- वह देश जिसने हाल ही में यातना को अपराध की श्रेणी में रखने हेतु विधेयक पारित किया – इटली
- नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा लोगों में पुस्तकों की पहुंच बढ़ाने हेतु आरंभ किये गये कार्यक्रम का नाम है – हर हाथ एक किताब
- इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल का महानिदेशक नियुक्त किया गया – संजय कुमार
- वह स्थान जिसे लेकर भारत और चीन के मध्य मौजूदा हालात में विवाद चल रहा है – डोंगलांग
- जिस देश ने अपने 'ग्लोबल एंट्री प्रोग्राम' में भारतीय नागरिकों को शामिल किया है- अमेरिका
- वह राज्य जिसने खाद्य पदार्थों की जांच हेतु 16 एसटीएफ स्थापित करने का फैसला किया है- तेलंगाना
- जिस कंपनी ने सैमसंग बायोलोजिक्स के साथ 5.55 करोड़ डॉलर का करार किया है- सन फार्मा
- जिस राज्य सरकार ने औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 को मंजूरी प्रदान कर दी है- उत्तर प्रदेश
- जिस विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने दुनिया का सबसे विस्तृत मस्तिष्क के आंतरिक तारों का स्कैन तैयार किया है- कार्डिफ
- आईएएफ ने सुरक्षा खतरों को देखते हुए जितने विमान आश्रयों के निर्माण की योजना बनाई है- 108
- भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान जिस शहर में स्थित है- पुणे
- भारत और इजरायल ने हाल ही में अंतरिक्ष, कृषि और जल संरक्षण जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने हेतु जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए- सात
- ईपीएफओ ने वसूली करने के लिये कितने बैंकों के साथ किया गठजोड़ – पांच
- वह विश्विद्यालय जिसके अध्ययन में कहा गया है कि आने वाले दशक में भारत वैश्विक आर्थिक वृद्धि का मुख्य केंद्र होगा – हार्वर्ड विश्विद्यालय
- इन्हें हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया गया – राजीव कुमार
- भारत, अमेरिका और जापान द्वारा किये जा रहे संयुक्त युद्धाभ्यास का नाम है – मालाबार-2017
- भारत की वह महिला खिलाड़ी जिसने गोला फेंक स्पर्धा में 22वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान स्वर्ण पदक जीता – मनप्रीत कौर
- इन्हें हाल ही में आईआईटी खड़गपुर का चेयरमैन नामांकित किया गया – संजीव गोयनका
- वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सुपर-30 कार्यक्रम आरंभ किया – उत्तराखंड
- वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने संबंधी प्रस्ताव को पारित करने वाले अंतिम राज्य का नाम यह है- जम्मू कश्मीर
- भारत और जिस देश के बीच व्यापार एवं आर्थिक संयुक्त समिति (टीईजेसी) की दसवीं बैठक हाल ही में संपन्न हुई- जॉर्डन
- यूरोपीय संसद ने हाल ही में जिस देश में मानव अधिकारों के उल्लंघन की चिंताओं की अनदेखी करते हुए एक सहयोग समझौते को मंजूरी दे दी है- क्यूबा
- भारत-आसियान संबंधों पर जिस संवाद का नौवां संस्करण हाल ही में सम्पन्न हुआ- दिल्ली संवाद
- एआईआईबी ने जिस राज्य में सड़कों के निर्माण के लिए 329 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है- गुजरात
- भारत ने जिस देश को फाइनल में हराकर एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप खिताब जीत लिया- पाकिस्तान
- वैश्विक साइबर सुरक्षा इंडेक्स में भारत 165 देशों में जितने स्थान पर है- 23वें
- पेरिस में 21 अगस्त से 26 अगस्त 2017 तक होने वाली सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप हेतु जितने भारतीय पहलवानों का चयन किया गया- 16
- इन्हें हाल ही में राजस्थान का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया – अशोक जैन
- इन्हें हाल ही में यूनान में भारत की राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – शम्मा जैन
- वह देश जिसने वर्ष 2040 तक पेट्रोल एवं डीजल कारों पर प्रतिबन्ध लगाये जाने की घोषणा की – फ्रांस
- जिस शहर में पहले गरीब नवाज कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया गया है- हैदराबाद
- जिस राज्य की फॉरेन्सिक साइंस लैब ने बीफ डिटेक्शन किट विकसित की है- महाराष्ट्र
- जिस वैश्विक समूह के सदस्य देशों ने स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करने का संकल्प लिया है- जी20
- जर्मनी के जिस शहर में जी-20 शिखर सम्मेलन 7 एवं 8 जुलाई 2017 को आयोजित किया गया- हेमबर्ग
- अमेरिका और जिस देश में सीरिया में युद्धविराम को लेकर समझौता हुआ है- रूस
- खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री ने हाल ही में जिस राज्य में मक्का आधारित प्रथम मेगा फूड पार्क की आधारशिला रखी है- पंजाब
- जिसने 'सुरक्षित बचपन सुरक्षित भारत' अभियान की शुरुआत की है- कैलाश सत्यार्थी
- भारत का वह शहर जिसे यूनेस्को द्वारा विश्व हेरिटेज सिटी घोषित किया गया – अहमदाबाद
- वह ब्रिटिश पुरुष जिसने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया – हेडन क्रॉस
- वह पड़ोसी देश जिसके साथ मिलकर भारत ने मिज़ोरम की खावतलांगतुइपुइ नदी पर पुल बनाने का निर्णय लिया – बांग्लादेश
- भारत द्वारा गणतंत्र दिवस 2018 के मुख्य अतिथि के रूप इन्हें बुलाया जा रहा है - आसियान देशों के राष्ट्राध्यक्ष
- केंद्र सरकार द्वारा शहरी विकास मंत्रालय तथा आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय के विलय के बाद इसे दिया गया नाम है - आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
- भारत द्वारा 1998 के परमाणु परीक्षण के दौरान अमेरिका में इन्हें राजदूत नियुक्त किया गया था जिनका हाल ही में निधन हो गया – नरेश चंद्रा
- हाल ही में आरंभ किये गये विद्यार्थी–वैज्ञानिक संपर्क कार्यक्रम का नाम है – जिज्ञासा
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS