प्रश्न-विश्व बैंक ग्रुप (World Bank Group) द्वारा जारी रिपोर्ट ‘वैश्विक आर्थिक संभावना रिपोर्ट’ (GEP) के अनुसार वर्ष 2019 में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
(a) 7.1 प्रतिशत
(b) 6.4 प्रतिशत
(c) 7.5 प्रतिशत
(d) 7.0 प्रतिशत
उत्तर-(c)
प्रश्न-हाल ही में जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा मुहाफिज योजना शुरू की गई। यह योजना किससे संबंधित हैं?
(a) असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से
(b) संगठित क्षेत्र के श्रमिकों से
(c) महिलाओं की सुरक्षा से
(d) बच्चों की सुरक्षा से
उत्तर-(a)
प्रश्न-हाल ही में किस न्यायालय द्वारा वर्ष 2016 में दिए गए अपने आदेश में सुधार करते हुए सिनेमाघरों में फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व राष्ट्रगान बजाने को अब स्वैच्छिक कर दिया गया है?
(b) मद्रास उच्च न्यायालय
(c) उच्चतम न्यायालय
(d) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
उत्तर-(c)
प्रश्न-12 जनवरी, 2018 को देश भर में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ मनाया गया। केंद्र सरकार ने इस दिवस को मनाने की घोषणा कब की थी?
(a) वर्ष 1986
(b) वर्ष 1984
(c) वर्ष 1989
(d) वर्ष 2001
उत्तर-(b)
प्रश्न-हाल ही में किसे भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) मुकेश कुमार
(b) पवन दीप सिंह कोहली
(c) अनिल खन्ना
(d) जी.एस. मंदेर
उत्तर-(c)
प्रश्न-हाल ही में जारी किए गए डेस्क कैलेंडर की विषय वस्तु है-
(a) भारत की यात्रा
(b) सबके लिए भारत
(c) भारत के दर्शनीय स्थल
(d) भारत को देखो
उत्तर-(b)
प्रश्न-हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की ईंधन विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि. ने कहां पर देश के पहले इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया?
(a) जयपुर
(b) नागपुर
(c) हैदराबाद
(d) लखनऊ
उत्तर-(b)
प्रश्न-6-18 नवंबर, 2017 के मध्य 7वां सम्प्रीति (SAMPRITI)-2017 संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास किन देशों के मध्य संपन्न हुआ?
(a) भारत-नेपाल
(b) भारत-श्रीलंका
(c) भारत-बांग्लादेश
(d) भारत-मंगोलिया
उत्तर-(c)
प्रश्न-‘ब्लू फ्लैग 17’ बहुपक्षीय संयुक्त युद्धाभ्यास किस देश में आयोजित किया जा रहा है?
(a) जापान
(b) जर्मनी
(c) भारत
(d) इजराइल
उत्तर-(d)
प्रश्न-हाल ही में संपन्न ASBC एशियन महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में एम.सी. मैरीकॉम ने स्वर्ण पदक जीता। एशियन मुक्केबाजी चैंपियनशिप में मैरीकॉम ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?
(a) तीन
(b) पांच
(c) सात
(d) नौ
उत्तर-(b)
प्रश्न-नवंबर, 2017 में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) जर्मनी
(b) फिजी
(c) मोरक्को
(d) फ्रांस
उत्तर-(a)
प्रश्न-हाल ही में संपन्न पुरुष टेनिस प्रतियोगिता रोलेक्स पेरिस मास्टर्स, 2017 का एकल खिताब किसने जीत लिया?
(a) रोजर फेडरर
(b) राफेल नडाल
(c) जैक सोक
(d) मार्सेलो मेलो
उत्तर-(c)
प्रश्न-हाल ही में भारतीय सेना और किस देश की सेना के बीच हिमाचल प्रदेश के ‘बाकलो’ में संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘प्रबंल दोस्तक 2017’ शुरू किया गया है?
(a) श्रीलंका
(b) म्यांमार
(c) कजाखिस्तान
(d) जापान
उत्तर-(c)
प्रश्न-निम्नलिखित पेपर्स लीक मामलों को घटते हुए कालक्रम के अनुसार व्यवस्थित करें-
(i) आफशोर लीक्स
(ii) विकीलीक्स केबलगेट
(iii) पैराडाइज पेपर्स
(iv) पनामा पेपर्स
(a) iv, iii, i, ii
(b) iii, iv, ii, i
(c) iv, iii, i, ii
(d) iii, iv, i, ii
उत्तर-(d)
प्रश्न-31 अक्टूबर, 2017 को विश्व बैंक तथा अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम द्वारा जारी रिपोर्ट ‘डूइंग बिजनेस इंडेक्स-2018’ के अनुसार भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 130वां
(b) 30वां
(c) 115वां
(d) 100वां
उत्तर-(d)
प्रश्न-हाल ही में संपन्न हॉकी एशिया कप (महिला), 2017 का खिताब भारत ने किसे पराजित कर जीत लिया?
(a) चीन
(b) जापान
(c) द. कोरिया
(d) मलेशिया
उत्तर-(a)
प्रश्न-हाल ही में संपन्न दूसरी एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप, 2017 में सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज किसे चुना गया?
(a) शिव थापा
(b) मनोज कुमार
(c) मंदीप जांगरा
(d) पराग चौहान
उत्तर-(b)
प्रश्न-हाल ही में किस देश ने पहली बार FIH हॉकी विश्व कप में खेलने के लिए अर्हता प्राप्त की है?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) चीन
(d) ईरान
उत्तर-(c)
प्रश्न-हाल ही में अगरतला के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने किस जिमनास्ट को डी-लिट प्रदान करने की घोषणा है?
(a) सानाथोई देवी
(b) दीपा करमाकर
(c) विकास गौड़ा
(d) शरथ गायकवाड़
उत्तर-(b)
प्रश्न-अक्टूबर, 2017 में जारी ग्लोबल पासपोर्ट पॉवर रैंक-2017 में 51 वीजा फ्री स्कोर के साथ भारत 74वें स्थान पर रहा। इस सूची में पहला स्थान किसका है?
(a) जर्मनी
(b) सिंगापुर
(c) स्वीडन
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तर-(b)
प्रश्न-हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तिथि की घोषणा की। इससे संबंधित सही कथनों पर विचार कीजिए-
(I) यह घोषणा मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने की।
(II) दोनों ही राज्यों में चुनाव एक चरण में होने हैं।
(III) गुजरात में 182 तथा हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे।
(a) I, II
(b) I, III
(c) I,II,III
(d) II, III
उत्तर-(b)
प्रश्न-भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने पारंपरिक चिकित्सा पर बिम्सटेक टास्क फोर्स की पहली बैठक आयोजित की। निम्न में से कौन-सा देश बिम्सटेक में शामिल नहीं है?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) चीन
उत्तर-(d)
प्रश्न-हाल ही में सड़क परिवहन की दक्षता को बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने किस परियोजना की शुरूआत की?
(a) भारतसड़क
(b) भारतजोड़ो
(c) भारतमाला
(d) सड़कसुधार
उत्तर-(c)
प्रश्न-हाल ही में देश के पहले प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) बंगलुरू
(c) हैदराबाद
(d) पुणे
उत्तर-(a)
प्रश्न-वर्ष 2017 का प्रतिष्ठित मैन बुकर पुरस्कार किस उपन्यास लेखक को प्रदान किए जाने की घोषणा की गयी है?
(a) मार्लन जेम्स
(b) पॉल बीटी
(c) जॉर्ज सॉन्डर्स
(d) रिचर्ड फ्लनागन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर ‘प्रथम अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान’ राष्ट्र को समर्पित किया?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) रायपुर
(d) हैदराबाद
उत्तर-(b)
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) रायपुर
(d) हैदराबाद
उत्तर-(b)
प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा खुफिया ब्यूरो (आईबी) के पश्चिमी जोन क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किस स्थल पर किया गया?
(a) जैसलमेर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) अजमेर
उत्तर-(b)
(a) जैसलमेर
(b) जोधपुर
(c) बीकानेर
(d) अजमेर
उत्तर-(b)
प्रश्न-किस तिथि से देश में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) अधिनियम, 2016 लागू हुआ?
(a) 5 अक्टूबर, 2017
(b) 9 अक्टूबर, 2017
(c) 12 अक्टूबर, 2017
(d) 15 अक्टूबर, 2017
उत्तर-(c)
(a) 5 अक्टूबर, 2017
(b) 9 अक्टूबर, 2017
(c) 12 अक्टूबर, 2017
(d) 15 अक्टूबर, 2017
उत्तर-(c)