Saturday 23 September 2017

करेंट अफेयर्स क्विज (भाग-9)

                                                     
                               
प्रश्न-हाल ही में पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण ने राष्ट्रीय पेंशन योजना से जुड़ने की ऊपरी आयु सीमा को मौजूदा 60 वर्ष से बढ़ाकर कितने वर्ष तक करने की घोषणा की?
(a) 61 वर्ष
(b) 62 वर्ष
(c) 65 वर्ष
(d) 70 वर्ष
उत्तर-(c)


प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नौवहन, जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने वार्षिक रिपोर्ट ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं-2016’ जारी की। इसके अनुसार, किस शहर में सबसे अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुईं?
(a) दिल्ली
(b) मुंबई
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
उत्तर-(c)


प्रश्न-हाल ही में किसने रूपे डेबिट कार्ड लांच करने की घोषणा की है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) आईसीआईसीआई बैंक
(c) पेटीएम पेमेंट बैंक
(d) एयरटेल पेमेंट बैंक
उत्तर-(c)


प्रश्न-हाल ही में किस संस्थान ने एक निजी कंपनी के सहयोग से उन्नत पोर्टेबल वेंटीलेटर विकसित किया?
(a) आईआईटी, दिल्ली (b) आईआईटी, कानपुर (c) एम्स (d) आईआईटी, मद्रास
उत्तर-(c)


प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा भारत की तलछट घाटियों (जिनके विषय में सीमित आंकड़े उपलब्ध हैं) के सर्वेक्षण हेतु 48,243 लाइन किमी. 2 डी सिस्मिक डाटा अधिगृहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी प्रदान की गई। इस परियोजना के तहत कितने राज्यों में सर्वेक्षण कराया जाएगा?
(a) 20 (b) 22 (c) 24 (d) 26
उत्तर-(c)


प्रश्न-चकमा और हजोंग शरणार्थियों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य में निवासरत है?
(a) मणिपुर (b) असम (c) अरुणाचल प्रदेश (d) त्रिपुरा
उत्तर-(c)


प्रश्न-हाल ही में किस देश की सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं को गैर-मुस्लिमों से शादी करने की अनुमति प्रदान की गई?
(a) इथिओपिया (b) ट्यूनीशिया (c) यमन (d) इंडोनेशिया
उत्तर-(b)


प्रश्न-हाल ही में नासा का खोजी यान ‘कैसिनी’ जलकर नष्ट हो गया। यह यान किस ग्रह और उसके रहस्यमय वलयों तथ चंद्रमाओं (उपग्रहों) की अहम जानकारी एकत्रित करने के लिए भेजा गया था?
(a) शुक्र (b) बुध (c) शनि (d) बृहस्पति
उत्तर-(c)
प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत व मोरक्को के बीच किस क्षेत्र में सहयोग पर आधारित समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) शिक्षा  (b) स्वास्थ्य (c) सूचना प्रौद्योगिकी (d) विद्युत
उत्तर-(b)

प्रश्न-भारत का पहला पशु चिकित्सा कानून केंद्र किस विश्वविद्यालय के परिसर में स्थापित किया गया है?
(a) एंजीवाया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
(b) नालसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ
(c) श्री वेंकटेश्वर वेटेनरी यूनिवर्सिटी
(d) आचार्य एन.जी.रंगा एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी
उत्तर-(b)

प्रश्न-हाल ही में किस प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता को ‘ग्लोबल डायवर्सिटी अवार्ड-2017’ से सम्मानित किया गया?
(a) अक्षय कुमार (b) सलमान खान (c) फराह खान (d) शाहरूख खान
उत्तर-(b)

प्रश्न-वर्ष 2017 में ‘अर्थ ओवरशूट डे’ कब मनाया गया?
(a) 2 सितंबर (b) 2 अगस्त (c) 29 अगस्त (d) 8 अगस्त
उत्तर-(b)

प्रश्न-हाल ही में ‘अल्प-पोषण से निपटने के लिए मिशन मोड’ पर पहला राष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया?
(a) जयपुर (b) नागपुर (c) नई दिल्ली (d) बंगलुरू
उत्तर-(c)

प्रश्न-हाल ही में किस फिल्म को 90वें ऑस्कर पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के लिए चयनित किया गया है?
(a) मसान (b) न्यूटन (c) रुस्तम (d) नीरजा
उत्तर-(b)

प्रश्न-हाल ही में मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लि. द्वारा स्कॉर्पियन श्रेणी की स्वदेश निर्मित प्रथम पनडुब्बी ‘कलवरी’ भारतीय नौसेना को सौंपी गयी। स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बियों का विकास भारत सरकार द्वारा किसके संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है?
(a) इस्राइल (b) फ्रांस (c) अमेरिका (d) रूस
उत्तर-(b)

प्रश्न-14-27 सितंबर, 2017 के मध्य भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच कहां संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘युद्ध अभ्यास-2017’ आयोजित किया जा रहा है?
(a) ज्वाइंट बेस लुइस मैकॉर्ड वाशिंगटन (b) जैसलमेर, राजस्थान (c) चौबटिया, उत्तराखंड (d) बंगाल की खाड़ी
उत्तर-(a)

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार सरोवर बांध को देश को समर्पित किया। यह बांध किस नदी पर बना है?
(a) ताप्ती (b) साबरमती (c) नर्मदा (d) क्षिप्रा
उत्तर-(c)

प्रश्न-सैंज जल विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) कर्नाटक
उत्तर-(c)


प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी को लागू करने के दौरान पेश आने वाली आईटी संबंधी चुनौतियों पर नजर रखने और इनका समाधान करने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक 5 सदस्यीय मंत्री समूह (GoM) का गठन किया?
(a) अनिल अग्रवाल
(b) सुशील मोदी
(c) अमित मित्रा
(d) थॉमस आइजैक
उत्तर-(b)


प्रश्न-‘इंजीनियर्स डे’ कब मनाया जाता है?
(a) 15 सितंबर
(b) 17 सितंबर
(c) 14 सितंबर
(d) 12 सितंबर
उत्तर-(a)

  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘एक विकासशील भारत में इंजीनियर्स की भूमिका’ (Role of Engineers in a developing India) था।
  • यह दिवस भारत रत्न सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिवस की स्मृति में मनाया जाता है
प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार ने किस देश में बड़ी संख्या में आ रहे शरणार्थियों को मानवीय सहायता उपलब्ध कराने हेतु ‘ऑपरेशन इंसानियत’ का शुभारंभ किया?
(a) म्यांमार
(b) नेपाल
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
उत्तर-(c)


प्रश्न-14-15 सितंबर, 2017 के मध्य ‘जेल प्रशासन में वर्दीधारी महिलाएं’ पर प्रथम राष्ट्रीय सम्मेलन कहां आयोजित हुआ?
(a) जयपुर
(b) हैदराबाद
(c) लखनऊ
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)


प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 16 सितंबर
(b) 18 सितंबर
(c) 20 सितंबर
(d) 15 सितंबर
उत्तर-(d)


प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहां पर राष्ट्रव्यापी अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा’ का शुभारंभ किया?
(a) लखनऊ
(b) कानपुर
(c) जयपुर
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(b)


प्रश्न-हाल ही में किसने ‘नाविका सागर परिक्रमा’ को झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a) मनोहर पारिकर 
(b) नरेंद्र मोदी
(c) निर्मला सीतारमण
(d) एडमिरल सुनील लांबा
उत्तर-(c)

प्रश्न-देश की पहली ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी होगी-
(a) अहमदाबाद स्मार्ट सिटी
(b) बंगलुरू स्मार्ट सिटी
(c) रांची स्मार्ट सिटी
(d) जयपुर स्मार्ट सिटी
उत्तर-(c)


प्रश्न-हाल ही में कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में गठित पैनल द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. को महारत्न का दर्जा देने का निर्णय लिया गया। इसके बाद महारत्न कंपनियों की कुल कितनी संख्या हो गई?
(a) 7
(b) 9
(c) 8
(d) 6
उत्तर-(c)


प्रश्न-11-12 सितंबर, 2017 के मध्य बेलारूस गणराज्य के राष्ट्रपति भारत की राजकीय यात्रा पर रहे। बेलारूस के राष्ट्रपति हैं-
(a) मिखाइल चिगिर
(b) अलेक्जेंडर लुकोशेंको
(c) ब्लादिमीर यरमोशिन
(d) ऐन्ड्री कोबीकोव
उत्तर-(b)


प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपद येसो नाइक ने कहां पर देश की पहली वायरोलॉजी प्रयोगशाला का उद्घाटन किया?
(a) गांधीनगर
(b) लखनऊ
(c) जयपुर
(d) कोलकाता
उत्तर-(d)


प्रश्न-हाल ही में आर्थिक मामलों पर मंत्रिमंडलीय समिति ने किस अवधि के दौरान ‘दुग्ध प्रसंस्करण और बुनियाादी विकास निधि’ योजना के कार्यान्वयन को अपनी मंजूरी दी?
(a) वर्ष 2017-18 से 2028-29
(b) वर्ष 2016-17 से 2026-27
(c) वर्ष 2017-18 से 2019-20
(d) वर्ष 2016-19 से 2026-20
उत्तर-(a)


प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत व अर्मेनिया के बीच किस क्षेत्र में सहयोग पर आधारित सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) स्वास्थ्य
(b) ऊर्जा
(c) आपदा प्रबंधन
(d) कृषि
उत्तर-(c)


प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रीय जूनियर (U-19) शतरंज चैंपियनशिप, 2017 किस शहर में संपन्न हुई?
(a) पटना, बिहार
(b) लखनऊ, उत्तर प्रदेश
(c) भोपाल, मध्य प्रदेश
(d) अहमदाबाद, गुजरात
उत्तर-(b)


प्रश्न-हाल ही में किस कंपनी द्वारा ब्रिलियंड बेसिक्स का अधिग्रहण किया गया?
(a) विप्रो लिमिटेड
(b) इंफोसिस लिमिटेड
(c) टीसीएस
(d) टेक महिंद्रा लिमिटेड
उत्तर-(b)


प्रश्न-हाल ही में भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने पहली बार किस पूर्व बैंडमिंटन खिलाड़ी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने की घोषणा की है?
(a) प्रकाश पादुकोण
(b) अपर्णा पोपट
(c) पुलेला गोपीचंद
(d) अभिन्न श्याम गुप्ता
उत्तर-(a)


प्रश्न-11 सितंबर, 2017 को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने किस भारतीय महिला धाविका को 8 वर्ष हेतु प्रतिबंधित कर दिया?
(a) मनदीप कौर
(b) टिंटु लूका
(c) पूवाम्मा
(d) प्रियंका पवार
उत्तर-(d)