Thursday, 14 September 2017

Current Affairs in Hindi (भाग-61)


  • जिस राज्य सरकार ने डीबीटी योजना के कार्यान्वयन हेतु डीबीटी सेल की स्थापना की है- असम
  • प्रसिद्ध पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु में हत्या कर दी गई. वे जिस भाषा में एक साप्ताहिक पत्रिका 'गौरी लंकेश पत्रिके’ निकालती थीं- कन्नड़
  • उपराष्ट्रपति एम. वेकैंया नायडू ने शिक्षक दिवस के अवसर पर जिस पोर्टल का शुभारम्भ किया- दीक्षा
  • भारत सरकार का पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय इस वर्ष की अपनी पूर्वोत्तर तक पहुंच के तहत जिस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है- पूर्वोत्तर कॉलिंग
  • पोलिटिको द्वारा जारी टॉप-50 सूची में 5 भारतीय-अमेरिकियों के नाम सम्मिलित हैं. पोलिटिको यह है- अमेरिकी राजनीतिक पत्रकारिता कंपनी
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कंपोजिट बनाने वाली जिस इंडस्ट्री का अधिग्रहण करने की घोषणा की- केमरॉक इंडस्ट्री
  • केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा संचालित भारत की उजाला योजना को मलेशिया के जिस प्रान्त में लागू किया गया- मेलाका
  • उत्तर प्रदेश के सैफई स्थित स्पोर्ट्स कॉलेज का नामकरण ‘हॉकी के जादूगर’ के नाम पर किया जाएगा, हॉकी के जादूगर’ का नाम है- मेजर ध्यान चन्द
  • देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री ने पदभार संभाल लिया, उनका नाम है- निर्मला सीतारमण
  • आंध्र प्रदेश सरकार विजयवाड़ा और अमरावती शहरों को हाइपरलूप के माध्यम से जोड़ेगी. आंध्र प्रदेश सरकार ने इसके लिए जिस कंपनी के साथ समझौता किया है- हाइपरलूप ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजिज (एचटीटी)
  • समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया का अध्यक्ष जिसे चुना गया- विवेक गोयनका
  • जिस देश के वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा के केंद्र के पास एक विशालकाय ब्लैक होल की खोज की- जापान
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और म्यांमार की स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की के बीच व्यापक महत्व के मुद्दों पर विचार विमर्श के बाद जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए- 11
  • पूर्वी आर्थिक मंच (ईईएफ) का तीन दिवसीय सम्मेलन जिस शहर में शुरू हुआ है- व्लादिवोस्तोक
  • केंद्र सरकार जल्द ही नदियों को जोड़ने की जितने परियोजनाओं पर काम शुरू करेगी- तीन
  • हाल ही में सरकार द्वारा जारी आंकडों के अनुसार साल की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि रही है – 5.7 प्रतिशत
  • मंत्रिमंडल में फेरबदल से पूर्व इस्तीफ़ा देने की घोषणा करने वाले केन्द्रीय मंत्रियो की संख्या – छह
  • केंद्र सरकार ने पेरंबलुर जिले में छोटे प्या जों (शालोट्स) हेतु साझा खाद्य प्रसंस्करण इनक्यूबेशन केंद्र का शुभारंभ किया, पेरंबलुर जिस प्रदेश में स्थित है- तमिलनाडु
  • बोफोर्स तोप घोटाला मामले में पुन: सुनवाई आरम्भ की जानी है, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई हेतु जो तारीख निर्धारित की - अक्टूबर का दूसरा हफ्ता
  • 'सुसाइड गेम' के नाम से विख्यात ब्लू व्हेल गेम को दुनिया के जिस देश में सर्वाधिक सर्च किया जा रहा है- भारत
  • भारतीय मूल के पूर्व नौकरशाह सिंगापुर के कार्यवाहक राष्ट्रपति बन गए, उनका नाम है- जे वाई पिल्लई
  • जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में आयोजित विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज ने कांस्य पदक जीता. उसका नाम है- गौरव विधूड़ी
  • हाल ही में हॉकी इंडिया ने जूनियर महिला राष्ट्रीय शिविर के लिये जितने सदस्यीय कोर ग्रुप की घोषणा की- 28
  • जिस अर्थशास्त्री ने हाल ही में नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार संभाल लिया- राजीव कुमार
  • जिस पूर्व आईएएस अधिकारी को 31 अगस्त 2017 को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया- सुनील अरोड़ा
  • भारतीय रेलवे ने अपने नेटवर्क के विस्तार और आधुनिकीकरण हेतु जिस देश के साथ दो करारों पर हस्ताक्षर किये- स्विट्ज़रलैंड
  • आरबीआई के वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार जितने फीसदी पुराने नोट बैंकों में वापस लौट आए- 99 फीसदी
  • वह संस्थान जिसने हाल ही में पुलिस के लिए स्मार्ट यूनिफॉर्म तैयार की - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाईन (अहमदाबाद)
  • वह लड़की जिसे हाल ही में रूस में ब्लू व्हेल गेम का निर्माण करने के कारण गिरफ्तार किया गया - फिलिप ब्यूडेइकिन
  • इन्हें हाल ही में भारत का नया नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक नियुक्त किया गया है - राजीव महर्षि
  • हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा इस क्षेत्र में क्रीमी लेयर आरक्षण लागू करने का निर्णय लिया – पीएसयू और बैंकिंग
  • भारत और ब्राज़ील के मध्य इस नस्ल की गाय के विकास हेतु समझौता किया गया – जेबू कैटल
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्त 2017 को जिस राज्य में 15000 करोड़ रुपये की विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं की नींव रखी है- राजस्थान
  • भारत-तंजानिया संयुक्त व्यापार समिति की बैठक का चौथा सत्र 29 अगस्त 2017 को जिस शहर में आयोजित किया गया था- नई दिल्ली
  • केंद्र सरकार ने सितंबर और अक्टूबर 2017 के लिए जिस उत्पादकों पर स्टॉक होल्डिंग सीमा लागू की है- चीनी
  • भारत ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स में कुल जितने पदक जीते है- 321 पदक
  • अमेरिका ने हाल ही में जिस देश को 25.5 करोड़ डॉलर की सशर्त सैन्य सहायता दी है- पाकिस्तान
  • श्रीलंका में आयोजित हिंद महासागर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व जो करेगा- सुषमा स्वराज
  • झारखंड कैडर भारतीय प्रशासनिक सेवा के जिस अधिकारी ने केंद्रीय गृह सचिव का कार्यभार ग्रहण किया- राजीव गौबा
  • स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति तीन दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंची, उनका नाम है- डोरिस लोइतहार्ट
  • केंद्र सरकार ने सेना के जिस एयरपोर्ट को यात्री विमानों की उड़ानों हेतु मंजूरी प्रदान की- हिंडन एयरपोर्ट
  • पाकिस्तान के जिस सलामी बल्लेबाज पर पांच वर्ष का प्रतिबंध लगाया है- शर्जील खान
  • वह स्थान जहां हाल ही में एक पांच मंजिला बिल्डिंग गिरने पर 12 लोगों का निधन हो गया – मुंबई
  • वह राज्य जिसमें हाल ही में ई-कचरे के निपटान के लिए अभियान शुरू किया गया – केरल
  • इनकी अध्यक्षता में बनाई गयी समिति की सिफारिशों के तहत सेना में सुधारों हेतु 65 सिफारिशें लागू करने का निर्णय लिया गया - लेफ्टिनेंट जनरल डी. बी. शेकटकर (सेवानिवृत्त)
  • हाल ही में जिसने एचएएल के द्वारा डिजाइन किये गये लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट का उद्घाटन किया- अरुण जेटली
  • नीति आयोग ने सरकार के लिये जिस वर्ष तक 1,00,000 मेगावाट स्वच्छ ऊर्जा का महत्वकांक्षी लक्ष्य रखा है- वर्ष 2019-20
  • हाल ही में जिस देश की सेना में ट्रांसजेंडरों की नियुक्ति से संबंधित योजना पर प्रतिबंध लगा दिया- अमेरिका
  • प्रधानमंत्री ने बिहार को राहत एवं बचाव कार्य हेतु जितने करोड़ रुपये की मदद घोषणा की- 500 करोड़ रुपये
  • अमेरिका ने जिस देश में तानाशाही पर 26 अगस्त 2017 को ‘कड़े’ आर्थिक प्रतिबंध लागू कर दिए हैं- वेनेजुएला
  • सरकार ने जिस देश से सोना, चांदी के आयात पर प्रतिबंध लगाया है- दक्षिण कोरिया