Friday, 29 September 2017

Current Affairs in Hindi (भाग-63)


  • वह स्थान जहाँ मौजूद एलफिंसटन स्टेशन पर भगदड़ से लगभग 30 लोग मारे गये – मुंबई
  • इन्हें हाल ही में स्लोवाक रिपब्लिक के लिए भारत का राजदूत नियुक्त किया गया – हर्ष कुमार जैन
  • इन्हें हाल ही में महासागरों के दूत के रूप में नियुक्त किया गया – पीटर थॉमसन
  • जिस दो राज्यों को पर्यटन के क्षेत्र में सबसे ज्यादा माहौल विकसित करने हेतु पुरस्कार दिया गया है- गुजरात और मध्यप्रदेश
  • भारत और जिस देश ने हाल ही में स्वास्थ्य सहयोग बढ़ाने हेतु आशय पत्र पर हस्ताक्षर किया- नार्वे
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जिस देश के बीच सूचना, संचार और मीडिया के क्षेत्र में सहयोग पर करार को मंजूरी दी है- इथोपिया
  • हाल ही में जिस राज्य सरकार ने विकलांग सैनिकों, आश्रितों के लिए योजना शुरू की है- जम्मू-कश्मीर
  • दक्षिण कोरिया ने हाल ही में जिस राज्य के 'समृद्धि कॉरिडोर' में निवेश करने का निर्णय लिया है- महाराष्ट्र
  • हाल ही में जिस देश में आयोजित 5वें एशियाई इंडोर और मार्शल आर्ट्स खेलों में भारत 40 पदकों के साथ 11वें स्थान पर रहा है- तुर्कमेनिस्तान
  • वाडा ने 26 सितम्बर 2017 को जिस देश की डोपिंग विरोधी प्रयोगशाला को निलंबित किया है- फ्रांस
  • भारतीय नौसेना ने जिस स्थान पर आईएनएस तारासा का जलावतरण किया है- मुंबई
  • भारत के इन दो राज्यों के हवाई अड्डों को राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कार के तहत सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट सम्मान प्रदान किया गया – जम्मू-कश्मीर, छत्तीसगढ़
  • वह क्षेत्र जहाँ हाल ही में जलीय सृप रबडॉप्स की खोज की गयी - पश्चिमी घाट का उत्तरी क्षेत्र
  • इन्हें हाल ही में बीएचयू का चीफ प्रॉक्टर नियुक्त किया गया - रोयाना सिंह
  • केंद्रीय दत्तक ग्रहण प्राधिकरण द्वारा आम जनता को बच्चे गोद लेने और देने की विधिवत प्रक्रिया की जानकारी के लिए आरंभ किये गये कार्यक्रम का नाम – जनसंपर्क
  • 1918 में इजराइल में लड़े गए “हैफा के युद्ध” में भारतीय सैनिको के योगदान की याद में इस दिन को हैफा दिवस के रूप में मनाया जाता है – सितम्बर 23
  • इस केंद्र की योजना को उतर-पूर्वी के सात राज्यों में अक्टूबर 7, 2017 को लांच किया जाएगा – मिशन इन्द्रधनुष
  • हैदराबाद स्थित इस जलाशय के कि किनारे पर बहु-एजेंसी एक्सरसाइज ‘प्रलय सहायं’ आयोजित किया गया – हुसैन सागर जलाशय
  • इस भारतीय बैंक ने एफटीएसइ रुस्सेल के सहयोग से लन्दन स्टॉक एक्सचेंज में नयी बांड इंडेक्स श्रिंखला का शुभारम्भ किया – भारतीय स्टेट बैंक
  • इस एयरवेज ने खाड़ी क्षेत्र में पहला स्वसंचालित ऑनलाइन इन्सटॉलमेंट “फ्लाई नाउ प्ले लेटर” स्कीम चालू की – एतिहाद एयरवेज
  • यह देश विश्व में 2016 में परमाणु उर्जा रिएक्टरों को इनस्टॉल करने के मामले में नंबर एक स्थान पर रहा – चीन
  • आठवां ओलिंपिक समिति एथलिट फोरम का आयोजन नवम्बर 2017 में इस शहर में किया जाएगा – लुसाने, स्विट्ज़रलैंड
  • आठवां ओलिंपिक समिति एथलिट फोरम में अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ के प्रतिनिधि के रूप में चुने जाने वाली यह पहली भारतीय खिलाडी है – मैरी कोम
  • इन्हें भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में अक्टूबर 2018 तक एक और साल का एक्सटेंशन मिला – अरविन्द सुब्रमन्यन
  • यह प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाडी "टच्ड बाइ गॉड: हाउ वी वोन द मैक्सिको '86 वर्ल्ड कप" के लेखक है - डिएगो अरमांडो मारेडोना
  • इस वर्ष तक मिशन इन्द्रधनुष के तहत 90 प्रतिशत से अधिक नवजात शिशुओं का सम्पूर्ण टीकाकरण करने का भारत सरकार का लक्ष्य है - 2020
  • दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (DMIC) पर कुल अनुमानित पूंजी की लागत है – 90 बिलियन डॉलर
  • इन्होंने मथुरा में प. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती कृषि उन्नति मेला का उद्घाटन किया - केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह
  • किस अवधि के दौरान कुपोषण से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने 12,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि प्रदान की है - 3 वर्ष
  • ‘‘साथ’’ यानी ‘सस्टेनेबल एक्शन फॉर ट्रांसफार्मिंग ह्यूमन कैपिटल’ इस संस्था द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम है - नीति आयोग
  • किस राज्य में नीति आयोग ने ‘‘साथ’’ कार्यक्रम की शुरुआत की है - असम
  • किस शहर के इसानपुर-मोटा गांव में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धमेंद्र प्रधान एवं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी राष्ट्रव्यापी एलपीजी पंचायत पहल का शुभारंभ करेंगे - गांधीनगर
  • निवेश बढ़ाने और उसे सुगम बनाने के लिये स्थापित किये गये इस प्रकोष्ठ को भारत और मजबूत करेगा - कोरिया प्लस
  • इस देश ने 2,000 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम इस नई मिसाइल का परीक्षण किया है - खोर्रामशाहर
  • अमेरिकी ऐप बेस्ड कैब सर्विस ऊबर को इस शहर में बैन कर दिया गया है - लंदन
  • भारत ने कोलस्टार बंदरगाह में इस देश की कंपनी अल्स्टॉम से 12000 एचपी लोको के बॉडी शेल के साथ अपना पहला हाई हार्स पावर लोकोमोटिव प्राप्त किया है – फ्रांस
  • इस देश में हो रहे एशियाई इंडोर और मार्शल आर्ट खेलों के सातवें दिन भारतीय साइकलिस्ट देबोराह हेरोल्ड ने दो रजत पदक जीते हैं – तुर्कमेनिस्तान
  • फीफा अंडर 17 विश्व कप की स्थापना इस वर्ष में की गयी थी – 1985
  • फीफा अंडर 17 विश्व कप 2017 का शुभंकर यह जानवर है - चित्तिदार तेंदुआ
  • एनएचपीसी लिमिटेड, देश की प्रमुख जल विद्युत उपयोगिता के नए चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में इन्हें नियुक्त किया गया - बलराज जोशी
  • जेक लामोटा का हाल ही में निधन हो गया है। वह थे प्रसिद्द – मुक्केबाज