- हाल ही में जिसने एचएएल के द्वारा डिजाइन किये गये लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट का उद्घाटन किया- अरुण जेटली
- नीति आयोग ने सरकार के लिये जिस वर्ष तक 1,00,000 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा का महत्वकांक्षी लक्ष्य रखा है- वर्ष 2019-20
- हाल ही में जिस देश की सेना में ट्रांसजेंडरों की नियुक्ति से संबंधित योजना पर प्रतिबंध लगा दिया- अमेरिका
- प्रधानमंत्री ने बिहार को राहत एवं बचाव कार्य हेतु कितने करोड़ रुपये की मदद घोषणा की- 500 करोड़ रुपये
- अमेरिका ने जिस देश में तानाशाही पर 26 अगस्त 2017 को ‘कड़े’ आर्थिक प्रतिबंध लागू कर दिए हैं- वेनेजुएला
- सरकार ने जिस देश से सोना, चांदी के आयात पर प्रतिबंध लगाया है- दक्षिण कोरिया
- कतर ने अरब देशों की मांगों की अनदेखी करते हुए जिस देश के साथ अपने राजनयिक संबंध पूरी तरह बहाल कर लिए हैं- ईरान
- अमेरिकी सेना ने जिस देश में राडार प्रणाली स्थापित करने की योजना का घोषणा किया- पलाऊ
- नोजोमी ओकुहारा ने 27 अगस्त 2017 को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को हराकर जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
- सीबीआई (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को कितने साल की सजा सुनाई- दस साल-दस साल (दो अलग-अलग मामलों में)
- भारतीय नौसेना द्वारा छह महिलाओं की टीम को पहली बार इस समुद्री अभियान के लिए चयनित किया गया – समुद्री परिक्रमा
- इन्होने हाल ही में भारत के 45वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की - जस्टिस दीपक मिश्रा
- इन्हें हाल ही में उबर का नया सीईओ चयनित किया गया – दारा खोसरोशाही
- वह आईआईटी जिसके शोधकर्ताओं ने किडनी विकार का सटीक पता लगाने के लिए बायोसेंसर का विकास किया – आईआईटी मुंबई
- वह स्थान जहाँ भारत का पहला माइक्रो जंगल बनाया जायेगा – रायपुर
- इस कंपनी ने रूस की रोसोबोरोनएक्सपोर्ट और भारत में आधारित एल्कॉम समूह के साथ समझौते किये - अशोक लेलैंड डिफेंस सिस्टम्स
- इस कंपनी ने पिता बनने वाले पुरुषों के लिए पितृत्व अवकाश देने का फैसला किया है - जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया
- जॉनसन एंड जॉनसन पिछले कई सालों से अपने महिला कर्मचारियों को कितने सप्ताह का मातृत्व अवकाश दे रही है - 26
- भारत और इस के द्वारा संयुक्त रूप से बनायी गयी और मास्को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार विजेता फिल्म दूब (नो बेड ऑफ रोजेज) दोनों देशों में 27 अक्टूबर 2017 को रिलीज की जायेगी - बांग्लादेश
- 2016 के दौरान देश में कुल सड़क दुर्घटनाओं का 86 प्रतिशत कितने राज्यों में देखने को मिला - 13
- वाहनों की श्रेणी में सबसे अधिक ये वाहन (33.8 प्रतिशत) सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हुए - दुपहिया
- भारत में विभिन्न अपराधों के लिए वर्तमान में कारावास में रह रहे इस देश के 40 नागरिकों को विशेष माफी दी गयी है - म्यांमार
- ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) ने 06 सितम्बर 2017 को इस देश में उजाला (सभी के लिए सस्ती उन्नत ज्योति) योजना की शुरूआत की - मेलाका, मलेशिया
- यह चक्रवात और भयानक रूप अपनाते हुए कैटेगरी 4 के खतरनाक तूफान में बदल गया तथा लीवार्ड द्वीप की तरफ बढ़ गया जिससे कैरेबिया से लेकर फ्लोरिडा तक लोग सचेत हो गए हैं - इरमा
- यह देश वर्ष 2019 में राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा - भारत
- टूर्नामेंट का मौजूदा चरण यह पर आयोजित किया जा रहा है - गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया)
- इन्हें एनएसीडब्ल्यूसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है - इन्द्र जीत सिंह
- बॉलिवुड की यह अभिनेत्री ऑस्ट्रेलियाई पर्यटन के लिए काम करने वाली पहली भारतीय महिला एंबेसडर बन गई हैं - परिणीति चोपड़ा
- नीति आयोग ने 06 सितम्बर 2017 को इनकी अगुवाई में विशेषज्ञ कार्यबल का गठन किया - डॉ राजीव कुमार
- उजाला योजना की शुरुआत किस वर्ष में की गयी थी - 2015
- आर्गेनाइजेशन फॉर द प्रोहिबिशन ऑफ़ केमिकल वेपन्स (ओपीसीडब्ल्यू) एक अंतरसरकारी संगठन है, इसका मुख्यालय है - हेग, नीदरलैंड्स
- हरीकेन (तूफान) को उसकी हवा की गति से इस स्केल के द्वारा वर्गीकृत किया जाता है - साफिर-सिम्पसन हरीकेन स्केल
- कैटगरी 5 के तूफान में हवा की गति होती है - 250 किमी/ऑवर से अधिक
- सरकार ने जुलाई 2017 में चीनी पर इंपोर्ट ड्यूटी 40 पर्सेंट से बढ़ाकर इतने पर्सेंट कर दिया था ताकि अंतर्राष्ट्रीय मूल्य कम होने के कारण भारत में चीनी की डंपिंग को रोका जा सके - 50%
- असम सरकार ने डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिए इस कम्पनी के साथ समझौता किया - गूगल
- गुजरात के मुख्यमंत्री ने 06 सितम्बर 2017 को नर्मदा महोत्सव यात्रा की शुरूआत की है। इनका नाम है - विजय रूपाणी
- भारत और इस देश ने संयुक्त नौसेना अभ्यास SLINEX 2017 शुरू किया है - श्रीलंका
- SLINEX 2017 अभ्यास इस फेज के साथ शुरू होगा, जिसके दौरान, प्रतिभागियों को पेशेवर, सांस्कृतिक और सामाजिक संबंधों में संलग्न किया जाएगा - हार्बर फेज
- इस देश के बैंकिंग नियामकों ने पाकिस्तान के हबीब बैंक के न्यूयॉर्क कार्यालय को बंद करने का आदेश दिया है - अमेरिका
- इस देश के सांसदों ने प्रधानमंत्री जरगालतुल्गा इर्देनेबात और उनके मंत्रिमंडल पर अयोग्यता और भ्रष्टाचार के आरोपों पर उन्हें बर्खास्त करने के लिए मतदान किया – मंगोलिया
- 07 सितम्बर 2017 को जारी हुई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम इतने अंकों के साथ शीर्ष पर है - 125
- इन्होने वर्ष 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों के लिये क्वालीफाई किया - भारोत्तोलक सतीश कुमार, आरवी राहुल
- पूर्व विदेश सचिव श्याम सरन की पुस्तक “हाउ इंडिया सीज द वर्ल्ड: कौटिल्य टू द 21 सेंचुरी” का इन्होंने लोकार्पण किया - पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह
- इस समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक विवेक गोयनका को प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया गया - एक्सप्रेस समूहप्रेस ट्रस्ट
- इस वर्ष में भारत श्रीलंका द्विपक्षीय समुद्री अभ्यास की SLINEX श्रृंखला शुरू की गई थी – 2005
- रिफ्यूजी कन्वेंशन मानव अधिकारों के सार्वभौमिक घोषणापत्र 1948 के इस अनुच्छेद पर बना है, जोकि अन्य देशों में उत्पीड़न से बचने के लिए शरणार्थी व्यक्तियों के अधिकारों की पहचान करता है - अनुच्छेद 14
- यूनेस्को ने इस वर्ष में अपने 14वें सत्र में 8 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस घोषित किया
- कतर ने अरब देशों की मांगों की अनदेखी करते हुए जिस देश के साथ अपने राजनयिक संबंध पूरी तरह बहाल कर लिए हैं- ईरान
- अमेरिकी सेना ने जिस देश में राडार प्रणाली स्थापित करने की योजना का घोषणा किया- पलाऊ
- नोजोमी ओकुहारा ने 27 अगस्त 2017 को विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में पीवी सिंधु को हराकर जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
- सीबीआई (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो) अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम सिंह को जितने साल की सजा सुनाई- दस साल
- भारतीय नौसेना द्वारा छह महिलाओं की टीम को पहली बार इस समुद्री अभियान के लिए चयनित किया गया – समुद्री परिक्रमा
- इन्होने हाल ही में भारत के 45वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की - जस्टिस दीपक मिश्रा
- इन्हें हाल ही में उबर का नया सीईओ चयनित किया गया – दारा खोसरोशाही
- वह आईआईटी जिसके शोधकर्ताओं ने किडनी विकार का सटीक पता लगाने के लिए बायोसेंसर का विकास किया – आईआईटी मुंबई
- वह स्थान जहाँ भारत का पहला माइक्रो जंगल बनाया जायेगा – रायपुर
- भारत-चीन सीमा पर वह क्षेत्र जहां कुछ समय से चल रहे गतिरोध को दोनों पक्षों द्वारा सुलझाने का दावा किया गया – डोकलाम
- भारत सरकार द्वारा इस अर्धसैनिक बल को चीन की मंदारिन भाषा सीखना अनिवार्य किया गया – आईटीबीपी
- हाल ही में जिस कंपनी ने डारा खोस्रोवशाही को अपना अगला मुख्य कार्यपालक अधिकारी चुना है- उबर
- सुषमा स्वराज ने जिस शहर में पहले ‘विदेश भवन’ का उद्घाटन किया है- मुंबई
- अहमद खान का हाल ही में निधन हो गया है. वे जिस खेल से संबंध रखते थे- फुटबॉल
- आईआईटी बॉम्बे और इंदौर के शोधकर्ताओं ने संयुक्त रूप से जिस अंग के विकार की जांच के लिए बायोसेंसर का विकास किया है- किडनी
- भारत और चीन के मध्य कई माह से जारी गतिरोध समाप्त हो गया। भारत के कितने राज्यों से चीन की सीमा जुड़ी है- पांच
- राजस्थान में पीएम नरेन्द्र मोदी ने उदयपुर में हैंगिंग ब्रिज का उद्घाटन किया, हैंगिंग ब्रिज राजस्थान के जिस शहर में स्थित है- कोटा
- भारतीय मूल के 13 साल के बच्चे ने ब्रिटेन में आयोजित मेनसा आईक्यू टेस्ट में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए है. इस बच्चे का नाम है- ध्रुव गर्ग
- भारत ने जिस देश के साथ हरित ऊर्जा के क्षेत्र में संबंधों को मजबूती प्रदान करने हेतु समझौता किया- जर्मनी
- ट्रंप की साइबर सुरक्षा सलाहकार समिति से जितने सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया- 7
- जिसने 27 अगस्त 2017 को बेल्जियम ग्रां प्री का खिताब जीता- लुईस हैमिल्टन
- युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा देश के युवाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा की तलाश के लिए आरंभ किया गया प्रतिभा खेल पोर्टल - nationalsportstalenthunt.com
- वह देश जहां एक पुरुष नर्स नील्स हॉएगेल द्वारा 90 लोगों को जहरीला इंजेक्शन देकर मारने की घटना सामने आई है – जर्मनी
- अमेरिका के टेक्सास में हाल ही में आये तूफान ने भारी तबाही मचाई, इस तूफान का नाम है – हार्वे
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS