- विश्वभर में सर्वर पर हुए साइबर हमले में इस वायरस का नाम सामने आया - पेटया रैनसमवेयर
- सातवें वेतन आयोग में पेंशनभोगियों के लिए निर्धारित चिकित्सा भत्ता 500 रुपये प्रति महीने से बढ़ाकर इतना किया गया – 1000 रुपये
- वह एयरलाइन्स जिसमें सरकार ने विनिवेश की घोषणा की है – एयर इंडिया
- भारत ने हाल ही में फ्रेंच गुयाना से यह कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च किया - जीसैट-17
- इन्हें हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन द्वारा पेरू में अमेरिका का राजदूत नियुक्त किया गया - कृष्णा आर उर्स
- राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2006 के प्रावधानों के तहत केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय ने जिसको राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया- राजेश वी. शाह
- डॉ. बाबा साहेब अम्बेंडकर ओपन यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. मनोज सोनी ने केन्द्रीय लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सदस्य के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली, उन्हें जिसने शपथ दिलाई- प्रोफेसर डेविड आर सिम्लिह
- लोकसभा के महासचिव को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हेतु निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है. उनका नाम है- टीके विश्वनाथन
- राष्ट्रीय बायोफार्मा मिशन भारत में नवाचार (आई-3) नाम से शुरू हो रहे कार्यक्रम में जितने करोड़ अमेरीकी डॉलर का निवेश किया जाएगा- 25 करोड़
- 5 अगस्त 2017 को उपराष्ट्रपति पद हेतु मतदान किया जाएगा. संख्या के अनुसार यह जिस उपराष्ट्रपति पद हेतु चुनाव है- 15वें
- जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में भारत को जो स्थान प्राप्त हुआ है- दूसरा
- जिस राज्य सरकार ने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं- राजस्थान
- जिस श्रीलंकाई गेंदबाज को मंजूरी लिए बिना मीडिया में बयान देकर अनुबंध तोड़ने का दोषी पाया गया है- लसित मलिंगा
- वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने एमएसएमई निगम को 100 करोड़ रुपये के साथ स्थापित करने का निर्णय लिया है- आंध्र प्रदेश
- जिस राज्य की सरकार ने पद्म पुरस्कारों हेतु एक समिति बनाई है- महाराष्ट्र
- वह अंतरराष्ट्रीय संगठन जिसने भारत में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए 25 करोड़ डॉलर का ऋण मंजूर किया – विश्व बैंक
- केंद्र सरकार की वित्त वर्ष की नयी व्यवस्था की योजना के अनुसार वर्ष 2018 से इस महीने में बजट आ सकता है – नवम्बर
- इन्होने हाल ही में फेमिना मिस इंडिया-2017 का ख़िताब हासिल किया – मानुषी छिल्लर
- इन्हें हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मसौदे के लिए बनाई गयी नौ सदस्यीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया – के. कस्तूरीरंगन
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अतिरिक्त इतनी कम्पनियों ने सीईओ से मुलाकात की – 21
- केन्द्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर में दूसरे हवाईअड्डे को मंजूरी प्रदान की, यह हवाईअड्डा जिस स्थान पर बनाया जाएगा- जेवर
- अमेरिका ने पाकिस्तानी आतंकी को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया, उसका जो नाम है - सैयद सलाउद्दीन
- ल्यूपिन फार्मा कंपनी के संस्थापक का हाल ही में निधन हो गया, निम्न में से उनका नाम है- देशबंधु दास गुप्ता
- अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने ट्रंप द्वारा लगाया गए अध्यादेश को आंशिक स्वीकृति प्रदान की, अध्यादेश का क्या नाम है- ट्रैवेल बैन
- भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने जिस देश के खिलाड़ी चेन लोंग को मात देकर आस्ट्रेलिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीत लिया- चीन
- अरुणाचल प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाकर जितने साल कर दी है- 60 साल
- अंकुश दहिया ने उलानबटोर कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
- वह खिलाड़ी जिसने लगातार नौवीं बार हाले ओपन खिताब जीता है- रोजर फेडरर
- जिस देश ने पाकिस्तान के एमएनएनए दर्जे को रद्द करने के लिए द्विदलीय बिल को पेश किया- अमेरिका
- भारत ने जर्मनी में पुरुषों की जूनियर निशानेबाजी विश्व चैंपियनशिप में 25 मीटर रैपिड फायर टीम स्पर्धा में जिस पदक को जीत लिया- कांस्य पदक
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में अमेरिका समेत तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए, अमेरिका के अलावा अन्य देशों के नाम जिनका पीएम दौरा करेंगे- पुर्तगाल और नीदरलैंड
- पासपोर्ट में अंग्रेजी के साथ एक और भाषा में नाम, निवास और डेट ऑफ बर्थ से जुड़ीं सभी जानकारियां छपेंगी, दूसरी भाषा का नाम है- हिंदी
- आतंकवाद का कथित तौर पर समर्थन करने को लेकर कतर का बहिष्कार कर रहे चार अरब देशों ने कतर के समक्ष जितने सूत्री मांगों की सूची सौंपी-13
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकन फुटबॉल टीम के मालिक को ब्रिटेन के राजदूत के तौर पर औपचारिक रूप से नामित करने की घोषणा की, उनका नाम है- वुडी जॉनसन
- भारत ने जिस प्रदेश में 24X7 बिजली आपूर्ति परियोजना के सह वित्तपोषण के लिए विश्व बैंक से 240 मिलियन डॉलर और एआईआईबी से 160 मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया- आन्ध्र प्रदेश
- टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर ने 4,000 मेगावॉट के मूंदड़ा पावर प्रॉजेक्ट की 51 पर्सेंट हिस्सेदारी को जितने रुपये में बेचने का प्रस्ताव रखा- एक रूपया
- केंद्र सरकार ने चीन से दूध और उसके उत्पादों तथा चॉकलेट के आयात पर प्रतिबंध की अवधि जितने साल बढ़ाकर जून, 2018 कर दी- एक साल
- लॉजिस्टिक सेवाएं देने वाली कंपनी डीएचएल ने भारत में जितने करोड़ डॉलर का निवेश करने की घोषणा की- 10 करोड़ डॉलर
- वर्ष 2018 से सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं कराये जाने का माह – फरवरी
- वह दो राज्य जिन्होंने अपने प्रदेश को खुले में शौच मुक्त राज्य घोषित किया – हरियाणा और उत्तराखंड
- जीएसटी लागू होने पर सोने पर मेकिंग चार्जेज सहित लगने वाला टैक्स – 8%
- भारत में एक अनुमान के अनुसार विधवाओं की संख्या – 40 मिलियन
- इसरो ने हाल ही में भारत के कार्टोसेट-2ई सहित कुल इतने उपग्रह प्रक्षेपित किये – 31
- केंद्र सरकार ने जीएसटी में टैक्सी चोरी पर जितने साल की सजा का प्रावधान किया है- 5 साल
- जिस केन्द्रीय मंत्री ने विभागीय कार्यवाही हेतु ऑन लाईन सॉफ्टवेयर लॉच किया- डॉ. जितेन्द्र सिंह
- मूल्यांकन प्रक्रिया में खामियों के अध्ययन हेतु सीबीएसई ने जितनी समितियां गठित की हैं- दो
- हाल ही में विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत-रूस साझेदारी की जो वर्षगांठ समारोह मनाया गया- 10वां
- असम में जिस पार्टी ने कार्बी आंगलोंग स्वायत परिषद का चुनाव जीत लिया- भारतीय जनता पार्टी
- जिस एयरवेज को स्काईट्रेक्स 2017 वर्ल्ड एयरलाइन अवार्ड्स में विश्व की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन घोषित किया गया- कतर एयरवेज
- जिस राज्य में 100 मेगावाट क्षमता वाली सैंज हाइड्रो पावर परियोजना की पहली 50 मेगावॉट की इकाई शुरू की गयी है- हिमाचल प्रदेश
- वह संस्था जिसने विदेशी निवेशकों के लिए शेयर मार्किट में डायरैक्ट रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आसान की है- सेबी
- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी ने जिस राज्य के राज्यपाल के रूप में शपथ ली है- बिहार
- केंद्र सरकार ने 21 जून 2017 को इंजीनियरिंग और निर्माण समूह लार्सन एंड टुब्रो लि. मंत जितने प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी है- 2.5%
- वह रोग जिसके लिए दी जाने वाली सरकारी सहायता हेतु आधार कार्ड अनिवार्य बनाया गया – टीबी
- इराक की वह ऐतिहासिक मस्जिद जिसे हाल ही में आतंकवादी संगठन आईएस द्वारा नष्ट कर दिया गया – अल-नूरी मस्जिद
- वह सोशल मीडिया प्लेटफार्म जिसने भारत में प्रोफाइल फोटो सुरक्षित बनाने के लिए नया फीचर लॉन्च किया – फेसबुक
- वह देश जिसने आश्रित परिवार को देश में रखने पर टैक्स लगाने की घोषणा की – सऊदी अरब
- तीन बार विम्बल्डन ख़िताब जीतने वाला वह पूर्व टेनिस चैंपियन जिसे हाल ही में दिवालिया घोषित किया गया – बोरिस बेकर
- जो शहर उपभोक्ता के घर पर डीजल की डिलिवरी करने वाला देश का पहला शहर बन गया- बेंगलुरु
- झारखंड कैडर के जिस आईएएस को केंद्र सरकार ने देश के अगले गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया है- राजीव गौबा
- नई दिल्ली में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किए जाने हेतु ट्रंप के जिस शीर्ष सहयोगी के नाम की संस्तुति की गई- केनेथ आई जस्टर
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत-रूस साझेदारी की जिस नंबर की वर्षगांठ समारोह मना रहे हैं- 10वीं
- सऊदी अरब के सुल्तान सलमान ने अपने भतीजे मोहम्मद बिन नायेफ की जगह अपने पुत्र को उत्तराधिकारी और शहजादा घोषित किया, उसका जो नाम है- मोहम्मद बिन सलमान
- भारत में पहली बार जिस शहर में ट्रैफिक कंट्रोल हेतु 14-फुट लंबा रोबोट नियुक्त किया गया है- इंदौर
- भारत और एडीबी ने जिस राज्य में शहरी सेवाओं के उन्नयन हेतु 275 मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं- मध्य प्रदेश
- भारत और जिस देश ने अभिलेखागार सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- पुर्तगाल
- रामामणि आयंगर मेमोरियल योग इंस्टीट्यूट को पहले प्रधानमंत्री अवॉर्ड हेतु चुना गया है. यह संस्थान जिस शहर में स्थित है- पुणे
- कंसल्टिंग फर्म मर्सर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कार्यरत विदेशियों के रहने के लिहाज़ से देश का सबसे महंगा शहर जो है- मुंबई
- भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का नाम जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफ़ा दिया – अनिल कुंबले
- वह देश जहाँ बिना पटरी वाली ट्रेन का शुभारम्भ किया गया – चीन
- भारत का वह शहर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिरकत की गयी – लखनऊ
- यूनिसेफ ने हाल ही में सीरिया की इस शरणार्थी को गुडविल एम्बेसडर बनाया - मुजून अलमेल्लहान
- उबर के सीईओ जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफ़ा दिया - ट्रैविस कैलानिक
- तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2017 को भारत समेत दुनिया के जितने देशों में कार्यक्रम आयोजित किए गए- 150
- 18 हजार करो़ड़ रुपए की परियोजना के तहत नीति आयोग ने रेलवे के जिस रूट पर 160 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलाने की मंजूरी प्रदान की- दिल्ली हावड़ा और दिल्ली मुम्बई रूट
- स्पाइसजेट ने 10900 करोड़ रूपए में जिस कंपनी से 50 क्यू-400 विमान खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर किए- बोम्बार्डियर
- करोड़ रूपए चंदा मामले में ईडी ने जिस राजनैतिक पार्टी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया- आप
- भारतीय वुशु टीम ने जिस देश में आयोजित ब्रिक्स 2017 खेलों में 2 स्वर्ण सहित कुल 6 पदक जीते हैं- चीन
- सीआरपीएफ ने जिस राज्य के लोगों की सहायता के लिए "मददगार" हेल्पलाइन शुरू की है- कश्मीर
- अमेरिकी ओपन 2017 का गोल्फ खिताब जिसने जीता है- ब्रूक्स कोएपा
- जिस देश ने 01 जुलाई 2017 से भारतीयों के लिए ऑनलाइन वीजा आवेदन की घोषणा की है- ऑस्ट्रेलिया
- जिस देश ने वर्ष 2045 तक पूरी तरह से कार्बन उत्सर्जन खत्म करने को लेकर संसद में बिल पास किया है- स्वीडन
- वह पड़ोसी देश जिसके साथ व्यापारिक संबंध मजबूत बनाने के लिए पहली बार हवाई कॉरिडोर स्थापित किया गया – अफगानिस्तान
- भारत से पहले संयुक्त राष्ट्र के टीआईआर कन्वेंशन के साथ जुड़ चुके देशों की संख्या है – 70
- भारत ने इन्हें अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश के एक अन्य कार्यकाल के लिए नामांकित किया – दलवीर सिंह
- लॉकहीड मार्टिन के साथ इस भारतीय कंपनी ने एफ-16 लड़ाकू विमानों को भारत में बनाये जाने के लिए समझौता किया – टाटा ग्रुप
- नासा ने हाल ही में पृथ्वी के आकार वाले इतने गृहों का पता लगाया है – 10
- जीएसटी लागू करने के लिए आजादी के बाद पहली बार यह कदम उठाया जायेगा - आधी रात को संसद सत्र का आयोजन
- वह राज्य जिसे ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा सबसे अधिक सड़कें बनाने के लिए पुरस्कार दिया गया – बिहार
- वह देश जिसने 2045 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य तक पहुंचने का संकल्प लिया – स्वीडन
- माध्यमिक समायोजन के प्रावधानों को संचालित करने के लिए सीबीडीटी द्वारा सूचित किया गया नियम – नियम 10सीबी
- 20 जून को मनाये जाने वाले शरणार्थी दिवस की शुरुआत हुई थी – दिसंबर 2000 में
- इन्हें हाल ही में बेल्जियम और ईयू में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया - गायत्री आई इस्सर कुमार
- वह राज्य जहां हाल ही में वाहनों में कूड़ादान लगाने की योजना शुरू की गई है – उत्तराखंड
- वह देश जिसके साथ भारत ने हेलिकॉप्टर सौदा रद्द करने की घोषणा की – अमेरिका
- अमेरिका के गवर्नर का चुनाव लड़ने वाली अमेरिका की पहली अश्वेत महिला हैं – स्टेसी अबराम
- इन्हें हाल ही में इटली में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया – रीनत संधू
- पाकिस्तान के टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी खिताबी मुकाबले में भारत की टीम को इतने रनों के अंतर से हराया – 180
- हाल ही में मनाये गये संघर्ष के दौरान यौन हिंसा के उन्मूलन के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस का विषय था - न्याय एवं निवारण के माध्यम से यौन हिंसा के अपराधों को रोकना
- रामकृष्णा मठ एवं रामकृष्णा मिशन के प्रमुख का नाम जिनका हाल ही में निधन हो गया - स्वामी आत्मास्थानंद
- महात्मा गांधी की यादगार जगहों पर पर्यटकों को घुमाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा 10 दिन की अवधि के लिए आरंभ की गयी विशेष रेल – गांधी दर्शन
- संस्कृति मंत्रालय द्वारा इस क्षेत्र से सम्बंधित लोगों को जोड़ने के लिए भारत के सांस्कृतिक मानचित्रण हेतु राष्ट्रीय मिशन आरंभ किया गया – कला एवं संस्कृति
- आतंकियों को सहयोग देने के चलते 4 मुस्लिम देशों ने जिस देश से राजनयिक संबंध तोड़ लिए हैं- कतर
- केंद्र सरकार ने दुसरे चरण में जितने और डाकघर पासपोर्ट सेवा केद्र खोलने की घोषणा की- 149
- जिस राज्य सरकार ने वित् वर्ष 2017-18 में 1.5 लाख युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा हैं- असम सरकार
- केंद्रीय रेशम बोर्ड ने उत्तर प्रदेश में जिस जगह पर क्षेत्रीय रेशम अनुसंधान केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की है- गोरखपुर
- केंद्र सरकार ने बैंक खाता खोलने तथा जितने न्यूनतम रुपये या उससे अधिक के वित्तीय लेन-देन के लिए आधार नंबर अनिवार्य कर दिया है- 50,000 रुपये
- हाल ही में प्रकाशित किताब ‘द एक्साइल’ के लेखक है- कैथी स्कॉट और एड्रिअन लेवी
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिस राज्य के उडुपी शहर में एक प्रमुख रत्न एवं आभूषण प्रशिक्षण संस्थान के निर्माण हेतु आधारशिला रखी- कर्नाटक
- भारत की पूजा ने जूनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुये जो पदक जीता- स्वर्ण पदक
- विश्व मरुस्थलीकरण तथा सूखा रोकथाम दिवस निम्नलिखित में से जिस तारीख को मनाया जाता है-17 जून
- जिस देश ने भारत के साथ सूचना के स्वचालित आदान-प्रदान की व्यवस्था का अनुमोदन किया है- स्विट्जरलैंडवह रोग जिसके लिए दी जाने वाली सरकारी सहायता हेतु आधार कार्ड अनिवार्य बनाया गया – टीबीइराक की वह ऐतिहासिक मस्जिद जिसे हाल ही में आतंकवादी संगठन आईएस द्वारा नष्ट कर दिया गया – अल-नूरी मस्जिदवह
- सोशल मीडिया प्लेटफार्म जिसने भारत में प्रोफाइल फोटो सुरक्षित बनाने के लिए नया फीचर लॉन्च किया – फेसबुक
- वह देश जिसने आश्रित परिवार को देश में रखने पर टैक्स लगाने की घोषणा की – सऊदी अरब
- तीन बार विम्बल्डन ख़िताब जीतने वाला वह पूर्व टेनिस चैंपियन जिसे हाल ही में दिवालिया घोषित किया गया – बोरिस बेकर
- जो शहर उपभोक्ता के घर पर डीजल की डिलिवरी करने वाला देश का पहला शहर बन गया- बेंगलुरु
- झारखंड कैडर के जिस आईएएस को केंद्र सरकार ने देश के अगले गृह सचिव के रूप में नियुक्त किया है- राजीव गौबा
- नई दिल्ली में अमेरिका का अगला राजदूत नियुक्त किए जाने हेतु ट्रंप के जिस शीर्ष सहयोगी के नाम की संस्तुति की गई- केनेथ आई जस्टर
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत-रूस साझेदारी की जिस नंबर की वर्षगांठ समारोह मना रहे हैं- 10वीं
- सऊदी अरब के सुल्तान सलमान ने अपने भतीजे मोहम्मद बिन नायेफ की जगह अपने पुत्र को उत्तराधिकारी और शहज़ादा घोषित किया, उसका जो नाम है- मोहम्मद बिन सलमान
- भारत में पहली बार जिस शहर में ट्रैफिक कंट्रोल हेतु 14-फुट लंबा रोबोट नियुक्त किया गया है- इंदौर
- भारत और एडीबी ने जिस राज्य में शहरी सेवाओं के उन्नयन हेतु 275 मिलियन डॉलर के ऋण पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं- मध्य प्रदेश
- भारत और जिस देश ने अभिलेखागार सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- पुर्तगाल
- रामामणि आयंगर मेमोरियल योग इंस्टीट्यूट को पहले प्रधानमंत्री अवॉर्ड हेतु चुना गया है. यह संस्थान जिस शहर में स्थित है- पुणे
- कंसल्टिंग फर्म मर्सर की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कार्यरत विदेशियों के रहने के लिहाज़ से देश का सबसे महंगा शहर जो है - मुंबई
- भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच का क्या नाम है जिन्होंने हाल ही में पद से इस्तीफ़ा दिया? - अनिल कुंबले
- किस देश द्वारा बिना पटरी वाली ट्रेन का शुभारम्भ किया गया? - चीन
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के किस शहर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शिरकत की गयी? - लखनऊ
- यूनिसेफ ने हाल ही में सीरिया की किस शरणार्थी को गुडविल एम्बेसडर बनाया? - मुजून अलमेल्लहान
- भारतीय वुशु टीम ने निम्न में से किस देश में आयोजित ब्रिक्स 2017 खेलों में 2 स्वर्ण सहित कुल 6 पदक जीते हैं? - चीन
- अमेरिकी ओपन 2017 का गोल्फ खिताब निम्न में से किसने जीता है? - ब्रूक्स कोएपा
- तीसरे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2017 को भारत समेत दुनिया के कितने देशों में कार्यक्रम आयोजित किए गए? - 150
- किस लेखक को वर्ष 2017 का मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया? - डेविड ग्रॉसमैन
- उस भारतीय महिला जज का नाम क्या है जिन्हें ‘इंटरनेशनल ट्रिब्यूनल फॉर लॉ ऑफ द सी’ की पहली भारतीय महिला जज के रूप में नियुक्त किया गया? - नीरू चड्ढा
- किस कंपनी को वर्ष 2017 का सबसे मूल्यवान ब्रांड घोषित किया गया है? - गूगल
- पांचवी भारत-दक्षिण कोरिया वित्त वार्ता किस स्थान पर आयोजित की गयी है? - सियोल
- जून 2017 को अधिकृत पूँजी 775 करोड़ रुपए बढ़ाए जाने के बाद निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक की कुल अधिकृत पूँजी कितनी हो गई है? - 2,500 करोड़ रुपए
- किस बल्लेबाज ने वनडे में सबसे तेज़ी से 8,000 रन पूरा किया? - विराट कोहली
- हाल ही में दक्षिण अफ्रीका गणराज्य के लिए भारत की उच्चायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? - रुचिरा कंबोज
- किस देश में ‘वन डॉग पॉलिसी’ लागू की गई है? - चीन
General Knowledge, Current Affairs, Social Issue, Interesting Facts & More... For- IAS, PCS, SSC, RAILWAY, & OTHER COMPETITIVE EXAMS