालय के परिसर में स्थापित किया गया है?
(a) एंजीवाया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
(b) नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ
(c) श्री वेंकटेश्वर वेटेनरी यूनिवर्सिटी
(d) आचार्य एन.जी.रंगा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
उत्तर-(b)

प्रश्न-हाल ही में किस प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता को ‘ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्ड-2017’ से सम्मानित किया गया?
(a) अक्षय कुमार (b) सलमान खान (c) फराह खान (d) शाहरूख खान
उत्तर-(b)

प्रश्न-वर्ष 2017 में ‘अर्थ ओवरशूट डे’ कब मनाया गया?
(a) 2 सितंबर (b) 2 अगस्त (c) 29 अगस्त (d) 8 अगस्त
उत्तर-(b)

प्रश्न-हाल ही में ‘अल्प-पोषण से निपटने के लिए मिशन मोड’ पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
(a) जयपुर (b) नागपुर (c) नई दिल्ली (d) बंगलुरू
उत्तर-(c)

प्रश्न-हाल ही में किस फिल्म को 90वें ऑस्कर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के लिए चयनित किया गया है?
(a) मसान (b) न्यूटन (c) रुस्तम (d) नीरजा
उत्तर-(b)

प्रश्न-हाल ही में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लि. द्वारा स्कॉर्पियन श्रेणी की स्वदेश निर्मित प्रथम पनडुब्बी ‘कलवरी’ भारतीय नौसेना को सौंपी गयी। स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बियों का विकास भारत सरकार द्वारा किसके संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है?
(a) इस्राइल (b) फ्रांस (c) अमेरिका (d) रूस
उत्तर-(b)

प्रश्न-14-27 सितंबर, 2017 के मध्य भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच कहां संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास-2017’ आयोजित किया जा रहा है?
(a) ज्वाइंट बेस लुइस मैकॉर्ड वाशिंगटन (b) जैसलमेर, राजस्थान (c) चौबटिया, उत्तराखंड (d) बंगाल की खाड़ी
उत्तर-(a)

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर बांध को देश को समर्पित किया। यह बांध किस नदी पर बना है?
(a) ताप्ती (b) साबरमती (c) नर्मदा (d) क्षिप्रा
उत्तर-(c)

प्रश्न-सैंज जल विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) कर्नाटक
उत्तर-(c)


प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी को लागू करने के दौरान पेश आने वाली आईटी संबंधी चुनौतियों पर नजर रखने और इनका समाधान करने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक 5 सदस्यीय मंत्री समूह (GoM) का गठन किया?
(a) अनिल अग्रवाल
(b) सुशील मोदी
(c) अमित मित्रा
(d) थॉमस आइजैक
उत्तर-(b)


प्रश्न-‘इंजीनियर्स डे’ कब मनाया जाता है?
(a) 15 सितंबर
(b) 17 सितंबर
(c) 14 सितंबर
(d) 12 सितंबर
उत्तर-(a)

  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘एक विकासशील भारत में इंजीनियर्स की भूमिका’ (Role of Engineers in a developing India) था।
  • यह दिवस भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस की स्मृति में मनाया जाता है
प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार ने किस देश में बड़ी संख्या में आ रहे शरणार्थियों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु ‘ऑपरेशन इंसानियत’ का शुभारंभ किया?
(a) म्यांमार
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
उत्तर-(c)


प्रश्न-14-15 सितंबर, 2017 के मध्य ‘जेल प्रशासन में वर्दीधारी महिलाएं’ पर प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) जयपुर
(b) हैदराबाद
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)


प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 16 सितंबर
(b) 18 सितंबर
(c) 20 सितंबर
(d) 15 सितंबर
उत्तर-(d)


प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहां पर राष्ट्रव्यापी अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा’ का शुभारंभ किया?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)


प्रश्न-हाल ही में किसने ‘नाविका सागर परिक्रमा’ को झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a) मनोहर पारिकर 
(b) नरेंद्र मोदी
(c) निर्मला सीतारमण
(d) एडमिरल सुनील लांबा
उत्तर-(c)

प्रश्न-देश की पहली ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी होगी-
(a) अहमदाबाद स्मार्ट सिटी
(b) बंगलुरू स्मार्ट सिटी
(c) रांची स्मार्ट सिटी
(d) जयपुर स्मार्ट सिटी
उत्तर-(c)


प्रश्न-हाल ही में कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में गठित पैनल द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. को महारत्न का दर्जा देने का निर्णय लिया गया। इसके बाद महारत्न कंपनियों की कुल कितनी संख्या हो गई?
(a) 7
(b) 9
(c) 8
(d) 6
उत्तर-(c)


प्रश्न-11-12 सितंबर, 2017 के मध्य बेलारूस गणराज्य के राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर रहे। बेलारूस के राष्ट्रपति हैं-
(a) मिखाइल चिगिर
(b) अलेक्जेंडर लुकोशेंको
(c) ब्लादिमीर यरमोशिन
(d) ऐन्ड्री कोबीकोव
उत्तर-(b)


प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक ने कहां पर देश की पहली वायरोलॉजी प्रयोगशाला का उद्घाटन किया?
(a) गांधीनगर
(b) लखनऊ
(c) जयपुर
(d) कोलकाता
उत्तर-(d)


प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति ने किस अवधि के दौरान ‘दुग्ध प्रसंस्करण और बुनियाादी विकास निधि’ योजना के कार्यान्वयन को अपनी मंजूरी दी?
(a) वर्ष 2017-18 से 2028-29
(b) वर्ष 2016-17 से 2026-27
(c) वर्ष 2017-18 से 2019-20
(d) वर्ष 2016-19 से 2026-20
उत्तर-(a)


प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत व अर्मेनिया के बीच किस क्षेत्र में सहयोग पर आधारित सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) स्वास्थ्य
(b) ऊर्जा
(c) आपदा प्रबंधन
(d) कृषि
उत्तर-(c)


प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रीय जूनियर (U-19) शतरंज चैंपियनशिप, 2017 किस शहर में संपन्न हुई?
(a) पटना, बिहार
(b) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(c) भोपाल, मध्य प्रदेश
(d) अहमदाबाद, गुजरात
उत्तर-(b)


प्रश्न-हाल ही में किस कंपनी द्वारा ब्रिलियंड बेसिक्स का अधिग्रहण किया गया?
(a) विप्रो लिमिटेड
(b) इंफोसिस लिमिटेड
(c) टीसीएस
(d) टेक महिंद्रा लिमिटेड
उत्तर-(b)


प्रश्न-हाल ही में भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने पहली बार किस पूर्व बैंडमिंटन खिलाड़ी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने की घोषणा की है?
(a) प्रकाश पादुकोण
(b) अपर्णा पोपट
(c) पुलेला गोपीचंद
(d) अभिन्न श्याम गुप्ता
उत्तर-(a)


प्रश्न-11 सितंबर, 2017 को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने किस भारतीय महिला धाविका को 8 वर्ष हेतु प्रतिबंधित कर दिया?
(a) मनदीप कौर
(b) टिंटु लूका
(c) पूवाम्मा
(d) प्रियंका पवार
उत्तर-(d)