Tuesday 16 January 2018

इतिहास से ऐसे प्रश्न जो बार-बार परीक्षा में पूछे गये (GK Q & A, भाग-118)


  • किसके काल में ‘बोर्ड ऑफ रेवन्यू’ की स्थापना हुई — हेस्टिंग्स के
  • किस अंग्रेज को प्रशासनिक सेवा का जनक कहा जाता है — कॉर्नवालिस को
  • कलकता में स्थित फोर्ट विलियम कॉलेज की स्थापना किसने की — लॉर्ड वेलेजली ने
  • टैंसी एक्ट या काश्तकारी अधिनियम कब लागू हुआ — 1822 में 
  • किस गर्वनर जनरल का कार्यकाल शिक्षा सुधारों के लिए माना जाता है — विलियम बैंटिंक
  • कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की स्थापना कब और किसने की — 1835 ई., विलियम बैंटिंक ने
  • बालिका हत्या पर प्रतिबंध कब लगाया गया — 1830 में
  • किसे ‘भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता’ कहा जाता है — लॉर्ड चाल्र्स मेटकॉफ को
  • इनाम कमीशन’ की स्थापना किसने की — लॉर्ड डलहौजी ने
  • किस कर व्यवस्था के अंतर्गत किसानों से उपज का 50% वसूला जाता था — रैयतवाड़ी व्यवस्था
  • नरबलि प्रथा का अंत किस गवर्नर के काल में हुआ —लाॅड डलहौजी
  • भारत में अंग्रेजों की लूट किस महत्वपूर्ण घटना के बाद शुरू हुई — प्लासी के युद्ध के बाद
  • भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसने बिछवाई — जार्ज क्लार्क
  • भारत में ब्रिटिश भू-राजस्व प्रणाली का अधिक लाभ किसे प्राप्तहुआ — जमींदार
  • किसके द्वारा बंगाल व बिहार में स्थाई बंदोबस्त का शुभारम्भ किया गया — लॉर्ड कॉर्नवालिस
  • पहली बार औपचारिक रूप से महालवाड़ी प्रथा कब लागू की गई — 1822 ई
  • अंग्रेजी शासन में कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था — बिहार
  • 18वीं सदी में बंगाल में वस्त्र उद्योग के पतन का क्या कारण था— ब्रिटेन को निर्यात करने वाले माल पर उच्च तटकर
  • नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक ‘नील दर्पण’ के लेखक कौन थे — दीनबंधु मित्र
  • अंग्रेजों द्वारा प्रथम कहवा बागान कहाँ लगाए गए — वायनाडा जनपद में भारत में अंग्रेजों के समय प्रथम जनगणना किसके कार्यकाल में हुई — लॉर्ड मेयो के
  • सर टॉमस मुनरो किस भूराजस्व बंदोबस्त से संबंधित हैं — रैयतवाड़ी बंदोबस्त
  • स्थाई बंदोबस्त के तहत जमींदार को पूरे राजस्व का कितना प्रतिशत राज्य को देना तय हुआ — 89%
  • भारत में भारतीयों द्वारा 1881 ई. में स्थापित तथा उनके प्रबंध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक कौन सा था — अवध कॉमर्शियल बैंक
  • अंग्रेजों द्वारा पहली बार स्थाई बंदोबस्त कहाँ लागू किया गया— मद्रास प्रेसीडेंसी व बंबई प्रेसीडेंसी
  • भारत में इस्पात का उत्पादन सर्वप्रथम कब शुरू हुआ — 1913 ई
  • .रेल विभाग के लिए पृथक रूप से रेल बजट कब आरंभ हुआ — 1924 ई
  • भारत में विकेंद्रीकरण का शुभारंभ किसके समय में हुआ — लॉर्ड मेयो
  • भारत और इंग्लैंड के आर्थिक हित प्रत्येक क्षेत्र में टकराते हैं’ यह कथन किसका है — जवाहर लाल नेहरू
  • 'पावर्टी एंड अनब्रिटिश रुल इन इंडिया’ के लेखक कौन हैं — दादाभाई नौरोजी
  • भारत में आधुनिक उद्योगों की स्थापना कब प्रारंभ हुई — 1850 ई.
  • भारत में रेलवे की स्थापना को ‘आधुनिक उद्योग की अग्रदूत/जननी’की संज्ञा किसने दी — कार्ल मार्क्स
  • भारत में पहली पटसन मिल कहाँ स्थापित की गई — रिशरा (बंगाल में)
  • सर्वप्रथम लोहा इस्पात उद्योग की स्थापना कहाँ हुई — बिहार
  • कांग्रेस के कराची अधिवेशन (1931 ई.)के अध्यक्ष कौन थे — सरदार वल्लभ भाई पटेल
  • भारत में अंग्रेजों को भूमि खरीदने व बसने की अनुमति कब मिली — 1833 ई.
  • ‘द इकोनॉमिक हिस्ट्री ऑफ इंडिया’ नामक पुस्तक किसने लिखी — रमेश चंद्र दत्त
  • 1938 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अनुरोध पर राष्ट्रीय योजना समिति बनाई गई, उसके अध्यक्ष कौन थे — जवाहर लाल नेहरू
  • किसके काल में सिंचाई आयोग का गठन हुआ — लॉर्ड कर्जन के काल में
  • कृषि विभाग की स्थापना कब की गई — 1872 में
  • किस स्थान पर 1866 ई. में भीष्ण आकाल पड़ा — उड़ीसा कलकत्ता में मुस्लिम शिक्षा के विकास के लिए मदरसा कब स्थापित किया गया — 1772 में
  • पहले समाचार-पत्र ‘बंगाल गजट’ का प्रकाशन कब हुआ — 1780 में
  • 'गीता’ का अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया — विलियम विलकिंस ने।
  • बिजली संचलित तार सेवा पहली बार कहाँ आरंभ हुई — कलकत्ता एवं आगरा के मध्य
  • बनारस संस्कृत विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे — जोनाथन डंकन
  • प्रशासनिक अव्यवस्था के आधार पर डलहौजी ने कौन-सा राज्य ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया था — अवध
  • भारत में आधुनिक शिक्षा प्रणाली की नींव कब पड़ी — 1835 ई.
  • भारत में डाक टिकट किसने आरंभ किए — लॉर्ड डलहौजी
  • अवध के स्वायत्त राज्य की संस्थापक कौन था — सादत खाँ ‘बुरहान-उन-मुल्क
  • सुरक्षा प्रकोष्ठ नीति’ किससे संबंधित है — वॉरेन हेस्टिंग्स